रिलायंस ब्रैंड्स ने मदरकेयर के साथ 51-49% का करार किया, कंपनी दक्षिण एशिया में कारोबार करेगी
रिलायंस ब्रैंड्स इस JV में 51% हिस्सेदारी के लिए 1.6 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी
इस ज्वाइंट वेंचर के तहत कंपनी भारत, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश में मदरकेयर ब्रांड के स्टोर खोलेगी
Source: Exchange Filing
इमरजेंसी लैंडिंग पर एयर इंडिया का जवाब
गुरुवार को 5 फ्लाइट्स पर सिक्योरिटी चेतावनी मिली
सभी 5 फ्लाइट्स की सुरक्षित लैंडिंग हुई
Soure: Air India statement
ADVERTISEMENT
एथर इंडस्ट्रीज
KPI ग्रीन यूनिट के लिए 5 MW सोलर पॉवर प्लांट का ऑपरेशन शुरू किया
Q2 अर्निंग-सिएट
नेट प्रॉफिट 41.8% , 121 करोड़ रुपये से बढ़कर 208 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 3,305 करोड़ रुपये
EBITDA 20.6%, 362 करोड़ रुपये से बढ़कर 456 करोड़ रुपये
मार्जिन 11% के मुकाबले 15%
IPO अपडेट - ह्युंदई मोटर (शाम 7 बजे तक)
कुल सब्सक्रिप्शन: 2.37 गुना
NII सब्सक्रिप्शन: 0.6 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.5 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन: 6.97 गुना
Soure: BSE
ADVERTISEMENT
US मार्केट खुला
S&P 500 0.6% चढ़ा, Nasdaq 100 में 1% चढ़ा
इंफोसिस ADR 3% गिरा, विप्रो ADR 3% गिरा
Source: Bloomberg
अदाणी एंटरप्राइजेज ने QIP से जुटाए 500 मिलियन डॉलर (4,200 करोड़ रुपए)
अदाणी एंटरप्राइजेज ने QIP से जुटाए 500 मिलियन डॉलर (4,200 करोड़ रुपए)
कंपनी ने QIP के लिए 1,41,79,608 शेयर जारी किए
ECB ने तीसरी बार दरों में की कटौती
ECB ने बेंचमार्क रेट में 25 bps की कटौती कर 3.25% किया
ADVERTISEMENT
US इकोनॉमिक डेटा
US वीकली बेरोजगारी के दावे बढ़कर 241,000 हुए, 259,000 का अनुमान था.
सितंबर रिटेल बिक्री 0.4% MoM, 0.3% का था अनुमान
सितंबर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 0.3% MoM
Source: Bloomberg
RBI ने 21 अक्टूबर से 4 NBFC के लोन बिजनेस पर लगाई रोक
RBI ने आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस, नावी फिनसर्व, आरोहण फाइनेंशियल और DMI फाइनेंस के खिलाफ कार्रवाई की
FIIs ने 7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की
गुरुवार को FIIs ने 7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 4,980 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
ADVERTISEMENT
एयर इंडिया की मुंबई-लंदन फ्लाइट की लंदन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया प्लेन में बम होने चेतावनी मिली थी, इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग हुई
सुरक्षा कारणों से एयर इंडिया के विमान को लंदन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मिली
Source: NDTV
IPO अपडेट - विशाल मेगा मार्ट
8,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए अर्जी दी
IPO में कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगी, 8,000 करोड़ तक का OFS
प्रमोटर समयत सर्विसेज OFS के जरिए हिस्सेदारी बेचेगी
Source: DRHP
Q2 अर्निंग- टाटा केमिकल (कंसो, YoY)
नेट प्रॉफिट 46.1% घटा, 495 करोड़ रुपये से घटकर 267 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 3,999 करोड़ रुपये पर सपाट रहा (कंसो, YoY)
EBITDA 30.6% घटा, 819 करोड़ रुपये से घटकर 568 करोड़ रुपये
मार्जिन 20.5% के मुकाबले 14.2%
Q2 अर्निंग- POLYCAB (कंसो, YoY)
नेट प्रॉफिट 3.6% बढ़ा, 430 करोड़ रुपये से बढ़कर 445 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 30.4% बढ़ा, 4,218 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,498 करोड़ रुपये
EBITDA 3.8% बढ़ा, 609 करोड़ रुपये से बढ़कर 632 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.4% के मुकाबले 11.5%
LTIMINDTREE
LTIMINDTREE के बोर्ड ने किया 20 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Q2 अर्निंग- LTIMINDTREE (कंसो, QoQ)
नेट प्रॉफिट 10.3% बढ़ा, 1,135 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,252 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 3.2% बढ़ा, 9,143 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,433 करोड़ रुपये
EBIT 6.4% बढ़ा, 1,371 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,458 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 15% के मुकाबले 15.5%
हैवेल्स कॉनकॉल हाइलाइट
कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण केबल्स के मार्जिन पर असर
आगामी तिमाही में सामान्य स्थिति की उम्मीद
450 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डाली जाएगी
इंफोसिस
इंफोसिस ने किया 21 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
इंफोसिसके बोर्ड ने वोंगडूडी और ब्लू एकॉर्न, सिम्पलस और केलिडोस्कोप एनिमेशन के इन्फोसिस नोवा के साथ विलय को दी मंजूरी
इंफोसिसकी सब्सिडियरी इन्फोसिस सिंगापुर € 1,35,000 में ब्लिट्ज 24-893 SE का अधिग्रहण करेगी
Q2 अर्निंग- विप्रो
नेट प्रॉफिट 6.8% बढ़ा, 3003 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,208 करोड़ रुपये (अनुमान 2,996 करोड़ रुपये का था)
रेवेन्यू 1.5% बढ़ा, 21,963 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,302 करोड़ रुपये (अनुमान 22,271 करोड़ रुपये का था)
EBIT 1.3% बढ़ा, 3,625 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,672 करोड़ रुपये (अनुमान 3,625करोड़ रुपये का था)
मार्जिन 16.5% पर फ्लैट रहा (अनुमान 16.3%था)
Q2 अर्निंग- एक्सिस बैंक
NII 9% बढ़ा, 12,314 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,483 करोड़ रुपये (YoY)
नेट प्रॉफिट 18% बढ़ा, 5,864 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,918 करोड़ रुपये (YoY)
नेट NPA 0.34% पर फ्लैट रहा (QoQ)
ग्रॉस NPA 1.54% के मुकूबले 1.44% रहा (QoQ)
नेट प्रॉफिट 6,918 करोड़ रुपये रहा, जो ब्लूमबर्ग 6,381 करोड़ रुपये था
Q2 अर्निंग- इंफोसिस (कंसो, QoQ)
नेट प्रॉफिट 2.2% बढ़ा, 6,374 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,516 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 4.3% बढ़ा, 39,315 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 21.1% पर फ्लैट रहा
EBITDA 4.4% बढ़ा, 8,288 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,649 करोड़ रुपये
Q2 अर्निंग- जिंदल स्टेनलेस (कंसो, YoY)
नेट प्रॉफिट 20% घटा, 764 करोड़ रुपये से घटकर 609 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 0.2% घटा, 9,797 करोड़ रुपये से घटकर 9,777 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 12.6% के मुकाबले 12.1% रहा
EBITDA 4% घटा, 1,231 करोड़ रुपये से घटकर 1,187 करोड़ रुपये
निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान
Source: NDTV Profit
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
Source: NDTV Profit
बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.61% या 495 अंक गिरकर 81,007 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.89% या 221 अंक गिरकर 24,750 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 41 में बिकवाली रही.
सैलरीड क्लास के लिए कम होगा टैक्स का बोझ
सैलरीड क्लास के लिए कम होगा टैक्स का बोझ
सैलरीड कर्मचारियों के लिए इनकम टैक्स नियमों में बदलाव किया
TCS कलेक्टेड और TDS डिडक्टेड को लेकर नियमों का आसान किया
IT विभाग ने कर्मचारियों के लिए एक नया फॉर्म '12BAA' जारी किया
इस फॉर्म से अपने एम्पलॉयर को TDS, TCS के बारे में सूचित कर सकेंगे
दूसरे सोर्स से TDS कलेक्टेड, TCS डिडिक्टेड की जानकारी दे सकेंगे
एम्पलॉयर सैलरी के अलावा दूसरे सोर्स से TDS, TCS को एडजस्ट करेगा
ऐसा करने से कर्मचारी का सैलरी से टैक्स डिडक्शन कम हो सकेगा
Source: Ministry Of Finance
रुपया कमजोरी के साथ बंद
गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर होकर 84.07 पर बंद हुआ
मंगलवार को ये 84. 00 पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
Source: NDTV Profit
Q2 नतीजों के बाद इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर में उछाल
Source: NDTV Profit
इंडियन ओवरसीज बैंक Q2 स्टैंडअलोन
NII 8% बढ़ा, 2,346 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,538 करोड़ रुपये (YoY)
नेट प्रॉफिट 24% बढ़ा, 625 करोड़ रुपये से बढ़कर 777 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 2.89% के मुकाबले 2.72% रहा (QoQ)
नेट NPA 0.51% के मुकाबले 0.47% रहा (QoQ)
DCW बढ़ाएगी प्रोडक्शन कैपेसिटी
DCW अपनी CPVC प्रोडक्शन कैपेसिटी को 20,000 MT से बढ़ाकर 50,000 MT करने के लिए 140 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी.
अलर्ट: CPVC क्लोरीनेटेड पॉलीविनाइल क्लोराइड है
Source: Exchange filing
Q2 नतीजों के बाद हैवेल्स इंडिया के शेयर में गिरावट
Source: NDTV Profit
Q2 नतीजों के बाद टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर टूटा
Source: NDTV Profit
Q2 अर्निंग- हैवेल्स इंडिया (कंसो, YoY)
रेवेन्यू 16.4% बढ़ा, 3,900 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,539 करोड़ रुपये
नेट प्रॉफिट 7.5% बढ़ा, 249 करोड़ रुपये से बढ़कर 268 करोड़ रुपये
EBITDA 0.5% बढ़ा, 373 करोड़ रुपये से बढ़कर 375 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.6% से घटकर 8.3%
Q2 टाटा कम्युनिकेशंस (कंसो, QoQ)
रेवेन्यू 2% बढ़ा, 5,633 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,767 करोड़ रुपये
EBITDA 0.6% घटा, 1,123 करोड़ रुपये से घटकर 1,116 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 19.9% से घटकर 19.4%
नेट प्रॉफिट 32% घटा, 333 करोड़ रुपये से घटकर 227 करोड़ रुपये
निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान
Source: NDTV Profit
रेल रेक से नासिक से दिल्ली प्याज मंगा रही है सरकार
भारत सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स रेल रेक से नासिक से दिल्ली तक पहुंचा रहा है प्याज
20 अक्टूबर तक 1,600 MT प्याज आने की उम्मीद, जिससे कीमतों में कमी आएगी
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से सप्लाई बढ़ने से टमाटर की आपूर्ति में सुधार होगा
Source: PIB
3 दिवसीय मलावी दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
TVS मोटर
TVS मोटर ने केन्या में लॉन्च की TVS HLX 125 मोटरसाइकिल
Source: Exchange filing
Q2 नतीजों के बाद करूर वैश्य बैंक के शेयर में तेजी
Source: NDTV Profit
भारत फोर्ज
भारत फोर्ज 545 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर करेगा AAM इंडिया मैन्युफैक्चरिंग का अधिग्रहण
Source: Exchange filing
करूर वैश्य बैंक Q2 स्टैंडअलोन
NII 16% बढ़ा, 915 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,060 करोड़ रुपये (YoY)
नेट प्रॉफिट 25% बढ़ा, 378 करोड़ रुपये से बढ़कर 474 करोड़ रुपये (YoY)
नेट NPA 0.38% के मुकाबले 0.28% (QoQ)
ग्रॉस NPA 1.32% के मुकाबले 1.10% (QoQ)
ज्यादातर यूरोपीय बाजारों में तेजी
Source: NDTV Profit
'बम की धमकी' देने वाले कॉल्स पर बनेगा नया कानून-NDTV EXCLUSIVE
ऐसे दोषियों को सजा देने के लिए नया कानून तैयार किया जा रहा है
NDTV को विमानन मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मिली खबर
इसे लेकर कानून विभाग के साथ परामर्श किया जा रहा है
विमानन सुरक्षा को लेकर फर्जी कॉल्स पर सख्त कार्रवाई होगी
दोषियों को 'NO FLY LIST' में डालने का भी प्रावधान हो सकता है
'NO FLY LIST' का प्रावधान कई सालों के लिए किया जा सकता है
नया फ्रेमवर्क हवाई सफर को बाधित करने वाली घटनाओं को रोकेगा
राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली घटनाओं की निगरानी करेगा
नया फ्रेमवर्क इन घटनाओं को लेकर जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगा
Source: MoCA Sources to NDTV
रेलवे ने घटाई टिकट बुकिंग की टाइम लिमिट
भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया
रेलवे ने टिकट के एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटाई
120 की जगह 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे
1 नवंबर 2024 से रिजर्वेशन के लिए नए नियम लागू होंगे
31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी
केंद्र सरकार ने 9 VIPs का NSG सिक्योरिटी कवर हटाया
केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नौ हाई-रिस्क VIPs का NSG सिक्योरिटी कवर हटा दिया है
इनमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, BSP चीफ मायावती, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री LK आडवाणी शामिल हैं
Source: NDTV
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया Q2 नतीजे
मुनाफा 51% बढ़ा, 605 करोड़ से बढ़कर 913 करोड़ रुपये (YoY)
ब्याज आय 13% बढ़ी, 3,023 करोड़ से बढ़कर 3,411 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 4.54% से बढ़कर 4.59% (QoQ)
नेट NPA 0.73% से घटकर 0.69% (QoQ)
नायब सिंह सैनी ने हरियाणा CM पद की शपथ ली
नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है
PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के 18 मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए
मुनाफा 0.9% घटा, 908 करोड़ रुपये से घटकर 899 करोड़ रुपये पर (कंसो,YoY)
रेवेन्यू 1.3% बढ़ा, 5,037 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,104 करोड़ रुपये पर (कंसो,YoY)
EBITDA 4.7% घटा, 1,226 करोड़ रुपये से घटकर 1,168 करोड़ रुपये पर (कंसो,YoY)
मार्जिन 24.3% से घटकर 22.9% रहा (कंसो,YoY)
Q2 नतीजों में मुनाफा घटने के बाद नेस्ले इंडिया का शेयर टूटा
Source: NDTV Profit
बिहार
बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का आंकड़ा 28 पहुंचा
Source: NDTV
निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1% से ज्यादा की गिरावट
Source: NDTV Profit
निफ्टी मिडकैप 100 में करीब 1.5% की गिरावट
Source: NDTV Profit
ITC में ब्लॉक डील
ITC में 10.4 लाख शेयरों का लेन-देन
अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस और पाली को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के समारोह में शामिल हुए
Source: PTI
निफ्टी रियल्टी में करीब 3.5% की गिरावट
Source: NDTV Profit
नागरिकता कानून पर सरकार की बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट ने धारा 6A को वैध करार दिया
सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता अधिनियम की धारा 6A की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा
सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने 6A की संवैधानिक मान्यता को बरकरार रखा
4-1 के बहुमत से नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 6A को बरकरार रखा
6A की संवैधानिकता मान्य करार, जिसने असम समझौते को मान्यता दी: CJI
निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान
Source: NDTV Profit
निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने औपचारिक रूप से न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को अपने उत्तराधिकारी के रूप में प्रस्तावित किया.
केंद्र सरकार को भेजे गए एक पत्र में मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि चूंकि वह 11 नवंबर को पद छोड़ रहे हैं, इसलिए न्यायमूर्ति खन्ना उनके उत्तराधिकारी होंगे.
सरकार की मंजूरी मिलने पर न्यायमूर्ति खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश बन जाएंगे.
निफ्टी बैंक में 1% से ज्यादा की गिरावट
Source: NDTV Profit
निफ्टी ऑटो में करीब 3.5% की गिरावट
Source: NDTV Profit
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
Source: NDTV Profit
L&T
L&T हाइड्रोकार्बन बिजनेस को मिला 1,000-2,500 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर
Source: Exchange Filing
आज होगी टाटा ट्रस्ट बोर्ड की बैठक
टाटा संस बोर्ड में तीसरे प्रतिनिधि पर चर्चा के लिए होगी बैठक
आज सुबह 11 बजे शुरू होगी बैठक
इस बैठक में नोएल टाटा को नॉमिनेट किया जा सकता है, साथ ही माया टाटा भी दावेदार हैं
माया टाटा को किसी अलग मैनेजमेंट रोल में भी रखा जा सकता है
Sources to NDTV Profit
टाटा पावर
टाटा पावर को REC पावर की सब्सिडियरी से ~290 करोड़ रुपये के लिए प्रोजेक्ट SPV ERES-XXXIX का अधिग्रहण करने के लिए मिला LoI.
Source: Exchange filing
Q2 नतीजों के बाद L&T टेक के शेयर में गिरावट
Source: NDTV Profit
HPCL में ब्लॉक डील
HPCL में 22.1 लाख शेयरों का लेन-देन
Q2 नतीजों से पहले इंफोसिस के शेयर में तेजी
Source: NDTV Profit
दिन की ऊंचाई से फिसला सेंसेक्स
Source: NDTV Profit
महीने के निचले स्तर पर निफ्टी ऑटो
Source: NDTV Profit
दिन की ऊंचाई से फिसला निफ्टी
Source: NDTV Profit
Q2 नतीजों के बाद L&T टेक के शेयर में गिरावट
Source: NDTV Profit
चार महीने के निचले स्तर पर SRF
Source: NDTV Profit
दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 में गुरुवार सुबह 8 बजे AQI 340 दर्ज किया गया है. आनंद विहार की हवा भी पिछले कई दिनों से लगातार खराब बनी हुई है.
Source: Central Pollution Control Board
Q2 नतीजों के बाद महीने के निचले स्तर पर बजाज ऑटो
Source: NDTV Profit
निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान
Source: NDTV Profit
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार
Source: NDTV Profit
बढ़त के साथ खुला बाजार
सेंसेक्स 0.29% चढ़कर 81,736 पर कारोबार कर रहा है
Source: NDTV Profit
निफ्टी 0.20% चढ़कर 25,022 पर कारोबार कर रहा है
Source: NDTV Profit
प्री-ओपन बाजार में बढ़त
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में बढ़त देखने को मिल रही है
सेंसेक्स 0.32% या 258 अंक चढ़कर 81,760 पर पहुंचा
निफ्टी 0.22% या 56 अंक चढ़कर 25,027 पर पहुंचा
रुपया कमजोर होकर खुला
गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसा कमजोर होकर 84.02 पर खुला
बुधवार को ये 84.00 पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
JSW एनर्जी
JSW एनर्जी ने साइन किया 192 MW विंड-सोलर हाइब्रिड कैपेसिटी के लिए GUVNL के साथ हाइब्रिड पावर परचेज एग्रीमेंट.
अलर्ट: GUVNL गुजरात ऊर्जा विकास निगम है
Source: Exchange Filing
हरियाणा
नायब सिंह सैनी आज लेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ
समारोह में PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
LTTS पर नोमुरा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 4,840 रुपये
9% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग
H1 में महत्वपूर्ण इन्वेस्टमेंट हुए
FY25 में 15.6% और FY26 में 16.4% EBIT मार्जिन रहने की उम्मीद
LTTS पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 4,860 रुपये
9% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
वेज हाइक नवंबर से प्रभावी, पूरी तिमाही पर इसका असर 100-120 bps होने की उम्मीद
मैनेजमेंट को Q3 में मोबिलिटी बिजनेस सुस्त रहने की उम्मीद, Q4 में रिकवरी की उम्मीद
SRF पर UBS की राय
शेयर को डाउनग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 2,100 रुपये
8.8% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
FY25/FY26 EPS में 20%/22% की कटौती की उम्मीद
KEI इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 5,250 रुपये
20.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
2,000 करोड़ रुपये का QIP वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए काम आएगा और सुनिश्चित करेगा कि B/S डेट मुक्त रहे
FY24–27E के दौरान रेवेन्यू/ EBITDA/PAT CAGR 19%/23%/24% रहने की उम्मीद
KEI इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 5,365 रुपये
22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
2,000 करोड़ रुपये का QIP सुनिश्चित करेगा कि B/S नेट डेट से मुक्त रहे
पावर T&D ऑर्डरों पर 12-18 महीनों में पॉजिटिव सरप्राइज की उम्मीद
बजाज ऑटो पर एमके की राय
शेयर को डाउनग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 9500 रुपये
18% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
मैनेजमेंट को FY25 में इंडस्ट्री ग्रोथ 8% के बजाए 5% के करीब रहने का अनुमान
बजाज ऑटो पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 13,400 रुपये
15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
मजबूत ग्रोथ लेकिन Q2 में मामूली कमी
FY25-27 EPS में मामूली 1-2% की कटौती
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार
Source: NDTV Profit
बजाज ऑटो पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 13,200 रुपये
13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
CNG स्पेस/ इलेक्ट्रिक में कंपनी की मौजूदगी बढ़ रही है
FY24–27E के दौरान EV में 43% CAGR की ग्रोथ
Q2 अर्निंग - MPHASIS
नेट प्रॉफिट 4.6% बढ़ा, 404 करोड़ रुपये से बढ़कर 423 करोड़ रुपये (कंसो,QoQ)
रेवेन्यू 3.3% बढ़ा, 3,422 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,536 करोड़ रुपये (कंसो,QoQ)
EBIT 6% बढ़ा, 514 करोड़ रुपये से बढ़कर 544 करोड़ रुपये (कंसो,QoQ)