FIIs ने की 1,158 करोड़ रुपये की खरीदारी, फॉर्च्यून फूड्स के नए लोगो के पर्दा उठा

मंगलवार को बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

अदाणी सोलर एनर्जी ने अदाणी हाइड्रो एनर्जी फाइव का गठन किया

  • अदाणी सौर ऊर्जा ने 100% स्वामित्व वाली सब्सिडियरी अदाणी हाइड्रो एनर्जी फाइव का गठन किया

  • अदाणी ग्रीन की सब्सिडियरी है अदाणी सौर ऊर्जा

Source: Exchange Filing

विप्रो को 100 मिलियन डॉलर का सौदा मिला

  • Marelli से $10 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला

  • ये डील 4 सालों के लिए है

Source: people in the know

जापान के इशिकावा के पास भूकंप आया: NHK

  • जापान के इशिकावा के पास भूकंप आया: NHK

  • NHK ने कहा कि जापान में भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई

Source : Bloomberg

महिंद्रा ने XEV 9e को 21.90 लाख रुपये में लॉन्च किया

  • महिंद्रा ने XEV 9e को 21.90 लाख रुपये में लॉन्च किया

  • इसमें दो बैटरी विकल्प हैं- 79 kWh और 59 kWh

  • जनवरी में भारत मोबिलिटी शो में पूरी कीमत की घोषणा की जाएगी

महिंद्रा BE 6e को 18.90 लाख रुपये में लॉन्च किया

  • महिंद्रा BE 6e को 18.90 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है

  • डिलीवरी फरवरी के अंत या मार्च 2025 की शुरुआत में शुरू होगी

  • जनवरी में भारत मोबिलिटी शो में पूरी कीमत का खुलासा किया जाएगा

US मार्केट में तेजी

  • S&P 500 में 0.2% की तेजी, Nasdaq 100 में 0.4% का उछाल

  • बिटकॉइन 2.1% गिरकर $91,760.76 हुआ

Source : Bloomberg

अमृत ​​ड्रेजिंग

  • अमृत ​​ड्रेजिंग के IPO में 49 लाख शेयरों तक का फ्रेश इश्यू होगा

Source: DRHP

IPO अपडेट: ENVIRO इंफ्रा

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 89.9 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 153.8 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 24.48 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 157.05 गुना

Source: BSE

CCI ने मंजूरी दी

  • CCI ने MUFG बैंक द्वारा DMI फाइनेंस की अतिरिक्त सिक्योरिटीज के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Source: CCI

स्विगी पहली अर्निंग की रिपोर्ट 3 दिसंबर को जारी करेगी

  • लिस्टिंग के बाद पहली अर्निंग की रिपोर्ट 3 दिसंबर को जारी करेगी

Source: Exchange Filing

Infosys ने Q2FY25 के लिए 90% बोनस जारी किया

  • Infosys ने Q2FY25 के लिए 90%वेरिएबल पे जारी किया

  • जूनियर और मिड-लेवल कर्मचारियों के लिए बोनस शुरू किया

  • Q1 में दिए गए 80% से अधिक Q2 के वेरिएबल पे

  • 26 नवंबर को बोनस जारी किया गया

Source : People in the know

ZEE एंटरटेनमेंट

  • आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने रेलटेल कॉर्प के खिलाफ कंपनी और आर्म मार्गो के दावों को खारिज कर दिया

  • आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने रेलटेल कॉर्प के जवाबी दावों को भी खारिज कर दिया

अलर्ट: रेलटेल कॉर्प के खिलाफ दावे कंटेंट ऑन डिमांड समझौते को गलत तरीके से समाप्त करने से संबंधित हैं

Source: Exchange Filing

SEBI ने ACL के खिलाफ आदेश की पुष्टि की

  • SEBI ने सोजो इंफोटेल प्राइवेट द्वारा NCDs की अंडरराइटिंग को लेकर एक्सिस कैपिटल लिमिटेड (ACL) के खिलाफ आदेश की पुष्टि की

  • पिछला आदेश सितंबर 2024 में आया था

  • SEBI ने पाया कि इसकी गतिविधियों में बाजार जोखिमों के बजाय क्रेडिट जोखिम शामिल हैं

  • NCD में ACL की भागीदारी की तुलना बैंकिंग गतिविधि से की गई, जिसमें गारंटी और क्षतिपूर्ति की पेशकश की गई

  • ACL ने उल्लंघन से इनकार किया और SEBI के प्रतिबंधों को हटाने की मांग की

  • SEBI ने ACL पर प्रतिबंध बनाए रखा

Source : SEBI Order

फॉर्च्यून फूड्स के नए लोगो के पर्दा उठा

  • फॉर्च्यून फूड्स के 25 साल पूरे होने पर अदाणी विल्मर ने ब्रैंड का नया लोगो लॉन्च किया

  • फॉर्च्यून फूड्स के नए लोगो के पर्दा उठा

Source : Press Release

PAN 2.0: CBDT ने दिया स्पष्टीकरण

  • तीन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पैन से जुड़ी सेवाओं के लिए यूनिफाइड पोर्टल

  • ये हैं 3 ई-फाइलिंग पोर्टल, UTIITSL पोर्टल और Protean ई-गवर्नेंस पोर्टल

  • मौजूदा पैन कार्ड धारकों को पैन 2.0 के तहत नए पैन के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है

Source: CBDT statement

महिंद्रा ने BE 6e से पर्दा हटाया

  • महिंद्रा ने BE 6e इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा हटाया

  • महिंद्रा ने XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा हटाया

Source : Youtube/Mahindra Electric Origin SUVs

Source : Youtube/Mahindra Electric Origin SUVs
Source : Youtube/Mahindra Electric Origin SUVs

अदाणी एंटरप्राइजेज

  • अदाणी एंटरप्राइजेज के आर्म अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग ज्वाइंट वेंचर ने कोकोकार्ट वेंचर्स की 74% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया

Source: Exchange Filing

PM मोदी ने वार्षिक रिपोर्ट जारी की

  • प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट 2023-2024 जारी की

    PM मोदी ने कहा कि

  • 75 साल में देश में बहुत सी संवैधानिक चुनौतियां आईं

  • संविधान ने सभी चुनौतियों का सही समाधान किया

  • देश के 100 से ज्यादा जिलों को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट बनाया

  • ये आज कई दूसरे जिलों से बेहतर कर रहे हैं

  • बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि संविधान महज किसी वकील का दस्तावेज नहीं है

  • संविधान निर्माता जानते थे कि समय बदलेगा. इसलिए संविधान को एक जीते-जागते दस्तावेज के तौर पर बनाया गया

  • बीते 75 साल में संविधान ने हमें सभी तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त किया है

Source: Constitution Day Celebrations At The Supreme Court Of India

SEBI सेटलमेंट ऑर्डर

  • एक्सिस एसेट मैनेजमेंट और एक्सिस MF ट्रस्टी ने SEBI के साथ समझौता किया

  • एक्सिस एसेट मैनेजमेंट और एक्सिस MF ट्रस्टी SEBI को सेटलमेंट राशि के रूप में 16.6 लाख रुपये का भुगतान करेंगे

Source : SEBI

FIIs ने की 1,158 करोड़ रुपये की खरीदारी

  • मंगलवार को FIIs ने 1,158 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 1,911 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

आदित्य ठाकरे UBT विधायक दल के नेता चुने गए

शिवसेना UBT विधायक दल के नेता चुने गए आदित्य ठाकरे

डाबर इंडिया को मिला ₹3,206 करोड़ का GST डिमांड नोटिस

डाबर इंडिया को ब्याज सहित ₹3,206 करोड़ की GST डिमांड नोटिस मिला.

वेदांता सऊदी कॉपर के प्रोजेक्ट में करेगी $2 बिलियन का निवेश

वेदांता ने सऊदी कॉपर प्रोजेक्ट में $2 बिलियन का निवेश करने की योजना बनाई है.

सर्वेश्वर फूड्स को 12,000 मीट्रिक टन का ऑर्डर मिला

सिंगापुर इकाई को भारतीय पारबॉइल्ड राइस के लिए 12,000 मीट्रिक टन का ऑर्डर मिला.

LIC ने पतंजलि फूड्स में बढ़ाई हिस्सेदारी

LIC ने पतंजलि फूड्स में हिस्सेदारी 4.986% से बढ़ाकर 5.020% की.

RBI ने दो NBFC के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को रद्द किया

उल्हास सिक्योरिटीज और सीकर इन्वेस्टमेंट का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द किया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 84.34 पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 84.28 पर बंद हुआ था

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला जुला कारोबार

बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.13% या 106 अंक गिरकर 80,004 अंक पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.11% या 27 अंक गिरकर 24,194 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री करेगी ANGEL ONE

म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए SEBI से लाइसेंस मिला.

वारी एनर्जीज दो महीने में अमेरिकी सोलर मॉड्यूल सुविधा शुरू करेगी

  • पहले चरण में 1.6 गीगावॉट की क्षमता होगी

  • क्षमता को बढ़ाकर 3GW और बाद में 5GW किया जाएगा

  • कंपनी पहले चरण में 80 मिलियन डॉलर निवेश करने वाली है

पावर  ग्रिड- ब्लॉक डील

पावर ग्रिड में 5.01 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ.

Train Accident: मालगाड़ी के इंजन सहित 20 डिब्बे पटरी से उतरे

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में दो स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे

एस्ट्राजेनेका फार्मा

एस्ट्राजेनेका फार्मा को ओलापारिब टैबलेट के लिए CDSCO की मंजूरी मिली.

रिलायंस पावर और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन केस पर हाईकोर्ट 4 दिसंबर को सुनवाई करेगा

  • हाईकोर्ट रिलायंस पावर की सोलर एनर्जी कॉर्प के खिलाफ याचिका पर 4 दिसंबर को सुनवाई करेगा

  • हाईकोर्ट ने रिलायंस पावर की याचिका पर सोलर एनर्जी कॉर्प को नोटिस भेजा.

NTPC ग्रीन 27 नवंबर को लिस्ट होगी

  • NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर बुधवार, 27 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने वाले हैं. NTPC ग्रीन एनर्जी के स्टॉक का एक्सचेंजों पर एक म्यूट डेब्यू होने की संभावना है.

  • NTPC ग्रीन एनर्जी IPO के लिए GMP 26 नवंबर को सुबह 8:57 बजे तक 2 रुपये प्रति शेयर था.

संविधान हमारा सबसे पवित्र ग्रंथ ; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

देश की राष्ट्रपति संविधान दिवस पर संसद के दोनों सदनों को संबोधित कर रही है. इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि संविधान हमारा सबसे पवित्र ग्रंथ है.

हमारा संविधान दूसरों के लिए भी प्रेरणा...; संविधान दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

संविधान दिवस पर संसद में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमारा संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज है. हमने संविधान से सामाजिक न्याय के लक्ष्यों को प्राप्त किया है. संविधान सभा के दूरदर्शी सदस्यों ने एक प्रेरणादायक संविधान दिया, जो दूसरों के लिए भी प्रेरणा है.

ह्युंदई मोटर्स

ह्युंदई मोटर्स को महाराष्ट्र स्टेट टैक्स अथॉरिटी से 4.7 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस मिला.

निफ्टी IT दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊचाई पर पहुंचा, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा में तेजी

  • NSE निफ्टी IT 1.44% बढ़कर 44,244.60 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया

  • इन्फोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

एकनाथ शिंदे ने दिया CM पद से इस्तीफा

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पद से इस्तीफा दे दिया है.

  • शिंदे ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा.

  • इसके साथ ही पूरे मंत्रीमंडल ने भी इस्तीफा सौंप दिया है.

महाराष्ट्र का CM कौन?

  • मुख्यमंत्री BJP से होगा

  • महाराष्ट्र में 29-30 नवंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

SOURCES TO NDTV INDIA

बायजूज

बायजूज को वित्तीय मामलों पर नई जांच का सामना करना पड़ रहा है.

बीमा में 100% FDI लाने की तैयारी कर रही है सरकार

  • सरकार बीमा में 100% FDI की अनुमति देने पर विचार कर रही है.

  • कैबिनेट जल्द ही बीमा में FDI लाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा.

सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए बैंक गारंटी माफ करने का फैसला किया

  • 2012 के बाद से स्पेक्ट्रम के लिए स्थगित भुगतान के लिए बैंक गारंटी माफ

  • टेलीकॉम कंपनियों को बैंक गारंटी से छूट कुछ शर्तों के साथ मिली है

  • यदि कंपनियां वार्षिक भुगतान के साथ 3 महीने की अतिरिक्त राशि का भुगतान करेंगी तो बैंक गारंटी से छूट

  • छूट की शर्तें 2012, 2014, 2015, 2016, 2021 की स्पेक्ट्रम नीलामी पर लागू होने की उम्मीद

  • कैबिनेट ने पुराने स्पेक्ट्रम होल्डिंग्स पर राहत का फैसला किया

सरकारी सूत्र

क्रिस्टल इंटिग्रेटेड को 106 करोड़ रुपये का ऑर्डर

क्रिस्टल इंटिग्रेटेड को BMC से 106 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

कैबिनेट से टेलीकॉम कंपनियों को राहत

  • कैबिनेट ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए बैंक गारंटी को माफ करने का फैसला किया

  • 2012 से स्पेक्ट्रम भुगतान के लिए बैंक गारंटी को माफ किया गया

  • इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों को कुछ शर्तों को मानना पड़ेगा

(Govt Sources)

जेपी मॉर्गन डिफेंस सेक्टर पर बुलिश; कोचीन शिपयार्ड, BEL के शेयर की कीमतों में तेजी

कोचीन शिपयार्ड , भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सहित देश के डिफेंस सेक्टर के प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबारी में तेजी देखने को मिली.

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 18% से ज्यादा की तेजी

सरकार ने 2022 से पहले स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी ऑब्लिगेशन माफ कर दिया, जिससे कंपनी को राहत मिलने की उम्मीद है.

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा कोफोर्ज का शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, 'सभी देशवासियों को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'

  • भारत के संविधान को 1949 में आज ही के दिन अंगीकार किया गया था. इस साल संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष (जिसे अब संविधान सदन कहा जाता है) में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा.

  • इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास को एसिडिटी की समस्या के चलते चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

  • अब उनकी स्थिति ठीक है और अगले 2-3 दिनों में छुट्टी मिल जाएगी

  • चिंता की कोई बात नहीं है

HDFC बैंक- ब्लॉक डील

HDFC बैंक में 1.49 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त

बाजार बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 24,300 के पार

सेंसेक्स 0.33% चढ़कर 80,380 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.37% चढ़कर 24,304 पर कारोबार कर रहा है.

रुपया सपाट खुला

  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84.27 सपाट खुला

  • सोमवार को ये 84.28 पर बंद हुआ था

कोफोर्ज पर जेपी मॉर्गन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,600 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • IT और ERD कवरेज में टॉप पिक्स

  • बैंकिंग, बीमा, यात्रा और पब्लिक सेक्टर में मजबूत मांग

  • FY27 का रेवेन्यू टारगेट 2 बिलियन डॉलर, 14% का CAGR

  • ग्रोथ मोमेंटम और मार्जिन एक्सपेंशन जारी रहना चाहिए

इंडिया प्रॉपर्टी मार्केट पर जेफरीज की राय

  • पसंदीदा पिक्स गोदरेज प्रॉपर्टीज, लोढ़ा और DLF

  • रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी सेक्टर अक्तूबर 24 में छह महिने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

  • रियल्टी इंडेक्स जून-नवंबर 24 में 19% की गिरावट का लगभग आधा रिकवर हुआ.

IPO अपडेट - सुरक्षा डायग्नोस्टिक

  • 420-441 रुपये प्रति शेयर पर IPO का प्राइस बैंड तय किया गया

  • इश्यू के लिए बोली 29 नवंबर को खुलेगी और 3 दिसंबर को बंद होगी

शशि रुइया का निधन

  • एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का निधन

  • 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.99% चढ़कर 44,736.57 पर बंद

  • S&P 0.30% चढ़कर 5,987.37 पर बंद

  • नैस्डेक 0.27% चढ़कर 19,054.84 पर बंद

ट्रंप चीन, कनाडा और मेक्सिको पर भारी टैरिफ लगाएंगे

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाएंगे. वहीं, अमेरिका में अवैध अप्रवासियों और ड्रग्स के कुप्रभावों को रोकने के लिए चीनी वस्तुओं पर 10% टैरिफ लगाएंगे.

सोमवार को अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट की एक श्रृंखला में, उन्होंने कहा कि वो 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले करने वाले कामों में इसे प्राथमिकता देंगे और इन तीन देशों पर टैरिफ लगाने वाले कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.

Also Read: डॉनल्ड ट्रंप चीन, कनाडा और मेक्सिको पर भारी टैरिफ लगाएंगे, फिलहाल भारत को इससे रखा बाहर

भारतीय डिफेंस सेक्टर पर JP मॉर्गन की राय

BEL

  • शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये

  • 16.3% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

HAL

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,135 रुपये

  • 19.7% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

मझगांव डॉक

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,248 रुपये

  • 1.7% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

L&T फाइनेंस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 221 रुपये

  • 56% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कुछ जगह ग्रामीण संकट का असर

  • रिटेल पोर्टफोलियो में 38% की ग्रोथ

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,550 रुपये

  • 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27E अर्निंग्स अनुमान में 4-8% की कटौती

  • करीबी अवधि में परफॉर्मेंस पर दबाव रहने की उम्मीद

स्विगी पर UBS की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 515 रुपये

  • 19.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारत के फूड डिलीवरी मार्केट में तेज ग्रोथ से फायदा होगा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.81 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.28% पर

  • ब्रेंट क्रूड 2.87% गिरकर $73.01/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs की धमाकेदार वापसी, कैश में ₹9,948 करोड़ की खरीदारी की; सोने में तेज गिरावट
2 FIIs ने की 3,412 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
3 FIIs ने की 1,403 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
4 ACME सोलर की फीकी लिस्टिंग, NSE पर 13.2% डिस्काउंट के साथ 251 रुपये पर लिस्ट
5 FIIs ने की 5,813 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी