LIVE FEED
महंगाई 2% लक्ष्य के काफी करीब आ गई है: जेरोम पॉवेल
US फेड ने सर्वसम्मति से दरों में 0.250% की कटौती का फैसला किया: जेरोम पॉवेल
महंगाई काफी घटी है, सितंबर में घटकर 2.1% पर आ गई है: जेरोम पॉवेल
महंगाई घटकर 2% लक्ष्य के काफी करीब आ गई है: जेरोम पॉवेल
इकोनॉमी बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रही है, 'ओवरऑल' इकोनॉमी अच्छी स्थिति में है: जेरोम पॉवेल
लेबर मार्केट में पहले से तनाव कुछ कम हुई है: जेरोम पॉवेल
US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की
US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की
US फेड ने लगातार दूसरी बार दरों में कटौती की
दो बार में दरों में 0.75% की कटौती की
US फेड की नई दरें 4.5% से 4.75% की रेंज में रहेंगी
पिछली बार सितंबर में ब्याज दरों में 0.50% की कटौती थी
लगातार 8 बार यथास्थिति के बाद पिछली 2 बार से दरों में कटौती
डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली बार फेड ने दरें घटाईं
दरों में कटौती का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया: US फेड
महंगाई धीरे-धीरे 2% के लक्ष्य के अंदर आ रही है: US फेड
इकोनॉमी बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रही है, मगर आउटलुक अनिश्चित: US फेड
लेबर मार्केट में दबाव कुछ कम हुआ है: US फेड
GE शिपिंग Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 3.2% घटा, 595 करोड़ से घटकर 576 करोड़ रुपये
आय 10.2% बढ़ी, 1,229 करोड़ से बढ़कर 1,354 करोड़ रुपये
EBITDA 5% बढ़ा, 605 करोड़ से बढ़कर 635 करोड़ रुपये
मार्जिन 49.3% से घटकर 46.9%
जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से संबोधित किया
डॉनल्ड ट्रंप से कहा, मेरी टीम शांतिपूर्ण ट्रांजीशन सुनिश्चित करेगी
हम देश द्वारा चुने गए विकल्प को स्वीकार करते हैं
अमेरिकी इलेक्टोरल सिस्टम ईमानदार, निष्पक्ष और पारदर्शी है
20 जनवरी को सत्ता का शांतिपूर्ण ट्रांसफर होगा
Source: Bloomberg
आदित्य बिरला फैशन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
घाटा 74.9 करोड़ से बढ़कर 195 करोड़ रुपये
आय 9.2% बढ़ी, 2995 करोड़ से बढ़कर 3270 करोड़ रुपये
EBITDA 10.3% बढ़ा, 381 करोड़ से बढ़कर 420 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.7% से बढ़कर 12.9%
महानगर गैस
CII ने बजट पर वित्त मंत्रालय को दिए सुझाव
अधिक निवेश, ज्यादा एक्सपोर्ट और खपत बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई
पहले की अपनाई गई कुछ अच्छी नीतियों को आगे बढ़ाने की जरूरत
फिस्कल नीति के तहत सरकारी कैपिटल एक्सपेंडिचर पर ध्यान बनाए रखने की जरूरत है
खाद्य महंगाई के पेचीदा पक्ष को अलग रखकर महंगाई को काबू में रखने के उपायों पर चर्चा हुई
कम आय वर्ग के लोगों के लिए इनकम टैक्स में राहत, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का सुझाव दिया
FSSAI ने ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों की निगरानी बढ़ाने को कहा
FSSAI ने राज्यों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों की निगरानी बढ़ाने को कहा
FSSAI के CEO ने राज्यों से ई-कॉमर्स के गोदामों के लिए SOP बनाने का आग्रह किया
FSSAI ने राज्यों से टूरिस्ट सीजन से पहले पर्यटन स्थलों पर निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया
RPG लाइफ Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 83.6% घटा, 25.9 करोड़ से घटकर 4.2 करोड़ रुपये
आय 12.1% बढ़ी, 154 करोड़ से बढ़कर 172 करोड़ रुपये
EBITDA 23.2% बढ़ा, 37.3 करोड़ से बढ़कर 45.9 करोड़ रुपये
मार्जिन 24.3% से बढ़कर 26.7%
IPO अपडेट : SAGILITY इंडिया
ओवरऑल सब्सक्रिप्शन : 3.2 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन : 4.16 गुना
NII सब्सक्रिप्शन : 1.93 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन: 3.52 गुना
सेल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 31.3% घटा, 1,306 करोड़ से घटकर 897 करोड़ रुपये
आय 17% घटी, 29,712 करोड़ से घटकर 24,675 करोड़ रुपये
EBITDA 24.8% घटा, 3,876 करोड़ से घटकर 2,913 करोड़ रुपये
मार्जिन 13% से घटकर 11.8%
US जॉबलेस क्लेम्स
लूपिन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 74.1% बढ़ा, 490 करोड़ से बढ़कर 853 करोड़ रुपये
आय 12.58% बढ़ी, 5,039 करोड़ से बढ़कर 5,673 करोड़ रुपये
EBITDA 45.3% बढ़ा, 824 करोड़ से बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.7% से बढ़कर 21.8%
CII की विशलिस्ट की मुख्य बातें
कैपेक्स में 25% की ग्रोथ करके 14 लाख करोड़ रुपये करना चाहिए
राज्यों के लिए कैपेक्स सहायता में 10% की ग्रोथ करके 1.65 लाख करोड़ रुपये करना चाहिए
MGNREGS के तहत न्यूनतम मजदूरी दर को 267 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 375 रुपये करना चाहिए
स्वास्थ्य सेवा खर्च को GDP के 3% तक बढ़ाना चाहिए
शिक्षा खर्च को GDP के लगभग 6% तक बढ़ाना चाहिए
IPO अपडेट : स्विगी
ओवरऑल सब्सक्रिप्शन : 35%
रिटेल सब्सक्रिप्शन: 84%
NII सब्सक्रिप्शन: 14%
QIB सब्सक्रिप्शन: 28%
कर्नाटक सरकार ने धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया
Agi ग्रीनपैक Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 28.4% बढ़ा, 56.1 करोड़ से बढ़कर 72.1 करोड़ रुपये
आय 2.6% घटी, 615 करोड़ से घटकर 599 करोड़ रुपये
EBITDA 15.3% बढ़ा, 134 करोड़ से बढ़कर 154 करोड़ रुपये
मार्जिन 21.8% से बढ़कर 25.7%
HIL Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
15.8 करोड़ घाटे से बढ़कर मुनाफा 14.7 करोड़ रुपये
आय 7.1% बढ़ी, 723 करोड़ से बढ़कर 774 करोड़ रुपये
EBITDA घाटा 3 करोड़ से बढ़कर 41.1 करोड़ रुपये
सनोफी इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा बढ़ा, 15.2 करोड़ से बढ़कर 82.2 करोड़ रुपये
आय 6.8% बढ़ी, 491 करोड़ से बढ़कर 524 करोड़ रुपये
EBITDA 5.5% बढ़ा, 114 करोड़ से बढ़कर 120 करोड़ रुपये
मार्जिन 23.1% से बढ़कर 22.8%
ITD सीमेंटेशन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 34.5% बढ़ा, 53.7 करोड़ से बढ़कर 72.2 करोड़ रुपये
आय 23.6% बढ़ी, 1,610 करोड़ से बढ़कर 1,991 करोड़ रुपये
EBITDA 14.9% बढ़ा, 159 करोड़ से बढ़कर 182 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.8% से घटकर 9.1%
इरकॉन इंटरनेशनल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 17.9% घटा, 251 करोड़ से घटकर 206 करोड़ रुपये
आय 19.3% घटी, 3,033 करोड़ से घटकर 2,448 करोड़ रुपये
EBITDA 23.4% घटा, 262 करोड़ से घटकर 201 करोड़ रुपये
मार्जिन 8.6% से घटकर 8.2%
FIIs ने 4,889 करोड़ रुपये की बिकवाली की
गुरूवार को FIIs ने 4,889 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 1,787 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
गुजरात पेट्रोनेट Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 527 करोड़ से घटकर 423 करोड़ रुपये
आय 15.6% घटी, 4,727 करोड़ से घटकर 3,992 करोड़ रुपये
EBITDA 15.56% घटा, 837 करोड़ से घटकर 707 करोड़ रुपये
मार्जिन 17.7% पर फ्लैट रहा
बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की
अब ब्याज दरें 4.75% हो गई हैं
8 ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के पक्ष में वोट दिया, एक ने कोई बदलाव नहीं करने के पक्ष में वोट दिया
बैंक ऑफ इंग्लैंड का अनुमान है कि 2026 के Q4 में महंगाई 2.2% और 2027 की Q4 में 1.8% रहेगी
Source: Bloomberg
जागरण प्रकाशन
Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 41.5 करोड़ से बढ़कर 41.6 करोड़ रुपये
आय 2.7% घटी, 459 करोड़ से घटकर 447 करोड़ रुपये
EBITDA 6.1% घटा, 71.9 करोड़ से घटकर 67.5 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.7% से घटकर 15.1%
इंडियन एविएशन इंडस्ट्री पर ICRA की राय
अक्टूबर में डोमेस्टिक पैसेंजर ट्रैफिक 10% बढ़ा (YoY)
अक्टूबर में डोमेस्टिक पैसेंजर ट्रैफिक प्री-कोविड लेवल से करीब 13% अधिक
FY24 के दौरान इंडस्ट्री ने प्राइसिंग पावर में सुधार
इंडियन होटल्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 179 करोड़ से बढ़कर 583 करोड़ रुपये
आय 27.4% बढ़ी, 1,433 करोड़ से बढ़कर 1,826 करोड़ रुपये
EBITDA 41.3% बढ़ा, 355 करोड़ से बढ़कर 501 करोड़ रुपये
मार्जिन 24.8% से बढ़कर 27.5%
इमामी Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 17% बढ़ी, 180 करोड़ से बढ़कर 211 करोड़ रुपये
आय 3% बढ़ी, 865 करोड़ से बढ़कर 891 करोड़ रुपये
EBITDA 7% बढ़ा, 234 करोड़ से बढ़कर 250 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 27% से बढ़कर 28.1%
RVNL Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 27% घटा, 394 करोड़ से घटकर 287 करोड़ रुपये
आय 1% घटी, 4,914 करोड़ से घटकर 4,855 करोड़ रुपये
EBITDA 9% घटा, 298 करोड़ से घटकर 271 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 6.1% से घटकर 5.6%
बाजार में भारी गिरावट
सेंसेक्स 1.04% या 836 अंक गिरकर 79,542 अंक पर बंद हुआ. इसके 1 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.
निफ्टी 1.16% या 285 अंक गिरकर 24,199 पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 46 में बिकवाली रही.
लिंडे इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 2.1% घटा, 109 करोड़ से घटकर 106 करोड़ रुपये
आय 10.8% घटी, 711 करोड़ से घटकर 634 करोड़ रुपये
EBITDA 3% बढ़ा, 174 करोड़ से बढ़कर 179 करोड़ रुपये
मार्जिन 24.4% से बढ़कर 28.2%
SEBI ने चार संस्थाओं पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
SEBI ने BSE's के इलिक्विड स्टॉक ऑप्शन में फर्जी ट्रेडिंग के लिए चार संस्थाओं पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
प्रत्येक संस्था पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया
योगेश जायसवाल HUF, प्रीतमकुमार नेनमल शाह, मोतीलाल माखनलाल होल्डिंग्स और मोहित नागजीभाई रमानी जैसी संस्थाएं शामिल हैं
SEBI ने पाया कि उनके ट्रेड अनियमित थे
Source: SEBI order
एस्कॉर्ट्स कुबोटा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 53.5% बढ़ा 213 करोड़ से बढ़कर 327 करोड़ रुपये
आय 0.5% बढ़ी, 2,465 करोड़ से बढ़कर 2,476 करोड़ रुपये
EBITDA 0.3% बढ़ा, 267 करोड़ से बढ़कर 268 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.8% फ्लैट रहा
बाजार स्टाइल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
15.5 करोड़ के घाटे के मुकाबले 9 करोड़ रुपये का घाटा
आय 65% बढ़ी, 188 करोड़ से बढ़कर 311 करोड़ रुपये
EBITDA बढ़ा, 8.5 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ रुपये
मार्जिन 4.5% से बढ़कर 7.8%
पेज इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 30% बढ़ा, 150 से बढ़कर 195 करोड़ रुपये
आय 11% बढ़ी, 1,122 करोड़ से बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये
EBITDA 22.12% बढ़ा, 231 करोड़ से बढ़कर 282 करोड़ रुपये
मार्जिन 20.5% से बढ़कर 22.6%
गुजरात अल्कलीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
18.4 करोड़ के घाटे के मुकाबले 18.2 करोड़ रुपये का घाटा
आय 2% बढ़ी, 971 करोड़ से बढ़कर 991 करोड़ रुपये
EBITDA 65.6% बढ़ा, 45.2 करोड़ से बढ़कर 74.9 करोड़ रुपये
मार्जिन 4.6% से बढ़कर 7.6%
यूरोपीय बाजार में तेजी
DCM श्रीराम Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 11.2% बढ़ा, 20.6 करोड़ से बढ़कर 22.9 करोड़ रुपये
आय 8% घटी, 580 करोड़ से घटकर 533 करोड़ रुपये
EBITDA 1.5% बढ़ा, 45.15 करोड़ से बढ़कर 45.8 करोड़ रुपये
मार्जिन 7.8% से बढ़कर 8.6%
बजाज इलेक्ट्रिकल्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 52.7% घटा, 27.3 करोड़ से घटकर 12.9 करोड़ रुपये
आय 0.5% बढ़ी, 1,113 करोड़ से बढ़कर 1,118 करोड़ रुपये
EBITDA 31.4% घटा, 75.3 करोड़ से घटकर 51.6 करोड़ रुपये
मार्जिन 6.8% से घटकर 4.6%
बाजार में क्यों आई भारी गिरावट
FIIs की बिकवाली जारी, बुधवार को भी 4,400 करोड़ रुपये निकाले
अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.44% की ऊंचाई पर पहुंची
बॉन्ड यील्ड बढ़ने से फेड ब्याज दरों में कटौती को धीमा कर सकता है
FIIs पहले से ही अच्छे रिटर्न के लिए चीन का रुख कर रहे हैं
रेट कट की रफ्तार थमने से FPIs अमेरिका का रुख कर सकते हैं
डॉनल्ड ट्रंप की जीत से डॉलर में जोरदार तेजी, 105 के पार निकला
रुपये के मुकाबले रुपया 84.30 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
रुपये में आ रही लगातार कमजोरी से भी बाजार पर दबाव बना
ट्रंप की जीत से भी भारतीय बाजारों में असमंजस की स्थिति
ट्रंप भारत पर टैरिफ बढ़ाते हैं तो बाजार पर दबाव दिख सकता है
ABBOTT INDIA Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 14.7% बढ़ा, 313 करोड़ से बढ़कर 359 करोड़ रुपये
आय 9% बढ़ी, 1,494 करोड़ से बढ़कर 1,633 करोड़ रुपये
EBITDA 15% बढ़ा, 381 करोड़ से बढ़कर 439 करोड़ रुपये
मार्जिन 25.5% से बढ़कर 26.9%
एलेंबिक फार्मा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 12% बढ़ा, 137 करोड़ से बढ़कर 153 करोड़ रुपये
आय 3% बढ़ी, 1,595 करोड़ से बढ़कर 1,648 करोड़ रुपये
EBITDA 15% बढ़ा, 208 करोड़ से बढ़कर 239 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 13.1% से बढ़कर 14.5%
टाटा पावर ने नोएडा एयरपोर्ट के साथ समझौता किया
कंपनी सोलर और विंड पावर सप्लाई में 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Source: Exchange filing
PFC ने पारादीप ट्रांसमिशन को ट्रांसफर किया
PFC ने पारादीप ट्रांसमिशन को 18.6 करोड़ रुपये में टाटा पावर को ट्रांसफर किया
Source: Exchange filing
EdelGive और हुरुन इंडिया ने इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2024 जारी की
शिव नादर और परिवार टॉप 10 में पहले स्थान पर, 2,153 करोड़ रुपये का डोनेशन
मुकेश अंबानी और परिवार दूसरे नंबर पर, 407 करोड़ रुपये का दान
लिस्ट के मुताबिक टॉप 10 ने FY24 में 4,624 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया
टॉप 10 का कुल डोनेशन में 53% हिस्सा
M&M Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 13.2% बढ़ा, 3,393 करोड़ से बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये
आय 13% बढ़ी, 24,395 करोड़ से बढ़कर 27,553 करोड़ रुपये
EBITDA 30% बढ़ा, 2,993 करोड़ से बढ़कर 3,904 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 12.3% से बढ़कर 14.2%
सुप्रीम कोर्ट ने जेट एयरवेज के लिक्विडेशन का आदेश दिया
रिजॉल्यूशन प्लान लागू नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में NCLAT का आदेश रद्द किया
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुकदमा आंखें खोलने वाला रहा है
फर्स्टक्राई पर GST अथॉरिटीज का एक्शन
मुंबई GST अथॉरिटीज ने पुणे में फर्स्टक्राई के हेड ऑफिस और भांबोली में वेयरहाउस में सर्च ऑपरेशंस किए
कंपनी ने कहा कि वो GST अथॉरिटीज के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही है और इसके वित्तीय असर को इस समय पता नहीं लगाया जा सकता
Source: Exchange filing
HCL टेक ने किया बड़ा समझौता
HCL टेक ने डिजिटल सॉल्यूशंस के लिए न्यूजीलैंड की तासमान डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के साथ समझौता किया
Source: Exchange filing
TCS ने साइन की बड़ी डील
TCS ने डेटा सॉल्यूशंस के लिए एयर फ्रांस KLM के साथ मल्टी-ईयर डील पर साइन किया
Source: Exchange filing
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में करीब 8% की गिरावट
भारत ग्लोबल डेवलपर्स को 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर
भारत ग्लोबल डेवलपर्स को रिलायंस इंडस्ट्रीज से 120 करोड़ रुपये का इंफ्रा इंजीनियरिंग ऑर्डर मिला
Source: Exchange filing
SEBI स्ट्रेस टेस्ट रिजल्ट्स को सार्वजनिक करेगी
SEBI के कंसल्टेशन पेपर के जरिए सभी इक्विटी स्कीम्स के लिए स्ट्रेस टेस्ट रिजल्ट्स को सार्वजनिक किया जाएगा
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स के लिए स्ट्रस टेस्ट रिजल्ट्स को सार्वजनिक किया जाएगा
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स अब 4.7 लाख करोड़ रुपये AUM के साथ फंड्स की सबसे बड़ी कैटेगरी है
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स को अप्रैल 2023 से एक्टिवली मैनेज्ड स्कीम्स में 37% नेट इनफ्लो मिला
एवलॉन टेक्नोलॉजीज में 18% की तेजी
MSCI- नवंबर रिव्यू
MSCI ने नवंबर रिव्यू में इमर्जिंग मार्केट्स के लिए ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में 5 भारतीय शेयरों को जोड़ा
इंडेक्स में बदलाव 25 नवंबर से लागू
कल्याण ज्वैलर्स, वोल्टास और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को स्मॉल कैप सेगमेंट से मिड-कैप सेगमेंट में अपग्रेड किया
ओबेरॉय रियल्टी और एल्केम लैब नई एंट्री हैं
नवंबर रिव्यू में किसी भी भारतीय स्टॉक को नहीं हटाया गया
NDTV Profit Exclusive: ONGC के KG ब्लॉक से गैस प्रोडक्शन बढ़ाने में देरी होगी
मलेशियाई प्लेटफॉर्म रिग सप्लायर्स के सामने आ रहीं वित्तीय दिक्कतों की वजह से देरी
रिग्स के अगले साल तक आने की उम्मीद
मई-जून 2025 में प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद
रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया
रुपया डॉलर के मुकाबले 84.30 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
घरेलू करेंसी में दिन के दौरान 2 पैसे की गिरावट
स्थानीय करेंसी लगातार चौथे सेशन में रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची
बुधवार को रुपया 84.28 पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.08% गिरकर 80,311 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.17% गिरकर 24,441 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजार में तेजी
डाओ जोंस 3.57% चढ़कर 43,729.93 पर बंद
S&P 2.53% चढ़कर 5,929.04 पर बंद
नैस्डेक 2.95% चढ़कर 18,983.46 पर बंद
रिलांयस पावर पर 3 साल का बैन
रिलांयस पावर पर सोलर एनर्जी कॉर्प ऑफ इंडिया ने लगाया बैन
3 साल तक किसी भी टेंडर के लिए बोली नहीं लगा सकेगी कंपनी
रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनियों पर भी ये बैन लागू होगा
बोली के आखिरी राउंड में फर्जी बैंक गारंटी देने के बाद बैन लगा
JK टायर पर एमके की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये किया
66% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY25E/26/27 PAT में ~18%/10%/8% की कटौती
कंपनी घरेलू CV सेगमेंट में लीडर
इकोनॉमिक्स पर नोमुरा
टैरिफ और टैक्स पॉलिसी पर फोकस होगा
टैरिफ ग्रोथ के लिए नेगेटिव रहेंगे
इस साल फेड की ओर से दरों में दो बार कटौती की उम्मीद
ट्रंप के लिए मॉनेटरी पॉलिसी पर बड़ा असर डालना मुश्किल होगा
कंसाई नेरोलैक पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 330 रुपये
16% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
Q2 में सेल्स अनुमान से कम रही
कमजोर डिमांड को लेकर चिंता
जिंदल स्टील एंड पावर पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 850 रुपये
10.9% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
Q2 स्टैंडअलोन EBITDA में ~29% की गिरावट
FY25/26/27 EBITDA में 7%/9%/8% की कटौती
PB फिनटेक पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,000 रुपये किया
21.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
एन्युटी बिजनेस में बढ़ोतरी का ट्रेंड
नए बिजनेस मार्जिन स्टेबल
एमके मैक्रो स्ट्रैटजी
एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 358 रुपये
4.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
डिस्बर्स्मेंट्स में रिकवरी
27% AUM ग्रोथ से सपोर्ट
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.08 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.44% पर
ब्रेंट क्रूड 0.81% फिसलकर $74.92/बैरल पर