LIVE FEED
बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी
मझगांव डॉक Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 76% बढ़ा, 333 करोड़ से बढ़कर 205 करोड़ रुपये
आय 51% बढ़ी, 1,828 करोड़ से बढ़कर 2,757 करोड़ रुपये
EBITDA 189% बढ़ा, 177 करोड़ से बढ़कर 511 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.7% से बढ़कर 18.5%
KPR मिल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 1.5% बढ़ा, 202 करोड़ से बढ़कर 205 करोड़ रुपये
आय 2.1% घटी, 1,511 करोड़ से घटकर 1,480 करोड़ रुपये
EBITDA 0.5% घटा, 298 करोड़ से घटकर 296 करोड़ रुपये
मार्जिन 19.7% से बढ़कर 20%
वीफिन सॉल्यूशंस ने वॉलनट में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
सारेगामा इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 6.3% घटा, 47.9 करोड़ से घटकर 44.9 करोड़ रुपये
आय 40.3% बढ़ी, 172 करोड़ से बढ़कर 242 करोड़ रुपये
EBITDA 60.8 करोड़ रुपये पर फ्लैट
मार्जिन 35.3% से घटकर 25.1%
निजी संपत्ति विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सरकार हर निजी संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकती
कुछ निजी संपत्तियां समुदाय के भौतिक संसाधन हो सकती हैं
सभी निजी संपत्तियां समुदाय के भौतिक संसाधन नहीं हो सकतीं
दशकों पुराने विवाद पर ऐतिहासिक फैसला
CJI समेत 9 जजों की संविधान पीठ ने बहुमत से फैसला सुनाया
बेंच ने न्यायमूर्ति कृष्णा अय्यर के पिछले फैसले को खारिज कर दिया
आज के फैसले में 1978 से लेकर अभी तक के सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले पलटे
पहले सरकार आम भलाई के लिए सभी निजी संपत्तियों को कब्जे में ले सकती थी
पुराना फैसला एक विशेष आर्थिक और समाजवादी विचारधारा से प्रेरित था
सरकार का विकिपीडिया पर एक्शन
NBCC को 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
NBCC को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्स से 500 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला
Source: Exchange Filing
KP एनर्जी को 1,004 मेगावॉट तक के ऑर्डर्स मिले
KP एनर्जी को एनर्जी प्रोजेक्ट्स की डेवलपमेंट के लिए KPI ग्रीन एनर्जी से 1,004 मेगावॉट तक के ऑर्डर्स मिले
Source: Exchange Filing
NTPC ने राजस्थान सरकार के साथ समझौता किया
NTPC ने छाबड़ा थर्मल पावर प्लांट के लिए राजस्थान सरकार के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर समझौते पर हस्ताक्षर किया
Source: Exchange Filing
बोइंग के कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म की
ABB इंडिया Q3CY24 कोनकॉल
मजबूत इनफ्लो के साथ ऑर्डर्स में 11% की बढ़ोतरी
कुछ बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स में भी इजाफा
घरेलू बाजारों में मजबूती दिख रही है
डेटा सेंटर्स जैसे नए सेगमेंट्स अहम हो गए हैं
संवर्धन मदरसन में ब्लॉक डील
संवर्धन मदरसन में 39.7 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
तिलकनगर इंडस्ट्रीज में 11% से ज्यादा की तेजी
वीनस रेमेडीज को प्री-फिल्ड सिरिंज फैसिलिटी के लिए मंजूरी
L&T, E2E नेटवर्क्स में 21% तक हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण
L&T ने E2E नेटवर्क्स में 21% तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निवेश समझौता किया
E2E नेटवर्क्स में हिस्सेदारी का अधिग्रहण 31 दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद
E2E नेटवर्क्स में 1,079 करोड़ रुपये में 15% हिस्सेदारी के लिए प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए निवेश होगा
Source: Exchange Filing
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.21% गिरकर 78,614 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.19% गिरकर 23,950 पर कारोबार कर रहा है.
ट्रंप, बाइडेन के दौरान बाजार के प्रदर्शन में ज्यादा अंतर नहीं: रमेश दमानी
अमेरिकी चुनाव पर मार्केट एक्सपर्ट रमेश दमानी ने कहा,
ट्रंप और बाइडेन प्रशासन के दौरान शेयर बाजार के प्रदर्शन में कोई ज्यादा अंतर नहीं है
अगर अमेरिका में केवल महिलाएं वोट दे रहीं होतीं, तो कमला हैरिस की बड़ी जीत होती
डॉनल्ड ट्रंप एक बिजनेसमैन हैं, इसलिए वो बिजनेस को समझते हैं
ट्रंप टैक्स रेट्स में कटौती कर सकते हैं, जो भारत के लिए अच्छा हो सकता है
60-70 इलेक्टोरल कॉलेज वोट अहम: अमेरिकी चुनाव पर रमेश दमानी
अमेरिकी चुनाव पर मार्केट एक्सपर्ट रमेश दमानी ने कहा,
60-70 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं जो कि मायने रखते हैं
कमला को जीतने के लिए, उनको 'ब्लू वॉल' जीतना होगा
दो स्टेट्स चौंका सकते हैं, वो हैं आयोवा और न्यू हैम्पशायर
बहुत कम होता है कि किसी डेमोक्रेट ने आयोवा को जीता हो
अमेरिकी बाजार में गिरावट
डाओ जोंस 0.61% गिरकर 41,794.60 पर बंद
S&P 0.28% गिरकर 5,712.69 पर बंद
नैस्डेक 0.33% गिरकर 18,179.98 पर बंद
विश्व के इतिहास में सबसे जरूरी चुनाव: रमेश दमानी
अमेरिकी चुनाव पर मार्केट एक्सपर्ट रमेश दमानी ने कहा,
ये विश्व के इतिहास में सबसे जरूरी चुनाव है
अमेरिकी राष्ट्रपति फ्री-वर्ल्ड का नेता होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव कांटे की टक्कर का है, लेकिन इसका फैसला इलेक्टोरल कॉलेज करेगा
इंडिया स्ट्रैटजी पर बर्नस्टीन
निफ्टी 100 की 65% कंपनियों ने आंकड़े पेश किए
यूटिलिटीज, इंडस्ट्रीयल्स और सीमेंट में कम डिमांड दिखी
H2FY2025 पर चुनावों और मॉनसून ने बड़ा दबाव डाला
निफ्टी के 23,500 पर आने की उम्मीद
अमारा राजा पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,580 रुपये किया
BUY रेटिंग
Q2FY25 रेवेन्यू/EBITDA में 12%/8% YoY की ग्रोथ
FY25–27E EBITDA में 3–4% की कटौती
IRCTC पर इन्वेस्टेक की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,200 रुपये
45.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2 रेवेन्यू अनुमान से कम
EBITDA ग्रोथ भी अनुमान के मुकाबले कम रही
बजाज ऑटो पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 7,800 रुपये
21% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
घरेलू 2W वॉल्यूम ट्रेंड प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बहुत कमजोर
एक्सपोर्ट 2W वॉल्यूम में 22% YoY की ग्रोथ
अपोलो हॉस्पिटल्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 7,110 रुपये
1% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग
कंपनी मुंबई के वर्ली में 500 बेड का अस्पताल बना रही है
FY29 में मेट्रो मार्केट शेयर बढ़कर 60% पर पहुंचेगा
HDFC बैंक पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,990 रुपये
14.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल ने IPO के लिए फाइल किया
फ्रेश इश्यू से नेटवर्थ बढ़ेगी
एक्साइड इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 540 रुपये किया
21.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
मजबूत ऑटो रिप्लेस्मेंट डिमांड
FY25-27E अर्निंग्स में 11% की कटौती
इंद्रपस्थ गैस पर सिटी
शेयर का टारगेट प्राइस 525 रुपये
27.1% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2 में 9% YoY की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ
3 साल में IGL की वॉल्यूम में 7-8% CAGR ग्रोथ की उम्मीद
भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर सिटी
BPCL, HPCL, IOCL को प्राथमिकता
कमजोर Q2 अर्निंग्स की वजह से हाल ही में स्टॉक करेक्शन
GRMs में करीबी अवधि में रिकवरी
सीमित दायरे में कच्चे तेल की कीमतें
बाटा इंडिया पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,050 रुपये किया
21% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
कमजोर डिमांड
नए ग्रोथ इंजन को लेकर निराशा
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.88 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.29% पर
ब्रेंट क्रूड 2.71% चढ़कर $75.08/बैरल पर