FIIs ने ₹5,486 करोड़ की बिकवाली की, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में करार

शुक्रवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ.

Source: Freepik
LIVE FEED

JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स से बैन हटा

  • RBI ने JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स से बैन हटाया

  • कंपनी अब शेयर्स और डिबेंचर्स को गिरवी रखकर पैसा दे सकेगी

Source: Exchange Filing

गोदरेज प्रॉपर्टीज की नई खरीद

  • अहमदाबाद में 3 एकड़ जमीन खरीदी, इसके डेवलपमेंट से 1,300 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद

Exchange filing

केरोराम इंडस्ट्रीज के Q2 नतीजे, कंसो (YoY)

  • बिक्री 2% घटकर `58.7 हुई

  • घाटा `69.9 करोड़ रहा

Exchange Filing

L&T FINANCE के नतीजे

  • मुनाफा 18.6% बढ़कर `689 Cr हुआ (YoY)

  • आय 15.6% बढ़कर `4,020 Cr ( YoY)

Exchange Filing

विप्रो की नई खरीद

  • अमेरिका स्थित विप्रो लाइफ साइस सॉल्यूशंस का अधिग्रहण किया

  • लाइफ साइस सेगमेंट में नए मौके तलाश करेंगे

Exchange Filing

इंडोस्टार कैपिटल Q2 नतीजे

  • कुछ आय 45% बढ़कर `354 करोड़ हुई (YoY)

  • मुनाफा 71.4% बढ़कर `18 करोड़ हुआ (YoY)

Source: Exchange filing

गार्डन रीच

रक्षा मंत्रालय से एक एकॉस्टिक रिसर्च जहाज के लिए 491 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला

अगले महीने 8वें वेतन आयोग पर सफाई की उम्मीद

  • कर्मचारी संघों के मुताबिक नवंबर में कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में JCM की बैठक संभव

  • कर्मचारी संघ JCM की बैठक में 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग करेंगे

  • 8वें वेतन आयोग के गठन की तारीख का तय होना बाकी

Source: People familiar with the matter

Q2 नतीजे - तेजस नेटवर्क्स (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 275 करोड़ रुपये से गिरकर 12.6 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2,811 करोड़ रुपये से गिरकर 396 करोड़ रुपये

  • EBITDA 535 करोड़ रुपये से गिरकर 12.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19% के मुकाबले 3.3% रहा

Source: Exchange filing

Q2 नतीजे - जियो फाइनेंशियल

  • रेवेन्यू 14.1% बढ़ा, 608 करोड़ रुपये से बढ़कर 694 करोड़ रुपये

  • नेट प्रॉफिट 3.1% बढ़ा, 668 करोड़ रुपये से बढ़कर 689 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

FIIs ने 5,486 करोड़ रुपये की बिकवाली की

शुक्रवार को FIIs ने 5,486 करोड़ रुपये की बिकवाली की

वहीं, DIIs ने 5,215 करोड़ रुपये की खरीदारी की

अदाणी फाउंडेशन ने 'यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी' के लिए ₹100 करोड़ का दान दिया

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के नेतृत्व में अदाणी फाउंडेशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और 'यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी' के लिए ₹100 करोड़ का दान दिया

Q2 नतीजे- जिंदल सॉ (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 33.6% बढ़ा, 356 करोड़ रुपये से बढ़कर 475 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.9% बढ़ा, 5,466 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,572 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.7% बढ़ा, 804 करोड़ रुपये से बढ़कर 914 करोड़ रुपय

  • मार्जिन 14.4% के मुकाबले 14.7% रहा

Source: Exchange filing

भारत का फॉरेक्स रिजर्व $10.7 बिलियन घटा

11 अक्तूबर को खत्म हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व घटकर $690 बिलियन रहा

Q2 नतीजे- टाटा कंज्यूमर (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 0.8% बढ़ा, 364 करोड़ रुपये से बढ़कर 367 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 12.9%  बढ़ा, 3,734 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,214 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.6% बढ़ा, 538 करोड़ रुपये से बढ़कर 626 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.4% के मुकाबले 14.9% रहा

Source: Exchange filing

Q2 नतीजे- MASTEK  (कंसो, QoQ)

  • नेट प्रॉफिट 80%  बढ़ा, 71.5  करोड़ रुपये से बढ़कर 129 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.7% बढ़ा, 813 करोड़ रुपये से बढ़कर 867 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.7% बढ़ा, 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 123 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.8% के मुकाबले 14.2% रहा

Source: Exchange filing

Q2 नतीजे- ओबेराय रियल्टी (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 29% बढ़ा, 457 करोड़ रुपये से बढ़कर 589 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8.4% बढ़ा, 1,217  करोड़ रुपये से बढ़कर 1,320 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.5% बढ़ा, 638 करोड़ रुपये से बढ़कर 814 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 52.4% के मुकाबले 61.6% रहा

Source: Exchange filing

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मिली बेल

  • दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी मनी लॉन्ड्रिंग केस में बेल

Source: NDTV

कोटक महिंद्रा बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में करार

  • कोटक महिंद्रा बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का पर्सनल लोन बुक अधिग्रहण के लिए करार

  • कंपनी स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के 4,100 करोड़ रुपये के पर्सनल लोन बुक का अधिग्रहण करेगी

Source: Exchange filing

कच्चा तेल टूटा

  • कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट

  • ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर/बैरल के नीचे फिसला

  • WTI क्रूड भी 71 डॉलर के नीचे फिसला

  • एक महीने की सबसे बड़ी वीकली गिरावट

Q2 नतीजे- MRPL  (कंसो,QoQ)

  • 696.9 करोड़ रुपये का घाटा, पिछले तिमाही 73.22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था

  • रेवेन्यू 5.5% बढ़ा, 23,247 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,968 करोड़ रुपये

  • EBITDA लॉस 474 करोड़ रुपये

हफ्ते में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

बाजार तेजी के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.27% या 218 अंक चढ़कर 81,225 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.42% या 104 अंक चढ़कर 24,854 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

रुपया रिकॉर्ड लो क्लोजिंग

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 84.073 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 84. 07 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

Q2 नतीजे- जी एंटरटेनमेंट (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 70.2% बढ़ा, 123 करोड़ रुपये से बढ़कर 209 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 18% घटा, 2,438 करोड़ रुपये से घटकर 2,001 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3% घटा, 333 करोड़ रुपये से घटकर 323 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.6% के मुकाबले 16.1% रहा

Q2 नतीजों के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

झारखंड चुनाव के लिए NDA का सीट बंटवारा 

  • झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए हुआ NDA का सीट बंटवारा

  • बीजेपी 68 सीटें, AJSU 10 सीटें, JDU 2 सीटें और LJP (राम विलास) 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव

Source: NDTV

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

Source: NDTV Profit

Q2 नतीजे - हिंदुस्तान जिंक (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 34.6% बढ़ा, 1,729 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,327 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 21.5% बढ़ा, 6,791 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,252 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.3% बढ़ा, 3,139 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,123 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 46.2% के मुकाबले 50% रहा

Q2 नतीजों के बाद हिंदुस्तान जिंक के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

LTIMindtree के शेयर में 6% से ज्यादा की गिरावट

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

श्रीराम फाइनेंस

  • श्रीराम फाइनेंस का बोर्ड शेयर स्प्लिट करने पर 25 अक्टूबर को करेगा विचार  

Source: Exchange Filing

KIMS और विप्रो GE हेल्थकेयर का करार

  • KIMS और विप्रो GE हेल्थकेयर में 700 करोड़ रुपये का करार

  • इस करार में 12 KIMS अस्पताल और 4 नए बनने वाले अस्पतालों के नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज शामिल हैं.

Source: Exchange Filing

साउथ इंडियन बैंक

  • साउथ इंडियन बैंक 20 अक्टूबर से सभी अवधियों के लिए MCLR में 5Bps की बढ़ोतरी करेगा

Source: Exchange Filling

Q2 EARNINGS- एल्कॉन इंजीनियरिंग (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 0.9% घटा, 88.6 करोड़ रुपये से घटकर 87.7 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4.8% बढ़ा, 485 करोड़ रुपये से बढ़कर 508 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.5% घटा, 119 करोड़ रुपये से घटकर 112 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.5% के मुकाबले 22.1%

1 हफ्ते के निचले स्तर पर निफ्टी IT

Source: NDTV Profit

अजमेरा रियल्टी

  • अजमेरा रियल्टी के बोर्ड ने 711 रुपये/शेयर पर शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 225 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

Source: Exchange filing

Q2 EARNINGS - एथर इंडस्ट्रीज (कंसो,YoY)

  • नेट प्रॉफिट 5.1% घटा, 36.7 करोड़ रुपये से घटकर 34.8 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 21% बढ़ा, 164 करोड़ रुपये से बढ़कर 199 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.3% बढ़ा, 46 करोड़ रुपये से बढ़कर 54 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28% के मुकाबले 26.9%

Q2 नतीजों के बाद एथर इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

हिंदवेयर होम

  • हिंदवेयर होम के बोर्ड ने 220 रुपये/शेयर पर 250 करोड़ रुपये तक के शेयरों के राइट्स इश्यू को दी मंजूरी

Source: Exchange Filing

टाटा मोटर्स के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

निफ्टी मेटल में तेजी

Source: NDTV Profit

ग्रैन्यूल्स इंडिया

  • ग्रैन्यूल्स इंडिया को बुप्रोपियन हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट के ANDA के लिए US FDA से मिली मंजूरी

Source: Exchange filing

शेयर स्प्लिट के बाद डायमंड पावर के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

इंडिया VIX में गिरावट

Source: NDTV Profit

निफ्टी बैंक 1% से ज्यादा मजबूत, 500 अंकों की तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार में शानदार रिकवरी

  • शुरुआत गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में लौटे

  • निफ्टी में निचले स्तर से 250 अंकों की दमदार रिकवरी

  • निफ्टी बैंक करीब 1% मजबूत हुआ, 500 अंकों की तेजी

  • सेंसेक्स निचले स्तर से 711 अंक रिकवर, 81,000 के पार

  • बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी से संभला बाजार

  • IT और FMCG शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया

डायमंड पावर

  • डायमंड पावर के बोर्ड ने शेयर को 10 शेयर में स्प्लिट करने को दी मंजूरी

Source: Exchange filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संभाला पदभार

ICICI बैंक के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स में रिकवरी 

Source: NDTV Profit

निफ्टी में रिकवरी 

Source: NDTV Profit

चीन में iPhone 16 की बिक्री

  • चीन में iPhone 16 की बिक्री iPhone 15 से 20% ज्यादा

  • चीन में iPhone 16 प्रो की बिक्री पहले 3 हफ्तों में 44% बढ़ी

Source: Bloomberg

CSI 300

  • PBoC पॉलिसी स्पोर्ट डिटेल दिए जाने के बाद CSI 300 में 3.3% की बढ़त

Source: Bloomberg

JSPL के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

MPHASIS के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

FICCI रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट समीट में टाटा रियल्टी और इंफ्रा के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर, संजय दत्त

  • SME REITs की शुरूआत लाइफ चेंजिंग

  • 60mn sq ft का अब्जॉर्प्शन पार करेंगे, जो पिछले 30 सालों में टाटा रियल्टी के लिए सबसे ज्यादा

  • रियल एस्टेट सेक्टर में लेबर की भारी कमी

HDFC लाइफ के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

सलमान खान को मिली धमकी

  • अभिनेता सलमान खान को ताजा धमकियां मिलने के बाद, बढ़ाई गई उनके घर की सुरक्षा

एयर इंडिया-विस्तारा 

  • एयर इंडिया और विस्तारा के विलय के बाद, विस्तारा के फ्लाइट्स को नया कोड 'AI 2' दिया जाएगा.

  • विस्तारा एयरक्राफ्ट के रूट्स और शेड्यूल भी पहले की तरह रहेंगे, साथ ही विस्तारा का इन-फ्लाइट एक्सपीरियंस वही रहेगा.

  • विस्तारा एयरक्राफ्ट का मेनू और कटलरी जैसे प्रोडक्ट और सर्विसेज भी पहले की तरह जारी रहेगी.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार 

Source: NDTV Profit

घरेलू बाजार में सोना नई ऊंचाई पर

  • MCX पर सोना वायदा ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई

  • सोना 77,641 रुपये/10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर

  • सोने की कीमतों में 500 रुपये/10 ग्राम से ज्यादा की तेजी

  • इस महीने सोने का भाव 2,600 रुपये से ज्यादा बढ़ा

निफ्टी IT में 2% से ज्यादा की गिरावट

Source: NDTV Profit

जोमैटो का शेयर टूटा

Source: NDTV Profit

जेफरीज ग्रीड एंड फियर

  • फेडरल रिजर्व का रेट कट साइकल शुरू हो गया है

  • अगले साल के मध्य तक ब्याज दरें 3.5% पर रहेंगी

  • मनी मार्केट को अगले साल जून के अंत तक 120bps रेट कट की उम्मीद

  • पिछले गुरुवार का CPI डेटा थोड़ा निराशाजनक, अनुमान से ज्यादा था

स्टॉक पिक्स

  • इंटरनेट- रिलायंस इंडस्ट्रीज, जोमैटो

  • लाइफ इश्योरेंस- SBI लाइफ इंश्योरेंस

  • प्रॉपर्टी - मैक्रोटेक डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज

  • पब्लिक सेक्टर बैंक- SBI

  • प्राइवेट सेक्टर बैंक- ICICI बैंक, एक्सिस बैंक

  • एनर्जी- JSW एनर्जी

  • इंफ्रास्ट्रक्चर – L&T, GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर

Q2 नतीजों के बाद टाटा केमिकल्स के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

मन्नापुरम फाइनेंस पर लगा लोअर सर्किट

Source: NDTV Profit

क्विक हील टेक (कंसो,YoY)

  • रेवेन्यू ऑपरेशंस 6% घटकर 73.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 73% घटकर 3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.1% घटाकर 4.1% पर पहुंचा

  • PAT68% घटकर 4.1 करोड़ रुपये

Q2 नतीजों के बाद विप्रो के शेयर में शानदार तेजी

Source: NDTV Profit

Q2 नतीजों के बाद इंफोसिस का शेयर टूटा

Source: NDTV Profit

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

Source: NDTV Profit

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

गिरावट के साथ खुला बाजार

  • सेंसेक्स 0.34% गिरकर 80,730 पर कारोबार कर रहा है

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.27% गिरकर 24,683 पर कारोबार कर रहा है

Source: NDTV Profit

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड हाई पर

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई

  • कॉमेक्स पर सोना 2,727.20 डॉलर/आउंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

  • इस हफ्ते सोने की कीमतों में करीब 70 डॉलर की तेजी आ चुकी है

  • अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों से पहले सोने की कीमतों में तेजी

  • कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर से बढ़ी अनिश्चतता

  • डॉलर में मजबूती के बावजूद सोने की कीमतों में तेजी जारी

प्री-ओपन बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में गिरावट देखने को मिल रही है

  • सेंसेक्स 0.32% या 257 अंक गिरकर 80,749 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.34% या 85 अंक गिरकर 24,665 पर पहुंचा

रुपया मजबूत होकर खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 84.05 पर खुला

  • गुरुवार को ये 84.07 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

क्वांट ग्रुप के फाउंडर, संदीप टंडन

  • वैश्विक स्तर पर हेज फंड्स और ट्रेडिंग हाउसेज ने भारत से चीन की ओर रुख किया है

  • भारत से निकलकर निवेश का चीन के बाजारों में जाना छोटी अवधि के लिए ही है

  • अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो भारत में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति रखें

विप्रो पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 5.3% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • रेवेन्यू ग्रोथ प्रतिस्पर्धियों से पीछे

  • नतीजों में सकारात्मकता दिखी

विप्रो पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 460 रुपये

  • 13% डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  •  मार्जिन पर अच्छा प्रदर्शन

  • बड़े प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले रिलेटिव परफॉर्मेंस कमजोर

क्वांट ग्रुप के फाउंडर, संदीप टंडन

  • सिर्फ इतना कह सकता हूं कि भारत के लिए एक 'Risk-off' पीरियड है

  • 'Risk-off' अवधि के दौरान लिक्विड, लार्ज-कैप में निवेश करना चाहिए

  • हमारी पोर्टफोलियो रणनीति मेगाकैप, लिक्विड स्टॉक खरीदने के इर्द-गिर्द घूम रही है

  • हाल में आई गिरावट के दौरान हमने खरीदारी की है

क्वांट ग्रुप के फाउंडर, संदीप टंडन

  • निवेशकों को SIP जारी रखना चाहिए क्योंकि भारत एक लॉन्ग टर्म स्टोरी है

  • जब आश्वस्त हो जाएं कि आप लंबी अवधि के निवेशक हैं, तो मिडकैप,स्मॉल कैप फंड आपके लिए हैं

  • फ्लेक्सी कैप रिटेल निवेशकों के लिए अच्छा तरीका है क्योंकि ये फंड मैनेजर को सक्रिय बनाता है

इंफोसिस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,965 रुपये

  • 0.5% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • दूसरे लार्ज कैप के मुकाबले बेहतर

  • FY26E में प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बेहतर ग्रोथ की उम्मीद

इंफोसिस पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,270 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • रेवेन्यू बढ़ा, मार्जिन में सुधार हुआ

  • इंफोसिस, TCS और HCLT से आगे निकला

हैवेल्स पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,870 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • FY25-27e EPS में 4-5% की कटौती

  • Rich PE पर HOLD की सलाह (FY25e 76 गुना पर)

LTIMindtree पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 7,050 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • किसी भी कमजोरी का इस्तेमाल स्टॉक को एक्यूमुलेट करने में करें

  • मई में सेक्टर के देखे गए निचले स्तर के बाद से शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया

विप्रो पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 4.3% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कंपनी लगातार अंडरपरफॉर्मर रही

  • Q3 की गाइडेंस निराशाजनक रही

इंफोसिस पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,150 रुपये

  • 9% के संभावित अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • FY25-27 के लिए EPS अनुमान 2.5%-3.4% घटाए

  • FY25 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को घटाकर 4.7% किया

टाटा केमिकल्स पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 881 रुपये

  • 18% का संभावित डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT  रेटिंग

  • बेसिक केमिस्ट्री EBITDA/ ton QoQ पर 10% गिरा

  • बैलेंस्ड मार्केट के बावजूद चीन में प्रोडक्शन बढ़ने से मार्जिन ग्रोथ सीमित हो सकती है

चीन इकोनॉमिक डेटा

  • Q3 GDP में YoY पर 4.6% की ग्रोथ हुई, जबकि अनुमान 4.5% की ग्रोथ का था

  • सितंबर रिटेल सेल्स में YoY पर 3.2% की बढ़ोतरी हुई, जबकि अनुमान 2.5% बढ़ोतरी का था

  • जनवरी-सितंबर में GDP में YoY पर 4.8% की ग्रोथ हुई, जबकि अनुमान 4.9% ग्रोथ का था

  • जनवरी-सितंबर में फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट में YoY पर 3.4% की ग्रोथ हुई, जबकि अनुमान 3.3% ग्रोथ का था

  • चीन सितंबर इंडस्ट्रियल आउटपुट में YoY पर 5.4% की ग्रोथ हुई, जबकि अनुमान 4.6% ग्रोथ का था

Source: Bloomberg

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

एक्सिस बैंक पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,335 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अर्निंग और टारगेट प्राइस में कटौती

  • वैल्यू बैंक 2 गुना FY26 PBV पर

एक्सिस बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,250 रुपये

  • 11%अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • क्रेडिट कॉस्ट में चरणों में सुधार

  • लोन ग्रोथ कमजोर

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

  • डाओ जोंस 0.37%  चढ़कर 43,239.05 पर बंद

  • S&P 0.02% गिरकर 5,841.47 पर बंद

  • नैस्डेक 0.04% चढ़कर 18,373.61 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.77 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.09% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.23% चढ़कर $74.62 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,850 करोड़ रुपये की बिकवाली, रिलायंस पावर को SECI से मिला नोटिस
2 FIIs ने की 2,503 करोड़ रुपये की बिकवाली, अमेरिका में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप
3 FIIs ने की 5,685 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
4 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट
5 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात