SCO काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट्स (CHG) में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात भी की.
ये मुलाकात एक औपचारिक डिनर के दौरान हुई, जो SCO देशों के प्रतिनिधियों के लिए रखा गया था. औपचारिक मुलाकात के दौरान दोनों में कुछ देर तक बात भी हुई. बता दें इस यात्रा में जयशंकर पाकिस्तानी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे.
सैमसंग ने तमिलनाडु सरकार को धन्यवाद दिया
सैमसंग इंडिया ने हड़ताल का समाधान करने में सहयोग के लिए तमिलनाडु सरकार को धन्यवाद दिया
सैमसंग इंडिया हड़ताल में भाग लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा
सैमसंग चेन्नई प्लांट को 'शानदार' वर्कप्लेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध है
Source: Company statement
ADVERTISEMENT
सैमसंग के कर्मचारी 37 दिन से चल रही हड़ताल वापस लेंगे
तमिलनाडु सरकार ने समाधान तक पहुंचने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत की
सैमसंग ने कर्मचारियों के हित में कल्याणकारी उपायों की घोषणा की
मैनेजमेंट ने हड़ताल में शामिल लोगों को 'पीड़ित नहीं करने' का आश्वासन दिया
मैनेजमेंट कर्मचारियों की मांगों को संबोधित करते हुए लिखित जवाब दाखिल करेगा
Source: TN Govt Press Statement
प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
कांग्रेस ने किया ऐलान, प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव.
Source : X/@INCIndia
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस विधायक दल के नेता बने गुलाम अहमद मीर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुलाम अहमद मीर को जम्मू-कश्मीर का नया कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया है
Source : X/ANI
ADVERTISEMENT
इंडिगो को वेंचर कैपिटल फंड लॉन्च करने की मंजूरी मिली
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को वेंचर कैपिटल फंड लॉन्च करने की मंजूरी मिली
Source : Bloomberg
HFCL
HFCL ने 2 बिना लाइसेंस वाले बैंड रेडियो प्रोडक्ट लॉन्च किए
Source: Exchange filing
KEI इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 11% बढ़ा, 140 करोड़ से बढ़कर 155 करोड़ रुपये
आय 17% बढ़ी, 1,945 करोड़ से बढ़कर 2,280 करोड़ रुपये
EBITDA 9% बढ़ा, 202 करोड़ से बढ़कर 221 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 10.4% से बढ़कर 9.7%
KEI इंडस्ट्रीज QIP के जरिए 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी.
ADVERTISEMENT
इंडिगो की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया
दम्मम से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया
बम की धमकी के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
फ्लाइट आइसोलेशन बे में है, घेराबंदी की गई
विमान की जांच के लिए बम प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है
Source: NDTV
FIIs ने 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली की
मंगलवार को FIIs ने 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 1,655 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी
एयरलाइन अधिकारी के अधिकारी के मुताबिक बम की धमकी के बाद दिल्ली से शिकागो जाने वाले एयर इंडिया के विमान को कनाडा के Iqaluit एयरपोर्ट पर भेजा गया.
Source: PTI
ADVERTISEMENT
RALLIS इंडिया Q2 नतीजे (YoY)
मुनाफा 20% बढ़ा, 82 करोड़ से बढ़कर 98 करोड़ रुपये
आय 12% बढ़ी, 832 करोड़ से बढ़कर 928 करोड़ रुपये
EBITDA 25% बढ़ा, 133 करोड़ से बढ़कर 166 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 15.9% से बढ़कर 17.9%
कोचीन शिपयार्ड
सरकार OFS के जरिए 5% स्टेक बेचेगी
फ्लोर प्राइस 1,540 रुपये/शेयर तय
OFS 16 अक्टूबर को खुलेगा, 17 अक्टूबर को बंद होगा
OFS में 2.5% का बेस ऑफर और एडिशनल 2.5% का ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन शामिल होगा
Source : Exchange filing
IPO अपडेट: हुंडई मोटर इंडिया
रिटेल सब्सक्रिप्शन: 26%
NII सब्सक्रिप्शन: 13%
ओवरआल सब्सक्रिप्शन: 18%
Source : BSE
GR इंफ्रा
GR इंफ्रा को महाराष्ट्र सरकार से 1,886 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेन्स मिला
Source: Exchange filing
TV नरेंद्रन को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया
टाटा स्टील के MD TV नरेंद्रन को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया
Source: Informist
PFC
PFC की सब्सिडियरी ने जामनगर ट्रांसमिशन और नवीनल ट्रांसमिशन यूनिट्स को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को ट्रांसफर किया
Source: Exchange Filing
PM गति शक्ति वर्कशॉप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
PM गति शक्ति को 3 साल पूरे हुए
PM गति शक्ति भारत के बुनियादी इंफ्रा कार्यक्रम का आधार है
मल्टीप्लायर प्रभाव होने से भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिली है
अगले 12-18 महीनों में, अगर एग्जीक्यूशन की मौजूदा गति जारी रही तो PMGS 750 से ज्यादा जिलों तक पहुंच जाएगा.
Source: PM Gati Shakti workshop
BSE पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,500 रुपये
26% डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग
NSE ने लॉन्च किया नया इंडेक्स
NSE के नए इंडेक्स का नाम 'निफ्टी टॉप 15 Equal Weight' होगा
Source: NSE
SCO समीट में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर SCO के शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक के लिए पाकिस्तान पहुंचे
Source: NDTV
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम की धमकी
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम की धमकी मिलने के बाद अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर कराया गया लैंड.
कंपनी ने कहा, सभी यात्री सुरक्षित, जांच जारी
BMC दिवाली बोनस
BMC ने अपने कर्मचारियों और ऑफिसर्स के लिए किया दिवाली बोनस का ऐलान
Source: NDTV
वायनाड उपचुनाव की तारीख का ऐलान
वायनाड में 13 नवंबर को उपचुनाव होगा
Source: ECI Press Conference
झारखंड विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने किया झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
13 नवंबर और 20 नवंबर को 2 चरणों में होगा चुनाव
23 नवंबर को होगा नतीजों का ऐलान
Source: ECI Press Conference
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने किया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
महाराष्ट्र के 36 जिलों में कुल 288 विधानसभा सीटें
सामान्य सीटें- 234, SC सीटें- 25 और ST सीटें-29
CEC राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल 1,00,186 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे
Source: ECI Press Conference
8 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ RIL
Source: NDTV Profit
चुनाव आयोग
जम्मू कश्मीर में 130 करोड़ रुपये की जब्ती हुई
2014 की तुलना में करीब 100 गुना ज्यादा
हरियाणा चुनाव में 75 करोड़ रुपये की जब्ती हुई
2019 चुनाव की तुलना में 4 गुना ज्यादा
Source: ECI Press Conference
निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान
Source: NDTV Profit
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
Source: NDTV Profit
बाजार गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.19% या 153 अंक गिरकर 81,820 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.
Source: NDTV Profit
निफ्टी 0.28% या 71अंक गिरकर 25,057 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं
Source: NDTV Profit
रुपया मजबूती के साथ बंद
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 84.04 पर बंद हुआ
सोमवार को ये 84. 06 पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
Source: NDTV Profit
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
भारत अलग-अलग सेक्टरों में अलग-अलग आयोजनों, कार्यक्रमों को एक साथ लाने पर विचार कर रहा है
एक समय था जब अलग-अलग डिपार्टमेंट आपस में कम्युनिकेट नहीं करते थे, लेकिन अब सभी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं
4G में हम पीछे थे, 5G में हम साथ हैं, लेकिन 6G में हम दुनिया से आगे होंगे
आइए TELCO से TECHNO की ओर बढ़ें
भारत में टेलीकॉम से आगे बढ़कर दुनिया का टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर बनने की क्षमता है.
Source: India Mobile Congress 2024
सितंबर एविएशन डेटा
इंडिगो का मार्केट शेयर 62.4% से बढ़कर 63% पर (MoM)
स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 2.3% से घटकर 2% पर (MoM)
एयर इंडिया का मार्केट शेयर 14.7% से बढ़कर 15.1% पर (MoM)
अकासा एयर का मार्केट शेयर 4.5% से घटकर 4.4% पर (MoM)
विस्तारा का मार्केट शेयर 10.3% से घटकर 10%पर (MoM)
AIX कनेक्ट का मार्केट शेयर 4.4% से घटकर 4.1% पर (MoM)
Source: DGCA
DB कॉर्प Q2 (कंसो,YoY)
रेवेन्यू 4.61% बढ़कर 586 करोड़ रुपये के मुकाबले 559 करोड़ रुपये पर (YoY)
EBITDA 20.37% घटकर 151.57 करोड़ रुपये के मुकाबले 120.69 करोड़ रुपये पर (YoY)
EBITDA मार्जिम 427 bps गिरकर 25.86% के मुकाबले 21.59% पर
नेट प्रॉफिट 17% घटकर 100 करोड़ रुपये के मुकाबले 83 करोड़ रुपये पर (YoY)
डिफेंस उपकरण बनाने का लाइसेंस मिलने से पारस डिफेंस के शेयर में शानदार तेजी
Source: NDTV Profit
पारस डिफेंस
पारस डिफेंस को आर्म्स एक्ट 1959 के तहत मिला डिफेंस उपकरण बनाने का लाइसेंस
Source: Exchange filing
Q2 अर्निंग्स- HDFC AMC
नेट प्रॉफिट 32% बढ़कर 437 करोड़ रुपये के मुकाबले 577 करोड़ रुपये पर (YoY)
कुल इनकम 38% बढ़कर 765 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,058 करोड़ रुपये पर (YoY)
HDFC लाइफ Q2 स्टैंडअलोन
नेट प्रॉफिट 433 करोड़ रुपये पर, ब्लूमबर्ग का अनुमान 543 करोड़ रुपये था
नेट प्रॉफिट 15% बढ़कर 377 करोड़ रुपये के मुकाबले 433 करोड़ रुपये पर (YoY)
नेट प्रीमियम इनकम 12% बढ़कर 14,756 करोड़ रुपये के मुकाबले 16,570 करोड़ रुपये पर (YoY)
सॉल्वेंसी रेश्यो 186% के मुकाबले 181% पर (QoQ)
13 महीने की परसिस्टेंसी 84% से गिरकर 82.5% (YoY)
61महीने की परसिस्टेंसी 51.4% से सुधरकर 67.9% (YoY)
नए बिजनेस की वैल्यू 17% बढ़कर 938 करोड़ रुपये पर (YoY)
नए बिजनेस मार्जिन की वैल्यू 25.1% के मुकाबले 24.3% पर (QoQ)
HDFC लाइफ
13 महीने की परसिस्टेंसी 84% से गिरकर 82.5% (YoY)
61महीने की परसिस्टेंसी 51.4% से सुधरकर 67.9% (YoY)
HDFC लाइफ के शेयर में अचानक आई बड़ी गिरावट
Source: NDTV Profit
बंधन बैंक का शेयर टूटा
Source: NDTV Profit
निफ्टी मेटल में करीब 2% की गिरावट
Source: NDTV Profit
ज्यादातर यूरोपीय बाजारों में गिरावट
Source: NDTV Profit
भारत और अमेरिका के बीच 31 ‘प्रीडेटर’ ड्रोन खरीदने की डील
भारत ने अमेरिका से 31 MQ9B ड्रोन के लिए साइन की डील
भारतीय नौसेना को मिलेंगे 15 MQ9B सी गार्डियन ड्रोन
भारतीय वायु सेना और सेना को मिलेंगे 8 स्काई गार्डियन ड्रोन
40 घंटे तक बिना रुके उड़ सकते हैं ड्रोन
Sources to NDTV
अदाणी एंटरप्राइजेज
अदाणी एंटरप्राइजेज ने सेमोलिना किचन्स में खरीदी 50% हिस्सेदारी
Source: Exchange filing
न्यूजेन सॉफ्टवेयर Q2 नतीजे (Cons, QoQ)
मुनाफा 48% बढ़ा, 48 करोड़ से बढ़कर 70 करोड़ रुपये (Cons, QoQ)
आय 15% बढ़ी, 315 करोड़ से बढ़कर 361 करोड़ रुपये (Cons, QoQ)
EBIT 88% बढ़ा, 40 करोड़ से बढ़कर 75 करोड़ रुपये (Cons, QoQ)
EBIT मार्जिन 12.7% से बढ़कर 20.8% (Cons, QoQ)
वारी एनर्जीज इंडिया IPO
वारी एनर्जीज इंडिया का IPO 21 अक्टूबर को खुलेगा
23 अक्टूबर को बंद होगा
Source: Bloomberg
एक्साइड इंडस्ट्रीज
एक्साइड इंडस्ट्रीज की आर्म एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस ने SPV क्लीन मैक्स बीटा के साथ एनर्जी सप्लाई समझौते पर हस्ताक्षर किए
SPV कर्नाटक में कंपनी की यूनिट को 17 मेगावाट सौर ऊर्जा विकसित और आपूर्ति करेगा
कंपनी की यूनिट ने SPV और क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस के साथ 5.9 करोड़ रुपये में SPV में 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए
अलर्ट: क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस SPV का प्रोमोटर है
Source: Exchange Filing
हीरो मोटर्स IPO
कंपनी ने SEBI को जानकारी न दिए जाने के कारण इस महीने 900 करोड़ रुपये के IPO दस्तावेज वापस ले लिए हैं
हीरो मोटर्स ने अगस्त में IPO के लिए आवेदन किया था
Source: People in the know
बैंक ऑफ महाराष्ट्र Q2 नतीजे
मुनाफा 44% बढ़ा, 920 करोड़ से बढ़कर 1,327 करोड़ रुपये (YoY)
कुल ब्याज आय 15% बढ़ी, 2,432 करोड़ से बढ़कर 2,807 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 1.85% से घटकर 1.84% (QoQ)
नेट NPA 0.2% पर फ्लैट रहा (QoQ)
PVR INOX Q2 नतीजे (कंसो,YoY)
166 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 11.8 करोड़ रुपये का घाटा
आय 18.9% बढ़ी 2,000 करोड़ से घटकर 1,622 करोड़ रुपये
EBITDA 32.2% घटा, 707 करोड़ से घटकर 479 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 35.3% से घटकर 29.5%
ISSF विश्व कप फाइनल 2024
ISSF विश्व कप फाइनल 2024 में भारत की सोनम उत्तम मस्कर ने 10 मीटर एयर राइफल महिला स्पर्धा में 252.9 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता.
Source: ANI
निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान
Source: NDTV Profit
RPP इंफ्रा को मिला कंस्ट्रक्शन ऑर्डर, ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर में उछाल
RPP इंफ्रा को मिला 218 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर
Source: Exchange filing
Source: NDTV Profit
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरपर्सन, कुमार मंगलम बिड़ला
सरकार ने डिजिटल कनेक्टिविटी के महत्व को लगातार पहचाना है
PM मोदी के विजन ने इस सेक्टर में प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन बड़े एंटरप्राइजेज से आगे बढ़कर MSME की ओर बढ़ रहा है
मजबूत कनेक्टिविटी शहरी और ग्रामीण हेल्थकेयर सर्विसेज के बीच की खाई को पाट रही है
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
Source: NDTV Profit
867 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के बाद BEML के शेयर में तेजी
Source: NDTV Profit
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत ने डिजिटल टेक्नोलॉजी को डेमाक्रेटाइज यानी इसका लोकतांत्रीकरण किया है.
भारत ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स बनाए और इन प्लेटफॉर्म्स पर हुए इनोवेशंस से लाखों नए अवसर पैदा हुए.
जन धन, आधार और मोबाइल की JAM ट्रिनिटी कितने ही नए इनोवेशन का आधार बनी है.
UPI ने कितनी ही नई कंपनियों को नए मौके दिए हैं.
ओला इलेक्ट्रिक का ARAI नोटिस पर स्पष्टीकरण
हमने ओला S1 X 2KWh की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है
हम लिमिटेड समय के लिए फेस्टिव कैंपेन चला रहे हैं, जिसमें हम 5,000 रुपये की जनरल छूट दे रहे हैं
इस कैंपेन में लिमिटेड इन्वेंटरी वाले कुछ ग्राहकों को 25,000 रुपये की छूट भी शामिल है.
Source: Exchange filing
BEML
BEML को हाई-स्पीड रेल के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से मिला 867 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट
Source: Exchange filing
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
WTSA-IMC की पार्टनरशिप ग्लोबल-लोकल एकता का संदेश देती है
21वीं सदी में, भारत की टेलीकॉम यात्रा दुनिया के लिए एक केस स्टडी है
भारत टेलीकॉम को सिर्फ कनेक्टिविटी के बजाय समानता के रूप में देखता है
टेलीकॉम शहरी-ग्रामीण और अमीर-गरीब के बीच की खाई को पाट रहा है
डिजिटल इंडिया 4 स्तंभों पर बना है
सस्ते डिवाइस
डिजिटल कनेक्टिविटी
डेटा एक्सेस
डिजिटल फर्स्ट अप्रोच
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
WTSA और इंडिया मोबाइल कांग्रेस का एक साथ आयोजित होना महत्वपूर्ण है
स्टैंडर्ड और सर्विसेज को एक साथ लाया गया है
भारत ने क्वालिटी सर्विस और स्टैंडर्ड पर फोकस किया
आज की संघर्ष-ग्रस्त दुनिया में, सहमति और कम्युनिकेशन जरूरी है
भारत दुनिया को संघर्ष से बाहर निकालने और इसे जोड़ने पर काम कर रहा है
Source: IMC Inauguration
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत को पहली बार WTSA के लिए चुना गया है
टेलीकॉम के मामले में भारत सबसे ज्यादा सक्रिय देशों में से एक है
हमारे पास 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स और 95 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं
दुनिया के 40% रियल टाइम डिजिटल लेन-देन भारत में होते हैं
Source: IMC Inauguration
जिंदल स्टील में ब्लॉक डील्स
जिंदल स्टील में 20.6 लाख शेयरों का लेन-देन
जिंदल स्टील में 20.1 लाख शेयरों की एक और ब्लॉक डील
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल
भारत की डिजिटल क्रांति से दुनिया अचंभित है
हम 1983 से भारत की टेलीकॉम स्टोरी का हिस्सा रहे हैं, लेकिन असली स्टोरी 2014 में शुरू हुई
PM मोदी ने महसूस किया कि भारत को अपनी टेक्नोलॉजिकल महत्वाकांक्षाओं को हासिल करना है
2016 तक स्मार्टफोन सभी भारतीयों के हाथों में थे
KPI ग्रीन और गुजरात ऊर्जा विकास निगम में करार
KPI ग्रीन ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम के साथ 620 MW रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए किया पावर पर्चेज करार
Source: Exchange filing
गुजरात टूलरूम
गुजरात टूलरूम को रिलायंस से मिला 31 करोड़ रुपए का ऑर्डर
Source: BSE
ITU वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली 2024 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
भारत में पहली बार आयोजित हो रही है वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली
इस असेंबली में टेलीकॉम के ग्लोबल फ्रेमवर्क और स्टैंडर्ड को निर्धारित किया जाएगा
WTSA में अब तक की सबसे अधिक उपस्थिति देखी गई
भारत को टेलीकॉम के केंद्र के रूप में प्रदर्शित करना हमारा लक्ष्य
भारत ने बीते 10 सालों में टेक्नोलॉजिकल परिवर्तन की शुरुआत की
Source: IMC Inauguration
SEBI ऑर्डर के खिलाफ अनिल अंबानी ने दायर की अपील
अनिल अंबानी और अन्य ने 625 करोड़ रुपये के SEBI ऑर्डर के खिलाफ दायर की अपील
अपील पर 17 अक्टूबर को होगी सुनवाई.
SEBI के इस ऑर्डर ने अनिल अंबानी को 5 साल के लिए बाजार से प्रतिबंधित किया था.
Source: SAT website
ITU वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली 2024 में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीइस कार्यक्रम के दौरान 8वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का भी उद्घाटन करेंगे.
ऑर्डर मिलने के बाद TD पावर के शेयर में उछाल
Source: NDTV Profit
दिल्ली सरकार की प्रदूषण बैठक आज
आज दोपहर 12 बजे दिल्ली सरकार की प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री आतिशी बैठक की अध्यक्षता करेंगी, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी होंगे शामिल
Source: NDTV
TD पावर
TD पावर को गैस इंजन जनरेटर की सप्लाई के लिए मिले 142 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर
Source: Exchange Filing
NEW LISTING- गरुड़ कंस्ट्रक्शन
NSE पर 10.5% प्रीमियम के साथ ₹105/शेयर पर लिस्ट
BSE पर 8.63% प्रीमियम के साथ ₹103.2/शेयर पर लिस्ट
इश्यू प्राइस ₹95 था
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार
Source: NDTV Profit
दिन की ऊंचाई से फिसला सेंसेक्स
Source: NDTV Profit
दिन की ऊंचाई से फिसला निफ्टी
Source: NDTV Profit
ईजी ट्रिप प्लानर्स
ईजी ट्रिप प्लानर्स ने फ्लाइट और होटल पर ट्रैवल उत्सव सेल की शुरुआत की.
ट्रैवल उत्सव सेल 15 से 22 अक्टूबर तक जारी रहेगी
ग्राहक फ्लाइट पर 34% और होटल पर 65% तक की बचत कर सकते हैं
Source: Exchange Filing
मुथूट फाइनेंस फिच रेटिंग्स
फिच ने मुथूट फाइनेंस के प्रस्तावित USD सीनियर सिक्योर बॉन्ड 'BB(EXP)' को रेट किया
Source: Fitch Ratings
लाइफ हाई छूने के बाद फिसला HCL टेक
Source: NDTV Profit
स्पाइसजेट
स्पाइसजेट ने एयरकैसल (आयरलैंड) और विलमिंगटन ट्रस्ट SP सर्विसेज (डबलिन) लिमिटेड के साथ 23.39 मिलियन डॉलर का विवाद सुलझाया
Source: Press Release
मजबूत Q2 नतीजों के बाद सनटेक रियल्टी में तेजी
Source: NDTV Profit
Q2 नतीजों के बाद लाइफ हाई पर HCL टेक
Source: NDTV Profit
Q2 नतीजों के बाद RIL के शेयर में गिरावट
Source: NDTV Profit
निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान
Source: NDTV Profit
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
Source: NDTV Profit
बढ़त के साथ खुला बाजार
सेंसेक्स 0.30% चढ़कर 82,215 पर कारोबार कर रहा है
Source: NDTV Profit
निफ्टी 0.20% चढ़कर 25,178 पर कारोबार कर रहा है
Source: NDTV Profit
प्री-ओपन बाजार में बढ़त
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में बढ़त देखने को मिल रही है
सेंसेक्स 0.15% या 127 अंक चढ़कर 82,100 पर पहुंचा
निफ्टी 0.23% या 58 अंक चढ़कर 25,186 पर पहुंचा
चीन डिपॉजिट रेट
चीन के बैंक इस हफ्ते की शुरुआत में डिपॉजिट रेट में कटौती करने पर कर रहे हैं विचार
Source: Bloomberg
रुपया सपाट खुला
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 84.07 पर खुला
सोमवार को ये 84. 06 पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
इंडियन सीमेंट इंडस्ट्री पर मॉर्गन स्टेनली की राय
अगले कुछ महीनों में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद
अल्ट्राटेक सीमेंट और अंबुजा सीमेंट्स को सीमेंट सेक्टर में सबसे बेहतर माना जा रहा है
कमजोर डिमांड और कीमतों के कारण पिछले कुछ महीनों में सीमेंट शेयरों का प्रदर्शन खराब
FY26 और FY27 अर्निंग पर लिमिटेड रिस्क
JSW इंफ्रा पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 390 रुपये
22.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
170mtpa कैपेसिटी के साथ दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर
FY24–27 के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/PAT CAGR 19/16/15% रहने की उम्मीद
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों का ऐलान आज
चुनाव आयोग आज करेगा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान
आज 3:30 PM होगा तारीखों का ऐलान
Source: ECI
VA टेक WABAG
VA टेक WABAG को मिला इंडोसोल सोलर से सोलर PV मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 1,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर
Source: Exchange filing
HCL टेक पर CLSA की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,696 रुपये
9% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग
Q3 के बाद HCLT सीजनली वीक ग्रोथ पीरियड में प्रवेश करेगा
पहले की तरह मल्टीपल री-रेटिंग का सामना करना पड़ सकता है
हिंदुस्तान यूनिलीवर
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 963 करोड़ रुपये की इनकम टैक्स डिमांड पर अपील की दायर
Source: Exchange Filing
HCL टेक पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,815 रुपये
2.7% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
IT सर्विसेज में मामूली और धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद
कमजोर Q1 के बाद Q2 मजबूत रहा
HCL टेक पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,770 रुपये
5% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग
स्टॉक 28 गुना 1-साल फॉरवर्ड पर कारोबार कर रहा है, जो इंफोसिस से ऊपर है
री-रेटिंग का लिमिटेड स्कोप
HCL टेक पर मॉर्गन स्टेनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,970 रुपये
5.6% अपसाइड के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग
उम्मीद से बेहतर Q2FY25 के नतीजे
वैल्युएशन के कारण EQUAL WEIGHT बरकरार
HCL टेक पर नोमुरा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,000 रुपये
7.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंगट
HCLT गाइडेंस के अपग्रेड किया
स्टॉक ~23गुना FY27F EPS पर कारोबार कर रहा है
HCL टेक पर HSBC की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,700 रुपये
8.8% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग
HCLT का मार्जिन TCS से कम
HCLT ने अच्छा क्वार्टर दर्ज किया, टॉपलाइन और मार्जिन दोनों में बढ़त
RIL पर Systematix की राय
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 3,145 रुपये
BUY रेटिंग
H2FY25 में O2C और रिटेल में रिवाइवल का अनुमान
ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी
Source: NDTV Profit
RIL पर मॉर्गन स्टेनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,325 रुपये
21% अपसाइड के साथ OVERWIGHT रेटिंग
Q2 EBITDA ब्रोकरेज और बाजार अनुमान से 2% कम रहा
एनर्जी और रिटेल के कारण कम EBITDA
RIL पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,650 रुपये
32% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2 EBITDA ब्रोकरेज अनुमान से 1% ज्यादा रहा
EPS अनुमानों कोई बदलाव नहीं
RIL पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,900 रुपये
8.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
टैरिफ बढ़ने के कारण जियो का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा