द हिंदू के पत्रकार महेश लांगा के खिलाफ नई FIR, DIIs ने की ₹730 करोड़ की खरीदारी

देपसांग और डेमचोक में डिसइंगेजमेंट हुआ पूरा, हटी भारत और चीन की सेना : सूत्र

Source: Canva
LIVE FEED

लक्ष्मी ऑर्गेनिक Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 10.7 करोड़ से बढ़कर 28 करोड़ रुपये

  • आय 18.2% बढ़ी, 652 करोड़ से बढ़कर 771 करोड़ रुपये

  • EBITDA 91.8% बढ़ा, 38.9 करोड़ से बढ़कर 74.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 5.9 से बढ़कर 9.7%

सीनियर पत्रकार महेश लांगा पर एक और FIR

  • द हिंदू के सीनियर पत्रकार महेश लांगा पर एक और FIR दर्ज

  • ये FIR खुशी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव शाह की शिकायत पर की गई है

  • बिजनेसमैन प्रणव शाह की शिकायतों के आधार पर कथित रूप से धोखाधड़ी और धमकी के लिए ये मामला दर्ज किया गया

  • अहमदाबाद पुलिस ने लांगा के खिलाफ तीसरा FIR दर्ज किया

  • इस बार उस पर 28 लाख रुपये के फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया

  • इससे पहले महेश लांगा ने सरकारी खजाने के साथ धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से जाली बिलों का इस्तेमाल किया था

Source : NDTV

360 वन WAM

  • QIP बंद हुआ, 2,250 करोड़ रुपये जुटाए

  • 1,013 रुपये/ शेयर के भाव पर 2.22 करोड़ शेयर अलॉट किए

Source: Exchange filing

शेयर इंडिया Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • टोटल इनकम 21% बढ़ी, 693 करोड़ से बढ़कर 838करोड़ रुपये

  • मुनाफा 10.8% घटा, 69 करोड़ से घटकर 61.6 करोड़ रुपये

प्रेस्टीज एस्टेट्स Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 74% घटा, 910 करोड़ से घटकर 235 करोड़ रुपये

  • आय 3% बढ़ी, 2,236 करोड़ से बढ़कर 2,304 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7% बढ़ा, 593 करोड़ से बढ़कर 631 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 26.5 से बढ़कर 27.4%

देपसांग और डेमचोक में डिसइंगेजमेंट हुआ पूरा

  • देपसांग और डेमचोक में डिसइंगेजमेंट हुआ पूरा, हटी भारत और चीन की सेना : सूत्र

Source: NDTV

वेलस्पन एंटरप्राइजेज Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 11% घटा, 69 करोड़ से घटकर 62 करोड़ रुपये

  • आय 22% बढ़ी, 646 करोड़ से बढ़कर 789 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22% बढ़ा, 83 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.8 से घटकर 12.7%

अलाइड ब्लेंडर्स Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 321% बढ़ा, 11 करोड़ से बढ़कर 48 करोड़ रुपये

  • आय 2% बढ़ी, 851 करोड़ से बढ़कर 868 करोड़ रुपये

  • EBITDA 45% बढ़ा, 71 करोड़ से बढ़कर 103 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8.4% से बढ़कर 11.9%

कैप्री ग्लोबल Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन,YoY)

  • टोटल इनकम 25% बढ़ी, 445 करोड़ से बढ़कर 558 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 81% बढ़ा, 477 करोड़ से बढ़कर 863 करोड़ रुपये

IPO अपडेट: AFCONS इंफ्रा

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 2.63 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 0.94 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 5.05 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 3.79 गुना

Source: BSE

लिंक ने शेयरों के 1:1 बोनस इश्यू को मंजूरी दी

  • प्रत्येक शेयर को 2 भागों में स्प्लिट करने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

US जॉब डेटा

  • छंटनी बढ़ने से नौकरियों के अवसर 2021 की शुरुआत के बाद से सबसे निचले स्तर पर आए

  • उपलब्ध पद अगस्त के रिवाइज्ड आंकड़े 7.86 मिलियन से घटकर सितंबर में 7.44 मिलियन रह गए हैं

Source: Bloomberg

टोरेंट फार्मा इन फोकस

  • होल्डर ने ब्लॉक डील में 83 लाख शेयर तक की पेशकश की

  • होल्डर ने 3,022.71 रुपये/ शेयर की दर से शेयर की पेशकश की

  • होल्डर ने 6% छूट पर शेयर की पेशकश की

  • होल्डर ब्लॉक डील के जरिये 297 मिलियन डॉलर तक जुटाना चाहता है

Source: Terms viewed by Bloomberg

SEBI ने इरोस से जुड़े फंड साइफनिंग मामले में जुर्माना लगाया

  • SEBI ने इरोस इंटरनेशनल मीडिया से जुड़े फंड साइफनिंग मामले में 17 संस्थाओं पर 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  • कुल जुर्माना: 2.04 करोड़ रुपये लगाया

  • SEBI ने कंटेंट एडवांस और ट्रेड रिसीवेबल्स में समस्याएं पाईं

  • फंड साइफनिंग और बुक मैनिपुलेशन की संभावना देखी गई

  • कंटेंट एडवांस वाली तीन संस्थाओं के निदेशकों को समन जारी किया

  • नेक्स्टजेन फिल्म्स प्राइवेट (अब वियाना मीडिया वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड),स्पाइसी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया, उपकार डीलट्रेड प्राइवेट

Source: SEBI order

स्टार हेल्थ Q2 नतीजे  (YoY)

  • नेट प्रीमियम 16% बढ़ा, 3,206 करोड़ से बढ़कर 3,704 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 11% घटा, 125 करोड़ से घटकर 111 करोड़ रुपये

मोतीसंस ज्वैलर्स Q2 नतीजे  (YoY)

  • मुनाफा 101% बढ़ा, 5.2 करोड़ से बढ़कर 10.4 करोड़ रुपये

  • आय 21% बढ़ी, 90 करोड़ से बढ़कर 109 करोड़ रुपये

  • EBITDA 33% बढ़ा, 13 करोड़ से बढ़कर 17 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 14.6 से बढ़कर 15.9%

भारत में बढ़ेगा एप्पल आईफोन का प्रोडक्शन

एप्पल भारतीय फैक्ट्री में आईफोन 17 का निर्माण करेगा

शीला फोम Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 79% घटा, 44.3 करोड़ से घटकर 9.3 करोड़ रुपये

  • आय 33% बढ़ी, 613 करोड़ से बढ़कर 813 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5% बढ़ा, 66 करोड़ से बढ़कर 69 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.8% से घटकर 8.5%

SEBI ने मैक्स फाइनेंशियल को कारण बताओ नोटिस जारी किया

  • SEBI ने कुछ लिस्टिंग नियमों का पालन नहीं करने पर मैक्स फाइनेंशियल को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

  • मामला मैक्स फाइनेंशियल और एक्सिस बैंक के बीच 2011-21 के बीच मैक्स लाइफ शेयर लेनदेन से संबंधित है.

कंटेनर कॉर्पोरेशन Q2 नतीजे (Cons YoY)

  • मुनाफा 0.6% घटा, 368 करोड़ से घटकर 366 करोड़ रुपये

  • आय 4% बढ़ी, 2,195 करोड़ से बढ़कर 2,288 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7% बढ़ा, 546 करोड़ से बढ़कर 582 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 24.9% से बढ़कर 25.4%

DIIs ने 730 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • मंगलवार को FIIs ने 549 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 730 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

हाइब्रिड वाहनों पर छूट के लिए हरियाणा सरकार से बातचीत कर रही है मारुति सुजुकी

  • मारुति सुजुकी के मैनेजमेंट ने मंगलवार को कहा, कंपनी हाइब्रिड वाहनों पर कर छूट पाने के लिए हरियाणा सरकार के साथ बातचीत कर रही है.

  • वर्तमान में, पंजाब और उत्तर प्रदेश भारत में हाइब्रिड वाहनों पर कर छूट हैं

फोर्स मोटर्स Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 43.8% बढ़ा, 93.9 करोड़ से बढ़कर 135 करोड़ रुपये

  • आय 7.8% बढ़ी, 1,802 करोड़ से बढ़कर 1,941 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.6% बढ़ा, 225 करोड़ से बढ़कर 283 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.5% से बढ़कर 14.6%

GHCL Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 8% बढ़ा, 143 करोड़ से बढ़कर 155 करोड़ रुपये

  • आय 1.7% घटी, 806 करोड़ से घटकर 793 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1% घटा, 213 करोड़ से घटकर 211 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 26.5% से बढ़कर 26.6%

हनीवेल ऑटोमेशन Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 6% घटा, 122 करोड़ से घटकर 115 करोड़ रुपये

  • आय 7% घटी, 1,104 करोड़ से घटकर 1,024 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7% घटा, 138 करोड़ से घटकर 129 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.5% से बढ़कर 12.6%

केनेस टेक Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा86.4% बढ़ा, 32.3 करोड़ से बढ़कर 60.2 करोड़ रुपये

  • आय 58.6% बढ़ी, 361 करोड़ से बढ़कर 572 करोड़ रुपये

  • EBITDA 68% बढ़ा, 48.8 करोड़ से बढ़कर 82 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 13.5% से बढ़कर 14.3%

ASK ऑटोमोटिव Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 63% बढ़ा, 41 करोड़ से बढ़कर 67 करोड़ रुपये

  • आय 23% बढ़ी, 794 करोड़ से बढ़कर 974 करोड़ रुपये

  • EBITDA 57% बढ़ा, 74 करोड़ से बढ़कर 117 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 9.4% से बढ़कर 12%

eMudhra Q2 नतीजे (Cons, QoQ)

  • मुनाफा 22.5% बढ़ा, 18.2 करोड़ से बढ़कर 22.3 करोड़ रुपये

  • आय 52.8% बढ़ी, 92.4 करोड़ से बढ़कर 141 करोड़ रुपये

  • EBIT 23.4% बढ़ा, 21.4 करोड़ से बढ़कर 26.4 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 23.1% से घटकर 18.7%

HCC Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 6.4 करोड़ से बढ़कर 63.9 करोड़ रुपये

  • आय 23.2% घटी, 1,833 करोड़ से घटकर 1,407 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.5% घटा, 254 करोड़ से घटकर 242 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 13.8% से बढ़कर 17.2%

Somany सिरेमिक्स Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 41% घटा, 30 करोड़ से घटकर 17 करोड़ रुपये

  • आय 1.7% बढ़ी, 655 करोड़ से बढ़कर 666 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13% घटा, 64 करोड़ से घटकर 56 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 9.8% से घटकर 8.4%

श्रीराम प्रॉपर्टीज

  • पुणे में 6 एकड़ भूमि के लिए संयुक्त विकास समझौते पर साइन किया

  • इस परियोजना से लगभग 700-750 करोड़ रुपये की आय होने की संभावना है

Source: Exchange filing

TD पावर सिस्टम्स Q2 नतीजे (Cons, YoY)

मुनाफा 25.9% बढ़ा, 32.8 करोड़ से बढ़कर 41.3 करोड़ रुपये

आय 11.9% बढ़ी, 274 करोड़ से बढ़कर 306 करोड़ रुपये

EBITDA 17.8% बढ़ा, 47.2 करोड़ से बढ़कर 55.6 करोड़ रुपये

EBITDA मार्जिन 17.2% से बढ़कर 18.1%

वोल्टास Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 20% बढ़ा, 35.7 करोड़ से बढ़कर 133 करोड़ रुपये

  • आय 14.2% बढ़ी, 2,293 करोड़ से बढ़कर 2,619 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5% बढ़ा, 70.3 करोड़ से बढ़कर 162 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 3.1% से बढ़कर 6.2%

मैरिको Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 20% बढ़ा, 360 करोड़ से बढ़कर 433 करोड़ रुपये

  • आय 8% बढ़ी, 2,476 करोड़ से बढ़कर 2,664 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5% बढ़ा, 497 करोड़ से बढ़कर 522 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 20.1% से घटकर 19.6%

गोदरेज एग्रोवेट Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 8% घटा, 104 करोड़ से घटकर 96 करोड़ रुपये

  • आय 5% घटी, 2,571 करोड़ से घटकर 2,449 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11% बढ़ा, 201 करोड़ से बढ़कर 223 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 7.8% से बढ़कर 9.1%

GSK फार्मा Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 16% बढ़ा, 218 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ रुपये

  • आय 6% बढ़ी, 957 करोड़ से बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11% बढ़ा, 289 करोड़ से बढ़कर 322 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 30.3% से बढ़कर 31.8%

Hitachi एनर्जी Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 111% बढ़ा, 25 करोड़ से बढ़कर 52 करोड़ रुपये

  • आय 27% बढ़ी, 1,228 करोड़ से बढ़कर 1,554 करोड़ रुपये

  • EBITDA 68% बढ़ा, 65 करोड़ से बढ़कर 110 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 5.3% से बढ़कर 7.1%

बाजार में शानदार रिकवरी

सेंसेक्स 0.45% या 364 अंक चढ़कर 80,369 अंक पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.52% या 128 अंक चढ़कर 24,467 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

इंजीनियर्स इंडिया Q2 नतीजे (Cons, YOY)

  • मुनाफा 21.8% घटा, 127 करोड़ से घटकर 99.6 करोड़ रुपये

  • आय 12.8% घटी, 790 करोड़ से घटकर 689 करोड़ रुपये

  • EBITDA 36.7% घटा, 98.5 करोड़ से घटकर 62.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.5% से घटकर 9.1%

दीपक फर्टिलाइजर्स Q2 नतीजे (Cons, YOY)

  • मुनाफा बढ़ा, 63.5 करोड़ से बढ़कर 214 करोड़ रुपये

  • आय 13.3% बढ़ी, 2,424 करोड़ से बढ़कर 2,747 करोड़ रुपये

  • EBITDA 72.8% बढ़ा, 286 करोड़ से बढ़कर 494 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 11.8% से बढ़कर 18%

HUDCO Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 52.5% बढ़ा, 452 करोड़ से बढ़कर 689 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 34.3% बढ़ी, 1,881 करोड़ से बढ़कर 2,526 करोड़ रुपये

अदाणी एंटरप्राइजेज Q2 नतीजे (Cons, YOY)

  • मुनाफा 6 गुना बढ़ा, 333 करोड़ से बढ़कर 1,989 करोड़ रुपये

  • आय 16% बढ़ी, 19,546 करोड़ से बढ़कर 22,608 करोड़ रुपये

  • EBITDA 55% बढ़ा, 2,430 करोड़ से बढ़कर 3,766 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.4% से बढ़कर 16.7%

V-मार्ट रिटेल  Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11.9% घटा, 64.1 करोड़ से घटकर 56.5 करोड़ रुपये

  • आय 20.3% बढ़ी, 549 करोड़ से बढ़कर 661 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 0.7 करोड़ से बढ़कर 38.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 0.1% से बढ़कर 5.8%

GENUS पावर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 68.9% बढ़ा, 49.2 करोड़ से बढ़कर 83.1 करोड़ रुपये

  • आय 88% बढ़ी, 259 करोड़ से बढ़कर 7,051 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 26.3 करोड़ से बढ़कर 81.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 10.15% से बढ़कर 16.68%

सिप्ला Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13% बढ़ा, 1,155 करोड़ से बढ़कर 1,305 करोड़ रुपये

  • आय 6% बढ़ी, 6,678 करोड़ से बढ़कर 7,051 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9% बढ़ा, 1,734 करोड़ से बढ़कर 1,885 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 25.9% से बढ़कर 26.7%

APL अपोलो ट्यूब्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 73% घटा, 203 करोड़ से घटकर 54 करोड़ रुपये

  • आय 68% बढ़ी, 4,630 करोड़ से बढ़कर 7,774 करोड़ रुपये

  • EBITDA 325 करोड़ से बढ़कर 3,138 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 7% से बढ़कर 40.4%

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

  • सेंसेक्स में दिन के निचले स्तर से 853 अंक की रिकवरी

  • निफ्टी दिन के निचले स्तर से 271 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

वी-गार्ड इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7.5% बढ़ा, 58.9 करोड़ से बढ़कर 63.4 करोड़ रुपये

  • आय 14.1% बढ़ी, 1,134 करोड़ से बढ़कर 1,294 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.2% बढ़ा, 92.5 करोड़ से बढ़कर 110 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.1% से बढ़कर 8.5%

केनरा बैंक Q2 नतीजे

  • मुनाफा 11.3% बढ़ा, 3,606 करोड़ से बढ़कर 4,015 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 5% बढ़ी, 8,903 करोड़ से बढ़कर 9,315 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 4.14% से घटकर 3.73% (QoQ)

  • नेट NPA 1.24% से घटकर 0.99% (QoQ)

मारुति सुजुकी Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.4% घटा, 3,717 करोड़ से घटकर 3,069 करोड़ रुपये

  • आय 0.4% बढ़ी, 37,062 करोड़ से बढ़कर 37,203 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.7% घटा, 4,784 करोड़ से घटकर 4,417 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.9% से घटकर 11.9%

अदाणी पोर्ट्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 36.9% बढ़ा, 1,762 करोड़ से बढ़कर 2,413 करोड़ रुपये

  • आय 6.3% बढ़ी, 6,646 करोड़ से बढ़कर 7,067 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.59% बढ़ा, 3,880 करोड़ से बढ़कर 4,369 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 58.4% से बढ़कर 61.8%

IPO अपडेट- एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर

तीसरे दिन IPO पूरी तरह सब्सक्राइब

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 1.05 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 2.35 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.52 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 1.01 गुना

(दोपहर 12.45 बजे तक)

Source: BSE

सुजुकी मोटर गुजरात का मारुति सुजुकी के साथ होगा विलय

मारुति सुजुकी ने सब्सिडियरी सुजुकी मोटर गुजरात के साथ कंपनी के विलय को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

SYMPHONY Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 60% बढ़ा, 35 करोड़ से बढ़कर 56 करोड़ रुपये

  • आय 14.5% बढ़ी, 275 करोड़ से बढ़कर 315 करोड़ रुपये

  • EBITDA 56.1% बढ़ा, 41 करोड़ से बढ़कर 64 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.9% से बढ़कर 20.3%

कंपनी ने 2 रुपये/ शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

बजाज स्टील इंडस्ट्रीज ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट तय की

बजाज स्टील इंडस्ट्रीज ने शेयरों के बोनस इश्यू के लिए 12 नवंबर को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया

Source: Exchange Filing

TCS ने आयरलैंड में की बड़ी डील

TCS ने डिपार्टमेंट ऑफ सोशल प्रोटेक्शन के साथ आयरलैंड के पेंशन सिस्टम में बदलाव लाने के लिए 150 मिलियन पाउंड की डील पर साइन किया

(SOURCES TO NDTV PROFIT)

RBI ने JPSL को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर ऑपरेशन की मंजूरी दी

RBI ने JPSL को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर ऑपरेशन के लिए सर्टिफिकेट ऑफ ऑथराइजेशन दिया

अलर्ट: JPSL जियो फाइनेंशियल की सब्सिडियरी जियो पेमेंट सॉल्यूशंस हैं

Source: Exchange Filing

निफ्टी बैंक में करीब 1% की तेजी

जियो फाइनेंशियल ने बनाया नया जॉइंट वेंचर

जियो फाइनेंशियल ने जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट और जियो ब्लैकरॉक ट्रस्टी का जॉइंट वेंचर बनाया

Source: Exchange Filing

4 महीने के निचले स्तर पर निफ्टी ऑटो

स्पंदना स्फूर्ति में 17% से ज्यादा की गिरावट

  • कमजोर Q2 रिजल्ट के बाद शेयर लुढ़का

  • 381.05 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर एमके की राय

  • HPCL, BPCL, IOCL पर BUY रेटिंग बरकरार रखी

  • HPCL/BPCL का टारगेट प्राइस 475/405 रुपये पर बरकरार रखा

  • IOCL का टारगेट प्राइस 10% घटाकर 185 रुपये किया

JSW ग्रुप और कोरिया के POSCO ग्रुप के बीच समझौता

  • JSW ग्रुप और कोरिया के POSCO ग्रुप ने भारत में 5 MTPA स्टील प्लांट डेवलप करने के लिए MoU साइन किया

  • MoU के जरिए भारत में बैटरी मैटीरियल और रिन्युएबल एनर्जी पर सहयोग पर फोकस किया जाएगा

Source: Exchange Filing

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के शेयर में तेजी

  • Q2 रिजल्ट के बाद शेयर चढ़ा

  • 1,234.85 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

भारत से iPhone का निर्यात 6 महीनों में 30% बढ़ा

भारत से एप्पल iPhone का निर्यात पिछले 6 महीनों में 30% से ज्यादा बढ़ा

Source: Bloomberg

इंफोसिस के शेयर में गिरावट

NDTV PROFIT EXCLUSIVE: Emirates NBD के प्रेम वत्स IDBI बैंक की अंतिम रेस में शामिल

  • दोनों बोली लगाने वालों को कुछ हफ्तों में डेटा रूम एक्सेस मिलेगा

  • वत्स IDBI बैंक का अधिग्रहण करने के लिए खास ढांचा बनाने की तैयारी में हैं

  • वत्स के लिए IDBI बैंक और CSB बैंक का मर्जर बड़ी जरूरत

  • कोटक महिंद्रा बैंक दौड़ से बाहर निकल सकता है

अलर्ट: फेयरफैक्स फाइनेंशियल की CSB बैंक और IIFL फाइनेंशियल में हिस्सेदारी है.

Source: People In The Know

1 महीने के निचले स्तर पर एयरटेल

  • शेयर में करीब 2% की गिरावट

  • Q2 नतीजों के बाद लुढ़का शेयर

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.21% गिरकर 79,837 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.28% गिरकर 24,272 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली रही.

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.65% चढ़कर 42,387.57 पर बंद

  • S&P 0.27% चढ़कर 5,823.52 पर बंद

  • नैस्डेक 0.26% चढ़कर 18,567.19 पर बंद

स्विगी IPO अपडेट

  • IPO 6 नवंबर को लॉन्च और 8 नवंबर को बंद होगा

  • 11,327.40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, फ्रैश इश्यू के जरिए 4,499 करोड़ रुपये शामिल

  • स्विगी की वैल्यू 87,299 करोड़ रुपये

  • इश्यू में 13% इक्विटी शामिल

Source: RHP

BHEL पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 229.8 रुपये

  • UNDERPERFORM रेटिंग

  • ग्रॉस मार्जिन में 7 साल के निचले स्तर से रिकवरी

  • प्रोजेक्ट्स के सामने जमीन और स्थानीय मुद्दों से जुड़ी दिक्कतें

फेडरल बैंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 231 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27E के दौरान 13-14% RoE की उम्मीद

  • FY25-27E में 1.2-1.3% RoA का अनुमान

PNB पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 96 रुपये किया

  • 3% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • मैनेजमेंट ने GNPA गाइडेंस 3.5-3.75% किया

  • FY25E/FY26E के लिए अर्निंग्स में 10%/2% की बढ़ोतरी

भारती हेक्साकॉम पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,655 रुपये

  • 13.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 2QFY25 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

  • टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद सब्सक्राइबर बेस गिरा

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 370 रुपये

  • 36% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मार्जिन से मुनाफा बरकरार रखने को लेकर भरोसा मिला

  • स्टॉक री-रेटिंग की उम्मीद

इंडियन ऑयल पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 135 रुपये

  • 7.4% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q2 EBITDA अनुमान से कम

  • कमजोर GRM से अर्निंग्स पर असर

इंडियन ऑयल पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 190 रुपये किया

  • 30.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अर्निंग्स अनुमान से कम

  • FY25/26 के लिए EBITDA अनुमान में 11%/7% की कटौती

कारट्रेड टेक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,278 रुपये किया

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • घटती ऑटो सेल्स से फायदा

  • मैनेजमेंट को OLX के लिए ज्यादा मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद

सन फार्मा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,080 रुपये

  • 9.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कंपनी की अर्निंग्स मजबूत

  • नॉन-रिकरिंग जनरिक प्रोडक्ट्स पर कम निर्भरता

टाटा टेक्नोलॉजीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 900 रुपये किया

  • 10% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 2QFY25 रेवेन्यू अनुमान से कम रहा

  • मार्जिन अनुमान के मुताबिक

सन फार्मा पर सिस्टमैटिक्स की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,198 रुपये

  • 15.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 के लिए R&D 7-8% होगी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.28 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.27% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.62% चढ़कर $71.86/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,503 करोड़ रुपये की बिकवाली, अमेरिका में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप
2 FIIs ने की 3,024 करोड़ रुपये की बिकवाली, रिटेल महंगाई दर 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंची
3 FIIs ने की 2,307 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
4 US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की, नई दरें 4.5% से 4.75% की रेंज में रहेंगी
5 FIIs ने की 2,569 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी