FIIs ने की 1,403 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी

सोमवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

के संजय मूर्ति होंगे देश के अगले CAG

हिमाचल प्रदेश कैडर के 1989 बैच के IAS अधिकारी ‘के संजय मूर्ति’ देश के अगले ‘नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) होंगे. मूर्ति इस समय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में सचिव हैं.

वित्त मंत्रालय के इकोनॉमिक अफेयर्स डिपार्टमेंट ने इस नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया है. मूर्ति, गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह लेंगे. मुर्मू 8 अगस्त, 2020 से CAG के पद पर कार्यरत हैं. 20 नवंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है.

Source: PTI

जेप्‍टो ने किया कैफे सर्विस का विस्‍तार

  • क्विक कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म जेप्‍टो ने सोमवार को देश के प्रमुख शहरों में अपनी कैफे सर्विस शुरू करने का ऐलान किया.

  • कंपनी का लक्ष्‍य साल 2026 तक 1,000 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल करना है.

  • कंपनी ने बयान में कहा कि वो मुंबई, दिल्‍ली और बेंगलुरु में 120 से ज्‍यादा कैफे खोल रही है.

  • जल्द ही इसमें हैदराबाद, चेन्नई और पुणे को जोड़ा जाएगा

  • जेप्टो के CEO आदित पलिचा ने कहा, ‘कंपनी हर महीने 100 से अधिक नये कैफे खोलने जा रही है.'

Source: PTI

जी एंटरटेनमेंट : पुनीत गोयनका ने MD पद से दिया इस्तीफा

  • एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने दी मैनेजमेंट में बदलाव की जानकारी

  • ऑपरेशन जिम्मेदारियों पर ध्यान देने के लिए दिया MD पद से इस्तीफा: जी एंटरटेनमेंट

  • जी एंटरटेनमेंट के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, पुनीत गोयनका ने MD पद से दिया इस्तीफा

  • जी एंटरटेनमेंट के बोर्ड ने पुनीत गोयनका को CEO (Key Managerial Personnel) नियुक्त किया

  • कंपनी के मौजूदा CFO, मुकुंद गलगली को डिप्टी CEO बनाया गया

Source: Exchange Filing

PM मोदी राष्ट्रपति लूला को दी बधाई

'सामाजिक समावेशन और भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई' पर G-20 सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सबसे पहले, मैं G-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए किए गए भव्य प्रबंधों और जी-20 की सफल अध्यक्षता के लिए राष्ट्रपति लूला को बधाई देना चाहूंगा. नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन में लिए गए जन-केंद्रित निर्णयों को ब्राजील की अध्यक्षता के दौरान आगे बढ़ाया गया है. ये बहुत संतोष की बात है कि हमने SDG लक्ष्यों को प्राथमिकता दी... ये स्पष्ट है कि एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य, इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि पिछले साल था.'

मेटा पर CCI ने 213 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

  • मामला 2021 की वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट से जुड़ा है

  • वॉट्सऐप पर अनफेयर प्रैक्टिसेज का आरोप

Source: CCI प्रेस रिलीज

बाइडेन समेत तमाम नेताओं से मिले मोदी

  • UN महासचिव और PM मोदी की मुलाकात

  • PM मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात

  • सिंगापुर के PM लॉरेंस वोंग और PM मोदी की मुलाकात

  • राष्ट्रपति लूला ने G20 शिखर सम्मेलन को संबोधित किया

वारी एनर्जी Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.3% बढ़ा, 320 करोड़ से बढ़कर 376 करोड़ रुपये

  • आय 1% बढ़ी, 3,537 करोड़ से बढ़कर 3,574 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.5% बढ़ा, 517 करोड़ से बढ़कर 525 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.7% पर फ्लैट रहा

US मार्केट में तेजी

  • S&P 500 और Nasdaq में तेजी

  • बिटकॉइन 1.3% चढ़कर $90,333.32 पर पहुंचा

Source : Bloomberg

FIIs ने की 1,403 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • सोमवार को FIIs ने 1,403 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,331 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

खराब विजिबिलटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑपरेशन प्रभावित

  • प्रदूषण के चलते दिल्ली का मौसम बेहद खराब, फ्लाइट्स को लैंडिंग में हो रही समस्या

  • दोपहर 3 बजे तक 13 फ्लाइट्स जयपुर और एक देहरादून डायवर्ट

  • लो विजिबिलिटी में जरूरी CAT III ऑपरेशंस के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं कुछ पायलट

Source: PTI

बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत करने की जरूरत : बैंकिंग सेक्रेटरी

बैंकिंग सेक्रेटरी ने कहा कि

  • बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत करने की जरूरत

  • बैंकिंग क्षेत्र के मुनाफे को सिस्टम में वापस लाने और क्रेडिट कैपेसिटी में सुधार करने की जरूरत

  • बैंकिंग क्षेत्र मजबूत है, लेकिन क्रेडिट गैप "बहुत" हाई है

  • सरकार MSME को फॉर्मल फाइनेंस स्ट्रक्चर से जोड़ने के लिए काम कर रही है

Source : Informist

GVK पावर

  • प्रोस्पेक्टिव रेजोल्यूशन ऍप्लिकैंट्स की लिस्ट जारी की गई

  • प्रोस्पेक्टिव रेजोल्यूशन ऍप्लिकैंट्स की प्रोविजनल लिस्ट में वेदांता, जिंदल पावर शामिल हैं

  • प्रोस्पेक्टिव रेजोल्यूशन ऍप्लिकैंट्स की प्रोविजनल लिस्ट में श्याम सेल, JSW एनर्जी शामिल हैं

  • प्रोस्पेक्टिव रेजोल्यूशन ऍप्लिकैंट्स की प्रोविजनल लिस्ट में जील ग्लोबल शामिल हैं

Source: Exchange Filing

अफ्रीका फाइनेंस कॉरपोरेशन

  • अफ्रीका फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 300 मिलियन डॉलर का भारत- फोकस्ड सिंडिकेटेड लोन पूरा किया

Source: Bloomberg

हिल्टन ने भारत में स्पार्क बाय हिल्टन के साथ अफोर्डेबल स्टे की कैटेगरी में प्रवेश किया

  • हिल्टन ऑलिव बाय एम्बेसी के साथ साझेदारी करेगा

  • हिल्टन भारत में 150 स्पार्क बाय हिल्टन होटल खोलेगा

  • दक्षिण भारत में खुलेगा वाला पहला होटल

  • कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और तमिलनाडु क्षेत्रों पर फोकस करेगी कंपनी

Source - Press conference

11वें SBI बैंकिंग और इकोनॉमिक्स कॉन्क्लेव 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 

  • 2013-14 में हम 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़े, फिर हम तेजी से आगे बढ़े और 2021-22 तक 5वें स्थान पर पहुंचे.

  • उम्मीद है कि कुछ सालों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.

Source: 11th SBI Banking & Economics Conclave 2024

ITI को मिला कॉन्ट्रैक्ट

  • उत्तराखंड में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और सर्विलांस सिस्टम के लिए ITI को 95 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला.

Source: Exchange filing

1 दिन में रिकॉर्ड 5 लाख लोगों ने किया हवाई सफर

  • देश में पहली बार एक दिन में हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की संख्‍या 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई. ये आंकड़े घरेलू यात्रियों के हैं.

  • सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री के आंकड़ों के अुनसार, एयरलाइन कंपनियों ने 17 नवंबर, रविवार को 3,173 उड़ानें संचालित की और इन फ्लाइट्स में 5,05,412 पैसेंजर्स ने सफर किया.

  • ये एक दिन में सबसे ज्‍यादा एयर पैसेंजर्स का रिकॉर्ड है, जो कि फेस्टिव और वेडिंग सीजन के बीच हवाई यात्रा की मजबूत मांग दिखाता है.  

Source: PTI

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.31% या 241 अंक गिरकर 77,339 अंक पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.34% या 79 अंक गिरकर 23,454 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

रुपया सपाट बंद हुआ

  • रुपया डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 84.39 पर बंद हुआ

  • गुरुवार के रुपया 84.40 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

डॉ रेड्डीज

  • डॉ रेड्डीज अमेरिका से वापस मंगाएगी मॉर्फिन सल्फेट के 2 लॉट

  • ​​सावधानी के तौर पर वापस लाए जा रहे हैं लॉट

Source: Exchange Filing

देश को मिला 56वां ​​ टाइगर रिजर्व 

  • छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को बनाया गया देश का 56वां ​​ टाइगर रिजर्व 

  • केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी एक्स पर जानकारी

IGL

  • IGL, MGL और गुजरात गैस जैसी कंपनियों का मार्जिन काफी ज्यादा

  • ये कंपनियां गैस की कीमतों में और ज्यादा बढ़ोतरी नहीं कर सकती हैं

  • सरकार ने CGD कंपनियों से लागत का पूरा ब्योरा मांगा है

  • दूसरी वजह ONGC से OPAL को 3.20 mmscmd गैस आवंटन हो सकता है

  • नए कुओं से गैस के लिए OPAL के साथ कॉन्ट्रैक्ट 20% प्रीमियम पर होगा

  • मार्जिन में गिरावट का असर CGD कंपनियों के भविष्य के कैपेक्स पर होगा

CGD: सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन

APM: एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मैकेनिज्म

Government Sources

सिटी गैस कंपनियों के APM गैस आवंटन में कटौती

  • सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के APM गैस आवंटन में कटौती की

  • पुराने फील्ड्स से उत्पादन में गिरावट को देखते हुए सरकार का फैसला

  • उत्पादन करीब 7% CAGR की गिरावट, जबकि CGD की मांग बढ़ रही है

  • प्राकृतिक गैस की CGD डिमांड 2030 तक 85 mmscmd तक पहुंचने की उम्मीद

  • सरकार चाहती है कि कंपनियां मार्केट से तय होने वाली कीमतों के लिए तैयार रहें

Government Sources

NTPC

  • NTPC ने ONGC ग्रीन और NTPC ग्रीन को 50-50 ज्वाइंट वेंचर बनाया.

Source: Exchange filing

JSW एनर्जी के शेयर में गिरावट

अशोका बिल्डकॉन

  • अशोका बिल्डकॉन ने NHAI की 2,791 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली.

Source: Exchange filing

बैंकिंग सेक्टर पर RBI गवर्नर ,शक्तिकांता दास

  • कुछ सेक्टर्स पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता बैंकों के लिए जोखिम बढ़ा सकता है.

  • बैंक बोर्ड्स को IT आउटसोर्सिंग और थर्ड पार्टी वेंडर्स पर निर्भरता से पैदा होने वाले जोखिमों पर सतर्क रहना चाहिए.

  • बैंकों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि थर्ड पार्टी संबंधों का गहन मूल्यांकन किया जाए.

  • ऐसा पता चला है कि बैंक शिकायतों को ग्राहक के सवालों के रूप में गलत वर्गीकरण कर रहे हैं और शिकायतों को अस्वीकार कर रहे हैं.

  • प्रोडक्ट्स की मिस-सेलिंग या बिना उचित KYC वेरिफिकेशन के अकाउंट खोलने जैसे कामों पर रोक लगाने की जरूरत है.

भारतीय स्टेट बैंक ने जुटाए 10,000 करोड़ रुपये

  • भारतीय स्टेट बैंक ने 15 ईयर इन्फ्रा बॉन्ड के जरिए जुटाए 10,000 करोड़ रुपये

  • 15 ईयर इन्फ्रा बॉन्ड को 7.23% कूपन पर जारी किया.

  • SBI का 10,000 करोड़ रुपये का 15 ईयर बॉन्ड इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ

Source: Merchant bankers

बैंकिंग क्षेत्र मजबूत और स्थिर बना हुआ है : शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • बैंक बोर्ड को बिजनेस मॉडल में बढ़ती एकाग्रता को पहचानना चाहिए

  • बैंकिंग क्षेत्र मजबूत और स्थिर बना हुआ है

  • कुछ क्षेत्रों पर अत्यधिक निर्भरता बैंकों को बढ़े हुए जोखिमों के प्रति उजागर कर सकती है

RBI के पास सोने का भंडार 882 टन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

  • RBI ने अक्टूबर में 28 टन सोना खरीदा, जो नवंबर 2009 के बाद से दूसरी सबसे अधिक मासिक खरीद है

  • RBI ने 2024 में अब तक 78 टन सोना खरीदा है, जो 2009 के बाद से दूसरी सबसे अधिक खरीद है

Source : informist

नौकरी में कटौती की घोषणा कर सकती है HSBC

  • HSBC आने वाले हफ्तों में नौकरी में कटौती की घोषणा कर सकती है

  • HSBC ने सैकड़ों वरिष्ठ मैनेजर्स से नौकरी के लिए फिर से आवेदन करने को कहा

Source: Bloomberg

टाटा एलेक्सी

  • टाटा एलेक्सी ने जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के साथ पुणे में ऑफशोर डेवलपमेंट सेंटर लॉन्च किया.

Source: Exchange filing

CBIC ने महाराष्ट्र और झारखंड में बढ़ाई GSTR-3B फाइल करने की तारीख

  • महाराष्ट्र और झारखंड राज्यों के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स ने बढ़ाई GSTR-3B फाइल करने की तारीख.

  •  महाराष्ट्र और झारखंड राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लिया फैसला.

HCL सॉफ्टवेयर

  • HCL सॉफ्टवेयर ने विक्रांत चौधरी को नियुक्त किया वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड

Source: NSE

कैलाश गहलोत हुए BJP में शामिल

  • AAP से इस्तीफा देकर BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत

  • दिल्‍ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने रविवार को आम आदमी पार्टी से इस्‍तीफा दिया था.

  • 2015 में उन्‍होंने पहली बार विधानसभा चुनाव जीता था और 2017 में उन्‍हें मंत्री बनाया गया था.

  • उन्‍होंने AAP सरकार पर वादे पूरे नहीं कर पाने का आरोप लगाया था.

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

निफ्टी मेटल में शानदार तेजी

धुंध के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं उतर पा रही उड़ानें

  • धुंध के कारण उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है

  • अभी तक 8 उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया है

  • एक अंतरराष्ट्रीय और 7 घरेलू उड़ानों को डायवर्ट किया गया है

  • दिल्ली ATC से मंजूरी मिलने के बाद उड़ानें वापस आ सकेंगी

Source: NDTV

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

SBI मुंबई मुख्य ब्रांच के शताब्दी समारोह में वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण

  • 1920 के दशक में भारत में केवल 250 बैंक शाखाएं थी.

  • 1921 और 1934 के बीच, SBI मुख्य ब्रांच आंशिक रूप से भारत के लिए केंद्रीय बैंक के रूप में काम करता था

  • SBI की अब पूरे भारत में 22,500 शाखाएं

Source: State Bank of India

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

  • सुप्रीम कोर्ट ने GRAP-3, GRAP-4 को लागू करने में देरी के लिए दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

    कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछे सवाल-

  • आपने तीन दिन तक इंतजार क्यों किया?

  • अधिकतर जगहों पर AQI 400 से अधिक है

  • 12 तारीख को ही वायु गुणवत्ता "गंभीर" हो गई थी

  • आपको GRAP को लागू करने में 3 दिन क्यों लगे?

  • अब यदि AQI 400 से नीचे भी आता है, तो हम आपको GRAP-4 को वापस लेने की अनुमति नहीं देंगे

  • हम यही आदेश देने का प्रस्ताव रखते हैं

  • आप न्यायालय की अनुमति के बिना GRAP 4 को वापस नहीं लेंगे

Source: NDTV

बंधन बैंक के शेयर में ब्लॉक डील

  • बंधन बैंक के शेयर में 10.4 लाख शेयरों का लेन-देन

निफ्टी IT में गिरावट गहराई 

वार्डविजार्ड इनोवेशन और स्पीडफोर्स का करार

  • वार्डविजार्ड इनोवेशन ने जॉय ई-बाइक ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने और आफ्टर सेल्स सर्विसेज को बेहतर करने के लिए स्पीडफोर्स के साथ किया करार

Source: Exchange Filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बंधन बैंक के शेयर में गिरावट

इंफोसिस के शेयर में गिरावट

इंडिया VIX में तेजी

भारत फोर्ज के शेयर में गिरावट

MGL का शेयर टूटा

IGL के शेयर में बड़ी गिरावट

अदाणी टोटल गैस में करीब 3.5% की गिरावट

निफ्ची IT में 2.5% से ज्यादा की गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में तेजी

होनासा पर लगा लोअर सर्किट

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit Hindi

बाजार सपाट खुला

  • सेंसेक्स 0.08% चढ़कर 77,639 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.02% चढ़कर 23,538 पर कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन बाजार में बढ़त

  • सेंसेक्स 0.36% चढ़कर 282 अंक चढ़ा, 77,863 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.31% चढ़कर 73 अंक चढ़ा, 23,605 पर कारोबार कर रहा है.

रुपया सपाट खुला

  • रुपया डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 84.40 पर खुला

  • गुरुवार के रुपया 84.40 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

IGL और MGL पर जेफरीज की राय  

  • MGL का टारगेट प्राइस 1,130 रुपये,

  • 14% डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • IGL का टारगेट प्राइस 295 रुपये,

  • 26%  डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • EBITDA मार्जिन में 1-2.5 रुपये/यूनिट की कटौती की उम्मीद

फेस्टिव पीरियड में इंडिया ऑटो सेल्स पर सिटी की राय

  • टॉप पिक्स- मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आयशर मोटर्स

  • मारुति सुजुकी का टारगेट प्राइस 13,700 रुपये, BUY रेटिंग

  • आयशर मोटर्स का टारगेट प्राइस 5,350 रुपये, BUY रेटिंग

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा का टारगेट प्राइस 3,520 रुपये, BUY रेटिंग

PSU बैंकों पर सिटी की राय

  • बैंक ऑफ बड़ौदा का टारगेट प्राइस 300 रुपये, BUY रेटिंग

  • SBI का टारगेट प्राइस 720 रुपये, SELL रेटिंग

  • PNB का टारगेट प्राइस 101 रुपये, SELL रेटिंग

  • जमाराशि की बढ़ती लागत के कारण नेट इंटरेस्ट मार्जिन में कमी

हीरो मोटोकॉर्प पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6300 रुपये

  • 36% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • डिमांड पर मैनेजमेंट की आउटलुक सकारात्मक

  • कंपनी के लिए ग्रामीण इलाकों में त्योहारी सीजन बेहतर रहा

डेल्हीवरी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 330 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अच्छे त्योहारी सीजन के बावजूद ई-कॉमर्स चुनौतीपूर्ण बना हुआ है

  • Q2 में ई-कॉमर्स वॉल्यूम ग्रोथ धीमी रही

होनासा पर एमके की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपये

  • 20% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • FY25-27E में EPS में ~35% की कमी आई

क्रॉम्पटन पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 510 रुपये

  • 37% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • प्रीमियमाइजेशन पर फोकस से ग्रोथ होगी

  • कंपनी के ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट पर सकारात्मक

ब्राजील पहुंचे PM मोदी

  • ब्राजील के रियो डी जनेरियो पहुंचे PM मोदी, G20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

ग्रासिम इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,100 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • पेंट बिजनेस से अनुमानित EBITDA घाटा ~3.3 बिलियन रुपये रहा

  • VSF और केमिकल मार्जिन सीमित दायरे में रहने चाहिए

एनवायरो इंफ्रा IPO

  • एनवायरो इंफ्रा ने तय किया IPO का प्राइस बैंड

  • 140-148रुपये/ शेयर प्राइस बैंड तय

Source: Bloomberg

जोमैटो पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 355 रुपये

  • 36% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • भारत के रिटेल मार्केट में क्विक कॉमर्स की हिस्सेदारी बढ़ रही है

  • कंपनी को 2030 तक डीप बैलेंस शीट और बड़ा प्रॉफिट पूल देखने को मिलेगा

वोडाफोन आइडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 13 रुपये

  • 77% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q2 नतीजे अनुमान से कमजोर

  • H2 में कैपेक्स में तेजी आ सकती है

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 0.70% गिरकर 43,444.99 पर बंद

  • S&P 1.32% गिरकर 5,870.62 पर बंद

  • नैस्डेक 2.24% गिरकर 18,680.12 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.67 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.44% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.15% गिरकर $70.93/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 बाजार सपाट बंद, निफ्टी 25,100 के पार
2 डी-रेटिंग की वजह से Asian Paints को लगा झटका, मॉर्गन स्टैनली ने कम किया टारगेट प्राइस
3 Brokerage View: अदाणी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और वोडाफोन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 FIIs ने की 2,589 करोड़ रुपए की बिकवाली, DIIs ने की 5,314 करोड़ रुपए की खरीदारी
5 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं