US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की, नई दरें 4.5% से 4.75% की रेंज में रहेंगी

गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला.

Source: Envato
LIVE FEED

महंगाई 2% लक्ष्य के काफी करीब आ गई है: जेरोम पॉवेल

  • US फेड ने सर्वसम्मति से दरों में 0.250% की कटौती का फैसला किया: जेरोम पॉवेल

  • महंगाई काफी घटी है, सितंबर में घटकर 2.1% पर आ गई है: जेरोम पॉवेल

  • महंगाई घटकर 2% लक्ष्य के काफी करीब आ गई है: जेरोम पॉवेल

  • इकोनॉमी बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रही है, 'ओवरऑल' इकोनॉमी अच्छी स्थिति में है: जेरोम पॉवेल

  • लेबर मार्केट में पहले से तनाव कुछ कम हुई है: जेरोम पॉवेल

US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की

  • US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की

  • US फेड ने लगातार दूसरी बार दरों में कटौती की

  • दो बार में दरों में 0.75% की कटौती की

  • US फेड की नई दरें 4.5% से 4.75% की रेंज में रहेंगी

  • पिछली बार सितंबर में ब्याज दरों में 0.50% की कटौती थी

  • लगातार 8 बार यथास्थिति के बाद पिछली 2 बार से दरों में कटौती

  • डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली बार फेड ने दरें घटाईं

  • दरों में कटौती का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया: US फेड

  • महंगाई धीरे-धीरे 2% के लक्ष्य के अंदर आ रही है: US फेड

  • इकोनॉमी बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रही है, मगर आउटलुक अनिश्चित: US फेड

  • लेबर मार्केट में दबाव कुछ कम हुआ है: US फेड

GE शिपिंग Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3.2% घटा, 595 करोड़ से घटकर 576 करोड़ रुपये

  • आय 10.2% बढ़ी, 1,229 करोड़ से बढ़कर 1,354 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5% बढ़ा, 605 करोड़ से बढ़कर 635 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 49.3% से घटकर 46.9%

जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से संबोधित किया

  • डॉनल्ड ट्रंप से कहा, मेरी टीम शांतिपूर्ण ट्रांजीशन सुनिश्चित करेगी

  • हम देश द्वारा चुने गए विकल्प को स्वीकार करते हैं

  • अमेरिकी इलेक्टोरल सिस्टम ईमानदार, निष्पक्ष और पारदर्शी है

  • 20 जनवरी को सत्ता का शांतिपूर्ण ट्रांसफर होगा

Source: Bloomberg

आदित्य बिरला फैशन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • घाटा 74.9 करोड़ से बढ़कर 195 करोड़ रुपये

  • आय 9.2% बढ़ी, 2995 करोड़ से बढ़कर 3270 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.3% बढ़ा, 381 करोड़ से बढ़कर 420 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.7% से बढ़कर 12.9%

महानगर गैस

  • अमेरिका स्थित इंटरनेशनल बैटरी के साथ समझौता किया

  • भारत में ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए 230 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Source: Exchange Filing

CII ने बजट पर वित्त मंत्रालय को दिए सुझाव

  • अधिक निवेश, ज्यादा एक्सपोर्ट और खपत बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई

  • पहले की अपनाई गई कुछ अच्छी नीतियों को आगे बढ़ाने की जरूरत

  • फिस्कल नीति के तहत सरकारी कैपिटल एक्सपेंडिचर पर ध्यान बनाए रखने की जरूरत है

  • खाद्य महंगाई के पेचीदा पक्ष को अलग रखकर महंगाई को काबू में रखने के उपायों पर चर्चा हुई

  • कम आय वर्ग के लोगों के लिए इनकम टैक्स में राहत, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का सुझाव दिया

FSSAI ने ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों की निगरानी बढ़ाने को कहा

  • FSSAI ने राज्यों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों की निगरानी बढ़ाने को कहा

  • FSSAI के CEO ने राज्यों से ई-कॉमर्स के गोदामों के लिए SOP बनाने का आग्रह किया

  • FSSAI ने राज्यों से टूरिस्ट सीजन से पहले पर्यटन स्थलों पर निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया

RPG लाइफ Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 83.6% घटा, 25.9 करोड़ से घटकर 4.2 करोड़ रुपये

  • आय 12.1% बढ़ी, 154 करोड़ से बढ़कर 172 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.2% बढ़ा, 37.3 करोड़ से बढ़कर 45.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.3% से बढ़कर 26.7%

IPO अपडेट : SAGILITY इंडिया

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन : 3.2 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 4.16 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 1.93 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 3.52 गुना

सेल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31.3% घटा, 1,306 करोड़ से घटकर 897 करोड़ रुपये

  • आय 17% घटी, 29,712 करोड़ से घटकर 24,675 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24.8% घटा, 3,876 करोड़ से घटकर 2,913 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13% से घटकर 11.8%

US जॉबलेस क्लेम्स

  • US जॉबलेस क्लेम्स 221,000 रहा, जबकि अनुमान 222,000 का था

Source: Bloomberg

लूपिन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 74.1% बढ़ा, 490 करोड़ से बढ़कर 853 करोड़ रुपये

  • आय 12.58% बढ़ी, 5,039 करोड़ से बढ़कर 5,673 करोड़ रुपये

  • EBITDA 45.3% बढ़ा, 824 करोड़ से बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.7% से बढ़कर 21.8%

CII की विशलिस्ट की मुख्य बातें

  • कैपेक्स में 25% की ग्रोथ करके 14 लाख करोड़ रुपये करना चाहिए

  • राज्यों के लिए कैपेक्स सहायता में 10% की ग्रोथ करके 1.65 लाख करोड़ रुपये करना चाहिए

  • MGNREGS के तहत न्यूनतम मजदूरी दर को 267 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 375 रुपये करना चाहिए

  • स्वास्थ्य सेवा खर्च को GDP के 3% तक बढ़ाना चाहिए

  • शिक्षा खर्च को GDP के लगभग 6% तक बढ़ाना चाहिए

IPO अपडेट : स्विगी

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन : 35%

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 84%

  • NII सब्सक्रिप्शन: 14%

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 28%

कर्नाटक सरकार ने धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया

  • कर्नाटक सरकार ने सरकारी कार्यालयों और उनके परिसरों में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया

Source : NDTV

Agi ग्रीनपैक Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 28.4% बढ़ा, 56.1 करोड़ से बढ़कर 72.1 करोड़ रुपये

  • आय 2.6% घटी, 615 करोड़ से घटकर 599 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.3% बढ़ा, 134 करोड़ से बढ़कर 154 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.8% से बढ़कर 25.7%

HIL Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 15.8 करोड़ घाटे से बढ़कर मुनाफा 14.7 करोड़ रुपये

  • आय 7.1% बढ़ी, 723 करोड़ से बढ़कर 774 करोड़ रुपये

  • EBITDA घाटा 3 करोड़ से बढ़कर 41.1 करोड़ रुपये

सनोफी इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 15.2 करोड़ से बढ़कर 82.2 करोड़ रुपये

  • आय 6.8% बढ़ी, 491 करोड़ से बढ़कर 524 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.5% बढ़ा, 114 करोड़ से बढ़कर 120 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.1% से बढ़कर 22.8%

ITD सीमेंटेशन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 34.5% बढ़ा, 53.7 करोड़ से बढ़कर 72.2 करोड़ रुपये

  • आय 23.6% बढ़ी, 1,610 करोड़ से बढ़कर 1,991 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.9% बढ़ा, 159 करोड़ से बढ़कर 182 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.8% से घटकर 9.1%

इरकॉन इंटरनेशनल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.9% घटा, 251 करोड़ से घटकर 206 करोड़ रुपये

  • आय 19.3% घटी, 3,033 करोड़ से घटकर 2,448 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.4% घटा, 262 करोड़ से घटकर 201 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.6% से घटकर 8.2%

FIIs ने 4,889 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • गुरूवार को FIIs ने 4,889 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 1,787 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

गुजरात पेट्रोनेट Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 527 करोड़ से घटकर 423 करोड़ रुपये

  • आय 15.6% घटी, 4,727 करोड़ से घटकर 3,992 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.56% घटा, 837 करोड़ से घटकर 707 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.7% पर फ्लैट रहा

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की

  • अब ब्याज दरें 4.75% हो गई हैं

  • 8 ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के पक्ष में वोट दिया, एक ने कोई बदलाव नहीं करने के पक्ष में वोट दिया

  • बैंक ऑफ इंग्लैंड का अनुमान है कि 2026 के Q4 में महंगाई 2.2% और 2027 की Q4 में 1.8% रहेगी

Source: Bloomberg

 जागरण प्रकाशन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 41.5 करोड़ से बढ़कर 41.6 करोड़ रुपये

  • आय 2.7% घटी, 459 करोड़ से घटकर 447 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.1% घटा, 71.9 करोड़ से घटकर 67.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.7% से घटकर 15.1%

इंडियन एविएशन इंडस्ट्री पर ICRA की राय

  • अक्टूबर में डोमेस्टिक पैसेंजर ट्रैफिक 10% बढ़ा (YoY)

  • अक्टूबर में डोमेस्टिक पैसेंजर ट्रैफिक प्री-कोविड लेवल से करीब 13% अधिक

  • FY24 के दौरान इंडस्ट्री ने प्राइसिंग पावर में सुधार

इंडियन होटल्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 179 करोड़ से बढ़कर 583 करोड़ रुपये

  • आय 27.4% बढ़ी, 1,433 करोड़ से बढ़कर 1,826 करोड़ रुपये

  • EBITDA 41.3% बढ़ा, 355 करोड़ से बढ़कर 501 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.8% से बढ़कर 27.5%

इमामी Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17% बढ़ी, 180 करोड़ से बढ़कर 211 करोड़ रुपये

  • आय 3% बढ़ी, 865 करोड़ से बढ़कर 891 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7% बढ़ा, 234 करोड़ से बढ़कर 250 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 27% से बढ़कर 28.1%

RVNL Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 27% घटा, 394 करोड़ से घटकर 287 करोड़ रुपये

  • आय 1% घटी, 4,914 करोड़ से घटकर 4,855 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9% घटा, 298 करोड़ से घटकर 271 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 6.1% से घटकर 5.6%

बाजार में भारी गिरावट

सेंसेक्स 1.04% या 836 अंक गिरकर 79,542 अंक पर बंद हुआ. इसके 1 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

निफ्टी 1.16% या 285 अंक गिरकर 24,199 पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 46 में बिकवाली रही.

लिंडे इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2.1% घटा, 109 करोड़ से घटकर 106 करोड़ रुपये

  • आय 10.8% घटी, 711 करोड़ से घटकर 634 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3% बढ़ा, 174 करोड़ से बढ़कर 179 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.4% से बढ़कर 28.2%

SEBI ने चार संस्थाओं पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  • SEBI ने BSE's के इलिक्विड स्टॉक ऑप्शन में फर्जी ट्रेडिंग के लिए चार संस्थाओं पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  • प्रत्येक संस्था पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया

  • योगेश जायसवाल HUF, प्रीतमकुमार नेनमल शाह, मोतीलाल माखनलाल होल्डिंग्स और मोहित नागजीभाई रमानी जैसी संस्थाएं शामिल हैं

  • SEBI ने पाया कि उनके ट्रेड अनियमित थे

Source: SEBI order

एस्कॉर्ट्स कुबोटा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 53.5% बढ़ा 213 करोड़ से बढ़कर 327 करोड़ रुपये

  • आय 0.5% बढ़ी, 2,465 करोड़ से बढ़कर 2,476 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.3% बढ़ा, 267 करोड़ से बढ़कर 268 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.8% फ्लैट रहा

बाजार स्टाइल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 15.5 करोड़ के घाटे के मुकाबले 9 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 65% बढ़ी, 188 करोड़ से बढ़कर 311 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 8.5 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.5% से बढ़कर 7.8%

पेज इंडस्ट्रीज  Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 30% बढ़ा, 150 से बढ़कर 195 करोड़ रुपये

  • आय 11% बढ़ी, 1,122 करोड़ से बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.12% बढ़ा, 231 करोड़ से बढ़कर 282 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.5% से बढ़कर 22.6%

गुजरात अल्कलीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 18.4 करोड़ के घाटे के मुकाबले 18.2 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 2% बढ़ी, 971 करोड़ से बढ़कर 991 करोड़ रुपये

  • EBITDA 65.6% बढ़ा, 45.2 करोड़ से बढ़कर 74.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.6% से बढ़कर 7.6%

यूरोपीय बाजार में तेजी

DCM श्रीराम Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11.2% बढ़ा, 20.6 करोड़ से बढ़कर 22.9 करोड़ रुपये

  • आय 8% घटी, 580 करोड़ से घटकर 533 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.5% बढ़ा, 45.15 करोड़ से बढ़कर 45.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.8% से बढ़कर 8.6%

बजाज इलेक्ट्रिकल्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 52.7% घटा, 27.3 करोड़ से घटकर 12.9 करोड़ रुपये

  • आय 0.5% बढ़ी, 1,113 करोड़ से बढ़कर 1,118 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.4% घटा, 75.3 करोड़ से घटकर 51.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.8% से घटकर 4.6%

बाजार में क्यों आई भारी गिरावट

  • FIIs की बिकवाली जारी, बुधवार को भी 4,400 करोड़ रुपये निकाले

  • अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.44% की ऊंचाई पर पहुंची

  • बॉन्ड यील्ड बढ़ने से फेड ब्याज दरों में कटौती को धीमा कर सकता है

  • FIIs पहले से ही अच्छे रिटर्न के लिए चीन का रुख कर रहे हैं

  • रेट कट की रफ्तार थमने से FPIs अमेरिका का रुख कर सकते हैं

  • डॉनल्ड ट्रंप की जीत से डॉलर में जोरदार तेजी, 105 के पार निकला

  • रुपये के मुकाबले रुपया 84.30 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • रुपये में आ रही लगातार कमजोरी से भी बाजार पर दबाव बना

  • ट्रंप की जीत से भी भारतीय बाजारों में असमंजस की स्थिति

  • ट्रंप भारत पर टैरिफ बढ़ाते हैं तो बाजार पर दबाव दिख सकता है

ABBOTT INDIA Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14.7% बढ़ा, 313 करोड़ से बढ़कर 359 करोड़ रुपये

  • आय 9% बढ़ी, 1,494 करोड़ से बढ़कर 1,633 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15% बढ़ा, 381 करोड़ से बढ़कर 439 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.5% से बढ़कर 26.9%

एलेंबिक फार्मा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12% बढ़ा, 137 करोड़ से बढ़कर 153 करोड़ रुपये

  • आय 3% बढ़ी, 1,595 करोड़ से बढ़कर 1,648 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15% बढ़ा, 208 करोड़ से बढ़कर 239 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 13.1% से बढ़कर 14.5%

टाटा पावर ने नोएडा एयरपोर्ट के साथ समझौता किया

कंपनी सोलर और विंड पावर सप्लाई में 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Source: Exchange filing

PFC ने पारादीप ट्रांसमिशन को ट्रांसफर किया

PFC ने पारादीप ट्रांसमिशन को 18.6 करोड़ रुपये में टाटा पावर को ट्रांसफर किया

Source: Exchange filing

EdelGive और हुरुन इंडिया ने इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2024 जारी की

  • शिव नादर और परिवार टॉप 10 में पहले स्थान पर, 2,153 करोड़ रुपये का डोनेशन

  • मुकेश अंबानी और परिवार दूसरे नंबर पर, 407 करोड़ रुपये का दान

  • लिस्ट के मुताबिक टॉप 10 ने FY24 में 4,624 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया

  • टॉप 10 का कुल डोनेशन में 53% हिस्सा

M&M Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 13.2% बढ़ा, 3,393 करोड़ से बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये

  • आय 13% बढ़ी, 24,395 करोड़ से बढ़कर 27,553 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30% बढ़ा, 2,993 करोड़ से बढ़कर 3,904 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.3% से बढ़कर 14.2%

सुप्रीम कोर्ट ने जेट एयरवेज के लिक्विडेशन का आदेश दिया

  • रिजॉल्यूशन प्लान लागू नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश

  • सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में NCLAT का आदेश रद्द किया

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुकदमा आंखें खोलने वाला रहा है

फर्स्टक्राई पर GST अथॉरिटीज का एक्शन

  • मुंबई GST अथॉरिटीज ने पुणे में फर्स्टक्राई के हेड ऑफिस और भांबोली में वेयरहाउस में सर्च ऑपरेशंस किए

  • कंपनी ने कहा कि वो GST अथॉरिटीज के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही है और इसके वित्तीय असर को इस समय पता नहीं लगाया जा सकता

Source: Exchange filing

HCL टेक ने किया बड़ा समझौता

HCL टेक ने डिजिटल सॉल्यूशंस के लिए न्यूजीलैंड की तासमान डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के साथ समझौता किया

Source: Exchange filing

TCS ने साइन की बड़ी डील

TCS ने डेटा सॉल्यूशंस के लिए एयर फ्रांस KLM के साथ मल्टी-ईयर डील पर साइन किया

Source: Exchange filing

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में करीब 8% की गिरावट

भारत ग्लोबल डेवलपर्स को 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर

भारत ग्लोबल डेवलपर्स को रिलायंस इंडस्ट्रीज से 120 करोड़ रुपये का इंफ्रा इंजीनियरिंग ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

SEBI स्ट्रेस टेस्ट रिजल्ट्स को सार्वजनिक करेगी

  • SEBI के कंसल्टेशन पेपर के जरिए सभी इक्विटी स्कीम्स के लिए स्ट्रेस टेस्ट रिजल्ट्स को सार्वजनिक किया जाएगा

  • सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स के लिए स्ट्रस टेस्ट रिजल्ट्स को सार्वजनिक किया जाएगा

  • सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स अब 4.7 लाख करोड़ रुपये AUM के साथ फंड्स की सबसे बड़ी कैटेगरी है

  • सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स को अप्रैल 2023 से एक्टिवली मैनेज्ड स्कीम्स में 37% नेट इनफ्लो मिला

एवलॉन टेक्नोलॉजीज में 18% की तेजी

  • Q2 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा

  • 694.95 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

MSCI- नवंबर रिव्यू

  • MSCI ने नवंबर रिव्यू में इमर्जिंग मार्केट्स के लिए ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में 5 भारतीय शेयरों को जोड़ा

  • इंडेक्स में बदलाव 25 नवंबर से लागू

  • कल्याण ज्वैलर्स, वोल्टास और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को स्मॉल कैप सेगमेंट से मिड-कैप सेगमेंट में अपग्रेड किया

  • ओबेरॉय रियल्टी और एल्केम लैब नई एंट्री हैं

  • नवंबर रिव्यू में किसी भी भारतीय स्टॉक को नहीं हटाया गया

NDTV Profit Exclusive: ONGC के KG ब्लॉक से गैस प्रोडक्शन बढ़ाने में देरी होगी

  • मलेशियाई प्लेटफॉर्म रिग सप्लायर्स के सामने आ रहीं वित्तीय दिक्कतों की वजह से देरी

  • रिग्स के अगले साल तक आने की उम्मीद

  • मई-जून 2025 में प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद

रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया

  • रुपया डॉलर के मुकाबले 84.30 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • घरेलू करेंसी में दिन के दौरान 2 पैसे की गिरावट

  • स्थानीय करेंसी लगातार चौथे सेशन में रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची

  • बुधवार को रुपया 84.28 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.08% गिरकर 80,311 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.17% गिरकर 24,441 पर कारोबार कर रहा है.

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 3.57% चढ़कर 43,729.93 पर बंद

  • S&P 2.53% चढ़कर 5,929.04 पर बंद

  • नैस्डेक 2.95% चढ़कर 18,983.46 पर बंद

रिलांयस पावर पर 3 साल का बैन

  • रिलांयस पावर पर सोलर एनर्जी कॉर्प ऑफ इंडिया ने लगाया बैन

  • 3 साल तक किसी भी टेंडर के लिए बोली नहीं लगा सकेगी कंपनी

  • रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनियों पर भी ये बैन लागू होगा

  • बोली के आखिरी राउंड में फर्जी बैंक गारंटी देने के बाद बैन लगा

JK टायर पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये किया

  • 66% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25E/26/27 PAT में ~18%/10%/8% की कटौती

  • कंपनी घरेलू CV सेगमेंट में लीडर

इकोनॉमिक्स पर नोमुरा

  • टैरिफ और टैक्स पॉलिसी पर फोकस होगा

  • टैरिफ ग्रोथ के लिए नेगेटिव रहेंगे

  • इस साल फेड की ओर से दरों में दो बार कटौती की उम्मीद

  • ट्रंप के लिए मॉनेटरी पॉलिसी पर बड़ा असर डालना मुश्किल होगा

कंसाई नेरोलैक पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 330 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • Q2 में सेल्स अनुमान से कम रही

  • कमजोर डिमांड को लेकर चिंता

जिंदल स्टील एंड पावर पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 850 रुपये

  • 10.9% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q2 स्टैंडअलोन EBITDA में ~29% की गिरावट

  • FY25/26/27 EBITDA में 7%/9%/8% की कटौती

PB फिनटेक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,000 रुपये किया

  • 21.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एन्युटी बिजनेस में बढ़ोतरी का ट्रेंड

  • नए बिजनेस मार्जिन स्टेबल

एमके मैक्रो स्ट्रैटजी

  • वैश्विक महंगाई में ज्यादा उतार-चढ़ाव

  • मध्य अवधि में ग्रोथ

  • RBI को नजर रखनी होगी

  • दिसंबर में दरों में कटौती करना मुश्किल

एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 358 रुपये

  • 4.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • डिस्बर्स्मेंट्स में रिकवरी

  • 27% AUM ग्रोथ से सपोर्ट

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.08 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.44% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.81% फिसलकर $74.92/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,503 करोड़ रुपये की बिकवाली, अमेरिका में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप
2 FIIs ने की 3,024 करोड़ रुपये की बिकवाली, रिटेल महंगाई दर 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंची
3 FIIs ने की 2,307 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
4 FIIs ने की 2,569 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
5 शुक्रवार को DIIs ने ₹4,159 करोड़ रुपये की खरीदारी की, कोल इंडिया का मुनाफा 22% घटा