FIIs ने की 5,730 करोड़ रुपये की बिकवाली, 15 से 17 अक्टूबर तक खुलेगा ह्युंदई इंडिया का IPO

मंगलवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: Freepik
LIVE FEED

IPO अपडेट: ह्युंदई इंडिया

  • प्राइस बैंड 1,865-1960 रुपये/ शेयर होगा: सूत्र

विश्व बैंक ने लोन देने पर जताई सहमति

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री N चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि विश्व बैंक ने अमरावती (राजधानी) के निर्माण के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का लोन देने पर सहमति जताई और इसका काम दिसंबर से शुरू होगा.

Source: PTI

GMR एयरपोर्ट

  • नागपुर एयरपोर्ट के संचालन के लिए कंसेशन एग्रीमेंट पर साइन हुआ

  • ये सुप्रीम कोर्ट के 27 सितंबर के आदेश के बाद हुआ है, जिसमें कंपनी को एयरपोर्ट के संचालन की अनुमति दी गई थी

Source: Exchange filing

टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW ग्रुप ने ज्वाइंट वेंचर की स्थापना की

  • टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW ग्रुप ने दुनिया के लिए लोकल लेवल पर ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर बनाने के लिए ज्वाइंट वेंचर BMW टेकवर्क्स इंडिया की स्थापना की है

  • ज्वाइंट वेंचर के इंजीनियर सेंट्रल BMW AI प्लेटफॉर्म में योगदान देंगे

  • ज्वाइंट वेंचर की शुरुआत 100 कर्मचारियों से होगी,

  • 2025 के अंत तक 1,000 से अधिक लोगों को नियुक्त किया जाएगा

Source: Media Event

Q2 बिजनेस अपडेट : सिग्नेचर ग्लोबल

  • प्री-सेल्स ग्रोथ 2,780 करोड़ रुपये, 184% की सालाना ग्रोथ

  • कलेक्शन 920 करोड़ रुपये, 28% की सालाना ग्रोथ

Source: Exchange filing

PM महाराष्ट्र में कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे

  • 9 अक्टूबर को ₹7,600 करोड़ से अधिक के कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे

  • नागपुर में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अपग्रडेशन की आधारशिला रखेंगे

  • शिरडी हवाई अड्डे पर नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स मुंबई, विद्या समीक्षा केंद्र महाराष्ट्र का उद्घाटन करेंगे

Source : PIB

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.4% बढ़कर खुला, Nasdaq 100 0.4% बढ़ा

  • बिटकॉइन 0.8% गिरकर $62,533.58 हुआ

Source: Bloomberg

हरियाणा में तीसरी बार BJP सरकार

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP जीती

  • BJP को मिली 48 सीटें

  • कांग्रेस को मिली 36 सीटें , एक सीट पर बढ़त

  • INLD : 2 सीटें

  • इंडिपेंडेंट कैंडिडेट को मिली 3 सीटें

Source : ECI

BJP की जीत के बाद PM मोदी ने जताया आभार

PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि

  • 'इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है. इसी का नतीजा है कि BJP को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है'

  • हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है. मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.

Source : X/@narendramodi

सेनको गोल्ड

  • पूर्वी भारत में अच्छे मानसून ने टियर 3 और टियर 4 शहरों में ग्रोथ में मदद की

  • Q2 रिटेल ग्रोथ 27% (YoY) रही

  • Q2 SSG ग्रोथ सुधर कर 20% (YoY) हुई

Source: Exchange Filing

IRB इंफ्रा

  • सितंबर टोल कलेक्शन 19% बढ़ा, 502 करोड़ रुपये (YoY)

Source: Exchange Filing

FIIs ने 5,730 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • मंगलवार को FIIs ने 5,730 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 7,001 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

SEBI ने नोटिस जारी किया

  • SEBI ने AIFs के लिए विशेष सावधानी बरतने के बारे में नोटिस जारी किया है

  • AIFs, उनके प्रबंधकों और प्रमुख कर्मियों को SEBI के नियमों के मुताबिक सावधानी बरतनी चाहिए

  • सावधानी बरतने की प्रक्रिया निवेशकों और AIF के इंवेस्टमेंट्स दोनों पर लागू होती है

पर्पज: कानूनों की अवहेलना को रोकना

Source: SEBI circular

SKF इंडिया

  • इंडस्ट्रियल बिजनेस कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी दी गई

  • इंडस्ट्रियल कारोबार नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से चलाया जाएगा

Source: Exchange filing

JSW इंफ्रा

  • अरुण माहेश्वरी ने ज्वाइंट MD एंड CEO पद से इस्तीफा दिया

  • रिंकेश रॉय को ज्वाइंट MD एंड CEO नियुक्त किया गया

Source: Exchange filing

इंफोसिस ने ओल्ड नेशनल बैंक के साथ 4-वर्षीय समझौते का विस्तार किया

  • इंफोसिस ने ऑपरेशन ट्रांसफॉर्मेशन, डिजिटलीकरण के लिए ओल्ड नेशनल बैंक के साथ 4-वर्षीय समझौते का विस्तार किया

Source: Exchange Filing

IPO अपडेट- ह्युंदई इंडिया

  • प्राइस बैंड 1,865-1960 रुपये/ शेयर होगा

  • ऑफर की वैल्यू 27,870 करोड़ रुपये तक है

Source: Bloomberg

ह्युंदई इंडिया IPO की तारीखों का ऐलान

15 से 17 अक्टूबर तक खुलेगा ह्युंदई इंडिया का IPO

Source: RHP

फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार का ऐलान

  • 2024 के लिए फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार जॉन जे हॉपफील्ड और जेफ्री ई हिंटन को देने का फैसला

  • इन दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में काम किया है

SEBI ने किया नए डेटा शेयरिंग फ्रेमवर्क का प्रस्ताव

  • SEBI ने रिसर्च के लिए नए डेटा शेयरिंग फ्रेमवर्क का प्रस्ताव किया

  • इसका मकसद डेटा एक्सेस, प्राइवेसी और जवाबदेही में सुधार लाना है

  • मौजूदा प्रक्रिया जटिल है

  • मार्केट डेटा एडवाइजरी कमिटी (MDAC) ने SEBI को सिर्फ उसी डेटा को शेयर करने की सलाह दी, जिसकी वो मालिक है

  • MIIs के पास अपनी खुद की डेटा शेयरिंग पॉलिसी होनी चाहिए

  • चिंताएं: डेटा की सत्यता और प्राइवेसी

  • डेटा प्राइवेसी और एक्सेस के बीच बैलेंस की जरूरत है

  • नई पॉलिसी से प्राइवेसी सुनिश्चित होने के साथ डेटा शेयरिंग भी आसान बनेगी

बाजार में आज की तेजी की वजहें

  • चीन की NDRC की ओर से स्टिमुलस पैकेज पर कोई बड़ा ऐलान नहीं

  • इससे निवेशकों के बीच चीन को लेकर सेंटीमेंट्स खराब हुए

  • घरेलू बाजार में FIIs की बिकवाली से ज्यादा DIIs ने खरीदारी की

  • 7 अक्टूबर को भी DIIs ने 13,235 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • जबकि FIIs ने 8,293 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी

  • RBI MPC बैठक से पहले बैंकिंग शेयरों के सेंटीमेंट्स सुधरे

  • अनुमान से बेहतर Q2FY25 बिजनेस अपडेट से बैंकिंग में तेजी

बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद

सेंसेक्स 0.72% या 585 अंक चढ़कर 81,635 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.88% या 217 अंक चढ़कर 25,013 पर बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

RPP इंफ्रा

  • RPP इंफ्रा को महाराष्ट्र में सड़क निर्माण कार्य के लिए 319 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर मिले

Source: Exchange filing

Q2 बिजनेस अपडेट - टाटा मोटर्स

  • ग्लोबल होलसेल सालाना आधार पर 11% घटी (3.04 लाख यूनिट)

  • PV ग्लोबल होलसेल सालाना आधार पर 6% घटी (1.31 लाख यूनिट)

Source: Exchange filing

शीला फोम

  • 107 करोड़ रुपये में Furlenco में करीब 10.5% हिस्सेदारी खरीदेगी

Source: Exchange filing

शेयर बाजार में जोरदार तेजी

  • सेंसेक्स और निफ्टी में 1% की तेजी

  • निफ्टी 25,000 के पार निकला

  • बैंक निफ्टी में 650 अंकों की तेजी

  • सेंसेक्स 81,750 के पार निकला

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स पर अपर सर्किट लगा

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

  • MCX पर सोना वायदा 400 रुपये/10 ग्राम से ज्यादा सस्ता

  • MCX पर सोना वायदा 75,600 रुपये/10 ग्राम हुआ

  • चांदी में 1,800 रुपये/किलो से ज्यादा की गिरावट

  • MCX पर चांदी वायदा 90,500 रुपये/किलो हुआ

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में शानदार तेजी

HPCL के लिए फिच की रेटिंग

फिच ने HPCL के लिए 'BBB-' रेटिंग और आउटलुक स्टेबल रखा

Source: Fitch ratings

बिजनेस अपडेट- श्याम मेटालिक्स (QoQ)

  • Q2 स्टेनलेस स्टील सेल्स वॉल्यूम में 11% की बढ़ोतरी

  • Q2 एल्युमीनियम फॉयल सेल्स वॉल्यूम में 12% की बढ़ोतरी

  • Q2 स्पॉन्ज आयरन सेल्स वॉल्यूम में 1% की बढ़ोतरी

PSP प्रोजेक्ट्स को 270 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • PSP प्रोजेक्ट्स को रेजिडेंशियल टावर के निर्माण के लिए 270 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला

  • FY25 के लिए आज की तारीख तक 1,715 करोड़ रुपये का कुल ऑर्डर इनफ्लो रहा

Source: Exchange Filing

एलाइड डिजिटल को 430 करोड़ रुपये का ऑर्डर

एलाइड डिजिटल को पुणे सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए 430 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

भारती एयरटेल, नोकिया के बीच समझौता

  • भारती एयरटेल ने ग्रीन 5G लॉन्च करने के लिए नोकिया के साथ समझौता किया

  • इसका मकसद मोबाइल नेटवर्क के लिए सस्टेनेबिलिटी इनीशिएटिव्स उपलब्ध करना है

Source: Exchange Filing

ऊंचाई से क्यों फिसला ब्रेंट क्रूड?

  • पहले आशंका थी कि इजरायल, ईरान की तेल फैसिलिटी पर हमला करेगा

  • अब एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि इजरायल ऐसा हमला नहीं करेगा

  • ट्रेडर्स मानते हैं कि सप्लाई उतनी बाधित नहीं होगी, जितनी आशंका थी

  • ईरान रोजाना 32 लाख बैरल कच्चा तेल का उत्पादन करता है

  • अगर ईरान से सप्लाई कम हुई तो OPEC+ भरपाई करने में सक्षम है

  • OPEC+ के पास 70 लाख बैरल की अतिरिक्त सप्लाई मौजूद है

Source: Bloomberg

ऊंचाई पर पहुंचकर कच्चा तेल फिसला

  • सोमवार को ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर/बैरल की ऊंचाई तक पहुंचा था

  • मंगलवार को क्रूड 1.5% कमजोर होकर 80 डॉलर के नीचे फिसला

  • पहले इजरायल-ईरान तनाव बढ़ने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा था

  • लेकिन अब क्रूड की सप्लाई को लेकर चिंताएं कम हो रही हैं

स्पाइसजेट में 8% से ज्यादा की तेजी

  • 63 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • एयरलाइन नवंबर के आखिर तक फ्लीट में 10 विमानों को शामिल करेगी

बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर पहुंचे

  • निफ्टी में 140 अंकों की तेजी, 24,975 के पार निकला

  • निफ्टी में निचले स्तर से 220 अंकों की दमदार रिकवरी

  • निफ्टी बैंक, फार्मा, PSU बैंक, हेल्थ, तेल-गैस में 1% की तेजी

  • IT और मेटल्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऊपर

  • सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी, 81,500 के पार

  • सेंसेक्स निचले स्तर से 770 अंक रिकवर हुआ

Vakrangee के शेयरों पर अपर सर्किट लगा

ब्लैकबक को IPO के लिए मंजूरी

  • फ्लिपकार्ट, Accel समर्थित ब्लैकबक को IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिल गई है

  • ब्लैकबक फ्रैश इश्यू से 550 करोड़ रुपये तक जुटाएगी और ऑफर फॉर सेल में 2.16 करोड़ शेयर बेचेगी

  • विक्रेता शेयरधारकों में पीक XV पार्टनर्स, Accel, फ्लिपकार्ट, टाइगर ग्लोबल और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प शामिल हैं

Source: SEBI

SEBI का 120 से ज्यादा स्टॉकब्रोकर्स को नोटिस

  • SEBI ने Tradetron के साथ संबंध को लेकर 120 से ज्यादा स्टॉकब्रोकर्स को नोटिस जारी किए

  • SEBI उल्लंघनों की संभावनाओं को देखते हुए Tradetron से जुड़े स्टॉकब्रोकर्स की जांच कर रही है

  • SEBI नियमों के तहत स्टॉकब्रोकर्स को कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करना होता है

  • Tradetron पर कुछ ट्रेडिंग रणनीतियों में रिटर्न का वादा SEBI नियमों का उल्लंघन

  • इन स्टॉकब्रोकर्स में 5 पैसा कैपिटल लिमिटेड, आदित्य बिड़ला मनी लिमिटेड, आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड, एंजल वन लिमिटेड शामिल हैं.

Source: People in the know and review of notice contents

हरियाणा, जम्मू-कश्मीर रिजल्ट का राष्ट्रीय असर नहीं: नीलकंठ मिश्रा

एक्सिस बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट नीलकंठ मिश्रा ने NDTV PROFIT से कहा,

  • ज्यादा से ज्यादा राज्य इनकम ट्रांसफर स्कीम पेश कर रहे हैं

  • भारत की 18% से ज्यादा महिलाओं को इनकम ट्रांसफर स्कीम मिल रही है

  • चीनी कंपनियां और लोन नहीं लेना चाहती हैं

  • हरियाणा, जम्मू-कश्मीर के नतीजों का राष्ट्रीय असर नहीं होगा

  • चीन के पॉलिसी मेकर्स का पहला लक्ष्य डिफ्लेशन को घटाना है

मैक्स हेल्थकेयर में ब्लॉक डील

मैक्स हेल्थकेयर में 10 लाख शेयरों का लेन-देन

4 महीने के निचले स्तर पर टाटा मोटर्स

  • शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट

  • 894 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • Q2 के लिए JLR सेल्स डेटा और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट्स के बाद गिरा शेयर

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

  • सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 514 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी में निचले स्तर से 113 अंक की रिकवरी

NSDL के IPO को मंजूरी

SEBI ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO को मंजूरी दी

जोरदार शुरुआत के बाद क्यों फिसले चीन के बाजार

  • आज चीन के नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन (NDRC) की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई

  • NDRC ने चीन की इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाने का वादा किया

  • ट्रेडर्स को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से स्टिमुलस को लेकर बड़े ऐलान की उम्मीद थी

  • लेकिन NDRC ने किसी नए स्टिमुलस का ऐलान नहीं किया, जिससे सेंटीमेंट बिगड़ा

  • हालिया तेजी के बाद हॉन्ग कॉन्ग में चीन के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली

  • NDRC का कहना है कि चीन अल्ट्रा-लॉन्ग सॉवरेन बॉन्ड का इस्तेमाल जारी रखेगा

  • NDRC ने कहा कि कंजम्पशन को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक

Source: Bloomberg

इक्विटी स्ट्रैटजी पर मॉर्गन स्टैनली

  • तेल की कीमतों और वैश्विक ग्रोथ पर जोखिम को लेकर ज्यादा चिंता

  • भू-राजनीतिक जोखिम, अमेरिकी चुनाव, 2025 में पॉलिसी को लेकर अनिश्चित्ता अहम चिंताएं

  • भारत सबसे बड़ा ओवरवेट

  • चीन में पॉलिसी को आसान बनाना अहम

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

अधिकतर सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. मेटल में 2.87%, ऑयल एंड गैस में 0.7% की गिरावट है. एनर्जी 0.77% गिरा.

बाजार में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.09% चढ़कर 81,122 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.02% गिरकर 24,790 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली है.

प्री-ओपन में सेंसेक्स गिरा

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में कमजोर नजर आया

  • सेंसेक्स 0.28% या 223 अंक गिरकर 80,827 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.15% या 36 अंक चढ़कर 24,832 पर पहुंचा

Source: Exchanges

बाजार की स्थिति में सुधार: चीन का NDRC

चीन के NDRC (नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन) के चेयरमैन Zheng ने कहा,

  • बाजार की स्थिति में हाल ही में बहुत सुधार हुआ है

  • खपत को बढ़ावा देने पर फोकस

  • 2024 में सरकारी निवेश के 6T युआन का आवंटन किया

  • अर्थव्यवस्था स्थिरता के साथ प्रगति कर रही है

अंबुजा सीमेंट्स ने मीडिया रिपोर्ट्स पर सफाई दी

  • कंपनी ने कहा कि ऐसी किसी भी डेवलपमेंट के बारे में जानकारी नहीं

  • रिपोर्ट की सच्चाई को लेकर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं

  • अलर्ट: कंरनी ने 10,000 करोड़ रुपये के बायआउट की मीडिया रिपोर्ट्स पर सफाई दी

Source: Exchange filing

नायका पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 203 रुपये

  • 4.6% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • Q2 के लिए ~26% कम कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद

  • FY25 में रेवेन्यू और मार्जिन की उम्मीदों के मुकाबले Q2 के लिए उम्मीदें कम

टाटा मोटर्स- JLR वॉल्यूम्स पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,175 रुपये

  • 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • वॉल्यूम में रिकवरी को लेकर चर्चा प्रोत्साहन देने वाली

  • प्रतिद्वंद्वियों ने हाल ही में आउटलुक को डाउनग्रेड किया

टाटा मोटर्स- JLR वॉल्यूम्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 990 रुपये

  • 7% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • सप्लाई में रूकावटों की वजह से JLR 2Q होलसेल्स में 10% YoY की गिरावट

  • हाई- ग्रेड एल्युमीनियम सप्लायर्स से सप्लाई में रूकावटें

ओला इलेक्ट्रिक को कारण बताओ नोटिस

  • केंद्र सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया

  • पिछले एक साल में नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन को 10,000 से ज्‍यादा शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई

  • कंपनी को कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया

  • कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया

  • कंपनी को उपयुक्त दस्तावेजों के साथ दी गई समयावधि में जवाब देना होगा

Source: Exchange filing

नायका पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 165 रुपये

  • 15% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • रेवेन्यू ग्रोथ 25% YoY रहने की उम्मीद

  • कंट्रीब्यूशन/EBITDA ग्रोथ 25% YoY/47% YoY रहने की उम्मीद

एशियाई बाजार में गिरावट

महिंद्रा एंड महिंद्रा पर CLSA की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,400 रुपये किया

  • 11% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • FY25 और FY26 के लिए EPS में 5% की बढ़ोतरी

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 0.94% गिरकर 41,954.24 पर बंद

  • S&P 0.96% गिरकर 5,695.94 पर बंद

  • नैस्डेक 1.18% गिरकर 17,923.91 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102.42 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.01%.पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.15% गिरकर $80.81 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 TCS ने 10 रुपये/शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, Q2 में 5,726 लोगों को दी नौकरी
2 NSE ने IPO की तरफ बढ़ाया एक और कदम; जानें कहां तक पहुंची प्रकिया?
3 हीरो मोटर्स का IPO टला, कंपनी ने SEBI से वापस ली DRHP
4 Cabinet Briefing: किसानों और रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, चेन्नई मेट्रो को ₹63,000 करोड़ का आवंटन; बड़े फैसले
5 सोमवार को FIIs ने 9,792 करोड़ रुपये की बिकवाली की, स्विगी और ह्युंदई इंडिया के IPO को SEBI से मंजूरी