गोवा के पास भारतीय नौसेना की पनडुब्बी मछली पकड़ने वाली नाव से टकराई, दो मछुआरे लापता.
चालक दल के 11 सदस्यों को बचा लिया गया है, दो अभी भी लापता हैं.
निफ्टी 50 में 1.54% की तेजी
निफ्टी 50 में 1.54% की तेजी , 20 सितंबर के बाद सबसे ज्यादा उछाल
ADVERTISEMENT
जेप्टो
फंड रेज से $ 350 मिलियन जुटाए.
अभिषेक बच्चन, सचिन तेंदुलकर, रामदेव अग्रवाल, तपारिया फैमिली ऑफिस, मैनकाइंड फार्मा फैमिली ने फंड रेजिंग में भाग लिया.
अक्टूबर में भारत का गैसोलीन, डीजल एक्सपोर्ट बढ़ा
गैसोलीन एक्सपोर्ट 66.5% YoY से बढ़ाकर 1.1M टन पर पहुंचा.
डीजल एक्सपोर्ट 11.3% YoY से बढ़ाकर 2.3M टन पर पहुंचा.
क्रूड इंपोर्ट 4.2% YoY से बढ़ाकर 19.5M टन पर पहुंचा.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी
अंबुजा सीमेंट 4.39% चढ़कर 505 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ACC सीमेंट 3.99% चढ़कर 2,108 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
अदाणी एंटरप्राइजेज 3.39% चढ़कर 2,257 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
अदाणी पोर्टस 2.29% चढ़कर 1,140 पर कारोबार कर रहा है.
ADVERTISEMENT
बैंक ऑफ इंडिया
इंफ्रा बॉन्ड इश्यू के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
अगले सप्ताह जारी हो सकता है 10 साल का इन्फ्रा बॉन्ड
ये FY25 में बैंक का दूसरा इन्फ्रा बॉन्ड इश्यू है. जुलाई में बैंक ने 10 साल के इंफ्रा बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे.
प्रोटीन eGov का शेयर चार महीने के निचले स्तर पर
प्रोटीन eGov टेक्नोलॉजीज का शेयर चार महीने में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा.
NSE इन्वेस्टमेंट्स ने OFS के जरिए कंपनी में 1,276 करोड़ रुपये की अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेचने की योजना बनाई है.
ग्रेफाइट इंडिया पर जेफरीज की राय
675 रुपये का टारगेट प्राइस
98k मीट्रिक टन की इलेक्ट्रोड क्षमता के साथ भारत में सबसे बड़ा खिलाड़ी
सीमित डे़ट के साथ मजबूत बैलेंस शीट
FY24-27 में 10% की बिक्री CAGR का अनुमान
EBITDA मार्जिन FY25 में बढ़कर 16% हो जाएगा
ADVERTISEMENT
Nykaa पर BofA की राय
अंडरपरफॉर्म करने के लिए डाउनग्रेड किया, 150 रुपये का टारगेट प्राइस (12% डाउनसाइड)
FY25-27 EPS अनुमानों को 11-41% तक कम किया
टेक्सटाइल इंडस्ट्री की ग्रोथ में मंदी रहने की संभावना
गोदरेज प्रॉपर्टीज पर BofA की राय
शेयर को अपग्रेड Buy रेटिंग दी, 3,600 रुपये का टारगेट प्राइस (30% ऊपर)
20%+ बुकिंग CAGR का अनुमान
ऑपरेटिंग कैश फ्लो ग्रोथ बुकिंग से अधिक हो सकती है
इन्फो एज के शेयरों में 6% से अधिक की तेजी
गोल्डमैन सैक्स की रेटिंग 'Sell' से 'Buy' में अपग्रेड होने के बाद शेयर में 6% से अधिक की तेजी आई.
ADVERTISEMENT
दिल्ली शराब घोटाला मामला
सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की याचिका पर नोटिस जारी किया
CBI और ED को नोटिस जारी
दो सप्ताह के बाद सुनवाई
सिसोदिया ने ED और CBI मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जमानत शर्तों में बदलाव की मांग की है
सिसोदिया की ओर से अधिवक्ता AM सिंघवी ने कहा
वो एक सम्मानित व्यक्ति हैं
किसी अन्य आरोपी के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं है
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दी गई जमानत की शर्तों के अनुसार, सिसोदिया को हर सोमवार और गुरुवार को ED और CBI पर आना होगा और हजारी देना होगा.
IPO अपडेट- NTPC ग्रीन
तीसरे दिन IPO पूरा सब्सक्राइब
NII सब्सक्रिप्शन: 39%
रिटेल सब्सक्रिप्शन: 2.63 गुना
शेयरहोल्डर्स के लिए आरक्षित हिस्सा: 1.12 गुना
PMI डेटा-नवंबर
नवंबर में फ्लैश सर्विसेज PMI 58.5 से बढ़कर 59.2 रही (MoM)
नवंबर में फ्लैश कंपोजिट PMI 59.1 से बढ़कर 59.5 पर रही (MoM)
नवंबर में फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI 57.5 से घटकर 57.3 रही (MoM)
एक्सिस बैंक- ब्लॉक डील
एक्सिस बैंक ने ब्लॉक डील में किया 2.14 मिलीयन शेयरों का लोनदेन.
ICICI लोम्बार्ड
जुलाई 2017 से मार्च 2018 तक की अवधि के लिए ब्याज और पेनल्टी सहित '5.1 करोड़ की GST डिमांड मिली.
नई लिस्टिंग - ZINKA लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस
NSE पर 2.9% प्रीमियम के साथ 280 रुपये पर लिस्ट.
BSE पर 2.2% प्रीमियम के साथ 279 रुपये पर लिस्ट.
इश्यू प्राइस 273 रुपये.
वरुण बेवरेजेज- ब्लॉक डील
वरुण बेवरेजेज ने ब्लॉक डील में किया 1.29 मिलीयन शेयरों का लोनदेन.
SBI के शेयरों में 2% से ज्यादा की तेजी
जेफरीज ने स्टॉक को अपने टॉप पिक्स में बनाए रखा.
ब्रोकरेज ने 1,030 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग दी है.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेज रिकवरी
अदाणी ग्रीन में निचले स्तरों से 6% की रिकवरी
अदाणी एंटरप्राइजेज निचले स्तरों से 6% रिकवर किया
अदाणी टोटल गैस में 5.7% की रिकवरी
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेज रिकवरी
अंबुजा सीमेंट 2.45% चढ़कर 496.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ACC सीमेंट 1.52% चढ़कर 2,058 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
महंगी हुई CNG
महानगर गैस (MGL) ने CNG के दाम 2 रुपये/किलो बढ़ाए
बढ़ोतरी के बाद 77 रुपये/किलोग्राम हो गया भाव
बढ़ी हुई कीमतें आज शुक्रवार, 22 नवंबर से ही लागू
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में बढ़त
सेंसेक्स 0.31% चढ़कर 77,396 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.25% चढ़कर 23,406 पर कारोबार कर रहा है.
JM फाइनेंशियल- ब्लॉक डील
JM फाइनेंशियल ने ब्लॉक डील में किया 2.13 मिलीयन शेयरों का लोनदेन
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट खुला
डॉलर के मुकाबले रुपया 84.49 पर खुला
गुरुवार को ये 84.50 रुपये पर बंद हुआ था
भारत के सामने बैकफुट पर कनाडा
अलगाववादी नेता की हत्या पर चली आ रही रार के बीच कनाडा की सरकार बैकफुट पर आ गई है. कनाडा की सरकार ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर या NSA अजीत डोवाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने वाले किसी भी सबूत का उल्लेख नहीं किया है, न ही उसे इसकी जानकारी है.
एक कनाडाई मीडिया ने सरकारी सूत्र के हवाले से दावा किया था कि खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में भारत के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और NSA को पहले से जानकारी थी. भारत की ओर से विदेश मंत्रालय ने इसे 'कनाडा का साजिशन अभियान' बताया था और कहा था कि इसे हास्यास्पद बयानों की तरह खारिज किया जाना चाहिए.
Source: Statement by Canada Govt.
अमेरिकी बाजार में तेजी
डाओ जोंस 1.06% चढ़कर 43,870.35 पर बंद
S&P 0.53% चढ़कर 5,948.71 पर बंद
नैस्डेक 0.03% चढ़कर 18,972.42 पर बंद
ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स पर जेफरीज
इंडस्ट्री में कमजोर वॉल्यूम्स से Q2 पर असर
ई-कॉमर्स इंडस्ट्री वॉल्यूम्स अभी भी कमजोर
शेयरों की वापसी के लिए वॉल्यूम रिकवरी की जरूरत
JSW इंफ्रा, कॉनकॉर, TCI एक्सप्रेस टॉप पिक्स
NTPC ग्रीन IPO में अतिरिक्त दांव लगा सकता है LIC
एंकर बुक में 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हुआ था शामिल
रेगुलेशन के अनुसार, सिंगल QIB, IPO साइज के 50% तक निवेश कर सकता है.
Source: People in the know
सोभा पर HSBC की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,150 रुपये किया
40.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
मुंबई और नोएडा में एंट्री की योजना
राइट्स इश्यू के बाद मजबूत ग्रोथ की उम्मीद
सोभा पर इन्वेस्टेक की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,150 रुपये
42% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY24-FY27e के दौरान 18% CAGR प्री-सेल्स ग्रोथ की उम्मीद