DIIs ने की ₹13,245 करोड़ रुपये की खरीदारी, CBDT ने डायरेक्ट टैक्स रिव्यू पर जनता से सुझाव मांगे

सोमवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

Source: Canva
LIVE FEED

क्रॉम्पटन ग्रीव्स

  • सुप्रीम कोर्ट ने V-गार्ड के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन मामले में याचिका खारिज की.

Source: Exchange filing

RITES को मिला कॉन्ट्रैक्ट

  • Ntokoto रेल होल्डिंग्स से 5.4 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Source: Exchange filing

ब्रेंट क्रूड की कीमत 76 डॉलर/ बैरल से ऊपर पहुंची

  • अगस्त के बाद पहली बार WTI क्रूड की कीमत 76 डॉलर/ बैरल से ऊपर पहुंची

Source: Bloomberg

एयर इंडिया एक्सप्रेस

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस ने DGCA की वार्निंग पर कहा कि बोइंग 737 रडर सिस्टम के बारे में सलाह हमारे बेड़े के 5 विमानों पर होते हैं.

Source : Air India Express Spokesperson

HEG

  • HEG ने ग्राफटेक इंटरनेशनल में 249 करोड़ रुपये में 8.23% हिस्सेदारी खरीदी

Source: Exchange filing

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट

  • रविंद्र कुंडू ने MD का पदभार ग्रहण किया

Source: Exchange filing

बजाज फिनसर्व

  • बजाज एलियांज GIC's का सितंबर में अंडररिटेन प्रीमियम 1,689 करोड़ रुपये रहा

  • बजाज एलियांज लाइफ का सितंबर में कुल प्रीमियम 1,052 करोड़ रुपये रहा

Source: Exchange filing

उत्तराखंड UCC पैनल की अंतिम बैठक खत्म

9 नवंबर से पहले UCC लागू होने की संभावना

अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने कहा,

  • पैनल जल्द ही सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा

  • सिस्टम के नियमों और रेगुलेशंस की व्यवस्था ऑनलाइन होगी

  • लिव-इन रिलेशनशिप के लिए अलग व्यवस्था की गई

Source : NDTV

लेमन ट्री

  • लेमन ट्री ने उदयपुर, राजस्थान में 54 कमरों वाले होटल के लिए लाइसेंस समझौते पर साइन किया

Source: Bloomberg

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.3% बढ़कर खुला, Nasdaq 100 0.4% गिरा

  • बिटकॉइन 0.8% बढ़कर $63,120.38 हुआ

Source: Bloomberg

Q2 बिजनेस अपडेट:नायका

  • वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में फैशन डिमांड में सुस्ती देखी गई.

  • वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में त्योहारी और शादी के मौसम में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है

  • ओमनीचैनल रिटेल बिजनेस, स्वामित्व वाले ब्रांड्स और eB2B डिस्ट्रीब्यूशन में मजबूत प्रदर्शन किया है

Source: Exchange Filing

DGCA की चेतावनी पर स्पाइसजेट ने क्या कहा?

  • स्पाइसजेट ने कहा है कि हमारा कोई भी बोइंग 737 NG एयरक्राफ्ट प्रभावित नहीं हुआ है

Source: SpiceJet Spokesperson

डॉ रेड्डीज को US FDA से अस्थायी मंजूरी मिली

  • डॉ रेड्डीज को Sugammadex के ANDA के लिए US FDA से अस्थायी मंजूरी मिली

Source: Bloomberg

SAT ने SEBI के आदेश पर रोक लगाई

  • SAT ने ओमेक्स और अन्य को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित करने के SEBI के आदेश पर रोक लगाई

Source: PTI

Q2 बिजनेस अपडेट: शोभा

  • 0.93 मिलियन वर्ग फीट का नया एरिया बेचा, जिसकी सेल वैल्यू 1,179 करोड़ रुपये रही

  • एवरेज प्राइस रिलाइजेशन 12,674 रुपये/ वर्ग फीट रही

  • बैंगलोर में 609 करोड़ रुपये की बिक्री हुई

Source: Exchange filing

FIIs ने 8,293 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • सोमवार को FIIs ने 8,293 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 13,245 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

राजेश्वर राव डिप्टी गवर्नर नियुक्त

  • RBI ने राजेश्वर राव को एक वर्ष के लिए फिर से डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Source: Press release

ADIA ने GIFT सिटी में ऑपरेशन शुरू किया

  • अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने GIFT सिटी में ऑपरेशन शुरू किया

Source: Exchange filing

नुवोको विस्टास

  • राजस्थान में 3 चूना लाइमस्टोन ब्लॉकों के लिए पसंदीदा बिडर बना

  • ब्लॉक 41.37 हेक्टेयर में फैले हैं और इनमें 28.43 मिलियन टन संसाधन हैं

Source: Exchange filing

टाटा मोटर्स

JLR Q2

  • रिटेल सेल 1.03 लाख यूनिट रही, सालाना 3% की गिरावट

  • प्रोडक्शन 86,000 यूनिट रहा, सालाना 7% घटा

  • पहली तिमाही में एल्युमीनियम की सप्लाई में व्यवधान के कारण प्रोडक्शन में आई गिरावट

  • दूसरी छमाही में प्रोडक्शन और थोक बिक्री में जोरदार सुधार की उम्मीद

3 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करेगी पूर्वान्कारा

  • आवासीय परियोजना के लिए उत्तरी बैंगलोर में 3 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करेगी पूर्वान्कारा

Source: Exchange filing

ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को दोगुना करने की योजना बना रही है हिताची एनर्जी

हिताची एनर्जी भारत में ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को दोगुना करने की योजना बना रही है.

Source : Bloomberg

CBDT ने डायरेक्ट टैक्स रिव्यू पर जनता से सुझाव और इनपुट मांगे

  • CBDT ने चार प्रमुख क्षेत्रों में इनपुट मांगे

  • इसमें भाषा का सरलीकरण, मुकदमेबाजी में कमी, कंप्लायंस में कमी और अनावश्यक/अप्रचलित प्रोविजन शामिल है

अलर्ट: जुलाई के बजट में इनकम-टैक्स एक्ट, 1961 की व्यापक समीक्षा की घोषणा की गई थी

अलर्ट: CBDT ने एक्ट की समीक्षा के लिए एक आंतरिक पैनल बनाया

अलर्ट: पैनल की अध्यक्षता वरिष्ठ टैक्स ऑफिसर VK गुप्ता कर रहे हैं

Source: CBDT Press statement

BEL

  • BEL को मिला 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source: Exchange filing

HDFC बैंक

  • HDFC बैंक ने HDFC Edu को वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स को 192 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी

Source: Exchange filing

IFC ने एक्सिस बैंक को दिया 500 मिलियन डॉलर का लोन

  • IFC ने भारत में ग्रीन प्रोजेक्टस को फंड करने के लिए एक्सिस बैंक को 500 मिलियन डॉलर का लोन दिया.

  • IFC ने सोमवार को एक्सिस बैंक के साथ 500 मिलियन डॉलर का लोन देने के लिए समझौता किया.

  • जिससे  भारत में ग्रीन प्रोजेक्टस की फंडिंग बढ़ाने और ब्लू फाइनेंस मार्केट डेवलप करने में मदद मिलेगी.

  • ये भारत में IFC का पहला ब्लू इन्वेस्टमेंट है और देश में किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन का किया गया पहला ब्लू ट्रांजैक्शन है.

Source: Bloomberg

हाई-टेक पाइप्स

  • हाई-टेक पाइप्स का QIP खुला

  • फ्लोर प्राइस 194.98/ शेयर तय

Source: Exchange filing

बैंक ऑफ बड़ौदा के MD और CEO देबदत्त चंद

  • डिपॉजिट जुटाने में इनोवेशन की जरूरत

  • मास्टरस्ट्रोक सेविंग अकाउंट प्रोडक्ट के नए लॉन्च से डिपॉजिट जुटाने में मदद मिलेगी

वित्त मंत्रालय

  • वित्त मंत्रालय ने इनकम टैक्स एक्ट की समीक्षा के लिए इंटरनल कमेटी का किया गठन.

Source: Informist

बैंक ऑफ बड़ौदा

  • बैंक ऑफ बड़ौदा ने सचिन तेंदुलकर को ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर किया घोषित

लोकल रेमेडी एग्जॉशन पीरियड

  • भारत ने UAE के निवेशकों के लिए लोकल रेमेडी एग्जॉशन पीरियड को घटाकर 3 साल किया

Source: PTI

IPO UPDATE- हीरो मोटर्स

  • हीरो मोटर्स ने वापस लिया 900 करोड़ रुपये के IPO का ड्राफ्ट पेपर

Source: SEBI

झारखंड में दो नए कोयला हैंडलिंग प्रोजेक्ट

  • केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने झारखंड में 732 करोड़ रुपये की लागत वाली दो कोयला हैंडलिंग प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी.

भारत पर CLSA की राय

  • इन तीन चीजों पर नजर रखें: कच्चा तेल, नए इश्यू और रिटेल निवेशकों की भूख

  • बाजार नए-नए IPOs से भर जाएगा

  • तेल की ऊंची कीमतों से रुपया कमजोर

  • SEBI के इक्विटी डेरिवेटिव पर प्रतिबंध से मांग कम हो सकती है

  • भारत की EM ग्रोथ स्टोरी अब भी सबसे मजबूत है

शेयर बाजार पर CLSA की राय

इक्विटी पर CLSA की राय

  • भारत के ओवरवेट को घटाते हुए चीन का एक्सपोजर बढ़ाया

  • भारत के ओवरवेट को 20% से घटाकर 10% किया, चीन का ओवरवेट 5% बढ़ाया

  • भारत की तुलना में चीन 53% फॉरवर्ड PE डिस्काउंट पर ट्रेड करता है

  • भारत की तुलना में चीन 64% PB डिस्काउंट पर है, 2.5x डिविडेंड यील्ड देता है

निफ्टी 219 गिरा, किस शेयर का रहा कितना योगदान

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.78% या 638 अंक गिरकर 81,050 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.87% या 219 अंक गिरकर 24,796 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 40 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

हाइडेलबर्ग सीमेंट इंडिया का स्पष्टीकरण

  • किसी भी डेवलपमेंच के बारे में जानकारी नहीं

  • बाजार की अटकलों पर टिप्पणी न करें

  • अलर्ट:  कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये की खरीद की मीडिया रिपोर्ट्स पर स्पष्टीकरण दिया

Source: Exchange filing

रुपया सपाट होकर बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.98 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

बजाज हिंदुस्तान शुगर

  • बजाज हिंदुस्तान शुगर ने टाइमलाइन का पालन न करने के कारण EverEnviro के साथ ज्वाइंट वेंचर तोड़ा

Source: Exchange Filling

80 डॉलर के करीब पहुंचा कच्चा तेल

  • ब्रेंट क्रूड में 2% की जोरदार तेजी, भाव 79.77 डॉलर/बैरल पहुंचा

विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन को नोबेल पुरस्कार

  • विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन को माइक्रोRNA की खोज के लिए मिला मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार.

Source: PTI

HDFC बैंक में ब्लॉक डील्स

  • HDFC बैंक में 23.1 लाख शेयरों की ब्लॉक डील

  • HDFC बैंक में 47.4 लाख शेयरों की एक और ब्लॉक डील

अशोक लेलैंड

  • अशोक लेलैंड ने जीता 150 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑर्डर

  • बिलियन ई-ग्रुप से 180 इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए डील साइन की.

  • अशोक लेलैंड अपने होसुर प्लांट में E-CV के लिए अलग असेंबली लाइन स्थापित करेगी

  • अशोक लेलैंड चाहती है कि उसके इलेक्ट्रिक ट्रक डीजल ट्रकों के साथ प्राइस पैरिटी हासिल करें

  • अशोक लीलैंड का लक्ष्य अपनी नई असेंबली लाइन से हर साल 5,000 इलेक्ट्रिक ट्रक बनाना है

    नए इलेक्ट्रिक ट्रकों की डिलीवरी Q4 FY25 से शुरू होगी

  • अशोक लेलैंड बेंगलुरु-चेन्नई और मुंबई-अहमदाबाद मार्गों पर 180 kWh के सुपरचार्जर लगा रहा है.

शक्ति पंप्स

  • शक्ति पंप्स के बोर्ड ने हर शेयर पर 5 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की.

Source: Exchange filing

HDFC बैंक के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

निफ्टी बैंक महीने के निचले स्तर पर 

Source: NDTV Profit

RG कर मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

  • CBI ने RG कर मामले में चार्जशीट दाखिल की.

  • CBI ने चार्जशीट में आरोपी संजय रॉय पर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का चार्ज लगाया.

 Source: NDTV

अमेजन इंडिया

  • अमेजन ने MX प्लेयर के एसेट्स का अधिग्रहण किया

  • अमेजन MX प्लेयर को MiniTV के साथ मर्ज करेगा

  • MX प्लेयर को अब अमेजन MX प्लेयर कहा जाएगा

  • MX प्लेयर के प्रमुख करण बेदी संयुक्त प्लेटफॉर्म को लीड करेंगे

 Source: Statement

निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 3% से ज्यादा की गिरावट

Source: NDTV Profit

इंडिया VIX में तेजी

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स 81,000 के नीचे

Source: NDTV Profit

निफ्टी 24,800 के नीचे 

Source: NDTV Profit

भारतीय बाजार में गिरावट क्यों नहीं थम रही?

  • FIIs को भारत के बाजारों का वैल्युएशन महंगा लगने लगा है

  • FIIs पैसा निकालकर दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स में लगा रहे हैं

  • भारत के मुकाबले चीन के शेयर बाजार काफी सस्ते हैं

  • विदेशी निवेश का बड़ा हिस्सा चीन के बाजार में जा रहा है

  • चीन के बाजार बीते एक महीने में 25-26% तक चढ़ चुके हैं

  • स्टिमुलस से चीन की इकोनॉमी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

  • इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव से कच्चा तेल मजबूत हुआ

  • कच्चा तेल मजबूत होने से भी भारतीय बाजारों पर दबाव पड़ता है

रेलवे शेयरों में गिरावट

कच्चे तेल की कीमतों में अचानक तेजी

  • ब्रेंट क्रूड में करीब 1% की तेजी आई

  • कच्चे तेल का भाव 78 डॉलर के पार निकला

DGCA की एयरलाइन्स को चेतावनी

  • भारतीय एविएशन रेगुलेटर ने बोइंग 737 जेटलाइनर ऑपरेट करने वाली एयरलाइनों को सचेत किया.

  • रेगुलेटर ने रडर कंपोनेंट्स से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान दिया.

  • रेगुलेटर ने रडर कंट्रोल सिस्टम के जाम होने या सीमित होने की संभावना की चेतावनी दी

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा बोइंग 737 सीरीज के विमानों को ऑपरेट करते हैं

  • सभी भारतीय बोइंग 737 ऑपरेटरों को सेफ्टी और रिस्क का आकलन करने के लिए कहा गया है

Source: NDTV

निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 2.5% के करीब की गिरावट

Source: NDTV Profit

निफ्टी मिडकैप 100 में 2% के करीब की गिरावट

Source: NDTV Profit

रूटीन चेकअप के लिए रतन टाटा अस्पताल में भर्ती, अफवाहों का किया खंडन

रामा स्टील ट्यूब्स

  • Q2 सेल्स वॉल्यूम 35,780 Tn के मुकाबले 50,922 Tn रहा

  • क्वार्टरली वॉल्यूम 42.3% बढ़ा

Source: Exchange Filing

नहीं थम रही बाजार की गिरावट

  • सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 6 सेशन से गिर रहे हैं

  • इन 6 सेशन के दौरान सेंसेक्स, निफ्टी करीब 5% टूटे

  • बीते 4 ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 1,000 अंक टूट चुका है

  • बीते 4 ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 3,100 अंक से ज्यादा टूटा

  • अक्टूबर के पहले 3 सेशन में FPIs की जमकर बिकवाली

  • FPIs ने 3 सेशन में 30,700 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

भारती एयरटेल और Fortinet में करार

  • भारती एयरटेल ने Fortinet के साथ किया करार

  • लॉन्च किया एयरटेल सिक्योर इंटरनेट

  • सिक्योर इंटरनेट, एंटरप्राइजेज के लिए नेक्स्ट-जेन सिक्योर कनेक्टिविटी सोल्यूशंस है

 Source: Exchange filing

नेस्ले इंडिया

  • सुरेश नारायणन 31 जुलाई, 2025 को CMD के पद से रिटायर होंगे

  • नेस्ले SA ने अगले MD के लिए मनीष तिवारी को चुना

Source: Exchange filing

अजीत गुप्ते होंगे जर्मनी में भारत के अगले राजदूत

  • अजीत विनायक गुप्ते को जर्मनी में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है.

  • गुप्ते अभी मिस्र (Egypt) में भारत के राजदूत हैं. वे 1991 बैच के IFS अधिकारी हैं.

नोट: ये नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज इसी महीने भारत दौरे पर आने वाले हैं.

Image Source: Facebook/Inddiplomats

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

मुंबई मेट्रो

  • आज से आम लोगों के लिए खुली मुंबई मेट्रो

  • प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अक्टूबर को किया था मेट्रो का उद्घाटन 

सोना और चांदी के दाम गिरे

  • MCX पर सोने का दिसंबर वायदा करीब 225 रुपये/10 ग्राम गिरा

  • बढ़त पर खुलने के बाद सोना वायदा 76,000 के नीचे फिसला

  • MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा करीब 500 रुपये सस्ता

  • चांदी दिसंबर वायदा इंट्राडे में 92,820 रुपये/किलो तक गिरा

  • पिछले हफ्ते सोना 540 रुपये/10 ग्राम मजबूत हुआ था

  • अंतरराष्ट्रीय सोना वायदा भी कमजोर, भाव 2,660 डॉलर/आउंस

  • US में उम्मीद से बेहतर जॉब्स डेटा आने से सोने पर दबाव

  • अमेरिकी डॉलर 102 के पार निकलने से भी सोना कमजोर

Source: MCX, Comex

जेनसोल इंजीनियरिंग

  • जेनसोल इंजीनियरिंग के CFO का पदभार संभालेंगे अंकित जैन

Source: Exchange filing

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

भारी उतार चढ़ाव के बीच India VIX 6% के पार निकला

Source: NDTV Profit

निफ्टी बैंक में ऊपरी स्तर से 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 840 अंक टूटकर 82,000 के नीचे

Source: NDTV Profit

निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 220 अंक टूटकर 25,000 के नीचे

Source: NDTV Profit

वेदांता पर ICICI सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • 18% अपसाइड

  • FY26 तक EBITDA CAGR 25% रहने की उम्मीद (YoY)

  • FY26 तक ऑयल एंड गैस की प्रोडक्शन नीचले स्तरों से उभरने की उम्मीद (YoY)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

ओला इलेक्ट्रिक शेयर टूटा

  • ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के स्‍कूटर की गुणवत्ता को लेकर ओला के CEO भाविश अग्रवाल और स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस के बाद आज शेयर में 8.5% की गिरावट.

Source: NDTV Profit

BUSINESS UPDATE – बैंक ऑफ इंडिया

  • Q2 ग्लोबल बिजनेस 12% बढ़कर 12.5 लाख करोड़ रुपये पर (YoY) 

  • Q2 ग्लोबल डिपॉजिट 10.2% बढ़कर 7.03 लाख करोड़ रुपये पर (YoY) 

  • Q2 ग्लोबल ग्रोस एडवांसेज 14.4% बढ़कर 5.43 लाख करोड़ रुपये पर (YoY) 

  • Q2 घरेलू डिपॉजिट 12.3% बढ़कर 5.98 लाख करोड़ रुपये पर (YoY) 

  • Q2 घरेलू एडवांसेज 14.9%  बढ़कर 4.53 लाख करोड़ रुपये पर (YoY) 

भारत और UAE

  • भारत और UAE के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि हुई लागू

  • इससे दोनों देशों के निवेशकों को निवेश सुरक्षता मिलेगी.

Source: PIB

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

NBCC में दो दिनों की गिरावट रुकी

Source: NDTV Profit

टाइटन में चौथे दिन भी गिरावट जारी 

Source: NDTV Profit

Source: NDTV Profitजियो फाइनेंस में तेजी

Source: NDTV Profit

निफ्टी मेटल में गिरावट

Source: NDTV Profit

Ebix कैश और PNB का कॉन्ट्रैक्ट

  • एराया लाइफस्पेस की सब्सिडियरी Ebix कैश का नेटवर्क सर्विसेज के लिए PNB के साथ 138.8 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

Source: Exchange Filing

वोडाफोन आइडिया के शेयर में गिरावट

  • दूरसंचार विभाग (DoT) ने पिछले स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया से जुड़ी आवश्यक बैंक गारंटी जमा नहीं करने के लिए वोडाफोन आइडिया को नोटिस किया जारी.

Source: NDTV Profit

हाइडेलबर्ग के शेयर में उछाल 

  • अदाणी ग्रुप जर्मनी की हाइडेलबर्ग मैटेरियल्स के भारतीय ऑपरेशंस का अधिग्रहण कर सकता है, इसके लिए बातचीत शुरू हो चुकी है. ET ने ये खबर सूत्रों के हवाले से दी है. इस खबर की वजह से हाइडेलबर्ग सीमेंट इंडिया का शेयर इंट्राडे में करीब 16% तक उछल गया. 

Source: NDTV Profit

सितंबर ऑटो रिटेल सेल्स

होंडा ने सितंबर में रिटेल सेल्स में हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़कर भारत की नंबर 1 टू-व्हीलर व्हीकल मेकर कंपनी का खिताब अपने नाम किया

  • HMSI ने हीरो मोटोकॉर्प से 62,537 यूनिट ज्यादा बेची

  • HMSI की रिटेल सेल्स 4.53% घटकर 3,33,927 यूनिट रही (YoY)

  • हीरो की रिटेल सेल्स 22.95% घटकर 2,71,390 यूनिट रही (YoY)

  • होलसेल में हीरो अभी भी HMSI से आगे.

 नोट: HMSI होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड है

होलसेल बिक्री फैक्ट्री से डीलरशिप को भेजी जाने वाले व्हीकल्स को कहते हैं.

रिटेल सेल्स की गिनती व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के आधार पर की जाती है.

ऑयल एंड गैस पर नुवामा की राय: Q2FY25 प्रीव्यू

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस घटाकर 3,660

  • कमजोर O2C सेगमेंट के कारण EBITDA में 6% की गिरावट की उम्मीद (YoY)

  • ऑयल एंड गैस सेक्टर में EBITDA/प्रोडक्शन में 4%/3% की ग्रोथ की उम्मीद (YoY)

  • जियो का EBITDA 12% बढ़ने की उम्मीद (YoY)

निफ्टी में तेजी, किस शेयर का रहा कितना योगदान

Source: NDTV Profit

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी 

Source: NDTV Profit

तेजी के साथ खुला बाजार

  • सेंसेक्स 0.50% चढ़कर 82,099 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.45% चढ़कर 25,126 पर कारोबार कर रहा है. 

Source: NDTV Profit

कार स्टॉक ऑल टाइम हाई पर- FADA

फेस्टिव सीजन से पहले कारमेकर्स के आक्रामक तरीके से कारों की बिक्री के कारण कारों का स्टॉक ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.

  • डीलरों के पास 79,000 करोड़ रुपये की 7.9 लाख कारें.

  • 31 सितंबर तक 80-85 दिनों का स्टॉक बचा हुआ है

  • FADA ने कहा, गणेश चतुर्थी और ओणम के कारण डिमांड में तेजी नहीं आई, 

Source: FADA statement

प्री-ओपन बाजार में बढ़त

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन बाजार में बढ़त देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.29% या 239 अंक चढ़कर 81,927 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.28% या 69अंक चढ़कर 25,084पर पहुंचा

रुपया सपाट खुला

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.96 पर खुला

  • शुक्रवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

सितंबर ऑटो रिटेल सेल्स

  • कार सेल्स 18.81% घटकर 2,75,681 यूनिट्स पर (YoY)

  • 2 व्हीलर सेल्स 8.51% घटकर 12,04,259 यूनिट्स पर (YoY)

  • 3 व्हीलर सेल्स 0.66% घटकर 1,06,524 यूनिट्स पर (YoY)

  • CV सेल्स 10.45%  घटकर 74,324 यूनिट्स पर (YoY)

NATCO फार्मा

  • Mylan फार्मा और नोवो नॉर्डिस्क ने Ozempic पेटेंट पर सेटलमेंट किया

  • सेटलमेंट की शर्तें गोपनीय रखी गई हैं

 Source: Exchange filing

HDFC बैंक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,720 रुपये

  • 3.6% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • लोन-टू-डिपॉजिट रेश्यो 400 bps से नीचे (QoQ)

  • RoE में सुधार लोन ग्रोथ की कीमत पर आएगा

Kaynes टेक्नोलॉजी  पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,540 रुपये

  • 13% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • कंपनी दिग्गज मीटर कंपनी Iskraemeco का अधिग्रहण करने जा रही है

  • Kaynes की मौजूदा ऑर्डर बुक 35 लाख मीटर की है

फेडरल बैंक पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 185 रुपये

  • 4% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT  रेटिंग

  • ग्रोस लोन ग्रोथ मजबूत

  • डिपॉजिट ग्रोथ धीमी हुई

HDFC बैंक पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,850 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT  रेटिंग

  • ग्रोथ की तुलना में प्रॉफिटेबिलिटी पर फोकस रहा

  • ग्रोस लोन-टू-डिपॉजिट पिछली तिमाही के 104.5% की तुलना में 100.8% रहा

BUSINESS UPDATE - कल्याण ज्वैलर्स

  • इंडिया ऑपरेशंस में Q2 FY25 में 39% रेवेन्यू ग्रोथ रही (YoY)

  • Q2 FY25 में समान-स्टोर-बिक्री में 23% की ग्रोथ दर्ज की गई (YoY)

  • डिजिटल-फर्स्ट ज्वैलरी प्लेटफॉर्म Candere ने Q2 FY25 में ~30% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की (YoY)

  • Q2 FY25 में लगभग 37% की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की (YoY)

टाइटन पर मैक्वेरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,100 रुपये

  • 11% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • ज्वैलरी में 26% और घड़ियों में 20% की ग्रोथ के कारण Q2 से पहले की बिक्री अनुमान से ज्यादा रही

  • Q2 में स्टैंडअलोन EBITDA ग्रोथ 9% रहने की उम्मीद

IRB इंफ्रा

  • IRB इंफ्रा का बोर्ड 9 अक्टूबर को फंड जुटाने पर करेगा विचार

Source: Exchange filing 

वरुण बेवरेजेज

  • वरुण बेवरेजेज का बोर्ड 9 अक्टूबर को QIP के जरिए फंड जुटाने पर करेगा विचार

Source: Exchange filing

इंडियन मेटल्स एंड माइनिंग सेक्टर पर सिटी की राय

  • पूरे स्टील कवरेज पर SELL रेटिंग

  • JSW स्टील, JSPL, SAIL के लिए YoY वॉल्यूम में गिरावट की उम्मीद

  • टाटा स्टील के 6% वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

  • Q2FY25 में सबसीक्वेंटली 2500-3500 रुपये/टन की गिरावट की उम्मीद

इंडिया सीमेंट सेक्टर पर सिटी की राय

  • इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि, Q2 में सीमेंट की डिमांड फ्लैट रही

  • वॉल्यूम ग्रोथ -8% से +5% रहने की उम्मीद

  • श्री सीमेंट, रामको सीमेंट्स, नुवोको वुस्टा, JK सीमेंट की वॉल्यूम में गिरावट की उम्मीद

  • अल्ट्राटेक, अंबुजा, डालमिया भारत की वॉल्यूम ग्रोथ 5% (YoY) की उम्मीद

BUSINESS UPDATE- टाटा स्टील (प्रोविजनल)

  • इंडिया क्रूड स्टील प्रोडक्शन 5.27 मिलियन टन

  • डिलीवरीज 5.10 मिलियन टन

  • घरेलू डिलीवरीज 5% बढ़कर 4.9 मिलियन टन पर

  • क्रूड स्टील प्रोडक्शन छमाही आधार पर 5% बढ़ा

  • कलिंगनगर फैसिलिटी के विस्तार से भारतीय स्टील कैपेसिटी 26.6 MTPA तक पहुंच जाएगी

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.81% चढ़कर 42,352.75 पर बंद

  • S&P 0.90% चढ़कर 5,751.07पर बंद

  • नैस्डेक 1.22% चढ़कर 18,137.85 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102.49 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.99%.पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.62% बढ़कर $77.57 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 25,000 के नीचे; बैंक और रियल्टी में बिकवाली
2 FIIs ने की 4,927 करोड़ रुपये की बिकवाली, US इकोनॉमिक डेटा जारी हुआ
3 FIIs ने की 9,897 करोड़ रुपये की बिकवाली, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने की 15,243 करोड़ रुपये की बिकवाली, देश का सबसे बड़ा IPO 14 अक्टूबर को खुलने की उम्मीद
5 CBDT ने टैक्स अपील की मिनिमम लिमिट बढ़ाई; अब SC में दायर नहीं होगा ₹5 करोड़ से नीचे का मामला