FIIs ने 2,208 करोड़ रुपये की खरीदारी की, कच्चे तेल में बड़ी गिरावट, ब्रेंट क्रूड 3% टूटकर $70 के नीचे आया

सोमवार को बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

नेपाल में शेयर ट्रेडिंग सिस्टम (TMS) के उपयोग पर लगा प्रतिबंध

  • नेपाली सरकार ने देश भर के सरकारी कार्यालयों में शेयर ट्रेडिंग सिस्टम (TMS) के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है

  • PM KP शर्मा ओली ने ये जानकारी दी है

Source : PTI

भारत की पहली QR बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन लॉन्च

  • फेडरल बैंक ने लॉन्च की भारत की पहली QR बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन

Source : Company Statement

सोनी प्लेस्टेशन 5 प्रो

  • सोनी 7 नवंबर 2024 को लॉन्च करेगा प्लेस्टेशन 5 प्रो

  • $700 होगी कीमत

Source : Bloomberg

UCO बैंक ने बढ़ाया MCLR

  • UCO बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की.

Source: Exchange Filing

ब्रेंट क्रूड 3% टूटकर $70 के नीचे आया

कच्चे तेल में बड़ी गिरावट, ब्रेंट क्रूड 3% टूटकर $70 के नीचे आया.

Source : Bloomberg

YES बैंक

  • YES बैंक के होलसेल बैंकिंग के कंट्री हेड मनीष जैन के नाम की सिफारिश 3 साल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में हुई.

Source: Exchange filing

शैलेश चंद्रा ने SIAM के प्रेसिडेंट का पदभार संभाला

  • टाटा मोटर्स के MD शैलेश चंद्रा ने SIAM के प्रेसिडेंट का पदभार संभाला

  • चंद्रा ने वोल्वो आयशर CV's के विनोद अग्रवाल का स्थान लिया

  • मेंबर्स ने अशोक लीलैंड की शेनू अग्रवाल को SIAM का वाइस प्रेसिडेंट भी चुना

Source: statement

US मार्केट में तेजी

  • S&P 500 में 0.3% में तेजी , Nasdaq 0.5% चढ़ा

  • बिटकॉइन 0.1% गिरकर $56,951 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

लेमन ट्री

  • मुंबई में 108 कमरों वाली नई प्रॉपर्टी पर साइन किया.

Source : Exchange Filing

ऑयल इंडिया

  • ऑयल इंडिया ने ONGC विदेश एंड काबिल ने UAE-बेस्ड इंटरनेशनल रिसोर्सेज होल्डिंग के साथ MoU पर साइन किया.

Source : Exchange Filing

अदाणी पोर्ट्स-रोरिक्स पैक्ट

  • इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी की यूनिट रोरिक्स ने अदाणी पोर्ट्स के साथ समझौता किया

  • भारत के बुनियादी ढांचे में एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज को इंटेग्रट करने के लिए समझौता हुआ

Source: Press statement

नेशनल हाईवे के शुल्क और कलेक्शन की दरों में बदलाव

  • राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन 20 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए कोई टोल नहीं लिया जाएगा

  • सैटेलाइट डेटा के मुताबिक, 20 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए टोल कलेक्शन व्हीकल द्वारा तय की गई दूरी के आधार पर होगा

  • ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के आधार पर यूजर से शुल्क लिया जाएगा

Source : PTI

FIIs ने 2,208 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • मंगलवार को FIIs ने 2,208 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 275 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

PM की अध्यक्षता में सेमीकंडक्टर एक्जीक्यूटिव्स के साथ बैठक

  • सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस से पहले PM की अध्यक्षता में सेमीकंडक्टर एक्जीक्यूटिव्स के साथ बैठक हुई.

  • 11 सितंबर से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस हो रही है.

IPO अपडेट: बजाज हाउसिंग फाइनेंस

शाम 5:30 बजे तक

  • टोटल सब्सक्रिप्शन: 7.51 गुना

  • QIB पोरशन: 7.46 गुना

  • NII पोरशन: 16.46 गुना

  • रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स पोरशन: 3.84 गुना

  • एम्प्लॉयी रिजर्व्ड पोरशन: 0.97 गुना

  • रिजर्वेशन पोरशन फॉर शेयर होल्डर : 9.55 गुना

(Source: BSE Cumulative Demand Schedule)

रोरिक्स होल्डिंग्स

  • रोरिक्स होल्डिंग्स ने अदाणी पोर्ट्स के साथ समझौता किया

Source: Bloomberg

ASTRA माइक्रोवेव

  • ASTRA माइक्रोवेव ने प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के साथ कई प्रोडक्ट्स को संयुक्त रूप से डेवलप करने और बेचने के लिए MoU साइन किया

Source: Exchange filing

टाटा मोटर्स फाइनेंस के टाटा कैपिटल के साथ प्रस्तावित मर्जर को मंजूरी

  • CCI ने टाटा मोटर्स फाइनेंस के टाटा कैपिटल के साथ प्रस्तावित मर्जर को मंजूरी दी

Source: CCI

FIEM इंडस्ट्रीज

  • जून 2023 में आग लगने की घटना के संबंध में बीमाकर्ता से 30 करोड़ रुपये का अंतरिम पेमेंट मिला

Source: Exchange Filing

HDFC बैंक पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगा

  • RBI ने नियमों का पालन न करने पर HDFC बैंक पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया

Source: Exchange Filing

RBI ने एक्सिस बैंक पर जुर्माना लगाया

  • RBI ने एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया

  • नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया जुर्माना

Source: RBI release

OPEC सितंबर रिपोर्ट

  • 2024 के लिए ऑयल डिमांड ग्रोथ अनुमान घटाकर 20 लाख bpd

  • 2025 के लिए ऑयल डिमांड ग्रोथ अनुमान घटाकर 17 लाख bpd

  • 2024 के लिए नॉन-ओपेक ऑयल सप्लाई ग्रोथ अनुमान बिना बदलाव के 12 लाख bpd

  • 2025 के लिए नॉन-ओपेक ऑयल सप्लाई ग्रोथ अनुमान बिना बदलाव के 11 लाख bpd

  • अगस्त ऑयल प्रोडक्शन 1.9 लाख bpd से बढ़कर 2.66 करोड़ bpd (MoM)

  • OPEC+ अगस्त ऑयल आउटपुट 3.04 लाख bpd से बढ़कर 4.1 करोड़ (MoM)

  • सऊदी अरब अगस्त ऑयल आउटपुट 25,000 bpd से बढ़कर 90 लाख bpd (MoM)

  • लीबिया अगस्त ऑयल आउटपुट 2.2 लाख bpd से बढ़कर 9.56 लाख bpd (MoM)

Source: NDTV Profit

IREDA की सब्सिडिरी को IFSCA से प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन

  • सब्सिडिरी IREDA ग्लोबल ग्रीन एनर्जी फाइनेंस को IFSCA से प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन मिला

  • IFSCA: International Financial Services Centre Authority

Source: Exchange Filing

रैमको सीमेंट ने एविएशन सॉफ्टवेयर लॉन्च किया

  • कंपनी ने एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट के लिए एविएशन सॉफ्टवेयर 6.0 लॉन्च किया

Source: Exchange Filing

होंडा मार्च 2025 तक EV एक्टिवा लॉन्च करेगी

  • भारत की पहली EV स्कूटर एक्टिवा लॉन्च करेगी होंडा

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग में कम से कम एक साल की देरी हो गई

  • एक्टिवा पिछले करीब दो दशकों से भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है

Source: NDTV Profit

रिलायंस रिटेल वेंचर्स और डेल्टा गैलिल में करार

रिलायंस रिटेल वेंचर्स और डेल्टा गैलिल का भारत में ज्वाइंट वेंचर.

डेल्टा गैलिल रिलायंस रिटेल के साथ ज्वाइंट वेंचर से भारतीय बाजार पर Apparel Innovation Platform बनाएगी.

Source: Exchange Filing

जुबिलेंट फार्मोवा को US FDA से मिली मंजूरी

  • वाशिंगटन फैसिलिटी को ‘वॉलंटरी एक्शन इंडिकेटिड’ कैटेगरी में रखा गया

Source: Exchange Filing

इटली को 30-ईयर बॉन्ड सेल के लिए मिली रिकॉर्ड डिमांड

  • इटली को 30-ईयर बॉन्ड सेल के लिए रिकॉर्ड €130 बिलियन की मिली डिमांड

Source: Bloomberg

IPO UPDATE - वेंटिव हॉस्पिटैलिटी

  • वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 2,000 करोड़ रुपए जुटाएगी

Source: Bloomberg

ONDC ने डॉ.आर.एस.शर्मा को बनाया नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन

ONDC ने डॉ.आर.एस.शर्मा को नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किया नियुक्त.

शर्मा इससे पहले UIDAI के डायरेक्टर जनरल और मिशन डायरेक्टर रह चुके हैं

Source: Statement

भारत का FATF एजेंडा

  • FATF ऑनलाइन लेन-देन के लिए डिस्क्लोजर को और ज्यादा बढ़ा सकता है

  • विदेशी, घरेलू कार्ड लेन-देन को लेकर भारत ज्यादा पारदर्शिता चाहता है

  • इससे आतंकवादी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने में मदद मिलेगी

  • अप्रैल 2025 में मुंबई में ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में इंडस्ट्री के साथ चर्चा होगी

  • इंडस्ट्री को ट्रांजैक्शन में गिरावट कंप्लायंस की लागत बढ़ने की चिंता है

  • कम रिस्क वाले खाते जैसे जनधन पर KYC का बोझ घटाया जाएगा

  • ऐसे खातों को खोलने के लिए नियमों को भी आसान बनाया जाएगा

  • नियमों को आसान करने से फाइनेंशियल इन्क्लूजन को बढ़ावा मिलेगा

Alert: Financial Action Task Force

Source: Finance Ministry officials

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद

Source: NDTV Profit

बाजार मजबूती के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.44% या 362 अंक चढ़कर 81,921 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.42% या 105 अंक चढ़कर 25,041 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

रुपया गिरावट के साथ बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.98 पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 83.95 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

वोडाफोन आइडिया में ब्लॉक डील

  • वोडाफोन आइडिया के प्रोमोटर KM बिरला ने 6 सितंबर को 13.38रुपये/शेयर के दाम पर खरीदे 1.86 करोड़ शेयर.

  • साथ ही पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन ने भी 6 सितंबर को कंपनी के 30 लाख शेयर 13.41रुपये/शेयर के दाम पर खरीदे.

Source: NSE

जायडस लाइफ ने Usnoflast inhibitor का ट्रायल किया पूरा

  • जायडस लाइफ ने Usnoflast inhibitor के फेज II (a) का ट्रायल किया पूरा

 Source: Exchange filing

सेंचुरी टेक्सटाइल्स ने मुंबई में खरीदी 10 एकड़ जमीन

  • सेंचुरी टेक्सटाइल्स ने मुंबई के वर्ली में 1,100 करोड़ रुपये में 10 एकड़ जमीन खरीदी.

  • रियल एस्टेट सब्सिडियरी, बिरला एस्टेट्स के जरिए लैंड विकसित करने की योजना.

  • 10 एकड़ जमीन के डेवलपमेंट से 14,000 करोड़ रुपये तक आय की उम्मीद.

Source: Exchange Filing

जियो फाइनेंशियल में ब्लॉक डील

  • जियो फाइनेंशियल में 17.9 लाख शेयरों के सौदे

Source: Exchange Filing

AMFI अगस्त डेटा

  • अगस्त में म्यूचुअल फंड में निवेश

    • स्मॉलकैप फंड्स में 3,209 करोड़ रुपये का निवेश आया, जुलाई महीने में 2,109 करोड़ का निवेश आया था.

    • मिडकैप में अगस्त में 3,055 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, जुलाई में 1,644 करोड़ रुपये का निवेश आया था

    • मल्टीकैप फंड्स में 2,475.06 करोड़ रुपये के निवेश आया, जुलाई में ये निवेश 7,084.6 करोड़ रुपये रहा था

    • लार्ज कैप में निवेश बढ़ा है, जुलाई के 670 करोड़ रुपये के मुकाबले अगस्त में इनफ्लो 2,637 करोड़ रुपये रहा

  • फिक्स्ड इनकम फंड्स

    • लिक्विड फंड्स में 13,594.87 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, जुलाई में 70,060.9 करोड़ रुपये था

    • क्रेडिट रिस्क फंड्स में 390.41 करोड़ रुपये का आउटफ्लो, जुलाई में 542.8 करोड़ रुपये का आउटफ्लो था

    • डेट-ओरिएंटेड फंड्स में अगस्त में 45,169 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो, जुलाई में 1.19 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो था

    • हाइब्रिड फंड्स में 10,005.3 करोड़ रुपये का इनफ्लो, जुलाई में 17,436.09 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा था

Source: AMFI

स्पाइसजेट के शेयर में उछाल 

  • कार्लाइल $30 मिलियन के कर्ज को शेयरों में तब्दील करेगा

  • कार्लाइल, SpiceXpress के $20 मिलियन के CCDs भी खरीदेगा

Source: NDTV Profit

यूरोपियन यूनियन कोर्ट में अंतिम लड़ाई भी हारा गूगल

  • शॉपिंग सर्विस एंटीट्र्स्ट मामले में EU कोर्ट ने गूगल के खिलाफ फैसला दिया

  • 2.4 बिलियन यूरो जुर्माने के खिलाफ EU कोर्ट में गूगल की अर्जी ठुकराई

  • जजों ने कहा, गूगल ने शॉपिंग मामले में अधिकार का गलत इस्तेमाल किया

  • गूगल पर अपनी प्रभावशाली स्थिति का गलत फायदा उठाने का आरोप है

  • सर्च रिजल्ट में गूगल ने अपनी ही शॉपिंग सेवा को ज्यादा प्रोमोट किया

  • इसलिए 2017 में गूगल पर एंटीट्रस्ट के तहत जुर्माना लगाया गया

Source: Bloomberg

ग्रेविटा इंडिया पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,650 रुपये

  • 25%  डाउनसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मेटल स्क्रैप के लिए रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म (RCM) की शुरुआत से कंपनी को फायदा

  • कंपनी अब स्क्रैप खरीद के लिए बड़े असंगठित बाजार का लाभ उठा सकती है

IPO अपडेट- KROSS

दूसरे दिन इश्यू

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 1.8 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 1.6 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 2.9 गुना

(दोपहर 1:24 बजे तक)

IPO अपडेट- PN GADGIL

पहले दिन इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 1.45 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 1.33 गुना

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 1.01 गुना

(दोपहर 1:21 बजे तक)

L&T और IBM के बीच समझौता

L&T ने एडवांस्ड प्रोसेसर डिजाइन के लिए IBM के साथ करार किया

Source: Bloomberg

दिन की ऊंचाई पर बाजार

सेंसेक्स 0.63% चढ़कर 82,076 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.61% चढ़कर 24,089 पर कारोबार कर रहा है. 

NCLAT ने एस्सार ऑयल को दिवालिया घोषित करने आदेश पर लगाई रोक

  • NCLAT ने एस्सार ऑयल एंड गैस को दिवालिया घोषित करने के NCLT के आदेश पर लगाई रोक.

  • ग्रेका ग्रीन ने बकाया 243.83 मिलियन रुपए के लिए याचिका दायर की थी.

  • NCLAT ने ग्रेका ग्रीन को नोटिस जारी किया, सुनवाई 6 नवंबर को होगी.

  • एस्सार ऑयल एंड गैस का दावा है कि उन्होंने याचिका से पहले ही बकाया भुगतान कर दिया था.

  • कंपनी का टर्नओवर 8 बिलियन रुपए है और इसके 425 कर्मचारी हैं.

Source: NCLAT proceedings

GAIL इंडिया में ब्लॉक डील

  • GAIL इंडिया में 12.2 लाख शेयरों के सौदे

Source: Exchange Filing

ईजी ट्रिप प्लैनर्स में ब्लॉक डील

  • ईजी ट्रिप प्लैनर्स में 11.9 लाख शेयरों के सौदे

Source: Exchange Filing

ITI को मिला 300 करोड़ का ऑर्डर

  • ITI को सोलर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम के लिए बिहार में मिला 300 करोड़ का ऑर्डर

Source: Exchange filing

SIAM 64वें एनुअल कन्वेंशन में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

  • देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में ऑटो सेक्टर की सबसे अहम भूमिका है

  • ऑटो सेक्टर को सभी सेगमेंट में दुनिया में सबसे बड़ा बनने का लक्ष्य रखना चाहिए

  • मैं कचरे को धन में बदलने पर विश्वास करता हूं

  • मैं ऑटो इंडस्ट्री से व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी पर सहयोग चाहता हूं

  • ⁠SIAM सदस्य पुरानी के बदले नई गाड़ी पर 3% छूट देने पर राजी हैं

  • भारत में इस समय 3 करोड़ गाड़ियां स्क्रैपिंग की कगार पर

  • गाड़ियों को स्क्रैप में बदलने से कंपोनेंट्स की लागत 40% तक कम हो सकती है

  • गाड़ियों को स्क्रैप करने से इंडस्ट्री और खरीदार दोनों को फायदा होगा

  • ऑटोमेकर्स से स्क्रैपिंग यूनिट और व्हीकल फिटनेस सेंटर बनाने का आग्रह

  • स्क्रैपिंग से न्यू सेल्स रेवेन्यू में 20% तक की बढ़ोतरी संभव

  • ⁠व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी से स्टील इंपोर्ट में कमी होगी और रोजगार बढ़ेगा

  • FY 24 तक भारत में 30 लाख EVs रजिस्ट्रेशन हुए और 45% की ग्रोथ

  • भारत की EV इंडस्ट्री FY30 तक 1 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकती है

  • FY30 तक EV फाइनेंस मार्केट 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद

  • भारत NCAP कार एक्सपोर्ट को बढ़ावा दे सकता है

  • भारतीय खरीदार कीमत के प्रति सजग हैं, लागत को लेकर नहीं

  • पुणे में CERT में 450 करोड़ रुपये की लागत से व्हीकल टेस्टिंग सेंटर बनाएंगे

  • भारत का CNG बाजार 8 लाख करोड़ रुपये का है

  • भारत गैस बेस्ड इकोनॉमी बनाने के लिए उत्सुक है

  • 2030 तक 20,000 CNG स्टेशन बनाने का लक्ष्य

  • वर्तमान में CNG स्टेशनों की संख्या 6,000 हैं

  • अब हम डीजल में 15% इथेनॉल मिला सकते हैं,जिससे ट्रकिंग फ्यूल कॉस्ट कम होगी

  • 1 किलो हाइड्रोजन 50 मिनट की बिजली के बराबर है

  • मार्केट गेन करने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन की लागत को कम करेंगे

  • ग्रीन हाइड्रोजन की लागत $300/Kg से घटाकर $1/Kg करने का लक्ष्य

  • हमें नेट एनर्जी इंपोर्टर से नेट एनर्जी एक्सपोर्टर बनना हैं

  • भारत में हर साल 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं

  • भारत में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 1.68 लाख मौतें होती हैं

  • भारत में हर घंटे 53 दुर्घटनाएं और 19 मौतें होती हैं

  • भारत में 45% दुर्घटनाएं टू-व्हीलर गाड़ियों से होती हैं

  • कुछ मौतों के लिए सड़क का डिजाइन भी जिम्मेदार है, जिसे भी ठीक किया जा रहा है

Source: SIAM 64TH ANNUAL CONVENTION

SEPC को बिहार सरकार से मिला ऑर्डर

SEPC को बिहार सरकार से सिंचाई से जुड़े सामान की सप्लाई के लिए 183 करोड़ का ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

SIAM 64वें एनुअल कन्वेंशन में केंद्रीय मंत्री HD कुमारस्वामी

  • ऑटो इंडस्ट्री 30 मिलियन डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा करती है.

  • भारतीय मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट का 40% ऑटो इंडस्ट्री से आता है.

  • भारत का लक्ष्य साल 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन को हासिल करना

  • ऑटो PLI स्कीमें निवेश को आकर्षित करने और मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए जरूरी

  • FY24 YoY में भारत में EV की सेल्स लगभग दोगुनी हुई

Source: SIAM 64TH ANNUAL CONVENTION

SIAM 64वें एनुअल कन्वेंशन में विनोद अग्रवाल

  • ऑटो इंडस्ट्री भारत की GDP में करती है 6.8% का योगदान.

  • FY24 में घरेलू सेल्स 12.5% बढ़ी.

  • FY24 में ओवरऑल टर्नओवर 20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा.

  • विकसित भारत 2047 के विचार में योगदान करते हुए, ऑटो इंडस्ट्री और भी तेजी से बढ़ने की ओर अग्रसर है.

  • नई दिल्ली में 17 से 22 जनवरी 2025 तक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो होगा.

Source: SIAM 64TH ANNUAL CONVENTION

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए छह अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल

सरकार ने तीन साल की अवधि के लिए सुप्रीम कोर्ट में छह अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल्स की नियुक्ति की, जिनके नाम हैं:

(i) एस.द्वारकानाथ

(ii) अर्चना पाठक दवे

(iii) सत्य दर्शी संजय

(iv) बृजेन्द्र चाहर

(v) राघवेंद्र पी. शंकर

(vi) राजकुमार भास्कर ठाकरे

Source: Government Notification

TCS  और मैन्सफील्ड बिल्डिंग सोसायटी में करार

  • डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशंस के लिए TCS और मैन्सफील्ड बिल्डिंग सोसायटी में करार

Source: Exchange filing

AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज ने इंडियन ऑयल के लिए प्रीपेड कार्ड प्लेटफॉर्म का मैनेजमेंट संभाला

  • AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने इंडियन ऑयल के फ्लैगशिप 'एक्स्ट्रापावर' फ्यूल’ और फ्लीट मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए प्रीपेड कार्ड प्लेटफॉर्म का मैनेजमेंट संभाला.

  • जिसकी ऑर्डर वैल्यू पांच सालों के लिए 58 करोड़ रुपये है.

Source: BSE

पेटीएम के शेयर में शानदार तेजी

Source: NDTV Profit

JTL इंडस्ट्रीज ने गैल्वेनाइज्ड आयरन प्लांट का किया विस्तार

  • JTL इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र के मनगांव में गैल्वेनाइज्ड आयरन प्लांट के सफल विस्तार की घोषणा की.

  • नई फैसिलिटी से प्रति तिमाही में 5,000MT क्षमता बढ़ेगी

Source: Exchange Filing

इंडिया इंश्योरेंस पर HSBC की राय

अगस्त 2024 डेटा

  • इंडस्ट्री की इंडिविजुअल APE ग्रोथ 16.3% से कम होकर 10.5% पर

  • प्राइवेट इंश्योरर्स की कुल APE ग्रोथ जुलाई में 18% से कम होकर अगस्त में 9% पर

  • इनडायरेक्ट टैक्स में कटौती इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए सकारात्मक

  • ICICI  प्रूडेंशियल, बजाज आलियांज और मैक्स लाइफ में इंडिविजुअल APE ग्रोथ बेहतर

IT पर बर्नस्टीन की राय

  • इंफोसिस और TCS पर OUTPERFORM रेटिंग बरकरार

  • TCS का टारगेट प्राइस 4,600 रुपये

  • 3%  अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • इंफोसिस का टारगेट प्राइस 2,100 रुपये

  • 11%  अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • बेहतर होती ग्रोथ और Gen AI का रेवेन्यू CAPEX में कर रहा है बढ़ोतरी

  • क्लाउड ऑप्टिमाइजेशन अब ग्रोथ के लिए कोई बाधा नहीं

JSW एनर्जी के शेयर में तेजी 

JSW एनर्जी की सब्सिडियरी को 600MW के विंड सोलर प्रोजेक्ट के लिए MSEDCL से मिली मंजूरी

Source: NDTV Profit

इंडिया इंश्योरेंस पर नोमुरा की राय

अगस्त 2024 डेटा

  • प्राइवेट प्लेयर्स ने पूरी इंडस्ट्री को पछाड़ना जारी रखा

  • अगस्त में प्राइवेट प्लेयर्स का मार्केट शेयर बढ़कर ~70% हुआ

  • बजाज लाइफ ने इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा 22% YoY  की ग्रोथ हासिल की

  • मिड साइज प्लेयर्स में अगस्त 2024 में टाटा लाइफ ने 15% और बिड़ला सन लाइफ ने 30% की ग्रोथ देखी

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी FMCG

Source: NDTV PROFIT

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार में बढ़त

  • सेंसेक्स 0.25% चढ़कर 81,764 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.29% चढ़कर 24,008 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन में बाजार में बढ़त

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है

  • सेंसेक्स 0.26% या 209 अंक चढ़कर 81,769 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.25% या 63 अंक चढ़कर 24,999 पर पहुंचा

रुपया फ्लैट खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.95 पर खुला

  • सोमवार को ये 83.95 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,696 रुपये

  • 30%  डाउनसाइड के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • कंपनी ने Acer के लिए मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है, लेनोवो के लिए मास प्रोडक्शन 3QF25 से शुरू होने की उम्मीद

  • FY26 तक डिक्सन टेक्नोलॉजीज का IT हार्डवेयर रेवेन्यू को 3,000-3,500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य

नियोजेन केमिकल्स के CFO ने दिया इस्तीफा

  • नियोजेन केमिकल्स के CFO पद से केतन व्यास ने दिया इस्तीफा

Source: Exchange Filing

IPO   UPDATE - आर्केड डेवलपर्स

  • आर्केड डेवलपर्स का प्राइस बैंड 121-128 रुपये/शेयर तय

Source: Bloomberg

IPO   UPDATE - वेस्टर्न कैरियर्स

  • वेस्टर्न कैरियर्स का प्राइस बैंड 163-172 रुपये/शेयर तय

  • 13 सितंबर को खुलेगा IPO, 18 सितंबर को होगा बंद

Source: Company statement

एप्पल की सपलायर जेबिल ने तमिलनाडु में किया निवेश

  • एप्पल की सपलायर जेबिल ने किया तिरुचिरापल्ली में 2,,000 करोड़ रुपये का निवेश.

  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री  एम.के. स्टालिन ने अपने एक्स पर लिखते हुए दी जानकारी.

  • उन्होंने लिखा ये निवेश 5,000 नौकरियों के अवसर पैदा करेगा.

Source: X/M.K STALIN

वोडाफोन आइडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 22 रुपये

  • 69% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • स्पेक्ट्रम और AGR पेमेंट्स पर चार साल के मोरेटोरियम से कैश फ्लो में राहत मिली

  • फंड जुटाने से कंपनी के पास दोबारा निवेश के लिए पर्याप्त कैपिटल

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 1.20% चढ़कर 40,829.59 पर बंद

  • S&P 1.16% चढ़कर 5,471.05 पर बंद

  • नैस्डेक 1.16% चढ़कर 16,884.61पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.68 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.70% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.03% चढ़कर $71.86 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 100 Days of Modi 3.0: किसान, मिडिल क्लास, महिला, व्यापार और विज्ञान; 100 दिनों में मोदी सरकार ने किसके लिए क्या किया?
2 Semicon India 2024: PM मोदी बोले- 100% सामान यहीं बनाएंगे, 2030 तक $500 बिलियन की होगी इंडस्‍ट्री, पैदा होंगी 60 लाख नौकरियां
3 NPCI BHIM ने कसी कमर: UPI पेमेंट्स में सिर्फ 2 कंपनियों के वर्चस्व को चुनौती देने की तैयारी
4 LIC को मिला ₹606 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, ITC और ब्‍याज से जुड़ा है मामला, पूरी डिटेल यहां
5 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी और 10 राज्यों में 10 लाख नौकरियां...जानिए क्या हैं कैबिनेट के बड़े फैसले