सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें ये बड़े फैसले किए गए:
केंद्र सरकार ने 2,481 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन को मंजूरी दी
रिसर्च जर्नल सब्सक्रिप्शन स्कीम 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' के लिए ₹6,000 करोड़ आवंटित
अटल इनोवेशन मिशन- AIM 2.0 को कैबिनेट की मंजूरी मिली
अरुणाचल में ₹1,750 करोड़ की लागत से लगेगा 186 MW का हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट
कैबिनेट ने ₹7,927 करोड़ की लागत वाले 3 मल्टी ट्रैकिंग रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी
Source: Cabinet Briefing
सोने में तेज गिरावट
कॉमेक्स पर भाव 3% तक टूटा, इजरायल और हिजबुल्ला में समझौते की रिपोर्ट से भाव हुए नरम
ADVERTISEMENT
ZOMATO QIP
बोर्ड ने QIP का फ्लोर प्राइस तय किया, `265.91/शेयर पर होगी अलॉटमेंट
Exchange Filing
HUL का आइसक्रीम बिजनेस का डीमर्जर होगा
स्वतंत्र लिस्टेड कंपनी के रूप में काम करेगी, निवेशकों के अनुपात के हिसाब से शेयर मिलेंगे
Exchange Filing
न्यू इंडिया एश्योरेंस
इनकम टैक्स विभाग AY14 से AY20 के लिए ब्याज सहित 1,945 करोड़ रुपये लौटाएगा.
Exchange Filing
ADVERTISEMENT
25 नवंबर: FIIs की धमाकेदार वापसी
FIIs ने कैश में ₹9,948 करोड़ की खरीदारी की (Prov)
DIIs ने कैश में ₹6,908 करोड़ की बिकवाली की (Prov)
Source: NSE
अक्टूबर एविएशन डेटा - DGCA (लोड फैक्टर)
एयर इंडिया पैसेंजर लोड फैक्टर 80.1% से बढ़कर 80.8% (MoM)
अकासा एयर पैसेंजर लोड फैक्टर 85.9% से घटकर 85.7% (MoM)
स्पाइसजेट पैसेंजर लोड फैक्टर 80.4% से बढ़कर 81% बनाम (MoM)
इंडिगो द्वारा ले जाए जाने वाले कुल यात्रियों की संख्या 82.12 लाख से बढ़कर 84.4 लाख
स्पाइसजेट द्वारा ले जाए गए कुल यात्री संख्या 2.61 लाख से बढ़कर 3.35 लाख
एयर इंडिया द्वारा ले जाए जाने वाले कुल यात्रियों की संख्या 19.69 लाख से बढ़कर 26.48 लाख
अकासा एयर द्वारा ले जाए गए कुल यात्री संख्या 5.73 लाख से बढ़कर 6.16 लाख
अक्टूबर एविएशन डेटा - DGCA (मार्केट शेयर)
इंडिगो का मार्केट शेयर 63% से बढ़कर 63.3% (MoM)
स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 2% से बढ़कर 2.4% (MoM)
एयर इंडिया का मार्केट शेयर 15.1% से बढ़कर 19.4% (MoM)
अकासा एयर मार्केट शेयर 4.4% से बढ़कर 4.5% बनाम (MoM)
ADVERTISEMENT
अदाणी ग्रुप पर लगे आरोपों पर GQG पार्टनर्स
DOJ के एक्शन का ग्रुप के बिजनेस पर कोई खास असर नहीं होगा
अदाणी ग्रुप, भारत सरकार की तरफ से रेगुलेटेड क्रिटिकल इंफ्रा बिजनेस में ऑपरेट करता है
ज्यादातर मामलों में ये सर्विसेज लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट वाली हैं
अदाणी ग्रुप के साथ मजबूती से खड़ा है GQG पार्टनर्स
'हम उन कंपनियों के फंडामेंटल्स पर भरोसा करते हैं, जिनमें हमने निवेश किया है. हमारी टीम उन सभी कंपनियों पर रिसर्च करती रही है और स्थिति के हिसाब से उनका पुनर्मूल्यांकन करना जारी रखती है. ऐसा हम अपने सभी निवेश के साथ करते हैं.अभी की स्थिति में हमने अदाणी ग्रुप में निवेश की संभावनाओं पर अपना नजरिया नहीं बदला है
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 84.28 के स्तर पर बंद हुआ.
दिन के कारोबार के दौरान रुपया 19 पैसे बढ़कर 84.26 पर पहुंच गया था.
शुक्रवार को ये 84.45 पर बंद हुआ था.
ADVERTISEMENT
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
निफ्टी PSU बैंक 4.23% चढ़ा
निफ्टी ऑयल एंड गैस 3.12% चढ़ा
निफ्टी रियल्टी 2.6% चढ़ा
निफ्टी बैंक 2.06% चढ़ा
बाजार शानदार तेजी के साथ बंद
सेंसेक्स 1.25% या 993 अंक चढ़कर 80,110 अंक पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही
निफ्टी 1.32% या 315 अंक चढ़कर 24,222 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.
MTNL
BSNL के साथ सर्विस के लिए समझौता किया
समझौता 1 जनवरी, 2025 से लागू होगा
10 साल तक वैध रहेगा समझौता
HDFC बैंक- ब्लॉक डील
HDFC बैंक ने ब्लॉक डील में किया 1.11 मिलियन शेयरों का लेनदेन.
वित्त मंत्रालय (DEA)
खरीफ की बंपर फसल से खाद्य महंगाई घटी
आने वाले महीनों के लिए इकोनॉमिक आउटलुक आशावादी
अक्टूबर इंफ्लेशन उच्च खाद्य कीमतों से प्रेरित है
व्यापार घाटे पर लगातार बढ़ सकता है दबाव
डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार तेजी
दिन के कारोबार के दौरान रुपया 19 पैसे बढ़कर 84.26 पर पहुंच गया है.
डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत खुला था.
शुक्रवार को ये 84.45 पर बंद हुआ था.
डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बीच रुपये में मजबूती.
डॉलर इंडेक्स दोपहर 1:25 बजे तक 0.45% गिराकर 107.07 पर था.
S&P ने FY26, FY27 के लिए भारत के GDP अनुमान में कटौती की
S&P ने FY26, FY27 के लिए भारत के GDP अनुमान में कटौती की
FY25 के लिए S&P ग्लोबल ने GDP ग्रोथ रेट अनुमान 6.8% रखा.
रेटिंग एजेंसी ने FY25-26 (अप्रैल 2025 से मार्च 2026) में 6.7% GDP ग्रोथ रेट और अगले वित्त वर्ष में 6.8% का अनुमान लगाया, जो पिछले अनुमानों में 6.9% और 7% से कम है.
IND vs AUS, 1st Test: पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारत 295 रन से पर्थ टेस्ट जीता
सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 10% की तेजी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में सोमवार को 10% की तेजी देखने को मिली
RBI ने इटली की जनराली ग्रुप के साथ इंश्योरेंस JV के लिए मंजूरी दी
दो महीने की ऊचाई पर पावर फाइनेंस कॉर्प
पावर फाइनेंस कॉर्प शेयर की कीमत दो महीने के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट भी 25 नवंबर 2024 है. कंपनी BSE 100 इंडेक्स का हिस्सा है.
चीन ने ब्याज दरों में दूसरे महीने कोई बदलाव नहीं किया, CSI 300 में लगभग 1% की गिरावट
चीन के केंद्रीय बैंक ने पॉलिसी लोन रेट को कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले सितंबर में आखिरी बार कटौती की गई थी. चीन के CSI 300 में 1% की गिरावट आई है.
MCX सिल्वर दिसंबर फ्यूचर्स 1.4% गिरकर 89,482 रुपये/किलोग्राम पर पहुंचा
Source: MCX
संसद और हमारे सांसद, हमारे संविधान की महत्वपूर्ण इकाई हैं: PM मोदी
पार्लियामेंट में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें.
कल संविधान सदन में सब मिलकर संविधान के 75वें वर्ष के उत्सव की शुरुआत करेंगे. संविधान निर्माताओं ने संविधान का निर्माण करते समय एक एक बिंदु पर बहुत विस्तार से बहस की है और तब जाकर ऐसा उत्तम दस्तावेज हमें प्राप्त हुआ है.
संसद का ये सत्र अनेक प्रकार से विशेष है: PM मोदी
संसद का ये सत्र अनेक प्रकार से विशेष है. सबसे बड़ी बात है कि हमारे संविधान की यात्रा का 75वें साल में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है.
शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा. 2024 का ये अंतिम कालखंड चल रहा है, देश उमंग और उत्साह के साथ 2025 के स्वागत की तैयारी में भी लगा हुआ है.
Source: X@BJP
महाराष्ट्र में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर
नाना पटोले ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
Source: NDTV
पावर ग्रिड- ब्लॉक डील
पावर ग्रिड ने ब्लॉक डील में किया 1.39 मिलियन शेयरों का लोनदेन.
Adani Portfolio H1FY25 Credit Report
ग्रुप का कैश बैलेंस 53,024 करोड़ रुपये, कुल कर्ज का 20.53% कैश बैलेंस में मौजूद
सभी कंपनियों के पास अगले 12 महीने के अंदर आने वाले कर्ज चुकाने की क्षमता
नेट डेट-टू-EBITDA रेश्यो 2.46x (गाइडेंस 3.5x-4.5x का था)
कुल कर्ज के मुकाबले ग्रॉस एसेट 2.7 गुना (FY24 में 2.6x था)
Adani Portfolio H1FY25 Report
सितंबर 2024 तक पिछले 12 महीने का EBITDA 17% (YoY) बढ़कर 83,440 करोड़ रुपये पर पहुंचा
H1FY25 में EBITDA 1.2% बढ़कर 44,212 करोड़ रुपये (YoY)
H1FY25 में कोर इंफ्रा बिजनेस से कुल EBITDA का 86.8% आया
कोर इंफ्रा बिजनेस में यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट और अदाणी एंटरप्राइजेज के इंफ्रा बिजनेस शामिल
अदाणी ग्रुप ने जारी की पहली छमाही के प्रदर्शन पर रिपोर्ट
पहली छमाही और पिछले 12 महीने में अदाणी ग्रुप कंपनियों का रिकॉर्ड प्रदर्शन.
ग्रुप का एसेट बेस 5 लाख करोड़ रुपये के भी पार निकला- मौजूदा एसेट बेस 5.53 लाख करोड़ रुपये.
सेंसेक्स में जोमैटो की एंट्री, JSW स्टील को हटाया गया
BSE में फूड डिलीवरी कंपनी को जोड़ने के बाद सोमवार को जोमैटो के शेयर में 6% से ज्यादा की उछाल देखी गई. हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स से बाहर किए जाने की घोषणा के बाद JSW स्टील का शेयर शुरुआती कारोबार में 2% से ज्यादा गिर गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार जल्द ही अमित शाह के साथ बैठक कर सकते हैं, सभी नेता आज दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार देवेंद्र फडणवीस को CM बनाने के लिए समर्थन करेंगे.
इस बात पर विचार-विमर्श हो सकता है कि क्या CM कार्यकाल दोनों नेताओं के बीच 2.5-2.5 साल में बाटा जा सकता है.
Source:NDTV
अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी
अदाणी एनर्जी में 6% से ज्यादा उछाल
अदाणी एंटरप्राइजेज में 2.84% की तेजी
अदाणी ग्रीन में 3.57 % की उछाल
अदाणी टोटल गैस में 3% से अधिक का उछाल
अदाणी पोर्टस में 3.50% की तेजी
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार बड़ी तेजी के साथ खुला, निफ्टी 24,300 के पार
सेंसेक्स 1.45% चढ़कर 80,304 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 1.51% चढ़कर 24,275 पर कारोबार कर रहा है.
महाराष्ट्र चुनाव के बाद फोकस में स्टॉक
रियल एस्टेट स्टॉक
मैक्रोटेक डेवलपर्स
ओबेरॉय रियल्टी
गोदरेज प्रॉपर्टीज
प्रेस्टीज एस्टेट्स
कोल्ते पाटिल डेवलपर्स
अजमेरा रियल्टी
इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टॉक
JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर
अदाणी पोर्ट्स
जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स
IRB इंफ्रा
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 84.37 पर खुला
शुक्रवार को ये 84.45 पर बंद हुआ था
ऑन इंडिया ऑटो पर जेफरीज की राय
M&M पर 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग, शेयर का टारगेट प्राइस 3700
मारुति पर होल्ड की रेटिंग, शेयर का टारगेट प्राइस 10900
मारुति की तुलना में M&M में बेहतर निवेश
M&M को मजबूत इंडस्ट्री डिमांड से फायदा होगा
M&M ट्रैक्टर, SUV, LCV में बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रहा है जबकि मारुति फिसल रहा है
M&M के बेहतर आउटलुक के बावजूद दोनों शेयरों में समान P/E है
अमेरिकी बाजार में तेजी
डाओ जोंस 0.97% चढ़कर 44,296.51 पर बंद
S&P 0.35% चढ़कर 5,969.34 पर बंद
नैस्डेक 0.16% चढ़कर 19,003.65 पर बंद
शीतकालीन सत्र आज से शुरू
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है
20 दिसंबर तक चलेगा ये शीतकालीन सत्र
परंपरा के अनुसार संसद के द्वार पर PM मोदी देंगे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी
बैंकिंग नियम (संशोधन) समेत 16 विधेयकों पर होगा विचार
Source: Ministry of Parliamentary Affairs
ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,290 रुपये
22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY24-27 के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/PAT में 15%/19%/18% CAGR की उम्मीद
नए जहाज से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा
RIL पर सिटी की राय
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,530 रुपये किया
21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY25-27 के दौरान एवरेज कंसोलिडेटेड EBITDA में 1% की कटौती
राज्य विधानसभा चुनावों पर जेफरीज की राय
BJP की महाराष्ट्र में जीत से राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक स्थिरता मिलेगी
खपत को बढ़ावा मिलेगा
Q2 में सरकारी खर्च में बढ़ोतरी की उम्मीद
H2FY25 में कैपेक्स में 25% की बढ़ोतरी की उम्मीद
राज्य विधानसभा चुनावों पर एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में BJP की अगुवाई में NDA की बड़ी जीत
JMM की अगुवाई में INDI गठबंधन सत्ता में बरकरार
2HFY25 में अर्निंग्स डाउनग्रेड की संभावना बेहद कम
हाल ही के मार्केट करेक्शन ने शेयर खरीदने का अच्छा अवसर दिया
भारत में राज्यों के चुनावों पर मोतीलाल ओसवाल
महाराष्ट्र में NDA की बड़ी जीत से बाजार में अंडरकरंट वापस आएगा
चुनाव बीतने के बाद सरकार अब खर्च पर फोकस करेगी
चुनाव रिजल्ट, ग्रामीण खर्च में रिकवरी, शादियों के सीजन से डिमांड में मदद मिलेगी
H2 में कॉरपोरेट अर्निंग्स में 9% ग्रोथ की उम्मीद
इंडिया स्ट्रैटजी पर JM फाइनेंशियल
महाराष्ट्र में BJP और सहयोगियों के लिए बड़ी जीत
लाडकी बहिन जीत के कारणों में से एक
महाराष्ट्र और UP नतीजों पर बाजार का रिएक्शन पॉजिटिव रहेगा