बाजार गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 24,500 के नीचे

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

इंफ्रास्ट्रक्चर पर आपसी सहयोग की जरूरत: BRICS समिट में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इंफ्रास्ट्रक्चर पर सभी BRICS देशों का फोकस, इस पर आपसी सहयोग की जरूरत है.'

ग्रीन ग्रोथ और ग्रीन एनर्जी पर भारत का बड़ा जोर: BRICS समिट में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ग्रीन ग्रोथ और ग्रीन एनर्जी की ओर ट्रांजिशन पर भारत का बड़ा जोर.'

UPI भारत की एक बड़ी सफल कहानी: BRICS समिट में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पेमेंट के लिए UPI भारत की एक बड़ी सफल कहानी है, इसे कई देशों ने अपनाया है, भारत इसके लिए दूसरे BRICS देशों के साथ भी सहयोग कर सकता है.'

2 दशकों में ब्रिक्स ने अनेक उपलब्धियां हासिल की: BRICS समिट में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बधाई देता हूं और इससे जुड़े नई साथियों का एक फिर से स्वागत करता हूं. नए स्वरूप में ब्रिक्स विश्व की 40% मानवता और 30% अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है. पिछले लगभग 2 दशकों में ब्रिक्स ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में ये संगठन वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक प्रभावी माध्यम बनकर उभरेगा.'

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.17% या 139 अंक गिरकर 80,082 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.15% या 37 अंक गिरकर 24,435 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली रही.

हेरिटेज फूड्स Q2 नतीजे

  • आय 4.2% बढ़ी, `979 करोड़ से बढ़कर `1,020 करोड़ (Cons, YoY)

  • मुनाफा 117% बढ़ा, `22.4 करोड़ से बढ़कर `48.6 करोड़ (Cons, YoY)

  • EBITDA 76.2% बढ़ा, `47.5 करोड़ से बढ़कर `83.7करोड़ (Cons, YoY)

  • मार्जिन 4.9% से बढ़कर 8.2% (कंसो, YoY)

SBI LIFE Q2 नतीजे

  • मुनाफा 39.3% बढ़ा, `380 करोड़ से बढ़कर `529 करोड़ (Cons, YoY)

  • नेट प्रीमियम इनकम 1.1% बढ़ा, `20,050 करोड़ से बढ़कर `20,266 करोड़ (Cons, YoY)

  • सॉल्वेंसी रेश्यो @ 2.04% बनाम 2.01% (कंसो, QoQ)

NDTV Profit Exclusive: सरकार की MTNL को रिवाइव करने की योजना

  • बैंकरप्सी और मर्जर की संभावना से इनकार किया

  • सरकार MTNL के लिए बेलआउट पैकेज पर काम कर रही है

  • बैंक लोन्स को चुकाने के लिए लोन्स की रिस्ट्रक्चरिंग से जुड़ी शर्तों पर काम किया जाएगा

  • अलर्ट: MTNL ने बैंक लोन पर डिफॉल्ट किया है

अलर्ट: MTNL का कुल एक्सपोजर 8,000 करोड़ रुपये है

बजाज फिनसर्व Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8% बढ़ा, 1,929 करोड़ से बढ़कर 2,087 करोड़ रुपये

  • आय 30% बढ़ी, 26,023 करोड़ से बढ़कर 33,704 करोड़ रुपये

NCP अजित पवार गुट ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की

38 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

अहम सीट:

  • बारामती से अजित पवार, उपमुख्यमंत्री

  • येवला से छगन भुजबल, मौजूदा मंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री

  • परली से धनंजय मुंडे, कृषि मंत्री

  • आंबेगांव से दिलीप वलसे पाटिल, सहकारिता मंत्री

  • कागल से हसन मुश्रीफ

त्योहारों को देखते हुए जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई

  • जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस 67% बढ़ाकर 10 रुपये किया

  • 3 महीने पहले ही फीस को 5 से बढ़ाकर 6 रुपये किया था

KPIT टेक Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 0.2% घटा, 204 करोड़ रुपये रहा

  • आय 7.8% बढ़ी, 1,365 करोड़ से बढ़कर 1,471 करोड़ रुपये

  • EBIT 4.2% बढ़ा, 236 करोड़ से बढ़कर 246 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 17.3% से घटकर 16.7%

गोदरेज प्रॉपर्टीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 73 करोड़ से बढ़कर 334 करोड़ रुपये

  • आय 343 करोड़ से बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये

  • 61.66 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 32 करोड़ का EBITDA

IPO अपडेट- वारी एनर्जीज

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 13.04 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 40.23 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 7.78 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 2.43 गुना

दिल्ली-NCR में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के मामले पर SC में सुनवाई

  • सुप्रीम कोर्ट ने CAQM से पूछा कि आपने क्या एक्शन लिया है

  • जस्टिस अभय ओक ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिस्टम नहीं बनाया

  • SC ने कहा, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम शक्तिहीन हो चुका है

  • धारा 15 में संशोधन करके दंड की जगह जुर्माना लगा दिया है, और जुर्माना लगाने की प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा सकता

  • केंद्र सरकार ने कहा कि दस दिनों के भीतर सेक्शन 15 (जुर्माने से लेकर 5 साल की सजा का प्रावधान) लागू कर दिया जाएगा

Source: NDTV

SBI ने 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

  • SBI ने ए़डिशनल टीयर-I बॉन्ड पर 7.98% कूपन तय किया

  • SBI ने ए़डिशनल टीयर-I बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

  • SBI के ए़डिशनल टीयर-I बॉन्ड को पूरी तरह सब्सक्राइब किया गया

Source: Merchant bankers

सरकार क्रूड पर विंडफॉल टैक्स खत्म करने को लेकर करेगी विचार

  • PMO में एडवाइजर के मुताबिक सरकार क्रूड पर विंडफॉल टैक्स खत्म करने को लेकर समीक्षा करेगी

  • तेल मंत्रालय ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स हटाने की मांग की है

Source: Bloomberg

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने X और एयरलाइंस के साथ की बैठक

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी ने एयरलाइंस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (X, मेटा) के साथ फर्जी बम की धमकी को लेकर मंगलवार शाम 5 बजे वर्चुअल मीटिंग की

  • उन्होंने इस मामले पर X को फटकार लगाई और कहा कि वो अपराध को बढ़ावा दे रहा है

  • इस बैठक में एयर इंडिया, विस्तारा, CDAC, मेटा, X की ओर से मौजूदगी थी

सुप्रीम कोर्ट से बायजूज को लगा झटका, NCLAT के फैसले को किया रद्द

  • NCLAT ने फैसले में बायजूज और BCCI के बीच समझौते को मंजूरी दी थी

  • SC ने कहा कि NCLAT ने अपने फैसले में पर्याप्त कारण नहीं बताए थे

  • कोर्ट ने BCCI को भुगतान की गई रकम एस्क्रो खाते में रखने को कहा

Source: Supreme Court Proceedings

इंडस्ट्रीयल अल्कोहल पर राज्यों को राहत

  • CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने राज्यों को रेवेन्यू से जुड़ा प्रोत्साहन दिया

  • सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि राज्यों के पास सभी तरह की शराब के ऊपर टैक्स लगाने का विधायी नियंत्रण है, जिनमें इंडस्ट्रीयल अल्कोहल और उसका कच्चा माल शामिल है

चांदी फिर 1 लाख रुपये के पार पहुंची

  • चांदी ने लगातार दूसरे दिन पार किया 1 लाख रुपये का भाव

  • MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा ₹1,00081 /किलो पहुंचा

  • मंगलवार को भी चांदी वायदा ₹1,00012/किलो पहुंचा था

  • इस साल चांदी की कीमतें करीब 33% तक बढ़ चुकी है

  • ग्लोबल मार्केट में चांदी के भाव 12 साल की ऊंचाई पर पहुंचे

Source: MCX

सुप्रीम कोर्ट ने इंडस्ट्रीयल अल्कोहल के रेगुलेशन पर की सुनवाई

CJI ने कहा,

  • जहरीली शराब पर कानून बनाने को लेकर राज्यों की शक्ति को छिना नहीं जा सकता है

  • इंडस्ट्रीयल अल्कोहल एंट्री 8 लिस्ट II के तहत है, इसे संसद एंट्री 52 लिस्ट के तहत नहीं ले सकती है

  • राज्यों के पास इंडस्ट्रीयल अल्कोहल पर कानून बनाने का अधिकार

  • केंद्र ने कहा था कि इंडस्ट्रीयल अल्कोहल को रेगुलेट करने का अधिकार हमेशा उनके पास ही रहा है

सोने की कीमतों में तेजी क्यों आई?

  • घरेलू सोने की कीमतों पर वैश्विक कारणों का ज्यादा असर

  • 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग होगी

  • अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है

  • डोनल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला

  • निवेशकों की फेड से इस साल रेट कट की उम्मीद बढ़ी

  • जब ब्याज दरों में कटौती होती है तो सोने के दाम बढ़ते हैं

  • मिडिल ईस्ट में तनाव शांत नहीं होने से भी सपोर्ट मिला

  • सोने में निवेश को एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है

डोडला डेयरी Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 45% बढ़ा, 44 करोड़ से बढ़कर 63 करोड़ रुपये

  • आय 30% बढ़ी, 768 करोड़ से बढ़कर 998 करोड़ रुपये

  • EBITDA 37% बढ़ा, 70 करोड़ से बढ़कर 96 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.1% से बढ़कर 9.6%

बोर्ड ने FY25 के लिए 3 रुपये/ शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

सोना नई ऊंचाई पर पहुंचा

  • MCX पर सोना वायदा ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई

  • इंट्राडे में सोना 78,760 रुपये/10 ग्राम तक पहुंचा

  • लगातार 7 ट्रेडिंग सेशन से सोना नया रिकॉर्ड बना रहा है

  • बीते 7 ट्रेडिंग सेशन में सोना 2,400 रुपये महंगा हुआ

  • इस महीने सोना अबतक 3,000 रुपये से ज्यादा महंगा

Source: MCX

अंबुजा सीमेंट्स का शेयर चढ़ा

  • 564.55 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • ओरिएंट सीमेंट में 46.8% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी अंबुजा सीमेंट्स

  • अंबुजा सीमेंट्स 8,100 करोड़ रुपये में खरीदेगी हिस्सेदारी

ज्योति स्ट्रक्चर्स को अदाणी एनर्जी से 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर

ज्योति स्ट्रक्चर्स को अदाणी एनर्जी से गुजरात में ट्रांसमिशन लाइन के लिए 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर में तेजी

  • Q2 रिजल्ट के बाद शेयर में उछाल

  • कंपनी का शेयर 4% से ज्यादा चढ़ा

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, आलियांज के बीच बातचीत

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भारत में इंश्योरेंस JV के लिए आलियांज के साथ बातचीत कर रही है

  • दोनों कंपनियां जनरल और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को शुरू करने पर विचार कर रही हैं

Source: Bloomberg

जोमैटो के शेयर में गिरावट

  • 258.8 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • अनुमान से कमजोर नतीजों की वजह से शेयर लुढ़का

पेटीएम में 6% से ज्यादा की तेजी

  • 728.9 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • कंपनी को नए UPI यूजर्स जोड़ने के लिए मंजूरी मिली है

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.11% गिरकर 80,136 पर कारोबार कर रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.03% गिरकर 24,465 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही. 2 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

अमेरिकी बाजार में सुस्त कारोबार

  • डाओ जोंस 0.02% गिरकर 42,924.89 पर बंद

  • S&P 0.05% गिरकर 5,851.20 पर बंद

  • नैस्डेक 0.18% चढ़कर 18,573.13 पर बंद

अंबुजा सीमेंट्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 760 रुपये

  • 35% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी की दक्षिण में स्थिति और मजबूत हुई

  • कंपनी 140 MT कैपेसिटी टारगेट की ओर तेजी के साथ बढ़ रही है

वरुण बेवरेजेज पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 674 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • मैनेजमेंट भारत और अफ्रीका में अवसरों को लेकर आशावादी

  • मैनेजमेंट के मुताबिक कंपनी ने भारत में 3% से ज्यादा का मार्केट शेयर जोड़ा

बजाज फाइनेंस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,150 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कुछ सेगमेंट्स में सतर्क रवैया

  • FY25 के लिए क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस बढ़ाया

परसिस्टेंट सिस्टम्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,220 रुपये किया

  • 18.5% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q2 रेवेन्यू अनुमान से बेहतर

  • मार्जिन अनुमान के मुताबिक

बजाज फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,000 रुपये

  • 35% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • PAT अनुमान से बेहतर

  • FY25 और FY26E के लिए EPS में 1% की कटौती

जोमैटो पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 330 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25/FY26/FY27 में PAT मार्जिन 4.7%/8.6%/12.9% रहना चाहिए

  • मैच्योर डार्क स्टोर्स पहले से ही कंट्रीब्यूशन मार्जिन पॉजिटिव

पेटीएम पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • 12% डाउनसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • कंपनी के लिए बहुत सकारात्मक खबर

  • मंथली यूजर्स की संख्या में गिरावट को रोकने में मिलेगी मदद

जोमैटो पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 310 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27E EPS में 17-26% की कटौती

  • अलग-अलग सेगमेंट्स में मजबूत ग्रोथ

पेटीएम पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • कंपनी को नए UPI यूजर्स जोड़ने के लिए मंजूरी मिली

  • इससे घटते यूजर बेस में दोबारा तेजी लाने का रास्ता खुला

जोमैटो पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 325 रुपये किया

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ब्लिंकिट ज्यादा तेजी से डार्क स्टोर्स की संख्या में बढ़ोतरी करेगी

  • FY25E/26E/27E EBITDA में 16.6%/15.3%/4.7% की कटौती

अंबुजा सीमेंट्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 775 रुपये

  • 38% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • ओरिएंट सीमेंट में हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3-4 महीने में पूरा होने की उम्मीद

  • न्यूजफ्लो कंपनी और इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव

अदाणी ग्रीन एनर्जी पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,515 रुपये

  • 47% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कम टैक्स खर्च की वजह से प्रॉफिट में 41% बढ़ोतरी

  • कैपेसिटी बढ़ने की वजह से Q2FY25 सेल्स में इजाफा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.11 पर

अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.21% पर

ब्रेंट क्रूड 0.38% फिसलकर $75.75/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: अदाणी ग्रीन और अंबुजा सीमेंट्स पर क्या है ब्रोकरेज की राय, जोमैटो और पेटीएम का टारगेट प्राइस कितना बढ़ाया?
2 Brokerage View: डालमिया भारत, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज हाउसिंग पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
4 Brokerage Views: नतीजों के बाद क्‍या है RIL और HCL टेक का नया टारगेट प्राइस? अन्‍य स्‍टॉक्‍स पर भी ब्रोकरेज की राय जानिए
5 Brokerage Views: रिजल्‍ट के बाद TCS के शेयरों पर क्‍या है ब्रोकरेज हाउसेज की राय, किसने दी BUY, HOLD या SELL रेटिंग?