इरकॉन इंटरनेशनलने भारत और विदेशों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए पटेल इंजीनियरिंग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
Source: Exchange filing
EIH ने £69 मिलियन तक निवेश को मंजूरी दी
EIH ने EIH लंदन इन्वेस्टमेंट्स यूनिट में £69 मिलियन तक निवेश को मंजूरी दी
Source: Exchange filing
ADVERTISEMENT
रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1:1 बोनस इश्यू के लिए 28 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की
Source: Exchange filing
सरकार बम की धमकियों पर नजर रख रही है : राममोहन नायडू
केंद्रीय मंत्री के राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि सरकार एयरलाइनों को बम की धमकियों पर नजर रख रही है और कानून प्रवर्तन एजेंसियां सभी मामलों में सक्रियता के साथ आगे बढ़ा रही है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगें
Source: NDTV
नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 206.95% बढ़ा
नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन वित्त वर्ष 2013-14 में 6,38,596 करोड़ रुपये से 206.95% बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 19,60,166 करोड़ रुपये हो गया है.
Source: Exchange Filing
ADVERTISEMENT
बिजनेस अपडेट : कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स
Q2 सेल्स 22% बढ़ी, 770 करोड़ रुपये (YoY)
Q2 कलेक्शंस 16% बढ़ा 550 करोड़ रुपये (YoY)
Source: Exchange Filing
आदित्य बिड़ला फैशन
आदित्य बिड़ला फैशन ने Wrogn में 75 करोड़ रुपये का एडिशनल निवेश किया
Wrogn में हिस्सेदारी 17.10% से बढ़कर 32.84% हो गई
Source : Exchange Filing
HDFC बैंक
HDFC बैंक ने सिंगापुर में खोली पहली ब्रान्च
Source: Exchange Filing
ADVERTISEMENT
रिलायंस इंडस्ट्रीज
ई-वोटिंग में बहुमत से बोनस शेयर का प्रस्ताव पास हुआ.
RVNL
RVNL 270 करोड़ रुपये के महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्प प्रोजेक्ट के लिए लोवेस्ट बिडर बना
Source: Exchange Filing
FIIs ने 3,436 करोड़ रुपये की बिकवाली की
बुधवार को FIIs ने 3,436 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 2,256 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
ADVERTISEMENT
दिल्ली पुलिस का एक्शन
दिल्ली पुलिस ने विमानों में बम की धमकी की विभिन्न घटनाओं के संबंध में 6 मामले दर्ज किए
Source: X/ANI
स्पाइसजेट
16 अक्टूबर 2024 को स्पाइसजेट के एक्स हैंडल पर एक सीधा संदेश आया जिसमें दो उड़ानों के बारे में बम की धमकी दी गई थी.
Source : X/ANI
बजाज ऑटो
2024 के अंत तक फ्रीडम 125 का सेल्स नेटवर्क 350 आउटलेट तक बढ़ाया जा रहा है
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की बिक्री वित्त वर्ष 25 के अंत तक 150 डीलरशिप से होगी, जो वर्तमान में लगभग 100 से ज्यादा है
चेतक का मार्केट शेयर Q1 FY25 से लेकर Q2 FY25 के बीच 11% बढ़ा
बजाज ऑटो का कैश रिजर्व सितंबर 30, 2024 तक 16,400 करोड़ रुपये रहा
ब्लैकरॉक और जियो फाइनेंस के बिच बातचीत जारी
ब्लैकरॉक और जियो फाइनेंस 50-50 क्रेडिट वेंचर के लिए बातचीत कर रहे हैं
Source: Sources to Bloomberg
क्रिसिल Q3 अर्निंग्स (Cons, YoY)
मुनाफा 12.9% बढ़ा, 152 करोड़ से बढ़कर 172 करोड़ रुपये
टोटल इनकम 12.9% बढ़ी, 772 करोड़ से बढ़कर 833 करोड़ रुपये
बोर्ड ने 15 रुपये/ शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
बीकाजी फूड्स
हेजलनट फैक्ट्री फूड प्रोडक्ट्स में 131 करोड़ रुपये में 53.02% हिस्सेदारी हासिल करेगी
ये निवेश किस्तों में किया जाएगा और अगले दो वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है
Source: Exchange filing
फ्लाइट्स को लगातार मिल रही बम धमकियों पर सरकार गंभीर
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विमानन मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट
विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस से मांगी जानकारी
DGCA, एयरलाइंस से मिली जानकारी के आधार पर रिपोर्ट बनाएगा
DGCA की रिपोर्ट पर गुरुवार को गृह मंत्रालय में होगी चर्चा
Source : NDTV
अल्ट्राटेक सीमेंट
तमिलनाडु के अरक्कोणम प्लांट में एडिशनल 1.2 MTPA ग्राइंडिंग कैपेसिटी शुरू की
Source: Exchange filing
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री लॉ एनफोर्समेंट के साथ बातचीत कर रहा है ताकि “नो-फ्लाई” लिस्ट के लिए फर्जी कॉल करने वालों का पता लगाया जा सके
गृह मंत्रालय, सिविल एविएशन मिनिस्ट्रीऔर सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो संयुक्त रूप से इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं
एयरलाइन के सूत्रों ने कहा है कि हम तेजी से समाधान की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती भीड़ और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण डायवर्जन को संभालने के लिए 'सहज स्थिति में नहीं हैं
इस तरह के डायवर्जन और देरी से एयरलाइनों पर वित्तीय प्रभाव पड़ना तय है
Source : Govt Sources
IPO अपडेट: हुंडई मोटर इंडिया
रिटेल सब्सक्रिप्शन : 38%
NII सब्सक्रिप्शन: 26%
QIB सब्सक्रिप्शन: 58%
ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 42%
Source: BSE
बजाज ऑटो अपनी ब्राजील यूनिट में करेगी अतिरिक्त
बजाज ऑटो फेजीज में अपनी ब्राजील यूनिट में अतिरिक्त 10 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी.
बजाज ब्राजील का कारोबार 250 करोड़ रुपये का है, जिसमें 9,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
जून 2024 में, बजाज ब्राजील ने 20,000 यूनिट्स की सालाना क्षमता के साथ अपनी खुद की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू की थी.
बजाज ब्राजील को 31 मार्च 2022 को बनाया गया था.
नोट: बजाज ऑटो ब्राजील में अपनी ‘पल्सर’ मोटरसाइकिल रेंज को ‘डोमिनार’ के नाम से ब्रांड करती है.
Source: Exchange filing
बजाज ऑटो Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 9% बढ़ा, 1,836 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,005 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 22% बढ़ा, 10,777 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,127 करोड़ रुपये
EBITDA 24% बढ़ा, 2,133 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,652 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 19.8% से बढ़कर 20.2%
बम विस्फोट की झूठी धमकियों की सूचना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
14 तारीख की सुबह-सुबह धमकी भरे संदेशों के बारे में जानकारी मिली.
सहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के अपराधी ने ट्वीट पोस्ट किया था.
संदेह है कि नाबालिग ने ट्वीट पोस्ट किया था.
मामला पर जांच जारी.
नाबालिग को रिमांड होम में हिरासत में लिया गया है.
हम एक व्यक्ति से भी पूछताछ कर रहे हैं, जो इस मामले में नाबालिग से जुड़ा है
इस महीने की 14 तारीख के बाद 2 और FIR दर्ज की गई हैं
अभी तक बम की धमकी देने वाले अलग-अलग हैंडल्स में कोई लिंक नहीं मिला है
GMR एयरपोर्ट्स
सितंबर पैसेंजर ट्रैफिक 9% बढ़कर 1.02 करोड़ पर (YoY)
Source: Exchange filing
L&T टेक ने किया डिविडेंड का ऐलान
L&T टेक के बोर्ड ने 17 रुपये/शेयर डिविडेंड का किया ऐलान
Q2 L&T टेक (कंसो, QoQ)
रेवेन्यू 4.5% बढ़ा, 2,462 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,573 करोड़ रुपये
EBIT 1% बढ़ा, 384 करोड़ रुपये से बढ़कर 388 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 15.6% से घटकर 15.1%
नेट प्रॉफिट 2% बढ़ा, 314 करोड़ रुपये से बढ़कर 320 करोड़ रुपये
SEBI ने बढ़ाई विदेशी निवेशकों के लिए भुगतान की स्पीड
SEBI ने FPIs के लिए सेल से जुटाई गई राशि ज्यादा तेजी से मिले, इसके लिए बदलाव किए.
FPIs को अब निपटान के दिन ही अपना पैसा मिल जाता है.
पहले टैक्स क्लीयरेंस प्रोसेस के कारण देरी होती थी.
SEBI ने इस मुद्दे को हल करने के लिए स्टेकहोल्डर्स के साथ कोलैबोरेट किया
FPIs को भी अब घरेलू निवेशकों की तरह ही जल्दी से उनका पैसा मिल जाता है.
Source: SEBI notification
RBI सेंट्रल बोर्ड मीटिंग
आज भुवनेश्वर में आयोजित हुई RBI की 611वीं सेंट्रल बोर्ड मीटिंग
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास की अध्यक्षता में हुई मीटिंग
सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी
MCX पर दिसंबर सोना वायदा में 450 रुपये की तेजी
सोना वायदा 76,800 रुपये/10 ग्राम के पार निकला
MCX दिसंबर चांदी वायदा 800 रुपये/किलो महंगा
चांदी वायदा 92,450 रुपये/किलो के पार निकला
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर
कॉमेक्स सोना ने 2,699.40 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया
Source: MCX. Comex
निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
बाजार गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.39% या 319 अंक गिरकर 81,501 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.34% या 86 अंक गिरकर 24,971 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.
रुपया मजबूती के साथ बंद
बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 84.00 पर बंद हुआ
मंगलवार को ये 84. 04 पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया
कैबिनेट बैठक में केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता को 3% बढ़ाया
इस बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 50 से 53% हो गया है और ये जुलाई महीने से लागू होगा.
सरकार को इस कदम से 9,448 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा
Source: Cabinet Briefing
काशी में गंगा नदी पर एक नया रेल-रोड पुल बनाया जाएगा
पुल के नीचे वाले हिस्से पर 4 रेलवे लाइनें होंगी
जबकि नीचे वाले हिस्से पर 6 लेन का हाईवे होगा
कुल 2,642 करोड़ रुपये का खर्च आएगा
इस पुल को बनाने में 4 साल का वक्त लगेगा
Source: Cabinet Briefing
Source: PIB
केंद्र सरकार ने बढ़ाया इन फसलों का MSP
गेहूं की MSP 2,275 रुपये से बढ़ाकर 2,425 रुपये/क्विंटल की गई
चना की MSP 5,440 रुपये से बढ़ाकर 5,650 रुपये/क्विंटल की गई
मसूर की MSP 6,425 रुपये से बढ़ाकर 6,700 रुपये/क्विंटल की गई
सरसों की MSP 5,650 रुपये से बढ़ाकर 5,950 रुपये/क्विंटल की गई
Source: Cabinet Briefing
एयरटेल IQ बिजनेस कनेक्ट के लिए साझेदारी से एयरटेल के शेयर में तेजी
भारती एयरटेल की सब्सिडियरी एयरटेल बिजनेस और वोनेज ने एयरटेल IQ बिजनेस कनेक्ट लॉन्च करने के लिए की साझेदारी.
एयरटेल IQ बिजनेस कनेक्ट एक यूनिफाइड बिजनेस कम्युनिकेशंस एप्लीकेशन है.
Source: Exchange filing
कॉमर्स सेक्रेटरी, सुनील बर्थवाल
ड्रग्स और फार्मा एक्सपोर्ट सर्जिकल्स में लगातार ग्रोथ दर्ज कर रहा है
हम सर्जिकल्स के लिए भी PLI स्कीम दे रहे हैं
आयुर्वेदिक, हर्बल प्रोडक्ट भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं
Source: Briefing
भारत-म्यांमार जॉइंट ट्रेड कमेटी
सितंबर में नेगोशिएशन हुई
भारत ने रुपया-क्यात ट्रेड सेटलमेंट मैकेनिज्म की स्थापना का स्वागत किया
ASEAN-भारत FTA (AITIGA) की समीक्षा में तेजी लाने की उम्मीद
Source: Briefing
भारत- UK FTA
नवंबर में किसी समय नेगोशिएशन जारी रहने की उम्मीद
30 अक्टूबर को UK के बजट प्रस्तुतिकरण के बाद नेगोशिएशन जारी रहने की उम्मीद
Source: Commerce Ministry official
पीयूष गोयल की ऑस्ट्रेलिया यात्रा
ECTA के तहत FTA का उपयोग 80% से ज्यादा
ऑस्ट्रेलियाई चुनावों से पहले CECA नेगोशिएशन में तेजी लाने के लिए बातचीत
Source: Briefing
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और उत्तराखंड के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार जोगदंड को मुनस्यारी ले जा रहे हेलीकॉप्टर की पिथौरागढ़ जिले में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.
हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित.
Source: ANI
मुबंई से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम की धमकी
मुबंई से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 651 में बम की धमकी
विमान को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया
विमान के सभी यात्री सुरक्षित
Source: IndiGo Spokesperson
सितंबर ट्रेड डेटा
ओवरऑल मर्चेंडाइज इंपोर्ट-एक्सपोर्ट
ओवरऑलमर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 62.83 बिलियन डॉलर से बढ़कर 65.19 बिलियन डॉलर रहा (YoY)
ओवरऑलमर्चेंडाइज इंपोर्ट 69.06 बिलियन डॉलर से बढ़कर 71.68 बिलियन डॉलर रहा (YoY)
ओवरऑल ट्रेड डेफिसिट 6.23 बिलियन डॉलर से बढ़कर 6.49 बिलियन डॉलर रहा (YoY)
सितंबर ट्रेड डेटा
मर्चेंडाइज इंपोर्ट-एक्सपोर्ट
मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 34.41 बिलियन डॉलर से बढ़कर 34.58 बिलियन डॉलर रहा (YoY)
मर्चेंडाइज इंपोर्ट 54.49 बिलियन डॉलर से बढ़कर 55.36 बिलियन डॉलर रहा (YoY)
आकासा एयर की फ्लाइट में बम की धमकी
आकासा एयर की फ्लाइट QP1335 में इमरजेंसी की घोषणा.
फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद, उठाया गया कदम
ज्लद ही दिल्ली में हो सकती है विमान की आपातकालीन लैंडिंग
विमान में 184 यात्री सवार हैं
Source: NDTV
SCO CHG काउंसिल में विदेश मंत्री, एस जयशंकर
सहयोग आपसी सम्मान, संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए, इसे क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता को मान्यता देनी चाहिए
हर हाल में आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है, इसके बगैर कोई भी देश विकास की कल्पना नहीं कर सकता.
SCO को कोशिश करनी चाहिए कि वो वैश्विक संस्थाएं रिफॉर्म्स के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें. कोशिश हो कि UNSC में भागीदारी बढ़ाई जाए.
हम ऐसे समय में बैठक कर रहे हैं जब दुनिया कठिनाई के दौर से गुजर रही है, दो बड़े संघर्ष जारी हैं, जिनका पूरे विश्व पर असर होगा.
ANI और विकिपीडिया मामला
दिल्ली हाई कोर्ट ने विकिपीडिया से ANI के साथ विवाद पर पेज हटाने को कहा.
विकिपीडिया को इसके लिए 36 घंटे का समय दिया गया है.
Source: Delhi High Court proceedings
येस बैंक
येस बैंक ने नीरव दलाल को कंट्री हेड फाइनेंशियल मार्कट्स नियुक्त किया
Source: BSE
नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री
नायब सिंह सैनी हरियाणा भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए.
कल 17 अक्टूबर को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
गेहूं और दूसरी रबी फसलों के लिए MSP को कैबिनेट की मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट ने मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रबी फसलों की MSP को मंजूरी दे दी है
गेहूं और दूसरी रबी फसलों के लिए MSP को मंजूरी
गेहूं की MSP 150 रुपये/क्विंटल को मंजूरी दी
SOURCES TO NDTV
कैबिनेट ने DA में 3% बढ़ोतरी को दी मंजूरी
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट, कैबिनेट ने DA में 3% बढ़ोतरी को दी मंजूरी
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी, कैबिनेट की बैठक में फैसला
Source: NDTV
भारत-कनाडा विवाद का निवेश और व्यापार पर असर
FY2023-24 में दोनों देशों का व्यापार ₹70,611 Cr के करीब
भारत का आयात $4.6 अरब और निर्यात $3.8 अरब का है
भारत की 30 ज्यादा कंपनियां 17,000 लोगों को रोजगार दे रही हैं
2000-2024 तक भारत में कनाडा से आया $4 बिलियन का FDI फ्लो
वर्तमान में 4 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र कनाडा में कर रहे हैं पढ़ाई
दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव का फिलहाल कोई असर नहीं: GTRI
Source: NDTV Profit Research
AAP ने की 'जन संपर्क अभियान' की शुरुआत
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में AAP के 'जन संपर्क अभियान' की शुरुआत की.
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ का बोर्ड 22 अक्टूबर को करेगा बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Source: Exchange filing
Q2 नतीजों के बाद साउथ इंडियन बैंक के शेयर में उछाल
Q2 अर्निंग – साउथ इंडियन बैंक
नेट प्रॉफिट 18.2% बढ़कर 275 करोड़ रुपये से बढ़कर 325 करोड़ रुपये पर (YoY)
ग्रॉस NPA 4.5% के मुकाबले 4.4% (QoQ)
नेट NPA 1.4% के मुकाबले 1.3% (QoQ)
NII 6% बढ़कर 831 करोड़ रुपये से बढ़कर 882 करोड़ रुपये पर (YoY)
हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
Source: NDTV Profit
जेट एयरवेज इनसॉल्वेंसी
सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन के लिक्विडेशन की मांग करने वाली SBI की याचिका पर फैसला सुरक्षित किया.
मूडीज रेटिंग
मूडीज ने REC लिमिटेड को दी Baa3 रेटिंग
आउटलुक रखा स्टेबल
सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक लुढ़का
Source: NDTV Profit
निफ्टी में गिरावट गहराई
Source: NDTV Profit
जिंदल स्टील में ब्लॉक डील
जिंदल स्टील में 34.2 लाख शेयरों का लेन-देन
उमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ
उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
UK सितंबर कोर CPI
UK सितंबर कोर CPI में 3.2% की बढ़ोतरी YoY, अनुमान 3.4% की बढ़ोतरी का था.
UK सितंबर कंज्यूमर प्राइस में 1.7% की बढ़ोतरी YoY, अनुमान 1.9% की बढ़ोतरी का था.
Bloomberg
निफ्टी 25,000 से नीचे लुढ़का
Source: NDTV Profit
निफ्टी ऑटो में करीब 1.5% की गिरावट
Source: NDTV Profit
एकम्स ड्रग्स
एकम्स ड्रग्स ने भारत में अपने प्रोडक्टस के डेवलपमेंट और मार्केटिंग के लिए ट्रिपल हेयर के साथ लाइसेंस और डिस्ट्रीब्यूशन करार किया.
Source: Exchange Filing
जिंदल स्टील में ब्लॉक डील
जिंदल स्टील में 16.2 लाख शेयरों का लेन-देन
Q2 नतीजों के बाद लाइफ हाई पर HDFC AMC
Source: NDTV Profit
आज होगी SCO परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक
इंटरनेशनल 6G सिम्पोजियम में संचार मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया
भारत का इनोवेशन में लंबा इतिहास रहा है
भारत का अपनी डिस्कवरीज को साझा करने का भी लंबा इतिहास रहा है
भारत के इनोवेशन 1.3 बिलियन लोगों के लिए
4G में हमने दुनिया का अनुसरण किया, 5G में हम दुनिया के साथ चले, लेकिन 6G में हम दुनिया का नेतृत्व करेंगे
जैसे-जैसे तकनीक सॉफ्टवेयर केंद्रित होती जा रही है, भारत को इसका फायदा मिलता जा रहा है
Source: International 6G Symposium
आज कैबिनेट बैठक में होगा महंगाई भत्ता बढ़ाने पर विचार: सूत्र
त्योहारी सीजन के चलते आज कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकारी कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता को 3% बढ़ाया जा सकता है.
में इस बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 50 से 53% हो जाएगा और ये जुलाई महीने से लागू होगा.
साथ ही बैठक में गेहूं और रबी फसलों के लिए MSP को भी मंजूरी मिल सकती है.
Sources to NDTV
ऑर्डर मिलने के बाद RailTel के शेयर में शानदार तेजी
Source: NDTV Profit
लाइफ हाई पर Rallis
Source: NDTV Profit
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार
Source: NDTV Profit
L&T
L&T के सिविल इंफ्रा वर्टिकल को मिला आगरा मेट्रो नेटवर्क के लिए 1,000-2,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर
Source: Exchange Filing
बुलेट ट्रेन ऑर्डर मिलने से BEML के शेयर में तेजी जारी
Source: NDTV Profit
विमानों में बम की धमकी मामले में आज होगी हाई लेवल बैठक
आज सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में हाई लेवल बैठक
2 दिन में 10 विमानों को मिली है धमकी
एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट, अकाशा एयर प्लेन जैसे विमानों को मिली है धमकी
जिन एक्स अकाउंट से आई धमकी उन अकाउंट्स की हुई पहचान
कई अकाउंट्स को किया गया सस्पेंड
एयरलाइंस को लगातार मिल रही बम थ्रेट पर सरकार गंभीर है
विमानन मंत्री आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
MoCA, DGCA, CISF, BCAS, एयरलाइंस, AAI के अधिकारी होंगे शामिल
10.30 राजीव गांधी भवन में होगी बैठक.
सूत्रों के अनुसार, कई धमकी विदेशों से आई है.
Source: NDTV
दिन के निचले स्तर से उभरा HDFC लाइफ
Source: NDTV Profit
अंबुजा सीमेंट्स में ब्लॉक डील
अंबुजा सीमेंट्स में 1.48 करोड़ शेयरों का लेन-देन
अंबुजा सीमेंट्स में 0.6% इक्विटी का लेन-देन
स्ट्राइड्स फार्मा के शेयर में तेजी
वनसोर्स स्पेशियलिटी फार्मा को मार्की इन्वेस्टर से 801 करोड़ रुपये की कमिटमेंट मिली
वनसोर्स शेयर ने 1.65 बिलियन डॉलर प्री-मनी वैल्यू पर समझौता किया
Source: Exchange filing
Source: NDTV Profit
कोचीन शिपयार्ड के शेयर में गिरावट
Source: NDTV Profit
जेफरीज के डाउनग्रेड करने के बाद BSE का शेयर टूटा
Source: NDTV Profit
निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान
Source: NDTV Profit
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
Source: NDTV Profit
गिरावट के साथ खुला बाजार
सेंसेक्स 0.24% गिरकर 81,625 पर कारोबार कर रहा है
Source: NDTV Profit
निफ्टी 0.17% गिरकर 25,014 पर कारोबार कर रहा है
Source: NDTV Profit
प्री-ओपन बाजार में गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में गिरावट देखने को मिल रही है
सेंसेक्स 0.21% या 174 अंक गिरकर 81,647 पर पहुंचा
निफ्टी 0.19% या 49 अंक गिरकर 25,009 पर पहुंचा
जम्मू-कश्मीर सरकार में कांग्रेस शामिल नहीं होगी: सूत्र
कांग्रेस पार्टी उमर सरकार को बाहर से समर्थन देगी: सूत्र
आज उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
कांग्रेस और NC ने गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ा था
Source: NDTV
रुपया सपाट खुला
बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 84.05 पर खुला
मंगलवार को ये 84.04 पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
इंडिया इंडस्ट्रीज पर गोल्डमैन सैक्स की राय
ज्यादातर इंडिकेटर कमजोर पर M-o-M बेसिस पर सुधार
कंटेनर वॉल्यूम, एयर ट्रैफिक और इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स में लगातार ग्रोथ हुई
Q2 में नए कैपेक्स की मंशा बढ़ी, जिससे 1H YoY स्थिर रही
HDFC AMC पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 4,560 रुपये
कोर PBT +45% रहा (YoY), सिटी के अनुमान से 2% ज्यादा
मार्केट शेयर के ट्रेंड्स स्थिर हुए
सितंबर 26 E तक रोलओवर
HDFC लाइफ पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 850 रुपये
19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
हमारे अनुमान के अनुरूप नतीजे
VNB अनुमानों में मामूली कमी
HDFC लाइफ पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 820 रुपये
15% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग
मिक्स में बदलाव के कारण 2QFY25 में VNB मार्जिन में 200 bps YoY गिरावट दर्ज
H1 के मुकाबले H2 में VNB मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद
अदाणी एंटरप्राइजेज
अदाणी एंटरप्राइजेज ने QIP के जरिए 4,200 करोड़ रुपये जुटाए
2,962रुपये/शेयर पर 1.42 करोड़ शेयर अलॉट किए
QIBs में क्वांट MF, विनरो और ट्री लाइन शामिल
Source: Exchange filing
KEI इंडस्ट्रीज पर UBS की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 6,150 रुपये
31.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
ग्रॉस मार्जिन में YoY पर 150 bps की गिरावट, जिससे EBITDA में 8% की ग्रोथ
उम्मीद से कम ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कैपेक्स
HDFC AMC पर CLSA की राय
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 4,920 रुपये
8% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
नजदीकी अवधि में लाइफ इंश्योरेंस की जगह AMCs को प्राथमिकता