FIIs ने की 2,262 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी

सोमवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

श्रीराम फाइनेंस

  • श्रीराम हाउसिंग की हिस्सेदारी मैंगो क्रेस्ट को बेचने के लिए RBI से मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

सरकारी बैंकों में CGM के पदों को बढ़ाने की मंजूरी

  • वित्तमंत्री ने सरकारी बैंकों में चीफ जनरल मैनेजर पदों की संख्या बढ़ाने को मंजूरी दी

  • 11 सरकारी बैंकों में चीफ जनरल मैनेजर के कुल 64 पद बढ़ेंगे

  • CGM पदों की संख्या 80 से बढ़ाकर 144 करने को मंजूरी मिली

  • 11 स्टेट-रन बैंक को मिली मंजूरी

Source : PIB

AUTHUM इन्वेस्टमेंट Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 56.6% घटा, 1,940 करोड़ से घटकर 843 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 48.1% घटी, 2,153 करोड़ से घटकर 1,117 करोड़ रुपये

अगस्त, सितंबर में भारी बारिश से ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ी

  • रिजर्व बैंक ने अक्टूबर बुलेटिन 'स्टेट ऑफ द इकोनॉमी' में दी जानकारी

  • RBI ने Q2 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 20 BPS घटाकर 6.8% किया

Source : RBI

बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 23.3 करोड़ से बढ़कर 48.1 करोड़ रुपये

  • आय 60.1% बढ़ी, 139 करोड़ से बढ़कर 223 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 30.1 करोड़ से बढ़कर 65.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 21.6% से बढ़कर 29.3%

यूनियन बैंक Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 34% बढ़ा, 3,511 करोड़ से बढ़कर 4,720 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 0.9% घटा, 9,126 करोड़ से घटकर 9,047 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA बढ़ा, 4.54% से घटकर 4.36% (QoQ)

  • नेट NPA 0.90% से बढ़कर 0.98% (QoQ)

OLA इलेक्ट्रिक ने स्पष्टीकरण जारी किया

  • ओला इलेक्ट्रिक ने सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी से कारण बताओ नोटिस के जवाब में स्पष्टीकरण जारी किया

  • वाहनों के संबंध में शिकायतों को एड्रेस करने के लिए मजबूत तंत्र है

  • CCPA से प्राप्त 10,644 शिकायतों में से 99.1% का समाधान ग्राहक संतुष्टि के साथ किया गया है

Source: Exchange filing

IPO अपडेट: वारी एनर्जीज

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 3.32 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन 3.17 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन 8.09 गुना

  • QIBs सब्सक्रिप्शन 8%

Source: BSE

मणप्पुरम फाइनेंस की लॉन्ग-टर्म रेटिंग को BB- पर बरकरार

  • S&P ने मणप्पुरम फाइनेंस की लॉन्ग-टर्म रेटिंग को BB- पर बरकरार रखी

Source: Bloomberg

भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4% घटा, 48 करोड़ से घटकर 46 करोड़ रुपये

  • आय 17% घटी, 314 करोड़ से घटकर 367 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7% घटा, 58 करोड़ से घटकर 53 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 18.3% से घटकर 14.6%

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.1% गिरा, Nasdaq 100 में 0.2% की गिरावट

  • बिटकॉइन 1.3% गिरकर $67,840.63 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

स्टर्लिंग एंड विल्सन

  • बहादुर दस्तूर ने CFO के पद से इस्तीफा दिया

Source: Exchange Filing

डिज्नी ने गोर्मन को चेयरमैन नियुक्त किया

  • 2026 की शुरुआत में नए CEO की नियुक्ति की योजना

Source: Bloomberg

सुप्रीम पेट्रोकेम Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 15% बढ़ा, 78 करोड़ से बढ़कर 90 करोड़ रुपये

  • आय 18% बढ़ी, 1,278 करोड़ से बढ़कर 1,506 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19% बढ़ा, 106 करोड़ से बढ़कर 126 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8.3% से बढ़कर 8.4%

दिल्ली-NCR में लागू होगा GRAP का स्टेज 2

  • दिल्ली-NCR में कल सुबह 8 बजे से GRAP का स्टेज 2 लागू किया जाएगा.

Source : ANI

FIIs ने 2,262 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • बुधवार को FIIs ने 2,262 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,226 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

360 वन WAM Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 32% बढ़ा, 186 करोड़ से बढ़कर 245 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 43% बढ़ा, 623 करोड़ से बढ़कर 890 करोड़ रुपये

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक Q2 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 21.3% घटा, 123 करोड़ से घटकर 96.7 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 13% बढ़ा, 526 करोड़ से बढ़कर 594 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA बढ़ा, 2.62% से बढ़कर 2.97% (QoQ)

  • नेट NPA 0.99% फ्लैट रहा (QoQ)

साएंट DLM Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5% बढ़ा, 14.7 करोड़ से बढ़कर 15.5 करोड़ रुपये

  • आय 33% बढ़ी, 292 करोड़ से बढ़कर 389 करोड़ रुपये

  • EBITDA 34% बढ़ा, 23 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8.05% से बढ़कर 8.11%

लेमन ट्री

  • कर्नाटक में 72 कमरों वाले होटल के लिए लाइसेंस समझौते पर साइन किया

Source: Exchange Filing

ARKADE डेवलपर्स

  • ARKADE डेवलपर्स ने मुंबई के भांडुप में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया

Source: Exchange Filing

आयशर मोटर्स

  • रॉयल एनफील्ड ने बांग्लादेश में ऑपरेशन शुरू किया, ढाका में फ्लैगशिप शोरूम का उद्घाटन किया

  • रॉयल एनफील्ड ने बांग्लादेश में हंटर 350, मेट्योर 350, क्लासिक 350 और बुलेट 350 लॉन्च की

Source: Exchange Filing

बजाज हाउसिंग फाइनेंस Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21% बढ़ा, 451 करोड़ से बढ़कर 546 करोड़ रुपये

  • आय 26% बढ़ा, 1,911 करोड़ से बढ़कर 2,410 करोड़ रुपये

HFCL Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.5% बढ़ा, 70.2 करोड़ से बढ़कर 73.3 करोड़ रुपये

  • आय 1.6% घटी, 1,111 करोड़ से घटकर 1,094 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.3% बढ़ा, 133 करोड़ से बढ़कर 158 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 11.9% से बढ़कर 14.5%

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 15.9 करोड़ के मुकाबले 10.8 करोड़ का घाटा

  • आय 11.5% बढ़ी, 1,365 करोड़ से बढ़कर 1,521 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.9% बढ़ा, 53.6 करोड़ से बढ़कर 66.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 3.9% से बढ़कर 4.4%

SBI 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा

  • SBI की टीयर-I बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है

  • SBI बुधवार को टीयर-I बॉन्ड के लिए बोलियां आमंत्रित करेगा

Source: Merchant Bankers

PNC इंफ्रा ने रिट याचिका दायर की

PNC इंफ्रा ने सड़क मंत्रालय के टेंडर्स से जुड़े 1 साल के बैन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की

Source: Exchange filing

सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचीं

  • MCX पर सोना वायदा में 600 रुपये से ज्यादा के तेजी

  • सोने ने 78,340 रुपये/10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ

  • इस महीने सोने का दाम करीब 2,700 रुपये/10 ग्राम महंगा

  • MCX पर चांदी वायदा में 2,500 रुपये/किलो से ज्यादा के तेजी

  • चांदी वायदा इंट्राडे में 98,224 रुपये/किलो तक पहुंचा

ग्रेविटा इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22% बढ़ा, 59 करोड़ से बढ़कर 72 करोड़ रुपये

  • आय 11% बढ़ी, 836 करोड़ से बढ़कर 927 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13% घटा, 73 करोड़ से घटकर 63 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8.7% से घटकर 6.8%

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.09% या 73 अंक गिरकर 81,151 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.29% या 73 अंक गिरकर 24,781 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

स्वराज इंजन्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20.6% बढ़ा, 37.7 करोड़ से बढ़कर 45.4 करोड़ रुपये

  • आय 19.4% बढ़ी, 389 करोड़ से बढ़कर 464 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.5% बढ़ा, 52.1 करोड़ से बढ़कर 62.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.4% से बढ़कर 13.5%

IPO अपडेट

  • SEBI ने नीवा बूपा हेल्थ और पारस हेल्थकेयर के IPOs को मंजूरी दी

Source: SEBI

CG पावर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 9% घटा, 242 करोड़ से घटकर 220 करोड़ रुपये

  • आय 21% बढ़ी, 2001 करोड़ से बढ़कर 2413 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4% घटा, 308 करोड़ से घटकर 295 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.4% से घटकर 12.2%

PB फिनटेक को अकाउंट एग्रीगेटर बिजनेस के लिए मिला सर्टिफिकेशन

PB फिनटेक की यूनिट को अकाउंट एग्रीगेटर बिजनेस करने के लिए RBI सर्टिफिकेशन मिला

Source: Exchange filing

अल्ट्राटेक सीमेंट Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 35.5% घटा, 1,280 करोड़ से घटकर 825 करोड़ रुपये

  • आय 2.4% घटी, 16,012 करोड़ से घटकर 15,635 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.8% घटा, 2,551 करोड़ से घटकर 2,019 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.93% से घटकर 12.91%

बम की धमकियों से निपटने के लिए नियमों में करेंगे बदलाव: सिविल एविएशन मंत्री नायडू

केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइंस को बम की धमकियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें नायडू ने कहा,

  • हमने विधायी फैसलों के बारे में सोचा है

  • हर स्तर पर हम बैठक कर रहे हैं

  • हम नियमों में संशोधनों के निष्कर्ष पर पहुंचे हैं

  • एक बार दोषियों को पकड़ लेने के बाद हम उन्हें नौ फ्लाई लिस्ट में डाल देंगे

एयरलाइंस को मिल रहीं ज्यादातर फर्जी कॉल्स: सिविल एविएशन मंत्री नायडू

केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइंस को बम की धमकियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें नायडू ने कहा,

  • एयरलाइंस को जब से धमकी वाली कॉल्स मिल रही हैं, प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है

  • मैंने कई बैठकों की अध्यक्षता की है

  • ये ज्यादातर फर्जी कॉल्स हैं

  • गृह मंत्रालय और कई स्तरों पर लगातार बैठकें हो रही हैं

एयरलाइंस को बम की धमकियों पर उच्चस्तरीय बैठक

  • हाल ही में एयरलाइंस को मिली बम की धमकियों पर गृह मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई

  • गृह सचिव ने धमकियों पर CISF DG और BCAS DG से विस्तृत जानकारी ली

  • बैठक में BCAS DG और CISF DG ने अब तक हुई जांच की डिटेल्स दीं

  • पिछले 5 दिनों में 100 से ज्यादा एयरलाइंस को धमकियां मिली हैं

  • सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर कॉल्स विदेश से आ रहे हैं

Source: NDTV

मास्टेक और Innovaccer के बीच समझौता

मास्टेक ने Innovaccer के साथ पेशंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समझौता किया

Source: Exchange Filing

नेटवेब टेक में 3% से ज्यादा की तेजी

  • शानदार Q2 नतीजों के बाद शेयर में उछाल

  • 2,949.8 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

TD पावर सिस्टम्स ने किया 300 करोड़ का कान्ट्रैक्ट

  • TD पावर सिस्टम्स ने एक भारतीय एंटिटी के साथ 5 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है

  • इसके तहत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 300 करोड़ रुपये में ट्रैक्शन मोटर्स की सप्लाई की जाएगी

Source: Exchange Filing

IPO अपडेट- वारी एनर्जीज

(सब्सक्रिप्शन का पहला दिन, दोपहर 12 बजे तक)

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 1.01 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 1.17 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 2 गुना

महाराष्ट्र स्कूटर्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 23.7% घटा, 198 करोड़ से घटकर 151 करोड़ रुपये

  • आय 20.9% घटी, 206 करोड़ से घटकर 163 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.8% घटा, 200 करोड़ से घटकर 161 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 97.3% से बढ़कर 98.6%

India VIX में 5% से ज्यादा की तेजी

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

  • सेंसेक्स में दिन के निचले स्तर से 460 अंक की रिकवरी आई

  • निफ्टी निचले स्तर से 155 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

अदार पूनावाला करण जौहर की धर्मा में करेंगे 1,000 करोड़ रुपये का निवेश

  • अदार पूनावाला की Serene प्रोडक्शंस करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  • इस निवेश के जरिए Serene प्रोडक्शंस की धर्मा में 50% हिस्सेदारी होगी

  • बाकी 50% हिस्सेदारी करण जौहर के पास रहेगी

जून के बाद के निचले स्तर पर इंडियामार्ट इंटरमेश

PNC इंफ्राटेक पर JM फाइनेंशियल

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 410 रुपये किया

  • 10.7% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • ऑर्डर इनफ्लो से जुड़े अनुमान में कटौती

बाजार में गिरावट

  • HDFC बैंक, HDFC लाइफ, HDFC AMC की वजह से निफ्टी फाइनेंस में अच्छी तेजी, टॉप परफॉर्मिंग सेक्टोरल इंडेक्स

  • ज्यादातर सेक्टर्स में बिकवाली

  • निफ्टी मीडिया, निफ्टी FMCG में सबसे ज्यादा बिकवाली

  • कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एरटेल, इंफोसिस निफ्टी 50 की गिरावट में टॉप कंट्रीब्यूटर्स

ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार

  • सेंसेक्स में दिन की ऊंचाई से 689 अंक फिसला

  • निफ्टी ऊपरी स्तरों से 229 अंक नीचे कारोबार कर रहा है

52 हफ्ते की ऊंचाई पर टेक महिंद्रा

  • अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद शेयर में तेजी

  • 1,761.85 रुपये के हाई पर पहुंचा

HDFC बैंक में 3% से ज्यादा की तेजी

  • 1,734.6 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • अच्छे Q2 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा

PNC इंफ्राटेक में करीब 19% की गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

बाजार में तेजी

सेंसेक्स 0.53% चढ़कर 81,645 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.44% चढ़कर 24,962 पर कारोबार कर रहा है. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

  • सेंसेक्स 0.67% या 545 अंक चढ़कर 81,770 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.41% या 102 अंक चढ़कर 24,956 पर पहुंचा

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.09% चढ़कर 43,275.91 पर बंद

  • S&P 0.40% चढ़कर 5,864.67 पर बंद

  • नैस्डेक 0.63% चढ़कर 18,489.55 पर बंद

ग्रेविटा इंडिया पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,475 रुपये

  • 37% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24–27E के लिए 34% वॉल्यूम CAGR की उम्मीद

  • एल्युमिनियम, प्लास्टिक, रबर, स्टील और लिथियम में डायवर्सिफिकेशन

हिंदुस्तान जिंक पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 350 रुपये किया

  • 30% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • नेट डेट बढ़कर 5,830 करोड़ रुपये पर पहुंचा

  • FY25 के लिए EBITDA अनुमान बरकरार रखा

रेमंड लाइफस्टाइल पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,200 रुपये

  • 36% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • गाइडेंस से पहले नेट कैश पॉजिशन हासिल की

  • ब्रैंडेड अपैरल सेगमेंट ग्रोथ में मदद करेगा

कोटक महिंद्रा बैंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,940 रुपये

  • 4% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • NIM, क्रेडिट लागत की वजह से अर्निंग्स अनुमान से कम

  • सब्सिडियरीज से बेहतर अर्निंग्स मोमेंटम के चलते टारगेट प्राइस बढ़ाया

HDFC बैंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,990 रुपये किया

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • NIMs, क्रेडिट लागत पॉजिटिव

  • मैनेजमेंट का LDR घटाने पर फोकस

कोटक महिंद्रा बैंक पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,615 रुपये

  • REDUCE रेटिंग

  • कस्टमर एसेट्स में मजबूत 18% की ग्रोथ

  • FY25E/26E के लिए EPS में 9% की कटौती

HDFC बैंक पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,950 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q2FY25 अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक

  • एसेट क्वालिटी और क्रेडिट लागत मजबूत बरकरार

कोटक महिंद्रा बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,950 रुपये

  • 4% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक

  • अच्छी डिपॉजिट ग्रोथ, अन्य इनकम अनुमान से कम

कोटक महिंद्रा बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,750 रुपये

  • 6% डाउनसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग

  • RBI के प्रतिबंध के बाद पहली पूरी तिमाही और उसका असर दिखा

  • ग्रोथ के मोर्चे पर अच्छी तिमाही

HDFC बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,050 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • NIMs स्थिर; CD रेश्यो, LCR में तेज सुधार

  • अर्निंग्स ग्रोथ में तेजी दिख रही

HDFC बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,100 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बेहतर नतीजे

  • कमजोर लोन ग्रोथ बैंक के लिए नेगेटिव

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.46 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.09% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.27% चढ़कर $73.26/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹5,486 करोड़ की बिकवाली की, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में करार
2 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट
3 रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1:1 बोनस इश्यू के लिए 28 अक्टूबर तय की रिकॉर्ड डेट
4 Reliance Industries Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में इजाफा, आय में आई कमी
5 HCL Tech Q2 Results: मुनाफा अनुमान के मुताबिक, रेवेन्यू 2.9% बढ़ा