बाजार गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 24,300 के नीचे

गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.69% या 553 अंक गिरकर 79,389 अंक पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.56% या 135 अंक गिरकर 24,205 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.

ICICI बैंक में ब्लॉक डील

ICICI बैंक में 50.3 लाख शेयरों का सौदा

रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया

  • डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 2 पैसे गिरकर 84.1000 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया

  • बुधवार को भारतीय करेंसी 84.0863 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी

Source: Bloomberg

PM मोदी ने कच्छ में दिवाली मनाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दीवाली का त्योहार मनाया

PM मोदी कच्छ में दीवाली मनाएंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ पहुंचे

  • कच्छ में PM मोदी जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे

पेप्सिको अमेरिका में 400 लोगों की करेगी छंटनी

  • पेप्सिको ने बुधवार को कहा कि उसकी चार अमेरिकी बोटलिंग प्लांट्स को बंद करने की योजना है

  • कंपनी करीब 400 कर्मियों की छंटनी भी कर सकती है

  • कंपनी की अपने ऑपरेशंस को स्ट्रीमलाइन करने की योजना है

बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR घटाया

बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग अवधियों के MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब रुपया

  • भारतीय रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब 84.0887 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है

  • 11 अक्टूबर को करेंसी डॉलर के खिलाफ 84.0975 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची थी

  • इंट्राडे में रुपया 0.01% की गिरावट के साथ 84.0925 पर पहुंच गया है

  • बुधवार को भारतीय रुपया 84.0863 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

IIFL फाइनेंस 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी

IIFL फाइनेंस ने NCDs के जरिए 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रोमोटर ने 26,500 शेयरों का अधिग्रहण किया

  • जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रोमोटर और MD जग्गी ने ओपन मार्केट के जरिए अतिरिक्त 26,500 शेयरों का अधिग्रहण किया

  • अलर्ट: इससे पहले जग्गी के पास कंपनी में 21.13% हिस्सेदारी थी

Source: Exchange Filing

संवर्धन मदरसन में ब्लॉक डील

संवर्धन मदरसन में 11.2 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

बायोकॉन में निचले स्तरों से रिकवरी

HDB फाइनेंशियल ने IPO के लिए दस्तावेज फाइल किए

  • HDB फाइनेंशियल ने SEBI में 12,500 करोड़ रुपये के IPO के लिए दस्तावेज फाइल किए

  • कंपनी फ्रैश इश्यू के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी

  • कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

L&T में 6% से ज्यादा की तेजी

  • 3,630 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • अच्छे Q2 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा

सिप्ला में दो दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक

19 अगस्त के बाद सबसे निचले स्तर पर निफ्टी IT

  • इंडेक्स में करीब 2% की गिरावट

  • 40,894.8 के इंट्राडे लो पर पहुंचा

ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने भारत में 900 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP फाइल किया

Source: Exchange filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.11% गिरकर 79,854 पर कारोबार कर रहा है. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.12% गिरकर 24,313 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 35 में बिकवाली रही.

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 0.22% गिरकर 42,141.54 पर बंद

  • S&P 0.33% गिरकर 5,813.67 पर बंद

  • नैस्डेक 0.56% गिरकर 18,607.93 पर बंद

L&T पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,891 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • रेवेन्यू ग्रोथ FY25 के लिए 15% के मैनेजमेंट गाइडेंस से बेहतर

  • मैनेजमेंट ने FY25 गाइडेंस को बरकरार रखा

डाबर पर सिटी रिसर्च की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 520 रुपये

  • 4.7% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • बिजनेस ट्रेंड्स कमजोर

  • H2 में डाबर के मुनाफे पर दबाव बढ़ने की उम्मीद

डाबर इंडिया पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये किया

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • शहरी डिमांड में गिरावट

  • FY25E/26E/27E EPS में 9.7%/8.4%/9.9% की कटौती

L&T पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,100 रुपये

  • 20.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस को हासिल किया जा सकता है

  • FY25-FY27F के दौरान ऑर्डर इनफ्लो से जुड़े अनुमान में 2-4% की बढ़ोतरी

L&T पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,160 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 2QFY25 EBITDA उम्मीद के मुताबिक

  • ऑर्डर फ्लो में 10% YoY की गिरावट

बायोकॉन पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 310 रुपये किया

  • 3.2% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • जेनेरिक्स वैल्यू में कटौती के चलते टारगेट प्राइस घटाया

  • एडजस्टेड FY25E/26E EPS में 27%/4% की कटौती

केयन्स टेक्नोलॉजी पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,516 रुपये किया

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • स्मार्ट मीटर्स, रेलवे, EV में ग्रोथ से जुड़ी रूकावटें

  • FY24-27 के दौरान 56/59% रेवेन्यू/EPS CAGR की उम्मीद

सिटी की इंडिया स्ट्रैटजी

  • इंडिगो को लार्ज कैप पिक्स में शामिल किया

  • मिड कैप पिक्स में ACC की जगह JK सीमेंट को रखा

  • मिड कैप पिक्स से RBL बैंक को हटाया

  • ओवरवेट सेक्टर्स: फाइनेंशियल्स, टेलीकॉम, फार्मा

  • अंडरवेट सेक्टर्स: कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, IT, मेटल्स

  • टॉप 5 लार्ज कैप पिक्स: ICICI, SBI लाइफ, इंडिगो, एयरटेल और सन फार्मा

टाटा पावर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 356 रुपये

  • 14% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q2 अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक

  • कंपनी ने FY27 तक FY23 नेट प्रॉफिट के दोगुने तक पहुंचने का लक्ष्य रखा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.10 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.29% पर

  • ब्रेंट क्रूड 2.01% चढ़कर $72.55/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: टाटा पावर, L&T, डाबर पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: अदाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: टाटा टेक, सन फार्मा, इंडियन ऑयल पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: अदाणी ग्रीन, HUL, SRF पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: अदाणी ग्रीन और अंबुजा सीमेंट्स पर क्या है ब्रोकरेज की राय, जोमैटो और पेटीएम का टारगेट प्राइस कितना बढ़ाया?