FIIs ने की 5,579.35 करोड़ रुपये की बिकवाली, छोटे ट्रेडरों पर SEBI ने रिपोर्ट के बाद सख्त फैसले लिए

मंगलवार को बाजार सपाट बंद हुआ.

Source: Unsplash
LIVE FEED

CCI ने भारत सीरम के अधिग्रहण को मंजूरी दी

  • CCI ने मैनकाइंड फार्मा को 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

HDFC बैंक

  • HDFC बैंक ने GIFT सिटी में HDFC सिक्योरिटीज IFSC को इनकॉरपोरेट किया

Source: Exchange filing

ITC इंफोटेक ने BlazeClan Technologies का अधिग्रहण किया

  • ITC इंफोटेक ने 485 करोड़ रुपये में BlazeClan Technologies का अधिग्रहण किया

Source: Exchange filing

क्वार्टरली बिजनेस अपडेट : CSB बैंक

  • कुल जमा राशि 31,841 करोड़ रुपये रही, सालाना 25% बढ़ी

  • ग्रॉस एडवांस 26,871 करोड़ रुपये रहा, सालाना 20% बढ़ी

Source: Exchange filing

ऑलकार्गो टर्मिनल्स

  • हरियाणा ऑर्बिटल में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स द्वारा 115 करोड़ रुपये में 7.6% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

  • असीम इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस से 140 करोड़ रुपये तक उधार लेने को मंजूरी दी

Source : Exchange Filing

इंडियन बैंक

  • इंडियन बैंक ने बेंचमार्क दरें संशोधित कीं

Source : NSE

स्पैम पर कार्रवाई जारी रहेगी : एयरटेल के CEO

  • एयरटेल के CEO कहा कि स्पैम पर कार्रवाई जारी रहेगी.

Source : PTI

सैमसंग दुनिया भर में करेगी छंटनी

  • हजारों लोगों को निकाल सकती है कंपनी

  • कंपनी ने दक्षिण-पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया में छंटनी शुरू की

  • छंटनी से लगभग 10% कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं

Sources: Bloomberg

पारस डिफेंस

  • QIP खुला

  • फ्लोर प्राइस 1,096.35 रुपये/ शेयर

Source : Exchange Filing

सरकार ने MPC के पुनर्गठन को नोटिफाई किया

  • सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के अंतर्गत मौद्रिक नीति समिति (MPC) के पुनर्गठन को नोटिफाई किया.

  • सरकार ने ISID के निदेशक नागेश कुमार को MPC सदस्य नियुक्त किया

  • नए MPC बाहरी सदस्य 4 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे

  • सरकार ने अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य को MPC सदस्य नियुक्त किया

  • सरकार ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के निदेशक राम सिंह को MPC सदस्य नियुक्त किया

अलर्ट: 9 अक्टूबर को होने वाली अगली MPC बैठक से पहले नए सदस्यों की नियुक्ति की गई

Source : PIB

JSW सीमेंट

  • JSW सीमेंट ने विजयनगर प्लांट में 2MTPA क्षमता बढ़ाई.

Source : PTI

उज्जीवन SFB

  • उज्जीवन SFB को RBI से अधिकृत डीलर केटेगरी 1 लाइसेंस मिला.

Source : Exchange Filing

कच्चे तेल की कीमतों में करीब 3% की तेजी

  • ईरान द्वारा इजरायल पर सीधे हमला करने की आशंका से कच्चे तेल की कीमतों में करीब 3% की तेजी

  • ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने की तैयारी के बाद सोने की कीमतों में उछाल

Source : Bloomberg

FIIs ने 5,579.35 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • मंगलवार को FIIs ने 5,579.35 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 4,609.55 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

US ISM मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स डेटा

  • सितंबर में ISM मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स 47.2 पर बरकरार, जबकि अनुमान 47.5 था

  • ISM मैन्युफैक्चरिंग प्राइस इंडेक्स मई 2023 के बाद से सबसे ज्यादा गिरी

  • अगस्त में जॉब ओपनिंग 8.04 मिलियन रही, जबकि अनुमान 7.69 मिलियन था

Source: Bloomberg

रिलायंस इंफ्रा

  • विदेशी करेंसी बॉन्ड के माध्यम से 2,930 करोड़ रुपये जुटाएगी

Source : Exchange Filing

छोटे ट्रेडरों पर SEBI ने रिपोर्ट के बाद सख्त फैसले लिए

  • इस रिपोर्ट में SEBI ने माना था कि F&O में 93% निवेशकों को नुकसान हुआ था

  • SEBI के ताजा फैसलों से F&O में छोटे निवेशकों को नुकसान से बचाया जा सकेगा

  • F&O में छोटे निवेशकों की भागीदारी कम करने के लिए ऑप्शंस पर अपफ्रंट प्रीमियम का फैसला

  • कॉन्ट्रैक्ट साइज बढ़ाने से भी F&O में छोटे निवेशकों की भागीदारी कम होगी

SEBI ने F&O पर नया सर्कुलर जारी किया

  • कॉन्ट्रैक्ट साइज कम से कम 15 से 20 लाख रुपये का होगा

  • 1 फरवरी से ऑप्शंस के खरीदार को अपफ्रंट प्रीमियम देना होगा

  • कलेंडर स्प्रेड का फायदा भी 1 फरवरी 2025 से खत्म हो जाएगा

  • कॉन्ट्रैक्ट साइज का नियम भी 20 नवंबर से ही लागू हो जाएगा

  • 1 अप्रैल 2025 से इंट्रा-डे पोजीशन लिमिट की निगरानी होगी

  • एक्सचेंज को हर हफ्ते एक ही एक्सपायरी की इजाजत

  • एक ही एक्सपायरी का नियम 20 नवंबर से ही लागू होगा

  • 20 नवंबर से हर कॉन्ट्रैक्ट का साइज कम से कम 15 लाख रुपये होगा

  • ऑप्शंस एक्सपायरी के करीब शॉर्ट पोजीशन पर 2% का अतिरिक्त ELM

  • SEBI ने स्ट्राइक प्राइस पर कोई फैसला नहीं लिया, एक्सपर्ट्स ने स्ट्राइक प्राइस को सीमित करने का सुझाव दिया था

अलर्ट: यानी अब NSE को निफ्टी या बैंक निफ्टी में किसी एक चुनना होगा

अलर्ट: ELM= Extreme Loss Margin

SEBI ने F&O नियमों को कड़ा किया

  • SEBI ने F&O नियमों को कड़ा किया, 20 नवंबर से कई चरणों में लागू होंगे.

  • - 1 फरवरी 2025 से ऑप्शंस में अपफ्रंट प्रीमियम

  • 1 अप्रैल 2025 से इंट्रा-डे पोजीशन की निगरानी

  • 20 नवंबर 2024 से कम से कम 15 लाख का कॉन्ट्रैक्ट साइज

  • 20 नवंबर 2024 से वीकली इंडेक्स में बदलाव

  • F&O पर नए नियमों से एक्सचेंजेज और ब्रोकर्स का बिजनेस प्रभावित होगा

Source : SEBI

जम्मू कश्मीर में शाम पांच बजे तक 65.48% मतदान

  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 65.48% मतदान.

Source : ECI

GST ग्रॉस कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा

  • सितंबर में GST ग्रॉस कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा, सालाना 6.5% ग्रोथ

  • रिफंड के बाद GST नेट कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा, सालाना की 4% ग्रोथ

  • सितंबर 2023 में GST कलेक्शन 1.63 लाख करोड़ रुपये था

Source : PIB

कोयला प्रोडक्शन 2.49% बढ़कर 68.94 मीट्रिक टन (YoY) हुआ

  • सितंबर में कोयला प्रोडक्शन 2.49% बढ़कर 68.94 मीट्रिक टन (YoY) हुआ

  • सितंबर में कोयला डिस्पैच 4.35% बढ़कर 73.37 मीट्रिक टन (YoY) हुआ

Source: PIB

शेयर बेचने की योजना बना रही है अदाणी की फ्लैगशिप फर्म

  • अदाणी की फ्लैगशिप फर्म अगले सप्ताह की शुरुआत में अपने शेयर बेचने की योजना बना रही है.

  • डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स(DIIs) की ओर से काफी मांग देखी जा रही है

  • ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीज, SBI कैपिटल सेल में मदद करेंगे

Source : Bloomberg

ताइवान पहुंचा तूफान क्रैथॉन

  • ताइवान ने तूफान क्रैथॉन के कारण बुधवार को शेयर ट्रेडिंग स्थगित

Source : Bloomberg

क्वार्टरली अपडेट: डाबर इंडिया

  • देश में भारी बारिश और बाढ़ ने दूसरी तिमाही में कंज्यूमर खरीद को प्रभावित किया है

  • भारी बारिश और बाढ़ के कारण बेवरेज केटेगरी पर कुछ असर देखा गया

  • कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में मिड-सिंगल डिजिट की गिरावट देखी गई

Source: Exchange filing

IMD

  • अक्टूबर-दिसंबर में बारिश लॉन्ग-पीरियड के एवरेज का 112% रही

  • अक्टूबर-दिसंबर में अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहा

  • अक्टूबर-दिसंबर में मध्य और दक्षिण भारत के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक बारिश हुई

Source: Informist

IBBI Annual Day Event में मुख्य आर्थिक सलाहकार, वी अनंथा नागेश्वरन

  • IBC ने देश के दिवालियापन इकोसिस्टम का रूप बदल दिया है

  • IBC रेजोल्यूशन के बाद लिस्टेड फर्मों में कुल रोजगार में सराहनीय ग्रोथ देखी गई.

  • जब भी अगली क्रेडिट बस्ट होगी, हमें IBC के सही वैल्यू का एहसास होगा

Source: IBBI Annual Day Event

NITI आयोग

  • केंद्र सरकार के थिंक टैंक NITI आयोग के CEO BVR सुब्रह्मण्यम ने मंगलवार को कहा कि NITI आयोग, जो ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन के लिए एक रोडमैप और नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्ग विकसित करने के लिए राज्यों के साथ काम कर रहा है, अगले महीने अपनी रिपोर्ट जारी करेगा.

Source: PTI

BUSINESS UPDATE - साऊथ इंडियन बैंक

  • सितंबर ग्रोस एडवांसेज 13.07% बढ़कर 84,741 करोड़ रुपये पर (YoY)

  • सितंबर कुल डिपॉजिट 8.62% बढ़कर 1.05  लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • सितंबर CASA 7.98% बढ़कर 33,583  करोड़ रुपये पर (YoY)

  • सितंबर CASA रेश्यो 31.85%, घटकर 18 BPS पर (YoY)

Source: Exchange Filing

IBBI Annual Day Event में IBBI के चेयरपर्सन रवि मित्तल

  • IBC ने 8 साल पूरे कर लिए हैं और इस दौरान NCLT ने करीब 1000 प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

  • IBC ने लेनदारों को करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी में मदद की है

  • IBC ने देश में लेंडिंग को बढ़ावा दिया

  • IBBI की एक स्टडी के अनुसार, एक बार IBC मामला दर्ज होने के बाद, रिकवरी रेट फेयर वैल्यू का 84% है.

Source: IBBI Annual Day Event

टाटा पावर

  •  NCLT ने टाटा पावर रिन्युएब्ल एनर्जी को टाटा पावर कंपनी में विलय की दी मंजूरी

Source: BSE

मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन

  • मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन को मुंबई में विले पार्ले प्रोजेक्ट के लिए मिला कमेंसमेंट सर्टिफिकेट.

  • इस प्रोजेक्ट में 10 रेजिडेंशियल टावर शामिल हैं.

  • विले पार्ले प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित सेल क्षमता 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Source: Exchange Filing

BUSINESS UPDATE - NMDC

  • सितंबर प्रोडक्शन 3.04 मिलियन टन रही

  • सितंबर सेल्स 3.54 मिलियन टन रही

Source: Exchange Filing

अरबिंदो फार्मा को मिली US FDA की मंजूरी

  • Cephalexin टैबलेट्स के लिए कंपनी को मिली मंजूरी

  • अलर्ट: Cephalexin टैबलेट्स का इस्तेमाल Microorganisms के इंफेक्शन के इलाज में होता है

Source: Exchange Filing

कोल इंडिया

  • सितंबर प्रोडक्शन 1% घटकर 50.9 मिलियन टन रही (YoY)

  • सितंबर सेल्स 1.4% घटकर 54.4 मिलियन टन रही (YoY)

Source: Exchange filing

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव

  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में दोपहर 3 बजे तक 56% मतदान

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

बाजार सपाट बंद

  • सेंसेक्स 0.04% या 33 अंक गिरकर 84,266 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.05% या 14 अंक गिरकर 25,797 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

रुपया कमजोरी के साथ बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.82 पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 83.80 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

महिंद्रा फाइनेंस में ब्लॉक डील

  • महिंद्रा फाइनेंस में 17.1 लाख शेयरों के सौदे

SEBI जल्द हिंडनबर्ग मामले पर आदेश जारी करेगा: सूत्र

  • अलर्ट: हिंडनबर्ग ने कारण बताओ नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया है

  • SEBI आदेश देने से पहले मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनेगा: सूत्र

  • SEBI के आदेश के बाद अदालती प्रक्रिया शुरू की जाएगी

Sources to NDTV Profit

ब्रेंट की कीमतें 70 डॉलर/बैरल से नीचे गिरी

  • ब्रेंट क्रूड की कीमतों में इंट्राडे में 2.59% की गिरावट

  • तेल की कीमतें 69.91 डॉलर/बैरल के निचले स्तर पर पहुंची

  • 10 सितंबर के बाद पहली बार कीमतें 70 डॉलर से नीचे गिरीं

  • डिमांड से जुड़ी चिंताओं और मिडिल ईस्ट में जारी संघर्षों के कारण ज्यादा सप्लाई की संभावनाओं के कारण कीमतों में गिरावट

  • नोट: OPEC+ दिसंबर 2024 में रुके हुए प्रोडक्शन को फिर से शुरू करने वाला है

MOIL

  • Mn-44% और ज्यादा वाले फेरो ग्रेड ओर की कीमतों में 20% की कटौती

  • Mn-44% से नीचे वाले फेरो ग्रेड ओर की कीमतों 5% की कटौती

Source: Exchange Filing

Q2 BUSINESS UPDATE- APL अपोलो ट्यूब्स

  • कुल बिक्री बीते साल 6.75 लाख टन से बढ़कर 7.58 लाख टन पर (YoY)

  • सेल्स वॉल्यूम 11% बढ़कर 14.8 लाख टन पर (YoY)

जेट एयरवेज दिवालियापन मामले में कंपनी ने रखा अपना पक्ष

  • हम एक एयरलाइन में काम कर रहे हैं, ये घर खरीदने जैसा नहीं.

  • कई बाहरी परिस्थितियों से निपटना होगा

  • 99% क्रेडिटर्स ने हमारे प्लान का समर्थन किया

  • प्लान की मंजूरी को कोई चुनौती नहीं

  • SBI इस प्लान का विरोध कर रहा है क्योंकि उनका मानना ​​है कि संपत्ति बेचने से उन्हें प्लान के तहत मिलने वाले पैसे से ज्यादा पैसे मिलेंगे

ग्रीव्स कोटन

  • ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने भारत में 3-व्हीलर अपनाने में तेजी लाने के लिए श्रीराम फाइनेंस के साथ की साझेदारी

Source: Exchange Filing

आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज

  • सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन बनी आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज की डायरेक्टर जनरल का पद संभालने वाली पहली महिला अधिकारी

Source: PIB

Source: PIB

 ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

निफ्टी IT में तेजी

Source: NDTV Profit

यूरोपीय बाजारो में गिरावट

Source: NDTV Profit

स्पाइसजेट

  • स्पाइसजेट ने 4 महीने के 120 करोड़ रुपये के सैलरी बकाया का भुगतान किया

Source: Company

SEBI के सर्कुलर पर  कैपिटलमाइंड के CEO दीपक शेनॉय 

PB फिनटेक पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,800

  • 10% के अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • PB एक नए हेल्थकेयर वेंचर में निवेश करने पर विचार कर रही है

  • नया हेल्थकेयर वेंचर HMO मॉडल पर आधारित होगा

पेटीएम के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

NMDC

  • ऑयरन ओर लंप की कीमत बढ़ाकर 5,750/टन किया

  • ऑयरन ओर फाइन्स की कीमत बढ़ाकर 5,010/टन की

  • नए दाम आज से ही लागू

Source: Exchange filing

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव

  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में दोपहर 1 बजे तक 41.1% मतदान

एयर इंडिया एक्सप्रेस-AIX कनेक्ट मर्जर

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस ने AIX कनेक्ट के साथ मर्जर पूरा किया

Source: Press Release

RVNL को मिला ऑर्डर

  • RVNL को ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिला 283 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर.

  • कंपनी ने लगाई थी सबसे कम दाम में कंस्ट्रक्शन की बोली

Source: Exchange filing

AIX कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस के मर्जर को मंजूरी

  • AIX कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस के मर्जर को मिली DGCA की मंजूरी.

  • ये मर्जर 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा और इसके साथ ही AIX कनेक्ट के सभी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट में ट्रांसफर हो जाएंगे.

  • इस मर्जर के बाद दोनों एयरलाइनों की वेबसाइटें, डिलीवरी सिस्टम और कस्टमर सर्विस  को एक साथ जोड़ा जाएगा.

Source: NDTV

बिरला रियल एस्टेट

  • बिरला रियल एस्टेट यूनिट ने बेंगलुरु प्रोजेक्ट की इन्वेंटरी का 95% हिस्सा 600 करोड़ रुपये में बेचा

Source: Bloomberg

MPHASIS

  • MPHASIS के बोर्ड ने Jan Kathleen Hier को चुना नया चेयरपर्सन.

Source: Exchange Filing

पेट्रोनेट LNG में ब्लॉक डील

  • पेट्रोनेट LNG में 20.1लाख शेयरों में सौदे

जेट एयरवेज दिवालियापन मामला

  • लेंडर्स का आरोप है कि, जालान कलरॉक कंसोर्टियम (JKC) रेजोल्यूशन प्लान की तय शर्तों का उल्लंघन कर रही है.

  • JKC के पास वैध एयर ऑपरेटिंग सर्टिफिकेट नहीं है.

  • JKC एयरपोर्ट्स का बकाया भुगतान न करने के कारण स्लॉट आवंटन की मंजूरी पाने में विफल रहा है

  • JKC के पास अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक राइट्स क्लीयरेंस नहीं है. इस मंजूरी को पाने के लिए कम से कम 20 एयरक्राफ्ट होने जरूरी है, जो JKC के पास नहीं है.

Source: Supreme Court Proceedings

जायडस लाइफ

  • जायडस लाइफ को ट्रांसडर्मल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए मिली एस्टेब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट.

  • फैसिलिटी का 15-19 जुलाई तक इंस्पेक्शन किया गया था और इसे वॉलंटरी एक्शन इंडिकेट के रुप में क्लासिफाइड किया गया था.

Source: Exchange Filing

BUSINESS UPDATE - स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स

  • सितंबर का ओवरऑल टर्नआउट 9.9% गिरकर 362 करोड़ रुपये पर (YoY)

Source: Exchange Filing

बुलडोजर एक्‍शन पर SC की सख्‍त टिप्‍पणी

  • हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं. अवैध निर्माण कोई भी कर सकता है, चाहे वो किसी भी धर्म या समुदाय से हो. हम सभी नागरिकों के लिए गाइडलाइन जारी करेंगे. कानून किसी खास धर्म के लिए नहीं है. इस मामले में जो भी नियम बनाए जाएं, उन्हें पूरे भारत में लागू किया जाना चाहिए. ⁠

  • अलर्ट: पिछली सुनवाई में SC ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाते हुए कहा था कि सिर्फ सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की ही छूट होगी.

 Source: Supreme Court Proceeding

पेटीएम के शेयर में तेजी 

Source: NDTV Profit

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

US डॉकवर्कर्स की हड़ताल जारी

  • US डॉकवर्कर्स की यूनियन ने कहा, जब तक जरूरत होगी हम हड़ताल पर रहेंगे.

Source: Bloomberg

PFIZER

  • PFIZER ने 380P/शेयर के भाव पर 640 मिलियन HALEON शेयर बेचकर £2.43 बिलियन जुटाए

Source: Bloomberg

राठी स्टील

  • राठी स्टील फॉरवर्ड इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट के लिए 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Source: BSE

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव

  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में सुबह 11 बजे तक 28.1% मतदान

Source: NDTV

एक्सिस बैंक में ब्लॉक डील

  • एक्सिस बैंक में 10.1 लाख शेयरों के सौदे

गोदरेज प्रॉपर्टीज

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज के बोर्ड ने डेट, इक्विटी के जरिए कुल 6,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

BUSINESS UPDATE - करूर वैश्य बैंक

  • Q2 कुल बिजनेस 14.7% (YOY) बढ़कर 1.76 लाख करोड़ रुपये पर

  • Q2 कुल डिपॉजिट 15.4% (YOY) बढ़कर 95,839 करोड़ रुपये पर

  • Q2 एडवांसेज 13.9% (YOY) बढ़कर 80,296 करोड़ रुपये पर

  • Q2 CASA 5.4% (YOY) बढ़कर 28,232 करोड़ रुपये पर

ICICI सिक्योरिटीज डीलिस्टिंग

  • ICICI सिक्योरिटीज डीलिस्टिंग की मंजूरी के खिलाफ NCLAT ने ICICI सिक्योरिटीज और ICICI बैंक को नोटिस जारी किया है

  • शेयरहोल्डर्स की अपील पर NCLAT ने ICICI सिक्योरिटीज और ICICI बैंक को नोटिस जारी किया

Source: NCLAT proceedings

सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 535 अंक गिरा

Source: NDTV Profit

निफ्टी ऊपरी स्तरों से 165 अंक फिसला

Source: NDTV Profit

IPO UPDATE- संभव स्टील ट्यूब्स

  • संभव स्टील ट्यूब्स ने 540 करोड़ रुपये के IPO के लिए फाइल किया DRHP

Source: Bloomberg

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

सितंबर मैन्युफैक्चरिंग PMI

  • सितंबर मैन्युफैक्चरिंग PMI 56.5 रहा

  • अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग PMI 57.5 था

Source: Bloomberg

NCC

  • NCC को सितंबर में मिले 2,337 करोड़ रुपये के ऑर्डर

  • जिसमें 1,417 करोड़ रुपये के ऑर्डर ट्रांसपोर्टेशन डिवीजन को मिले

  • 520 करोड़ रुपये के ऑर्डर इलेक्ट्रिकल डिवीजन को मिले

  • 390 करोड़ रुपये के ऑर्डर बिल्डिंग डिवीजन को मिले

Source: Exchange filing

डेल्हिवरी में ब्लॉक डील

  • डेल्हिवरी में 10.1 लाख शेयरों के सौदे

आज से आंध्र प्रदेश में लागू होगी नई शराब नीति

  • इस नीति में टॉप ब्रैंड्स और प्राइवेट रिटेल दुकानों को शराब बेचने की अनुमति दी जाएगी.

  • आंध्र प्रदेश सरकार ने 11 अक्टूबर तक रिटेल शराब दुकानों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.

  • प्राइवेट एंटिटीज को 3,396 रिटेल दुकाने ऑफर की जा रही हैं.

Source: Informist

इंडिया VIX में गिरावट

Source: NDTV Profit

निफ्टी IT में तेजी

Source: NDTV Profit

IPO UPDATE- Ospyn टेक्नोलॉजीज

  • Ospyn टेक्नोलॉजीज ने फाइल किया DRHP

  • 55 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू

Source: DRHP

IPO UPDATE- Rikhav सिक्योरिटीज

  • Rikhav सिक्योरिटीज ने फाइल किया DRHP

  • 83.3 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू, 20 लाख शेयरों का OFS

Source: DRHP

IPO UPDATE- वशिष्ठ लग्जरी फैशन

  • वशिष्ठ लग्जरी फैशन ने फाइल किया DRHP

  • 8 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू

Source: DRHP

सन फार्मा और Philogen में करार

  • सन फार्मा ने Philogen के साथ ग्लोबल एक्सक्लूसिव कमर्शियलाइजेशन, लाइसेंस और सप्लाई एग्रीमेंट में विशेष प्रोडक्ट Fibromun के लिए करार.

Source: Exchange Filing

इन कंपनियों ने आज फाइल किया DRHP

  • स्किल ट्री कंसल्टिंग

  • Ospyn टेक्नोलॉजीज

  • Rikhav सिक्योरिटीज

  • वशिष्ठ लग्जरी फैशन

Source: DRHP

टेक महिंद्रा के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस पर ICICI सिक्योरिटीज

  • ICICI सिक्योरिटीज ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का कवरेज शुरू किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,318 रुपये, जो कि 27% अपसाइड दर्शाता है

  • कंपनी रेगुलेटेड और अनरेगुलेटेड बिजनेस दोनों तरह के बिजनेस चलाती हरेगुलेटेड T&D प्लेयर से स्मार्ट मीटर एसेट्स में तेजी से उभरती हुई कंपनी बनी

  • उम्मीद है कि अनरेगुलेटेड बिजनेस में आगे मजबूत ग्रोथ देखने को मिलेगी

  • FY 24-27 के दौरान Ebitda 32% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव

  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में सुबह 9 बजे तक 11.6% मतदान

Source: NDTV

Source: PTI

PC ज्वैलर्स पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

अदाणी एनर्जी के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

WELSPUN कॉर्प

  • WELSPUN कॉर्प को अमेरिका से कोटेड HSAW पाइप्स के लिए मिला 2,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source: Exchange filing

इंद्रप्रस्थ गैस पर HDFC सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 635 रुपये

  • 13%  अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-29 के दौरान 10% CAGR की लॉन्ग टर्म ग्रोथ का अनुमान

  • FY24-27 के दौरान कंपनी के 8% CAGR वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

विप्रो के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

रिलायंस पावर पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार बढ़त के साथ खुला

  • सेंसेक्स 0.13% चढ़कर 84,413 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.13% चढ़कर 25,844 पर कारोबार कर रहा है. 

PNB में ब्लॉक डील

  • PNB में 13.3 लाख शेयरों के सौदे

प्री-ओपन बाजार सपाट

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.05% या 43 अंक गिरकर 84,257 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.09% या 22 अंक गिरकर 25,788 पर पहुंचा

पेंट्स पर Macquire की राय

  • डीलरों की जांच से पता चलता है कि, Q2 में पेंट्स और एडहेसिव्स में मांग कमजोर रहेगी

  • पेंट्स की बिक्री में बर्गर के सबसे आगे रहने की उम्मीद.

  • कच्चे तेल की कम लागत का असर H2 पेंट मार्जिन पर दिखाई देता है

  • एशियन पेंट्स को प्राथमिकता

रुपया सपाट खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.81 पर खुला

  • सोमवार को ये 83.80 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

आधार हाउसिंग पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • आधार सबसे बड़ी और सबसे डायवर्स किफायती HFC है, 21 राज्यों में इसकी उपस्थिति है

  • AUM/PAT ग्रोथ 21%/20% का अनुमान

जोमैटो पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 278 रुपये

  • 2% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • स्विगी जोमैटो से GOV/प्रमुख बिजनेस सेगमेंट के रेवेन्यू में पीछे

  • निवेशकों जोमैटो के लिए सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही पहलू को ध्यान में रखेंगे

इंडिया स्ट्रेटेजी पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • आने वाले महीनों में मजबूत ग्रोथ के संकेत मिलने की उम्मीद, साथ ही कैपिटल मार्केट में भी गतिविधियां बढ़ेंगी

  • सरकारी खर्च में तेजी आई और ग्रामीण कंजप्शन के कारण निजी खर्च भी रिकवरी की राह पर.

  • महाराष्ट्र और हरियाणा सहित आगामी विधानसभा चुनाव 4Q में ध्यान आकर्षित करेंगे

  • इंडस्ट्रियल, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और टेक्नोलॉजी पर OVERWEIGHT

IREDA 

  • सितंबर का बकाया लोन 36% (YoY) बढ़कर 64,500 करोड़ रुपये पर

  • सितंबर का लोन डिस्बर्समेंट 56%(YoY) बढ़कर 9,787 करोड़ रुपये पर

  • सितंबर का स्वीकृत लोन 17,860 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Source: Exchange Filing

इनसाइडर ट्रेडिंग पर SEBI बोर्ड में फैसला

  • इनसाइडर ट्रेडिंग से निपटने के लिए SEBI बोर्ड ने नियमों को और सख्त किया

  • इनसाइडर ट्रेडिंग में 'कनेक्टेड पर्सन' की परिभाषा को और विस्तार दिया

  • फर्म या उसका भागीदार या कर्मचारी जिसमें एक 'कनेक्टेड पर्सन' भी भागीदार है

  • 'कनेक्टेड पर्सन' के साथ घर या निवास साझा करने वाला व्यक्ति भी शामिल होगा

  • तत्काल रिश्ते में आने वाले लोग नई परिभाषा के तहत अब इसके दायरे में आएंगे

  • व्यक्ति का जीवनसाथी, व्यक्ति के माता-पिता और उसके पति या पत्नी के माता-पिता

  • व्यक्ति का भाई-बहन, उसके पति या पत्नी का भाई भी इसके दायरे में आएगा

  • साथ ही व्यक्ति का बच्चा और उसके पति या पत्नी का बच्चा भी अब इसमें शामिल है

अदाणी पावर

  • कंपनी ने महाराष्ट्र में NMPL के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया

  • ये एग्रीमेंट 815 करोड़ रुपये में 500 MW ADTPS का अधिग्रहण करने के लिए

  • ADTPS पावर प्लांट के लिए जीवन विस्तार कैपेक्स के लिए निवेश किया जाएगा

  • अगले 5 साल के दौरान अतिरिक्त 450 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा

  • Alert: NMPL यानी North Maharashtra Power

  • Alert: ADTPS यानी Adani Dahanu Thermal Power Plant

Source: Exchange filing

NDTV Profit Exclusive/ Sources

  • SEBI बोर्ड को F&O नियमों को मंजूरी देने की जरूरत नहीं होगी

  • SEBI ने ड्राफ्ट सर्कुलर पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया था

  • इसमें F&O में निवेशकों के हितों की रक्षा के उपाय प्रस्तावित हैं

  • मार्केट रेगुलेटर ने ड्राफ्ट सर्कुलर पर लोगों से फीडबैक मांगा था

  • फीडबैक का आकलन करके SEBI सर्कुलर को नोटिफाई करेगा

  • नोटिफाई होने के बाद एक्सचेंज चरणबद्ध तरीके से सर्कुलर लागू करेंगे

PCज्वैलर्स

  • PC के नए CFO बने विशन देव

Source: Exchange filing

नायका पर JPM की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 165 रुपये

  • 21% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • ज्यादा कंपटीशन, हाई कॉस्ट रिटर्न और इन्वेंट्री जोखिम कंपनी की चुनौतियां

  • FY25E में 60 गुना से ज्यादा EV/EBITDA का मौजूदा वैल्युएशन महंगा पाया गया

OMCs ने बढ़ाए कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम

  • OMCs ने बढ़ाए 19kg कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम

  • कीमत में ₹48.50 की बढ़ोतरी

  • बढ़ी हुई दर आज से लागू

OMCs ने ATF कीमतों में की कटौती

  • दाम में ₹5,883/किलो लीटर की कमी

  • नई दर आज से लागू

  • पिछले महीने भी ATF कीमतों में 4,495.48/ किलो लीटर की कटौती की गई थी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

  • जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है.

  • जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 विधानसभा सीटों पर कुल 415 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज करीब 39.18 लाख वोटर्स करेंगे.

एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.04% चढ़कर 42,330.15 पर बंद

  • S&P 0.42% चढ़कर 5,762.48 पर बंद

  • नैस्डेक 0.38% चढ़कर 18,189.17 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.80 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.77%.पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.29% गिरकर $71.77 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 9,897 करोड़ रुपये की बिकवाली, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
2 Cabinet Briefing: किसानों और रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, चेन्नई मेट्रो को ₹63,000 करोड़ का आवंटन; बड़े फैसले
3 सोमवार को FIIs ने 9,792 करोड़ रुपये की बिकवाली की, स्विगी और ह्युंदई इंडिया के IPO को SEBI से मंजूरी
4 शनिवार, 28 सितंबर को खुलेगा शेयर बाजार, डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए होगी मॉक ट्रेडिंग
5 FIIs ने की 630 करोड़ रुपये की खरीदारी, US Q2 इकोनॉमिक डेटा जारी