राजकीय सम्मान के साथ होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की घोषणा

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस.

Photo: Twitter/Ratan Tata (@RNTata2000)
LIVE FEED

राजकीय सम्मान के साथ होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार

  • राजकीय सम्मान के साथ होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की घोषणा

Source : PTI

रतन टाटा के निधन पर सुंदर पिचाई ने जताया दुःख

  • गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने X पर लिखा कि रतन टाटा के साथ गूगल में मेरी आखिरी मुलाकात में हमने वेमो की प्रगति के बारे में बात की और उनका विजन सुनना प्रेरणादायक था. वे एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं और भारत में आधुनिक व्यावसायिक नेतृत्व को मार्गदर्शन और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्हें भारत को बेहतर बनाने की गहरी चिंता थी. उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना और श्री रतन टाटा जी को शांति मिले.

मुकेश अंबानी रतन टाटा के निधन के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने रतन टाटा को याद कर कहा कि देश ने अपने सबसे शानदार और दयालु बेटों में से एक को खो दिया. उन्होंने ने कहा कि ये भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए बहुत दुखद दिन है. रतन टाटा का निधन न सिर्फ टाटा समूह के लिए बल्कि हर भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है. व्यक्तिगत स्तर पर, रतन टाटा के निधन ने मुझे बहुत दुःख पहुंचाया है क्योंकि मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है. उनके साथ मेरी हर मुलाकात ने मुझे प्रेरित और ऊर्जावान बनाया. रतन टाटा एक दूरदर्शी उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति थे, जिन्होंने ने हमेशा समाज की भलाई के लिए प्रयास किया.

रतन टाटा के दुखद निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुःख

श्री रतन टाटा के दुखद निधन से, भारत ने एक ऐसे आइकॉन को खो दिया है जिन्होंने कॉरपोरेट ग्रोथ के साथ राष्ट्र निर्माण और नैतिकता के साथ उत्कृष्टता का मिश्रण किया. पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित, रतन टाटा ने टाटा ग्रुप विरासत को आगे बढ़ाया और इसे और अधिक प्रभावशाली वैश्विक उपस्थिति दिलाई. उन्होंने अनुभवी प्रोफेशनल्स और युवा छात्रों को समान रूप से प्रेरित किया. चैरिटी में उनका योगदान अमूल्य है. मैं उनके परिवार, टाटा समूह की पूरी टीम और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं.

रतन टाटा को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

रतन टाटा को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, 'रतन टाटा एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. उन्होंने व्यवसाय और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और टाटा कम्युनिटी के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

रतन टाटा के निधन पर हर्ष गोयनका ने जताया दुःख

हर्ष गोयनका ने रतन टाटा के निधन की जानकारी देते हुए X पर पोस्‍ट किया है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि रतन टाटा ईमानदारी, नैतिक नेतृत्व और परोपकार की मिसाल थे. उन्‍होंने बिजनेस और उससे अलग भी दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है. वो हमारी स्मृतियों में सदैव ऊंचे रहेंगे.

रतन टाटा की मृत्यु पर गौतम अदाणी ने जताया दुःख

भारत ने एक महान, दूरदर्शी व्यक्ति को खो दिया है जिसने आधुनिक भारत के मार्ग को दोबारा परिभाषित किया. रतन टाटा सिर्फ एक बिजनेस लीडर नहीं थे - उन्होंने अखंडता, करुणा और व्यापक भलाई के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ भारत की भावना को मूर्त रूप दिया. उनके जैसे महापुरुष कभी दूर नहीं होते. ॐ शांति 🙏

गौतम अदाणी

चेयरमैन, अदाणी ग्रुप

नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा

  • दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का निधन

  • मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया. उन्‍होंने अपनी एक पोस्‍ट में रतन टाटा को दूरदर्शी बिजनेस लीडर, एक दयालु व्‍यक्ति और असाधारण इंसान बताया. 

Source : NDTV

ZEE एंटरटेनमेंट

  • स्वतंत्र जांच समिति ने बोर्ड को रिपोर्ट सौंपी, कोई अनियमितता नहीं पाई गई

  • कंपनी ने जांच में सहयोग दिया और SEBI के साथ विस्तृत रिस्पॉन्स साझा किया है

Source: Exchange filing

मूडीज रेटिंग

  • मूडीज ने IRB इंफ्रा की रेटिंग Ba1 बरकरार रखी

Source: Bloomberg

500 मिलियन डॉलर जुटाना चाहता है अदाणी एंटरप्राइजेज

  • अदाणी एंटरप्राइजेज शेयर बिक्री के जरिए 500 मिलियन डॉलर जुटाना चाहता है

Source: Bloomberg

साइबर हमले पर स्टार हेल्थ ने क्या कहा?

  • हम साइबर हमले के शिकार थे

  • हमारा ऑपरेशन प्रभावित नहीं हुआ और सभी सर्विस बिना किसी व्यवधान के जारी रहेंगी

  • गहन फोरेंसिक जांच जारी है

Source : NDTV Profit

US में कच्चे तेल का भंडार 5.81 मिलियन बैरल बढ़ा

  • EIA के मुताबिक, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 5.81 मिलियन बैरल बढ़ा

Source: Bloomberg

PM इंटर्नशिप स्कीम

  • MCA पोर्टल पर इंटर्नशिप अवसरों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई

  • 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच इंटर्नशिप पोस्टिंग 16,000 से बढ़कर 50,000 हो गई

  • जुबिलेंट फूडवर्क्स, आयशर, L&T, टेक महिंद्रा जैसी 130 से अधिक कंपनियों द्वारा इंटर्नशिप पोस्ट की गई

  • 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 650 जिलों में इंटर्नशिप उपलब्ध है

Source: MCA sources

अदाणी एंटरप्राइजेज

  • अदाणी एंटरप्राइजेज का QIP खुला

  • फ्लोर प्राइस ₹3,117.4/शेयर तय

  • इश्यू प्राइस ₹2,962/शेयर तय

  • फ्लोर प्राइस से 4.99% के डिस्काउंट पर शेयर जारी

Source: Exchange filing

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.1% बढ़कर खुला, Nasdaq 100 भी बढ़ा

  • बिटकॉइन 0.8% गिरकर $61,852.54 पर आया

Source: Bloomberg

G R इंफ्रा

  • G R इंफ्रा को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 904 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेन्स मिला

Source: Exchange Filing

GTPL हैथवे Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 61.8% घटा, 35.9 करोड़ से घटकर 13.7 करोड़ रुपये

  • आय 9.8%, बढ़कर 856 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.6% घटा, 124 करोड़ से घटकर 107 करोड़ रुपये

  • मार्जिन घटी, 15.9% से घटकर 12.5%

FIIs ने 4,563 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • बुधवार को FIIs ने 4,563 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,509 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

CM भूपेंद्र पटेल ने मुंद्रा पोर्ट के 25 साल पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किया

  • गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने मुंद्रा पोर्ट के 25 साल पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किया

  • एक छोटे जेट्टी से बढ़ते-बढ़ते दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाहों में शामिल हुआ मुंद्रा पोर्ट

  • अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मुंद्रा पोर्ट के 25 साल पूरे होने पर स्मारक टिकट जारी करने के लिए धन्यवाद दिया है. गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि 1998 में एक छोटे से जेटी से लेकर आज दुनिया के अग्रणी पोर्ट में से एक बनने तक का इसका सफर चुनौतियों से भरा रहा है. मुंद्रा पोर्ट का डेवलपमेंट गुजरात और उसके लोगों के साथ हमारे विश्वास की साझेदारी का प्रतीक है.

Source : X/@gautam_adani

पतंजलि फूड्स

आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल ने कंपनी के खिलाफ मामले में आशाव एडवाइजरी के पक्ष में आदेश पारित किया

कंपनी को 90 दिनों के भीतर आशाव एडवाइजरी को 1.86 करोड़ शेयर देने होंगे

कंपनी इस फैसले को चुनौती दे रही है

Source: Exchange filing

IRFC ने मनोज कुमार दुबे को CMD और CEO नियुक्त किया गया

  • IRFC ने मनोज कुमार दुबे को 5 वर्ष के लिए CMD और CEO नियुक्त किया गया

Source: Exchange filing

PNC इंफ्राटेक

  • PNC इंफ्राटेक 2,091 करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट में लगायी सबसे कम बोली

Source: Exchange filing

जिंदल ने वेनेजुएला के PDVSA के साथ तेल वेंचर को छोड़ दिया

  • जिंदल अभी भी वेनेजुएला साउथ में आयरन ओर फैसिलिटी का संचालन करता है

  • जिंदल, PDVSA के बीच तेल वेंचर पर नियंत्रण को लेकर मतभेद थे

Source: Bloomberg

ICICI सिक्योरिटीज डीलिस्टिंग के लिए SEBI का एग्जेम्प्शन लेटर

  • ICICI बैंक द्वारा डीलिस्टिंग के लिए रिवर्स बुक-बिल्डिंग प्रोसेस से छूट मांगी गई थी

  • ICICI बैंक ने राहत मांगी थी

SEBI ने शर्तों के साथ छूट दी:

  • 1) सुनिश्चित करें कि शेयर का वैल्यूएशन 60 दिन के एवरेज प्राइस से ऊपर हो

  • 2) RBI के नियमों का पालन करें

  • एग्जेम्प्शन केवल इस डीलिस्टिंग पर लागू होगी और कानूनी प्रक्रिया का पालन होगा

  • SEBI की ओर से T वेंकटेश्वरलू ने एग्जेम्प्शन लेटर पर साइन किया था

Source: letter reviewed by NDTV Profit

बायजूज

  • बायजूज के फाउंडर का कहना है कि गायब हुए लाखों डॉलर लेजिटीमेट पर्पज के लिए गए हैं.

  • बायजूज को अमेरिकी कोर्ट में धोखाधड़ी वाले ट्रांस्फर के मामले में संभावित फैसले का सामना करना पड़ सकता है

  • बायजूज के लेंडर्स का दावा है कि उनसे 533 मिलियन डॉलर गलत तरीके से छिपाए

Source: Bloomberg 

राष्ट्रीय केमिकल्स

  • राष्ट्रीय केमिकल्स के बोर्ड ने 1,200 MTPD फर्टिलाइजर प्लांट की स्थापना के लिए L&T को 1,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर देने को मंजूरी दी 

Source: Exchange filing

सोनाटा सॉफ्टवेयर

  • सोनाटा सॉफ्टवेयर ने डिजिटल इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म डिलीवर कराने के लिए iNube के साथ किया समझौता

Source: Exchange filing

JM फाइनेंशियल

  • JM फाइनेंशियल को JM फाइनेंशियल क्रेडिट सॉल्यूशंस में 42.99% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए मिली CCI की मंजूरी

  • CCI ने JM फाइनेंशियल क्रेडिट के JM फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी में 71.79% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी है

Source: Exchange filing

फोर्टिस हेल्थकेयर

  • फोर्टिस हेल्थकेयर के बोर्ड ने 15.5 बिलियन रुपये के बॉन्ड जारी करने को मंजूरी दी

Source: BSE

पतंजलि फूड्स को मिली CCI की मंजूरी

  • पतंजलि फूड्स को पतंजलि आयुर्वेद के होम और पर्सनल केयर कारोबार के अधिग्रहण के लिए मिली CCI की मंजूरी.

Source: Exchange filing

ब्रिटानिया

  • ब्रिटानिया ने महाराष्ट्र के रंजनगांव में द लाफिंग काऊ प्रोडक्टस के मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीज फैक्ट्री का उद्घाटन किया.

  • फैक्ट्री की क्षमता हर साल 10,000 टन प्रोसेस्ड चीज बनाने की है

  • अलर्ट: भारत में द लाफिंग काऊ प्रोडक्टस की सप्लाई ब्रिटानिया-बेल JV के माध्यम से होती है.

Source: Exchange filing

नोबेल पुरस्कार

  • डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन जम्पर को केमेस्ट्री के क्षेत्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार मिला

कैबिनेट ब्रीफिंग

  • सरकार की सभी अन्न आपूर्ति योजनाओं में होगी फोर्टिफाइड राइस की सप्लाई

  • ICDS, PM पोषण योजना, 112 आकांक्षी जिले और कुपोषण वाले 250 जिलों में पहले से थी कवरेज

  • देश के बाकी जिले भी होंगे शामिल, जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक 17,082 करोड़ रुपये का खर्च आएगा

Source: Cabinet Briefing

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.21% या 168 अंक गिरकर 81,467 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.12% या 31 अंक गिरकर 24,982 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

रुपया सपाट बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.96 पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83. 96 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

डायमंड पावर को मिला LOI

  • डायमंड पावर को पावर केबल्स की सप्लाई के लिए स्वास्तिक इंफ्रा से मिला 109 करोड़ रुपये का LOI

Source: Exchange Filing

FT लाइव एनर्जी ट्रांजिशन समिट इंडिया में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • भारत की एनर्जी कमिटमेंट्स स्पष्ट रूप से परिभाषित

  • हम जिस बास्केट से निपट रहे हैं, उसमें हर वह एनर्जी शामिल है जो नॉन फॉसिल है

  • चुनौतियां देश के भीतर से कहीं ज्यादा बाहरी हैं

Source: FT Live Energy Transition Summit India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 3 बड़े फैसले लिए गए

पहला फैसला

समावेशी विकास: पोषण सुरक्षा

  • इस फैसले के तहत फोर्टिफाइड चावल सप्‍लाई प्रोग्राम चलाने का प्रावधान है.

  • नि:शुल्‍क खाद्य सुरक्षा योजना, मिड-डे मील स्‍कीम और कई अन्‍य योजनाएं इस दायरे में आएंगी.

  • 2018 में पायलट प्रोजेक्‍ट चलाया गया था. 2022 में ICDS और PM पोषण प्रोग्राम कवर हुए थे.

  • जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक 17,082 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

  • उद्देश्‍य- कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारियों से लड़ना और इसके प्रभाव को कम करना.

Source: Cabinet Briefing

सेंसेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

निफ्टी में गिरावट

Source: NDTV Profit

UPI मार्केट कैप 31 दिसंबर तक लागू होने की संभावना नहीं

  • यूजर्स को असुविधा, बढ़ते पेमेंट इकोसिस्टम में दिक्कतें और छोटे खिलाड़ियों के लिए मोनेटाइजेशन मॉडल की कमी जैसी चुनौतियों को देखते हुए इसके लागू होने की संभावना नहीं.

  • गूगल पे, फोनपे दिसंबर तक बाजार हिस्सेदारी कम करने की डेडलाइन को पूरा नहीं कर पाएंगे.

  • NPCI ने वॉल्यूम के हिसाब से UPI लेनदेन पर 30% बाजार हिस्सेदारी का कैप तय किया था

  • NPCI ने सबसे पहले नवंबर 2020 में कैप का प्रस्ताव रखा था, और डेडलाइन को दिसंबर 2022 और फिर 2024 तक बढ़ा दिया था.

  • फोनपे का मार्केट शेयर 48% है, जबकि गूगल पे का मार्केट शेयर 37% है

Source: People in the know

यूरोपीय बाजारों में गिरावट

Source: NDTV Profit

हरियाणा में बीजेपी की 50 सीटें पूरी

  • हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी की 50 सीटें पूरी हो गई हैं.

  • 2 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी जॉइन कर ली है, जिससे अब हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के पास 50 सीटें पूरी हो गई हैं.

Source: NDTV

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति राज कुंद्रा

  • अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति राज कुंद्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

  • ED ने उन्हें अपना घर और फार्महाउस खाली करने का नोटिस भेजा था, जिस नोटिस का विरोध करते हुए दोनों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

  • मामले की सुनवाई कल 10 अक्टूबर को होगी.

Source: ANI

COAL इंडिया में ब्लॉक डील

  • COAL इंडिया में 10.1 लाख शेयरों का लेन-देन

HMIL के COO तरुण गर्ग

  • 1,377 सेल्स आउटलेट और 1,561 सर्विस आउटलेट के साथ भारत में दूसरा सबसे बड़ा OEM नेटवर्क.

  • HMIL चेन्नई में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड सिंगल लोकेशन कार प्लांट ऑपरेट करता है.

  • वर्तमान सालाना प्रोडक्शन क्षमता 824,000 यूनिट्स है.

  • HMIL के नए अधिग्रहीत पुणे प्लांट से प्रोडक्शन क्षमता बढ़कर 1 मिलियन यूनिट्स हो जाएगी.

  • Q4 FY25 तक HMIL मास मार्केट टारगेट करने के लिए Creta EV लॉन्च करेगी.

  • पाइपलाइन में तीन और इलेक्ट्रिक कारें

  • HMIL एशिया में ह्युंदई मोटर ग्रुप के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हब

ICICI सिक्योरिटीज की मुसीबतें बढ़ी

  • NCLT की एक अन्य पीठ ने ICICI सिक्योरिटीज को डीलिस्टिंग की मंजूरी दी

  • NCLT अहमदाबाद ने स्टॉक एक्सचेंजों से ICICI सिक्योरिटीज की डीलिस्टिंग को मंजूरी दी.

  • NCLT अहमदाबाद पीठ ने माइनॉरिटी शेयरधारकों की आपत्तियों को खारिज कर दिया.

  • NCLT मुंबई ने पिछले महीने इसी तरह का फैसला दिया था.

  • ICICI सिक्योरिटीज के शेयरधारकों को हर 100 ICICI सिक्योरिटीज शेयरों के बदले 67 ICICI बैंक के शेयर मिलेंगे.

  • ICICI सिक्योरिटीज ICICI बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी.

सोने की कीमतों में गिरावट जारी

  • MCX पर सोना वायदा 150 रुपये/10 ग्राम से ज्यादा गिरा

  • सोना वायदा का रेट 75,000 रुपये के नीचे फिसला

  • इस महीने सोना अबतक 650 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ

  • अंतरराष्ट्रीय सोना भी टूटा, भाव 2,630 डॉलर के नीचे फिसला

  • दो दिन में कॉमेक्स पर सोना 30 डॉलर/आउंस से ज्यादा टूटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन

  • साथ ही उन्होंने भारतीय कौशल संस्थान और विद्या समीक्षा केंद्र का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया.

  • उन्होंने नागपुर में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अपग्रेडेशन और शिरडी हवाई अड्डे में नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी.

डायमंड पावर

  • डायमंड पावर का बोर्ड 15 अक्टूबर को करेगा स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार

Source: Exchange Filing

NBCC को मिला 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • NBCC को ओडिशा सरकार से मिला 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर   

Source: BSE

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

NTPC में ब्लॉक डील

  • NTPC में 24.3 लाख शेयरों का लेन-देन

DIVI'S लैब्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,400 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • इनोवेटर्स अपनी सप्लाई चैन को जोखिम मुक्त करना चाहते हैं

  • केमिस्ट्री आधारित CDMO  प्रोजेक्ट में कंपनी एक प्रमुख खिलाड़ी बन सकती है

जनवरी 2025 तक ऑपरेशनल होगा नेशनल IndiaAI डेटासेट प्लेटफॉर्म

  • सरकार का IndiaAI डेटासेट प्लेटफॉर्म अगले 3-4 महीनों में होगा लाइव

  • डेटासेट प्लेटफॉर्म 10,700 करोड़ रुपये के IndiaAI मिशन का अहम कदम है.

  • प्लेटफॉर्म को हगिंग फेस की लाइन पर डेवलप किया जाएगा, जो एक U.S-आधारित Open-source डेटासेट और मॉडल प्लेटफॉर्म है

Source: NeGD CEO Nand Kumarum

निफ्टी बैंक दिन की ऊंचाई से 550 अंक टूटा

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स दिन की ऊंचाई से 415 अंक गिरा

Source: NDTV Profit

निफ्टी दिन की ऊंचाई से 110 अंक फिसला

Source: NDTV Profit

JSW इंफ्रा

  • JSW इंफ्रा को महाराष्ट्र में ऑल वेदर और मल्टीपर्पस पोर्ट के विकास और ऑपरेशन के लिए MMB से मिला LoI

Source: Exchange filing

ग्लेनमार्क लाइफ का बदला नाम

  • ग्लेनमार्क लाइफ के बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलने को दी मंजूरी

  • कंपनी का नाम अब Alivus लाइफ साइंसेज होगा

Source: Exchange filing

DELHIVERY में ब्लॉक डील

  • DELHIVERY में 38.9 लाख शेयरों के सौदे

होनासा कंज्यूमर

  • मामाअर्थ ने टियर 3 में पहुंच बढ़ाने के लिए मीशो के साथ की साझेदारी

  • 1 साल में 100 करोड़ रुपये के ARR का लक्ष्य

 Source: Exchange filing

स्टैंडर्ड चार्टर्ड इंडिया

  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड इंडिया के CEO दारूवाला 1 अप्रैल को होंगे रिटायर

Source: Bloomberg

TVS मोटर और Ecofy में साझेदारी

  • TVS मोटर ने भारत में EV थ्री-व्हीलर फाइनेंसिंग को ट्रांसफॉर्म करने के लिए Ecofy के साथ की साझेदारी

Source: Exchange Filing

सेंसेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

निफ्टी में तेजी

Source: NDTV Profit

CEINSYS TECH

  • CEINSYS TECH को महाराष्ट्र सरकार से मिला 331.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source: Exchange Filing

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स

  • कल्पतरु प्रोजेक्ट्स ने विंध्याचल एक्सप्रेसवे यूनिट में 100% हिस्सेदारी ~775 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर बेचने के लिए किया समझौता.

  • एक्टिस अटलांटिक होल्डिंग्स को बेची जाएगी यूनिट.

Source: Exchange filing

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स पर एंटीक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 861 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अगले तीन सालों में तेज ग्रोथ की उम्मीद

  • ऑपरेशनल फ्रंट पर नतीजे अनुमान से बेहतर

MPC ऐलान के बाद रुपया सपाट

  • MPC ऐलान के बाद रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.95 पर

  • मंगलवार को ये 83. 96 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

MPC ऐलान के बाद SBI में उछाल 

Source: NDTV Profit

MPC ऐलान के बाद निफ्टी PSU बैंक में अचानक आई तेजी 

Source: NDTV Profit

MPC ऐलान के बाद ICICI बैंक के शेयर में 1.5% का उछाल 

Source: NDTV Profit

MPC ऐलान के बाद ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

MPC ऐलान के बाद निफ्टी बैंक में अचानक आई तेजी 

Source: NDTV Profit

MPC ऐलान के बाद सेंसेक्स में अचानक आया उछाल 

Source: NDTV Profit

MPC ऐलान के बाद निफ्टी में अचानक आया उछाल 

Source: NDTV Profit

निफ्टी बैंक में सपाट कारोबार 

Source: NDTV Profit

केनरा बैंक में ब्लॉक डील

  • केनरा बैंक में 17.9 लाख शेयरों के सौदे

वरुण बेवरेजेज  

  • वरुण बेवरेजेज  के बोर्ड ने 7,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए QIP को दी मंजूरी

Source: Exchange filing

स्पाइसजेट

  • स्पाइसेजट ने बैबॉक एंड ब्राउन एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट के साथ सेटलमेंट किया

  • करीब 131.9 मिलियन डॉलर का विवाद स्पासइजेट ने सेटल किया

  • बैबॉक और ब्राउन एयरक्राफ्ट के साथ विवाद 22.5 मिलियन डॉलर में सेटल

Source: Press Release

ITC में ब्लॉक डील

  • ITC में 10.3 लाख शेयरों के सौदे

निफ्टी रियल्टी में तेजी

Source: NDTV Profit

ऊपरी स्तरों फिसला SKF इंडिया

Source: NDTV Profit

जोमैटो के शेयर में तेजी 

Source: NDTV Profit

इंडिगो पर ₹2 लाख का जुर्माना

  • इमिग्रेशन ब्यूरो ने वीजा संबंधी नियमों के उल्लंघन के लिए इंडिगो पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने BSE को दी गई फाइलिंग में कहा कि ये जुर्माना 2 यात्रियों के वीजा संबंधी उल्‍लंघन के लिए लगाया गया है, जिस बारे में अथॉरिटी से 7 अक्‍टूबर को सूचना मिली थी. फाइलिंग के अनुसार, 'इस जुर्माने से कंपनी की वित्तीय स्थिति, ऑपरेशन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. 

Source: PTI

KPIT टेक

  • KPIT टेक ने N-ड्रीम में €2.3 मिलियन के प्राइमरी इन्वेस्टमेंट और €0.7 मिलियन के सेकेंडरी इन्वेस्टमेंट से 13% अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की.

  • ​​कंपनी N-ड्रीम में माइनॉरिटी और नॉन कंट्रोलिंग इक्विटी होल्डिंग को जारी रखे हुए है.

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी फार्मा

Source: NDTV Profit

निफ्टी में किस शेयर का कितना योगदान

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बढ़त के साथ खुला बाजार

  • सेंसेक्स 0.21% चढ़कर 81,808 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.16% चढ़कर 25,053 पर कारोबार कर रहा है

Source: NDTV Profit

चीन के बाजारों में गिरावट

  • CSI 300 इंडेक्स 7% गिरकर 3,957.39 पर

  • चीन का CHINEXT इंडेक्स 10% गिरकर 2,294.80 पर

प्री-ओपन बाजार में बढ़त

 भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में बढ़त देखने को मिल रही है

  • सेंसेक्स 0.39% या 320 अंक चढ़कर 81,955 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.21% या 53 अंक चढ़कर 25,066 पर पहुंचा

Source: Exchanges

MPC ऐलान से पहले रुपया मजबूती के साथ खुला

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 83.92 पर खुला

  • मंगलवार को ये 83. 96 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अशोक लेलैंड पर CLSA की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 188 रुपये

  • 15% डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • FY26 में EBITDA मार्जिन 10.4% रहने का अनुमान

ग्रेविटा पर एंटीक की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,920 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • FY25/26/27 के EPS अनुमान में 3%/8%/18% की बढ़ोतरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,325 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • ब्रोकरेज के प्रेफरेंस ऑर्डर में RIL छठे से पांचवें स्थान पर पहुंचा

  • Q2FY25 में EBITDA में 3% ग्रोथ की उम्मीद

HDFC बैंक पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,725 रुपये

  • 4.5% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • HDFC बैंक ने एक तरह के लोन को दूसरी तरह के ज्यादा महंगे लोन से बदल दिया

  • अगर HDFC बैंक, LDR को 10ppt तक कम करना चाहता है, तो उसे 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर के लोन को बेचने की जरूरत होगी

गूगल मोनोपोली मामला

  • अमेरिका ने कहा, मोनोपोली मामले में उपाय के रूप में गूगल के ब्रेकअप पर विचार चल रहा है

  • गूगल ने कहा, DOJ के प्रस्तावों से कंज्यूमर्स और बिजनेसेज को नुकसान पहुंचने का खतरा

  • गूगल ने कहा, हम कोर्ट में आर्ग्युमेंट पर नजर बनाए हुए हैं

  • ब्लूप्रिंट कोर्ट के निर्णय के कानूनी दायरे से परे

  • क्रोम या एंड्रॉयड को अलग करना 'हमे तोड़ देगा'

Source: Bloomberg

भारती एयरटेल पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,820 रुपये

  • 9.5% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • अगर टाटा प्ले डील हो जाती है, तो ये कंपनी के लिए सकारात्मक होगा

  • टाटा प्ले के 20 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इंडस्ट्री में इसकी हिस्सेदारी 33% है

OpenAI

  • OpenAI ने अमेरिकी जज से एलन मस्क के मुकदमे को खारिज करने का अनुरोध किया.

Source: Bloomberg

फीनिक्स मिल्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,857 रुपये

  • 12.1% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी पर तेजी का रुख कायम

  • नए शहरों में एंट्री से अगले 5 सालों में स्टॉक ट्रिगर्स हो सकता है

सुंदरम क्लेटन

  • सुंदरम क्लेटन ने QIP किया बंद

  • इश्यू प्राइस 2,205 रुपये/शेयर तय

Source: Exchange Filing

पीरामल फार्मा

  • नितीश बजाज ने इंडिया कंज्यूमर हेल्थकेयर के CEO पद से दिया इस्तीफा

Source: Exchange Filing

IPO UPDATE- ह्युंदई इंडिया

  • प्राइस बैंड 1,865-1,960/ शेयर

  • लॉट साइज- 7 शेयर या उसके मल्टीपल

  • इश्यू साइज- 142,194,700 शेयर्स

  • वैल्युएशन- 1.6 लाख करोड़ के करीब ( 3.3 बिलियन डॉलर)

  • FY24 में PE रेश्यो EPS का 25.01-26.28 गुना

Source: Newspaper advertisement

FTSE

  • FTSE रसेल ने भारत को EM बॉन्ड इंडेक्स में जोड़ा

  • भारतीय सरकार के बॉन्ड 6 महीने में इसमे जोड़े जाएंगे

  • भारतीय बॉन्ड सितंबर 2025 से EMGBI में जोड़े जाएंगे

  • साथ ही FTSE रसेल ने साउथ कोरिया को WGBI बॉन्ड इंडेक्स में जोड़ा

Source: Bloomberg

एस्कॉट्स पर एमके की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,700 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25E-27E के दौरान बिल्ड-इन EPS CAGR 16%

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.30% चढ़कर 42,080.37 पर बंद

  • S&P 0.97% चढ़कर 5,751.13 पर बंद

  • नैस्डेक 1.45% चढ़कर 18,182.92 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102.49 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.01%.पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.43% चढ़कर $77.51 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 स्विगी की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 7.7% प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर लिस्ट
2 Swiggy IPO: पहले दिन सिर्फ 12% भरा; पैसे लगाने से पहले जान लीजिए सबकुछ
3 रतन टाटा की वसीयत, पालतू कुत्ते की देखभाल और सहयोगी शांतनु नायडू का भी जिक्र, जानें किसको क्या मिला
4 NDTV Profit Exclusive: नीरा राडिया ने रतन टाटा के साथ अपने रिश्तों को कुछ इस तरह याद किया
5 NDTV Profit Exclusive: '1 लाख रुपये में लाएंगे कार', जब रतन टाटा के ऐलान से भौंचक्की रह गईं नीरा राडिया