बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 24,500 के नीचे

मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार नजर आ रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

चेन्नई पेट्रो Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 357 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 634 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

  • आय 29.2% घटी, 17,095 करोड़ से बढ़कर 12,086 करोड़ रुपये

चॉइस इंटरनेशनल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 55.3% बढ़ा, 29.9 करोड़ से बढ़कर 46.5 करोड़ रुपये

  • आय 29.6% बढ़ी, 191 करोड़ से बढ़कर 247 करोड़ रुपये

  • EBITDA 55.88% बढ़ा, 48.7 करोड़ से बढ़कर 75.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.5% से बढ़कर 30.7%

M&M फाइनेंस (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 57% बढ़ा, 235 करोड़ रुपये से बढ़कर 369 करोड़ रुपये रहा

  • आय 21% बढ़ी, 3,212 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,897 करोड़ रुपये पहुंची

सोनाटा सॉफ्टवेयर

  • सोनाटा सॉफ्टवेयर को मल्टी-ईयर AI-पावरड मैनेज्ड सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मिला.

Source: Exchange filing

जोमैटो Q2 नतीजे (MoM) (कंसो)

  • मुनाफा 30% घटा, 253 करोड़ रुपये से घटकर 176 करोड़ रुपये रहा

  • आय 14% बढ़ी, 4,206 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,799 करोड़ रुपये पहुंची

  • EBITDA 28% बढ़ा, 177 करोड़ से बढ़कर 226 करोड़ रुपये पहुंचा

  • मार्जिन 4.2% से बढ़कर 4.7% पहुंचा

अदाणी ग्रीन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 39% बढ़ा, 371 करोड़ से बढ़कर 515 करोड़ रुपये

  • आय 38% बढ़ी, 2,220 करोड़ से बढ़कर 3,055 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30% बढ़ा, 1,699 करोड़ से बढ़कर 2,205 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 76.5% से घटकर 72.2%

बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 1.15% या 930 अंक गिरकर 80,221 पर बंद हुआ. इसके 2 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

  • निफ्टी 1.25% या 309 अंक गिरकर 24,472 पर बंद हुआ. इसके 3 शेयरों में खरीदारी और 47 में बिकवाली रही.

SRF Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 33% घटा, 301 करोड़ से घटकर 201 करोड़ रुपये

  • आय 8% बढ़ी, 3,177 करोड़ से बढ़कर 3,424 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% घटा, 626 करोड़ से घटकर 538 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.7% से घटकर 15.7%

बाजार में भारी गिरावट

  • निफ्टी 300 अंक और सेंसेक्स 850 अंक से ज्यादा टूटा

  • मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर बुरी तरह टूटे

  • निफ्टी मिडकैप-100 में 2.5% से ज्यादा की गिरावट

  • निफ्टी स्मॉलकैप-100 में करीब 4% की गिरावट

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 172% बढ़ा, 284 करोड़ से बढ़कर 773 करोड़ रुपये

  • आय 68% बढ़ी, 3,674 करोड़ से बढ़कर 6,184 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19% बढ़ा, 1,505 करोड़ से बढ़कर 1,787 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 40.9% से घटकर 28.9%

मिडकैप, स्मालकैप शेयरों में बड़ी गिरावट

  • निफ्टी मिडकैप 150 2.33% गिरा

  • निफ्टी स्मॉलकैप 250 3.44% गिरा

NBCC

  • NBCC आर्म को कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम से 1,322 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिले

Source: Exchange filing

जुबिलेंट इंग्रेविया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2.6% बढ़ा, 57.5 करोड़ से बढ़कर 59 करोड़ रुपये

  • आय 2.5% बढ़ी, 1,020 करोड़ से बढ़कर 1,045 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.9% बढ़ा, 118 करोड़ से बढ़कर 125 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.5% से बढ़कर 11.9%

कजारिया सिरामिक्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22.8% घटा, 111 करोड़ से घटकर 85.5 करोड़ रुपये

  • आय 5.1% बढ़ी, 1,122 करोड़ से बढ़कर 1,179 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.2% घटा, 180 करोड़ से घटकर 158 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.1% से घटकर 13.4%

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 33 करोड़ के घाटे के मुकाबले 3 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 31% बढ़ी, 863 करोड़ से बढ़कर 1,128 करोड़ रुपये

  • EBITDA 60% बढ़ा, 55 करोड़ से बढ़कर 88 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 6.4% से बढ़कर 7.8%

PM मोदी BRICS सम्‍मेलन के लिए रूस पहुंचे

  • PM नरेंद्र मोदी का रूस के कजान पहुंचने पर स्वागत किया गया

  • वो रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए हैं

  • रूस के कजान शहर में 16वां BRICS शिखर सम्मेलन आयोजित है जिसमें BRICS के सदस्‍य देशों के लीडर्स पहुंच रहे हैं

  • BRICS समिट में शामिल होने के अलावा PM मोदी सदस्‍य देशों और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं

सुप्रीम इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 15% घटा, 243 करोड़ से घटकर 207 करोड़ रुपये

  • आय 1.6% घटी, 2,309 करोड़ से घटकर 2,273 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10% घटा, 356 करोड़ से घटकर 320 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 15.4% से घटकर 14.1%

आलियांज की इंश्योरेंस JVs से बाहर निकलने की तैयारी

बजाज फिनसर्व ने पुष्टि की,

  • आलियांज लाइफ और जनरल इंश्योरेंस जॉइंट वेंचर्स से बाहर निकलने पर विचार कर रही है

  • आलियांज ने कहा कि वो भारतीय बीमा बाजार की ओर प्रतिबद्ध है

  • आलियांज के साथ चर्चा शुरुआती चरण में है और अभी बोर्ड के सामने कोई प्रस्ताव नहीं है

Source: Exchange filing

ICICI सिक्योरिटीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24.9% बढ़ा, 424 करोड़ से बढ़कर 529 करोड़ रुपये

  • आय 36.7% बढ़ी, 1,249 करोड़ से बढ़कर 1,707 करोड़ रुपये

चीन, भारत के बीच संवाद जारी: चीनी विदेश मंत्रालय

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,

  • चीन, भारत प्रासंगिक मुद्दों के समाधान पर पहुंचे

  • चीन भारत के साथ काम करता रहेगा

  • चीन और भारत सैन्य मामलों पर संवाद कर रहे हैं

Source: Bloomberg

हॉकी, क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से बाहर किया गया

हॉकी, शूटिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन को ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से बाहर कर दिया गया है

Source: PTI

वरुण बेवरेजेज Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22.4% बढ़ा, 514 करोड़ से बढ़कर 629 करोड़ रुपये

  • आय 25% बढ़ी, 3,870 करोड़ से बढ़कर 4,804 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30.5% बढ़ा, 882 करोड़ से बढ़कर 1,151 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23% से बढ़कर 24%

NBCC को 128 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स

NBCC को 128 करोड़ रुपये के कई वर्क ऑर्डर्स मिले

Source: Exchange Filing

सिक्योरिटीज मार्केट में रिटल भागीदारी में बड़ा इजाफा: अश्विनी भाटिया

SEBI के होल टाइम मेंबर अश्विनी भाटिया ने कहा,

  • म्यूचुअल फंड्स रिटेल निवेशकों के लिए उपलब्ध सबसे स्थिर निवेश के विकल्प हैं

  • सिक्योरिटीज मार्केट में रिटल भागीदारी बहुत बढ़ी है

  • सितंबर 2024 तक डीमैट अकाउंट्स की संख्या बढ़कर 17.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, ये 2020 में 4.1 करोड़ थी

पेटीएम ने विजय शेखर शर्मा को एंप्लॉय स्टॉक ऑप्शंस जारी किए

  • पेटीएम ने FY22 में विजय शेखर शर्मा को 2.1 करोड़ एंप्लॉय स्टॉक ऑप्शंस जारी किए

  • कंपनी को पिछले साल इन ऑप्शंस पर SEBI से नोटिस मिला था

  • कंपनी मामले पर SEBI के साथ चर्चा कर रही है, अलग-अलग विकल्पों पर विचार जारी है

पेटीएम Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 840 करोड़ के घाटे के मुकाबले 930 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 10.5% बढ़ी, 1,502 करोड़ से बढ़कर 1,660 करोड़ रुपये

  • 792 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 403 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस

पावर ग्रिड जुटाएगी 5,000 करोड़ रुपये

पावर ग्रिड के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेस्मेंट बेसिस पर बॉन्ड्स के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

  • निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा बिकवाली

  • फीनिक्स मिल्स, सनटेक रियल्टी में भारी गिरावट

ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार

  • सेंसेक्स में दिन की ऊंचाई से 536 अंक फिसला

  • निफ्टी ऊपरी स्तरों से 180 अंक नीचे कारोबार कर रहा है

भारत के सामने समृद्धि का नए युग: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में कहा, '2047 तक जब भारत आजादी के 100 साल मनाएगा हमारे पास समृद्धि के नए युग को शुरू करने का मौका होगा. ये न सिर्फ हमारे खुद के नागरिकों के लिए, बल्कि वैश्विक समाज के लिए भी रहेगा. दुनिया में भारत की भूमिका बढ़ रही है और हम अंतरराष्ट्रीय समाज के साथ अपने इनोवेशंस को साझा करने के लिए तैयार हैं.'

IPO लिस्टिंग: ह्युंदई मोटर इंडिया

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1.33% डिस्काउंट के साथ 1,934 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट

  • BSE पर 1.48% डिस्काउंट के साथ 1,931 रुपये पर लिस्ट

  • इश्यू प्राइस 1,960 रुपये प्रति शेयर था

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में तेजी

  • Q2 रिजल्ट के बाद शेयर में उछाल

  • 142.33 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

AUTHUM इन्वेस्टमेंट, NITCO एसेट्स के रियल एस्टेट बिजनेस का करेगी अधिग्रहण

  • AUTHUM इन्वेस्टमेंट ने NITCO एसेट्स के कुछ रियल एस्टेट बिजनेस का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया

  • कंपनी के प्रोमोटर्स से 300 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया जाएगा

  • NITCO 225 करोड़ रुपये तक के फ्रैश वॉरेंट्स इश्यू करेगी

Source: Exchange Filing

अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट में हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया

  • ओरिएंट सीमेंट में 46.8% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी अंबुजा सीमेंट्स

  • अंबुजा सीमेंट्स 8,100 करोड़ रुपये में खरीदेगी ये हिस्सेदारी

  • अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी है अंबुजा सीमेंट्स

  • ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण से 16.6 MTPA की क्षमता जुड़ेगी

  • अंबुजा सीमेंट्स 395.40 रुपये/शेयर का ओपन ऑफर लाएगी

सिटी यूनियन बैंक पर अपर सर्किट लगा

  • अच्छे Q2 नतीजों के बाद तेजी

  • 165.69 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में हल्की बढ़त

सेंसेक्स 0.13% चढ़कर 81,261 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.16% चढ़कर 24,820 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

प्री-ओपन में बाजार फ्लैट

  • सेंसेक्स 81,155 पर फ्लैट

  • निफ्टी 0.07% चढ़कर 24,799 पर पहुंचा

अमेरिकी बाजार में सुस्त कारोबार

  • डाओ जोंस 0.80% गिरकर 42,931.60 पर बंद

  • S&P 0.18% गिरकर 5,853.98 पर बंद

  • नैस्डेक 0.27% चढ़कर 18,540.01 पर बंद

PM मोदी BRICS सम्‍मेलन के लिए रूस रवाना

  • 16वें BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस रवाना हुए

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 22-23 अक्टूबर को रूस की यात्रा पर हैं

  • रूस के कजान शहर में 16वां BRICS शिखर सम्मेलन आयोजित है जिसमें BRICS के सदस्‍य देशों के लीडर्स पहुंच रहे हैं

  • BRICS समिट में शामिल होने के अलावा PM मोदी सदस्‍य देशों और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं

अल्ट्राटेक सीमेंट पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 12,500 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA अनुमान में 7-14% की कटौती

  • FY25/FY26-27 के लिए EBITDA/ टन 1000/1120-1220 रहने की उम्मीद

ह्युंदई इंडिया पर नोमुरा की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,472 रुपये

  • 19.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27 के दौरान 17% अर्निंग्स CAGR का अनुमान

अल्ट्राटेक सीमेंट पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 12,350 रुपये

  • 13.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q2 EBITDA ब्रोकरेज के अनुमान से कम

  • Q3FY25 वॉल्यूम अनुमान 32 मिलियन टन पर बरकरार रखा

बजाज हाउसिंग पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 110 रुपये

  • 20% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • EPS ग्रोथ में सुस्ती की संभावना

  • FY25-27e EPS अनुमान में 1-4% की कटौती

ओबेरॉय रियल्टी पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,151 रुपये

  • 7.8% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • NAV प्रीमियम 50% से बढ़कर 60% हुआ

  • मौजूदा प्रोजेक्ट्स का लिक्विडेशन रेट अहम ट्रिगर

अल्ट्राटेक सीमेंट पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 11,238 रुपये किया

  • 3.7% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q2 EBITDA ब्रोकरेज के अनुमान से 15% कम

  • EBITDA/ टन पिछले सात साल में सबसे कम

ओबेरॉय रियल्टी पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,900 रुपये

  • 2% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q2 प्री-सेल्स अनुमान से बेहतर

  • FY25/26E अर्निंग्स अनुमान में +14%/+3% की बढ़ोतरी

CG पावर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 895 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q2 नतीजे अनुमान के मुकाबले कम खराब

  • EBITDA अनुमान से 3% कम

डालमिया भारत पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,750 रुपये

  • 5% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • FY25-26 के लिए EBITDA अनुमान में 1% की कटौती

  • सस्ते वैल्युएशन के बावजूद लिमिटेड री-रेटिंग ट्रिगर्स

डालमिया भारत पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,835 रुपये किया

  • HOLD रेटिंग

  • सस्ते वैल्युएशन के बावजूद मौजूदा रेटिंग बरकरार

  • Q2 नतीजे अनुमान से कम

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.95 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.19% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.28% फिसलकर $74.08/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: डालमिया भारत, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज हाउसिंग पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 FIIs ने की 2,262 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
3 FIIs ने ₹5,486 करोड़ की बिकवाली की, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में करार
4 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट
5 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात