22 नवंबर को खत्म हफ्ते में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 1.3 अरब डॉलर घटकर 656.58 अरब डॉलर हुआ.
अदाणी ग्रुप के CFO जुगेशिंदर सिंह ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा
ग्रुप पर पास पर्याप्त अतिरिक्त नकदी
किसी भी प्रस्तावित अधिग्रहण को रोका नहीं जाएगा
ग्रुप घरेलू रिटेल निवेशकों को आकर्षित करना चाहता है
DOJ जांच में नामित ग्रुप के अधिकारियों की ओर से 10 दिनों में सफाई आ सकती है.
DLF कोलकाता IT पार्क को 637 करोड़ रुपये में बेचेगा
कोलकाता IT पार्क को 637 करोड़ रुपये में प्राइमार्क और आरडीबी ग्रुप को बेचेगा.
Core Sector Growth: अक्टूबर में 8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 4.1% रही
कोयला प्रोडक्शन में 7.8% की बढ़ोतरी
कच्चे तेल का प्रोडक्शन में 4.8% की गिरावट
नेचुरल गैस प्रोडक्शन में 1.2% की गिरावट
पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों का प्रोडक्शन में 5.2% की बढ़ोतरी
फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 0.4% की बढ़ोतरी
स्टील प्रोडक्शन में 4.2% की बढ़ोतरी
सीमेंट प्रोडक्शन में 5.5% की बढ़ोतरी
इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में 0.6% की बढ़ोतरी
जापान के बैंक भी अदाणी ग्रुप के साथ
MFG, सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप, मित्सुबिशी UFJ फाइनेंशियल ग्रुप सहित सभी बड़े जापानी बैंकों ने अपना समर्थन दिया
CRISIL ने अदाणी ग्रुप पर आउटलुक को पॉजिटिव रखा
अदाणी ग्रुप के इंफ्रा और होल्डिंग एंटिटीज की रेटिंग्स में कोई बदलाव नहीं किया
ग्रुप की वित्तीय और बिजनेस रिस्क प्रोफाइल्स के मजबूत
लेंडर्स या निवेशकों की तरफ से कर्ज के री-पेमेंट या उधारी की लागत में कोई बदलाव नहीं
भविष्य में पूंजी की उपलब्धता के आधार पर ग्रुप के पास कुछ कैपेक्स कम करने की सहूलियत
स्थिर कैश फ्लो, लॉन्ग टर्म इंफ्रा एसेट्स और मजबूत बिजनेस की बुनियाद से सपोर्ट
INDIA ECONOMY HIGHLIGHTS
Q2 FY25 में GDP ग्रोथ 5.4% रही, 2 साल में सबसे धीमी
Q1 FY25 में GDP ग्रोथ 6.7% थी, Q2 FY24 में 7.6% थी
Q2 FY25 में GVA ग्रोथ 5.6% रही, Q2 FY24 में 7.7% थी
ऊंची खाद्य महंगाई से शहरी खर्च में आई कमी से पड़ा असर
अप्रैल-अक्टूबर में वित्तीय घाटा 7.5 लाख करोड़ रुपये रहा
अप्रैल-अक्टूबर में वित्तीय घाटा FY25 लक्ष्य के 46.5% तक पहुंचा
India GDP Data: दूसरी तिमाही में GDP 5.4% रही
दूसरी तिमाही में GDP 5.4% रही, 6.5% था अनुमान
7 तिमाहियों में सबसे कम रही GDP ग्रोथ
माइनिंग ग्रोथ 3.5% रही
मैन्यूफैक्चरिंग 2.2% बड़ी
होटल, ट्रेड़, ट्रांसपोर्ट ग्रोथ 6% रही
H1 GDP ग्रोथ 6% रही
H1 GVA ग्रोथ 6.2% रही
Q2 GVA ग्रोथ 5.6% रही
Q2 GDP ग्रोथ 5.4% रही
अदाणी एंटरप्राइजेज
सब्सिडियरी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने एविसर्व फैसिलिटीज एंड एविग्राउंड फैसिलिटीज में 99% हिस्सा खरीदा.
अदाणी मामले पर विदेश मंत्रालय का बयान
ये निजी कंपनियों एवं व्यक्तियों और अमेरिकी न्याय विभाग से जुड़ा एक कानूनी मामला है. ऐसे मामलों के लिए पहले से तय कानूनी रास्ते और प्रक्रियाएं हैं और हमारा मानना है कि इनका पालन किया जाएगा. इस मामले पर भारत सरकार को पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
किसी विदेशी सरकार के अनुरोध पर समन या गिरफ्तारी वारंट पर अमल आपसी कानूनी सहयोग का हिस्सा है. ऐसे अनुरोधों की समग्रता से जांच की जाती है.इस मामले में अमेरिका से हमें कोई अनुरोध नहीं मिला है.
इस हफ्ते बाजार में क्या रहा एक्शन
निफ्टी में इस हफ्ते के दौरान 1% की तेजी देखने को मिली , निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और श्रीराम फाइनेंस टॉप गेनर थे.
सेंसेक्स में इस हफ्ते के दौरान 0.88% की तेजी देखने को मिली
निफ्टी मिडकैप 150 ने वोडाफोन आइडिया, भारत डायनेमिक्स और कोचीन शिपयार्ड टॉप गेनर थे, इस हफ्ते के दौरान 2.5% की तेजी देखने को मिली
निफ्टी स्मॉलकैप 250 में इस हफ्ते के दौरान 4.75% की तेजी देखने को मिली, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, टाटा टेलीसर्विसेज़ और RCF टॉप गेनर थे
निफ्टी रियल्टी, बैंक, पीएसयू बैंक, FMCG में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी रही
निफ्टी ऑयल एंड गैस, फार्मा ने तीन हफ्ते तक लगातार गिरावट दर्ज की
निफ्टी मेटल्स में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी दर्ज की
निफ्टी मीडिया टॉप सेक्टोरल गेनर.
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84.49 पर सपाट बंद हुआ
गुरुवार को ये 84.49 पर बंद हुआ था
बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद
सेंसेक्स 0.96% या 759 अंक चढ़कर 79,802 अंक पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.91% या 217 अंक चढ़कर 24,131 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.
भारती एयरटेल पर ICICI सिक्योरिटीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,875 रुपये
20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FCF सस्टेनेबल है, अगले कुछ सालों में बढ़ सकता है
भारती की AGR बाजार हिस्सेदारी स्थिर रहने की उम्मीद
अशोक बिल्डकॉन को बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मिला
अशोक बिल्डकॉन को बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए आर्डर मिला.
SFIO ने फेम-2 नियमों के उल्लंघन और डीलरों को बकाया न चुकाने के मामले में गुरुग्राम में हीरो इलेक्ट्रिक के परिसर को सील कर दिया है
SFIO ने हीरो इलेक्ट्रिक के गुरुग्राम परिसर को सील करने के लिए आदेश दिया है.
हीरो इलेक्ट्रिक ने EV सब्सिडी के लिए FAME-II मानदंडों का उल्लंघन किया है.
नोट: NDTV प्रॉफिट ने पहले बताया था कि हीरो इलेक्ट्रिक को डीलरों को 500 करोड़ रुपये का बकाया देना है.
अदाणी ग्रीन के शेयरों में 20% की तेजी, 19 नवंबर के बाद से सबसे ज्यादा
ऑटो शेयरों में तेजी
टाटा मोटर्स में करीब 1% की तेजी
M&M के शेयरों में करीब 3% की तेजी
ह्युंदई ट्यूसॉन ने Bharat NCAP में दिखाया दम, क्रैश सेफ्टी टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग
ह्युंदई ट्यूसॉन को वयस्क पैसेंजर सेफ्टी के लिए 30.84/32 स्कोर और 5 स्टार रेटिंग मिली है.
मुंबई में आज होने वाली महायुती की दोनों बैठकें रद्द
महायुती की बैठक आज मुंबई में होनेवाली थी वो रद्द कर दी गई है.
इसके अलावा, आज होनेवाली शिवसेना विधायकों की बैठक भी रद्द कर दी गई है
आज होने वाली दोनों बैठकें दो दिन बाद होंगी.
एकनाथ शिंदेने मीटींग्ज रद्द कर गांव चले गए
खबर है कि महायुती की बैठक नहीं होगी क्योंकि एकनाथ शिंदे सातारा स्थित अपने गांव जानेवाले हैं
अमित शाह के तरफ से मॅसेज आने के बाद फिर बैठक होगी
भारती एयरटेल में शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी
पॉर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर पर ED का छापा
ED ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापा मारा है.
छापेमारी पोर्नोग्राफी मामले की जांच के तहत की गई है.
हिंदुस्तान जिंक पर 35 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगी
ED ने हिंदुस्तान जिंक पर 35 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई.
भारती एयरटेल को उत्तर प्रदेश दूरसंचार विभाग ने 1.2 लाख का जुर्माना लगाया
उत्तर प्रदेश दूरसंचार विभाग ने भारती एयरटेल पर 1.2 लाख का जुर्माना लगाया
सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए लगाया गया जुर्माना
आज दोपहर मैं भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा: PM मोदी
लोकसभा, राज्यसभा स्थगित
लोकसभा 12 बजे तक स्थगित
राज्यसभा सोमवार, 2 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक स्थगित
बाजार में तेजी बढ़ी
सेंसेक्स, निफ्टी में 1% से ज्यादा की तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी
निफ्टी फार्मा में 2% से ज्यादा की तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ PSU बैंक, रियल्टी, बैंक लाल निशान में मौजूद
सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी
MCX पर सोने का दिसंबर वायदा 750 रुपये चढ़ा
सोने का भाव 76,504 रुपये/10 ग्राम तक पहुंचा
इस हफ्ते सोने की कीमत अबतक 1,200 रुपये बढ़ी
MCX पर चांदी वायदा में 1,100 रुपये/किलो की तेजी
शुरुआती कारोबार में चांदी 3,400 रुपये से ज्यादा चढ़ी
चांदी इंट्राडे में 91,487 रुपये/किलो के स्तर तक पहुंची
Source: MCX
New Pamban Bridge: समंदर पर बना देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज
2.08 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने किया है
पुराने पुल की तुलना में नया पुल तीन मीटर ऊंचा और समुद्र तल से 22 मीटर ऊंचा होगा
ये वर्टिकल ब्रिज के निर्माण में 535 करोड़ रुपये की लागत लगी है
नजारा टेक करेगी ट्रिनिटी गेमिंग इंडिया का अधिग्रहण
नजारा टेक 24 करोड़ रुपये में ट्रिनिटी गेमिंग इंडिया का अधिग्रहण करेगी
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के IPO की शानदार लिस्टिंग
NSE पर ये 48.7% प्रीमियम के साथ 220 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुआ
BSE पर इसकी लिस्टिंग 47.3% प्रीमियम के साथ 218 रुपये/शेयर पर हुई है.
ZYDUS LIFES को मिला 1.6 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस
उत्तराखंड के असिस्टेंट कमिश्नर से FY18 के लिए पेनल्टी सहित 1.6 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला.
अदाणी ग्रीन के शेयर पर लगा अपर सर्किट
अदाणी ग्रीन के शेयर पर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन- ब्लॉक डील
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 1.63 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ.
अदाणी ग्रुप शेयरों ने मार्केट कैप में जोड़े 50,000 करोड़ रुपये
शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप शेयरों ने मार्केट कैप में जोड़े 50,000 करोड़ रुपये
हायर पेंशन के लिए EPFO मेंबर्स को मिल सकती हैं अंशदान बढ़ाने की अनुमति
श्रम मंत्रालय कर्मचारी पेंशन योजना (EPS-1995) में सुधार पर कर रहा है विचार
वर्तमान में EPFO सदस्यों की सैलरी का 12%, EPF खाते में जाता है
इसमें से 8.33%, EPS-95 में जाता है, जबकि 3.67% EPF अकाउंट में
EPS-95 में ज्यादा योगदान करेंगे कर्मचारी तो उन्हें मिलेगी ज्यादा पेंशन
Source: PTI
अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में अच्छी तेजी, अदाणी एनर्जी और अदाणी ग्रीन 9% से ज्यादा उछले
अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी
अदाणी एनर्जी में 8.10% की तेजी
अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.43% की तेजी
अदाणी ग्रीन में 9.25% की तेजी
अदाणी टोटल गैस में 5% से ज्यादा की तेजी
अदाणी पोर्टस में 1.30% की तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ खुले
बाजार बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 23,900 के पार
सेंसेक्स 0.15% चढ़कर 79,148 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.24% चढ़कर 23,975 पर कारोबार कर रहा है.
दिल्ली में EV पॉलिसी मार्च 2025 तक बढ़ाई गई
दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पॉलिसी यानी Delhi EV policy को मार्च 2025 तक बढ़ाया जाएगा.
दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने इस बात की घोषणा की.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट खुला
डॉलर के मुकाबले रुपया 84.49 के स्तर पर खुला
गुरुवार को ये 84.49 पर बंद हुआ था
महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
सूत्रों के मुताबिक 2 दिसंबर को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी
सब्सिडियरी अदाणी सौर ऊर्जा ने पूर्ण स्वामित्व वाली नई कंपनी AHE1L शुरू की
Alert: AHE1L यानी Adani Hydro Energy One Limited
NCC को मिला 3,389.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर
NCC को भारत सरकार से मिला 3,389.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर.
एलाइड ब्लेंडर्स पर ICICI सिक्योरिटीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 400 रुपये
24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
पोर्टफोलियो बढ़ाने से P&A में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ होगी
टैक्स में बढ़ोतरी की वजह से रिस्क
अंबुजा सीमेंट्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 710 रुपये
38% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
कंपनी को डिमांड और प्राइस रिकवरी से फायदा होगा
FY27 तक EBITDA/ टन बढ़कर 1,160 पर पहुंचने की उम्मीद
इंडिया लाइफ इंश्योरेंस पर बर्नस्टीन की राय
बैंक सेल्स पर रेगुलेटरी निगरानी बढ़ी
SBI लाइफ, HDFC लाइफ, मैक्स फाइनेंशियल के लिए नेगेटिव
प्रस्ताव लागू करना मुश्किल होगा
निजी बीमा कंपनियों के लिए खराब
डिवीज लैब्स पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 6,850 रुपये
14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
डिवीज भारतीय फार्मा में टॉप पिक बरकरार
कंपनी ने कॉन्ट्रास्ट मीडिया पाइपलाइन पर सफाई दी
Q2 में इंजीनियरिंग और कैपिटल गुड्स पर नुवामा की राय
ऑर्डर इनफ्लो 11.6% YoY बढ़कर 1.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
रेवेन्यू 19.4% YoY बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा