FIIs ने की 15,243 करोड़ रुपये की बिकवाली, देश का सबसे बड़ा IPO 14 अक्टूबर को खुलने की उम्मीद

गुरुवार को बाजार में बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

सुंदरम-CLAYTON

  • QIP खुला

  • फ्लोर प्राइस 2,320.78 रुपये /शेयर तय

Source: Exchange filing

Q2 बिजनेस अपडेट: बजाज हाउसिंग फाइनेंस

  • AUM 1.03 लाख करोड़, सालाना 26% बढ़ा

  • लोन एसेट्स 89,869 करोड़ रुपये

अलर्ट: प्रोविजनल फिगर

Source: Exchange filing

रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिलेगा

  • पोर्ट कर्मचारियों के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड रिवॉर्ड (PLR) का ऐलान

  • देश के पोर्ट्स पर काम कर रहे 20,704 कर्मचारियों को होगा फायदा

  • PLR के लिए 198 करोड़ रुपये का बजट

  • रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) का ऐलान, 78 दिन का बोनस मिलेगा

  • प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस के लिए 2029 करोड़ रुपये का बजट

  • रेलवे के 11,72,240 कर्मचारियों को होगा फायदा

कैबिनेट मीटिंग की मुख्‍य बातें

  • कैबिनेट ने किसानों की आय बढ़ाने और खाद्य सुरक्षा के लिए 1,01,321 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी

  • राज्यों को कृषि संबंधी योजनाओं को लागू करने की छूट दी

  • कैबिनेट ने चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण को मंजूरी दी

  • 'राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन- तिलहन' को कैबिनेट की मंजूरी, 10,103 करोड़ रुपये का आवंटन

  • इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के तहत 'एनर्जी एफिशिएंसी हब' ज्वाइन करेगा भारत

  • US, UK, चीन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, कोरिया, रूस और सऊदी अरब पहले से मेंबर

  • -5 भाषाओं को मिला शास्त्रीय भाषाओं का दर्जा

  • पाली, प्राकृत, मराठी, बंगाली और असमिया भाषाओं को दिया दर्जा

  • तमिल, संस्कृत, तेलुगु, कन्नड़ मलयालम और ओड़िया पहले से सूची में शामिल

Source : Cabinet briefing

Q2 बिजनेस अपडेट : बैंक ऑफ बड़ोदा

डोमेस्टिक एडवांस 9.39 लाख करोड़ हुआ, सालाना 12.5% बढ़ा

डोमेस्टिक डिपाजिट 11.5 लाख करोड़ हुआ, सालाना 7.1% बढ़ा

अलर्ट: प्रोविजनल फिगर

Source: Exchange filing

BSE

  • सेंसेक्स 50 पर वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स 14 नवंबर से बंद हो जाएंगे

  • Bankex पर वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स 18 नवंबर से बंद हो जाएंगे

Source: BSE notice

US इकोनॉमिक डेटा

  • सितंबर ISM सर्विसेज PMI 51.7 के अनुमान के मुकाबले बढ़कर 54.9 हुई

Source: Bloomberg

900 मिलियन डॉलर का निवेश करना चाहता है अदाणी ग्रुप

  • पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया हाई-वोल्टेज बिजली लाइंस के लिए 900 मिलियन डॉलर की पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) प्रोजेक्ट के लिए अदाणी ग्रुप के साथ बातचीत कर रहा है.

Source : Bloomberg

US मार्केट खुला

  • S&P 500 में 0.3% की गिरावट, Nasdaq 100 0.5% गिरा

  • बिटकॉइन 0.7% गिरकर $60,480.5 हुआ

Source: Bloomberg

ब्रिटेन ने मॉरीशस को सौंपा चागोस द्वीप समूह

  • ब्रिटेन और मॉरीशस के बीच आखिरकार चागोस द्वीप समूह को लेकर समझौता हो गया है.

Source : www.gov.uk

रतन टाटा ने अपस्टॉक्स में हिस्सेदारी बेची, 10 गुना रिटर्न

  • अपस्टॉक्स ने रतन टाटा की 5% हिस्सेदारी वापस खरीद ली है

  • बायबैक में 10 गुना रिटर्न मिला

  • रतन टाटा ने अपस्टॉक्स में अपनी 95% हिस्सेदारी बरकरार रखी है

नोट: रतन टाटा ने 2016 में अपस्टॉक्स में लगभग 1.33% हिस्सेदारी खरीदी थी

Source: Company statement

SBI पर रेटिंग एजेंसी मूडीज ने क्या कहा?

  • मूडीज ने भारतीय स्टेट बैंक की लॉन्ग टर्म लोकल और फॉरेन करेंसी डिपॉजिट रेटिंग Baa3 पर बरकरार रखा है.

Source : BSE

FIIs ने 15,243 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • गुरूवार को FIIs ने 15,243 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 12,914 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

एवेन्यू सुपरमार्ट्स

  • Q2 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 14,050 करोड़ रुपये रहा

  • 30 सितंबर तक कुल स्टोरों की संख्या 377

Source: Exchange Filing

रेफेक्स इंडस्ट्रीज

  • रेफेक्स इंडस्ट्रीज इक्विटी और डेट के जरिए 928 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Source: Exchange filing

IPO – ह्युंदई इंडिया

  • 14 या 15 अक्टूबर को खुलेगा ह्युंदई इंडिया का IPO.

  • IPO का प्राइस बैंड पर अगले हफ्ते हो सकती है घोषणा.

  • 3 बिलियन डॉलर की ये ऑफरिंग, भारत के इतिहास में सबसे बड़ी ऑफरिंग होने की संभावना.

  • IPO की टाइमलाइन पर ह्युंदई इंडिया के स्पोक्समैन ने कुछ भी बोलने से मना किया

Source: People in the know

इंडियन ऑयल

  • इंडियन ऑयल ने नेपाल में बड़े पेट्रोलियम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर.

Source:Exchange Filing

फिच रेटिंग्स

  • भारत की पावर सप्लाई बढ़ती डिमांड को करेगी पूरा करेगी

  • रिन्युएबल एनर्जी ग्रोथ में तेजी आएगी      

Source: FITCH RATINGS

JTL इंडस्ट्रीज

  • JTL इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने शेयर को 2 में स्पीट करने को दी मंजूरी.

Source: Exchange Filing

PM इंटर्नशिप स्कीम

  • MCA को सुबह तक 1,077 प्रस्ताव मिले हैं.

  • ये प्रस्ताव एग्री, ऑटो और फार्मा जैसे सेक्टर्स से आए हैं.

  • अब तक इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, , L&T और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं.

Source: MCA Sources

PM इंटर्नशिप स्कीम

  • सरकार ने पायलट इंटर्नशिप स्कीम के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये के एक्सपेंडिचर की योजना बनाई है.

  • उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • स्कीम में भागीदारी स्वैच्छिक है.

  • इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने रहेगी.

  • आवेदकों को 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच प्रस्ताव को स्वीकार करना होगा.

  • ये पायलट स्कीम 2 दिसंबर से शुरू होगी.

Source: MCA Sources

आरती ड्रग्स

  • आरती ड्रग्स को अपनी सब्सिडियरी के बद्दी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए UK MHRA से मिला GMP सर्टिफिकेट

Source: Exchange Filing

निफ्टी 547 गिरा, किस शेयर का रहा कितना योगदान

Source: NDTV Profit

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 2.10% या 1,769 अंक गिरकर 82,497 पर बंद हुआ. इसके 1 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 2.12% या 547 अंक गिरकर 25,250 पर बंद हुआ. इसके 2 शेयरों में खरीदारी और 48 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

रुपया कमजोरी के साथ बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे कमजोर होकर 83.97 पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 83.82 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

HDFC सिक्योरिटीज

  • हम NSE डेरिवेटिव सेगमेंट के संबंध में रुक-रुक कर समस्या का सामना कर रहे हैं

  • इस समस्या को हल करने के लिए हम अपने वेंडर TCS के साथ काम कर रहे हैं

अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

बैंक ऑफ बड़ौदा

  • Bank Dhofar ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ओमान ऑपरेशन्स के अधिग्रहण का प्रस्ताव किया स्वीकार

Source: Exchange filing

RIL पर एंबिट की राय

  • RIL पर 'SELL' रेटिंग बरकरार

  • टारगेट प्राइस 2650/शेयर

  • बदलाव के लिए मौका नजर में नहीं

  • फॉसिल फ्यूल/उपभोक्ता आय के अलावा बाकी कंपनियों से कोई रिटर्न नहीं

  • मुनाफा कमाने के लिए O2C, अपस्ट्रीम और Jio पर जोर है

RIL के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

IPO UPDATE- ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स

  • ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स ने फाइल किया DRHP

  • 1.9 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू

Source: BSE

Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च

  • इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये होगी

  • Kia की सबसे महंगी गाड़ी Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध.

  • इसे भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लाया जाएगा.

  • इसे केवल टॉप-स्पेक GT-लाइन ट्रिम में पेश किया जाएगा.

ICICI डीलिस्टिंग मामला

  • ICICI बैंक ने SEBI का एग्जेंप्शन लेटर NCLT को हरे रंग के सीलबंद लिफाफे में सौंपा.

  • लेटर एफिडेविट के जरिए प्रस्तुत नहीं किया गया.

  • वकील ने कहा कि संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा और लीक को रोकने के लिए लेटर को सीलबंद किया गया था

ज्यादातर यूरोपीय बाजारों में गिरावट

Source: NDTV Profit

मारुति सुजुकी

  • सितंबर कुल प्रोडक्शन 1.74 लाख यूनिट्स के मुकाबले 1.59 लाख यूनिट्स रही (YoY)

  • कुल PV प्रोडक्शन 1.73 लाख यूनिट्स के मुकाबले 1.56 लाख यूनिट्स रही (YoY)

Source: Exchange filing

IPO UPDATE- मोविंग मीडिया एंटरटेनमेंट

  • मोविंग मीडिया एंटरटेनमेंट फाइल किया DRHP

इंडिया VIX में 14% की तेजी 

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स में बड़ी गिरावट

Source: NDTV Profit

निफ्टी 500 अंक से ज्यादा टूटा

Source: NDTV Profit

50% से ज्यादा नए निवेशक छोटे शहरों से: जीरोधा फंड हाउस

  • 50% से ज्यादा नए निवेशक अब छोटे शहरों से आते हैं

  • छोटे शहरों से आने वाले निवेशकों की संख्या में मंथली बेसिस पर लगातार इजाफा

  • म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने अप्रैल-अगस्त 2024 में 2.3 करोड़ निवेशक जोड़े

  • MFs में 50% से ज्यादा नए निवेशक छोटे शहरों से जुड़े

  • छोटे शहरों की MF इंडस्ट्री के ओवरऑल AUM में अभी भी 19% की हिस्सेदारी

  • छोटे शहरों से एवरेज इन्वेस्टमेंट साइज बड़े शहरों के मुकाबले अभी भी कम

ये हैं ट्रेंड के पीछे वजहें

  • SIPs के जरिए ज्यादा कंट्रीब्यूशन

  • स्मार्टफोन ऐप्स, डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स, डिजिटल पेमेंट सिस्टम्स की संख्या में बढ़ोतरी

Source: Zerodha Fund House

RITES का दिल्ली मेट्रो के साथ समझौता

RITES ने मेट्रो से जुड़े कामों के लिए दिल्ली मेट्रो के साथ MoU पर साइन किया

Source: Exchange filing

निफ्टी में दो महीनों की सबसे बड़ी गिरावट

  • फाइनेंशियल्स में सबसे ज्यादा 170 अंकों की गिरावट

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, ICICI बैंक गिरावट में टॉप कंट्रीब्यूटर्स

  • येन कैरी ट्रेड के बाद सबसे बड़ी गिरावट

महिंद्रा थार

  • महिंद्रा थार ROXX की बुकिंग शुरू होने के पहले घंटे में 1,76,218 बुकिंग

Source: NSE

अदाणी ग्रीन

  • यूनिट अदाणी रीन्युएबल एनर्जी ने पावर कंजम्पशन एग्रीमेंट किया

  • कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) ग्राहकों के साथ एग्रीमेंट किया

  • एग्रीमेंट के तहत कंपनी C&I ग्राहकों को ग्रीन पावर सप्लाई करेगी

  • ये सप्लाई खावड़ा के 61.4 MW रीन्युएबल एनर्जी प्लांट से होगी

Source: Exchange filing

गूगल और अदाणी ग्रुप में साझेदारी

  • क्लीन एनर्जी सप्लाई के लिए अदाणी ग्रुप और गूगल में साझेदारी

  • खावड़ा RE पार्क से क्लीन एनर्जी सप्लाई लेगा गूगल

गूगल और एक स्टेप फाउंडेशन में साझेदारी

  • गूगल नन्दन नीलेकणि के एक स्टेप फाउंडेशन के साथ साझेदारी में DPI इन ए बॉक्स करेगा लॉन्च

गूगल 

  • 2025 में गूगल भारत में लॉन्च करेगा सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर

  • डबलिन, म्यूनिख, मलागा में पहले से ही हैं सेंटर मौजूद

  • भारत GSEC की स्थापना इंजीनियरों, शिक्षाविदों और सरकारी सहायता से की जाएगी

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के चेयरमैन प्रवीण कुमार गुप्ता

  • छोटे टिकट लोन का आकार बढ़ाना चाहते हैं

  • आगे चलकर लायबिलिटी फ्रेंचाइजी बढ़ाना चाहते हैं

  • सुपरकार्ड, व्हाट्सएप बैंकिंग प्रोडक्ट किए लॉन्च

बैंक निफ्टी में 750 अंकों की गिरावट, 52,200 के नीचे

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स 1,350 अंकों से ज्यादा गिरा, 83,000 के नीचे फिसला

Source: NDTV Profit

निफ्टी 400 अंकों से टूटकर 25,400 के नीचे फिसला

Source: NDTV Profit

BUSINESS UPDATE - REC 

  • Q2 कुल लोन डिस्बर्स 13.7% बढ़कर 47,303 करोड़ पर

Source: Exchange Filing

गूगल पे

  • गूगल पे ने पर्सनल लोन का किया विस्तार, आदित्य बिड़ला फाइनेंस को किया ऑनबोर्ड.

  • मुथूट फाइनेंस के साथ साझेदारी में गोल्ड-समर्थित लोन कराए जा रहे हैं उपलब्ध.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मैरी कॉम और सुनील छेत्री को बनाया ब्रैंड एंबेसडर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बायो गैस प्लांट का उद्घाटन

  • GAIL के रांची बायो गैस प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन.

Source: Exchange filing

ऑटो शेयरों में गिरावट

Source: NDTV Profit

इंडिया VIX में उछाल

Source: NDTV Profit

गूगल फॉर इंडिया 2024 में गूगल इंडिया की MD, रोमा दत्ता चौबे

  • भारत में AI के जरिए 33 लाख करोड़ रुपये का फायदा मिलने का पोटेंशियल.

  • Gemini लाइव को हिंदी और 8 अन्य भारतीय भाषाओं में शुरू किया जा रहा है.

  • Gemini लाइव एक एडेप्टेबल, AI-ड्रीवन कन्वर्सेशन्ल AI वॉयस बॉट है

Source: Google for India 2024

कोयला मंत्रालय

  • सितंबर कोल प्रोडक्शन 32% बढ़कर 10.40 MT  के मुकाबले 13.74 MT पर (YoY)

  • सितंबर कोल डिस्पैच 47% बढ़कर 9.68 MT  के मुकाबले 14.27 MT पर (YoY)

  • H1 डिस्पैच 34% बढ़कर 65.37 MT  के मुकाबले 87.86 MT पर (YoY)

  • H1 कोल प्रोडक्शन 32% बढ़कर 60.52 MT  के मुकाबले 79.72 MT पर (YoY)

Source: Press Release

सेंसेक्स में बड़ी गिरावट

Source: NDTV Profit

निफ्टी में 1.5% से ज्यादा की गिरावट

Source: NDTV Profit

कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 अक्टूबर को कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे.

  • कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का तीसरा एडिशन 4 से 6 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित होगा.

  • कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का आयोजन वित्त मंत्रालय के साथ साझेदारी में इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ कर रहा है.

Source: Press Release

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए सुपरकार्ड और व्हाट्सएप बैंकिंग शुरू की.

Source: Exchange filing

इनकम टैक्स विभाग को बड़ी राहत

  • IT को 90,000 करोड़ रुपये के टैक्स री-असेसमेंट नोटिस के मामले में बड़ी राह

  • टैक्स नोटिस के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग के पक्ष में फैसला दिया

  • SC ने आदेश दिया कि TOLA 1 अप्रैल, 2021 के बाद भी IT एक्ट पर लागू रहेगा

  • TOLA: Taxation & Other Laws Act

Source: Supreme Court Proceedings

नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने से लाइफ हाई पर ITD सीमेंटेशन

  • ITD सीमेंटेशन को बहुमंजिला कमर्शियल बिल्डिंग बनाने के लिए मिला 1,937 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट

Source: Exchange Filing

Source: NDTV Profit

रिलायंस पावर पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

इंडिया VIX में तेजी

Source: NDTV Profit

हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस

  • हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस ने केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल CX हब किया लॉन्च

  • नेक्स्ट जनरेशन कस्टमर एक्सपीरियंस के साथ अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को सपोर्ट करने के लिए ग्लोबल CX हब किया लॉन्च

Source: Exchange Filing

BUSINESS UPDATE- PNB

  • Q2 घरेलू एडवांसेज 11.8% बढ़कर 9.05 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • Q2 ग्लोबल एडवांसेज 13% बढ़कर 9.42 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • Q2 घरेलू डिपॉजिट 10.9% बढ़कर 12.7  लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • Q2 ग्लोबल डिपॉजिट 11.4% बढ़कर 13.1 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • Q2 घरेलू बिजनेस 11.3% बढ़कर 21.8 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • Q2 ग्लोबल बिजनेस 12.1% बढ़कर 22.5 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

सेंसेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट

Source: NDTV Profit

निफ्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट

Source: NDTV Profit

NEW LISTING - KRN HEAT EXCHANGER 

  • NSE पर 118.2% प्रीमियम के साथ ₹480/शेयर पर लिस्ट

  • BSE पर 113.6% प्रीमियम के साथ ₹470/शेयर पर लिस्ट

  • इश्यू प्राइस ₹220 था

Source: NDTV Profit

डाबर के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

निफ्टी ऑटो में गिरावट

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर JSW स्टील 

Source: NDTV Profit

डिक्सन टेक के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

BSE के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

इंडिया ब्रोकर्स और एसेट मैनेजर्स पर सिटी की राय

  • रिटेल वॉल्यूम में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद

  • ब्रोकर, एक्सचेंज और डिपॉजिटरी/कस्टोडियन जैसे लेनदेन आधारित कैपिटल मार्केट प्रभावित होंगे

  • वेल्थ/ AMCs/ RTAs को सुरक्षा

  • 360 वन/ नुवामा की टॉप पिक

पेट्रोनेट के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

KPIT पर जेपी मॉर्गन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,000 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • अच्छा एंट्री पॉइन्ट

  • ER&D क्षेत्र में KPIT टॉप पिक

ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर

  • ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर को पावर ग्रीड कॉर्प से मिला 565 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source:  Exchange filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार में बड़ी गिरावट

  • सेंसेक्स 0.96% गिरकर 83,456 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.97% गिरकर 25,456 पर कारोबार कर रहा है. 

Source: NDTV Profit

HDFC बैंक में ब्लॉक डील्स

  • HDFC बैंक में 43.8 लाख शेयरों के सौदे

  • HDFC बैंक में 10.7 लाख शेयरों का एक और सौदा

प्री-ओपन बाजार में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली

  • सेंसेक्स 1.50% या 1264 अंक गिरकर 83,002 पर पहुंचा

  • निफ्टी 1.33% या 344 अंक गिरकर 25,453 पर पहुंचा

रुपया कमजोरी के साथ खुला

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसा कमजोर होकर 83.90 पर खुला

  • बुधवार को ये 83.82 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

BUSINESS UPDATE - अदाणी पोर्ट्स

  • सितंबर में 37.5 MMT कार्गो को हैंडल किया, सालाना 14% की बढ़ोतरी

  • सितंबर कार्गो में ग्रोथ मुख्य रूप से कंटेनर वॉल्यूम से है, सालाना 31% बढ़ा

  • सितंबर में लिक्विड और गैस वॉल्यूम में सालाना 11% की बढ़ोतरी दर्ज की

  • H1 में कार्गो 219.8 MMT रहा, जो 8.5% YoY ग्रोथ के साथ अबतक सबसे ज्यादा

  • मुंद्रा पोर्ट ने 181 दिनों में 100 MMT का आंकड़ा पार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की

Source: Exchange Filing

BUSINESS UPDATE - यस बैंक

  • Q2 में कुल लोन और एडवांसेज 13.1% बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • Q2 में कुल डिपॉजिट 18.3%  बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • Q2 CASA रेश्यो 30.8% से बढ़कर 32% पर (QoQ )

  • Q2 लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो (LCR) 137.8% से घटकर 131.9% पर (QoQ )

BUSINESS UPDATE-  हाई-टेक पाइप्स

  • Q2 में सेल्स वॉल्यूम 22.5% बढ़कर 1.23 लाख MT पर (YoY)

  • H1 में सेल्स वॉल्यूम 32.5% बढ़कर 2.45 लाख MT पर (YoY)

Source: Exchange filing

बायोकॉन

  • बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने डॉलर बॉन्ड और नई सिंडिकेटेड फैसिलिटी से $1.1 बिलियन के लॉन्ग टर्म डेट को रिफाइनेंस किया

Source: Exchange filing

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने UPI की ग्रोथ पर एक्स पर किया पोस्ट

उन्होंने लिखा ‘महामारी के बाद से भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर एवरेज डेली लेनदेन 8 गुना से ज्यादा बढ़ गया है, जो सितंबर 2020 में 60 मिलियन से बढ़कर इस साल सितंबर तक 500 मिलियन से ज्यादा हो गया है.’

SEBI रेगुलेशन पर जेफरीज की राय

  • लॉट साइज और मार्जिन में हाईक अपेक्षा से कम.

  • अब लागू होने के बाद पार्टिसिपेंट्स के व्यवहार पर ध्यान केंद्रित रहेगा

  • डिस्काउंट ब्रोकर सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं, उसके बाद एक्सचेंज (BSE)

  • AMCs, वेल्थ मैनेजर्स और डिपॉजिटरी प्रभावित नहीं होंगे

डाबर पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपये से घटकर 650 रुपये

  • BUY रेटिंग से डाउनग्रेड होकर ADD रेटिंग

  • FY25-27E में आय में 8-11% की कटौती की संभावना

  • रुरल रिबाउंड और सर्दियों में बेहतर बिक्री की संभावना से कारोबार में सुधार की उम्मीद

डाबर पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 570 रुपये

  • 7.8% डाउनसाइज के साथ SELL रेटिंग

  • कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 5% गिरावट का अनुमान (YoY)

  • EBITDA में 17% गिरावट का अनुमान (YoY)

डाबर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 760 रुपये

  • 23% अपसाइज के साथ BUY रेटिंग

  • कंसोलिडेटेड रेवेन्यू गिरकर ~5%  होने की उम्मीद (YoY)

  • Q3, Q2 से थोड़ा बेहतर होगा

पेट्रोनेट LNG पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 425 रुपये

  • 23.4% अपसाइज के साथ BUY रेटिंग

  • FY26/27 EPS अनुमान 7%/9% बढ़ने की उम्मीद

  • लंबी अवधि अनिश्चितताओं को लेकर चिंता

मैरिको पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 780 रुपये

  • 13% अपसाइज के साथ BUY रेटिंग

  • कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ 8% होने की उम्मीद (YoY)

  • रेवेन्यू/EBITDA/वॉल्यूम में 8%/5%/4.5% बढ़ने की उम्मीद (YoY)

एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

NDTV Profit Exclusive

  • F&O पर SEBI के नए नियम लागू होने के बाद ट्रेडिंग वॉल्यूम में 50% की गिरावट आ सकती है

  • नए नियमों के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट साइज बढ़ने के बाद 50-60% ट्रेडर्स बाहर हो जाएंगे

  • NSE वीकली एक्सपायरी के लिए कौन सा बेंचमार्क चुनेगा, इस पर तस्वीर साफ नहीं है

  • अगर डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग वॉल्यूम कम नहीं हुआ तो SEBI और भी सख्ती कर सकता है

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में हल्की बढ़त

  • डाओ जोंस 0.09%  चढ़कर 42,196.52 पर बंद

  • S&P 0.01% चढ़कर 5,709.54 पर बंद

  • नैस्डेक 0.08% चढ़कर 17,925.13 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.68 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.79%.पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.84% बढ़कर $74.52 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Cabinet Briefing: किसानों और रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, चेन्नई मेट्रो को ₹63,000 करोड़ का आवंटन; बड़े फैसले
2 सोमवार को FIIs ने 9,792 करोड़ रुपये की बिकवाली की, स्विगी और ह्युंदई इंडिया के IPO को SEBI से मंजूरी
3 शनिवार, 28 सितंबर को खुलेगा शेयर बाजार, डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए होगी मॉक ट्रेडिंग
4 FIIs ने की 630 करोड़ रुपये की खरीदारी, US Q2 इकोनॉमिक डेटा जारी
5 FIIs ने 404 करोड़ रुपये की खरीदारी की, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अदाणी पावर का बकाया देना शुरू किया