FIIs ने की 9,897 करोड़ रुपये की बिकवाली, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

Source: Canva
LIVE FEED

नेटवर्क18

  • सरकार ने TV18 के न्यूज, करेंट अफेयर्स के TV लाइसेंस को नेटवर्क18 को ट्रांसफर करने की मंजूरी दी

Source : BSE

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

  • QIP बंद हुआ

  • 57.36 रुपये/ शेयर पर शेयर जारी

Source: Exchange filing

PM मोदी शनिवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे

  • कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे PM मोदी

  • राज्य विधानसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र को 56,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा मिलेगा

Source : PTI

फूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी ने नई सर्विस ‘बोल्ट’ शुरू की

  • फूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी ने नई सर्विस ‘बोल्ट’ शुरू की

  • नई सर्विस ‘बोल्ट’ में 10 मिनट में होगी फूड डिलीवरी

  • स्विगी ने शुरुआती फेज में बोल्ट को बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और पुणे में लॉन्च किया है

Source: LinkedIn post Rohit Kapoor, CEO at Swiggy Food Marketplace

राज्यों का खनिजयुक्त भूमि पर टैक्स का अधिकार बरकरार

  • राज्यों का खनिजयुक्त भूमि पर टैक्स का अधिकार बरकरार रहेगा.

  • सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है

Source: Supreme Court Order

रूस तालिबान को आतंकवादी ग्रुप की लिस्ट से हटाएगा

  • रूस ने तालिबान को आतंकवादी ग्रुप की लिस्ट से हटाने का फैसला किया: रिपोर्ट

Source: NDTV

जियो फाइनेंशियल

  • जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक को म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए को-स्पांसर बनने को SEBI की मंजूरी मिली.

Source: Exchange filing

Q2 बिजनेस अपडेट: बंधन बैंक

  • टोटल डिपाजिट 27.2% बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये (YoY)

  • लोन एंड एडवांस 21.4% बढ़कर 1.31 लाख करोड़ रुपये (YoY)

  • CASA रेश्यो : 33.2% ( QoQ)

अलर्ट: प्रोविजनल फिगर

Source: Exchange filing

J&K बैंक

  • टोटल बिजनेस 9.2% बढ़कर 2.34 लाख करोड़ रुपये

  • टोटल डिपाजिट 8.96% बढ़कर 1.38 लाख करोड़ रुपये

  • ग्रॉस एडवांस 8.3% बढ़कर 99,344 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

5 अक्टूबर को खुलेगा कामठी रोड का डबलडेकर फ्लाईओवर

  • 5 अक्टूबर 2024 को नागपुर में 4-लेन कामठी रोड डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जाएगा

Source: X/@nitin_gadkari

RBI ने अविरल जैन को नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया

  • RBI ने अविरल जैन को नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया

  • 1 अक्टूबर से शुरू हुआ कार्यकाल

  • इससे पहले जैन महाराष्ट्र के रीजनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे

  • जैन कानूनी विभाग, RTI एक्ट का कार्यभार संभालेंगे

Source: RBI release

बिजनेस अपडेट: AU SFB

  • Q2 टोटल डिपाजिट: 1.1 लाख करोड़ रुपये

  • Q2 CASA रेश्यो: 32.4%

  • Q2 ग्रॉस एडवांस :96,030 करोड़ रुपये

Source: Exchange Filing

एकनाथ शिंदे ने ₹29,550 करोड़ के निवेश वाली दो परियोजनाओं को मंजूरी दी

  • CM एकनाथ शिंदे ने रत्नागिरी में ₹29,550 करोड़ के निवेश वाली दो परियोजनाओं को मंजूरी दी

Source: NDTV

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर

  • AK-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद

  • नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नक्सलियों का चल रहा है सर्च ऑपरेशन

Source: NDTV

पिछले साल हमारी इकोनॉमी ने हर अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया : PM मोदी

कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में PM मोदी ने कहा कि

  • IMF, वर्ल्ड बैंक और मूडीज ने भारत के ग्रोथ अनुुमान को अपग्रेड किया है

  • मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में दुनिया, भारत को पसंदीदा जगह मान रही है

  • PLI की वजह से ₹1.25 ट्रिलियन का निवेश आया है. इससे ₹11 ट्रिलियन की प्रोडक्शन और सेल्स हुई.

  • भारत का फोकस AI और सेमीकंडक्टर जैसी टेक्नोलॉजी पर है, इनमें हम काफी बड़ा निवेश कर रहे हैं.

  • इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के कारण 1.5 लाख करोड़ का निवेश हो रहा है. बहुत जल्द ही भारत के 5 सेमीकंडक्टर प्लांट, दुनिया के कोने-कोने में मेड इन इंडिया चिप पहुंचाने लगेंगे.

  • 10 साल से भी कम समय में भारत, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 81 से 39वें स्थान पर पहुंचा है.

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर है: PM मोदी

कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में PM मोदी ने कहा कि

  • भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है

  • भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर है

  • इतनी बड़ी ग्लोबल अस्थिरता के बीच हम भारत के युग के चर्चा कर रहे हैं. ये दिखाता है कि भारत पर लोगों का विश्वास कुछ अलग है.

  • रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए हम लगातार निर्णय ले रहे हैं और देश को तेज गति से आगे बढ़ा रहे हैं

  • भारत को विकसित बनाने के लिए लगातार स्ट्रक्चरल रिफॉर्म करते रहेंगे

FIIs ने 9,897 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • शुक्रवार को FIIs ने 9,897 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 8,905 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

Q2 बिजनेस अपडेट: गोदरेज प्रॉपर्टीज

बुकिंग वैल्यू 3% बढ़कर 5,200 करोड़ रुपये हुई (YoY)

कलेक्शन 68% बढ़कर 4,000 करोड़ रुपये हुआ (YoY)

Source: Exchange filing

US इकोनॉमिक डेटा

  • US में सितंबर बेरोजगारी दर 4.1% रही, अनुमान 4.2% का था

  • सितंबर नॉन-फार्म पेरोल बढ़कर 254,000 हुए, 150,000 नौकरियां बढ़ने का अनुमान था

Source: Bloomberg

सरकार ने G-Secs  में रिटेल पार्टिसिपेशन को प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव रखा

  • सरकार G-Secs में रिटेल पार्टिसिपेशन को बढ़ावा देने की योजना बना रही है

  • स्टॉक ब्रोकर NDS-OM प्लेटफॉर्म पर G-Secs का ट्रेड कर सकते हैं

  • ब्रोकर इस सर्विस के लिए सेपरेट बिजनेस यूनिट (SBU) बना सकते हैं

  • रेगुलेटरी अथॉरिटी G-Secs ट्रेडिंग के लिए पालिसी, रिस्क मैनेजमेंट और इन्वेस्टर इश्यू की देखरेख करेगी

Source: SEBI draft circular

NSE ने SEBI के साथ ट्रेडिंग एक्सेस प्वाइंट के आरोपों का निपटारा किया

  • SEBI और NSE ने एक्सचेंज के ट्रेडिंग एक्सेस प्वाइंट आर्किटेक्चर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के मामले का निपटारा किया.

  • NSE ने निपटारे के लिए 645 करोड़ रुपये से अधिक का पेमेंट किया.

  • आदेश में आगे कोई निर्देश नहीं दिया गया है.

Source: SEBI order

अदाणी विल्मर

  • Q2 में 16% की डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ हुई

  • दूसरी तिमाही मेंरेवेन्यू ग्रोथ एडिबल ऑयल एंड फूड बिजनेस की वजह से हुई

  • देश भर में विभिन्न कैटेगरी और रीजन में फूड बिजनेस में ग्रोथ देखी जा रही है

  • तेल और फूड प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो अब डिस्ट्रीब्यूशन में बड़े पैमाने पर लाभ दे रहा है

Source: Exchange Filing

LIC ने बढ़ाई हिस्सेदारी

  • LIC ने अपोलो टायर्स में हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.030% की

Source: NSE

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व $12.58 बढ़ा है, अब ये बढ़कर $704.89 बिलियन हुआ.

Source: RBI

अदाणी एनर्जी

  • अदाणी एनर्जी ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी 'अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ग्लोबल' बनायी

Source: Exchange Filing

यूरोपीय संघ

  • जर्मनी, फ्रांस, इटली ने यूरोपीय संघ (EU) से बैंक रेगुलेशन को आसान बनाने के लिए किया आग्रह

Source: Bloomberg

BUSINESS UPDATE- मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर

  • Q2 में रेवेन्यू में ~13% की बढ़ोतरी (YoY)

  • Q2 में B2C रेवेन्यू में ~20% की बढ़ोतरी (YoY)

  • Q2 में 6 लैब और 120 केंद्र जोड़े, ~700 शहरों में उपस्थिति बढ़ाई

  • 30 सितंबर तक कैश रिजर्व 180 करोड़ रुपये से ज्यादा

Source: Exchange Filing

ग्रैविटा इंडिया

  • ग्रैविटा इंडिया के बोर्ड ने विभिन्न माध्यमों से 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

अदाणी एनर्जी

  • अदाणी एनर्जी ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी 'अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ग्लोबल' बनायी

Source: Exchange Filing

BUSINESS UPDATE - L&T फाइनेंस

  • Q2 रिटेलाइजेशन ~ 96% रहने का अनुमान

  • Q2 रिटेल डिस्बर्समेंट ~12% बढ़कर ~ 15,070 करोड़ रुपये

  • Q2 रिटेल लोन बुक 28% बढ़कर ~ 88,950 करोड़ रुपये

Source: Exchange Filing

BUSINESS UPDATE- LODHA

  • Q2 कलेक्शन 11% बढ़कर 3,070 करोड़ रुपये(YoY)

  • Q2 प्री-सेल्स 21% बढ़कर 4,290 करोड़ रुपये(YoY)

Source: Exchange Filing

बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के 18 लाख करोड़ गायब

  • इस हफ्ते बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के 18 लाख करोड़ स्वाहा

  • BSE की लिस्टेड कंपनियों ने 4 दिनों में गंवाए 18 लाख करोड़

  • BSE लिस्टेड कंपनियों ने शुक्रवार को 5 लाख करोड़ रुपये गंवाए

  • BSE लिस्टेड कंपनियों ने गुरुवार को 9.71 लाख करोड़ रुपये गंवाए थे

  • BSE की टॉप 10 लिस्टेड कंपनियों ने करीब 10 लाख करोड़ रुपये गंवाए

ED ने रेस्टीट्यूशन प्रक्रिया का पहला चरण शुरू किया

  • ये कदम पोंजी स्कीम पीड़ितों को पैसा लौटाने के लिए उठाया गया

  • रोजी वैली चिट फंड के 7,346 जमाकर्ताओं को 5.12 करोड़ रुपये मिलेंगे

  • अलर्ट: ED ने रोज वैली घोटाले में 1184 करोड़ रुपये जब्त किए थे

GAIL और AM  ग्रीन में करार

  • GAIL ने 2.5 GW  तक रिन्युएब्ल एनर्जी और ग्रीन केमिकल प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए AM  ग्रीन के साथ किया करार

Source: Exchange filing

BUSINESS UPDATE -फेडरल बैंक

  • कुल डिपॉजिट 15.6%  बढ़कर 2.69 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • ग्रोस एडवांसेज 19.3%  बढ़कर 2.34 लाख करोड़ पर रुपये (YoY)

Source: Exchange Filing

बम की धमकी मिलने के बाद बेंगलुरु के 3 कॉलेज अलर्ट पर

  • BIT, BMSCE, MSRIT को धमकी मिली.

  • बम निरोधक दस्ता और संबंधित दस्ते इसकी पुष्टि करने में जुटे.

  • DCP साउथ ने कहा, सोर्स का पता लगाने के लिए हनुमंतनगर थाने में मामला दर्ज किया गया.

IPO – ह्युंदई इंडिया

  • ह्युंदई ने कहा कंपनी भारत के सबसे बड़े IPO से जुटाएगी 19 बिलियन डॉलर.

  • ह्युंदई ने मौजूदा वैल्युएशन पर 3.3 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना बनाई.

  • ह्युंदई इंडिया यूनिट की लिस्टिंग इसी महीने होने की बात कही.

  • विदेशी, स्थानीय निवेशकों ने शेयर सेल में रुचि दिखाई.

Source: Bloomberg

BUSINESS UPDATE - इंडसइंड बैंक 

  • नेट एडवांसेज 13% बढ़कर 3.57 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

  • डिजॉपिट 15% बढ़कर 4.13 लाख करोड़ रुपये पर (YoY)

Source: Exchange Filing

स्पाइसजेट

  • स्पाइसजेट ने कई लेसर्स के साथ किया सेटलमेंट

Source: Bloomberg

निफ्टी 200 गिरा, किस शेयर का रहा कितना योगदान

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.98% या 809 अंक गिरकर 81,688 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.79% या 200 अंक गिरकर 25,050 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

रुपया सपाट होकर साथ

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.97 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

दिल्ली-मुंबई के बाद इन शहरों में 4 नए स्टोर खोलेगा एप्पल

  • दिल्ली और मुंबई आउटलेट की सफलता के बाद एप्पल चार और रिटेल स्टोर खोलकर भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की तैयारी में है.

  • एप्पल भारत में iPhone 16 प्रो और iPhone 16 प्रो मैक्स मॉडल को भारत में बनाएगा.

  • भारत में बनने वाले iPhone 16 प्रो और iPhone 16 प्रो मैक्स जल्द ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा कंपनी इन मॉडल्स को चुनिंदा देशों में एक्सपोर्ट भी करने की भी प्लानिंग कर रही है.

  • एप्पल ने इस बात की घोषणा की है कि बेंगलुरु, पुणे, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में भी नए ऐपल स्टोर्स को जल्द खोला जाएगा.

Source: Statement

डाक विभाग और अमेजन का करार

  • भारतीय डाक विभाग और अमेजन ने लॉजिस्टिक्स सहयोग बढ़ाने के लिए किया करार

Source: PIB

एक्स पर लगा जुर्माना

  • ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने मस्क की कंपनी एक्स को चाइल्ड एब्यूज केस में 4,18,000 डॉलर का जुर्माना भरने का दिया आदेश

  • CaseX ने इस आदेश को अदालत में इस आधार पर चुनौती दी कि एक देश के रेगुलेटर को ये तय नहीं करना चाहिए कि दुनियाभर में इंटरनेट यूजर्स क्या देखें.

Source: NDTV

Q2 BUSINESS UPDATE - IDFC फर्स्ट बैंक

  • लोन और एडवांसेज 21.3% बढ़कर 2.22 लाख करोड़ रुपये (YoY)

  • कस्टमर डिपॉजिट 32.2%  बढ़कर 2.17 लाख करोड़ रुपये (YoY)

  • CASA रेश्यो 46.4% के मुकाबले 48.9% (YoY)

  • IDFC मर्जर के बाद सरकार की हिस्सेदारी 9.11%

  • IDFC मर्जर के बाद पब्लिक शेयरहोल्डिंग 43.78% पर

बैंक निफ्टी में 375 अंकों की बड़ी गिरावट, 51,500 के नीचे फिसला

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स में भी करीब 900 अंकों की गिरावट, 82,000 के नीचे फिसला

Source: NDTV Profit

निफ्टी में 260 अंकों से ज्यादा की गिरावट, 25,000 के नीचे फिसला

Source: NDTV Profit

ईरान के सुप्रीम लीडर, अयातुल्लाह अली खामनेई

  • दुनिया भर के मुस्लिम समूहों, समुदायों और देशों को एकजुट होने की जरूरत है

  • इस एकता को बढ़ाने से आशीर्वाद मिलेगा और सभी दुश्मनों को हराया जा सकता है

  • आज मुस्लिम राष्ट्र जाग चुके हैं, आज वो दिन है जब इस्लामी उम्मा फूट डालने की दुश्मन की साजिशों पर काबू पा सकता है

  • ईरान, फिलिस्तीन, लेबनान, इराक, मिस्र और सीरिया, मुसलमानों का दुश्मन एक ही है

Source: NDTV

Q2 BUSINESS  UPDATE - UCO बैंक

  • कुल एडवांसेज 18.6% बढ़कर 1.98 लाख करोड़ रुपये पर (YoY) 

  • कुल डिपॉजिट 10.8% बढ़कर 2.76 लाख करोड़ रुपये पर (YoY) 

  •  CASA रेश्यो 38.62% के मुकाबले 38.24% (QoQ)

होनासा कंज्यूमर

  • दुबई कोर्ट ने होनासा की UAE संपत्तियों को कुर्क करने का दिया आदेश

  • डिस्ट्रीब्यूटरशिप टर्मिनेशन को लेकर RSM जनरल ट्रेडिंग के साथ चल रहे कानूनी विवाद के कारण संपत्तियां कुर्क की गई.

  • पहले के एहतियाती आदेश के खिलाफ दोनों पक्षों की शिकायतों को दुबई कोर्ट ने खारिज कर दिया.

  • कोर्ट ने UAE में होनासा कंज्यूमर जनरल ट्रेडिंग LLC के ट्रेडिंग लाइसेंस को रद्द करने के RSM के अनुरोध को भी खारिज कर दिया है.

Jefferies Greed & Fear

  • इस वक्त बाजारों के लिए जियोपॉलिटिक्स सबसे बड़ा जोखिम बने हुए हैं

  • बाइडेन सरकार युद्ध विराम के लिए भी कह रही है और इजरायल को पैसे भी दे रही है

  • अगर ईरान होर्मुज का संकरा रास्ता बंद कर देता है तो ये बड़ा जोखिम होगा

  • ईरान खाड़ी में अमेरिकी सैन्य सुविधाओं पर हमला करता है तो बड़ा जोखिम होगा

  • निवेशकों को पोर्टफोलियो में एनर्जी और गोल्ड के साथ-साथ कैश भी रखना चाहिए

  • पोर्टफोलियो मुख्य रूप से भारत में लॉन्ग टर्म घरेलू मांग की कहानी पर आधारित है

ज्यादातर यूरोपीय बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

Q2 BUSINESS UPDATE – TARC

  • प्री-सेल्स 1,012 करोड़ रुपये रही,

  • YoY से ~900% ज्यादा

Source: Exchange filing

BMW ने लॉन्च की M4 CS

  • M4 CS की कीमत 1.89 करोड़ रुपये रहेगी

  • M4 CS में 20 BHP बढ़ाया गया है और ये रेगुलर M4 से 20 किलोग्राम हल्का है

  • M4 CS में 550 BHP की पावर, 650 NM का टॉर्क और 3.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार है.

Source: NDTV Profit

बजाज हाउसिंग पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 110 रुपये

  • 27% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • मार्जिन में कमी आएगी और क्रेडिट कॉस्ट नॉर्मलाइज होगी

  • FY24-27e के दौरान EPS ग्रोथ c17% रहने की उम्मीद

BMW ने Retail.NEXT लॉन्च किया

  • BMW ने प्रीमियम कस्टमर एक्सपीरियंस के लिए Retail.NEXT लॉन्च किया

  • मिनी, BMW और BMW Motorrad ब्रैंड्स के लिए लॉन्च

  • कंपनी की कस्टमर टच पॉइंट्स को 2026 तक बढ़ाकर 90 करने की योजना

  • मौजूदा समय में इनकी संख्या 37 शहरों में 80 है

  • सभी BMW डीलर्स ने 365 करोड़ रुपये के कुल खर्च पर Retail.NEXT फॉर्मेट में अपग्रेड करने पर सहमति जताई

NDTV Profit Exclusive: जल्द आएगी साइबर फॉरेंसिक्स पॉलिसी

  • CBDT साइबर फॉरेंसिक्स पॉलिसी लेकर आएगा

  • टैक्स चोरी, वित्तीय और साइबर धोखाधड़ी से लड़ना मकसद

  • देश भर में डिजिटल इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स लैब्स (DIALs) की स्थापना की जाएगी

  • DIALs कंपनियों, व्यक्तियों के ईमेल, सोशल नेटवर्किंग, वित्तीय रिकॉर्ड्स का इस्तेमाल करेगा

  • MCA डेटा, GST डेटा, बैंकिंग डेटा, प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा

  • चरणबद्ध तरीके से लागू होगा

  • बाद के चरण में टैक्स विभाग के Insights के साथ इंटिग्रेशन किया जाएगा

Tax Dept sources

सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 1,000 अंकों से ज्यादा फिसला

Source: NDTV Profit

निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 300 अंक टूटा

Source: NDTV Profit

गार्डन रीच

  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स को पश्चिम बंगाल सरकार से 226 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

  • हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फेरी के डिजाइन,ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए ऑर्डर मिला.

Source: Exchange filing

ओरिएंट सीमेंट

  • ओरिएंट सीमेंट को MPPGCL से सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट में सिंकर ग्राइंडिंग यूनिट लगाने का वर्क ऑर्डर मिला

  • अलर्ट: MPPGCL मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी है

Source: Exchange filing

जोमैटो के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी

Source: NDTV Profit

अशोक लेलैंड में ब्लॉक डील

  • अशोक लेलैंड में 15.6 लाख शेयरों के सौदे

इंडोको रेमेडीज

  • इंडोको रेमेडीज को सेट्रीजीन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के लिए US FDA की अंतिम मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा की तेजी, 83,200 के पार निकला

Source: NDTV Profit

निफ्टी में 175 अंकों से ज्यादा की तेजी, 25,400 के पार निकला

Source: NDTV Profit

SAMHI होटल्स

  • SAMHI होटल्स के बोर्ड ने 205 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर Innmar टूरिज्म एंड होटल्स में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

इंडस टावर में ब्लॉक डील

  • इंडस टावर में 10.1 लाख शेयरों के सौदे

PNB में एक और ब्लॉक डील, शेयर में उछाल

  • PNB में 10.9 लाख शेयरों का एक और सौदा

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

जियो सिनेमा ने यूट्यूब इंडिया के पूर्व हेड को CBO किया नियुक्त

  • जियो सिनेमा ने यूट्यूब इंडिया के पूर्व MD इशान चटर्जी को CBO नियुक्त किया

Source: Statement

तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जानवरों की चर्बी वाले मामले पर सुप्रीम कोर्ट

  • मामले की जांच के लिए नई स्वतंत्र SIT गठित

  • राज्य SIT जांच नहीं करेगी

  • हम स्पष्ट करते हैं कि हमने आरोप-प्रत्यारोप में कोई रुचि नहीं दिखाई है

  • कोर्ट को राजनीतिक लड़ाई की जमीन के तौर पर इस्तेमाल नहीं होने देंगे

  • SIT में CBI, राज्य पुलिस और FSSAI के अधिकारी होंगे

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के कारण यह फैसला लिया गया

  • जांच CBI निदेशक की निगरानी में होगी

Source: NDTV

BUSINESS UPDATE - कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • सितंबर ग्रोस एडवांसेज 5,866 करोड़ रुपये के मुकाबले 6,718 करोड़ रुपये (YoY)

  • सितंबर ग्रोस NPA 2.7% के मुकाबले 2.6% (QoQ)

  • सितंबर कुल डिपॉजिट 7,000 करोड़ रुपये के मुकाबले 7,780 करोड़ रुपये (YoY)

बैंक निफ्टी में निचले स्तर से करीब 470 अंकों का सुधार

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स में निचले स्तर से 800 अंक से ज्यादा का सुधार

Source: NDTV Profit

निफ्टी निचले स्तर से 225 अंक से ज्यादा सुधरा

Source: NDTV Profit

HG इंफ्रा

  • RLDA ने राजस्थान में रेलवे की जमीन पर कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए LoA किया रद्द

  • RLDA ने 60 साल की अवधि के लिए 8034.10 Sqm के कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए LoA रद्द किया

Source: Exchange Filing

एक्सिस बैंक में ब्लॉक डील

  • एक्सिस बैंक में 17.3 लाख शेयरों के सौदे

PMI DATA 

  • सितंबर में सर्विसेज PMI 10 महीने के निचले स्तर पर फिसली

  • सितंबर में सर्विसेज PMI 60.9 से गिरकर 57.7 पर आई

  • ये नवंबर 2023 के बाद सर्विसेज PMI का सबसे निचला स्तर है

  • सितंबर में कंपोजिट PMI 60.7 से गिरकर 58.3 रही

Source: Bloomberg

निफ्टी IT में 1% से ज्यादा का उछाल 

Source: NDTV Profit

PNB में ब्लॉक डील

  • PNB में 17.4 लाख शेयरों के सौदे

BSE के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

CYIENT DLM में निचले स्तरों से रिकवरी

Source: NDTV Profit

NEW LISTING - DIFFUSION ENGINEERS 

  • NSE पर 15.18% प्रीमियम के साथ ₹193.5/शेयर पर लिस्ट

  • BSE पर 11.9% प्रीमियम के साथ ₹188/शेयर पर लिस्ट

  • इश्यू प्राइस ₹168 था

Source: NDTV Profit

HDFC बैंक के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

HDFC बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,100 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • अगर मार्जिन स्थिर है तो इससे जल्दी नॉर्मलाइजेशन का विश्वास

  • इस क्वार्टर में उधार में कमी आने पर मार्जिन में सुधार की उम्मीद

कोनॉमिक कॉन्क्लेव में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • भारत कुछ वर्षों में अपनी प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करना चाहता है.

  • लगातार जियोपॉलिटिकल चुनौतियों का सामना करना प्रोस्पेरिटी के लिए खतरा बन सकता है.

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  के आने का लेबर मार्केट पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा.

  • कमोडिटी की कीमतों में गिरावट फ्यूल सब्सिडी को कम कर रही हैं.

  • हमारी सरकार फिस्कल डेफिसिट को कम करने की अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखे हुए है.

  • FY25 में फिस्कल डेफिसिटको 4.9% तक कम करने का लक्ष्य.

  • अमृतकाल में बजट चार प्रमुख स्टेकहोल्डर्स जो गरीब, महिला, किसान और युवा है, उन्हें ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा

Source: Kautilya Economic Conclave 2024

BUSINESS UPDATE - वेदांता

  • अब तक का सबसे ज्यादा क्वार्टरली और हाफ इयरली एल्युमीनियम प्रोडक्शन दर्ज किया

  • H1 में एल्युमीनियम प्रोडक्शन रिकॉर्ड 1205 KT रहा

  • एल्युमीना प्रोडक्शन में 21% का उछाल (YoY)

  • H1में रिफाइंड मेटल प्रोडक्शन 5% बढ़कर 524 KT  पर (YoY)

  • H1 में पावर सेल में 10% की बढ़ोतरी

  • फेरोक्रोम प्रोडक्शन 70% बढ़कर 53 KT रहा (YoY)

  • नई फर्नेस के चालू होने से फेरोक्रोम प्रोडक्शन में बढ़ोतरी हुई

वेदांता के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

तिलकनगर

  • तिलकनगर ने बार्टिसन्स में किया 8.03 करोड़ रुपए का निवेश.

  • अब कंपनी में तिलकनगर की 36.2% हिस्सेदारी.

Source: BSE

इंडिया VIX में उछाल 

Source: NDTV Profit

गार्डन रीच

  • गार्डन रीच ने 7,500 DWT मल्टीपर्पज वेसल के कंस्ट्रक्शन और डिलीवरी के लिए साइन किया कॉन्ट्रैक्ट  

Source: Exchange filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बढ़त के साथ खुला बाजार

  • सेंसेक्स 0.16% चढ़कर 83,626 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.12% चढ़कर 25,279 पर कारोबार कर रहा है. 

Source: NDTV Profit

प्री-ओपन बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन बाजार में गिरावट देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.31% या 253 अंक गिरकर 82,244 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.27% या 68 अंक गिरकर 25,182 पर पहुंचा

BUSINESS UPDATE - HDFC बैंक

  • Q2 ग्रोस एडवांसेज 1.3% बढ़कर 25.2 लाख करोड़ रुपये पर (QoQ)

  • Q2 ग्रोस डिपॉजिट 3.1% बढ़कर 23.5  लाख करोड़ रुपये पर (QoQ)

  • Q2 लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो 127% के करीब

रुपया मजबूती के साथ खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसा मजबूत होकर 83.95 पर खुला

  • गुरुवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर JP मोर्गन  की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,400 रुपये

  • 9.3% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • Q2 में रेवेन्यू ग्रोथ 14% पर रहना निराशाजनक

  • लंबे समय तक बारिश और सप्लाई चेन में रुकावट से रेवेन्यू ग्रोथ में कमी

5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी का महाराष्ट्र दौरा

  • प्रधानमंत्री इस दौरे में बंजारा विरासत संग्रहालय, मुंबई मेट्रो लाइन 3 चरण-1 के JVLR से BKC सेक्शन का उद्घाटन करेंगे.

  • साथ ही प्रधानमंत्री NAINA प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे

Source: PIB

बजाज फाइनेंस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,257 रुपये

  • 11% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • QoQ आधार पर मार्जिन में 14 bps की कमी की उम्मीद

  • क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस में बढ़ने की उम्मीद

भारत फोर्ज

  • भारत फोर्ज की सब्सिडियरी का दो अमेरिकी डिफेंस कंपनियों से करार

  • भारत फोर्ज, AM जनरल और Mandus ग्रुप के बीच आर्टिलरी प्लेटफॉर्म के लिए करार

Source: Bloomberg

फाइन ऑर्गेनिक्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,095 रुपये

  • 21% के संभावित डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • थाईलैंड ज्वाइंट वेंचर से कमर्शियल सप्लाई शुरू करने में ज्यादा देरी

  • अगले दो सालों में YoY अर्निंग में गिरावट की उम्मीद

BUSINESS UPDATE - एंजल वन

  • सितंबर एवरेज क्लाइंट फंडिंग बुक 6% बढ़कर 4,089 करोड़ रुपये पर (MoM)

  • सितंबर क्लाइंट बेस 3.2% बढ़कर 2.7 करोड़ पर (MoM)

  • सितंबर ग्रोस क्लाइंट एक्विजिशन 5.8% बढ़कर 9.5 लाख पर (MoM)

Source: Exchange Filing

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,300 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • डीमार्ट का स्टैंडअलोन रेवेन्यू पिछली 5 क्वार्टर के अनुमान से कम रहा

  • कंसोलिडेटेड ग्रोथ के लिए की-ड्राइवर डीमार्ट तैयार है (82% ग्रोथ CAGR)

बजाज फाइनेंस पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,000 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ OUTWEIGHT रेटिंग

  • हेल्थ लोन की ग्रोथ अनुमान से ज्यादा

  • FY25 में BAF के 27.3% बढ़ने की उम्मीद

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर मैक्वेरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,600 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • सेल्स ग्रोथ अनुमान से कम

  • 8.1% स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन बनाया

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 0.44% गिरकर 42,011.59 पर बंद

  • S&P 0.17% गिरकर 5,699.94 पर बंद

  • नैस्डेक 0.04% गिरकर 17,918.47 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.88 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.84%.पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.15% बढ़कर $77.74/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Cabinet Briefing: किसानों और रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, चेन्नई मेट्रो को ₹63,000 करोड़ का आवंटन; बड़े फैसले
2 FIIs ने की 5,579.35 करोड़ रुपये की बिकवाली, छोटे ट्रेडरों पर SEBI ने रिपोर्ट के बाद सख्त फैसले लिए
3 सोमवार को FIIs ने 9,792 करोड़ रुपये की बिकवाली की, स्विगी और ह्युंदई इंडिया के IPO को SEBI से मंजूरी
4 शनिवार, 28 सितंबर को खुलेगा शेयर बाजार, डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए होगी मॉक ट्रेडिंग
5 FIIs ने की 630 करोड़ रुपये की खरीदारी, US Q2 इकोनॉमिक डेटा जारी