LIVE FEED
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
GMR एयरपोर्ट्स Q2 नतीजे (Cons,YoY)
190 करोड़ के घाटे के मुकाबले 429 करोड़ रुपये का घाटा हुआ
आय 20.9% बढ़ी, 2,064 करोड़ से बढ़कर 2,495 करोड़ रुपये
EBITDA 19.3% बढ़ा, 727 करोड़ से बढ़कर 867 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 35.2% से घटकर 34.7%
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमला
360 वन WAM
आरती ड्रग्स Q2 नतीजे (Cons,YoY)
मुनाफा 11.7% घटा, 39.6 करोड़ से घटकर 34.9 करोड़ रुपये
आय 6.7% घटी, 642 करोड़ से घटकर 598 करोड़ रुपये
EBIT 12.3% घटा, 76.4 करोड़ से घटकर 67.1 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 11.9% से घटकर 11.2%
ओरेकल फाइनेंशियल Q2 नतीजे (Cons,QoQ)
मुनाफा 6.3% घटा, 617 करोड़ से घटकर 578 करोड़ रुपये
आय 4% घटी, 1,741 करोड़ से घटकर 1,674 करोड़ रुपये
EBIT 12% घटा, 833 करोड़ से घटकर 733 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 47.8% से घटकर 43.8%
NTPC Q2 नतीजे (Cons,YoY)
मुनाफा 13.8% बढ़ा, 4,726 करोड़ से बढ़कर 5,380 करोड़ रुपये
आय 0.6% घटी, 44,983 करोड़ से घटकर 44,696 करोड़ रुपये
EBITDA 8% घटा, 12,680 करोड़ से घटकर 11,655 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 28.2% से घटकर 26.1%
जस्टिस संजीव खन्ना होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश
11 नवंबर से पदभार ग्रहण करेंगे
देश के 51वें CJI होंगे
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
राष्ट्रपति ने जस्टिस संजीव खन्ना को अगला CJI नियुक्त किया
मौजूदा CJI चंद्रचूड़ ने 18 अक्टूबर को जस्टिस खन्ना के नाम की सिफारिश की
जस्टिस खन्ना सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज हैं
CJI चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होंगे
CJI के तौर पर जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 6 महीने का होगा
जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 11 नवंबर, 2024 से 13 मई, 2025 तक होगा
Source: NDTV
पतंजलि फूड्स Q2 नतीजे (Cons,QoQ)
मुनाफा 17.5% बढ़ा, 263 करोड़ से बढ़कर 309 करोड़ रुपये
आय 13.7% बढ़ी, 7,173 करोड़ से बढ़कर 8,154 करोड़ रुपये
EBITDA 10.7% बढ़ा, 406 करोड़ से बढ़कर 449 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 5.7% से घटकर 5.5%
CIE ऑटोमोटिव Q3 नतीजे (Cons,YoY)
मुनाफा 48% घटा, 375 करोड़ से घटकर 195 करोड़ रुपये
आय 6% घटी, 2,279 करोड़ से घटकर 2,135 करोड़ रुपये
EBITDA 4% घटा, 345 करोड़ से घटकर 331 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 15.1% से बढ़कर 15.5%
V2 रिटेल Q2 नतीजे (Cons,YoY)
5.7 करोड़ के घाटे के मुकाबले 1.9 करोड़ रुपये का घाटा
आय 64.3% बढ़ी, 231 करोड़ से बढ़कर 380 करोड़ रुपये
EBITDA 66.2% बढ़ा, 19.9 करोड़ से बढ़कर 33 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 8.6% से बढ़कर 8.7%
ITC Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन ,YoY)
मुनाफा 3% बढ़ा, 4,927 करोड़ से बढ़कर 5,078 करोड़ रुपये
आय 16% बढ़ी, 16,550 करोड़ से बढ़कर 19,328 करोड़ रुपये
EBITDA 5% बढ़ा, 6,042 करोड़ से बढ़कर 6,335 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 36.5% से घटकर 32.8%
AXIS बैंक
JSW एनर्जी Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 2% बढ़ा, 857 करोड़ से बढ़कर 877 करोड़ रुपये
आय 0.7% घटी, 3,259 करोड़ से घटकर 3,238 करोड़ रुपये
EBITDA 10% घटा, 1,880 करोड़ से घटकर 1,685 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 57.7% से घटकर 52%
ग्लेनमार्क लाइफ Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 20% घटा, 119 करोड़ से घटकर 95 करोड़ रुपये
आय 15% घटी, 595 करोड़ से घटकर 507 करोड़ रुपये
EBITDA 20% घटा, 167 करोड़ से घटकर 134 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 28.1% से घटकर 26.5%
बीकाजी फूड्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 14.7% बढ़ा, 59.8 करोड़ से बढ़कर 68.6 करोड़ रुपये
आय 18.5% बढ़ी, 609 करोड़ से बढ़कर 721.17 करोड़ रुपये
EBITDA 21.2% बढ़ा, 88.2 करोड़ से बढ़कर 107 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 14.5% से बढ़कर 14.8%
NTPC
Q2 ग्रॉस जनरेशन 2% घटा, 88.46 बिलियन यूनिट्स (YoY)
Q2 एनर्जी सेल्स 1.9% घटी, 82.22 बिलियन यूनिट्स (YoY)
Source: Exchange filing
निप्पन लाइफ इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
टोटल इनकम 45.6% बढ़ा, 475 करोड़ से बढ़कर 692 करोड़ रुपये
मुनाफा 47.3% बढ़ा, 244 करोड़ से बढ़कर 360 करोड़ रुपये
VST इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 37.4% घटा, 75.9 करोड़ से घटकर 47.6 करोड़ रुपये
आय 1.9% बढ़ी, 350 करोड़ से बढ़कर 360 करोड़ रुपये
EBITDA 14.3% घटा, 78.9 करोड़ से घटकर 67.6 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 22.6% से घटकर 18.8%
RR केबल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 33% घटा, 74 करोड़ से घटकर 49.5 करोड़ रुपये
आय 12% बढ़ी, 1,610 करोड़ से बढ़कर 1,810 करोड़ रुपये
EBITDA 29% घटा, 121 करोड़ से घटकर 86 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 7.5% से घटकर 4.7%
अमेरिका में जॉबलेस क्लेम्स घटा
MGL Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 1.8% घटा, 288.8 करोड़ से घटकर 283.5 करोड़ रुपये
आय 7% बढ़ी, 1,666 करोड़ से बढ़कर 1,786 करोड़ रुपये
EBITDA 5% घटा, 437 करोड़ से घटकर 413 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 26.2% से घटकर 23.1%
FIIs ने 5,062 करोड़ रुपये की बिकवाली की
गुरुवार को FIIs ने 5,062 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 3,620 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
DCB बैंक Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन ,YoY)
मुनाफा 23% बढ़ा, 127 करोड़ से बढ़कर 155 करोड़ रुपये (YoY)
NII 7% बढ़ा, 476 करोड़ से बढ़कर 509 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPAs 3.33% से घटकर 3.29% (QoQ)
नेट NPAs 1.18% से घटकर 1.17% (QoQ)
IXIGO Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 12% घटा, 14.8 करोड़ से घटकर 13 करोड़ रुपये
आय 63% बढ़ी, 182 करोड़ से बढ़कर 296 करोड़ रुपये
EBITDA 6 गुना बढ़ा, 17 करोड़ से बढ़कर 108 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 9.2% से बढ़कर 36.4%
कोरोमंडल इंटरनेशनल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 12.7% घटा, 755 करोड़ से घटकर 659 करोड़ रुपये
आय 6.4% बढ़ी, 6,988 करोड़ से बढ़कर 7,433 करोड़ रुपये
EBITDA 7.9% घटा, 1,059 करोड़ से घटकर 975 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 15.2% से घटकर 13.1%
यूनाइटेड ब्रुअरीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 23.5% बढ़ा, 107 करोड़ से बढ़कर 132 करोड़ रुपये
आय 13.1% बढ़ी, 1,890 करोड़ से बढ़कर 2,117 करोड़ रुपये
EBITDA 23.3% बढ़ा, 184 करोड़ से बढ़कर 227.22 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 9.8% से बढ़कर 10.7%
होम फाइनेंस Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
टोटल इनकम 35% बढ़ी, 2,780 करोड़ से बढ़कर 3,742 करोड़ रुपये
मुनाफा 24.11% बढ़ा, 743 करोड़ से बढ़कर 922 करोड़ रुपये
IEX Q2 Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 25% बढ़ा, 87 करोड़ से बढ़कर 108 करोड़ रुपये
आय 28% बढ़ी, 109 करोड़ से बढ़कर 139 करोड़ रुपये
EBITDA 30% बढ़ा, 92 करोड़ से बढ़कर 120 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 84.7% से बढ़कर 86%
CYIENT Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 1.6% बढ़ा, 184 करोड़ से बढ़कर 187 करोड़ रुपये
आय 4% बढ़ी, 1,779 करोड़ से बढ़कर 1,849 करोड़ रुपये
EBITDA 8.9% घटा, 326 करोड़ से घटकर 297 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 18.3% से घटकर 16%
कंपनी ने 12 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
डिक्सन टेक Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 265% बढ़ा, 113 करोड़ से बढ़कर 412 करोड़ रुपये
आय 133% बढ़ी, 4,943 करोड़ से बढ़कर 11,534 करोड़ रुपये
EBITDA 114% बढ़ा, 199 करोड़ से बढ़कर 426 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 4% से घटकर 3.7%
गोदरेज कंज्यूमर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 13.52% बढ़ा, 433 करोड़ से बढ़कर 491 करोड़ रुपये
आय 1.78% बढ़ी, 3,602 करोड़ से बढ़कर 3,666 करोड़ रुपये
EBITDA 5.29% बढ़ा, 723 करोड़ से बढ़कर 762 करोड़ रुपये
मार्जिन 20.08% से बढ़कर 20.77%
बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.02% या 17 अंक गिरकर 80,065 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.15% या 36 अंक गिरकर 24,399 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.
कैबिनेट के फैसले
केंद्रीय कैबिनेट ने स्पेस सेक्टर में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये के कॉर्पस के साथ वेंचर कैपिटल फंड बनाने को मंजूरी दी
कैबिनेट ने उत्तरी बिहार के लिए 4,553 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी
कैबिनेट ने तेलंगाना के अमरावती के लिए 2,245 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट को इजाजत दी
Source: Cabinet Briefing
अदाणी टोटल Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 8%बढ़ा, 172 करोड़ से बढ़कर 186 करोड़ रुपये
आय 6% बढ़ी, 1,146 करोड़ से बढ़कर 1,219 करोड़ रुपये
EBITDA 3% बढ़ा, 297 करोड़ से बढ़कर 306 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 25.9% से घटकर 25.1%
अदाणी विल्मर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
131 करोड़ के घाटे के मुकाबले 311 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 18% बढ़ी, 12,267 करोड़ से बढ़कर 14,460 करोड़ रुपये
EBITDA 4 गुना बढ़ा, 144 करोड़ से बढ़कर 566 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 1.2% से बढ़कर 3.9%
LT फूड्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 4% घटा, 157 करोड़ से घटकर 151 करोड़ रुपये
आय 7% बढ़ी, 1,978 करोड़ से बढ़कर 2,108 करोड़ रुपये
EBITDA 5% घटा, 240 करोड़ से घटकर 229 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 12.2% से घटकर 10.9%
विमानों को बम की धमकी का मामला
सूत्रों के मुताबिक IGI पुलिस ने इस मामले में 9 FIRs फाइल की हैं
12 से 13 NCRs फाइल की गईं हैं
अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है
200 से ज्यादा विमानों को धमकियां मिली हैं
500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है
इंडिगो को 45 से ज्यादा धमकियां मिलीं
इनमें से ज्यादातर X पर आईं हैं
Source: NDTV
यूरोपीय बाजार में तेजी
सरकार ने सोने और चांदी का बेंचमार्क इंपोर्ट प्राइस तय किया
वित्त मंत्रालय ने सोने का बेंचमार्क इंपोर्ट प्राइस $855/ 10 ग्राम पर तय किया
चांदी का बेंचमार्क इंपोर्ट प्राइस $1,118/ 10 ग्राम तय किया गया
Source: Finance Ministry
UK आर्थिक डेटा
अक्टूबर के लिए मैन्युफैक्चरिंग PMI घटकर 50.3 पर पहुंच गई है, 51.5 का अनुमान था
अक्टूबर के लिए सर्विसेज PMI घटकर 51.8 पर पहुंच गई है, 52.4 का अनुमान था
Source: Bloomberg
ACC Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 49% घटा, 388 करोड़ से घटकर 200 करोड़ रुपये
आय 4% बढ़ी, 4,435 करोड़ से बढ़कर 4,614 करोड़ रुपये
EBITDA 21% घटा, 549 करोड़ से घटकर 436 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.4% से घटकर 9.5%
स्ट्राइड्स फार्मा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
150 करोड़ के घाटे के मुकाबले 94 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 20% बढ़ी, 999 करोड़ से बढ़कर 1,201 करोड़ रुपये
EBITDA 54% बढ़ा, 153 करोड़ से बढ़कर 236 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.3% से बढ़कर 19.6%
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक Q2 नतीजे
मुनाफा 29% घटा, 328 करोड़ से घटकर 233 करोड़ रुपये (YoY)
ब्याज आय 15% बढ़ी, 823 करोड़ से बढ़कर 944 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 2.52% पर फ्लैट (QoQ)
नेट NPA 0.41% से बढ़कर 0.56% (QoQ)
कोलगेट पामोलिव Q2 नतीजे (YoY)
मुनाफा 16.2% बढ़ा, 340 करोड़ से बढ़कर 395 करोड़ रुपये
आय 16.6% घटी, 3,116 करोड़ से घटकर 2,599 करोड़ रुपये
EBITDA 30.5% घटा, 2,127 करोड़ से घटकर 1,477 करोड़ रुपये
मार्जिन 68.2% से घटकर 56.8%
Nvidia, रिलायंस का AI इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने को लेकर समझौता
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Nvidia के समिट के दौरान कहा,
हम सभी सबसे बेहतर हिंदी LLM बनाने की ओर प्रतिबद्ध हैं
Nvidia दुनिया में इंटिलेजेंस ऐज लेकर आई
भारत सबसे बड़े इंटेलिजेंस मार्केट्स में से एक होगा
भारत दुनिया में न सिर्फ CEOs भेजेगा, बल्कि इंटेलिजेंस भी उपलब्ध करेगा
हम भारत में चिप्स बना रहे हैं
2 महीने के निचले स्तर पर निफ्टी FMCG
Nvidia ने हिंदी AI मॉडल लॉन्च किया
Nvidia के CEO जेनसेन हुआंग ने मुंबई में कंपनी के समिट के दौरान कहा,
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मुश्किल क्षेत्रीय भाषा मॉडल एरिया है
एक बार हिंदी का करने के बाद, हम किसी भी अन्य देश के लिए ये कर सकते हैं
IT इंडस्ट्री में हो रहा बड़ा बदलाव: Nvidia CEO जेनसेन हुआंग
Nvidia के CEO जेनसेन हुआंग ने मुंबई में कंपनी के समिट के दौरान कहा,
मुंबई IT के लिए अहम है
IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव जारी है
एक समय पर दो आधारभूत बदलाव हो रहे हैं
1964 में IBM सिस्टम 360 ने IT के आइडिया को पेश किया
उन्होंने सॉफ्टवेयर में निवेश की अहमियत को दिखाया
TCS ने Nvidia के साथ पार्टनरशिप बढ़ाई
TCS ने इंडस्ट्री-स्पेसिफिक सॉल्यूशंस लॉन्च करने के लिए Nvidia के साथ पार्टनरशिप का विस्तार किया
कंपनी ने Nvidia की बिजनेस यूनिट को पेश किया जिसका मकसद अलग-अलग इंडस्ट्री में ग्राहकों के लिए AI अडॉप्शन में तेजी लाना होगा
Source: Exchange filing
ग्लोबल अर्निंग्स- ह्युंदई मोटर
Q3 ग्लोबल रिटेल सेल्स में 3.1% YoY की गिरावट
Q3 इंडिया रिटेल सेल्स में 6.3% YoY की गिरावट
Q3 यूरोप रिटेल सेल्स में 3.9% YoY की गिरावट
Q3 चीन रिटेल सेल्स में 41.5% YoY की गिरावट
Q3 नॉर्थ अमेरिका रिटेल सेल्स में 4.3% YoY की बढ़ोतरी
Source: Bloomberg
PMI डेटा
अक्टूबर में फ्लैश सर्विसेज PMI 57.9 पर पहुंची, सितंबर में 57.7 रही थी
अक्टूबर में फ्लैश कंपोजिट PMI 58.6 पर पहुंची, सितंबर में 58.3 रही थी
अक्टूबर में फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI 57.4 पर पहुंची, सितंबर में 56.5 रही थी
लगातार 5वें दिन KPIT टेक में गिरावट
TVS मोटर ने Raider iGO का नया वेरिएंट लॉन्च किया
TVS मोटर ने TVS Raider iGO मोटरसाइकिल का नया वेरिएंट लॉन्च किया
Source: Exchange Filing
अशोक लेलैंड को मिला 500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर
अशोक लेलैंड की सब्सिडियरी को MTC, चेन्नई से 500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला
Source: Exchange Filing
SRF में निचले स्तरों से रिकवरी
रेलटेल कॉर्प को 144.9 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला
रेलटेल कॉर्प को गुजरात सरकार के गृह विभाग से 144.9 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला
Source: Exchange Filing
HUL के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में सपाट कारोबार
सेंसेक्स 0.09% चढ़कर 80,156 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है. 2 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.
निफ्टी 0.03% चढ़कर 24,442 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही. 2 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.
HUL पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,400 रुपये
27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
वॉल्यूम्स में धीरे-धीरे सुधार आने की उम्मीद
FY25-27E अर्निंग्स अनुमान में 2-4% की कटौती
TVS मोटर पर एमके की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,600 रुपये
2.3% डाउनसाइड के साथ ADD रेटिंग
धनतेरस-दिवाली के दौरान सुधार की उम्मीद
FY26E/27E EPS में थोड़ी कटौती
HUL पर मॉर्गन स्टैनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,110 रुपये
21% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग
हेडलाइन वॉल्यूम ग्रोथ कमजोर रही
HUL के मार्केट शेयर में तेज रिकवरी
HUL पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,130 रुपये
17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
EPS अनुमान में 3% की कटौती
मौजूदा डिमांड ट्रेंड्स बरकरार रहने की उम्मीद
नवीन फ्लोरीन पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,800 रुपये किया
14.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
स्पेशियलिटी केमिकल्स बिजनेस पर बढ़ती प्रतिस्पर्धा का असर
ज्यादा रेफ्रिजरेंट गैस रेवेन्यू की वजह से EBITDA ग्रोथ
HUL पर इन्वेस्टेक की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,837 रुपये
8% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग
ग्रोथ ट्रेंड्स उम्मीद के मुकाबले कमजोर
रेवेन्यू ग्रोथ ट्रेंड में सुधार की उम्मीद
अमेरिकी बाजार में गिरावट
डाओ जोंस 0.95% गिरकर 42,514.95 पर बंद
S&P 0.92% गिरकर 5,797.42 पर बंद
नैस्डेक 1.60% गिरकर 18,276.66 पर बंद
एस्टर DM Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
15 करोड़ के घाटे के मुकाबले 106 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 16.9% बढ़ी, 929 करोड़ से बढ़कर 1,086 करोड़ रुपये
EBITDA 51.6% बढ़ा, 145 करोड़ से बढ़कर 220 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.6% से बढ़कर 20.2%
SRF पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,970 रुपये किया
12% डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग
केमिकल्स में कमजोर प्रदर्शन की वजह से EBITDA अनुमान से कम
ज्यादा टैक्स दरों की वजह से PAT अनुमान से 16% कम
अदाणी ग्रीन एनर्जी पर एमके की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,550 रुपये
50% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
स्थिर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की वजह से Q2 EBITDA 25% YoY बढ़ा
FY25 EBITDA में 7% की कटौती
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.43 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.23% पर
ब्रेंट क्रूड 0.56% चढ़कर $75.38/बैरल पर