LIVE FEED
एयर इंडिया के यात्री मुश्किल में!
एयर इंडिया इस त्योहारी सीजन में भारत-अमेरिका रूट पर कई उड़ानें रद्द करेगा
मेंटेनेंस में देरी के चलते भारत-अमेरिका रूट पर कई उड़ानें रद्द होंगी
भारी मेंटेनेंस और सप्लाई चेन की दिक्कतों से समस्या ज्यादा बढ़ी
मेंटेनेंस में देरी से चलते विमानों की संख्या में अस्थायी कमी
Source: Sources to NDTV Profit
31/10 से 01/11 के बीच दिल्ली की AQI का अनुमान जारी
IITM (पुणे) ने 31/10 से 01/11 के बीच दिल्ली की एयर क्वालिटी का अनुमान जारी किया
IITM को इस दिवाली दिल्ली में एयर क्वालिटी बहुत खराब रहने की आशंका (AQI: 300 से 400 के बीच)
पटाखे फोड़ने और पराली जलाने से एयर क्वालिटी के बहुत गंभीर होने की भी आशंका (AQI 400 से ज्यादा)
IITM: Indian Institute of Tropical Meteorology (Pune)
सालासर टेक्नो
स्माल एंड मीडियम REITs के लिए SEBI का प्रस्ताव
स्कीम ऑफर डॉक्यूमेंट को दो हिस्सों में बांटा जाएगा
पहले हिस्से में ट्रस्ट की मुख्य जानकारी और दूसरे हिस्से में योजना की मुख्य जानकारी होगी
SEBI के पास REITs के दोनों हिस्सों की शुरुआती फाइलिंग होगी
ट्रस्ट की वेबसाइट पर बड़े फेरबदल या परिवर्तनों का अपडेट दिया जाएगा
REITs की शुरुआती पेशकश केवल पब्लिक इश्यू के जरिए होगी
यूनिट अलॉटमेंट से पहले एसेट्स के मालिकाना हक से जुड़ी शर्तों को पूरा किया जाना चाहिए
रेगुलेटरी ऑब्जर्वेशन के एक वर्ष के भीतर पब्लिक इश्यू आना चाहिए
प्रस्तावित यूनिट्स से ज्यादा यूनिट्स का आवंटन नहीं होगा
ओवरसब्सक्रिप्शन को मीनिमम बिड लॉट और आनुपातिक आवंटन के जरिए मैनेज किया जाएगा
Source: SEBI Proposal
पूर्व SEBI प्रमुख दामोदरन पर US स्टेट कोर्ट में मुकदमा दायर
पूर्व SEBI प्रमुख दामोदरन पर 925 करोड़ रुपये के विवाद में US स्टेट कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया
अपहेल्थ ने ग्लोकल हेल्थकेयर की लायबिलिटीज को लेकर पूर्व SEBI प्रमुख दामोदरन के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दायर किया
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ग्लोकल बोर्ड के सदस्यों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया
विवाद में ग्लोकल हेल्थकेयर में कथित वित्तीय कुप्रबंधन शामिल है
Source: notice of appeal
UK बजट 2024
ब्रिटेन ने अप्रैल से एम्प्लॉयर्स के राष्ट्रीय बीमा को 1.2PP बढ़ाकर 15% किया
ब्रिटेन के OBR को उम्मीद है कि 2025 में GDP ग्रोथ 2% की दर से बढ़ेगी
रीव्स ने कहा कि इस बजट में ब्रिटेन के करों में 40 बिलियन पाउंड की बढ़ोतरी की गई है
ब्रिटेन कैपिटल गेन्स टैक्स की उच्च दर को बढ़ाकर 24% करेगा
US मार्केट में गिरावट
S&P 500 0.1% गिरकर खुला, Nasdaq 100 0.2% गिरा
बिटकॉइन 0.7% गिरकर $71,791.85 पर पहुंचा
Source: Bloomberg
अदाणी पावर
अयोध्या दीपोत्सव 2024
FIIs ने 4,614 करोड़ रुपये की बिकवाली की
बुधवार को FIIs ने 4,614 करोड़ रुपये की बिकवाली की
वहीं, DIIs ने 4,518 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
अदाणी ग्रीन ने समझौता किया
ऑटोमोटिव Axles Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 20% घटा, 45 करोड़ से बढ़कर 36 करोड़ रुपये
आय 15% घटी, 584 करोड़ से घटकर 495 करोड़ रुपये
EBITDA 23% घटा, 66 करोड़ से बढ़कर 51 करोड़ रुपये
मार्जिन 11.3% से घटकर 10.3%
DCM श्रीराम Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 95% बढ़ा, 32 करोड़ से बढ़कर 63 करोड़ रुपये
आय 9% बढ़ी, 2,708 करोड़ से बढ़कर 2,957 करोड़ रुपये
EBITDA 59% बढ़ा, 114 करोड़ से बढ़कर 181 करोड़ रुपये
मार्जिन 4.2% से बढ़कर 6.1%
US इकोनॉमिक डेटा
कोर इंडस्ट्रीज डेटा
8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 2.0% रही, जबकि अगस्त में 1.6% की गिरावट आई थी
कोयला प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 2.6% की ग्रोथ हुई
कच्चे तेल का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 3.9% घटा
नेचुरल गैस का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 1.3% घटा
पेट्रोलियम रिफाइनरी का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 5.8% बढ़ा
स्टील प्रोडक्शन सालाना आधार पर 1.5% बढ़ा
सीमेंट उत्पादन सालाना आधार पर 7.1% बढ़ा
बिजली आउटपुट सालाना आधार पर 0.5% गिरा
Source: Commerce Ministry
L&T Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 7% बढ़ा, 3,856 करोड़ से बढ़कर 4,113 करोड़ रुपये
आय 21% बढ़ी, 51,024 करोड़ से बढ़कर 61,555 करोड़ रुपये
EBITDA 13% बढ़ा, 5,632 करोड़ से बढ़कर 6,362 करोड़ रुपये
मार्जिन 11% से घटकर 10.3%
टाटा पावर Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 7% बढ़ा, 1,017 करोड़ से बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये
आय 0.3% घटी, 317 करोड़ से घटकर 350 करोड़ रुपये
EBITDA 21.2% बढ़ा, 15,738 करोड़ से बढ़कर 15,698 करोड़ रुपये
मार्जिन 19.6% से बढ़कर 23.9%
इंद्रप्रस्थ मेडिकल Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 29% बढ़ा, 33 करोड़ से बढ़कर 42 करोड़ रुपये
आय 10% बढ़ी, 317 करोड़ से बढ़कर 350 करोड़ रुपये
EBITDA 26% घटा, 50 करोड़ से घटकर 64 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.9% से बढ़कर 18.2%
बायोकॉन Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 84.3% घटा, 173 करोड़ से घटकर 27.1 करोड़ रुपये
आय 3.7% बढ़ी, 3,462 करोड़ से बढ़कर 3,590 करोड़ रुपये
EBITDA 7.6% घटा, 742 करोड़ से घटकर 685 करोड़ रुपये
मार्जिन 21.4% से घटकर 19.1%
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 18% बढ़ा, 12 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ रुपये
आय 13% बढ़ी, 84 करोड़ से घटकर 95 करोड़ रुपये
EBITDA 15% बढ़ा, 18 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ रुपये
मार्जिन 21% से बढ़कर 21.4%
BYD ने टेस्ला को पछाड़ा
इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 11.2% घटा, 175 करोड़ से बढ़कर 155 करोड़ रुपये
आय 4.7% घटी, 1919 करोड़ से घटकर 1828 करोड़ रुपये
EBITDA 10.9% घटा, 300 करोड़ से घटकर 268 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.6% से घटकर 14.6%
भारत-चीन सीमा पर डिसइंगेजमेंट पूरा हुआ
पूर्वी लद्दाख सीमा पर देपसांग और डेमचोक पॉइंट से डिसइंगेजमेंट (सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया) पूरी हो चुकी है
आर्मी सूत्रों के मुताबिक दोनों पॉइंट से भारत-चीन के सेनाओं की टुकड़ी की पूरी तरह से वापसी हो चुकी है
गुरुवार को सैनिकों में मिठाइयां बांटी जाएंगी
इसके बाद जल्द ही इन दोनों पॉइंट पर भारतीय सेना पेट्रोलिंग शुरू करेगी
Source: NDTV
IRB इंफ्रा डेवलपर्स Q2 नतीजे
मुनाफा 4.3% बढ़ा, 95.7 करोड़ से बढ़कर 99.8 करोड़ रुपये
आय 9.1% घटी, 1,745 करोड़ से घटकर 1,586 करोड़ रुपये
EBITDA 3.5% घटा, 794 करोड़ से घटकर 767 करोड़ रुपये
मार्जिन 45.5% से बढ़कर 48.3%
फिस्कल डेफिसिट डेटा
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.53% या 427 अंक गिरकर 79,942 अंक पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.51% या 126 अंक गिरकर 24,341 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली रही.
डाबर इंडिया Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 17.5% घटा, 507 करोड़ से घटकर 418 करोड़ रुपये
आय 5.5% घटा, 3,204 करोड़ से घटकर 3,029 करोड़ रुपये
EBITDA 16.3% घटा, 661 करोड़ से घटकर 553 करोड़ रुपये
मार्जिन 20.6% से घटकर 18.2%
जैगल प्रीपेड
कार्बोरंडम Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 11.8% बढ़ा, 104 करोड़ से बढ़कर 116 करोड़ रुपये
आय 6.8% बढ़ा, 1,146 करोड़ से बढ़कर 1,224 करोड़ रुपये
EBITDA 16.3% बढ़ा, 167 करोड़ से बढ़कर 195 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 14.6% से बढ़कर 15.9%
AB कैपिटा Q2 नतीजे (Cons, YoY)
टोटल इनकम 36.05% बढ़ी, 761 करोड़ से बढ़कर 1036.2 करोड़ रुपये
मुनाफा 41.96% बढ़ा, 705.05 करोड़ से बढ़कर 1000.9 करोड़ रुपये
ग्राइंडवेल नॉर्टन Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 5% घटा, 102 करोड़ से घटकर 97 करोड़ रुपये
आय 4% बढ़ा, 667 करोड़ से बढ़कर 694 करोड़ रुपये
EBITDA 2% घटा, 131 करोड़ से घटकर 129 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 19.7% से घटकर 18.6%
AB कैपिटल Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 41.96% बढ़ा, 705.05 करोड़ से बढ़कर 1,000.9 करोड़ रुपये
कुल आय 36.05% बढ़ी, 761 करोड़ से बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये
गौतम अदाणी कर रहे भूटान में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा
गौतम अदाणी भूटान में प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा कर रहे हैं: भूटान PM शेरिंग तोबगे
अदाणी ग्रुप के साथ ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत: शेरिंग तोबगे
सड़क, ब्रिज, एयरपोर्ट, ड्राय पोर्ट की भी योजना बनाई जा रही है
भूटान की नई ‘Gelephu माइंडफुलनेस सिटी’ में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा: शेरिंग तोबगे
Source: Bloomberg
ग्राहकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स: स्विगी
स्विगी ने NDTV PROFIT से कहा,
क्विक कॉमर्स एक रोमांचक कैटेगरी है, मेरा मानना है कि इंडस्ट्री अभी भी शुरुआती दिनों में है
ग्राहकों की प्रतिक्रिया अभी तक अच्छी रही है
हम अभी इंडस्ट्री के बेहद छोटे हिस्से में काम कर रहे हैं
स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर हम सेक्टर की ग्रोथ में हिस्सा लेना चाहते हैं
कैपिटल को डार्क स्टोर्स के विस्तार, मार्केटिंग खर्च और टेक में निवेश के लिए इस्तेमाल किया जाएगा
अगर ग्राहक ज्यादा मांगते हैं तो प्लेटफॉर्म को भी उसी तरह ग्रोथ करनी होगी
अगले कुछ सालों में पता चलेगा कि ग्राहक प्रोडक्ट की नई कैटेगरी की ओर कैसे बर्ताव करते हैं
P&G हाइजीन Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 0.4% घटा, 73.8 करोड़ से घटकर 73.5 करोड़ रुपये
आय 0.29% घटी, 1,138 करोड़ से घटकर 1,135 करोड़ रुपये
EBITDA 2% बढ़ा, 285 करोड़ से बढ़कर 291 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 25% से बढ़कर 25.6%
स्टरलाइट टेक Q2 नतीजे (Cons, YoY)
32 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 14 करोड़ रुपये का घाटा
आय 5% घटी, 1,494 करोड़ से घटकर 1,413 करोड़ रुपये
EBITDA 30% घटा, 216 करोड़ से घटकर 151 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 14.5% से घटकर 10.7%
NSE के क्लाइंट अकाउंट्स का आंकड़ा 20 करोड़ पर पहुंचा
अक्टूबर 2024 में हासिल किया मुकाम
8 महीनों में 16.9 करोड़ से 20 करोड़ पर पहुंचा
महाराष्ट्र 3.6 करोड़ अकाउंट्स के साथ सबसे आगे
UP के 2.2 करोड़ और गुजरात के 1.8 करोड़ अकाउंट्स
टॉप 5 राज्यों से 50% अकाउंट्स शामिल
रजिस्टर्ड निवेशक: 10.5 करोड़ (अगस्त में 10 करोड़ को पार किया)
वर्धमान टेक्सटाइल्स Q2 नतीजे (Cons, YoY)
मुनाफा 44.9% बढ़ा, 136 करोड़ से बढ़कर 197 करोड़ रुपये
आय 4.4% बढ़ी, 2,397 करोड़ से बढ़कर 2,502 करोड़ रुपये
EBITDA 53.6% बढ़ा, 205 करोड़ से बढ़कर 314 करोड़ रुपये
मार्जिन 8.5% से बढ़कर 12.6%
L&T को 10,000 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर्स मिले
L&T को पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 5,000- 10,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले
Source: Exchange Filing
अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी
ATF पर 2% एक्साइज ड्यूटी लगेगी
वित्त मंत्रालय ने एक्साइट एक्ट के तहत ब्लेंडेड ATF की नई कैटेगरी को नोटिफाई किया
घरेलू उड़ानों के लिए ब्लेंडेड ATF पर 2% एक्साइज ड्यूटी लगेगी
एयरलाइंस के पास अगले साल से इसे स्वेच्छा से और 2027 से अनिवार्य तौर पर इस्तेमाल करने का विकल्प होगा
अलर्ट: सामान्य ATF पर 11% ड्यूटी लगती रहेगी
अलर्ट: एविएशन इंडस्ट्री ने ब्लेंडिंग को लेकर चिंताएं जाहिर की हैं, जिससे तेल की लागत बढ़ती है
Source: Govt notification
पैसालो डिजिटल Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 4.9% बढ़ा, 47.2 करोड़ से बढ़कर 49.5 करोड़ रुपये
कुल आय 35.1% बढ़ी, 130 करोड़ से बढ़कर 176 करोड़ रुपये
सीमेंस को 136.9 करोड़ रुपये का असेस्मेंट ऑर्डर
डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन
डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए बनाई गई उच्चस्तरीय कमिटी
गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा सचिव कमिटी की निगरानी कर रहे हैं
डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं से निपटने के लिए खास कैंपेन चलाया जाएगा
गृह मंत्रालय की I4C विंग ने सभी राज्यों की पुलिस से संपर्क किया
Source: NDTV
IPO लिस्टिंग: गोदावरी बायोरिफाइनरीज
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 12.5% डिस्काउंट के साथ 308 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट
BSE पर इसकी लिस्टिंग 11.78% डिस्काउंट के साथ 310.55 रुपये प्रति शेयर पर हुई है
इश्यू प्राइस 352 रुपये था
सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड हाई
MCX पर सोना वायदा 79,535 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंचा
सोने ने मंगलवार को पहली बार 79,000 रुपये को पार किया था
सोना वायदा ने मंगलवार को 79,281 का रिकॉर्ड हाई बनाया था
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर भी सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर
कॉमेक्स पर सोना रिकॉर्ड 2,794.30 डॉलर/आउंस तक पहुंचा
Source: MCX, Comex
सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक समेत बड़ी EV कंपनियों के खिलाफ शुरू की जांच
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने ओला इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, TVS मोटर और एथर एनर्जी के खिलाफ जांच शुरू की
कंपनियों के खिलाफ बिक्री के बाद आने वाली सर्विस से जुड़ी शिकायतों को लेकर जांच
सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ग्राहकों की शिकायतों पर EV कंपनियों के जवाब को देख रही है
बड़ी EV कंपनियों के खिलाफ 12,000 से ज्यादा शिकायतों की जांच शुरू कर दी गई है
CCPA जल्द EV कंपनियों से जवाब मांगेगा
Source: People in the know
श्रीराम प्रॉपर्टीज में 7% की तेजी
111.3 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
कंपनी ने पुणे में 6 एकड़ भूमि के लिए संयुक्त विकास समझौते पर साइन किया
इस परियोजना से लगभग 700-750 करोड़ रुपये की आय होने की संभावना है
मारुति सुजुकी में 2% से ज्यादा की तेजी
11,393.8 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
रेडिंगटन में शेयरों का सौदा
रेडिंगटन में 10.3 लाख शेयरों का लेन-देन
टोरेंट फार्मा में ब्लॉक डील
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.31% गिरकर 80,120 पर कारोबार कर रहा है. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.42% गिरकर 24,364 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 36 में बिकवाली रही.
अदाणी पोर्ट्स पर CLSA की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,764 रुपये
28% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
H1FY25 के दौरान मुंद्रा ट्रैफिक में 18% की बढ़ोतरी
कई रणनीतिक कदम उठाए
अदाणी पोर्ट्स पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,000 रुपये
45% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
वॉल्यूम में अच्छी ग्रोथ जारी
FY24–27E के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ 13%/15%/21% रहने का अनुमान
अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार
डाओ जोंस 0.36% गिरकर 42,233.05 पर बंद
S&P 0.16% चढ़कर 5,832.92 पर बंद
नैस्डेक 0.78% चढ़कर 18,712.75 पर बंद
मारुति सुजुकी पर जेफरीज की राय
शेयर को डाउनग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 10,900 रुपये किया
1% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग
FY25-27 EPS में 5-9% की कटौती
आदित्य बिड़ला सन लाइफ पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 610 रुपये किया
22.7% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
ऑपरेशनल ट्रेंड्स में सुधार
नॉन-म्यूचुअल फंड बिजनेस ने ग्रोथ में मदद की
हिताची एनर्जी पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 16,500 रुपये किया
15.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
H1FY25 में मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस
FY25E/FY26E/27E EPS में (7%)/(2%)/16% का बदलाव
भारती एयरटेल पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,900 रुपये
15.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
टैरिफ में बढ़ोतरी की वजह से 2QFY25 मजबूत रहा
FY25-26 के लिए अर्निंग्स अनुमान में बदलाव नहीं
भारती एयरटेल पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,900 रुपये किया
15.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
ARPU बढ़ा, लेकिन सब्सक्राइबर बेस में गिरावट
टैरिफ में बढ़ोतरी से सब्सक्राइबर बेस पर असर
सिप्ला पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,830 रुपये किया
23.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
कुछ अमेरिकी एसेट्स में देरी की उम्मीद
FY25E के लिए भारत में ग्रोथ का अनुमान घटाया
मारुति सुजुकी पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 13,700 रुपये किया
24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
ग्रॉस मार्जिन में गिरावट की वजह से नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे
EBIT अनुमान घटाया
मैरिको पर सिटी रिसर्च की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 750 रुपये किया
19.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY25-27E PAT अनुमान में 2-4% की कटौती
मुनाफे पर कुछ दबाव दिख सकता है
IGL पर सिटी रिसर्च की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 525 रुपये किया
25.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
EBITDA अनुमान से कम
वॉल्यूम्स में अच्छी रिकवरी
मारुति सुजुकी पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 13,800 रुपये किया
24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
ज्यादा डिस्काउंट की वजह से EBITDA में गिरावट
FY24–27E के दौरान रेवेन्यू/EBITDA CAGR 10%/11% रहने का अनुमान
सिप्ला पर सिस्टमैटिक्स की राय
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 1,756 रुपये
19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
मध्य से लंबी अवधि का आउटलुक बेहतर हुआ
अदाणी पोर्ट्स & SEZ पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बदलकर 1,780 रुपये किया
30% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY24-27 के दौरान कार्गो वॉल्यूम्स में 10% ग्रोथ का अनुमान
रेवेन्यू/EBITDA/PAT में 15%/15%/21% CAGR की उम्मीद
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.22 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.24% पर
ब्रेंट क्रूड 0.35% चढ़कर $71.37/बैरल पर