FIIs ने की 3,732 करोड़ रुपये की बिकवाली, सितंबर में CPI महंगाई 5.49% रही

सोमवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

हुंडई इंडिया IPO

  • फाइलिंग के मुताबिक, 225 एंकर निवेशकों से 8,315.29 करोड़ रुपये जुटाए गए

  • एलोकेशन 1,865-1,960 रुपये के प्राइस बैंड के अपर एंड पर किया गया

  • 21 डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड एंकर प्लेसमेंट का हिस्सा थे

  • डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड ने एंकर एलोकेशन का हिस्सा 34.42%

Source: Exchange filing

ऑयल टू केमिकल्स

  • रेवेन्यू 5.1% बढ़ा, 155,580 करोड़ रुपये हुआ (YoY)

  • एक्सपोर्ट्स 15.7% घटा, 70,631 करोड़ रुपये हुआ (YoY)

  • EBITDA 23.7% घटा, 12,413 करोड़ रुपये हुआ

  • मार्जिन 300 bps घटी, 11% से घटकर 8%

भारतीय उच्चायुक्त को वापस बुलाएगा भारत

कनाडा से भारतीय उच्चायुक्त को वापस बुलाएगा भारत.

Source : MEA

रिलायंस जियो इंफोकॉम Q2 (स्टैंडअलोन QoQ)

  • मुनाफा 14% बढ़ा, 5,445 करोड़ से बढ़कर 6,231 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7% बढ़ा, 26,478 करोड़ से बढ़कर 28,338 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8% बढ़ा, 13,920 करोड़ से बढ़कर 15,036 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 52.6% से बढ़कर 53.1%

रिलायंस रिटेल

  • ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.1% घटा, अब ये 76,302 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3.5% घटा, 66,502 करोड़ रुपये (YoY)

  • EBITDA 1% बढ़ा, 5,675 करोड़ (YoY)

  • EBITDA मार्जिन 30 bps बढ़ा, 8.5% से बढ़कर 8.8% हुआ YoY

  • PAT 1.3% बढ़ा, 2,836 करोड़ रुपये हुआ

रिलायंस इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो QoQ)

  • मुनाफा 11% बढ़ा, 17,445 करोड़ से बढ़कर 19,323 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.3% घटा, 2,31,784 करोड़ से घटकर 2,31,535 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.8% बढ़ा, 38,765 करोड़ से बढ़कर 39,058 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16.7% से बढ़कर 16.9%

एंजल वन Q2 अर्निंग्स (Cons, YoY)

  • टोटल इनकम 44.5% बढ़ी 1,049 करोड़ से बढ़कर 1,516 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 39.1% बढ़ा, 304 करोड़ से बढ़कर 423 करोड़ रुपये

38 कंपनियों ने PLI स्कीम के लिए आवेदन किया

  • 38 कंपनियों ने व्हाइट गुड्स (ACs और LED लाइट) के लिए PLI स्कीम के लिए आवेदन किया

  • कंपनियों ने 4,121 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई

  • नए ऍप्लिकैंट्स में डाइकिन, वोल्टास, ब्लू स्टार, LG, सूर्या, ओरिएंट, क्रॉम्पटन ग्रीव्स आदि विक्रेता शामिल हैं

Source: PIB

ARAI ने ओला इलेक्ट्रिक की खिंचाई की

  • ARAI ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक्स-फैक्ट्री कीमत से कम पर बेचने के लिए ओला इलेक्ट्रिक की खिंचाई की

  • ओला अपने ओला S1 2 kWh स्कूटर को त्यौहारी सीजन ऑफर के तहत 49,999 रुपये में बेच रही है

  • ओला द्वारा ARAI को S1 2 kWh स्कूटर के लिए घोषित एक्स-फैक्ट्री कीमत 75,001 रुपये थी

  • इसी कीमत पर ओला S1 2 kWh स्कूटर को PM ई-ड्राइव योजना के तहत 10,000 रुपये की सब्सिडी के लिए सर्टिफाइड किया गया था

  • ओला ने ओला S1 2 kWh स्कूटर मॉडल की कीमत में बदलाव के बारे में ARAI को सूचित नहीं किया है

  • EMPS 2024 और PM ई-ड्राइव स्कीम के मुताबिक, OEM को EV मॉडल की कीमत में बदलाव के बारे में सूचित करना आवश्यक है

ARAI: Automotive Research Association of India

Source: Copy of email to Ola Electric seen by NDTV Profit

FIIs ने 3,732 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • शुक्रवार को FIIs ने 3,732 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,278 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

सितंबर में CPI महंगाई 5.49% रही

  • सितंबर में CPI महंगाई 5.49% रही, जबकि अनुमान 5.10% का था

  • सितंबर में CPI महंगाई 5.49% रही, अगस्त में 3.65% थी

  • अगस्त में खाद्य महंगाई अगस्त के 5.66% से बढ़कर 9.24% रही (MoM)

  • शहरी महंगाई अगस्त के 3.14% से बढ़कर 5.05% पर पहुंची (MoM)

  • ग्रामीण महंगाई अगस्त के 4.16% से बढ़कर 5.87% पर पहुंची (MoM)

  • सितंबर में CPI कोर महंगाई 3.4% रही, अगस्त में ये 3.4% थी (MoM)

  • CPI महंगाई 9 महीने में सबसे अधिक रही

Source : MOSPI

HCL टेक Q2 (QoQ)

  • मुनाफा 0.5% घटा, 4,259 करोड़ से घटकर 4,237 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3% बढ़ा, 28057 करोड़ से बढ़कर 28,862 करोड़ रुपये

  • EBIT 12% बढ़ा, 4,795 करोड़ से बढ़कर 5,362 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 17.1% से बढ़कर 18.6%

एक्सारो टाइल्स

  • एक्सारो टाइल्स के बोर्ड ने प्रत्येक शेयर को स्प्लिट करने को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

भारत को टेलीकॉम में खुद को शक्तिशाली बनाना होगा : ज्योतिरादित्य सिंधिया, टेलीकॉम मिनिस्टर

टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि

  • AI क्रांति, IoT, मशीन लर्निंग अगले 10-15 सालों में बहुत बड़ी होने जा रही है

  • भारत को टेलीकॉम में खुद को शक्तिशाली बनाना होगा

  • टेलीकॉम कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग की आवश्यकता है

  • टेलीकॉम PLI योजना में 2 वर्षों में 3.5 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया

  • 50,000 करोड़ रुपये का प्रोडक्शन किया गया

Source: USISPF India Leadership Summit 2024 sidelines

डायमंड पावर इंफ्रा

  • 18 अक्टूबर को स्टॉक स्प्लिट और फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा

Source: Exchange Filing

OPEC अक्टूबर रिपोर्ट

  • OPEC ने 2024 के लिए डिमांड ग्रोथ अनुमान में प्रतिदिन 106,000 बैरल की कटौती की

  • तीसरे महीने के लिए ग्लोबल ऑयल डिमांड ग्रोथ पूर्वानुमान में कटौती

Source: OPEC

BUSINESS UPDATE - सनटेक रियल्टी

  • Q2 प्री-सेल्स 32.7% बढ़कर ~524 करोड़ रुपये पर (YoY)

  • Q2 कलेक्शन 24.8% बढ़कर ~267 करोड़ रुपये पर (YoY)

Source: Exchange Filing

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, 'BIS मार्क के लिए बढ़ाएंगे जागरूकता'

गोपाल स्नैक्स Q2 YoY

  • रेवेन्यू 13%  बढ़कर 358 करोड़ रुपये के मुकाबले 403 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3% बढ़कर 45.5  करोड़ रुपये के मुकाबले 46.8  करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.7% के मुकाबले 11.6%

  • नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 27.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 28.8 करोड़ रुपये

जायडस लाइफ और ICMR में करार 

  • जायडस लाइफ ने Desidustat के फेज 2 क्लिनिकल ट्रायल के लिए किया ICMR के साथ करार

  • ICMR इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च है

Source: Exchange Filing

इण्डियन ओवरसीज बैंक

  • इण्डियन ओवरसीज बैंक ने एक दिन से एक महीने तक के MCLR को 5 BPS बढ़ाया

  • कल से लागू होगा ये MCLR

Source: Exchange Filing

बिजनेस अपडेट- अदाणी एनर्जी

  • Q2 में सिस्टम की उपलब्धता 99.7% रही

  • Q2 में 27,300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम जारी

  • कुल ट्रांसमिशन नेटवर्क 23,269 CKM (सर्किट किलोमीटर)

Exchange Filing

जे कुमार इंफ्रा को मिला ऑर्डर

  • जे कुमार इंफ्रा को पुणे नगर निगम से मिला 298 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर

Source: Exchange filing

अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार

  • डेरॉन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन को मिला अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार

कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट

  • कच्चा तेल ऊपरी स्तरों से करीब 3% टूटा

  • ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर/बैरल के नीचे फिसला

  • WTI क्रूड भी 74 डॉलर के नीचे फिसला

  • चीन में महंगाई के निराशाजनक आंकड़ों का असर

  • चीन से डिमांड घटने की आशंका से भी बढ़ा दबाव

  • चीन में स्टिमुलस पर तस्वीर साफ नहीं होने से दबाव

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

बाजार तेजी के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.73% या 592 अंक चढ़कर 81,973 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.66% या 164 अंक चढ़कर 25,128 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

रुपया सपाट होकर बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 84.06 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 84. 07 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

HDFC बैंक में शानदार तेजी

Source: NDTV Profit

RPP इंफ्रा

  • RPP इंफ्रा के ज्वाइंट वेंचर को महाराष्ट्र में 127 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट के लिए मिला LOA

Source: Exchange Filing

टाटा स्टील का शेयर टूटा

Source: NDTV Profit

बोंडाडा इंजीनियरिंग

  • बोंडाडा इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी से 390 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए मिला LOA.

Source: Exchange filing

Q2 EARNINGS - स्टर्लिंग एंड विल्सन

  •  रेवेन्यू 36% बढ़कर 760 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,030 करोड़ रुपये (कंसो,YoY)

  • 8.5 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले 54.5 करोड़ रुपये का लॉस (कंसो,YoY)

  • EBITDA 0.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 0.1% के मुकाबले 1.7% (कंसो,YoY)

ट्रेंट में ब्लॉक डील

  • ट्रेंट में 10.4 लाख शेयरों का लेन-देन

Q2   EARNINGS- आलोक इंडस्ट्रीज

  • 262 करोड़ रुपये के नेट लॉस के मुकाबले 175 करोड़ रुपये का लॉस (कंसो,YoY) आलोक इंडस्ट्रीज 24.64

  • रेवेन्यू 35.4% घटकर 1,372  करोड़ रुपये के मुकाबले 886 करोड़ रुपये (कंसो,YoY) आलोक इंडस्ट्रीज 24.64

  • 45 करोड़ रुपये के EBITDA लॉस के मुकाबले EBITDA 36 करोड़ रुपये (कंसो,YoY)

ज्यादातर यूरोपीय बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

NDTV Exclusive

  • मुआवजे और सेस पर बने राज्य पैनल ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पहली बैठक की

  • पैनल ने चर्चा की कि मार्च 2026 के बाद जब मौजूदा व्यवस्था खत्म होगी तो सेस कैसे लगेगा

  • सेस को लेवी या टैक्स के रूप में विस्तार देने या ऊंचे ब्रैकेट में शामिल करने पर चर्चा हुई

  • लग्जरी आइटम्स को 28% GST ब्रैकेट के तहत फिर से वर्गीकृत करने पर विचार किया गया

  • महंगे व्हाइट गुड्स (AC, कमर्शियल रेफ्रिजरेटर, डिशवॉशर) पर अभी 28% GST है

  • पैनल ने इन चीजों को स्टैंडर्ड GST रेट्स में ट्रांसफर करने पर भी विचार किया

Source: Fin Min Sources

भारती एयरटेल

  • भारती एयरटेल की सब्सिडियरी ने एयरटेल सिक्योर डिजिटल इंटरनेट के लाने के लिए की Zscaler  के साथ साझेदारी

Source: Exchange Filing

ईजी ट्रिप प्लानर्स

  • ईजी ट्रिप प्लानर्स के बोर्ड ने 1 शेयर पर 1 शेयर के बोनस इश्यू को दी मंजूरी

Source: Exchange Filing

चीन के इंपोर्ट्स-एक्सपोर्ट्स

  • चीन का सितंबर इंपोर्ट्स 0.3% YoY  बढ़ा, ब्लूमबर्ग का अनुमान 0.8% की बढ़त का था

  • चीन का सितंबर एक्सपोर्ट्स 2.4% YoY  बढ़ा, ब्लूमबर्ग का अनुमान 6% की बढ़त का था

Source: Bloomberg

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन

  • हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन को महाराष्ट्र सरकार से राज्य में 1,032 करोड़ रुपये की लागत से दो लेन वाले पुल के कंस्ट्रक्शन के लिए मिला LoA

Source: Exchange filing

लेमन ट्री होटल्स

  • लेमन ट्री होटल्स ने डिब्रूगढ़, असम में 65 कमरों वाले होटल के लिए लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किया

Source: Exchange filing

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

Source: NDTV Profit

कर्नाटक के गवर्नर की सुरक्षा बढ़ाई

  • केंद्र सरकार ने कर्नाटक के गवर्नर थावर चंद गहलोत की सुरक्षा बढ़ाई

  • गवर्नर को 'Z' श्रेणी की CRPF सुरक्षा दी गई है

दिल्ली में पटाखों पर बैन

  • दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 1 जनवरी 2025 तक के लिए लगाया पटाखों पर बैन

  • पटाखे बनाने, रखने और बेचने पर होगा बैन

Source: NDTV 

यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस और हाईडिजाइन में साझेदारी

  • यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस ने ई-कॉमर्स ऑपरेशंस को मजबूत करने के लिए हाईडिजाइन के साथ की साझेदारी

Source: Exchange filing

निफ्टी IT में उछाल

Source: NDTV Profit

पावर डिस्कॉम डेट

  • पावर डिस्कॉम डेट 6.75 लाख करोड़ रुपये

  • इंटर-स्टेट पावर ट्रांसमिशन कॉस्ट में 14.5% की ग्रोथ देखी जा रही है(YoY)

Source: POWER SECY to BLOOMBERG 

महाराष्ट्र स्टेट स्किल्स यूनिवर्सिटी का बदलेगा नाम

  • रतन टाटा के नाम पर रखा जाएगा महाराष्ट्र स्टेट स्किल्स यूनिवर्सिटी का नाम

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया ऐलान

Source: PTI

थोक महंगाई दर

  • सितंबर में WPI बढ़कर 1.84% रही, अगस्त में 1.31% थी

  • सितंबर खाद्य थोक महंगाई 3.26% से बढ़कर 9.47% पहुंची

  • प्राइमरी आर्टिकल की थोक महंगाई 2.42% से बढ़कर 6.59% हुई

  • ईंधन और बिजली की महंगाई घटकर -4.05% हुई, अगस्त में -0.67% थी

  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई 1.22% से घटकर 1% रही

  • सितंबर में सब्जियों की थोक महंगाई बढ़कर 48.73% रही, अगस्त में 10.11% गिरी थी

Source: PIB

सितंबर ऑटो सेल्स- SIAM डेटा

  • कार सेल्स 1.4% घटकर 3.57 लाख यूनिट्स पर (YoY)

  • 2 व्हीलर्स सेल्स 15.8%  बढ़कर 20.3 लाख यूनिट्स पर (YoY)

  • 3 व्हीलर्स सेल्स 6.7% बढ़कर 79,683 यूनिट्स पर (YoY)

वास्कॉन इंजीनियर्स को ऑर्डर के बाद शेयर में उछाल

  • वास्कॉन इंजीनियर्स को महाराष्ट्र सरकार से मिला 57.2 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source: NSE

Source: NDTV Profit

जोमैटो के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

Source: NDTV Profit

L&T के शेयर में करीब 2% की तेजी

Source: NDTV Profit

निफ्टी रियल्टी में 1% से ज्यादा की तेजी 

Source: NDTV Profit

HDFC बैंक के शेयर में करीब 2% की तेजी

Source: NDTV Profit

JSW एनर्जी और NTPC में करार

  • JSW एनर्जी ने 700 MW सोलर कैपेसिटी के लिए NTPC के साथ किया पावर परचेज एग्रीमेंट

Source: Exchange Filing

हाई लेवल कॉन्फ्रेंस ‘सेंट्रर्ल बैंकिंग एट क्रॉसरोड्स' में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

  • भारत ने वर्ल्ड क्लास डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स में अपार संभावनाएं विकसित की.

  • डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत के अनुभव का लाभ अन्य देश उठा सकते हैं.

  • CBDC में एफिशिएंट क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स की क्षमता.

  • बैंकों को सोशल मीडिया स्पेस पर सतर्क रहना होगा, लिक्विडिटी बफर को मजबूत करना होगा.

  • AI पर ज्यादा निर्भरता से कंसंट्रेशन जोखिम हो सकता है.

Source: High-Level Conference "Central Banking at Crossroads

MEP इंफ्रा पर लगा लोअर सर्किट

Source: NDTV Profit

लाइट व्हीकल्स के लिए टोल पूरी तरह माफ- महाराष्ट्र कैबिनेट

  • महाराष्ट्र कैबिनेट ने मुंबई के एंट्री पॉइंट पांच टोल पॉइंट्स पर लाइट व्हीकल्स के लिए टोल पूरी तरह माफ करने का फैसला किया.

  • चुनाव से पहले सरकार ने किया बड़ा ऐलान

  • ये फैसला आज रात 12 बजे से लागू होगा

Source: NDTV

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी 

Source: NDTV Profit

TAC सिक्योरिटी और गूगल

  • TAC सिक्योरिटी ने MASA Assessor के रूप में गूगल के साथ की साझेदारी

  • अलर्ट: MASA मोबाइल एप्लिकेशन सिक्योरिटी असेसमेंट है 

Source: NSE

मुंबई से मस्कट जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 1275 में बम की धमकी

  • सिक्योरिटी अलर्ट के बाद फ्लाइट आइसोलेटेड बेस पर ले जाया गया है

Source: Press Statement

मुंबई से जेद्दा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 56 में बम की धमकी

  • सिक्योरिटी अलर्ट के बाद फ्लाइट आइसोलेटेड बेस पर ले जाया गया है

Source: Press Statement

हाई लेवल कॉन्फ्रेंस ‘सेंट्रर्ल बैंकिंग एट क्रॉसरोड्स' में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

  • मेजर अर्थव्यवस्थाओं का डेट- GDP रेश्यो ऊपर की ओर बढ़ रहा है

  • कई देशों के सेंट्रल बैंकों से ऐसे पब्लिक डेट को फाइनेंस करने की अपेक्षा की जाती है

Source: High-Level Conference "Central Banking at Crossroads

हाई लेवल कॉन्फ्रेंस ‘सेंट्रर्ल बैंकिंग एट क्रॉसरोड्स' में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास 

  • सेंट्रल बैंकिंग 21वीं सदी की तर्ज पर विकसित हुई.

  • बढ़ता पब्लिक डेट सेंट्रल बैंकों के लिए एक और चुनौती.

  • ग्लोबल पब्लिक डेट GDP का 93.2% बढ़ा

  • 2029 तक ग्लोबल पब्लिक डेट GDP का 100% बढ़ सकता है

Source: High-Level Conference "Central Banking at Crossroads

एक महीने की ऊंचाई पर अशोका बिल्डकॉन 

Source: NDTV Profit

मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी

  • धमकी मिले ही अलर्ट मोड में जांच एजेंसियां

  • ट्रेन में तलाशी अभियान चला रही महाराष्ट्र पुलिस

  • सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर दी गई धमकी

  • 12809 ट्रेन में टाइमर के जरिये धमाके की धमकी

Source: NDTV

फिजिक्सवाला IPO

  • 500 मिलियन डॉलर का IPO लाने की तैयारी में फिजिक्सवाला

Source: IFR

निफ्टी बैंक में तेजी

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

निफ्टी में तेजी

Source: NDTV Profit

वेस्ट एशिया में संघर्ष का भारत पर असर

  • वेस्ट एशिया में संघर्षों से भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ना तय

  • वेस्ट एशिया संघर्ष चिंताजनक है और कम से कम FY25 में जारी रहेगा

  • तेल के लिए विकल्प मौजूद हैं, लेकिन लाल सागर में दिक्कतों के कारण अन्य वस्तुओं/सप्लाई में ज्यादा समय लगता है

  • जारी संघर्ष के कारण शिपिंग और लॉजिस्टिक्स पर बड़ी चिंताएँ.

Source: FinMin sources

ऑर्डर मिलने के बाद प्रीमियर एनर्जीज के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

प्रीमियर एनर्जीज

प्रीमियर एनर्जीज की सब्सिडियरी को सोलर मॉड्यूल और सोलर सेल के लिए मिले 765 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर

Source: Exchange filing

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,360 रुपये

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • FY25-FY27 के अनुमान में 13%-15% की कटौती

  • DMART का कम लागत वाला मॉडल मीडियम टर्म में काफी हद तक चुनौती रहित रहेगा

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,800 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • नए और मौजूदा क्लस्टरों में स्टोर खोलने की संभावना ज्यादा

  • शॉर्ट टर्म में ग्रोथ पर दबाव जारी रह सकता है

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,702 रुपये

  • 19% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • स्टोर एक्सपेंशन की धीमी रफ्तार से ग्रोथ पर प्रभाव बढ़ रहा है

एवेन्यू सुपरमार्ट्स 8% से ज्यादा टूटा

Source: NDTV Profit

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी

  • सिक्योरिटी अलर्ट के बाद फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट की गई

  • एयर इंडिया फ्लाइट अभी IGI एयरपोर्ट पर खड़ी है, जांच जारी

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

Source: NDTV Profit

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बढ़त के साथ खुला बाजार

  • सेंसेक्स 0.28% चढ़कर 81,607 पर कारोबार कर रहा है

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.27% चढ़कर 25,032 पर कारोबार कर रहा है

Source: NDTV Profit

रुपया मजबूत होकर खुला

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसा मजबूत होकर 84.05 पर खुला

  • शुक्रवार को ये 84. 07 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

प्री-ओपन बाजार में बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में बढ़त देखने को मिल रही है

  • सेंसेक्स 0.24% या 196 अंक चढ़कर 81,577 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.24% या 59 अंक चढ़कर 25,023 पर पहुंचा

एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी पर एयर इंडिया के स्पोक्समैन

  • “14 अक्टूबर को मुंबई से न्यूयॉर्क (JKF) के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को एक सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा रेगुलेटरी कमेटी के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया है. सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं. एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देता है”

OMCS  पर HSBC की राय

  • BPCL का टारगेट प्राइस 460 रुपये

  • 36% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • IOCL का टारगेट प्राइस 200 रुपये

  • 22.6%अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • HPCL का टारगेट प्राइस 480 रुपये

  • 21.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • तेल की कीमतों में मौजूदा वोलैटिलिटी OMCS के लिए फायदेमंद

मेटल्स (नॉन-फेरस) पर एमके की राय

  • NALCO का टारगेट प्राइस 275 रुपये

  • 23.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • वेदांता का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • 21%अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • हिंडाल्को का टारगेट प्राइस 650 रुपये

  • 13% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • एल्युमीनियम की सप्लाई/डिमांड डायनामिक्स अनुकूल रहने की उम्मीद

PBOC

  • PBOC ने ओपन मार्केट ऑपरेशंस में नेट ¥19.5 बिलियन का निवेश किया

Source: Bloomberg

एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी

  • मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को बम की धमकी के कारण दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया.

Source: NDTV

L&T पर JP मॉर्गन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,360 रुपये

  • 25.2% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • FY26E कोर EPS के 25 गुना पर कारोबार

  • FY24-FY27E के दौरान 23% EPS CAGR

LIFE INSURERS पर सिटी की राय

  • HDFC लाइफ का VNB अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर रहने की संभावना.

  • HDFC लाइफ से 2QFY25 में VNB में +20% की सालाना ग्रोथ की उम्मीद

  • HDFC लाइफ, LIC, ICICI प्रूडेंशियल और SBI लाइफ की तुलना में बेहतर VNB ग्रोथ देगी

  • कारोबार में तेजी के कारण LIC की मजबूत ग्रोथ, जिसमें कमी आने की उम्मीद

IFB इंडस्ट्रीज

  • IFB इंडस्ट्रीज के MD और CEO राज शंकर रे ने पद से इस्तीफा दिया

Source: Exchange Filing

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,500 रुपये

  • 26% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • FY25-27E EPS अनुमान में 4-6% की कटौती

  • नये स्टोर खुलने के बावजूद QoQ बिल कट्स में कमी आई

लाइफ इंश्योरेंस पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • सितंबर 2024

  • प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के लिए APE 12% के आधार पर 28% बढ़ा

  • HDFC लाइफ के लिए APE 25% बढ़ा; ICICI प्रूडेंशियल 33% बढ़ा

  • Q2FY25E के लिए ग्रोथ:

  • HDFC लाइफ के लिए 28%

  • ICICI प्रूडेंशियल: 34%

  • SBI लाइफ: 11%

जेनसोल इंजीनियरिंग

  • जेनसोल इंजीनियरिंग को दुबई में रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट के लिए 23MWp का 186 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,300 रुपये

  • 13.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27 के दौरान रेवेन्यू/ PAT CAGR 17%/20% रहने का अनुमान

  • 2HFY25 में स्टोर्स की गिनती में तेजी से बढ़ सकती है

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.97% चढ़कर 42,863.86 पर बंद

  • S&P 0.61% चढ़कर 5,815.03 पर बंद

  • नैस्डेक 0.33% चढ़कर 18,342.94 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.03 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.10%.पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.44% गिरकर $77.90 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 स्विगी की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 7.7% प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर लिस्ट
2 October CPI: 14 महीने की ऊंचाई पर रिटेल महंगाई, अक्टूबर में 6.21% रही, खाद्य महंगाई ने बढ़ाई चिंता
3 Swiggy IPO: पहले दिन सिर्फ 12% भरा; पैसे लगाने से पहले जान लीजिए सबकुछ
4 Deepak Builders IPO: दीपक बिल्‍डर्स के IPO में निवेश का मौका आज से, पैसे लगाने से पहले जान लीजिए पूरी डिटेल
5 FIIs ने की 3,436 करोड़ रुपये की बिकवाली, विमानों में बम की धमकी को लेकर एक्शन मोड में सरकार