FIIs ने की 2,569 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी

मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

स्विगी IPO : 5,085 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए

  • 5,085 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए

  • एंकर निवेशकों को 13.03 करोड़ शेयर जारी किए

  • करीब आधी एंकर बुक घरेलू निवेशकों को आवंटित

Source : BSE

24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी नीलामी

  • IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी

Source : BCCI

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने एयर इंडिया पर लगाए बदइंतजामी के आरोप

  • पूर्व वित्तमंत्री P चिदंबरम ने एयर इंडिया पर लगाए बदइंतजामी के आरोप, कहा- 15 मिनट से एयरो ब्रिज पर खड़े हैं

  • पी चिदंबरम ने कहा, 'मैं अक्सर एयर इंडिया से ही यात्रा करता हूं. मुझे दुख है कि जब से इसका मैनेजमेंट निजी हाथों में गया है, तब से इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है. '

Source : X/@PChidambaram_IN

 CCL प्रोडक्ट्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21.3% बढ़ा, के 60.9 करोड़ से बढ़कर 73.9 करोड़ रुपये हुआ

  • आय 21.5% बढ़ी, 608 करोड़ से बढ़कर 738 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24.6% बढ़ा, 110 करोड़ से बढ़कर 137 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 18.1% से बढ़कर 18.6%

हीरो मोटोकॉर्प

  • यूरोप और UK के लिए विस्तार योजनाओं की रूपरेखा तैयार की

  • H2 से यूरोप और UK में कमर्शियल ऑपरेशन का विस्तार करना

  • यूरोप में एंट्री के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना

  • हाई कैपेसिटी प्रीमियम प्रीमियम ICE मोटरसाइकिलों की रेंज का विस्तार करने की योजना

  • इटली डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में पेल्पी इंटरनेशनल को नियुक्त किया

Source: Exchange filing

मैक्स हेल्थकेयर  Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.9% बढ़ा, के 277 करोड़ से बढ़कर 282 करोड़ रुपये हुआ

  • आय 25.3% बढ़ी, 1,363 करोड़ से बढ़कर 1,707 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.3% बढ़ा, 387 करोड़ से बढ़कर 451 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 28.4% से बढ़कर 26.4%

साउथवेस्ट एयरलाइंस ने राकेश गंगवाल को इंडिपेंडेंट चेयरमैन नियुक्त किया

  • साउथवेस्ट एयरलाइंस ने राकेश गंगवाल को तत्काल प्रभाव से बोर्ड का इंडिपेंडेंट चेयरमैन नियुक्त किया है

Source: Bloomberg

NTPC मेगा प्रोजेक्ट्स

  • बोर्ड ने तेलंगाना बिजली परियोजना के फेज-2 में ₹29,345 करोड़ निवेश को मंजूरी दी

  • गाडरवारा बिजली परियोजना के फेज-2 में ₹20,446 करोड़ निवेश को स्वीकृति

  • नबीनगर बिजली परियोजना के फेज-2 पर ₹29,948 करोड़ निवेश को भी मंजूरी

GST कॉउंसिल की बैठक 20 दिसंबर के बाद होगी

  • GST कॉउंसिल की बैठक राजस्थान में होने की उम्मीद

  • कॉउंसिल बीमा और रियल एस्टेट पर मंत्रियों की रिपोर्ट पर विचार करेगी

Sources : NDTV

US इकोनॉमिक डेटा

  • ISM सर्विसेज PMI अक्टूबर में 53.8 के अनुमान के मुकाबले बढ़कर 56 पर पहुंच गई

Source: Bloomberg

US मार्केट में तेजी

  • S&P 500 0.3% बढ़कर खुला, Nasdaq 100 0.5% चढ़ा

  • बिटकॉइन 3.9% चढ़कर $69,714.45

Source: Bloomberg

सुंदरम फाइनेंस

  • सी सेंथिलनाथन को 1 दिसंबर से CFO नियुक्त किया गया

Source: Exchange filing

मुथूट माइक्रोफीन Q2 नतीजे (YoY)

  • टोटल इनकम 18% बढ़ी, 565 करोड़ से बढ़कर 667 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 43.7% घटा, 110 करोड़ से घटकर 61.6 करोड़ रुपये

FSSAI कुछ दिनों में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा

  • फूड रेगुलेटर ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो सहित सभी प्रमुख क्विक डिलीवरी कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात करेगा

  • प्राथमिक एजेंडा समाप्ति तिथि के करीब उत्पादों की बिक्री से संबंधित चिंताओं को दूर करने पर केंद्रित होगा

  • ये खाद्य सुरक्षा और मानक संशोधन विनियम 2020 का उल्लंघन है

  • विक्रेताओं और प्लेटफॉर्म को केवल 30% की न्यूनतम शेल्फ लाइफ या बिक्री के लिए कम से कम 45 दिन शेष रहने वाले खाद्य पदार्थों को लिस्ट करना आवश्यक है

Source: NDTV

ECLERX सर्विसेज Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 24.5% बढ़ा, के 112 करोड़ से बढ़कर 139 करोड़ रुपये हुआ

  • आय 6.4% बढ़ी, 782 करोड़ से बढ़कर 832 करोड़ रुपये

  • EBIT 35.8% बढ़ा, 135 करोड़ से बढ़कर 183 करोड़ रुपये

  • EBIT 17.22% से बढ़कर 21.98%

त्रिवेणी इंजीनियरिंग Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 29 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले घाटा 22.4 करोड़ रुपये हुआ

  • आय 5.8% बढ़ी, 1,409 करोड़ से बढ़कर 1,491 करोड़ रुपये

  • EBITDA 92.6% घटा, 62.9 करोड़ से घटकर 4.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.5% से घटकर 0.3%

केमप्लास्ट सनमा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 26 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले घाटा 31 करोड़ रुपये हुआ

  • आय 0.5% बढ़ी, 988 करोड़ से बढ़कर 993 करोड़ रुपये

  • EBITDA 44% घटा, 46 करोड़ से घटकर 26 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.7% से घटकर 2.6%

हिंद जिंक OFS

  • सरकार OFS के जरिए 2.5% हिस्सा बेचेगी

  • बेस ऑफर 1.25% का है, 1.25% का ग्रीन-शू ऑप्शन

  • ग्रीन-शू ऑप्शन: अच्छे रिस्पॉन्स पर अतिरिक्त शेयर बेचना

  • 505/शेयर का फ्लोर प्राइस, मंगलवार के भाव से 9.8% के डिस्काउंट पर

  • 7 नवंबर को ये OFS रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा

Source: Exchange filing

OIL इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 2.6% बढ़ा, 2,016 करोड़ से बढ़कर 2,069 करोड़ रुपये

  • आय 10.8% घटी, 8,120 करोड़ से घटकर 7,247 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.3% घटा, 3,142 करोड़ से घटकर 2,536 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 38.7% से घटकर 35%

गेल इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 16% घटा, 3,183 करोड़ से घटकर 2,690 करोड़ रुपये

  • आय 2.4% घटी, 34,738 करोड़ से घटकर 33,889 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18% घटा, 4,790 करोड़ से घटकर 3,937 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.8% से घटकर 11.6%

FIIs ने 2,569 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • मंगलवार को FIIs ने 2,569 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,031 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

कॉफी डे एंटरप्राइजेज

  • एक्सचेंजों ने आज से इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत ट्रेडिंग को किया सस्पेंड

  • अगली समीक्षा तक शेयर में हफ्ते में केवल एक दिन कारोबार होगा

  • हर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन पर ही स्टॉक में ट्रेडिंग होगी

  • शेयरधारकों के हितों रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे

Source: Exchange filing

वारी रिन्यूएबल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 161% बढ़ा, 21 करोड़ से बढ़कर 54 करोड़ रुपये

  • आय 3.5 गुना बढ़ा, 150 करोड़ से बढ़कर 524 करोड़ रुपये

  • EBITDA 133% बढ़ा, 31 करोड़ से बढ़कर 72 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.4% से घटकर 13.6%

JK टायर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 43.8% घटा, 249 करोड़ से घटकर 140 करोड़ रुपये

  • आय 7.1% घटी, 3,898 करोड़ से घटकर 3,622 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28.5% घटा, 589 करोड़ से घटकर 421.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.1% से घटकर 11.6%

डॉ. रेड्डीज Q2 नतीजे (कंसो,YoY)

  • मुनाफा 9.4% घटा, 1,482 करोड़ से घटकर 1,342 करोड़ रुपये

  • आय 16% बढ़ी, 6,903 करोड़ से बढ़कर 8,038 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.4% बढ़ा, 2,009 करोड़ से बढ़कर 2,077 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 29.1% से घटकर 25.8%

टाइटन Q2 नतीजे (कंसो,YoY)

  • मुनाफा 23% घटा, 916 करोड़ से घटकर 704 करोड़ रुपये

  • आय 16% बढ़ी, 12,529 करोड़ से बढ़कर 14,534 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12% घटा, 1,411 करोड़ से घटकर 1,236 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 11.3% से घटकर 8.5%

बाजार में शानदार रिकवरी

सेंसेक्स 0.88% या 694 अंक चढ़कर 79,477 अंक पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.91% या 218 अंक चढ़कर 24,213 पर बंद हुआ. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

महाराष्ट्र के मिला नया DGP

  • IPS संजय वर्मा होंगे महाराष्ट्र के नए DGP

  • कल ही चुनाव आयोग के फैसले के बाद रश्मि शुक्ला का हुआ था ट्रांसफर

Source: NDTV

Q2 नतीजे के बाद सीगल के शेयर में गिरावट

निफ्टी में 1% के करीब की तेजी

Source: NDTV Profit

इंडियन होटल्स

  • इंडियन होटल्स 18 करोड़ रुपये में खरीदेगी राजस्केप होटल्स में 55% हिस्सेदारी

Source:BSE

सीगल इंडिया Q2 नतीजे (कंसो,YoY)

  • मुनाफा 11.4% घटा, 73.9 करोड़ से घटकर 65.5 करोड़ रुपये

  • आय 4.2% बढ़ी, 741करोड़ से बढ़कर 772 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.8% घटा, 127 करोड़ से घटकर 123 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.1% से घटकर 15.9%

JLR UK अक्टूबर बिक्री YoY

  • कुल बिक्री 13%, 5,257 यूनिट्स

  • जगुआर बिक्री 3% गिरी, 1,405 यूनिट्स

  • लैंड रोवर बिक्री 16% गिरी, 3,852 यूनिट्स

Source: SMMT

SJVN Q2 नतीजे (कंसो,YoY)

  • मुनाफा 0.1% बढ़ा, 439.6 करोड़ से बढ़कर 439.9 करोड़ रुपये

  • आय 16.8% बढ़ी, 878 करोड़ से बढ़कर 1,026  करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.3% बढ़ा, 706 करोड़ से बढ़कर 828 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 80.4% से बढ़कर 80.7%

NMDC

  • NMDC का बोर्ड 11 नवंबर को करेगा बोनस इश्यू करने पर विचार

Source: Exchange Filing

एप्टस वैल्यू Q2 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 15% बढ़ा, 119 करोड़ से बढ़कर 137 करोड़ रुपये

  • कुल आय 17% बढ़ी, 277 करोड़ से बढ़कर 323 करोड़ रुपये

शुगर शेयरों में तेजी

  • भारतीय शुगर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है

  • ब्लूमबर्ग के मुताबिक खाद्य मंत्री ने कहा है कि सरकार चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (MSP) को बढ़ाने पर विचार कर रही है

  • मुख्य उत्पादकों द्वारकाधीश शुगर इंडस्ट्रीज, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज और बजाज हिंदुस्तान शुगर के शेयरों में कम से कम 2% की तेजी आई

  • EID पैरी इंडिया में 4.2% तक का उछाल आया, जो 30 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है

ALKYL AMINES Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 74.5% बढ़ा, 27.2 करोड़ से बढ़कर 47.5 करोड़ रुपये

  • आय 17.8% बढ़ी, 352 करोड़ से बढ़कर 415 करोड़ रुपये

  • EBITDA 52.4% बढ़ा, 48.3 करोड़ से बढ़कर 73.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.7% से बढ़कर 17.7%

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

  • सेंसेक्स में दिन के निचले स्तर से 689 अंक की रिकवरी

  • निफ्टी निचले स्तर से 225 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

मझगांव डॉक Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 76% बढ़ा, 333 करोड़ से बढ़कर 205 करोड़ रुपये

  • आय 51% बढ़ी, 1,828 करोड़ से बढ़कर 2,757 करोड़ रुपये

  • EBITDA 189% बढ़ा, 177 करोड़ से बढ़कर 511 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.7% से बढ़कर 18.5%

KPR मिल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.5% बढ़ा, 202 करोड़ से बढ़कर 205 करोड़ रुपये

  • आय 2.1% घटी, 1,511 करोड़ से घटकर 1,480 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.5% घटा, 298 करोड़ से घटकर 296 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.7% से बढ़कर 20%

वीफिन सॉल्यूशंस ने वॉलनट में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

  • वीफिन सॉल्यूशंस ने सिंगापुर में बेस्ड जेन AI कंपनी वॉलनट में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

  • ये डील पूरी तरह कैश में हुई

Source: Exchange Filing

सारेगामा इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 6.3% घटा, 47.9 करोड़ से घटकर 44.9 करोड़ रुपये

  • आय 40.3% बढ़ी, 172 करोड़ से बढ़कर 242 करोड़ रुपये

  • EBITDA 60.8 करोड़ रुपये पर फ्लैट

  • मार्जिन 35.3% से घटकर 25.1%

निजी संपत्ति विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

  • सरकार हर निजी संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकती

  • कुछ निजी संपत्तियां समुदाय के भौतिक संसाधन हो सकती हैं

  • सभी निजी संपत्तियां समुदाय के भौतिक संसाधन नहीं हो सकतीं

  • दशकों पुराने विवाद पर ऐतिहासिक फैसला

  • CJI समेत 9 जजों की संविधान पीठ ने बहुमत से फैसला सुनाया

  • बेंच ने न्यायमूर्ति कृष्णा अय्यर के पिछले फैसले को खारिज कर दिया

  • आज के फैसले में 1978 से लेकर अभी तक के सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले पलटे

  • पहले सरकार आम भलाई के लिए सभी निजी संपत्तियों को कब्जे में ले सकती थी

  • पुराना फैसला एक विशेष आर्थिक और समाजवादी विचारधारा से प्रेरित था

सरकार का विकिपीडिया पर एक्शन

  • सरकार ने विकिपीडिया को नोटिस भेजा

  • सरकार के मुताबिक विकिपीडिया के खिलाफ पक्षपात और गलतियों की शिकायतें मिली हैं

Source: NDTV

NBCC को 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

NBCC को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्स से 500 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

KP एनर्जी को 1,004 मेगावॉट तक के ऑर्डर्स मिले

KP एनर्जी को एनर्जी प्रोजेक्ट्स की डेवलपमेंट के लिए KPI ग्रीन एनर्जी से 1,004 मेगावॉट तक के ऑर्डर्स मिले

Source: Exchange Filing

NTPC ने राजस्थान सरकार के साथ समझौता किया

NTPC ने छाबड़ा थर्मल पावर प्लांट के लिए राजस्थान सरकार के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर समझौते पर हस्ताक्षर किया

Source: Exchange Filing

बोइंग के कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म की

  • बोइंग के कर्मचारियों ने लेटेस्ट कॉन्ट्रैक्ट ऑफर मंजूर किया

  • कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया

Source: Bloomberg

ABB इंडिया Q3CY24 कोनकॉल

  • मजबूत इनफ्लो के साथ ऑर्डर्स में 11% की बढ़ोतरी

  • कुछ बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स में भी इजाफा

  • घरेलू बाजारों में मजबूती दिख रही है

  • डेटा सेंटर्स जैसे नए सेगमेंट्स अहम हो गए हैं

संवर्धन मदरसन में ब्लॉक डील

संवर्धन मदरसन में 39.7 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

तिलकनगर इंडस्ट्रीज में 11% से ज्यादा की तेजी

  • Q2 नतीजों के बाद शेयर में उछाल

  • 325.9 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

वीनस रेमेडीज को प्री-फिल्ड सिरिंज फैसिलिटी के लिए मंजूरी

  • वीनस रेमेडीज को प्री-फिल्ड सिरिंज फैसिलिटी के लिए मलेशिया के NPRA से GMP मंजूरी मिली

  • अलर्ट: NPRA नेशनल फार्मास्युटिकल रेगुलेटरी एजेंसी के लिए है

Source: Exchange Filing

L&T, E2E नेटवर्क्स में 21% तक हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण

  • L&T ने E2E नेटवर्क्स में 21% तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निवेश समझौता किया

  • E2E नेटवर्क्स में हिस्सेदारी का अधिग्रहण 31 दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद

  • E2E नेटवर्क्स में 1,079 करोड़ रुपये में 15% हिस्सेदारी के लिए प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए निवेश होगा

Source: Exchange Filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.21% गिरकर 78,614 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.19% गिरकर 23,950 पर कारोबार कर रहा है.

ट्रंप, बाइडेन के दौरान बाजार के प्रदर्शन में ज्यादा अंतर नहीं: रमेश दमानी

अमेरिकी चुनाव पर मार्केट एक्सपर्ट रमेश दमानी ने कहा,

  • ट्रंप और बाइडेन प्रशासन के दौरान शेयर बाजार के प्रदर्शन में कोई ज्यादा अंतर नहीं है

  • अगर अमेरिका में केवल महिलाएं वोट दे रहीं होतीं, तो कमला हैरिस की बड़ी जीत होती

  • डॉनल्ड ट्रंप एक बिजनेसमैन हैं, इसलिए वो बिजनेस को समझते हैं

  • ट्रंप टैक्स रेट्स में कटौती कर सकते हैं, जो भारत के लिए अच्छा हो सकता है

60-70 इलेक्टोरल कॉलेज वोट अहम: अमेरिकी चुनाव पर रमेश दमानी

अमेरिकी चुनाव पर मार्केट एक्सपर्ट रमेश दमानी ने कहा,

  • 60-70 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं जो कि मायने रखते हैं

  • कमला को जीतने के लिए, उनको 'ब्लू वॉल' जीतना होगा

  • दो स्टेट्स चौंका सकते हैं, वो हैं आयोवा और न्यू हैम्पशायर

  • बहुत कम होता है कि किसी डेमोक्रेट ने आयोवा को जीता हो

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 0.61% गिरकर 41,794.60 पर बंद

  • S&P 0.28% गिरकर 5,712.69 पर बंद

  • नैस्डेक 0.33% गिरकर 18,179.98 पर बंद

विश्व के इतिहास में सबसे जरूरी चुनाव: रमेश दमानी

अमेरिकी चुनाव पर मार्केट एक्सपर्ट रमेश दमानी ने कहा,

  • ये विश्व के इतिहास में सबसे जरूरी चुनाव है

  • अमेरिकी राष्ट्रपति फ्री-वर्ल्ड का नेता होगा

  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव कांटे की टक्कर का है, लेकिन इसका फैसला इलेक्टोरल कॉलेज करेगा

इंडिया स्ट्रैटजी पर बर्नस्टीन

  • निफ्टी 100 की 65% कंपनियों ने आंकड़े पेश किए

  • यूटिलिटीज, इंडस्ट्रीयल्स और सीमेंट में कम डिमांड दिखी

  • H2FY2025 पर चुनावों और मॉनसून ने बड़ा दबाव डाला

  • निफ्टी के 23,500 पर आने की उम्मीद

अमारा राजा पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,580 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • Q2FY25 रेवेन्यू/EBITDA में 12%/8% YoY की ग्रोथ

  • FY25–27E EBITDA में 3–4% की कटौती

IRCTC पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,200 रुपये

  • 45.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q2 रेवेन्यू अनुमान से कम

  • EBITDA ग्रोथ भी अनुमान के मुकाबले कम रही

बजाज ऑटो पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 7,800 रुपये

  • 21% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • घरेलू 2W वॉल्यूम ट्रेंड प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बहुत कमजोर

  • एक्सपोर्ट 2W वॉल्यूम में 22% YoY की ग्रोथ

अपोलो हॉस्पिटल्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 7,110 रुपये

  • 1% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • कंपनी मुंबई के वर्ली में 500 बेड का अस्पताल बना रही है

  • FY29 में मेट्रो मार्केट शेयर बढ़कर 60% पर पहुंचेगा

HDFC बैंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,990 रुपये

  • 14.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल ने IPO के लिए फाइल किया

  • फ्रेश इश्यू से नेटवर्थ बढ़ेगी

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 540 रुपये किया

  • 21.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत ऑटो रिप्लेस्मेंट डिमांड

  • FY25-27E अर्निंग्स में 11% की कटौती

इंद्रपस्थ गैस पर सिटी

  • शेयर का टारगेट प्राइस 525 रुपये

  • 27.1% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q2 में 9% YoY की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ

  • 3 साल में IGL की वॉल्यूम में 7-8% CAGR ग्रोथ की उम्मीद

भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर सिटी

  • BPCL, HPCL, IOCL को प्राथमिकता

  • कमजोर Q2 अर्निंग्स की वजह से हाल ही में स्टॉक करेक्शन

  • GRMs में करीबी अवधि में रिकवरी

  • सीमित दायरे में कच्चे तेल की कीमतें

बाटा इंडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,050 रुपये किया

  • 21% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कमजोर डिमांड

  • नए ग्रोथ इंजन को लेकर निराशा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.88 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.29% पर

  • ब्रेंट क्रूड 2.71% चढ़कर $75.08/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,503 करोड़ रुपये की बिकवाली, अमेरिका में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप
2 FIIs ने की 3,024 करोड़ रुपये की बिकवाली, रिटेल महंगाई दर 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंची
3 FIIs ने की 2,307 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
4 US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की, नई दरें 4.5% से 4.75% की रेंज में रहेंगी
5 शुक्रवार को DIIs ने ₹4,159 करोड़ रुपये की खरीदारी की, कोल इंडिया का मुनाफा 22% घटा