FIIs ने 2,975 करोड़ रुपये की बिकवाली की, कस्टम्स ड्यूटी घटने से सोने में तेज गिरावट

बाजार के दिन बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

बजट पर जेफरीज की राय

  • ज्यादातर बातें फरवरी के बजट जैसी ही हैं, कुछ छोटे-छोटे बदलाव हुए हैं

  • वित्तीय घाटे को 5.1% से कम करते 4.9% करना सोच-समझकर लिया फैसला

  • कम वित्तीय घाटे से यील्ड पर तब तक असर नहीं दिखता जब तक बाजार से उधारी कम न हो

  • कैपेक्स में 17% की बढ़त बरकरार लेकिन वित्तीय घाटे का लक्ष्य 20 BPS घटाया

  • कैपिटल गेंस टैक्स को बढ़ाने और सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने से घरेलू कैपिटल फॉर्मेंशन असर पड़ेगा

  • नौकरियों पर फोकस के खपत बढ़ने की उम्मीद

  • अब तक नहीं चले बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद के लिए आकर्षक

बजट पर JM फाइनेंशियल्स

  • वित्तीय घाटे को काबू में रखने पर जोर, ग्रोथ के लिए कैपेक्स में बढ़ोतरी

  • कैपिटल गेंस टैक्स में इजाफे से इक्विटी मार्केट में निराशा

  • बिहार और आंध्र प्रदेश को खास तवज्जो, 26,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज

  • टैक्स स्लैब बदलाव मिडिल क्लास के लिए पॉजिटिव, 17,500 रुपये की होगी टैक्स सेविंग

  • ITC, टाइटन, SBI, NTPC, BHEL, PNB हाउसिंग, जोमैटो, तेजस नेटवर्क को बजट से फायदा

  • डिक्सन, मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, एंजल वन, मोतीलाल ओसवाल, BSE को घाटा

CLSA ON BUDGET

  • ये बजट फिस्कल कंसोलिडेशन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है

  • वित्तीय घाटे को 5.1% से कम करके 4.9% करना बड़ा लक्ष्य

  • FY2026 तक 4.5% वित्तीय घाटे के लक्ष्य हासिल हो सकता है

  • रोजगार पर फोकस से कंजप्शन बढ़ने की उम्मीद

  • शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस को बढ़ाना बाजार के लिए निगेटिव

  • इंडेक्सेशन को खत्म करने से रियल एस्टेट, अल्टरनेटिव एसेट्स में निवेश घटेगा

  • अंतरिम बजट से कैपेक्स को नहीं बढ़ाने से इनसे जुड़े शेयरों को कुछ निराशा हुई

OMCs को हुए नुकसान के लिए कोई प्रावधान नहीं

  • LPG की बिक्री पर OMCs को हुए नुकसान के लिए कोई प्रावधान नहीं

  • OMCs सब्सिडी दरों पर LPG बेचती हैं

  • FY25 में कैपिटल इनफ्यूजन के लिए कोई बजटरी एलोकेशन नहीं किया गया

नोट: BPCL को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में LPG की बिक्री से 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसकी भरपाई नहीं हो पाई

बजट पर फिच रेटिंग्स

  • ये बजट वित्तीय घाटे को काबू में करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है

  • वित्तीय घाटे को 5.1% से कम करके 4.9% करना बड़ा लक्ष्य

  • 4.9% के वित्तीय घाटे को हासिल करने में मुश्किल नहीं होगी

  • भारत ने FY23 में भी 5.9% लक्ष्य की जगह 5.6% का वित्तीय घाटे को हासिल किया

  • बड़े पूंजीगत खर्च के साथ वित्तीय घाटे को काबू में रखना बड़ी बात

  • RBI के बड़े डिविडेंड से वित्तीय घाटे को काबू में करने में मदद मिली

  • जनवरी 2024 में दिए गए BBB- की रेटिंग और स्टेबल आउटलुक पर कायम

  • भारत में पब्लिक फाइनेंस की स्थिति दूसरे इमर्जिंग देशों से कमजोर

  • वित्तीय घाटे, इंट्रेस्ट-टू-रेवेन्यू और डेट रेश्यो दूसरे इमर्जिंग देशों से ज्यादा

  • वित्तीय कंसोलिडेशन से मध्यम अवधि में सरकार का कर्ज और GDP के रेश्यो भारत के क्रेडिट प्रोफाइल को सपोर्ट करेगा

  • हम मौजूदा रेटिंग के हिसाब से भारत के वित्तीय स्थिति में सुधार के असर का मूल्यांकन करते रहेंगे

ICICI सिक्योरिटीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 94.5% बढ़ा, 271 करोड़ से बढ़कर 527 करोड़ रुपये

  • कुल इनकम 76% बढ़ी, 934 करोड़ से बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये

बजट में निवेश को बढ़ावा देने पर ध्यान: मुथूट फाइनेंस MD

मुथूट फाइनेंस के MD जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट ने कहा,

  • बजट 2024 में आर्थिक विकास पर फोकस

  • गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान दिया गया

  • सरकार का निवेश को बढ़ावा देने पर भी फोकस

  • सरकार ने MSMEs को प्राथमिकता दी

बजट में स्किल डेवलपमेंट, इनोवेशन के लिए रोडमैप: BSE MD

BSE के MD और CEO सुंदररमन राममूर्ति ने कहा,

  • बजट का लक्ष्य विकसित भारत

  • बजट मिडिल क्लास पर केंद्रित

  • गरीब, महिला, युवा, किसान सभी को कवर किया गया

  • स्किल डेवलपमेंट, इनोवेशन के लिए रोडमैप पेश किया

कैपिटल गेंस टैक्स में बढ़ोतरी से लंबी अवधि के निवेशकों पर असर: मनीष डांगी

Macro Mosaic इन्वेस्टिंग एंड रिसर्च के फाउंडर मनीष डांगी ने कहा,

  • कैपिटल गेंस टैक्स में इजाफा सबसे बड़ा ऐलान

  • इससे लंबी अवधि के निवेशकों पर ज्यादा असर

  • लंबी अवधि के निवेशकों को ज्यादा टैक्स देना पड़ सकता है

  • STT में आगे और इजाफा हो सकता है

बजट पर मधुसूदन केला की प्रतिक्रिया

MK वेंचर्स कैपिटल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मधुसूदन केला ने कहा,

  • कुल मिलाकर अच्छा बजट

  • बजट में रोजगार पैदा करने पर फोकस

  • कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार

  • लंबे समय से लटके मुद्दों पर ध्यान

LTCG टैक्स में बदलाव से हैरानी: प्रणव सायता

EY इंडिया में नेशनल लीडर, इंटरनेशनल टैक्स एंड ट्रांजैक्शन सर्विसेज प्रणव सायता ने कहा,

  • LTCG टैक्स में बदलाव हैरान करने वाला ऐलान

  • बाजार को ये अच्छा नहीं लगेगा

  • एंजेल टैक्स को खत्म करना पॉजिटिव

  • स्टार्टअप्स को इससे फायदा

बजट ग्रोथ पर केंद्रित: ए. बालासुब्रमण्यम

आदित्य बिड़ला सन लाइफ के MD और CEO ए. बालासुब्रमण्यम ने कहा,

  • कैपिटल गेंस टैक्स में बढ़ोतरी से इन्वेटर सेंटिमेंट पर बड़ा नुकसान नहीं

  • इनकम टैक्स में बदलाव से लोगों को ज्यादा पैसा मिलेगा

  • इससे खपत को बढ़ावा मिलेगा

विकसित भारत 2047 के विजन में भरोसा: विकास खेमानी

कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट एंड एडवाइजर्स के फाउंडर विकास खेमानी ने कहा,

  • कैपिटल गेंस टैक्स में बढ़ोतरी से मार्केट सेंटिमेंट पर बड़ा असर नहीं

  • ओवरऑल बजट संतुलित

  • सरकार का कृषि, मैन्युफैक्चरिंग, रोजगार पर फोकस

बजट पर निलेश शाह की प्रतिक्रिया

कोटक महिंद्रा AMC के MD निलेश शाह ने कहा,

  • FY24 के लिए 4.9% का वित्तीय घाटा रेटिंग अपग्रेड का रास्ता खोलेगा

  • रोजगार के मौके बनने से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा

  • इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश GDP का 3.4% बढ़ा है

DCM श्रीराम Q1 नतीजे (कंसो, YoY) 

  • मुनाफा 77.2% बढ़ा, 57 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4.6% बढ़ा, 2,780 करोड़ से बढ़कर 2,876 करोड़ रुपये

  • EBITDA 49.4% बढ़ा, 166 करोड़ से बढ़कर 248 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 5.9% से बढ़कर 8.6%

FIIs ने 2,975 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • मंगलवार को FIIs ने 2,975 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 1,419 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

कस्टम्स ड्यूटी घटने से सोने में तेज गिरावट

  • MCX पर सोने का भाव 3,801 रुपये गिरकर 68,917 रुपये पर पहुंचा

  • हाजिर बाजार में सोने की कीमत में 4% से ज्यादा की गिरावट

NEET UG की दोबारा परीक्षा नहीं होगी: सुप्रीम कोर्ट

  • पेपरलीक को लेकर पर्याप्त सबूत नहीं हैं: सुप्रीम कोर्ट

  • दोबारा परीक्षा कराने से 24 लाख स्टूडेंट्स पर इसका असर पड़ेगा: SC

  • रिटेस्‍ट कराने के बड़े परिणाम होंगे: SC

  • डेटा से ये नहीं लगता कि सिस्टेमैटिक ब्रीच हुआ है: SC

Source: Supreme Court Proceedings

बजाज फाइनेंस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.82% बढ़ा, 3,437 करोड़ से बढ़कर 3,912 करोड़ रुपये

  • कुल इनकम 28.8% बढ़ा, 12,500 करोड़ से बढ़कर 16,102 करोड़ रुपये

HUL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2.2% बढ़ा, 2,556 करोड़ से बढ़कर 2,612 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.4% बढ़ा, 15,496 करोड़ से बढ़कर 15,707 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.2% बढ़ा, 3,665 करोड़ से बढ़कर 3,744 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 23.7% से बढ़कर 23.8%

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.69 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 83.66 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बजट के दिन बाजार सपाट बंद

सेंसेक्स 0.09% या 73 अंक गिरकर 80,429 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.12% या 30 अंक गिरकर 24,479 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

हेरिटेज फूड्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 17 करोड़ से बढ़कर 58 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.8% बढ़ा, 924 करोड़ से बढ़कर 1033 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 40 करोड़ से बढ़कर 94 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.4% से बढ़कर 9.1%

SRF Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 29.8% घटा, 359 करोड़ से घटकर 252 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3.8% बढ़ा, 3,338 करोड़ से बढ़कर 3,464 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.3% बढ़ा, 696 करोड़ से घटकर 603 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.6% से घटकर 17.4%

M&M फाइनेंशियल Q1 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 45.5% बढ़ा, 353 करोड़ से बढ़कर 513 करोड़ रुपये

  • कुल इनकम 20.3% बढ़ी, 3,125 करोड़ से बढ़कर 3,760 करोड़ रुपये

रिकॉर्ड ऊंचाई पर TCS

स्पाइसजेट जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपये

स्पाइसजेट के बोर्ड ने QIP के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

एशियन पेंट्स ने बढ़ाए दाम

  • कंपनी ने कीमतों में 1-1.25% का इजाफा किया

  • बढ़ोतरी 1 अगस्त से दो चरणों में लागू होगी

अलर्ट: इससे पहले कंपनी ने 22 जुलाई से दाम में करीब 1% का इजाफा किया था

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ब्रिटानिया

बजट में नई नौकरियां पैदा करने पर फोकस: आशीष कुमार चौहान, CEO, NSE

NSE के CEO आशीष कुमार चौहान ने कहा,

  • टॉप कंपनियों को ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग देने से जुड़ा बोझ दिया गया

  • STT में बढ़ोतरी बहुत ज्यादा नहीं

  • डेरिवेटिव्स वॉल्यूम पर बहुत आलोचना

बाजार में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी

  • निफ्टी में निचले स्तरों से 297 अंक की रिकवरी

  • सेंसेक्स में निचले स्तरों से 820 अंक की रिकवरी

बजट के बाद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरकर 83.70 पर पहुंचा

  • सोमवार को ये 83.66 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

India VIX में 11% से ज्यादा की गिरावट

IT शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स, निफ्टी में भारी गिरावट

  • सेंसेक्स 1.56% गिरकर 79,248 पर कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी 1.69% गिरकर 24,094 पर कारोबार कर रहा है

  • सरकार ने बजट में इक्विटी और F&O कारोबार पर STT बढ़ाया है

बजट के बाद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 83.68 पर खुला

  • सोमवार को ये 83.66 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

  • सेंसेक्स 1.24% गिरकर 79,507 पर कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी 1.06% गिरकर 24,249 पर कारोबार कर रहा है

रेलवे शेयरों में गिरावट

कस्टम में कटौती से ज्वेलरी कंपनियों में तेजी

बजट में फिस्कल डेफिसिट टारगेट घटाने के बाद रुपया मजबूत

  • रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे चढ़कर 83.62 पर खुला

  • सोमवार को ये 83.66 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

टूरिज्म शेयरों में तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी FMCG

इंफ्रा शेयरों में तेजी

रिन्युएबल शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रीन में 4% से ज्यादा की तेजी

मेटल और माइनिंग शेयरों में तेजी

रियल्टी शेयरों में तेजी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि PM आवास योजना के तहत 10 लाख करोड़ की लागत से 1 करोड़ शहरी गरीब और मिडिल क्लास फैमिली को मदद करेंगे

फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी

रोड कनेक्टिविटी शेयरों में तेजी

26,000 करोड़ की लागत से बिहार में कई परियोजनाओं का ऐलान हुआ है

वित्त मंत्री ने पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर के बीच एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान किया है

बजट भाषण के दौरान बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.02% गिरकर 80,486 पर कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी 0.19% गिरकर 24,463 पर कारोबार कर रहा है

निफ्टी FMCG में सबसे ज्यादा तेजी

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया है कि सरकार तिलहन के उत्पादन, स्टोरेज और मार्केटिंग को मजबूत बनाएगी.

HUL का शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

Q1 नतीजों से पहले शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी

  • अदाणी ग्रीन, अदाणी पावर में 3% से ज्यादा की तेजी

  • अदाणी टोटल गैस, अदाणी एनर्जी के शेयर भी चढ़े

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 6% गिरा

  • 647 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • Q1 नतीजों के बाद गिरा शेयर

जेनसोल इंजीनियरिंग पर अपर सर्किट लगा

कंपनी को गुजरात में 116 मेगावॉट के सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पावर मेक प्रोजेक्ट्स

6,252 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

6साइएंट DLM में 2% से ज्यादा की गिरावट

  • Q1 रिजल्ट और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद शेयर लुढ़का

  • 732 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

नोमुरा: इकोनॉमिक सर्वे का बजट पर असर

  • फिस्कल कंसोलिडेशन अभी भी अहम

  • नॉमिनल ग्रोथ में बदलाव की उम्मीद नहीं

  • मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स कटौती आगे बढ़ाए जाने की संभावना नहीं

  • सरकार का कृषि क्षेत्र को पर्याप्त समर्थन

रिकॉर्ड ऊंचाई पर फेडरल बैंक

  • 203.44 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

  • फेडरल बैंक ने KV सुब्रमण्यन को MD और CEO नियुक्त किया है

फेडरल बैंक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 195 रुपये

  • 1% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • नए CEO की नियुक्ति पॉजिटिव

  • मध्य अवधि में बैंक की ग्रोथ में मिलेगी मदद

सूजलॉन एनर्जी पर अपर सर्किट लगा

  • Q1 नतीजों के बाद आई तेजी

  • 57.83 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

बजट से पहले डिफेंस शेयरों में तेजी

  • कोचीन शिपयार्ड में सबसे ज्यादा उछाल

  • HAL, BEL के शेयरों में भी तेजी

बाजार में तेजी

सेंसेक्स 0.28% चढ़कर 80,731 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.22% चढ़कर 24,564 पर कारोबार कर रहा है. इसके 41 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी में 1.1% की तेजी है. ऑटो 0.48% चढ़ा. FMCG में 0.34% की तेजी है.

बजट से पहले प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.28% या 222 अंक चढ़कर 80,724 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.24% या 60 अंक चढ़कर 24,569 पर पहुंचा

Source: Exchanges

बजट से पहले रुपया मजबूत होकर खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे चढ़कर 83.64 पर खुला

  • सोमवार को ये 83.66 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

पेटीएम और एक्सिस बैंक के बीच समझौता

पेटीएम ने मर्चेंट नेटवर्क को POS सॉल्यूशंस और EDC डिवाइसेज ऑफर करने के लिए एक्सिस बैंक के साथ समझौता किया

Source: Exchange Filing

एग्जिट पोल ट्रेडिंग को लेकर जांच

  • 21 म्यूचुअल फंड्स, 27 FPIs, 7 रिटेल निवेशक और एक PMS 3 जून को NSE पर टॉप 100 सेलर में रहे

  • वित्त मंत्रालय ने SEBI की पड़ताल पर लोकसभा को डिस्क्लोजर किया

  • SEBI ने अनफेयर ट्रेडिंग पर कोई जानकारी नहीं दी

  • SEBI चेयरपर्सन ने किसी खास जांच पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया

  • 21 घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने कुल 15,572.79 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • 27 FPIs 10,658.31 करोड़ रुपये के ग्रॉस सेलर्स रहे

  • 7 रिटेल क्लाइंट्स ने कुल 4,544.36 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • 6 बीमा कंपनियों ने कुल 2,566.45 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • BSE पर 79 रिटेल क्लाइंट्स ने कुल 6,317.86 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • टॉप 100 सेलर में एक PMS शामिल, 362.52 करोड़ रुपये की बिकवाली की

कोफोर्ज Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 39.22% घटा, 229.2 करोड़ से घटकर 139.3 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.79% बढ़ा, 2,358.5 करोड़ से बढ़कर 2,400.8 करोड़ रुपये

  • EBIT 29.65% घटा, 301.1 करोड़ से घटकर 211.8 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 12.76% से घटकर 8.82%

अधिकतर एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.32% चढ़कर 40,415.44 पर बंद

  • S&P 1.08% चढ़कर 5,564.41 पर बंद

  • नैस्डेक 1.58% चढ़कर 18,007.57 पर बंद

ओबेरॉय रियल्टी पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,847 रुपये

  • 5.9% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • 1,070 करोड़ रुपये की नेट सेल्स, 124% YoY बढ़ी

  • NAV प्रीमियम को 40% से बदलकर 50% किया

ओबेरॉय रियल्टी पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,560 रुपये

  • 10% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • रेंटल पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी

  • FY24-26 के दौरान प्री-सेल्स में 41% CAGR की उम्मीद

साइएंट DLM पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 880 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एयरोस्पेस और डिफेंस में मजबूत ग्रोथ

  • 2QFY25 में कंपनी को ज्यादा ऑर्डर इनफ्लो की उम्मीद

इंडस टावर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 500 रुपये किया

  • 18.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY26-27E के लिए 6% डिविडेंड यील्ड की उम्मीद

  • VI की ओर से कैपेक्स रिवाइस करने के बाद ग्रोथ आउटलुक में सुधार

MRPL पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 170 रुपये

  • 21% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q1 अर्निंग्स ब्रोकरेज के अनुमान से कमजोर रही

  • मध्य से लंबी अवधि के नजरिये से रिफाइनिंग पर बुलिश

JK सीमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,400 रुपये किया

  • 10% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • ज्यादा सेल्स वॉल्यूम, कम लागत की वजह से Q1 EBITDA 19% YoY बढ़ा

  • कंपनी FY26 तक क्षमता बढ़ाकर 30 MTPA तक करेगी

GAIL (इंडिया) पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 250 रुपये किया

  • 12% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27E EBITDA अनुमान में 0-1% का हल्का बदलाव

  • गैस ट्रांसमिशन सेगमेंट के लिए टारगेट EV/EBITDA मल्टीपल बढ़ाया

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 630 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • डिमांड में मजबूत ग्रोथ की उम्मीदों को लेकर अनुमान में बदलाव

  • FY25-27E अर्निंग्स अनुमान में 2-10% की बढ़ोतरी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.29 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.25% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.16% फिसलकर $82.27/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी निचले स्तरों से 145 अंक चढ़कर बंद, मिडकैप-स्मॉलकैप का बेहतरीन प्रदर्शन
2 August GST Collections: अगस्त में 10% बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रहा GST कलेक्‍शन, क्‍या हैं संकेत?
3 नायका में तेजी, शेयर 13% उछलकर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा
4 FIIs ने 2,667 करोड़ बिकवाली की, इंडसइंड बैंक को म्यूचुअल फंड शुरू करने की मंजूरी मिली
5 Zomato on Life High: नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा जोमैटो, शेयर में 6% की तेजी