बाजार में गिरावट; निफ्टी 24,900 के नीचे; ऑटो और रियल्टी में बिकवाली

गुरुवार को बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

HPCL में ब्लॉक डील

  • HPCL  में 22.1 लाख शेयरों का लेन-देन

Q2 नतीजों से पहले इंफोसिस के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

दिन की ऊंचाई से फिसला सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

महीने के निचले स्तर पर निफ्टी ऑटो

Source: NDTV Profit

दिन की ऊंचाई से फिसला निफ्टी 

Source: NDTV Profit

Q2 नतीजों के बाद L&T टेक के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

चार महीने के निचले स्तर पर SRF

Source: NDTV Profit

दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी

  • दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 में गुरुवार सुबह 8 बजे AQI 340 दर्ज किया गया है. आनंद विहार की हवा भी पिछले कई दिनों से लगातार खराब बनी हुई है.

Source: Central Pollution Control Board

Q2 नतीजों के बाद महीने के निचले स्तर पर बजाज ऑटो

Source: NDTV Profit

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

Source: NDTV Profit

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार  

Source: NDTV Profit

बढ़त के साथ खुला बाजार

  • सेंसेक्स 0.29% चढ़कर 81,736 पर कारोबार कर रहा है

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.20% चढ़कर 25,022 पर कारोबार कर रहा है

Source: NDTV Profit

प्री-ओपन बाजार में बढ़त 

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में बढ़त देखने को मिल रही है

  • सेंसेक्स 0.32% या 258 अंक चढ़कर 81,760 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.22% या 56 अंक चढ़कर 25,027 पर पहुंचा

रुपया कमजोर होकर खुला

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसा कमजोर होकर 84.02 पर खुला

  • बुधवार को ये 84.00 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

JSW एनर्जी

  • JSW एनर्जी ने साइन किया 192 MW  विंड-सोलर हाइब्रिड कैपेसिटी के लिए GUVNL के साथ हाइब्रिड पावर परचेज एग्रीमेंट.

  • अलर्ट: GUVNL गुजरात ऊर्जा विकास निगम है

Source: Exchange Filing

हरियाणा

  • नायब सिंह सैनी आज लेंगे हरियाणा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

  • समारोह में PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

LTTS पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,840 रुपये

  • 9% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • H1 में महत्वपूर्ण इन्वेस्टमेंट हुए

  • FY25 में 15.6% और FY26 में 16.4% EBIT मार्जिन रहने की उम्मीद

LTTS पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,860 रुपये

  • 9% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • वेज हाइक नवंबर से प्रभावी, पूरी तिमाही पर इसका असर 100-120 bps होने की उम्मीद

  • मैनेजमेंट को Q3 में मोबिलिटी बिजनेस सुस्त रहने की उम्मीद, Q4 में रिकवरी की उम्मीद

SRF पर UBS की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,100 रुपये

  • 8.8% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • FY25/FY26 EPS में 20%/22% की कटौती की उम्मीद

KEI इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,250 रुपये

  • 20.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 2,000 करोड़ रुपये का QIP वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए काम आएगा और सुनिश्चित करेगा कि B/S डेट मुक्त रहे

  • FY24–27E के दौरान रेवेन्यू/ EBITDA/PAT CAGR 19%/23%/24% रहने की उम्मीद

KEI इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,365 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 2,000 करोड़ रुपये का QIP सुनिश्चित करेगा कि B/S नेट डेट से मुक्त रहे

  • पावर T&D ऑर्डरों पर 12-18 महीनों में पॉजिटिव सरप्राइज की उम्मीद

बजाज ऑटो पर एमके की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9500 रुपये

  • 18% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • मैनेजमेंट को FY25 में इंडस्ट्री ग्रोथ 8% के बजाए 5% के करीब रहने का अनुमान

बजाज ऑटो पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 13,400 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत ग्रोथ लेकिन Q2 में मामूली कमी

  • FY25-27 EPS में मामूली 1-2% की कटौती

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

बजाज ऑटो पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 13,200 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • CNG स्पेस/ इलेक्ट्रिक में कंपनी की मौजूदगी बढ़ रही है

  • FY24–27E के दौरान EV में 43% CAGR की ग्रोथ

Q2 अर्निंग - MPHASIS 

  • नेट प्रॉफिट 4.6% बढ़ा, 404 करोड़ रुपये से बढ़कर 423 करोड़ रुपये (कंसो,QoQ)

  • रेवेन्यू 3.3% बढ़ा, 3,422  करोड़ रुपये से बढ़कर 3,536 करोड़ रुपये (कंसो,QoQ)

  • EBIT 6% बढ़ा, 514 करोड़ रुपये से बढ़कर 544 करोड़ रुपये (कंसो,QoQ)

  •  EBIT मार्जिन 15% के बढ़कर 15.4%(कंसो,QoQ)

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.79% चढ़कर 43,077.70 पर बंद

  • S&P 0.47% चढ़कर 5,842.47 पर बंद

  • नैस्डेक 0.28% चढ़कर 18,367.08 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.52 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.03%.पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.63%  चढ़कर $74.69/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 3,436 करोड़ रुपये की बिकवाली, विमानों में बम की धमकी को लेकर एक्शन मोड में सरकार
2 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
3 Brokerage Views: नतीजों के बाद क्‍या है RIL और HCL टेक का नया टारगेट प्राइस? अन्‍य स्‍टॉक्‍स पर भी ब्रोकरेज की राय जानिए
4 FIIs ने की 4,163 करोड़ रुपये की बिकवाली, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
5 Brokerages' Views: बंधन बैंक, टाटा एलेक्सी और कमिंस पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?