बाजार में गिरावट; निफ्टी 24,700 के नीचे; रियल्टी और ऑयल एंड गैस में बिकवाली

शुक्रवार को बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.

Source: Freepik
LIVE FEED

Q2 नतीजों के बाद टाटा केमिकल्स के शेयर में गिरावट

मन्नापुरम फाइनेंस पर लगा लोअर सर्किट

Source: NDTV Profit

क्विक हील टेक (कंसो,YoY)

  • रेवेन्यू ऑपरेशंस 6% घटकर 73.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 73% घटकर 3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.1% घटाकर 4.1% पर पहुंचा

  • PAT68% घटकर 4.1 करोड़ रुपये

Q2 नतीजों के बाद विप्रो के शेयर में शानदार तेजी

Source: NDTV Profit

Q2 नतीजों के बाद इंफोसिस का शेयर टूटा

Source: NDTV Profit

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

Source: NDTV Profit

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

गिरावट के साथ खुला बाजार

  • सेंसेक्स 0.34% गिरकर 80,730 पर कारोबार कर रहा है

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.27% गिरकर 24,683 पर कारोबार कर रहा है

Source: NDTV Profit

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड हाई पर

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई

  • कॉमेक्स पर सोना 2,727.20 डॉलर/आउंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

  • इस हफ्ते सोने की कीमतों में करीब 70 डॉलर की तेजी आ चुकी है

  • अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों से पहले सोने की कीमतों में तेजी

  • कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर से बढ़ी अनिश्चतता

  • डॉलर में मजबूती के बावजूद सोने की कीमतों में तेजी जारी

प्री-ओपन बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में गिरावट देखने को मिल रही है

  • सेंसेक्स 0.32% या 257 अंक गिरकर 80,749 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.34% या 85 अंक गिरकर 24,665 पर पहुंचा

रुपया मजबूत होकर खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 84.05 पर खुला

  • गुरुवार को ये 84.07 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

क्वांट ग्रुप के फाउंडर, संदीप टंडन

  • वैश्विक स्तर पर हेज फंड्स और ट्रेडिंग हाउसेज ने भारत से चीन की ओर रुख किया है

  • भारत से निकलकर निवेश का चीन के बाजारों में जाना छोटी अवधि के लिए ही है

  • अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो भारत में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति रखें

विप्रो पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 5.3% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • रेवेन्यू ग्रोथ प्रतिस्पर्धियों से पीछे

  • नतीजों में सकारात्मकता दिखी

विप्रो पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 460 रुपये

  • 13% डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  •  मार्जिन पर अच्छा प्रदर्शन

  • बड़े प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले रिलेटिव परफॉर्मेंस कमजोर

क्वांट ग्रुप के फाउंडर, संदीप टंडन

  • सिर्फ इतना कह सकता हूं कि भारत के लिए एक 'Risk-off' पीरियड है

  • 'Risk-off' अवधि के दौरान लिक्विड, लार्ज-कैप में निवेश करना चाहिए

  • हमारी पोर्टफोलियो रणनीति मेगाकैप, लिक्विड स्टॉक खरीदने के इर्द-गिर्द घूम रही है

  • हाल में आई गिरावट के दौरान हमने खरीदारी की है

क्वांट ग्रुप के फाउंडर, संदीप टंडन

  • निवेशकों को SIP जारी रखना चाहिए क्योंकि भारत एक लॉन्ग टर्म स्टोरी है

  • जब आश्वस्त हो जाएं कि आप लंबी अवधि के निवेशक हैं, तो मिडकैप,स्मॉल कैप फंड आपके लिए हैं

  • फ्लेक्सी कैप रिटेल निवेशकों के लिए अच्छा तरीका है क्योंकि ये फंड मैनेजर को सक्रिय बनाता है

इंफोसिस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,965 रुपये

  • 0.5% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • दूसरे लार्ज कैप के मुकाबले बेहतर

  • FY26E में प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बेहतर ग्रोथ की उम्मीद

इंफोसिस पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,270 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • रेवेन्यू बढ़ा, मार्जिन में सुधार हुआ

  • इंफोसिस, TCS और HCLT से आगे निकला

हैवेल्स पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,870 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • FY25-27e EPS में 4-5% की कटौती

  • Rich PE पर HOLD की सलाह (FY25e 76 गुना पर)

LTIMindtree पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 7,050 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • किसी भी कमजोरी का इस्तेमाल स्टॉक को एक्यूमुलेट करने में करें

  • मई में सेक्टर के देखे गए निचले स्तर के बाद से शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया

विप्रो पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 4.3% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कंपनी लगातार अंडरपरफॉर्मर रही

  • Q3 की गाइडेंस निराशाजनक रही

इंफोसिस पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,150 रुपये

  • 9% के संभावित अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • FY25-27 के लिए EPS अनुमान 2.5%-3.4% घटाए

  • FY25 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को घटाकर 4.7% किया

टाटा केमिकल्स पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 881 रुपये

  • 18% का संभावित डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT  रेटिंग

  • बेसिक केमिस्ट्री EBITDA/ ton QoQ पर 10% गिरा

  • बैलेंस्ड मार्केट के बावजूद चीन में प्रोडक्शन बढ़ने से मार्जिन ग्रोथ सीमित हो सकती है

चीन इकोनॉमिक डेटा

  • Q3 GDP में YoY पर 4.6% की ग्रोथ हुई, जबकि अनुमान 4.5% की ग्रोथ का था

  • सितंबर रिटेल सेल्स में YoY पर 3.2% की बढ़ोतरी हुई, जबकि अनुमान 2.5% बढ़ोतरी का था

  • जनवरी-सितंबर में GDP में YoY पर 4.8% की ग्रोथ हुई, जबकि अनुमान 4.9% ग्रोथ का था

  • जनवरी-सितंबर में फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट में YoY पर 3.4% की ग्रोथ हुई, जबकि अनुमान 3.3% ग्रोथ का था

  • चीन सितंबर इंडस्ट्रियल आउटपुट में YoY पर 5.4% की ग्रोथ हुई, जबकि अनुमान 4.6% ग्रोथ का था

Source: Bloomberg

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

एक्सिस बैंक पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,335 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अर्निंग और टारगेट प्राइस में कटौती

  • वैल्यू बैंक 2 गुना FY26 PBV पर

एक्सिस बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,250 रुपये

  • 11%अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • क्रेडिट कॉस्ट में चरणों में सुधार

  • लोन ग्रोथ कमजोर

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

  • डाओ जोंस 0.37%  चढ़कर 43,239.05 पर बंद

  • S&P 0.02% गिरकर 5,841.47 पर बंद

  • नैस्डेक 0.04% चढ़कर 18,373.61 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.77 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.09% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.23% चढ़कर $74.62 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: BSE की डाउनग्रेडिंग से हलचल! HDFC लाइफ और अन्‍य स्टॉक्‍स पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
3 Brokerage Views: नतीजों के बाद क्‍या है RIL और HCL टेक का नया टारगेट प्राइस? अन्‍य स्‍टॉक्‍स पर भी ब्रोकरेज की राय जानिए
4 Brokerages' Views: बंधन बैंक, टाटा एलेक्सी और कमिंस पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage Views: रिजल्‍ट के बाद TCS के शेयरों पर क्‍या है ब्रोकरेज हाउसेज की राय, किसने दी BUY, HOLD या SELL रेटिंग?