शुक्रवार को DIIs ने ₹4,159 करोड़ रुपये की खरीदारी की, कोल इंडिया का मुनाफा 22% घटा

बाजार बढ़त के साथ खुले, लेकिन शुरुआत उठा-पटक के बाद बाजार में गिरावट बढ़ रही है.

Source: Canva
LIVE FEED

Nvidia मार्केट कैप में दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी,

  • Nvidia का मार्केट कैप 3.52 ट्रिलियन डॉलर हुआ, दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी

  • मार्केट कैप में एप्पल को पीछे छोड़ा

Source: Bloomberg

होंडा कार्स भारत में 90,468 नए और पुरानी कारों को रिकॉल करेगी

  • होंडा कार्स भारत में 90,468 गाड़ियों को रिकॉल करेगी

  • फ्यूल पंप में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए गाड़ियों का रिकॉल

  • फ्यूल पंप में गड़बड़ी से इंजन कभी भी बंद हो सकता है और फिर चालू नहीं होगा

  • कंपनी गाड़ियों की मरम्मत मुफ्त में करेगी

  • अमेज, ब्रियो, BR-V, सिटी, जैज और WR-V मॉडल की गाड़ियों का रिकॉल

  • ये गाड़ियां अगस्त 2017 से जून 2018 के बीच बनी हैं

Source: Media statement

कोल इंडिया Q2 नतीजे (Cons YoY)

  • बिक्री 6% घटी, 32,776 करोड़ रुपये से घटकर 30,673 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 22% घटा, 8,049 करोड़ रुपये से घटकर 6,275 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% घटा, 10,038 करोड़ रुपये से घटकर 8,617 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30.6% से घटकर 28.1%

नूवामा वेल्थ तिमाही नतीजे (Cons, YoY)

  • कुल आय 43% बढ़ी, 737 करोड़ रुपये से बढ़कर 1057 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 77.5% बढ़ा, 145 करोड़ रुपये से बढ़कर 257 करोड़ रुपये

IPO अपडेट - गोदावरी बायोरिफाइनरीज़

  • QIB सब्सक्रिप्शन 2.76 गुना भरा

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन 1.71 गुना भरा

  • NII सब्सक्रिप्शन 90%

  • कुल सब्सक्रिप्शन 1.83 गुना भरा

शाम 7:00 बजे तक 

GMR पावर Q2 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 121% बढ़ी, 627 करोड़ से बढ़कर 1384 करोड़ रुपये

  • EBITDA 210.7% बढ़ा, 139 करोड़ से बढ़कर 430 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22% से बढ़कर 31%

  • 123 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 250 करोड़ रुपये का मुनाफा

केवल किरन क्लोथिंग Q2 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 17.4% बढ़ी, 262 करोड़ से बढ़कर 308 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.6% बढ़ा, 61.7 करोड़ से बढ़कर 63.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.5% से गिरकर 20.7%

  • मुनाफा 36.2% बढ़ा, 49.7 करोड़ से बढ़कर 67.7 करोड़ रुपये

मैक्रोटेक डेवेलपर्स Q2 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 50% बढ़ी, 1,750 करोड़ से बढ़कर 2,626 करोड़ रुपये

  • EBITDA 69% बढ़ा, 416 करोड़ से बढ़कर 705 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 23.8% से बढ़कर 26.8%

  • मुनाफा 108% बढ़ा, 203 करोड़ से बढ़कर 423 करोड़ रुपये

FIIs ने 3,037 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • शुक्रवार को FIIs ने 3,037 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 4,159 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

टेक्समैको रेल Q2 नतीजे

  • आय 7.5% घटा, 882 करोड़ से गिरकर 816 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3% बढ़ा, 84 करोड़ से बढ़कर 86 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 9.5 से बढ़कर 10.6%

  • मुनाफा 13.6% घटा, 62 करोड़ से 54 करोड़ रुपये

टेक्समैको रेल  Q2 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 67.2% बढ़ी, 805 करोड़ से बढ़कर 1,346 करोड़ रुपये

  • EBITDA 73.5% बढ़ा, 76.2 करोड़ से बढ़कर 132 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 9.5 से बढ़कर 9.8%

  • मुनाफा 24.6 करोड़ से बढ़कर 74.1 करोड़ रुपये

DLF Q2 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 47% बढ़ी, 1,348 करोड़ से बढ़कर 1,975 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9% बढ़ा, 462 करोड़ से बढ़कर 502 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 34.3% से गिरकर25.4%

  • मुनाफा 122% बढ़ा, 622 करोड़ से बढ़कर 1,381 करोड़ रुपये

टोरेंट फार्मा Q2 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 8.6% बढ़ी, 2,660 करोड़ से बढ़कर 2,889 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% बढ़ा, 825 करोड़ से बढ़कर 939 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 31% से बढ़कर 32.5%

  • मुनाफा 17% बढ़ा, 386 करोड़ से घटकर 453 करोड़ रुपये

इंटरग्लोब एविएशन Q2 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • 189 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 987 करोड़ रुपये का नेट लॉस

  • आय 14% बढ़ी, 14,944 करोड़ से बढ़कर 16,970 करोड़ रुपये

  • EBITDAR 0.5% घटा, 2,447 करोड़ रुपये से घटकर 2,434 करोड़ रुपये रहा

  • EBITDAR मार्जिन 16.4% से घटकर 14.3%

फॉरेक्स रिजर्व 2.2 अरब डॉलर घटा

18 अक्टूबर को खत्म हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व 2.2 बिलियन डॉलर घटकर $688.3 बिलियन हुआ (WoW)

AEGIS लॉजिस्टिक्स नतीजे  (Cons, YoY)

  • आय 42% बढ़ी, 1235 करोड़ से बढ़कर 1750 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.5% बढ़ा, 208 करोड़ से बढ़कर 224 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16.9% से गिरकर 12.8%

  • मुनाफा 1.3% बढ़ा, 150 करोड़ से घटकर 152 करोड़ रुपये

जोमैटो ने ऑर्डर शेड्यूलिंग फीचर किया लॉन्च

जोमैटो लाया कमाल का फीचर, अब शेड्यूल कर सकते हैं ऑर्डर

एडलवाइस MF की MD & CEO राधिका गुप्ता पर SEBI की कारवाई

SEBI ने राधिका गुप्ता पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

ICRA Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • कुल आय 20.54% बढ़ी, 121 करोड़ रुपये से बढ़कर 146 करोड़ रुपये`

  • मुनाफा 15.6% बढ़ा, 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 37 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ बड़ौदा नतीजे 

  • आय 23.2% बढ़ी, 4,253 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,238 करोड़ रुपये

  • NII 7% बढ़ा, 10,831 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,622 करोड़ रुपये

  • ग्रॉस NPA 2.88% से घटकर 2.5%

  • नेट NPA 0.69% से घटकर 0.6%

आज 20 से अधिक एयरलाइंस को फर्जी बम धमकियां मिलीं

एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो की करीब 20 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली.

सभी सेक्टर गिरकर बंद

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट दिखी. ज्यादातर बड़े इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा टूटा. सबसे बुरा हाल ऑयल एंड गैस सेक्टर का रहा, जिसमें 2.5% की गिरावट दिखी. इसके बाद मेटल इंडेक्स में 2.4% और ऑटो इंडेक्स 2.2% लुढ़का.

टॉप लूजर्स

  • इंडसइंड बैंक (-19.00%)

  • BPCL (-4.82%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-3.92%)

  • कोल इंडिया (-3.62%)

  • M&M (-3.53%)

टॉप गेनर्स

  • ITC (+2.24%)

  • एक्सिस बैंक (+1.85%)

  • BEL (+1.55%)

  • ब्रिटानिया (+1.24%)

  • HUL (+1.01%)

निफ्टी 24,200 के नीचे बंद

निफ्टी 24,418 पर खुला. दिन में इसने 24,073 के निचले स्तर पर भी पहुंचा. आखिर में ये 0.9% या 218 अंक गिरकर 24,181 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में बिकवाली और 12 में खरीदारी रही.

सेंसेक्स 79,500 के नीचे बंद

सेंसेक्स 80,187 पर खुला. दिन में ये 79,131 के निचले स्तर पर भी पहुंचा. आखिर में ये 0.8% या 663 अंक गिरकर 79,402 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में बिकवाली और 9 में खरीदारी हुई.

निफ्टी, सेंसेक्स लगातार चौथे सप्ताह गिरावट

  • निफ्टी मिडकैप 150 लगातार दूसरे सप्ताह गिरा

  • निफ्टी मीडिया लगातार दूसरे सप्ताह गिरा

  • निफ्टी मेटल लगातार तीसरे सप्ताह गिरा

  • निफ्टी रियल्टी में दो सप्ताह की तेजी दर्ज की गई

  • निफ्टी ऑटो लगातार दूसरे सप्ताह गिरा

  • निफ्टी FMCG लगातार पांचवें सप्ताह गिरा

  • निफ्टी फार्मा, निफ्टी IT लगातार दूसरे सप्ताह गिरा

इस सप्ताह बाजार में कैसा रहा करोबार

  • निफ्टी सप्ताह के लिए 2.7% गिर गया

  • निफ्टी में Indusind Bank (-23%), BPCL (-11%), Tata Consumer Products (-11%) टॉप लूजर

  • सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 2.24% की गिरावट

  • निफ्टी मिडकैप 150 सप्ताह के लिए 5.5% गिरा

  • निफ्टी मिडकैप 150 में KPIT Tech (-23%), Poonawalla Fincorp (-21%), LT Finance (-16%) टॉप लूजर हैं

  • निफ्टी स्मॉलकैप 250 इस सप्ताह 7% गिर

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ 7वें इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशन में PM मोदी ने हिस्सा लिया.

PM ने कहा, दुनिया इस वक्त तनाव, संघर्ष और अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है. ऐसे समय में भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी एक मजबूत आधार बनकर उभरी है

चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई से 4,000 रुपये टूटी

  • चांदी वायदा में करीब 950 रुपये की कमजोरी

  • चांदी 96,000 रुपये/किलो के करीब पहुंची

  • चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई से 4,000 रुपये टूटी

रिकॉर्ड ऊंचाई से 1,000 रुपये टूटा सोना

  • रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला MCX पर सोना वायदा

  • सोना वायदा में करीब 400 रुपये की कमजोरी

  • सोने का भाव 78,000/10 ग्राम के नीचे फिसला

  • सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से ₹1,000/10 ग्राम टूटा

अपोलो पाइप  Q2 नतीजे (Cons,YoY)

  • मुनाफा 72% घटा, 14 करोड़ से घटकर 4 करोड़ रुपये

  • आय 19% घटी, 308 करोड़ से घटकर 250 करोड़ रुपये

  • EBITDA 33% घटा, 29 करोड़ से घटकर 19 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 9.4% से घटकर 7.7%

JSW स्टील  Q2 नतीजे (Cons,YoY)

  • मुनाफा 85% घटा, 2,774 करोड़ से घटकर 404 करोड़ रुपये

  • आय 11% घटी, 44,584 करोड़ से घटकर 39,684 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31% घटा, 7,886 करोड़ से घटकर 5,437 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17.7% से घटकर 13.7%

HPCL Q2 नतीजे (Cons,YoY)

  • आय 12% घटकर 99,926 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29% बढ़कर 2,724 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 77% बढ़कर 631 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 1.9% से बढकर 2.7%

BEL Q2 नतीजे (Cons,YoY)

  • आय 15% बढ़ी,4009 करोड़ से बढ़कर 4605 करोड़ रुपये

  • EBITDA 38% बढ़ा, 1014 करोड़ से बढ़कर 1400 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 25.3% से बढकर 30.4%

  • मुनाफा 38% बढ़ा, 790 करोड़ से घटकर 1093 करोड़ रुपये

एरिस लाइफसाइंसेज Q2 नतीजे (Cons,YoY)

  • आय 47% बढ़ी,505 करोड़ से बढ़कर 741 करोड़ रुपये

  • EBITDA 46% बढ़ा, 181 करोड़ से बढ़कर 265 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 35.8% से घटकर 35.7%

  • मुनाफा 21% घटा, 122 करोड़ से घटकर 96 करोड़ रुपये

TTK हेल्थकेयर Q2 नतीजे (Cons,YoY)

  • मुनाफा 7.5% बढ़ा, 16 करोड़ से बढ़कर 17 करोड़ रुपये

  • आय 7% बढ़ी, 186 करोड़ से बढ़कर 199 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15% घटा, 10 करोड़ से घटकर 8 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 5.2% से घटकर 4.1%

स्विगी

  • स्विगी ने अंतर्राष्ट्रीय नंबरों के माध्यम से लॉगिन की सुविधा शुरू की

  • अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा सहित 27 देशों के यूजर्स भारत में डिलीवरी और खरीदारी कर सकते हैं

  • ये सुविधा मुख्य रूप से विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए है जिनके परिवार/दोस्त भारत में रहते हैं

Source: Statement

TRAI डेटा

  • भारत में अगस्त में 57.7 लाख मोबाइल ग्राहक कम हुए, जुलाई में 9.2 लाख ग्राहक कम हुए थे

  • रिलायंस जियो के अगस्त में 40.2 लाख ग्राहक घटे, जुलाई में 7.6 लाख ग्राहक घटे थे

  • वोडाफोन आइडिया ने अगस्त में 18.7 लाख ग्राहक घटे, जुलाई में 14.1 लाख ग्राहक घटे थे

  • भारती एयरटेल ने अगस्त में 24.1 लाख ग्राहक घटे, जुलाई में 16.9 लाख ग्राहक घटे थे

  • BSNL ने अगस्त में 25.3 लाख ग्राहक जोड़े, जुलाई में 29.3 लाख ग्राहक जोड़े थे

Source: Informist

LLOYDS एंटरप्राइजेज Q2 नतीजे (Cons,YoY)

  • मुनाफा 3.2% बढ़ा, 39.2 करोड़ से बढ़कर 40.5 करोड़ रुपये

  • आय बढ़ी, 149 करोड़ से बढ़कर 385 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.5% बढ़ा, 24.8 करोड़ से बढ़कर 29.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16.6% से घटकर 7.6%

जुबिलेंट फारमोवा Q2 नतीजे (Cons,YoY)

  • मुनाफा 65.1% बढ़ा, 62.1 करोड़ से बढ़कर 103 करोड़ रुपये

  • आय 4.5% बढ़ी, 1,667 करोड़ से बढ़कर 1,742 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.4% बढ़ा, 228 करोड़ से बढ़कर 279 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 13.7% से बढ़कर 16%

क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां एल्गो ट्रेडिंग के लिए नई एजेंसी की देखरेख कर सकती हैं

  • क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां एल्गोरिथम-आधारित ट्रेडिंग प्लेटफार्म के दावों को सत्यापित करने के लिए न्यू परफॉरमेंस वेलिडेशन एजेंसी की देखरेख कर सकती हैं

  • NSE की सहायक कंपनी, NSE एडमिनिस्ट्रेशन और सुपरविजन भी इस निरीक्षण भूमिका के लिए दावेदार है

Sources : NDTV Profit

RBI ने UAE एक्सचेंज सेंटर का ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट रद्द किया

  • RBI ने UAE एक्सचेंज सेंटर का ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट रद्द किया

  • UAE एक्सचेंज सेंटर सीमा पार इन-बाउंड मनी ट्रांसफर नहीं कर सकता

Source: RBI Release

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स Q2 नतीजे (Cons,YoY)

  • मुनाफा 6.6 करोड़ से बढ़कर 15.7 करोड़ रुपये

  • आय 84.3% बढ़ी, 87.2 करोड़ से बढ़कर 161 करोड़ रुपये

  • EBITDA 77.7% बढ़ा, 18.4 करोड़ से बढ़कर 32.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 21% से घटकर 20.3%

रेडिको खेतान

रेडिको खेतान के शेयर लाइफ टाइमहाई पर पहुंचे.

निफ्टी लाइफटाइम हाई से 7% गिरा

  • निफ्टी 24,200 के नीचे

  • बाजार में गिरावट बढ़ी

  • निफ्टी मिडकैप 150 लाइफटाइम हाई से 10% गिरा

Dixon टेक के शेयरों में गिरावट

अच्छे Q2 नतीजों के बावजूद Dixon टेक के शेयरों में गिरावट.

L&T पर UBS की राय

  • स्टॉक को डाउनग्रेड करके 'न्यूट्रल' किया

  • प्राइस टारगेट 4,000 रुपये (पहले 4,330 रुपये) (+15.7% अपसाइड)

इंडसइंड बैंक करीब 15% टूटा

खराब तिमाही नतीजे की वजह से आज इंडसइंड बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में गिरावट

भारतीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने भारत की शहरी गैस वितरण कंपनियों को एक नोटिस जारी किया है जिसमें उसने 73 नेटवर्क को कॉमन कैरियर घोषित किया है. यही वजह है कि गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

शुरुआती कारोबार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है. मीडिया, एनर्जी, ऑटो, मेटल शेयर गिरकर खुले हैं. जबकि FMCG, फार्मा इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है.

निफ्टी में गिरने वाले और चढ़ने वाले शेयर

इंडसइंड बैंक, L&T, HDFC बैंक, इंफोसिस और NTPC में गिरावट से बाजार में कमजोरी. एक्सिस बैंक, ITC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और HCL टेक ने बाजार को सहारा दिया

निफ्टी बैंक में कमजोरी

आज शुरुआती कारोबार में प्राइवेट बैंकों में कमजोरी दिख रही है. इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, फेडरल में हल्की गिरावट है. हालांकि एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और कोटक बैंक में मजबूती दिख रही है.

सेंसेक्स 80,200 के करीब खुला

सेंसेक्स की शुरुआत 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ हुई, इसके बाद ये गिरा, लेकिन इसमें फिर से हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. HDFC बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट.

निफ्टी 24,400 के ऊपर खुला

निफ्टी बढ़त के साथ खुला, लेकिन ये बढ़त ज्यादा देर तक टिकी नहीं. इसके 27 शेयरों में बिकवाली है, 23 शेयरों में खरीदारी है.

Market Pre-Open:

  • निफ्टी 50 0.08% बढ़त के साथ 24418.05 पर

  • सेंसेक्स 0.15% मजबूती के साथ 80187.34 पर

10 Year Bond 

  • 10 साल की बॉन्ड यील्ड की फ्लैट शुरुआत

  • बॉन्ड यील्ड 6.82% पर खुली, गुरुवार को इस लेवल पर बंद हुई थी

Source: Bloomberg

Dollar Vs Rupee

  • डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट खुला

  • डॉलर के मुकाबले रुपया 84.07 पर खुला

  • गुरुवार को ये 84.07 पर ही बंद हुआ था

Source: Bloomberg

फ्लाइट में बम की धमकी

  • बम की धमकी मिलने के बाद विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग होगी

  • दिल्ली से हैदराबाद (DEL-HYD) जाने वाली फ्लाइट UK829 को जयपुर (JAI) डायवर्ट किया गया

  • जयपुर एयरपोर्ट पर कराई जाएगी इमरजेंसी लैंडिंग

  • विमान ने दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी

CITI की ACC पर राय

  • खरीदारी की सलाह

  • टारगेट प्राइस 2,750 रुपये (21.5% अपसाइड)

  • 2Q EBITDA अनुमान से कम, कीमत और लागत अपेक्षाओं पर टिप्पणी का इंतजार करें

  • ग्रुप की ओर से तय लागत दक्षता से फायदा मिलने का अनुमान

नुवामा की पेट्रोनेट LNG पर राय

  • खरीदारी की राय

  • टारगेट प्राइस 412 रुपये (21% अपसाइड)

  • ग्रॉस प्रॉफिट अनुमान से 4% ज्यादा

  • कोच्चि-बेंगलुरु पाइपलाइन के पूरा होने से कंपनी को फायदा होगा

  • कंपनी को वैश्विक स्तर पर आ रही विशाल द्रवीकरण (liquefaction) क्षमता से फायदा होगा

सिटी की पेट्रोनेट LNG पर राय

  • बिकवाली की सलाह

  • टारगेट प्राइस 290 रुपये से बढ़ाकर 310 रुपये किया

  • दाहेज और कोच्चि का यूटिलाइजेशन अनुमान के मुताबिक

  • मैनेजमेंट को भरोसा है कि 5 MMTPA क्षमता विस्तार के बाद दEहेज का पूरा उपयोग किया जाएगा

इंडसइंड पर सिटी की राय

  • खरीदारी की रेटिंग बरकरार

  • टारगेट प्राइस 2010 रुपये से बढ़ाकर 1630 रुपये किया

  • आय में चूक, क्रेडिट कॉस्ट, NIMs, फीस निगेटिव

  • FY25 के लिए मॉडल क्रेडिट लागत 1.5%

नुवामा की इंडसइंड पर राय

  • डाउनग्रेड करके होल्ड किया

  • टारगेट प्राइस 1690 रुपये से घटाक 1290 रुपये

  • चौतरफा चूक देखने को मिली, सेक्टर में अब तक की सबसे कमजोर कमाई

  • खासकर MFI में एसेट क्वालिटी खराब हुई

ग्लोबल संकेत

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.09 पर

  • अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.20% पर

  • ब्रेंट क्रूड में 0.59% की तेज, $74.82 पर

  • अमेरिकी फ्यूचर्स में फ्लैट कारोबार हो रहा है

  • एशियाई बाजारों की मिली-जुली शुरुआत

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 3,024 करोड़ रुपये की बिकवाली, रिटेल महंगाई दर 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंची
2 FIIs ने की 2,307 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
3 US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की, नई दरें 4.5% से 4.75% की रेंज में रहेंगी
4 FIIs ने की 2,569 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
5 FIIs ने की 4,330 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी