FIIs ने की 4,614 करोड़ रुपये की बिकवाली, L&T Q2 नतीजे अनुमान से बेहतर, आय 21% बढ़ी

बुधवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार नजर आया.

Source: Envato
LIVE FEED

एयर इंडिया के यात्री मुश्किल में!

  • एयर इंडिया इस त्योहारी सीजन में भारत-अमेरिका रूट पर कई उड़ानें रद्द करेगा

  • मेंटेनेंस में देरी के चलते भारत-अमेरिका रूट पर कई उड़ानें रद्द होंगी

  • भारी मेंटेनेंस और सप्लाई चेन की दिक्कतों से समस्या ज्यादा बढ़ी

  • मेंटेनेंस में देरी से चलते विमानों की संख्या में अस्थायी कमी

Source: Sources to NDTV Profit

31/10 से 01/11 के बीच दिल्ली की AQI का अनुमान जारी

  • IITM (पुणे) ने 31/10 से 01/11 के बीच दिल्ली की एयर क्वालिटी का अनुमान जारी किया

  • IITM को इस दिवाली दिल्ली में एयर क्वालिटी बहुत खराब रहने की आशंका (AQI: 300 से 400 के बीच)

  • पटाखे फोड़ने और पराली जलाने से एयर क्वालिटी के बहुत गंभीर होने की भी आशंका (AQI 400 से ज्यादा)

IITM: Indian Institute of Tropical Meteorology (Pune)

सालासर टेक्नो

  • NCLT ने EMC की बिक्री को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

स्माल एंड मीडियम REITs के लिए SEBI का प्रस्ताव

  • स्कीम ऑफर डॉक्यूमेंट को दो हिस्सों में बांटा जाएगा

  • पहले हिस्से में ट्रस्ट की मुख्य जानकारी और दूसरे हिस्से में योजना की मुख्य जानकारी होगी

  • SEBI के पास REITs के दोनों हिस्सों की शुरुआती फाइलिंग होगी

  • ट्रस्ट की वेबसाइट पर बड़े फेरबदल या परिवर्तनों का अपडेट दिया जाएगा

  • REITs की शुरुआती पेशकश केवल पब्लिक इश्यू के जरिए होगी

  • यूनिट अलॉटमेंट से पहले एसेट्स के मालिकाना हक से जुड़ी शर्तों को पूरा किया जाना चाहिए

  • रेगुलेटरी ऑब्जर्वेशन के एक वर्ष के भीतर पब्लिक इश्यू आना चाहिए

  • प्रस्तावित यूनिट्स से ज्यादा यूनिट्स का आवंटन नहीं होगा

  • ओवरसब्सक्रिप्शन को मीनिमम बिड लॉट और आनुपातिक आवंटन के जरिए मैनेज किया जाएगा

Source: SEBI Proposal

पूर्व SEBI प्रमुख दामोदरन पर US स्टेट कोर्ट में मुकदमा दायर

  • पूर्व SEBI प्रमुख दामोदरन पर 925 करोड़ रुपये के विवाद में US स्टेट कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया

  • अपहेल्थ ने ग्लोकल हेल्थकेयर की लायबिलिटीज को लेकर पूर्व SEBI प्रमुख दामोदरन के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दायर किया

  • कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ग्लोकल बोर्ड के सदस्यों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया

  • विवाद में ग्लोकल हेल्थकेयर में कथित वित्तीय कुप्रबंधन शामिल है

Source: notice of appeal

UK बजट 2024

  • ब्रिटेन ने अप्रैल से एम्प्लॉयर्स के राष्ट्रीय बीमा को 1.2PP बढ़ाकर 15% किया

  • ब्रिटेन के OBR को उम्मीद है कि 2025 में GDP ग्रोथ 2% की दर से बढ़ेगी

  • रीव्स ने कहा कि इस बजट में ब्रिटेन के करों में 40 बिलियन पाउंड की बढ़ोतरी की गई है

  • ब्रिटेन कैपिटल गेन्स टैक्स की उच्च दर को बढ़ाकर 24% करेगा

US मार्केट में गिरावट

  • S&P 500 0.1% गिरकर खुला, Nasdaq 100 0.2% गिरा

  • बिटकॉइन 0.7% गिरकर $71,791.85 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

अदाणी पावर

  • महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ 1,496 MW बिजली सप्लाई करने का 25 साल का करार किया

Source: Exchange filing

अयोध्या दीपोत्सव 2024

  • अयोध्या में 28 लाख दीयों का बना रिकॉर्ड.

Source : NDTV

Source: X/uptourismgov

FIIs ने 4,614 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • बुधवार को FIIs ने 4,614 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 4,518 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

अदाणी ग्रीन ने समझौता किया

  • अदाणी ग्रीन की यूनिट ने 5 गीगावाट सोलर पावर की सप्लाई के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ समझौता किया

Source: Exchange filing

ऑटोमोटिव Axles Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 20% घटा, 45 करोड़ से बढ़कर 36 करोड़ रुपये

  • आय 15% घटी, 584 करोड़ से घटकर 495 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% घटा, 66 करोड़ से बढ़कर 51 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.3% से घटकर 10.3%

DCM श्रीराम Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 95% बढ़ा, 32 करोड़ से बढ़कर 63 करोड़ रुपये

  • आय 9% बढ़ी, 2,708 करोड़ से बढ़कर 2,957 करोड़ रुपये

  • EBITDA 59% बढ़ा, 114 करोड़ से बढ़कर 181 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.2% से बढ़कर 6.1%

US इकोनॉमिक डेटा

  • तीसरी तिमाही में GDP की वार्षिक ग्रोथ रेट 2.8% रही, जबकि अनुमान 2.9% था (QoQ)

Source: Bloomberg

कोर इंडस्ट्रीज डेटा

  • 8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 2.0% रही, जबकि अगस्त में 1.6% की गिरावट आई थी

  • कोयला प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 2.6% की ग्रोथ हुई

  • कच्चे तेल का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 3.9% घटा

  • नेचुरल गैस का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 1.3% घटा

  • पेट्रोलियम रिफाइनरी का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 5.8% बढ़ा

  • स्टील प्रोडक्शन सालाना आधार पर 1.5% बढ़ा

  • सीमेंट उत्पादन सालाना आधार पर 7.1% बढ़ा

  • बिजली आउटपुट सालाना आधार पर 0.5% गिरा

Source: Commerce Ministry

L&T Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 7% बढ़ा, 3,856 करोड़ से बढ़कर 4,113 करोड़ रुपये

  • आय 21% बढ़ी, 51,024 करोड़ से बढ़कर 61,555 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13% बढ़ा, 5,632 करोड़ से बढ़कर 6,362 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11% से घटकर 10.3%

टाटा पावर Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 7% बढ़ा, 1,017 करोड़ से बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये

  • आय 0.3% घटी, 317 करोड़ से घटकर 350 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.2% बढ़ा, 15,738 करोड़ से बढ़कर 15,698 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.6% से बढ़कर 23.9%

इंद्रप्रस्थ मेडिकल Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 29% बढ़ा, 33 करोड़ से बढ़कर 42 करोड़ रुपये

  • आय 10% बढ़ी, 317 करोड़ से बढ़कर 350 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26% घटा, 50 करोड़ से घटकर 64 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.9% से बढ़कर 18.2%

बायोकॉन Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 84.3% घटा, 173 करोड़ से घटकर 27.1 करोड़ रुपये

  • आय 3.7% बढ़ी, 3,462 करोड़ से बढ़कर 3,590 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.6% घटा, 742 करोड़ से घटकर 685 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.4% से घटकर 19.1%

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 18% बढ़ा, 12 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ रुपये

  • आय 13% बढ़ी, 84 करोड़ से घटकर 95 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15% बढ़ा, 18 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21% से बढ़कर 21.4%

BYD ने टेस्ला को पछाड़ा

  • इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गजों की लड़ाई में BYD की बिक्री ने पहली बार टेस्ला को पछाड़ा.

Source : Bloomberg

इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 11.2% घटा, 175 करोड़ से बढ़कर 155 करोड़ रुपये

  • आय 4.7% घटी, 1919 करोड़ से घटकर 1828 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.9% घटा, 300 करोड़ से घटकर 268 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.6% से घटकर 14.6%

भारत-चीन सीमा पर डिसइंगेजमेंट पूरा हुआ

  • पूर्वी लद्दाख सीमा पर देपसांग और डेमचोक पॉइंट से डिसइंगेजमेंट (सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया) पूरी हो चुकी है

  • आर्मी सूत्रों के मुताबिक दोनों पॉइंट से भारत-चीन के सेनाओं की टुकड़ी की पूरी तरह से वापसी हो चुकी है

  • गुरुवार को सैनिकों में मिठाइयां बांटी जाएंगी

  • इसके बाद जल्द ही इन दोनों पॉइंट पर भारतीय सेना पेट्रोलिंग शुरू करेगी

Source: NDTV

IRB इंफ्रा डेवलपर्स Q2 नतीजे

  • मुनाफा 4.3% बढ़ा, 95.7 करोड़ से बढ़कर 99.8 करोड़ रुपये

  • आय 9.1% घटी, 1,745 करोड़ से घटकर 1,586 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.5% घटा, 794 करोड़ से घटकर 767 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 45.5% से बढ़कर 48.3%

फिस्कल डेफिसिट डेटा

  • अप्रैल-सितंबर फिस्कल डेफिसिट 4.745 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

  • अप्रैल-सितंबर फिस्कल डेफिसिट बजटीय लक्ष्य के 29.4% पर पहुंचा

Source: CAG

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.53% या 427 अंक गिरकर 79,942 अंक पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.51% या 126 अंक गिरकर 24,341 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली रही.

डाबर इंडिया Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 17.5% घटा, 507 करोड़ से घटकर 418 करोड़ रुपये

  • आय 5.5% घटा, 3,204 करोड़ से घटकर 3,029 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.3% घटा, 661 करोड़ से घटकर 553 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.6% से घटकर 18.2%

जैगल प्रीपेड

  • QIP के जरिए 950 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

कार्बोरंडम Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 11.8% बढ़ा, 104 करोड़ से बढ़कर 116 करोड़ रुपये

  • आय 6.8% बढ़ा, 1,146 करोड़ से बढ़कर 1,224 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.3% बढ़ा, 167 करोड़ से बढ़कर 195 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 14.6% से बढ़कर 15.9%

AB कैपिटा Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • टोटल इनकम 36.05% बढ़ी, 761 करोड़ से बढ़कर 1036.2 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 41.96% बढ़ा, 705.05 करोड़ से बढ़कर 1000.9 करोड़ रुपये

ग्राइंडवेल नॉर्टन Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 5% घटा, 102 करोड़ से घटकर 97 करोड़ रुपये

  • आय 4% बढ़ा, 667 करोड़ से बढ़कर 694 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% घटा, 131 करोड़ से घटकर 129 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 19.7% से घटकर 18.6%

AB कैपिटल Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 41.96% बढ़ा, 705.05 करोड़ से बढ़कर 1,000.9 करोड़ रुपये

  • कुल आय 36.05% बढ़ी, 761 करोड़ से बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये

गौतम अदाणी कर रहे भूटान में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा

  • गौतम अदाणी भूटान में प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा कर रहे हैं: भूटान PM शेरिंग तोबगे

  • अदाणी ग्रुप के साथ ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत: शेरिंग तोबगे

  • सड़क, ब्रिज, एयरपोर्ट, ड्राय पोर्ट की भी योजना बनाई जा रही है

  • भूटान की नई ‘Gelephu माइंडफुलनेस सिटी’ में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा: शेरिंग तोबगे

Source: Bloomberg

ग्राहकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स: स्विगी

स्विगी ने NDTV PROFIT से कहा,

  • क्विक कॉमर्स एक रोमांचक कैटेगरी है, मेरा मानना है कि इंडस्ट्री अभी भी शुरुआती दिनों में है

  • ग्राहकों की प्रतिक्रिया अभी तक अच्छी रही है

  • हम अभी इंडस्ट्री के बेहद छोटे हिस्से में काम कर रहे हैं

  • स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर हम सेक्टर की ग्रोथ में हिस्सा लेना चाहते हैं

  • कैपिटल को डार्क स्टोर्स के विस्तार, मार्केटिंग खर्च और टेक में निवेश के लिए इस्तेमाल किया जाएगा

  • अगर ग्राहक ज्यादा मांगते हैं तो प्लेटफॉर्म को भी उसी तरह ग्रोथ करनी होगी

  • अगले कुछ सालों में पता चलेगा कि ग्राहक प्रोडक्ट की नई कैटेगरी की ओर कैसे बर्ताव करते हैं

P&G हाइजीन Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 0.4% घटा, 73.8 करोड़ से घटकर 73.5 करोड़ रुपये

  • आय 0.29% घटी, 1,138 करोड़ से घटकर 1,135 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% बढ़ा, 285 करोड़ से बढ़कर 291 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 25% से बढ़कर 25.6%

स्टरलाइट टेक Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • 32 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 14 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 5% घटी, 1,494 करोड़ से घटकर 1,413 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30% घटा, 216 करोड़ से घटकर 151 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 14.5% से घटकर 10.7%

NSE के क्लाइंट अकाउंट्स का आंकड़ा 20 करोड़ पर पहुंचा

  • अक्टूबर 2024 में हासिल किया मुकाम

  • 8 महीनों में 16.9 करोड़ से 20 करोड़ पर पहुंचा

  • महाराष्ट्र 3.6 करोड़ अकाउंट्स के साथ सबसे आगे

  • UP के 2.2 करोड़ और गुजरात के 1.8 करोड़ अकाउंट्स

  • टॉप 5 राज्यों से 50% अकाउंट्स शामिल

  • रजिस्टर्ड निवेशक: 10.5 करोड़ (अगस्त में 10 करोड़ को पार किया)

वर्धमान टेक्सटाइल्स Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 44.9% बढ़ा, 136 करोड़ से बढ़कर 197 करोड़ रुपये

  • आय 4.4% बढ़ी, 2,397 करोड़ से बढ़कर 2,502 करोड़ रुपये

  • EBITDA 53.6% बढ़ा, 205 करोड़ से बढ़कर 314 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.5% से बढ़कर 12.6%

L&T को 10,000 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर्स मिले

L&T को पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 5,000- 10,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले

Source: Exchange Filing

अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी

ATF पर 2% एक्साइज ड्यूटी लगेगी

  • वित्त मंत्रालय ने एक्साइट एक्ट के तहत ब्लेंडेड ATF की नई कैटेगरी को नोटिफाई किया

  • घरेलू उड़ानों के लिए ब्लेंडेड ATF पर 2% एक्साइज ड्यूटी लगेगी

  • एयरलाइंस के पास अगले साल से इसे स्वेच्छा से और 2027 से अनिवार्य तौर पर इस्तेमाल करने का विकल्प होगा

अलर्ट: सामान्य ATF पर 11% ड्यूटी लगती रहेगी

अलर्ट: एविएशन इंडस्ट्री ने ब्लेंडिंग को लेकर चिंताएं जाहिर की हैं, जिससे तेल की लागत बढ़ती है

Source: Govt notification

पैसालो डिजिटल Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 4.9% बढ़ा, 47.2 करोड़ से बढ़कर 49.5 करोड़ रुपये

  • कुल आय 35.1% बढ़ी, 130 करोड़ से बढ़कर 176 करोड़ रुपये

सीमेंस को 136.9 करोड़ रुपये का असेस्मेंट ऑर्डर

  • सीमेंस को IT विभाग से AY2022 के लिए IT विभाग से 136.9 करोड़ रुपये का फाइनल असेस्मेंट ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन

  • डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए बनाई गई उच्चस्तरीय कमिटी

  • गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा सचिव कमिटी की निगरानी कर रहे हैं

  • डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं से निपटने के लिए खास कैंपेन चलाया जाएगा

  • गृह मंत्रालय की I4C विंग ने सभी राज्यों की पुलिस से संपर्क किया

Source: NDTV

IPO लिस्टिंग: गोदावरी बायोरिफाइनरीज

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 12.5% डिस्काउंट के साथ 308 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट

  • BSE पर इसकी लिस्टिंग 11.78% डिस्काउंट के साथ 310.55 रुपये प्रति शेयर पर हुई है

  • इश्यू प्राइस 352 रुपये था

सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड हाई

  • MCX पर सोना वायदा 79,535 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंचा

  • सोने ने मंगलवार को पहली बार 79,000 रुपये को पार किया था

  • सोना वायदा ने मंगलवार को 79,281 का रिकॉर्ड हाई बनाया था

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर भी सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

  • कॉमेक्स पर सोना रिकॉर्ड 2,794.30 डॉलर/आउंस तक पहुंचा

Source: MCX, Comex

सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक समेत बड़ी EV कंपनियों के खिलाफ शुरू की जांच

  • उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने ओला इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, TVS मोटर और एथर एनर्जी के खिलाफ जांच शुरू की

  • कंपनियों के खिलाफ बिक्री के बाद आने वाली सर्विस से जुड़ी शिकायतों को लेकर जांच

  • सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ग्राहकों की शिकायतों पर EV कंपनियों के जवाब को देख रही है

  • बड़ी EV कंपनियों के खिलाफ 12,000 से ज्यादा शिकायतों की जांच शुरू कर दी गई है

  • CCPA जल्द EV कंपनियों से जवाब मांगेगा

Source: People in the know

श्रीराम प्रॉपर्टीज में 7% की तेजी

  • 111.3 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • कंपनी ने पुणे में 6 एकड़ भूमि के लिए संयुक्त विकास समझौते पर साइन किया

  • इस परियोजना से लगभग 700-750 करोड़ रुपये की आय होने की संभावना है

मारुति सुजुकी में 2% से ज्यादा की तेजी

11,393.8 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

रेडिंगटन में शेयरों का सौदा

रेडिंगटन में 10.3 लाख शेयरों का लेन-देन

टोरेंट फार्मा में ब्लॉक डील

  • कंपनी में 2.9% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • टोरेंट फार्मा में 99.7 लाख शेयरों का सौदा

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.31% गिरकर 80,120 पर कारोबार कर रहा है. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.42% गिरकर 24,364 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 36 में बिकवाली रही.

अदाणी पोर्ट्स पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,764 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • H1FY25 के दौरान मुंद्रा ट्रैफिक में 18% की बढ़ोतरी

  • कई रणनीतिक कदम उठाए

अदाणी पोर्ट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,000 रुपये

  • 45% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • वॉल्यूम में अच्छी ग्रोथ जारी

  • FY24–27E के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ 13%/15%/21% रहने का अनुमान

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

  • डाओ जोंस 0.36% गिरकर 42,233.05 पर बंद

  • S&P 0.16% चढ़कर 5,832.92 पर बंद

  • नैस्डेक 0.78% चढ़कर 18,712.75 पर बंद

मारुति सुजुकी पर जेफरीज की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 10,900 रुपये किया

  • 1% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • FY25-27 EPS में 5-9% की कटौती

आदित्य बिड़ला सन लाइफ पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 610 रुपये किया

  • 22.7% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • ऑपरेशनल ट्रेंड्स में सुधार

  • नॉन-म्यूचुअल फंड बिजनेस ने ग्रोथ में मदद की

हिताची एनर्जी पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 16,500 रुपये किया

  • 15.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • H1FY25 में मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस

  • FY25E/FY26E/27E EPS में (7%)/(2%)/16% का बदलाव

भारती एयरटेल पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,900 रुपये

  • 15.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • टैरिफ में बढ़ोतरी की वजह से 2QFY25 मजबूत रहा

  • FY25-26 के लिए अर्निंग्स अनुमान में बदलाव नहीं

भारती एयरटेल पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,900 रुपये किया

  • 15.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ARPU बढ़ा, लेकिन सब्सक्राइबर बेस में गिरावट

  • टैरिफ में बढ़ोतरी से सब्सक्राइबर बेस पर असर

सिप्ला पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,830 रुपये किया

  • 23.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कुछ अमेरिकी एसेट्स में देरी की उम्मीद

  • FY25E के लिए भारत में ग्रोथ का अनुमान घटाया

मारुति सुजुकी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 13,700 रुपये किया

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ग्रॉस मार्जिन में गिरावट की वजह से नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे

  • EBIT अनुमान घटाया

मैरिको पर सिटी रिसर्च की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 750 रुपये किया

  • 19.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27E PAT अनुमान में 2-4% की कटौती

  • मुनाफे पर कुछ दबाव दिख सकता है

IGL पर सिटी रिसर्च की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 525 रुपये किया

  • 25.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA अनुमान से कम

  • वॉल्यूम्स में अच्छी रिकवरी

मारुति सुजुकी पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 13,800 रुपये किया

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ज्यादा डिस्काउंट की वजह से EBITDA में गिरावट

  • FY24–27E के दौरान रेवेन्यू/EBITDA CAGR 10%/11% रहने का अनुमान

सिप्ला पर सिस्टमैटिक्स की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,756 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मध्य से लंबी अवधि का आउटलुक बेहतर हुआ

अदाणी पोर्ट्स & SEZ पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बदलकर 1,780 रुपये किया

  • 30% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27 के दौरान कार्गो वॉल्यूम्स में 10% ग्रोथ का अनुमान

  • रेवेन्यू/EBITDA/PAT में 15%/15%/21% CAGR की उम्मीद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.22 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.24% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.35% चढ़कर $71.37/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 3,024 करोड़ रुपये की बिकवाली, रिटेल महंगाई दर 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंची
2 FIIs ने की 2,307 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
3 US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की, नई दरें 4.5% से 4.75% की रेंज में रहेंगी
4 FIIs ने की 2,569 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
5 Bharti Airtel Q2 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 12% घटा, ARPU में अच्छी बढ़त