FIIs ने की 4,927 करोड़ रुपये की बिकवाली, US इकोनॉमिक डेटा जारी हुआ

गुरुवार को बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

20 नवंबर 2024 के बाद सिर्फ NIFTY 50 में वीकली F&O सौदे होंगे

  • 20 नवंबर, 2024 से बैंकनिफ्टी, मिड कैप निफ्टी और फिनिफ्टी के लिए वीकली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स बंद कर दिए जाएंगे

अंतिम ट्रेडिंग डेट:

  • बैंकनिफ्टी: 13 नवंबर, 2024

  • मिड कैप निफ्टी : 18 नवंबर, 2024

  • फिन निफ्टी: 19 नवंबर, 2024

20 नवंबर 2024 के बाद BANKNIFTY, MIDCPNIFTY, FINNIFTY के साप्ताहिक F&O खत्म होंगे.

Source : NSE

NSE

  • 13 नवंबर के बाद बैंक निफ्टी पर वीकली इंडेक्स ऑप्शंस बंद होगा

    18 नवंबर के बाद निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट पर वीकली इंडेक्स ऑप्शंस बंद होगा

    19 नवंबर के बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज पर वीकली इंडेक्स ऑप्शंस बंद होगा

अलर्ट: ये SEBI के उस सर्कुलर के बाद हुआ है जिसमें प्रत्येक एक्सचेंज पर केवल एक वीकली एक्सपायरी का निर्देश दिया गया है, जो 20 नवंबर से लागू होगा

Source: NSE Notice

ओबेरॉय रियल्टी

  • ओबेरॉय रियल्टी ने शेयरों या अन्य इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी ने बंधन बैंक का ऑडिट पूरा किया

  • NCGTC द्वारा पूरा ऑडिट पूरा हुआ

  • ऑडिट के आधार पर, NCGTC ने 31 मार्च, 2024 तक CGFMU योजना के तहत बैंक को कुल क्लेम 1,231.29 करोड़ रुपये आंका है

  • पहला क्लेम 916.61 करोड़ रुपये है

  • अंतिम क्लेम का कुल भुगतान 31 मार्च, 2024 तक 314.68 करोड़ रुपये है

Source: Exchange Filing

निफ्टी सूचकांकों में बदलाव

  • अकुम्स ड्रग्स निफ्टी 500 में TV18 ब्रॉडकास्ट की जगह लेगा

  • डेन नेटवर्क्स निफ्टी मीडिया में TV18 ब्रॉडकास्ट की जगह लेगा

  • 16 अक्टूबर से होगा बदलाव

Source: NSE

बंधन बैंक

  • RBI ने पार्थ सेनगुप्ता को बंधन बैंक के MD और CEO के रूप नियुक्ति को मंजूरी दी

  • 10 नवंबर से शुरू होगा कार्यकाल

  • 3 साल का होगा कार्यकाल

Source: Exchange filing

IPO अपडेट: गरुड़ कंस्ट्रक्शन

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 7.55 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 10.81 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 9.03 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 1.24 गुना

Source: BSE

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.3% गिरा, Nasdaq 100 में 0.5% की गिरावट

  • बिटकॉइन 1% बढ़कर $61,014.63 हुआ

Source: Bloomberg

IREDA को मिली मंजूरी

  • IREDA को रिटेल बिजनेस यूनिट बनाने के लिए DIPAM और रिन्यूएबल मिनिस्ट्री की मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

FIIs ने 4,927 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • गुरूवार को FIIs ने 4,927 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,878 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

US वीकली बेरोजगारी के दावे बढ़े

  • US वीकली बेरोजगारी के दावे बढ़कर 258,000 हुए, 230,000 का अनुमान था.


Source : Bloomberg

US सितंबर इकोनॉमिक डेटा

  • कोर CPI 0.3% बढ़ी, अनुमान 0.2% बढ़त का था (MoM)

  • कोर CPI 3.3% बढ़ी, अनुमान 3.2% बढ़त का था (YoY)

Source : Bloomberg

टाटा ELXSI Q2 नतीजे (QoQ)

  • रेवेन्यू 3.1% बढ़कर 926 करोड़ रुपये के मुकाबले 955 करोड़ रुपये

  • EBIT 5.8% बढ़ा, 226 करोड़ रुपये के मुकाबले 239 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.4% के मुकाबले 25%

  • नेट प्रॉफिट 24.7% बढ़ा, 184 करोड़ रुपये के मुकाबले 229 करोड़ रुपये

साहित्य का नोबेल पुरस्कार

2024 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार साउथ कोरिया की लेखिका ऐन कांग (Han Kang) को मिला.

IREDA Q2 YoY

  • आय 38% बढ़ी; 1,177 करोड़ से बढ़कर 1,630 रुपये हुई

  • मुनाफा 36% बढ़ा; 285 करोड़ से बढ़कर 388 करोड़ रुपये हुआ

Source: Exchange Filing

एक्साइड इंडस्ट्रीज

  • एक्साइड इंडस्ट्रीज ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस में 99 करोड़ रुपये का किया अतिरिक्त निवेश.

  • EESL में कंपनी का कुल निवेश अब 2,852 करोड़ रुपये हो गया है.

Source: Exchange Filing

BUSINESS UPDATE- TCS (कंसो, QoQ)- Q2FY25

  • रेवेन्यू 2.6% बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये के मुकाबले 64,259 करोड़ रुपये पर

  • EBIT 0.2% बढ़कर 15,442 करोड़ रुपये के मुकाबले 15,469 करोड़ रुपये पर

  • EBIT मार्जिन 24.7% के मुकाबले 24.1% पर

  • नेट प्रॉफिट 1.1% गिरकर 12,040 करोड़ रुपये के मुकाबले 11,909 करोड़ रुपये पर

इंफोसिस और जूपल्स में करार

  • इंफोसिस ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ई-कॉमर्स कैपेसिटी में बढ़ोतरी के लिए जूप्लस के साथ किया करार

Source: Exchange Filing

सक्षम ग्राम क्रेडिट में हिस्सेदारी खरीदेगा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • सक्षम ग्राम क्रेडिट में 5 करोड़ रुपये में 7% हिस्सेदारी खरीदेगा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

Source: Exchange filing

इंडिया-ASEAN समीट को पीएम मोदी कर रहे हैं संबोधित

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.18% या 144 अंक चढ़कर 81,611 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं

  • निफ्टी 0.07% या 17 अंक चढ़कर 24,998 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

रुपया कमजोरी के साथ बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.98 पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 83. 96 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

RBI

  • RBI ने इंटरनल रिस्क एसेसमेंट गाइडेंस के लिए वेबसाइट लॉन्च की

  • वेबसाइट का इस्तेमाल RBI की रेगुलेटेड एंटिटीज (RE) कर सकेंगी

  • मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकी फाइनेंसिंग को पहचानकर कदम उठा सकेंगे

Source: RBI

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने की रिटायरमेंट की घोषणा

  • राफेल नडाल ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा एक्स पर एक वीडियो जारी कर की

Source: X/RafaelNadal

JSW स्टील

  • JSW स्टील ने कार्बन क्लीन की साइक्लोनCC टेक्नोलॉजी के लिए BHP और कार्बन क्लीन के साथ किया करार

Source: Exchange filing

NBCC को मिला 1,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • NBCC को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मिला 1,000 करोड़ रुपये का कैंपस डेवलपमेंट ऑर्डर

Source: Exchange filing

निफ्टी बैंक में करीब 1.5% का उछाल 

Source: NDTV Profit

सितंबर AMFI डेटा

  • सितंबर में इक्विटी इनफ्लो 38,212 करोड़ रुपये से घटकर 34,393 करोड़ रुपये रहा.

  • सितंबर में लार्जकैप फंड इनफ्लो 2,637 रुपये से घटकर 1,769 रुपये रहा.

  • सितंबर में स्मॉलकैप फंड इनफ्लो 3,209 रुपये से घटकर 3,071 करोड़ रुपये रहा

  • जबकि सितंबर में मिडकैप फंड इनफ्लो 3,055 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,130 करोड़ रुपये पर रहा है

Source: NDTV Profit

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन

  • पावरग्रिड कॉर्पोरेशन को राजस्थान में इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए सफल बिडर किया घोषित

Source: Exchange filing

अल्केम लैब्स

  • अल्केम लैब्स ने भारत में DPN के लिए ड्रग कैंडिडेट SON-080 डेवलप करने के लिए सोनेट बायोथेरेप्यूटिक्स होल्डिंग्स के साथ किया समझौता

  • अलर्ट: DPN, डायबिटिक पेरिफेरल न्यूरोपैथी है

Source: Exchange filing 

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

चीन सितंबर प्रीलीम रिटेल कार सेल्स

  • चीन सितंबर प्रीलीम रिटेल कार सेल्स 2% बढ़ी(Y/Y)

Source: PCA

यूरोपीय बाजारों में गिरावट

Source: NDTV Profit

केंद्र सरकार ने जारी किया टैक्स डिवोल्यूशन

  • केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपये का टैक्स डिवोल्यूशन किया जारी.

  • जिसमें अक्टूबर, 2024 में रेगुलर इंस्टॉलमेंट ड्यू के अलावा 89,086.50 करोड़ रुपये की एक एडवांस इंस्टॉलमेंट भी शामिल है

  • ये एडवांस इंस्टॉलमेंट त्यौहारी सीजन को देखते हुए और राज्यों की कैपिटल स्पेंडिंग में तेजी लाने और उनके डेवलपमेंट/वेलफेयर से जुड़े एक्सपेंडिचर को फाइनेंस करने में सक्षम बनाने के लिए इंस्टॉलमेंट जारी की गई है.

Source: PIB

निफ्टी IT करीब 1.5% टूटा 

Source: NDTV Profit

अरविंद स्मार्टस्पेस

  • एक्वा सिटी के लॉन्च पर 500 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग मिली

Source: Exchange filing

जोमैटो में 3 ब्लॉक डील्स

  • जोमैटो में 82.3 लाख शेयरों की 3 ब्लॉक डील्स हुई

BUSINESS UPDATE - बैंक ऑफ महाराष्ट्र

  • Q2 कुल बिजनेस 16.9% बढ़कर 4.94 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • Q2 कुल डिपॉजिट 15.5%  बढ़कर 2.76 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • Q2 ग्रोस एडवांसेज 18.7% बढ़कर 2.17 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • Q2 CASA रेश्यो 49.86%  के मुकाबले 49.29% पर (QoQ)

लाओस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओस PDR के वियनतियाने पहुंचे

  • जहां उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

  • लाओस PDR के गृह मंत्री विलायवोंग बौड्डाखम ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत

Source: X/Randhir Jiswal

Q2 EARNINGS - GM ब्रेवरीज

  • रेवेन्यू 0.2% बढ़कर 152 करोड़ रुपये के मुकाबले 149 करोड़ रुपये (Cons, YoY)

  • EBITDA 7.4% गिरकर 29.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 27.5 करोड़ रुपये (Cons, YoY)

  • मार्जिन 19.6% के मुकाबले 18.5% (Cons, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 3.1% गिरकर 22.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 21.7 करोड़ रुपये (Cons, YoY)

GM ब्रेवरीज के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

IPO UPDATE- पुष्पा ज्वेलर्स

  • पुष्पा ज्वेलर्स ने फाइल किया DRHP

अशोका बिल्डकॉन के शेयर में उछाल

  • 1,668 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने से अशोका बिल्डकॉन के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्लॉक डील

  • बैंक ऑफ बड़ौदा में 18.8 लाख शेयरों का लेन-देन

IPO UPDATE- एनलॉन हेल्थकेयर 

  • एनलॉन हेल्थकेयर  ने फाइल किया DRHP

अशोका बिल्डकॉन

  • अशोका बिल्डकॉन के जॉइंट वेंचर को CIDCO से मिला 1,668 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का ऑर्डर.

  • अलर्ट: सिडको, सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन है

Source: Exchange filing

इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना

  • इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना ने होलसेल बैंकिंग के लिए eMACH.ai क्लाउड के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा की

Source: Exchange filing

दिन की ऊंचाई से फिसला सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

दिन की ऊंचाई से फिसला निफ्टी

Source: NDTV Profit

सुजलॉन एनर्जी

  • सुजलॉन एनर्जी ने 400 मेगावाट कैप्टिव विंड पावर डील के लिए जिंदल रिन्युएबल्स के साथ की साझेदारी.

  • स्टील प्रोडक्शन के डीकार्बोनाइजेशन को लीड करने के लिए जिंदल रिन्युएबल्स के साथ साझेदारी

Source: Exchange filing

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में गिरावट

  • भारी उद्योग मंत्रालय के ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ जांच शुरू करने की घोषणा से कंपनी के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

रिलायंस पावर का शेयर टूटा

Source: NDTV Profit

BUSINESS UPDATE – पुरवणकारा

  • रियल एस्टेट बिजनेस से Q2 कस्टमर कलेक्शन 1,331 करोड़ रुपये पर

  • Q2 कुल सेल्स 18% बढ़कर 1,331 करोड़ रुपये पर

Source: Exchange filing

मझगांव डॉक के शेयर में शानदार तेजी 

Source: NDTV Profit

IIFL फाइनेंस

  • IIFL फाइनेंस 9.5% कूपन रेट पर जुटाएगी 150 करोड़ रुपये

Source: BSE

BUSINESS UPDATE - JSW स्टील

  • Q2 कंसोलिडेटेड प्रोडक्शन 7% बढ़कर 6.77 MT पर

  • Q2 कुल कंबाइंड वॉल्यूम 6% बढ़कर 6.77 MT पर

  • कंपनी ने Q2 FY25 में 6.63 MT के साथ भारत में रिकॉर्ड क्रूड स्टील प्रोडक्शन किया

  • Q2 FY25 में भारतीय ऑपरेशंस में कैपिसिटी यूटिलाइजेशन 91% रहा

Source: Exchange Filing

BUSINESS UPDATE- क्रेडिटएक्सेस

  • Q2 कलेक्शन एफिशिएंसी Q1 FY25 में 97.9% के मुकाबले 96.2% पर

  • Q2 डिस्बर्समेंट 19% गिरा (YoY)

Source: Exchange Filing

क्रॉम्पटन ग्रीव्स में ब्लॉक डील

  • क्रॉम्पटन ग्रीव्स में 10 लाख शेयरों का लेन-देन

टाटा स्टील के शेयर में ब्लॉक डील से तेजी

  • टाटा स्टील में 16.2 लाख शेयरों का लेन-देन

Source: NDTV Profit

निफ्टी ऑटो में करीब 1% का उछाल 

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

टाटा ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में तेजी

TCS ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • TCS ने गुरुवार शाम को निर्धारित Q2 रिजल्ट्स की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है.

Source: PTI

स्टार हेल्थ के शेयर में गिरावट 

Source: NDTV Profit

अशोक लीलैंड में ब्लॉक डील

  • अशोक लीलैंड में 10.1 लाख शेयरों का लेन-देन

BSE के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी

Source: NDTV Profit

नायका में ब्लॉक डील

  • नायका में 10.1 लाख शेयरों का लेन-देन

केनरा बैंक के शेयर में तेजी 

Source: NDTV Profit

टेलीकॉम पर JP मॉर्गन की राय

  • वोडाफोन आइडिया को अपग्रेड कर UNDERWEIGHT रेटिंग

  • शेयर का टारगेट प्राइस 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये किया

  • भारती एयरटेल टॉप पिक

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,580 रुपये

  • 6% डाउनसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • इंडस टावर्स का टारगेट प्राइस 525 रुपये

  • 41% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

  • भारत सरकार की ओर से रतन टाटा के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

Source: NDTV

पावर ग्रीड में ब्लॉक डील

  • पावर ग्रीड में 50.4 लाख शेयरों का लेन-देन

सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर में ब्लॉक डील

  • सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर में 60% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

Source: NDTV Profit

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

तेजी के साथ खुला बाजार

  • सेंसेक्स 0.30% चढ़कर 81,711 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.35% चढ़कर 25,069 पर कारोबार कर रहा है

Source: NDTV Profit

प्री-ओपन बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में तेजी देखने को मिल रही है

  • सेंसेक्स 0.46% या 372 अंक चढ़कर 81,840 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.34% या 85 अंक चढ़कर 25,067 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएल टाटा से की बात

  • रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएल टाटा से बात की और संवेदना व्यक्त की.

रुपया मजबूत होकर खुला

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसा मजबूत होकर 83.94 पर खुला

  • बुधवार को ये 83. 96 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

स्टार हेल्थ पर JM फाइनेंशियल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपये

  • 30% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत रिटर्न रेश्यो

  • FY26E EPS का वैल्युएशन 35गुना पर

बायोकॉन बायोलॉजिक्स ग्लोबल ने जुटाए 800 मिलियन डॉलर

  • बायोकॉन बायोलॉजिक्स ग्लोबल ने अमेरिकी डॉलर नोट्स अलॉटमेंट के जरिए जुटाए 800 मिलियन डॉलर

Source: BSE

ICICI लोम्बार्ड पर JM फाइनेंशियल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,400 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मध्यम अवधि में 17% ग्रोथ की उम्मीद, प्रमुख सेक्टरों का होगा बड़ा योगदान

  • FY26E EPS का वैल्युएशन 41गुना पर

लाओस के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओस के विएंतियाने के लिए रवाना हुए.

  • इंडिया- ASEAN समीट और ईस्ट एशिया समीट में भाग लेंगे पीएम मोदी.

Source: X/PMOIndia

इंडिया पर बर्नस्टीन की राय

  • भारत को डाउनग्रेड कर UNDERWEIGHT रेटिंग दी

  • भारतीय मार्केट्स पर बर्नस्टीन की स्ट्रेटेजी

  • क्वालिटी, कम वोलैटिलिटी और लार्ज कैप को प्राथमिकता

  • हाई वोलैटिलिटी वाले शेयरों के प्रति एक्सपोजर कम करने का सुझाव

  • मिडकैप-स्मॉलकैप के प्रति एक्सपोजर कम करने का सुझाव

  • अर्निंग साइकिल डाउनग्रेड की ओर बढ़ रही है

रतन टाटा के निधन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया दुःख

  • रतन टाटा के निधन पर दुःख जताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्स पर लिखा ‘श्री रतन टाटा के निधन से दुखी हूँ, वे एक उत्कृष्ट नेता, दूरदर्शी उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति थे, जिनके योगदान ने हमारे समाज पर अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार, दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. उनकी उल्लेखनीय विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.

शाम करीब 4 बजे होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार

  • रतन टाटा के पार्थिव शरीर को शाम करीब 4 बजे वर्ली स्थित पारसी श्मशान घाट लाया जाएगा.

  • सबसे पहले पार्थिव शरीर को प्रार्थना कक्ष में रखा जाएगा. इस प्रार्थना कक्ष में करीब 200 लोग मौजूद रह सकते हैं. यहां करीब 45 मिनट तक प्रार्थना होगी.

  • प्रार्थना पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Source: NDTV

वरुण बेवरेजेज पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 780 रुपये

  • 32% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 2024e तक फर्म डेट लीवरेज का 1 गुना से नीचे होने का अनुमान

  • VBL का 19% ROIC इसके WACC से काफी आगे है

ऑयल इंडिया पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 720 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • IGGL का फेज 1, दिसंबर 2024 में शुरू होगा

  • कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर/बैरल पर होने पर भी गिरावट का जोखिम सीमित

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

श्रेष्ठा फिनवेस्ट

  • श्रेष्ठा फिनवेस्ट के बोर्ड ने QIP के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

Source: Exchange filing

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 1.03% चढ़कर 42,512 पर बंद

  • S&P 0.71% चढ़कर 5,792.04 पर बंद

  • नैस्डेक 0.60% चढ़कर 18,291.62 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102.87 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.07%.पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.46% चढ़कर $76.93 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 स्विगी की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 7.7% प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर लिस्ट
2 ITD सीमेंटेशन प्रोमोटर इटैलियन-थाई डेवलपमेंट कंपनी में हिस्सेदारी अदाणी ग्रुप को 3,204 करोड़ रुपये में बेचेगा
3 FIIs ने अक्टूबर में बेचे करीब 1 लाख करोड़ रुपये के शेयर, बिकवाली का रुपये पर बड़ा असर
4 FIIs ने ₹5,486 करोड़ की बिकवाली की, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में करार
5 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट