अक्टूबर में US पर्सनल स्पेंडिंग 0.4% बढ़ी (MoM), अनुमान के मुताबिक रहें आंकड़ें
Source: Bloomberg
ADVERTISEMENT
मूडीज
मूडीज में वेदांता रिसोर्सेज कॉर्पोरेट फैमिली की रेटिंग को 'B3' से बढ़ाकर 'B2' किया
Source: Informist
US में अनुमान से कम बेरोजगारी
23 नवंबर को खत्म हफ्ते में अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या 213,000 रही, जबकि अनुमान 215,000 का था
Source: Bloomberg
US इकोनॉमिक डेटा
Q3 GDP अनुमान के मुताबिक 2.8% सालाना दर से बढ़ी
Source: Bloomberg
ADVERTISEMENT
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराये में बढ़ोतरी की समीक्षा की
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराये में बढ़ोतरी की समीक्षा की
MoCA पिछले कुछ तिमाहियों में कीमतों के ट्रेंड पर स्टडी की
मुख्य रूप से केरल और खाड़ी मार्ग पर अधिक किराये की पहचान
ज्यादातर बिजनेस क्लास के हवाई किराए में बढ़ोतरी
अलर्ट: एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने टिकट की ऊंची कीमतों को काबू करना अपनी प्राथमिकताओं में से एक बताया था
Source : NDTV Profit
आंध्र प्रदेश में जहरीली गैस लीक होने
से 11 कर्मचारी बीमार
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में टैगोर फार्मा कंपनी में मंगलवार दोपहर HCL मिक्स्ड जहरीली गैस लीक हो गई.
11 कर्मचारी बीमार हो गए और तुरंत कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया.
Source: ANI
FIIs ने की 7.8 करोड़ रुपये की खरीदारी
बुधवार को FIIs ने 7.8 करोड़ रुपये की खरीदारी की
वहीं, DIIs ने 1,302 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
ADVERTISEMENT
गोदरेज प्रॉपर्टीज QIP के जरिए जुटाएगी 4,000 करोड़ रुपये
QIP के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
बोर्ड ने QIP के लिए दी मंजूरी
इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस '2,727/प्रति शेयर तय
LIC
LIC ने FY20 के लिए ब्याज और जुर्माना सहित 530 करोड़ रुपये के GST की मांग के आदेश के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के साथ अपील दायर की.
भारत-फ्रांस का व्यापार करीब 15 अरब डॉलर का है- पीयूष गोयल
भारत-फ्रांस का व्यापार करीब 15 अरब डॉलर का है
भारत होगा सबसे बड़ा एविएशन डिमांड मार्केट
फ्रांस को भारत में विमानों, MRO और पार्टस की बिक्री बढ़ाने पर विचार करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना: एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'आज हमारे राज्य में महायुति को जो जीत हासिल हुई, उसके लिए मैं सभी मतादाताओं को धन्यवाद करता हूं. ये अभूतपूर्व जीत है. मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना. CM का मतलब कॉमन मैन होता है. मैंने कार्यकर्ता के रूप में काम किया. हमने आम जनता के जीवन में बदलाव लाने की कोशिश की. अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.'
बीजेपी का जो उम्मीदवार होगा, उसे पूरा समर्थन: एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बहुत आगे बढ़ेंगे और निश्चित रूप से महायुति की सरकार स्थापित होगी. कल मैंने पीएम से भी बात की है, मैंने कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता जो मुख्यमंत्री पद के बारे में निर्णय लेंगे और बीजेपी का जो उम्मीदवार होगा उसको हमारा पूरा समर्थन होगा.'
अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में रिकॉर्ड बढ़त
अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 1.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा
अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में रिकॉर्ड बढ़त
अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी में 25 अंकों से अधिक का योगदान दिया
निफ्टी गेंस में अदाणी का दूसरा सबसे बड़ा योगदान
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स 0.29% या 230 अंक चढ़कर 80,234 अंक पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.33% या 80 अंक चढ़कर 24,275 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 84.45 पर बंद हुआ.
मंगलवार को ये 84.34 पर बंद हुआ था.
विप्रो पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपये
कंपनी को BUY रेटिंग
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पर लगा अपर सर्किट
ICICI बैंक- ब्लॉक डील
ICICI बैंक में 11 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ.
कोयला मंत्रालय- आने वाले समय में चालू होंगे कई नए कोयला प्रोजेक्ट
कोल इंडिया की अगले पांच सालों में 36 नए कोयला प्रोजेक्ट विकसित करने की योजना
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी की योजना अगले 5 सालों में 7 नई कोयला खदानें खोलने की है.
NLC इंडिया ने 2 नई कोयला खदानें खोलने की योजना बनाई.
अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 1.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा
आज दिन में अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 1.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा.
पहलवान बजरंग पूनिया को लगा बड़ा झटका
बजरंग पुनिया पर लगाया गया चार साल का बैन
डोप टेस्ट देने से किया इनकार
AKZO नोबेल को उत्तर प्रदेश GST विभाग से 1.9 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस मिला
कंपनी को उत्तर प्रदेश GST विभाग से 1.9 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस मिला
अप्रैल 20 से मार्च 21 तक की अवधि के लिए ITC और बकाया टैक्स के लिए कारण बताओ मिला.
अदाणी ग्रुप की कंपनियों में 16% तक की जोरदार तेजी
अदाणी एनर्जी, अदाणी ग्रीन पर अपर सर्किट लगा
अदाणी पावर, अदाणी टोटल 15% से ज्यादा ऊपर
NDTV में 10% से ज्यादा की तेजी
AKZO नोबेल को कर्नाटक GST विभाग से ₹44.5 करोड़ का कारण बताओ नोटिस मिला
कर्नाटक GST विभाग से ब्याज और जुर्माना सहित 44.5 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस मिला.
अप्रैल 20 से मार्च 21 तक की अवधि के लिए ITC और बकाया टैक्स के लिए कारण बताओ मिला.
अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा
आज दिन में अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा.
निफ्टी टॉप गेनर्स में अदाणी ग्रुप के शेयर
गौतम अदाणी की छवि खराब करने की कोशिश: अश्विनी दुबे
सीनियर वकील अश्विनी दुबे ने कहा, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं
जो लोग भारतीय बिजनेसमैन गौतम अदाणी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ मानहानी का मुकदमा होना चाहिए
अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप ₹90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा
आज दिन में अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप ₹90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा.
निफ्टी टॉप गेनर्स
अदाणी एंटरप्राइजेज में 7.34% की तेजी
अदाणी पोर्टस में 4.04% की तेजी
बैंक ऑफ इंडिया ने इन्फ्रा बॉन्ड से जुटाए 5,000 करोड़ रुपये
10 साल के इन्फ्रा बॉन्ड से जुटाए 5,000 करोड़ रुपये
7.41% पर 10 साल का इन्फ्रा बॉन्ड जारी किया
10 साल का इन्फ्रा बॉन्ड इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब
अदाणी ग्रीन के शेयरों में लगभग 7% की तेजी
अदाणी एनर्जी के शेयर पर लगा अपर सर्किट
होंडा की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री, लॉन्च की इलेक्ट्रिक एक्टिवा
लॉन्च की Active E और QC 1
कंपनी ने दो मॉडलों को लॉन्च किया - स्वैपेबल बैटरी और फिक्स्ड बैटरी
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु में उपलब्ध होगा स्वैपेबल मॉडल
फिक्स्ड बैटरी मॉडल देशभर में उपलब्ध होगा
जनवरी 2025 से शुरू होगी बुकिंग, फरवरी में होगी डिलीवरी
बजाज स्टील ने नागपुर प्लांट में कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू किया
नागपुर के नए प्लांट में कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू किया.
नागपुर प्लांट की सालाना क्षमता 25,000 मीट्रिक टन होगी.
ओला इलेक्ट्रिक पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 90 रुपये
22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
जल्द ही लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक 3W से मिल ,सकता है वॉल्यूम बूस्टर
हमारा टारगेट प्राइस 4xFY26E EV/बिक्री पर आधारित है; भारतीय 2W स्टॉक के लिए औसत से 10% अधिक.
सितंबर के बाद ओला इलेक्ट्रिक का सबसे अच्छा सेशन
बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 9% से ज्यादा की तेजी देखी गई.
NBCC को 316 करोड़ रुपये का ऑर्डर
NBCC को ओडिशा सरकार से 316 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला
Source: Exchange filing
NTPC ग्रीन के शेयर पर लगा अपर सर्किट
कंपनी के शेयरों में आई 13% से ज्यादा की तेजी
सुबह 10:34 बजे कंपनी का मार्केट कैप 1.03 लाख करोड़ था.
विप्रो के शेयर दो साल के रिकॉर्ड हाई पर
कंपनी ने जापान स्थित ऑटोमोटिव सॉल्यूशन फर्म मारेली से $100 मिलियन की डील की है.
विप्रो ने मारेली के साथ पार्टनरशिप को चार साल के लिए बढ़ा दिया है.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी
अदाणी एनर्जी में 5% से ज्यादा की तेजी
अदाणी एंटरप्राइजेज में 3% से ज्यादा की तेजी
अदाणी ग्रीन में 2.43% की तेजी
अदाणी टोटल गैस में 4.02% की तेजी
अदाणी पोर्टस में 1.15% की तेजी
प्रेस्टीज एस्टेट्स पर मॉर्गन स्टेनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,510 रुपये
11.4% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग
FY25 प्री-सेल्स ग्रोथ अनुमान को घटाकर 9% YoY किया
सीमेंस पर UBS की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 8,000 रुपये
10.4% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
इंडस्ट्रियल स्पेस में CG पावर और HAL को प्राथमिकता देना जारी रखें.
NTPC Green की शेयर मार्केट में फीकी एंट्री
NSE पर ये 3.2% प्रीमियम के साथ 111.5 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुआ
BSE पर इसकी लिस्टिंग 3.3% प्रीमियम के साथ 111.6 रुपये/शेयर पर हुई है.
अदाणी ग्रुप पर संजय अशर
सिक्योरिटी फ्रॉड का मतलब होगा कि जुर्माने के मामले में भी बहुत कम असर होगा
सिक्योरिटी फ्रॉड के आरोपों का मतलब होगा कि इस मामले में SEC शामिल हो जाएगा
पता नहीं क्यों FCPA आरोपों को पहले लगाया गया
मौजूदा चार्जेज का FCPA आरोपों की तुलना में कम असर पड़ेगा
अदाणी ग्रुप पर HP रानीना
जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते, तब तक कोई जुर्माना नहीं लगाया जा सकता है
सिविल पेनल्टी का सेटलमेंट किया जा सकता है
अच्छा संकेत ये है कि इसमें ग्रुप के टॉप लोग शामिल नहीं हैं
FCPA चार्जेज हटाए जाने के बाद से भारत में चल रहे राजनीतिक तूफान का अब कोई मतलब नहीं है
अभी ये सिर्फ आरोप हैं और सबूत पेश करने की जरूरत है
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी
अदाणी एनर्जी में 2.38% से ज्यादा की तेजी
अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.77% की तेजी
अदाणी ग्रीन में 1.50 % की तेजी
अदाणी टोटल गैस में 1.90% की तेजी
अदाणी पोर्टस में 0.81% की तेजी
अदाणी ग्रुप पर विनीत बोलिंजकर
आज अदाणी शेयरों को देखते हुए बुल मार्केट होगा.
मुझे लगता है कि अदाणी शेयरों को खरीदना चाहिए.
गलत खबरों के कारण भारत में शेयरधारकों को गंभीर नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला जुला कारोबार
बाजार सपाट खुला, निफ्टी 24,200 के पार
सेंसेक्स 0.01% चढ़कर 80,005 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.10% चढ़कर 24,190 पर कारोबार कर रहा है.
गौतम अदाणी, सागर अदाणी पर FCPA का उल्लंघन करने की साजिश का आरोप नहीं: मुकुल रोहतगी
न्याय में बाधा डालने के आरोप में गौतम अदाणी, सागर अदाणी, अदाणी ग्रुप के अधिकारियों का नाम नहीं लिया गया
आरोपों पर अदाणी समूह की कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी गई या उसकी जांच नहीं की गई
चार्जशीट में आरोप स्पष्ट होने चाहिए, लेकिन US-DoJ की चार्जशीट में एक भी नाम या विवरण नहीं मिला
अदाणी ग्रुप पर विनीत बोलिंजकर
आज अदाणी स्टॉक को देखते हुए एक बुल मार्केट होगा.
मुझे लगता है कि अदाणी स्टॉक खरीदना चाहिए.
गलत खबरों के कारण भारत में शेयरधारकों को गंभीर नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 84.39 के स्तर पर खुला
मंगलवार को ये 84.34 पर बंद हुआ था
CG पावर को भारत सरकार से कवच बनाने का ऑर्डर मिला
CG ट्रॉनिक्स को चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (भारत सरकार) से कवच का ऑर्डर मिला
कवच की ऑर्डर वैल्यू 500-600 करोड़ रुपये के बीच है.
टैलब्रोस ऑटोमोटिव को मिला 475 करोड़ रुपये का ऑर्डर
अपने JV के साथ 475 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.
ऑर्डर में EV सेगमेंट के लिए 75 करोड़ रुपये और एक्सपोर्ट के लिए 145 करोड़ रुपये शामिल हैं.
Source: Exchange Filing
अमेरिकी बाजार में तेजी
डाओ जोंस 0.28% चढ़कर 44,860.31 पर बंद
S&P 0.57% चढ़कर 6,021.63 पर बंद
नैस्डेक 0.63% चढ़कर 19,175.58 पर बंद
अदाणी ग्रुप के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं
विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के तहत अधिकारियों पर कोई आरोप नहीं
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने भ्रष्टाचार के आरोपों वाली सभी मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन
कहा- भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त हैं गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन
सीमेंस पर एंटीक ब्रोकिंग की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 8,856 रुपये
22.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के मुताबिक
FY26/ 27 के लिए अनुमान में 6%/ 13% की कटौती
ह्युंदई मोटर इंडिया पर JP मॉर्गन की राय
शेयर पर कवरेज शुरू की
शेयर का टारगेट प्राइस 2,200 रुपये
17% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग
FY27 में मार्केट शेयर बढ़कर 15% पर पहुंचने की उम्मीद