LIVE FEED
श्रीराम फाइनेंस
सरकारी बैंकों में CGM के पदों को बढ़ाने की मंजूरी
वित्तमंत्री ने सरकारी बैंकों में चीफ जनरल मैनेजर पदों की संख्या बढ़ाने को मंजूरी दी
11 सरकारी बैंकों में चीफ जनरल मैनेजर के कुल 64 पद बढ़ेंगे
CGM पदों की संख्या 80 से बढ़ाकर 144 करने को मंजूरी मिली
11 स्टेट-रन बैंक को मिली मंजूरी
Source : PIB
AUTHUM इन्वेस्टमेंट Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 56.6% घटा, 1,940 करोड़ से घटकर 843 करोड़ रुपये
टोटल इनकम 48.1% घटी, 2,153 करोड़ से घटकर 1,117 करोड़ रुपये
अगस्त, सितंबर में भारी बारिश से ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ी
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा बढ़ा, 23.3 करोड़ से बढ़कर 48.1 करोड़ रुपये
आय 60.1% बढ़ी, 139 करोड़ से बढ़कर 223 करोड़ रुपये
EBITDA बढ़ा, 30.1 करोड़ से बढ़कर 65.2 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 21.6% से बढ़कर 29.3%
यूनियन बैंक Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 34% बढ़ा, 3,511 करोड़ से बढ़कर 4,720 करोड़ रुपये (YoY)
NII 0.9% घटा, 9,126 करोड़ से घटकर 9,047 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA बढ़ा, 4.54% से घटकर 4.36% (QoQ)
नेट NPA 0.90% से बढ़कर 0.98% (QoQ)
OLA इलेक्ट्रिक ने स्पष्टीकरण जारी किया
ओला इलेक्ट्रिक ने सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी से कारण बताओ नोटिस के जवाब में स्पष्टीकरण जारी किया
वाहनों के संबंध में शिकायतों को एड्रेस करने के लिए मजबूत तंत्र है
CCPA से प्राप्त 10,644 शिकायतों में से 99.1% का समाधान ग्राहक संतुष्टि के साथ किया गया है
Source: Exchange filing
IPO अपडेट: वारी एनर्जीज
ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 3.32 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन 3.17 गुना
NII सब्सक्रिप्शन 8.09 गुना
QIBs सब्सक्रिप्शन 8%
Source: BSE
मणप्पुरम फाइनेंस की लॉन्ग-टर्म रेटिंग को BB- पर बरकरार
भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 4% घटा, 48 करोड़ से घटकर 46 करोड़ रुपये
आय 17% घटी, 314 करोड़ से घटकर 367 करोड़ रुपये
EBITDA 7% घटा, 58 करोड़ से घटकर 53 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 18.3% से घटकर 14.6%
US मार्केट खुला
S&P 500 0.1% गिरा, Nasdaq 100 में 0.2% की गिरावट
बिटकॉइन 1.3% गिरकर $67,840.63 पर पहुंचा
Source: Bloomberg
स्टर्लिंग एंड विल्सन
डिज्नी ने गोर्मन को चेयरमैन नियुक्त किया
सुप्रीम पेट्रोकेम Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 15% बढ़ा, 78 करोड़ से बढ़कर 90 करोड़ रुपये
आय 18% बढ़ी, 1,278 करोड़ से बढ़कर 1,506 करोड़ रुपये
EBITDA 19% बढ़ा, 106 करोड़ से बढ़कर 126 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 8.3% से बढ़कर 8.4%
दिल्ली-NCR में लागू होगा GRAP का स्टेज 2
FIIs ने 2,262 करोड़ रुपये की बिकवाली की
बुधवार को FIIs ने 2,262 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 3,226 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
360 वन WAM Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 32% बढ़ा, 186 करोड़ से बढ़कर 245 करोड़ रुपये
टोटल इनकम 43% बढ़ा, 623 करोड़ से बढ़कर 890 करोड़ रुपये
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक Q2 नतीजे (YoY)
मुनाफा 21.3% घटा, 123 करोड़ से घटकर 96.7 करोड़ रुपये (YoY)
NII 13% बढ़ा, 526 करोड़ से बढ़कर 594 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA बढ़ा, 2.62% से बढ़कर 2.97% (QoQ)
नेट NPA 0.99% फ्लैट रहा (QoQ)
साएंट DLM Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 5% बढ़ा, 14.7 करोड़ से बढ़कर 15.5 करोड़ रुपये
आय 33% बढ़ी, 292 करोड़ से बढ़कर 389 करोड़ रुपये
EBITDA 34% बढ़ा, 23 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 8.05% से बढ़कर 8.11%
लेमन ट्री
ARKADE डेवलपर्स
आयशर मोटर्स
रॉयल एनफील्ड ने बांग्लादेश में ऑपरेशन शुरू किया, ढाका में फ्लैगशिप शोरूम का उद्घाटन किया
रॉयल एनफील्ड ने बांग्लादेश में हंटर 350, मेट्योर 350, क्लासिक 350 और बुलेट 350 लॉन्च की
Source: Exchange Filing
बजाज हाउसिंग फाइनेंस Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 21% बढ़ा, 451 करोड़ से बढ़कर 546 करोड़ रुपये
आय 26% बढ़ा, 1,911 करोड़ से बढ़कर 2,410 करोड़ रुपये
HFCL Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 4.5% बढ़ा, 70.2 करोड़ से बढ़कर 73.3 करोड़ रुपये
आय 1.6% घटी, 1,111 करोड़ से घटकर 1,094 करोड़ रुपये
EBITDA 19.3% बढ़ा, 133 करोड़ से बढ़कर 158 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 11.9% से बढ़कर 14.5%
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
15.9 करोड़ के मुकाबले 10.8 करोड़ का घाटा
आय 11.5% बढ़ी, 1,365 करोड़ से बढ़कर 1,521 करोड़ रुपये
EBITDA 23.9% बढ़ा, 53.6 करोड़ से बढ़कर 66.4 करोड़ रुपये
मार्जिन 3.9% से बढ़कर 4.4%
SBI 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा
SBI की टीयर-I बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है
SBI बुधवार को टीयर-I बॉन्ड के लिए बोलियां आमंत्रित करेगा
Source: Merchant Bankers
PNC इंफ्रा ने रिट याचिका दायर की
PNC इंफ्रा ने सड़क मंत्रालय के टेंडर्स से जुड़े 1 साल के बैन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की
Source: Exchange filing
सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचीं
MCX पर सोना वायदा में 600 रुपये से ज्यादा के तेजी
सोने ने 78,340 रुपये/10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ
इस महीने सोने का दाम करीब 2,700 रुपये/10 ग्राम महंगा
MCX पर चांदी वायदा में 2,500 रुपये/किलो से ज्यादा के तेजी
चांदी वायदा इंट्राडे में 98,224 रुपये/किलो तक पहुंचा
ग्रेविटा इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 22% बढ़ा, 59 करोड़ से बढ़कर 72 करोड़ रुपये
आय 11% बढ़ी, 836 करोड़ से बढ़कर 927 करोड़ रुपये
EBITDA 13% घटा, 73 करोड़ से घटकर 63 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 8.7% से घटकर 6.8%
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
बाजार गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.09% या 73 अंक गिरकर 81,151 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.29% या 73 अंक गिरकर 24,781 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
स्वराज इंजन्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 20.6% बढ़ा, 37.7 करोड़ से बढ़कर 45.4 करोड़ रुपये
आय 19.4% बढ़ी, 389 करोड़ से बढ़कर 464 करोड़ रुपये
EBITDA 20.5% बढ़ा, 52.1 करोड़ से बढ़कर 62.8 करोड़ रुपये
मार्जिन 13.4% से बढ़कर 13.5%
IPO अपडेट
CG पावर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 9% घटा, 242 करोड़ से घटकर 220 करोड़ रुपये
आय 21% बढ़ी, 2001 करोड़ से बढ़कर 2413 करोड़ रुपये
EBITDA 4% घटा, 308 करोड़ से घटकर 295 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.4% से घटकर 12.2%
PB फिनटेक को अकाउंट एग्रीगेटर बिजनेस के लिए मिला सर्टिफिकेशन
PB फिनटेक की यूनिट को अकाउंट एग्रीगेटर बिजनेस करने के लिए RBI सर्टिफिकेशन मिला
Source: Exchange filing
अल्ट्राटेक सीमेंट Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 35.5% घटा, 1,280 करोड़ से घटकर 825 करोड़ रुपये
आय 2.4% घटी, 16,012 करोड़ से घटकर 15,635 करोड़ रुपये
EBITDA 20.8% घटा, 2,551 करोड़ से घटकर 2,019 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.93% से घटकर 12.91%
बम की धमकियों से निपटने के लिए नियमों में करेंगे बदलाव: सिविल एविएशन मंत्री नायडू
केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइंस को बम की धमकियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें नायडू ने कहा,
हमने विधायी फैसलों के बारे में सोचा है
हर स्तर पर हम बैठक कर रहे हैं
हम नियमों में संशोधनों के निष्कर्ष पर पहुंचे हैं
एक बार दोषियों को पकड़ लेने के बाद हम उन्हें नौ फ्लाई लिस्ट में डाल देंगे
एयरलाइंस को मिल रहीं ज्यादातर फर्जी कॉल्स: सिविल एविएशन मंत्री नायडू
केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइंस को बम की धमकियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें नायडू ने कहा,
एयरलाइंस को जब से धमकी वाली कॉल्स मिल रही हैं, प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है
मैंने कई बैठकों की अध्यक्षता की है
ये ज्यादातर फर्जी कॉल्स हैं
गृह मंत्रालय और कई स्तरों पर लगातार बैठकें हो रही हैं
एयरलाइंस को बम की धमकियों पर उच्चस्तरीय बैठक
हाल ही में एयरलाइंस को मिली बम की धमकियों पर गृह मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई
गृह सचिव ने धमकियों पर CISF DG और BCAS DG से विस्तृत जानकारी ली
बैठक में BCAS DG और CISF DG ने अब तक हुई जांच की डिटेल्स दीं
पिछले 5 दिनों में 100 से ज्यादा एयरलाइंस को धमकियां मिली हैं
सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर कॉल्स विदेश से आ रहे हैं
Source: NDTV
मास्टेक और Innovaccer के बीच समझौता
मास्टेक ने Innovaccer के साथ पेशंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समझौता किया
Source: Exchange Filing
नेटवेब टेक में 3% से ज्यादा की तेजी
TD पावर सिस्टम्स ने किया 300 करोड़ का कान्ट्रैक्ट
IPO अपडेट- वारी एनर्जीज
(सब्सक्रिप्शन का पहला दिन, दोपहर 12 बजे तक)
महाराष्ट्र स्कूटर्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 23.7% घटा, 198 करोड़ से घटकर 151 करोड़ रुपये
आय 20.9% घटी, 206 करोड़ से घटकर 163 करोड़ रुपये
EBITDA 19.8% घटा, 200 करोड़ से घटकर 161 करोड़ रुपये
मार्जिन 97.3% से बढ़कर 98.6%
India VIX में 5% से ज्यादा की तेजी
बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी
अदार पूनावाला करण जौहर की धर्मा में करेंगे 1,000 करोड़ रुपये का निवेश
अदार पूनावाला की Serene प्रोडक्शंस करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
इस निवेश के जरिए Serene प्रोडक्शंस की धर्मा में 50% हिस्सेदारी होगी
बाकी 50% हिस्सेदारी करण जौहर के पास रहेगी
जून के बाद के निचले स्तर पर इंडियामार्ट इंटरमेश
PNC इंफ्राटेक पर JM फाइनेंशियल
शेयर को डाउनग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 410 रुपये किया
10.7% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग
ऑर्डर इनफ्लो से जुड़े अनुमान में कटौती
बाजार में गिरावट
HDFC बैंक, HDFC लाइफ, HDFC AMC की वजह से निफ्टी फाइनेंस में अच्छी तेजी, टॉप परफॉर्मिंग सेक्टोरल इंडेक्स
ज्यादातर सेक्टर्स में बिकवाली
निफ्टी मीडिया, निफ्टी FMCG में सबसे ज्यादा बिकवाली
कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एरटेल, इंफोसिस निफ्टी 50 की गिरावट में टॉप कंट्रीब्यूटर्स
ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार
52 हफ्ते की ऊंचाई पर टेक महिंद्रा
HDFC बैंक में 3% से ज्यादा की तेजी
PNC इंफ्राटेक में करीब 19% की गिरावट
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में तेजी
सेंसेक्स 0.53% चढ़कर 81,645 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.44% चढ़कर 24,962 पर कारोबार कर रहा है. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.
प्री-ओपन में बाजार में तेजी
सेंसेक्स 0.67% या 545 अंक चढ़कर 81,770 पर पहुंचा
निफ्टी 0.41% या 102 अंक चढ़कर 24,956 पर पहुंचा
अमेरिकी बाजार में तेजी
डाओ जोंस 0.09% चढ़कर 43,275.91 पर बंद
S&P 0.40% चढ़कर 5,864.67 पर बंद
नैस्डेक 0.63% चढ़कर 18,489.55 पर बंद
ग्रेविटा इंडिया पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,475 रुपये
37% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY24–27E के लिए 34% वॉल्यूम CAGR की उम्मीद
एल्युमिनियम, प्लास्टिक, रबर, स्टील और लिथियम में डायवर्सिफिकेशन
हिंदुस्तान जिंक पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 350 रुपये किया
30% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग
नेट डेट बढ़कर 5,830 करोड़ रुपये पर पहुंचा
FY25 के लिए EBITDA अनुमान बरकरार रखा
रेमंड लाइफस्टाइल पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,200 रुपये
36% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
गाइडेंस से पहले नेट कैश पॉजिशन हासिल की
ब्रैंडेड अपैरल सेगमेंट ग्रोथ में मदद करेगा
कोटक महिंद्रा बैंक पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,940 रुपये
4% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
NIM, क्रेडिट लागत की वजह से अर्निंग्स अनुमान से कम
सब्सिडियरीज से बेहतर अर्निंग्स मोमेंटम के चलते टारगेट प्राइस बढ़ाया
HDFC बैंक पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,990 रुपये किया
18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
NIMs, क्रेडिट लागत पॉजिटिव
मैनेजमेंट का LDR घटाने पर फोकस
कोटक महिंद्रा बैंक पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,615 रुपये
REDUCE रेटिंग
कस्टमर एसेट्स में मजबूत 18% की ग्रोथ
FY25E/26E के लिए EPS में 9% की कटौती
HDFC बैंक पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,950 रुपये किया
16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2FY25 अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक
एसेट क्वालिटी और क्रेडिट लागत मजबूत बरकरार
कोटक महिंद्रा बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,950 रुपये
4% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक
अच्छी डिपॉजिट ग्रोथ, अन्य इनकम अनुमान से कम
कोटक महिंद्रा बैंक पर बर्नस्टीन की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,750 रुपये
6% डाउनसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग
RBI के प्रतिबंध के बाद पहली पूरी तिमाही और उसका असर दिखा
ग्रोथ के मोर्चे पर अच्छी तिमाही
HDFC बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,050 रुपये
22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
NIMs स्थिर; CD रेश्यो, LCR में तेज सुधार
अर्निंग्स ग्रोथ में तेजी दिख रही
HDFC बैंक पर बर्नस्टीन की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,100 रुपये
25% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बेहतर नतीजे
कमजोर लोन ग्रोथ बैंक के लिए नेगेटिव
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.46 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.09% पर
ब्रेंट क्रूड 0.27% चढ़कर $73.26/बैरल पर