FIIs ने की 3,404 करोड़ रुपये की बिकवाली, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

शुक्रवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

US मार्केट में तेजी

  • S&P 500 में तेजी; Nasdaq 100 में भी तेजी

  • बिटकॉइन 0.3% बढ़कर $76,186.46

  • टेस्ला के शेयर में बढ़त का सिलसिला जारी; 2% ​​से अधिक की बढ़त

IPO अपडेट : ACME सोलर

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 2.75 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 3.1 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 97%

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 3.54 गुना

Source: BSE

IPO अपडेट : स्विगी

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 3.59 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 1.141 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 41%

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 6.02 गुना

Source: BSE

SMS फार्मा  Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 15.1% बढ़ा, 12 करोड़ से बढ़कर 13.9 करोड़ रुपये

  • आय 18% बढ़ी, 167 करोड़ से बढ़कर 197 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13% बढ़ा, 27.8 करोड़ से बढ़कर 31.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17% से घटकर 16%

शिपिंग कॉर्प  Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 65.7 करोड़ से बढ़कर 291 करोड़ रुपये

  • आय 32.7% बढ़ी, 1,093 करोड़ से बढ़कर 1,451 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 236 करोड़ से बढ़कर 533 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.6% से बढ़कर 36.7%

फोर्स मोटर्स

  • अक्टूबर में घरेलू बिक्री 0.8% बढ़कर 2,002 यूनिट रहा (YoY)

  • अक्टूबर में निर्यात 68% घटकर 2,002 यूनिट रहा (YoY)

सिग्नेचर ग्लोबल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 19.9 करोड़ घाटे के मुकाबले से बढ़कर मुनाफा 4.2 करोड़ रुपये

  • आय 98.5 करोड़ से बढ़कर 749 करोड़ रुपये

  • EBITDA 81.4% बढ़ा, 30.6 करोड़ से घटकर 11.8 करोड़ रुपये

SAMHI होटल्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 88 करोड़ घाटे के मुकाबले से बढ़कर मुनाफा 12.6 करोड़ रुपये

  • आय 20.7% बढ़ी, 220 करोड़ से बढ़कर 266 करोड़ रुपये

  • EBITDA 81.4% बढ़ा, 50.8 करोड़ से बढ़कर 92.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.1% से बढ़कर 34.7%

सुजलॉन एनर्जी

  • नए बिजनेस CEO ईश्वर चंद मंगल ने इस्तीफा दिया

Source : Exchange Filing

GIC हाउसिंग Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21% बढ़ा, 30.2 करोड़ से बढ़कर 36.5 करोड़ रुपये

  • आय 1.7% घटी, 270 करोड़ से बढ़कर 266 करोड़ रुपये

FIIs ने 3,404 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • शुक्रवार को FIIs ने 3,404 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 1,748 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

हर्षवर्धन अग्रवाल FICCI के प्रेसिडेंट बने

हर्षवर्धन अग्रवाल FICCI के प्रेसिडेंट बने (2024-25).

Source : PRESS RELEASE

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31% बढ़ा, 35.7 करोड़ से बढ़कर 46.7 करोड़ रुपये

  • आय 13.4% बढ़ी, 309 करोड़ से बढ़कर 350 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.2% बढ़ा, 330 करोड़ से बढ़कर 89.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.2% से बढ़कर 25.7%

GE वेर्नोवा T&D Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 37.1 करोड़ से बढ़कर 145 करोड़ रुपये

  • आय 58.8% बढ़ी, 698 करोड़ से बढ़कर 1,108 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 60.5 करोड़ से बढ़कर 205 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.7% से बढ़कर 18.5%

फोर्टिस हेल्थकेयर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5% बढ़ा, 184 करोड़ से बढ़कर 193 करोड़ रुपये

  • आय 12.3% बढ़ी, 1,770 करोड़ से बढ़कर 1,988 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.7% बढ़ा, 330 करोड़ से बढ़कर 435 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.7% से बढ़कर 21.9%

ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 9.1% घटा, 17.6 करोड़ से घटकर 16 करोड़ रुपये

  • आय 12.2% बढ़ी, 282 करोड़ से बढ़कर 317 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5% घटा, 24.2 करोड़ से घटकर 23 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.6% से घटकर 7.3%

प्रीमियर एनर्जीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 52.8 करोड़ से बढ़कर 206 करोड़ रुपये

  • आय बढ़ी, 694 करोड़ से बढ़कर 1,527 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 98.4 करोड़ से बढ़कर 381 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.2% से बढ़कर 24.9%

एयर इंडिया ग्रुप में मैनेजमेंट में फेरबदल

  • विस्तारा के CEO विनोद कन्नन, फुल -सर्विस एयरलाइनों के मर्जर के लिए चीफ इंटीग्रेशन ऑफिसर की भूमिका भी संभाल रहे हैं, मर्जर के बाद भी उसी भूमिका में बने रहेंगे.

  • विस्तारा के CFO दीपक राजावत, एयर इंडिया एक्सप्रेस में CFO की भूमिका संभालेंगे.

Source: Statement

पूर्वांकरा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • घाटा 11.2 करोड़ के मुकाबले बढ़कर 17.1 करोड़ रुपये

  • आय 34.5% बढ़ी, 368 करोड़ से बढ़कर 496 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28.9% बढ़ा, 86.8 करोड़ से बढ़कर 112 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.6% से घटकर 22.6%

अदाणी एनर्जी

  • UAE आर्म ने केन्या बेस्ड यूनिट प्रोग्रेसिव ग्रिड नेटवर्क्स को इनकॉरपोरेट किया

Source: Exchange Filing

रिलैक्सो फुटवियर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 16.9% घटा, 44.2 करोड़ से घटकर 36.7 करोड़ रुपये

  • आय 5% घटी, 715 करोड़ से घटकर 679 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.2% घटा, 91.5 करोड़ से घटकर 87.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.8% से बढ़कर 12.9%

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व $2.7 बिलियन बढ़ा, अब ये बढ़कर $682 बिलियन हुआ.

Source: RBI

जुपिटर वैगंस Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.9% बढ़ा, 82.1 करोड़ से बढ़कर 89.4 करोड़ रुपये

  • आय 14.8% बढ़ी, 879 करोड़ से बढ़कर 1,009 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.4% बढ़ा, 121 करोड़ से बढ़कर 139 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.7% से बढ़कर 13.8%

LIC Q2 नतीजे

  • मुनाफा 3.7% घटा, 8,030 करोड़ से घटकर 7,729 करोड़ रुपये (कंसो, YoY)

  • नेट प्रीमियम इनकम 11.5% बढ़ी, 1.1 लाख करोड़ से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये (कंसो, YoY)

  • सॉल्वेंसी रेश्यो 190% से बढ़कर 198% (YoY)

  • ग्रॉस NPA 1.95% से घटकर 1.72% (QoQ)

ओला इलेक्ट्रिक Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 524 करोड़ के घाटे के मुकाबले 495 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 39% बढ़ी, 873 करोड़ से बढ़कर 1,214 करोड़ रुपये

  • 435 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 379 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस

टाटा मोटर्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10% घटा, 3,832 करोड़ से घटकर 3,450 करोड़ रुपये

  • आय 3.5% घटी, 1.05 लाख करोड़ से घटकर 1.01 लाख करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.2% घटा, 13,676 करोड़ से घटकर 11,736 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 13% से घटकर 11.6%

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.07% या 55 अंक गिरकर 79,486 अंक पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.21% या 51 अंक गिरकर 24,148 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

20 नवंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार

महाराष्ट्र चुनाव के चलते 20 नवंबर को BSE, NSE में ट्रेडिंग बंद रहेगी

SBI पर बर्नस्टीन की राय

  • TP: 810 (-5%)

  • EPS ग्रोथ 28% (YoY) पर मजबूत थी

BEL

  • 7 अक्टूबर से अब तक 500 करोड़ रुपये से अधिक के एडिशनल ऑर्डर प्राप्त हुए

Source: Exchange Filing

भारत से ताइवान जाएंगे मजदूर

  • ताइवान विनिर्माण के लिए 1,000 भारतीय श्रमिकों को प्रवेश की अनुमति देगा

Source : Bloomberg

SATIN क्रेडिट केयर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 59.8% घटा, 103 करोड़ से घटकर 41.5 करोड़ रुपये

  • आय 22.1% बढ़ी, 492 करोड़ से बढ़कर 600 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.1% घटा, 344 करोड़ से घटकर 295 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 69.9% से घटकर 49.2%

स्टार सीमेंट Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 86.1% घटा, 40.7 करोड़ से घटकर 5.7 करोड़ रुपये

  • आय 9.6% बढ़ी, 585 करोड़ से बढ़कर 642 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.1% घटा, 98.6 करोड़ से घटकर 95.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16.8% से घटकर 14.9%

वेदांता Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 915 करोड़ के घाटे के मुकाबले 5,603 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 3.4% घटी, 38,945 करोड़ से घटकर 37,634 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.4% घटा, 11,479 करोड़ से बढ़कर 9,828 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 29.5% से घटकर 26.1%

चीन ने 839 बिलियन डॉलर के पैकेज का ऐलान किया

  • पैकेज का इस्तेमाल लोकल गवर्नमेंट की मदद के लिए होगा

  • पैकेज से सरकार के कर्ज को रीफाइनेंस किया जाएगा

Source: Bloomberg

यूरोपीय बाजार में मिला-जुला कारोबार

IPO अपडेट : स्विगी

(दोपहर 1.57 बजे तक)

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन : 2.44 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 1.01 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 0.27 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 4.02 गुना

SBI Q2 नतीजे

  • मुनाफा 28% बढ़ा, 14,330 करोड़ से बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 5% बढ़ी, 39,500 करोड़ से बढ़कर 41,620 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.21% से घटकर 2.13% (QoQ)

  • नेट NPA 0.57% से घटकर 0.53% (QoQ)

बोर्ड ने लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

अशोक लेलैंड Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 37% बढ़ा, 561 करोड़ से बढ़कर 770 करोड़ रुपये

  • आय 9% घटी, 9,638 करोड़ से घटकर 8,769 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6% घटा, 1,080 करोड़ से घटकर 1,017 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 11.2% से बढ़कर 11.6%

ICICI सिक्योरिटीज ने नियुक्त किया नया MD

  • टीके श्रीरंग को ICICI सिक्योरिटीज का MD और CEO नियुक्त किया गया

  • नियुक्ति 28 नवंबर से लागू

  • विजय चंडोक का MD और CEO के पद से इस्तीफा 27 नवंबर से प्रभावी है

Source: Exchange filing

MRF Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20% घटा, 587 करोड़ से घटकर 471 करोड़ रुपये

  • आय 11% बढ़ी, 6,217 करोड़ से बढ़कर 6,881 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13% घटा, 1,157 करोड़ से घटकर 1,011 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 18.6% से घटकर 14.7%

महिंद्रा लाइफस्पेस की यूनिट का GKW के साथ समझौता

महिंद्रा लाइफस्पेस की यूनिट ने मुंबई में 36.9 एकड़ जमीन के लिए GKW के साथ जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

ट्रेंट के शेयर में लगातार पांचवे दिन गिरावट

इंडिया सीमेंट्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 86 करोड़ के घाटे के मुकाबले 339 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 18% घटी, 1,264 करोड़ से घटकर 1,032 करोड़ रुपये

  • 4 करोड़ के EBITDA के मुकाबले 163 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस

SC ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे को फिलहाल बरकरार रखा

  • सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे को फिलहाल बरकरार रखा

  • इस मामले पर दूसरी बेंच सुनवाई करेगा

  • सुप्रीम कोर्ट ने ये तय नहीं किया कि अल्पसंख्यक संस्थान है कि नहीं

  • मामले में संविधान पीठ की तरफ से 4:3 के बहुमत से फैसला आया है

Source: NDTV

किलबर्न इंजीनियरिंग को 126 करोड़ रुपये का ऑर्डर

किलबर्न इंजीनियरिंग को रोटरी ड्रायर पैकेजेज से 126 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

रेलटेल को 170 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

रेलटेल कॉर्प को एंप्लॉयज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन से 170 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

बाजार में रिकवरी

  • सेंसेक्स में निचले स्तर से 433 अंक की रिकवरी

  • निफ्टी निचले स्तर से 127 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

रिकॉर्ड ऊंचाई पर इंडियन होटल्स

  • Q2 नतीजों के बाद शेयर में उछाल

  • 722 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

रिलायंस इंडस्ट्रीज में ब्लॉक डील

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में 11.9 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

कमिंस इंडिया पर कोटक इंस्टीट्यूशनल की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,200 रुपये

  • 18.1% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA अनुमान के मुताबिक

स्टरलाइट टेक BSNL ऑर्डर के लिए L1 बिडर बनी

स्टरलाइट टेक 1,625 करोड़ रुपये के BSNL ऑर्डर के लिए L1 बिडर बनी

Source: Exchange Filing

RVNL में करीब 6% की गिरावट

रेलवे शेयरों में गिरावट

  • RVNL 5% से ज्यादा टूटा

  • इरकॉन इंटरनेशनल 4%, IRFC 1% से ज्यादा लुढ़के

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.47% गिरकर 79,168 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.49% गिरकर 24,082 पर कारोबार कर रहा है.

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 43,729.34 पर फ्लैट

  • S&P 0.74% चढ़कर 5,973.10 पर बंद

  • नैस्डेक 1.51% चढ़कर 19,269.46 पर बंद

कमिंस इंडिया पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,370 रुपये

  • 24.2% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • रेवेन्यू/EBITDA/PAT अनुमान से 13%/10%/7% बेहतर रहा

  • EBITDA मार्जिन अनुमान से कम रहा

ट्रेंट पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 7,475 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25E/26E रेवेन्यू में 3%/5% की कटौती

  • FY25E/26E EBITDA में 4%/4% की कटौती

M&M पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,700 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अनुमान से बेहतर नतीजे

  • FY24–27E के दौरान ऑटो सेगमेंट रेवेन्यू CAGR 16% रहने की उम्मीद

अपोलो हॉस्पिटल्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,660 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अर्निंग्स अनुमान में बढ़ोतरी

  • नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स से अतिरिक्त रेवेन्यू

टाटा स्टील पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 160 रुपये किया

  • 6% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • Q2 रेवेन्यू ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक

  • लंबी अवधि के लिए आउटलुक मजबूत

गुजरात गैस पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 663 रुपये किया

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q2FY25 नतीजे अनुमान से 3-4% बेहतर

  • FY25/26 EBITDA अनुमान में 1%/8% की कटौती

इंडियन होटल्स पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपये

  • 2.4% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • मैनेजमेंट को रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ का भरोसा

  • FY25-27E EBITDA में 7-13% का इजाफा

महिंद्रा एंड महिंद्रा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,520 रुपये किया

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • रेवेन्यू और EBITDA अनुमान में बढ़ोतरी

  • करीबी अवधि में मार्जिन पर कुछ दबाव रह सकता है

ट्रेंट पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,900 रुपये

  • 15% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • अनुमान में थोड़ी कटौती

  • नतीजे अनुमान से कम

पेज इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 35,800 रुपये किया

  • 20% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • लागत पर उम्मीद से ज्यादा बेहतर नियंत्रण रहा

  • FY25-27E EPS अनुमान में 4-7% की बढ़ोतरी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.50 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.34% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.95% चढ़कर $75.63/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 3,024 करोड़ रुपये की बिकवाली, रिटेल महंगाई दर 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंची
2 FIIs ने की 2,307 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
3 US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की, नई दरें 4.5% से 4.75% की रेंज में रहेंगी
4 FIIs ने की 4,446 करोड़ रुपये की बिकवाली, कैबिनेट मीटिंग के बड़े फैसले
5 FIIs ने की 2,569 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी