EBITDA 1.5% बढ़ा, 127 करोड़ से बढ़कर 129 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 21.3% से घटकर 15.3%
क्वेस कॉर्प Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 16.1% घटा, 112 करोड़ से घटकर 93.6 करोड़ रुपये
आय 3.5% बढ़ी, 5,003 करोड़ से बढ़कर 5,179 करोड़ रुपये
EBITDA 5.4% बढ़ा, 119 करोड़ से बढ़कर 126 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 2.4%पर फ्लैट रहा
ADVERTISEMENT
PM मोदी मंगलवार को 12,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे
धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
PM मोदी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज का विस्तार शुरू करेंगे.
इससे सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय को महत्व दिये बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने में मदद मिलेगी.
Source :PIB
ADF फूड्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 32% बढ़ा, 15 करोड़ से घटकर 20 करोड़ रुपये
आय 30% बढ़ी, 125 करोड़ से बढ़कर 161 करोड़ रुपये
EBITDA 27% बढ़ा, 22 करोड़ से बढ़कर 28 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 17.5% से घटकर 17.2%
श्री रेणुका शुगर्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
206 करोड़ के घाटे के मुकाबले घाटा 23.1 करोड़ रुपये
आय 0.4% बढ़ी, 2,555 करोड़ से बढ़कर 2,566 करोड़ रुपये
EBITDA बढ़ा, 87.4 करोड़ से बढ़कर 236 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 3.4% से बढ़कर 9.2%
ADVERTISEMENT
INDEGENE Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 22% बढ़ा, 75 करोड़ से घटकर 92 करोड़ रुपये
आय 8% बढ़ी, 636 करोड़ से बढ़कर 687 करोड़ रुपये
EBITDA 4% बढ़ा, 121 करोड़ से बढ़कर 126 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 19% से घटकर 18.4%
PTC इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
टोटल इनकम 19% घटी, 202 करोड़ से घटकर 163 करोड़ रुपये
मुनाफा 20.78% घटा, 59.8 करोड़ से घटकर 47.3 करोड़ रुपये
SIS Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 8.5% घटा, 75.2 करोड़ से घटकर 68.8 करोड़ रुपये
आय 6.4% बढ़ी, 3,074 करोड़ से बढ़कर 3,269 करोड़ रुपये
EBITDA 0.2% बढ़ा, 144 करोड़ से बढ़कर 145 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 4.7% से घटकर 4.4%
ADVERTISEMENT
कलपतरू प्रोजेक्ट्स
कलपतरू प्रोजेक्ट्स ने QIP के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी
Source: Exchange filing
फाइजर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 6.3% बढ़ा, 149 करोड़ से बढ़कर 158 करोड़ रुपये
आय 2.3% बढ़ी, 575 करोड़ से बढ़कर 589 करोड़ रुपये
EBITDA 3.6% बढ़ा, 183 करोड़ से बढ़कर 189 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 31.74% से बढ़कर 32.15%
पारादीप फोस्फेट्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा बढ़ा, 89.4 करोड़ से बढ़कर 228 करोड़ रुपये
आय 4.4% बढ़ी, 3,683 करोड़ से बढ़कर 3,844 करोड़ रुपये
EBITDA 66.2% बढ़ा, 256 करोड़ से बढ़कर 425 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 7% से बढ़कर 11.1%
ADVERTISEMENT
डालमिया भारत शुगर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 20.5% बढ़ा, 54.9 करोड़ से बढ़कर 66.2 करोड़ रुपये
आय 26.6% बढ़ी, 732 करोड़ से बढ़कर 926 करोड़ रुपये
EBITDA 0.1% बढ़ा, 65.5 करोड़ से बढ़कर 65.6 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 8.9% से घटकर 7.1%
FIIs ने 3,228 करोड़ रुपये की बिकवाली की
सोमवार को FIIs ने 3,228 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 1,401 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
कलपतरू प्रोजेक्ट्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 39.7% बढ़ा, 89.9 करोड़ से बढ़कर 126 करोड़ रुपये
आय 9.1% बढ़ी, 4,518 करोड़ से बढ़कर 4,930 करोड़ रुपये
EBITDA 18.2% बढ़ा, 371 करोड़ से बढ़कर 438 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 8.2% से बढ़कर 8.9%
Swiggy IPO का प्राइस बैंड तय
₹371-390 के प्राइस बैंड में खुलेगा IPO
6 नवंबर को खुलेगा IPO, कंपनी ₹11,300 करोड़ तक जुटाएगी
NDTV Sources
LMW Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 79% घटा, 115 करोड़ से घटकर 24 करोड़ रुपये
आय 42% घटी, 1,320 करोड़ से घटकर 769 करोड़ रुपये
EBITDA 76% घटा, 136 करोड़ से घटकर 32 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 10.3% से घटकर 4.2%
KFIN टेक Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 31% बढ़ा, 68 करोड़ से बढ़कर 89 करोड़ रुपये
आय 10% बढ़ी, 238 करोड़ से बढ़कर 280 करोड़ रुपये
EBIT 29% बढ़ा, 85 करोड़ से बढ़कर 110 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 35.8% से बढ़कर 39.2%
LG बालाकृष्णन एंड ब्रोस Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 2.8% बढ़ा, 75.5 करोड़ से बढ़कर 77.6 करोड़ रुपये
आय 10% बढ़ी, 600 करोड़ से बढ़कर 661 करोड़ रुपये
EBITDA 6.1% बढ़ा, 104 करोड़ से बढ़कर 110 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 17.3% से घटकर 16.6%
नॉर्थर्न आर्क कैपिटल Q2 (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 53% बढ़ा, 73 करोड़ से बढ़कर 112 करोड़ रुपये
टोटल इनकम 34% बढ़ी, 427 करोड़ से बढ़कर 574 करोड़ रुपये
टाटा टेक Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 2.9% घटा, 162 करोड़ से घटकर 157 करोड़ रुपये
आय 2.2% बढ़ी, 1,269 करोड़ से बढ़कर 1,296 करोड़ रुपये
EBIT 2.1% बढ़ा, 201 करोड़ से बढ़कर 206 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 15.9% पर फ्लैट
सुजलॉन एनर्जी Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 96% बढ़ा, 102 करोड़ से बढ़कर 201 करोड़ रुपये
आय 48% बढ़ी, 1,421 करोड़ से बढ़कर 2,103 करोड़ रुपये
EBITDA 30% बढ़ा, 224 करोड़ से बढ़कर 292 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 15.8% से घटकर 13.9%
IGL Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 5.4% घटा, 480 करोड़ से घटकर 454 करोड़ रुपये
आय 5% बढ़ी, 3,521 करोड़ से बढ़कर 3,698 करोड़ रुपये
EBITDA 7.8% घटा, 580 करोड़ से घटकर 535 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.5% से घटकर 14.5%
IPO अपडेट
SEBI ने एवांस फाइनेंशियल, NTPC ग्रीन के IPO को मंजूरी मिली
Source: SEBI
भारती एयरटेल Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 12% घटा, 4,717 करोड़ से घटकर 4,153 करोड़ रुपये
आय 8% बढ़ी, 38,506 करोड़ से बढ़कर 41,473 करोड़ रुपये
EBITDA 11% बढ़ा, 19,707 करोड़ से बढ़कर 21,846 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 51.2% से बढ़कर 52.7%
अदाणी पावर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
6,594 करोड़ के मुकाबले 3,298 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 2.4% बढ़ी, 12,981 करोड़ से बढ़कर 13,289 करोड़ रुपये
EBITDA 2% बढ़ा, 5,172 करोड़ से बढ़कर 5,276 करोड़ रुपये
मार्जिन 39.8% से घटकर 39.6%
बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद
सेंसेक्स 0.76% या 603 अंक चढ़कर 80,005 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.65% या 158 अंक चढ़कर 24,339 पर बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.
LIC हाउसिंग फाइनेंस Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 12% बढ़ा, 1,188 करोड़ से बढ़कर 1,329 करोड़ रुपये
टोटल इनकम 2.6% बढ़ी, 6,759 करोड़ से बढ़कर 6,932 करोड़ रुपये
Elantas बेक इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 11% घटा, 35 करोड़ से घटकर 31 करोड़ रुपये
आय 12% बढ़ी, 163 करोड़ से बढ़कर 184 करोड़ रुपये
EBITDA 12% घटा, 38 करोड़ से घटकर 33 करोड़ रुपये
मार्जिन 23.1% से घटकर 18.1%
सुदर्शन केम Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 67% बढ़ा, 17.9 करोड़ से बढ़कर 29.9 करोड़ रुपये
आय 15.9% बढ़ी, 601 करोड़ से बढ़कर 696 करोड़ रुपये
EBITDA 44% बढ़ा, 65.6 करोड़ से बढ़कर 94.5 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.9% से बढ़कर 13.6%
स्टोव क्राफ्ट Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 1.2% बढ़ा, 16.5 करोड़ से बढ़कर 16.7 करोड़ रुपये
आय 10.1% बढ़ी, 380 करोड़ से बढ़कर 418 करोड़ रुपये
EBITDA 23.1% बढ़ा, 39.8 करोड़ से बढ़कर 49 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.5% से बढ़कर 11.7%
JBM ऑटो Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 7.6% बढ़ा, 48.9 करोड़ से बढ़कर 52.6 करोड़ रुपये
आय 4.5% बढ़ी, 1,231 करोड़ से बढ़कर 1,286 करोड़ रुपये
EBITDA 18.2% बढ़ा, 140 करोड़ से बढ़कर 165 करोड़ रुपये
मार्जिन 11.3% से बढ़कर 12.8%
गुजरात अंबुजा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 16.3% घटा, 82.8 करोड़ से घटकर 69.3 करोड़ रुपये
आय 0.8% बढ़ी, 1,115 करोड़ से बढ़कर 1,125 करोड़ रुपये
EBITDA 6.5% बढ़ा, 103 करोड़ से बढ़कर 110 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.2% से बढ़कर 9.8%
सन फार्मा Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 27.94% बढ़ा, 2,376 करोड़ से बढ़कर 3,040 करोड़ रुपये
आय 9.01% बढ़ी, 12,192.4 करोड़ से बढ़कर 13,291.4 करोड़ रुपये
EBITDA 32.2% बढ़ा, 2,979.4 करोड़ से बढ़कर 3,939 करोड़ रुपये
मार्जिन 24.43% से बढ़कर 29.63%
BHEL Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
63 करोड़ के घाटे के मुकाबले 106 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 28.5% बढ़ी, 5,125 करोड़ से बढ़कर 6,584 करोड़ रुपये
154 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 275 करोड़ रुपये का EBITDA
EBITDA मार्जिन 4.2% रहा
महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने नामांकन दायर किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे की कोपरी पाचपाखाड़ी सीट से नामांकन दायर किया
Source: NDTV
NDTV Profit Exclusive: सरकार की कस्टम्स ड्यूटी को रिस्ट्रक्चर करने की योजना
फरवरी के बजट में हो सकता है ऐलान
स्टील, सोलर बैटरी, एल्युमीनियम और लिथियम सेल्स पर ड्यूटी को स्ट्रीमलाइन करने की योजना
अलर्ट: FY26 बजट के लिए प्रस्ताव किया जा सकता है
कुछ आइटम्स पर ड्यूटी में बढ़ोतरी स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए की जा सकती है
रेट में बदलाव के लिए हितधारकों से इनपुट मांगा गया
(Government Sources)
NDTV Profit Exclusive: CEA डॉ अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ाने पर विचार
सरकार मुख्य इकोनॉमिक लीडरशिप को लेकर निरंतरता के पक्ष में
CEA डॉ अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल जनवरी 2025 के बाद एक साल के लिए बढ़ाने पर विचार
डॉ नागेश्वरन FY26 बजट की तैयारी की करेंगे अगुवाई
अलर्ट: डॉ वी अनंत नागेश्वरन को 28 जनवरी 2022 को CEA के तौर पर नियुक्त किया गया था
PNB Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन)
मुनाफा 145% बढ़ा, 1,756 करोड़ से बढ़कर 4,303 करोड़ रुपये (YoY)
ब्याज आय 6% बढ़ी, 9,923 करोड़ से बढ़कर 10,517 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 4.98% से घटकर 4.48% (QoQ)
नेट NPA 0.60% से घटकर 0.46% (QoQ)
अंबुजा सीमेंट्स Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 22.23% घटा, 643.84 करोड़ से घटकर 500.66 करोड़ रुपये
आय 6.13% बढ़ी, 3,969.79 करोड़ से बढ़कर 4,213.24 करोड़ रुपये
EBITDA 12.02% घटा, 773.43 करोड़ से घटकर 680.52 करोड़ रुपये
मार्जिन 19.48% से घटकर 16.15%
NBCC को 1,726 करोड़ रुपये के री-डेवलपमेंट ऑर्डर्स
NBCC को गोवा में 1,726 करोड़ रुपये के कई री-डेवलपमेंट वर्क ऑर्डर्स मिले
Source: Exchange Filing
अजमेरा रियल्टी Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 58.5% बढ़ा, 22.9 करोड़ से बढ़कर 36.3 करोड़ रुपये
आय 37.6% बढ़ी, 145 करोड़ से बढ़कर 200 करोड़ रुपये
EBITDA 60% बढ़ा, 37.7 करोड़ से बढ़कर 60.3 करोड़ रुपये
मार्जिन 25.9% से बढ़कर 30.2%
सिएंट ने Azimuth AI में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
सिएंट ने Azimuth AI में 27.3% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है
कंपनी ASIC चिप्स को विकसित करेगी और सेमीकंडक्टर कैपेबिलिटी को मजबूत करेगी
Source: Exchange filing
7 महीने के निचले स्तर पर फीनिक्स मिल्स
1,388.05 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
खराब रिजल्ट के बाद शेयर लुढ़का
DLF के शेयर में 7% से ज्यादा की तेजी
अच्छे Q2 नतीजों के बाद शेयर में उछाल
836.75 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
C-295 एयरक्राफ्ट फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को दिखाती है: PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में टाटा-एयरबस C295 एयरक्राफ्ट प्लांट फैसिलिटी के उद्घाटन के मौके पर कहा, 'C-295 एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को दर्शाती है. 2 साल पहले अक्टूबर में ही इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था, आज अक्टूबर में ही फैक्ट्री एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन के लिए तैयार है'
आज रतन टाटा होते, तो सबसे ज्यादा खुशी उनको मिलती: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में टाटा-एयरबस C295 एयरक्राफ्ट प्लांट फैसिलिटी के उद्घाटन के मौके पर कहा, 'आज रतन टाटा जी हमारे बीच होते तो सबसे ज्यादा खुशी उनको मिलती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी वो प्रसन्नता का अनुभव करते होंगे.'
भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में टाटा-एयरबस C295 एयरक्राफ्ट प्लांट फैसिलिटी के उद्घाटन के मौके पर कहा, 'आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं. हम C-295 एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं. ये फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती देने के साथ ही मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड, इस मिशन को भी सशक्त करने वाली है.'
PM मोदी, स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में एयरक्राफ्ट प्लांट फैसिलिटी का उद्घाटन किया
वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने टाटा-एयरबस C295 एयरक्राफ्ट प्लांट फैसिलिटी का उद्घाटन किया
पेड्रो सांचेज (Pedro Sánchez) तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार की सुबह गुजरात के वडोदरा पहुंचे हैं
2 लाख किराना दुकानों पर बंद होने का खतरा: AICPDF
क्विक कॉमर्स बढ़ने के बीच 2 लाख किराना दुकानों पर बंद होने का खतरा: ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन
45% हिस्सा मेट्रो, 30% हिस्सा टीयर-1 और 25% हिस्सा टीयर-2/3 हिस्सा का है
AICPDF वित्त मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय और इंडस्ट्री से दखल की मांग करेगा
इन मंत्रालयों को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी
Source: Dhairyashil Patil, National President, AICPDF
CDSL के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी
Q2 नतीजों के बाद चढ़ा शेयर
1,515 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
IPO लिस्टिंग: दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1.48% डिस्काउंट के साथ 200 रुपये/ शेयर पर लिस्ट
BSE पर 2.22% डिस्काउंट के साथ 198.5 रुपये/ शेयर पर लिस्ट
इश्यू प्राइस 203 रुपये था
IPO लिस्टिंग: वारी एनर्जीज
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 66.3% प्रीमियम के साथ 2,500 रुपये/ शेयर पर लिस्ट
BSE पर 69.7% प्रीमियम के साथ 2,550 रुपये/ शेयर पर लिस्ट
इश्यू प्राइस 1,503 रुपये था
PM मोदी, स्पेन के राष्ट्रपति वडोदरा में एयरक्राफ्ट प्लांट फैसिलिटी का करेंगे उद्घाटन
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज (Pedro Sánchez) तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार की सुबह गुजरात के वडोदरा पहुंचे
वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेड्रो सांचेज टाटा-एयरबस C295 एयरक्राफ्ट प्लांट फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगे
4 महीने के निचले स्तर पर इंडिगो
शेयर में 12% से ज्यादा की गिरावट
3,811.75 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
कंपनी ने दो साल बाद पहली बार किसी तिमाही में घाटा दर्ज किया है
बंधन बैंक में 8% से ज्यादा की तेजी
182.68 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा शेयर
अच्छे Q2 नतीजों के बाद उछाल
मैक्स एस्टेट्स के नोएडा में बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी
मैक्स एस्टेट्स का ऑपरेटिंग रिजल्ट मजबूत रहा है
कंपनी ने सफलतापूर्वक कैपिटल जुटाया है
कंपनी को नोएडा में दिल्ली वन प्रोजेक्ट के लिए NCLAT से मंजूरी मिल गई है
कंपनी ने रेजिडेंशियल बुकिंग के लिए FY25 गाइडेंस में भी बढ़ोतरी की है
Source: Exchange Filing
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में बढ़त
सेंसेक्स 0.51% चढ़कर 79,808 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.37% चढ़कर 24,270 पर कारोबार कर रहा है. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.
अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार
डाओ जोंस 0.61% गिरकर 42,114.40 पर बंद
S&P 0.03% गिरकर 5,808.12 पर बंद
नैस्डेक 0.56% चढ़कर 18,518.61 पर बंद
बंधन बैंक पर CLSA की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपये
42% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान से थोड़ा कम
क्रेडिट लागत अनुमान से कम
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,955 रुपये
15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
प्रोडक्ट लॉन्च से जर्मनी को फायदा होना चाहिए
अमेरिकी बिजनेस स्थिर
IDFC फर्स्ट बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 73 रुपये
11% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ
क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस बढ़ाकर 2.2-2.25% की
JSW स्टील पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 925 रुपये किया
2% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग
EBITDA अनुमान से कम
FY25/26 के लिए EBITDA 10,077/11,703/ टन रहने का अनुमान
JSW एनर्जी पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 860 रुपये किया
28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2 EBITDA अनुमान से 12% कम
कम टैक्स दरों की वजह से मुनाफा ज्यादा
ICICI बैंक पर बर्नस्टीन की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,250 रुपये
MARKET PERFORM रेटिंग
मजबूत आंकड़े
क्रेडिट लागत बेहद कम स्तर पर रही
इंटरग्लोब एविएशन पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 5,100 रुपये किया
17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
ऑन ग्राउंड एयरक्राफ्ट्स की संख्या पीक पर पहुंची
FY25/26/27 के लिए EPS अनुमान में 12%/2%/2% की कटौती