FIIs ने की 4,330 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी

सोमवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

गेमिंग प्लेटफॉर्म पर बिना मंजूरी के ट्रेडिंग पर SEBI की चेतावनी

  • SEBI ने गैर-मान्यता प्राप्त ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर सचेत किया

  • कुछ ऐप्स वर्चुअल ट्रेडिंग, गेम्स के लिए शेयर प्राइस का इस्तेमाल करते हैं

  • ये ऐप्स SEBI की मंजूरी के बिना ट्रेडिंग पर सलाह देते हैं

Source: SEBI press release

Embassy ऑफिस पार्क्स के CEO निलंबित

  • SEBI ने 'एंबेसी ऑफिस पार्क्स' के CEO अरविंद मैया को सस्पेंड करने का आदेश दिया

  • 'एंबेसी ऑफिस पार्क्स' को अंतरिम CEO की नियुक्ति का आदेश

  • एंबेसी REIT को मैनेज करती है 'एंबेसी ऑफिस पार्क्स'

Source: SEBI

FIIs ने 4,330 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • सोमवार को FIIs ने 4,330 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,936 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

अमारा राजा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 6.3% बढ़ा, 226 करोड़ से बढ़कर 241 करोड़ रुपये

  • आय 11.6% बढ़ी, 2,811 करोड़ से बढ़कर 3,136 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.5% बढ़ा, 410 करोड़ से बढ़कर 441 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.6% से घटकर 14.1%

ABB इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21% बढ़ा, 363 करोड़ से बढ़कर 440 करोड़ रुपये

  • आय 5% बढ़ी, 2,769 करोड़ से बढ़कर 2,912 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% बढ़ा, 439 करोड़ से बढ़कर 540 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.8% से बढ़कर 18.6%

IRCTC Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4% बढ़ा, 295 करोड़ से बढ़कर 308 करोड़ रुपये

  • आय 7% बढ़ी, 992 करोड़ से बढ़कर 1,064 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% बढ़ा, 367 करोड़ से बढ़कर 373 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 36.9% से घटकर 35%

P&G हेल्थ Q2 नतीजे YoY

  • मुनाफा 26% बढ़ा, 66 करोड़ से बढ़कर 82 करोड़ रुपये

  • आय 3% बढ़ी, 305 करोड़ से बढ़कर 313 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29% बढ़ा, 89 करोड़ से बढ़कर 114 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 29.1% से बढ़कर 36.4%

NSE Q2 नतीजे

  • Q2 FY25 में NSE की कंसोलिडेटेड टोटल इनकम पिछले वर्ष की तुलना में 25% बढ़कर 5,023 करोड़ रुपये हुई

  • Q2 FY25 में NSE का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 57% बढ़कर 3,137 करोड़ रुपये हुआ

  • FY25 की पहली छमाही में NSE ने एक्सचेकर में 30,130 करोड़ रुपये का योगदान दिया

NSE Q2 नतीजे

  • जुलाई-सितंबर स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग रेवेन्यू 40.4 बिलियन रुपये, 19% की ग्रोथ

  • जुलाई-सितंबर स्टैंडअलोन मुनाफा 29.5 बिलियन रुपये, सालाना आधार पर 64% की ग्रोथ

  • जुलाई-सितंबर कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू 45.1 बिलियन रुपये, सालाना आधार पर 24% की ग्रोथ

  • जुलाई-सितंबर कंसोलिडेटेड मुनाफा 31.37 बिलियन रुपये, सालाना आधार पर 57% की ग्रोथ

भारती टेलीकॉम ने 11,150 करोड़ रुपये जुटाए

  • भारती टेलीकॉम ने 6 बॉन्ड इश्यूएंस के जरिए 11,150 करोड़ रुपये जुटाए

  • कंपनी के बॉन्ड इश्यूएंस को फुली सब्सक्राइब किया गया था

  • MFs, इंश्योरेंस कंपनियों और पेंशन फंड्स बड़े निवेशक रहे

Source: Merchant bankers

स्विगी को 10 करोड़ ग्राहकों से जुड़ने की उम्मीद

IPO से पहले स्विगी के CEO श्रीहर्ष माजेटी ने कहा,

  • फूड डिलीवरी बिजनेस कैटेगरी 17-20% CAGR पर ग्रोथ करने की उम्मीद है

  • ये लंबे समय के लिए समान मोमेंटम के साथ ग्रोथ करता रहेगा

  • बिजनेस मौजूदा समय से ज्यादा मुनाफे में आएगा

  • हम 100 मिलियन ग्राहकों के बारे में सोचते हैं, जो महीने में हमारा 15 बार इस्तेमाल करें

रुपया रिकॉर्ड क्लोजिंग लो पर बंद

  • रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 84.11 पर बंद हुआ

  • स्थानीय करेंसी दिन में 84.12 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची थी

  • शुक्रवार को रुपया 84.08 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार में भारी गिरावट

सेंसेक्स 1.18% या 942 अंक गिरकर 78,782 अंक पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

निफ्टी 1.27% या 309 अंक गिरकर 23,995 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 42 में बिकवाली रही.

निफ्टी निचले स्तर से 0.8% ऊपर चढ़ा

  • निफ्टी 23,900 के स्तर से ऊपर उछला

  • सेंसेक्स निचले स्तर से 0.6% ऊपर चढ़ा

IRFC Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • टोटल इनकम 2% बढ़ा, 6,762 करोड़ से बढ़कर 6,900 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 4.4% बढ़ा,1,545 करोड़ से बढ़कर 1,613 करोड़ रुपये

सोलर इंडस्ट्रीज को 399 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले

सोलर इंडस्ट्रीज को डिफेंस प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए 399 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट ऑर्डर्स मिले

Source: Exchange Filing

ट्रेंट में ब्लॉक डील

ट्रेंट में 12 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

यूरोपीय बाजार में मिला-जुला कारोबार

ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.6% घटा, 346 करोड़ से घटकर 299 करोड़ रुपये

  • आय 14.4% बढ़ी, 4,306 करोड़ से बढ़कर 4,925 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.8% घटा, 563 करोड़ से घटकर 490 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.1% से घटकर 10%

एक्साइड इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.7% घटा, 270 करोड़ से घटकर 233 करोड़ रुपये

  • आय 1.8% बढ़ी, 4,372 करोड़ से बढ़कर 4,450 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.5% घटा, 499 करोड़ से घटकर 472 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.4% से घटकर 10.6%

हैटसन एग्रो प्रोडक्ट Q2 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 17.1% घटा, 77.6 करोड़ से घटकर 64.3 करोड़ रुपये

  • आय 8.8% बढ़ी, 1,905 करोड़ से बढ़कर 2,072 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.3% बढ़ा, 219 करोड़ से बढ़कर 241 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.5% से बढ़कर 11.6%

अक्टूबर बिजनेस अपडेट- मारुति सुजुकी

  • कुल प्रोडक्शन वॉल्यूम 0.5% बढ़कर 1.77 लाख यूनिट्स पर पहुंचा

  • मिनी + कॉम्पैक्ट कार प्रोडक्शन 16.3% घटकर 87,794 यूनिट्स हुआ

जम्मू और कश्मीर विधानसभा में हंगामा

  • पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) विधायक वहीद पारा ने विधानसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने के प्रावधान वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का विरोध करते हुए प्रस्ताव पेश किया.

  • प्रस्ताव में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग की, जिसके बाद विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.

Source: NDTV

FIIs की लगातार बिकवाली के बीच रुपये में गिरावट

  • ग्लोबल फंड्स ने पिछले 25 सेशन में 1.25 लाख करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की

  • घरेलू करेंसी ने 11 अक्टूबर 2024 को 84 के आंकड़े को पार किया था

रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया

  • रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 84.11 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • स्थानीय करेंसी लगातार दूसरे सेशन में रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची

  • शुक्रवार को रुपया 84.08 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Cairn ऑयल एंड गैस ने किया समझौता

  • वेदांता की Cairn ऑयल एंड गैस ने UNEP के फ्लैगशिप मिशन रिपोर्टिंग एंड मिटिगेशन इनीशिएटिव के साथ MoU साइन किया

  • अलर्ट: Cairn ऑयल एंड गैस वेदांता ग्रुप का हिस्सा है

  • अलर्ट: यहां UNEP यूनाइटेड नेशंस एंवायरमेंट प्रोग्राम के लिए है

Source: Exchange Filing

बाजार में क्यों आई इतनी जोरदार गिरावट?

वजह 1

कंपनियों के निराशाजनक Q2 नतीजों से सेंटीमेंट बिगड़ा

वजह 2

ऑटो कंपनियों की अक्टूबर बिक्री भी ज्यादा अच्छी नहीं रही

वजह 3

  • FPI ने अक्टूबर में 1.14 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • FPI की अक्टूबर में बिकवाली किसी एक महीने में सबसे ज्यादा

  • FIIs आगे भी भारतीय बाजार में बिकवाली जारी रख सकते हैं

वजह 4

  • अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों को लेकर भी बाजार में अनिश्चितता

  • डॉनल्ड ट्रंप को कमला हैरिस से कड़ी टक्कर मिल रही है

वजह 5

  • 7 नवंबर को फेड के पॉलिसी ऐलान से पहले बाजार नर्वस है

  • एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि फेड 25 bps की कटौती कर सकता है

वजह 6

कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 75 डॉलर/बैरल के पार

वजह 7

डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल टाइम लो 84.10 के करीब है

मारुति सुजुकी ने शुरू की प्री-बुकिंग

मारुति सुजुकी ने चौथी जनरेशन Dzire के लिए प्री-बुकिंग शुरू की

Source: Exchange Filing

बाजार में गिरावट बढ़ी

  • निफ्टी में 350 अंकों की गिरावट, 24,000 के नीचे फिसला

  • 6 अगस्त, 2024 के बाद निफ्टी 24,000 के नीचे फिसला

  • सेंसेक्स में 1,200 अंकों की गिरावट, 78,600 के नीचे फिसला

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटो, BPCL, सनफार्मा में भारी गिरावट

  • India Vix करीब 8% पहुंचा, 8 अगस्त के बाद सबसे ऊंचा स्तर

  • निफ्टी कंपनियों की 29,583.2 करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ

PMI डेटा- अक्टूबर

  • अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़कर 57.5 पर पहुंची

  • सितंबर में 56.5 रही थी

6 अगस्त के बाद के सबसे निचले स्तर पर सेंसेक्स, निफ्टी

NCC में दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक

IPO लिस्टिंग: एफकॉन्स इंफ्रा

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 8% डिस्काउंट के साथ 426 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट

  • BSE पर इसकी लिस्टिंग 7.1% डिस्काउंट के साथ 430.05 रुपये प्रति शेयर पर हुई है

  • इश्यू प्राइस 463 रुपये था

बाजार में भारी गिरावट

  • निफ्टी 270 अंक टूटकर 24,000 के करीब पहुंचा

  • सेंसेक्स 830 अंक टूटा, 79,000 के नीचे फिसला

  • बाजार को गिराने में सबसे बड़ा योगदान RIL का

  • RIL का शेयर 2.75% टूटकर 1,300 रुपये पहुंचा

  • बैंक निफ्टी में 330 अंकों से ज्यादा की गिरावट

  • निफ्टी के 40 से ज्यादा शेयरों में बिकवाली

  • भारी गिरावट के बीच India Vix पहुंचा 6.33%

निफ्टी 50 में 40 से ज्यादा शेयरों में गिरावट

  • सन फार्मा, बजाज ऑटो में सबसे बड़ी गिरावट

  • ब्रॉडर मार्केट में 1% से ज्यादा की गिरावट

  • सभी सेक्टर्स में लाल निशान में कारोबार

  • निफ्टी ऑटो, फार्मा, रियल्टी 1% से ज्यादा लुढ़के

  • India VIX में 5% से ज्यादा की तेजी

5 महीने के निचले स्तर पर निफ्टी ऑयल एंड गैस

अक्टूबर ऑटो सेल्स- बजाज ऑटो

  • कुल सेल्स 2% बढ़कर 4.8 लाख यूनिट्स पर पहुंची

  • कुल कमर्शियल सेल्स 4% बढ़कर 65,335 यूनिट्स पर पहुंची

  • कुल 2 व्हीलर्स सेल 2% बढ़कर 4.14 लाख यूनिट्स पर पहुंची

  • कुल निर्यात 24% बढ़कर 1.75 लाख यूनिट्स हुआ

Source: Exchange Filing

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.68% गिरकर 79,178 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.65% गिरकर 24,146 पर कारोबार कर रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 41 में बिकवाली रही.

अदाणी पोर्ट्स- अक्टूबर बिजनेस अपडेट

  • अदाणी पोर्ट्स का अक्टूबर में कुल कार्गो वॉल्यूम 37.9 MMT रहा

  • 1 जनवरी के बाद से अक्टूबर 2024 तक लॉजिस्टिक्स रेल वॉल्यूम 11% YoY बढ़ा

  • 1 जनवरी के बाद से अक्टूबर 2024 तक कुल कॉर्गो हैंडलिंग 8% बढ़कर 257.7 MMT पर पहुंची (YoY)

Source: Exchange Filing

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.69% चढ़कर 42,052.19 पर बंद

  • S&P 0.41% चढ़कर 5,728.80 पर बंद

  • नैस्डेक 0.80% चढ़कर 18,239.92 पर बंद

अक्टूबर ऑटो सेल्स पर मॉर्गन स्टैनली

  • ज्यादा डिस्काउंट और ग्रामीण रिकवरी से सेल्स को सपोर्ट

  • इंवेंट्री लेवल सामान्य हुआ

  • PV के लिए 3% का इंडस्ट्री ग्रोथ अनुमान बरकरार

  • M&M, मारुति और बजाज पर OVERWEIGHT

टाटा पावर पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 440.05 रुपये

  • 30.6% अपसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • Q2 नतीजे अनुमान के मुताबिक

  • पंप स्टोरेज लंबी अवधि में पॉजिटिव

सिप्ला पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,800 रुपये

  • 28.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • सप्लाई में दिक्कतें

  • बढ़ती प्रतिस्पर्धा से रिस्क

सिप्ला पर नोमुरा की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,800 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारत में उम्मीद से कम ग्रोथ रिस्क

नायका पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 220 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मेक-अप और ग्रूमिंग के लिए भारत अहम ग्रोथ मार्केट

  • ब्रैंड्स के लिए महत्वपूर्ण पार्टनर

HPCL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 450 रुपये किया

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • पेट्रोल-डीजल के लिए मार्केटिंग मार्जिन के अनुमान में बढ़ोतरी

  • FY26/27 EBITDA अनुमान में -2%/+9% का बदलाव

IOCL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 190 रुपये

  • 30.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • पेट्रोल-डीजल के लिए मार्केटिंग मार्जिन के अनुमान में बदलाव

  • FY26/27 EBITDA अनुमान में -3%/+1% का बदलाव

सन फार्मा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,080 रुपये

  • 12% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • करीबी अवधि की अर्निंग्स पर असर पड़ सकता है

  • प्रतिस्पर्धा पर भी हो सकता है असर

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.93 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.38% पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.44% चढ़कर $74.15/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,503 करोड़ रुपये की बिकवाली, अमेरिका में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप
2 FIIs ने की 3,024 करोड़ रुपये की बिकवाली, रिटेल महंगाई दर 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंची
3 शुक्रवार को DIIs ने ₹4,159 करोड़ रुपये की खरीदारी की, कोल इंडिया का मुनाफा 22% घटा
4 FIIs ने की 2,262 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
5 Reliance Industries Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में इजाफा, आय में आई कमी