FIIs ने 1,755 करोड़ रुपये की खरीदारी की, सरकार ने PM E-DRIVE योजना को मंजूरी दी

बुधवार को बाजार गिरावट के साथ बंद.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

ई-ड्राइव स्कीम पर SIAM प्रेसिडेंट शैलेश चंद्र ने कहा

  • PM ई-ड्राइव एक प्रगतिशील कदम है जो सस्टेनेबल मोबिलिटी को दिखाता है.

  • PM ई-ड्राइव देश भर में EVs को अपनाने में तेजी लाने में मदद करेगा.

  • ये सोच भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ट्रांजिशन में सरकार के सपोर्ट को दिखाती है.

  • ये स्कीम एनवायरनमेंट स्टेबिलिटी में ग्लोबल मूवमेंट में भारत के नेतृत्व को मजबूत करेगी.

  • EV टेक्नोलॉजी में एडवांसमेंट के लिए ऑटो इंडस्ट्री सरकार के साथ मिलकर काम करती रहेगी.

Source: SIAM statement

GE T&D इंडिया को मिला ऑर्डर

  • दुबई बेस्ड ग्रिड सॉल्यूशंस से €55 मिलियन का ऑर्डर मिला

  • हाई वॉल्टेज प्रोडक्ट्स की सप्लाई के मिला ऑर्डर

Source: Exchange filing

माइक्रोसॉफ्ट ने पुणे में जमीन खरीदी

  • माइक्रोसॉफ्ट ने पुणे में 16.4 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया

  • 520 करोड़ रुपए में माइक्रोसॉफ्ट ने पुणे में खरीदी जमीन

Source: PTI

EIA

  • US क्रूड ऑयल इन्वेंटरीज में 883,000 बैरल की बढ़ोतरी हुई है

Source: Bloomberg

मिशन मौसम के लिए 2,000 करोड़ रुपए मंजूर 

  • नई तकनीक और सिस्टम लगाया जाएगा

  • डेटा पर आधारित टेक्नोलॉजी पर जोर

  • AI, ML की मदद से मौसम की सटीक भविष्यवाणी हो सकेगी

Source: Cabinet briefing

PM ग्राम सड़क योजना का दायरा बढ़ा

  • योजना के लिए 70,125 करोड़ रुपये मिलेंगे

  • 62,500 किलोमीटर की ग्रामीण सड़क बनेगी

  • 25,000 गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा

Source: Cabinet briefing

ई-बस के लिए पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म को मंजूरी

  • ई-बस के लिए मासिक पेमेंट की गारंटी दी गई

  • इससे शहरों में ई-बस का चलन बढ़ने की उम्मीद

Source: Cabinet briefing

सरकार ने PM E-DRIVE योजना को मंजूरी दी

  • टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, एंबुलेंस और ट्रक को PM E-DRIVE योजना में शामिल किया गया

  • E-DRIVE योजना पर 10,900 करोड़ रुपये खर्च होंगे

  • PM E-DRIVE में कारों को शामिल नहीं किया गया है

Source: Cabinet briefing

कैबिनेट के बड़े फैसले, हर वरिष्ठ नागरिक को ₹5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस

  • आयुष्मान भारत में हर आय वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया गया

  • 4.5 करोड़ परिवारों, 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा

  • आज के फैसले से सरकार पर 3,437 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा

  • अब देश के हर वरिष्ठ नागरिक को 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा

  • 70 साल या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को होगा फायदा

  • मौजूदा 12.3 परिवारों को ज्यादा फायदा मिलेगा, इनका बीमा कवर बढ़कर 5 लाख रुपये हो जाएगा

Source: Cabinet briefing

USIBC’S AGM में कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल

  • भारत और अमेरिका क्रिटिकल मिनरल में आत्मनिर्भरता पर काम कर रहे हैं

Source: Bloomberg

SBI

  • ओवरसीस यूनिट SBI बैंक इंडोनेशिया KEB हाना इंडोनेशिया बैंक को प्रिफरेंशियल शेयर जारी करेगी

  • KEB बैंक हाना SBI इंडोनेशिया बैंक के 1% शेयरों में निवेश करेगी

  • मिनिमम 1% लोकल शेयरहोल्डिंग के कंप्लायंस के साथ शेयर ट्रांसफर एग्रीमेंट पूरा हुआ

  • बैंक KEB हाना साउथ कोरिया के हाना फाइनेंशियल ग्रुप की एक सब्सिडियरी है

  • अलर्ट: SBI के पास वर्तमान में SBI बैंक इंडोनेशिया में 99.56% हिस्सेदारी है

Source: Exchange filing

NBCC का MTNL से करार

  • नई दिल्ली में लैंड पार्सल डेवलपमेंट के लिए MTNL के साथ MoU साइन किया

  • नई दिल्ली में 13.88 एकड़ लैंड को डेवलप करेगी

  • प्रोजेक्ट की लागत करीब 1600 करोड़ होगी

Source: Exchange filing

मेडप्लस हेल्थ की सब्सिडियरी के ड्रग लाइसेंस रद्द

  • सब्सिडियरी ऑप्टिवल हेल्थ के 2 ड्रग लाइसेंस रद्द

  • बैंगलोर और कर्नाटक में स्टोर के लिए ड्रग लाइसेंस रद्द करने के निर्देश

Source: Exchange Filing

FIIs ने आज 1,755 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • FIIs ने 1,755 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 231 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

बजाज हाउसिंग फाइनेंस

  • IPO के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोलियां मिली

  • कंपनी के 6,560 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है

  • संस्थागत खरीदारों ने 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोलियां लगाई हैं

Source: NDTV Profit

GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रा का नाम बदला

  • GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रा ने अपना नाम बदलकर GMR एयरपोर्ट्स कर लिया है

  • MCA से मंजूरी मिलने के बाद नाम बदलकर GMR एयरपोर्ट्स किया

  • GMR एयरपोर्ट्स और GMR इंफ्रा डेवलपर्स के मर्जर के बाद लिया फैसला

Source: NDTV Profit

US AUGUST DATA

CPI में 2.5% की बढ़ोतरी (YoY), अनुमान के मुताबिक

CPI में 0.2% की बढ़ोतरी (MoM), अनुमान के मुताबिक

कोर महंगाई दर में 3.2% की बढ़ोतरी (YoY), अनुमान के मुताबिक

कोर महंगाई दर में 0.3% की बढ़ोतरी (MoM)

Source: Bloomberg

IPO UPDATE: PN गाडगिल ज्वेलर्स

शाम 5:30 बजे तक
  • कुल सब्सक्रिप्शन 6.9 गुना भरा

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन 7 गुना भरा

  • NII सब्सक्रिप्शन 15.76 गुना भरा

  • QIB सब्सक्रिप्शन 8 गुना भरा

Source: BSE

IPO UPDATE: KROSS

शाम 5:30 बजे तक
  • कुल सब्सक्रिप्शन 16.67 गुना भरकर बंद

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन 10.51 गुना भरा

  • NII सब्सक्रिप्शन 22.19 गुना भरा

  • QIB सब्सक्रिप्शन 23.32 गुना भरा

Source: BSE

IPO UPDATE: टॉलिन टायर्स

शाम 5:30 बजे तक
  • कुल सब्सक्रिप्शन 23.59 गुना भरकर बंद

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन 20.98 गुना भरा

  • NII सब्सक्रिप्शन 27.35 गुना भरा

  • QIB सब्सक्रिप्शन 25.42 गुना भरा

Source: BSE

IPO UPDATE: बजाज हाउसिंग फाइनेंस

शाम 5:30 बजे तक
  • कुल सब्सक्रिप्शन 63.55 गुना भरकर बंद

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन 6.95 गुना भरा

  • NII सब्सक्रिप्शन 41.44 गुना भरा

  • QIB सब्सक्रिप्शन 209.36 गुना भरा

Source: BSE

HPCL के पाइपलाइन प्रोजेक्ट को मंजूरी

  • विशाखापट्टनम-रायपुर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन को मंजूरी दी

  • पाइपलाइन प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन की लागत 2212 करोड़ रुपए होगी

  • विशाखापट्टनम रिफाइनरी मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट की लागत संशोधित कर 30,609 करोड़ रुपए की

Source: Exchange filing

रूट मोबाइल में प्रोमोटर हिस्सा बेचेंगे

  • प्रोमोटर Proximus Opal OFS के जरिए 6.03% हिस्सेदारी बेचेंगे

  • Proximus Opal ₹1,635/शेयर के भाव पर हिस्सा बेचेंगे

  • मिनिमम शेयरहोल्डिंग के लिए 12 और 13 सितंबर को हिस्सा बेचेंगे

Source: Exchange filing

टाटा स्टील के पोर्ट टैलबोट का UK सरकार से करार

  • टाटा स्टील ने पोर्ट टैलबोट प्लांट के लिए UK सरकार से करार किया

  • पोर्ट टैलबोट प्लांट को 655 मिलियन डॉलर का पैकेज मिला

  • पैकेज नहीं मिलता तो कंपनी पोर्ट टैलबोट प्लांट को बंद कर देती

  • कंपनी £1.25 बिलियन ग्रीन स्टील प्रोजेक्ट पर खर्च करेगी

  • पोर्ट टैलबोट पर कंपनी इलेक्ट्रिक फर्नेस लगाएगी

Source: Exchange filing

HPCL को नए CFO मिले

  • के विनोद को आज से नए CFO नियुक्त

Source: Exchange filing

BPCL AND IOCL

  • BPCL की सब्सिडियरी और इंडियन ऑयल को अबू धाबी में प्रोडक्शन के लिए मंजूरी मिली

  • अबू धाबी में 6,162 Sq किलोमीटर एरिया में प्रोडक्शन की मंजूरी

Source: Exchange Filing

ल्यूपिन ने सनश्योर सोलर पार्क में खरीदी हिस्सेदारी

ल्यूपिन ने सनश्योर सोलर पार्क में खरीदा 42.6% स्टेक

10.6 करोड़ रुपये में खरीदी हिस्सेदारी

Source: Exchange Filing

ICG ने जुटाए €15.2 बिलियन

  • ICG ने यूरोप डायरेक्ट लेंडिंग फंड से जुटाए €15.2 बिलियन

Source: Bloomberg

विप्रो ने बनाई AI एनेबल्ड डेटा स्ट्रैटेजी

  • विप्रो ने JFK इंटरनेशनल एयर टर्मिनल के लिए बनाई AI एनेबल्ड डेटा स्ट्रैटेजी

Source: Exchange Filing

नजारा टेक्नोलॉजीज ने सिंगापुर आधारित कंपनी में खरीदा स्टेक

  • नजारा टेक्नोलॉजीज की सब्सिडियरी ने सिंगापुर आधारित Getstan टेक्नोलॉजीज में खरीदा 15.86% स्टेक

  • 18.4 करोड़ रुपये में खरीदी हिस्सेदारी

Source: Exchange Filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.49% या 398 अंक गिरकर 81,523 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.49% या 123 अंक गिरकर 24,918 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

रुपया फ्लैट बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.97 पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Cogencis

MPHASIS सिल्वरलाइन और AgentSync में करार

  • इंश्योरेंस कंप्लायंस सॉल्यूशंस के लिए Mphasis सिल्वरलाइन और AgentSync में करार

Source: Exchange Filing

अदाणी पोर्ट्स बनाएगा मल्टी पर्पज बर्थ

  • गुजरात के कांडला पोर्ट पर मल्टीपर्पज बर्थ को डेवलप किया जाएगा

  • दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी (DPA) के साथ एक कंसेशन एग्रीमेंट किया

  • DPA के साथ एग्रीमेंट के तहत बर्थ नंबर 13 को डेवलप किया जाएगा

  • बर्थ बहुउद्देशीय कार्गो संभालेगा, FY2027 में शुरू होने की उम्मीद

  • 300 मीटर लंबा है बर्थ नंबर 13, इसकी सालाना क्षमता 5.7MMT है

Source: Exchange Filing

BEL को मिले दो बड़े ऑर्डर्स

  • 1,155 करोड़ रुपये के मिले ऑर्डर

  • मल्टीफंक्शन रडार की सप्लाई के लिए कोचीन शिपयार्ड से 850 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • साथ ही डिफेंस इक्विपमेंट्स के लिए 305 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

ज्यादातर यूरोपियन बाजारों में तेजी 

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

JSW इंफ्रा का स्पष्टीकरण

  • JSW इंफ्रा ने 5,000 करोड़ रुपये QIP के जरिए जुटाने की रिपोर्ट्स पर दिया स्पष्टीकरण

  • कहा कंपनी की अभी QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोई योजना नहीं है.

Source: Exchange filing

पाकिस्तान में भूकंप, दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए झटके

  • भूकंप से हिला पाकिस्तान, 5.8 बताई जा रही है भूकंप की तीव्रता.

  • जानकारी के अनुसार ये झटके दिल्ली-NCR,जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में भी महसूस किए गए.

  • भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान में बताया जा रहा है.

  • भूकंप का एपिसेंटर जमीन से 33 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.

Source: NDTV

लॉन्च हुई MG विंडसर EV

  • आज MG विंडसर EV हुई लॉन्च.

  • 9.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है शुरुआती कीमत.

  • डिलीवरी दशहरा के दिन, 12 अक्टूबर से शुरू होगी.

  • कार 4 कलर और 3 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

IPO अपडेट- बजाज हाउसिंग फाइनेंस

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 24.8 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 61.3 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 5.9 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 31.2 गुना

Source: BSE

ग्रेविटा इंडिया का यूरोप में करार

  • ग्रेविटा इंडिया ने स्टेपडाउन यूनिट के जरिए यूरोप में रबर रीसाइक्लिंग प्लांट के अधिग्रहण पर किया करार.

Exchange filing

SEMICON INDIA 2024 इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी

  • इससे भारत के युवाओं के लिए करीब 60 लाख नौकरियों के मौके बनेंगे

  • लक्ष्य है कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का 100% काम भारत में ही हो

Source: SEMICON INDIA 2024 Event

SEMICON INDIA 2024 इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी

  • भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर साल 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचेगा

  • चिप्स से लेकर तैयार माल तक 100% इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग भारत में करेंगे

Source: SEMICON INDIA 2024 Event

SEMICON INDIA 2024 इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी

  • हमारा सपना है कि दुनिया की हर डिवाइस में भारत में बनी चिप हो

  • सेमीकंडक्टर पावरहाउस बनने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे

Source: SEMICON INDIA 2024 Event

रिकॉर्ड हाई पर शॉपर्स स्टॉप

Source: NDTV Profit

SEMICON INDIA 2024 इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी

  • सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं

  • मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए भारत सरकार 50% सपोर्ट दे रही है

  • बहुत कम समय में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश इस क्षेत्र में हो चुका है

Source: SEMICON INDIA 2024 Event

SEMICON INDIA 2024 इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी

  • आज भारत आत्मनिर्भर होने के लिए मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है

  • आज भारत बड़े पैमाने पर ग्रीन ट्रांजीशन कर रहा है

  • आज भारत में डेटा सेंटर्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है

  • ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को बढ़ाने में भारत बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है

Source: SEMICON INDIA 2024 Event

SEMICON INDIA 2024 इवेंट में 3D पावर पर बोले प्रधानमंत्री मोदी 

आपके पास आज एक 3D पावर भी है

  • पहला- भारत की आज की हमारी रिफॉर्मिस्ट सरकार

  • दूसरा- भारत में बढ़ता मैन्युफैक्चरिंग आधार

  • तीसरा - भारत का आकांक्षाओं से भरा बाजार

Source: SEMICON INDIA 2024 Event

SEMICON INDIA 2024 इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी

  • भारत ने 1 लाख करोड़ रुपये का एक स्पेशल रिजर्व फंड भी बनाया है

  • ऐसी पहल से सेमीकंडक्टर क्षेत्र में इनोवेशन का दायरा बढ़ने वाला है

  • सेमीकंडक्टर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बहुत फोकस कर रहे हैं

Source: SEMICON INDIA 2024 Event

SEMICON INDIA 2024 इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी

  • भारत दुनिया का 8वां देश है जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा ये भव्य आयोजन हो रहा है

  • मैं कह सकता हूं कि ये भारत में होने का सही समय है

  • आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है कि 'When the chips are down, you can bet on India'

  • डिजाइनिंग की दुनिया में 20% टैलेंट का योगदान भारत करता है, इसका निरंतर विस्तार हो रहा है

  • हम 85,000 टेक्नीशियंस, इंजीनियर्स और R&D एक्सपर्ट्स की सेमीकंडक्टर वर्कफोर्स तैयार कर रहे हैं

Source: SEMICON INDIA 2024 Event

दिल्ली हाई कोर्ट में स्पाइसजेट

  • हाई कोर्ट की पीठ ने तीन इंजनों को रोकने के आदेश को रद्द करने से किया इनकार

  • फ्रांस बेसड दो लेसर्स को बकाया राशि के भुगतान न करने का है मामला.

  • कोर्ट ने एयरलाइंस को क्लाइंट के साथ समझौता करने का दिया सुझाव

  • स्पाइसजेट ने साफ किया कि ऑपरेशन अप्रभावित और सामान्य रूप से जारी रहेंगे

Source: Delhi High Court proceedings

रवींद्र एनर्जी जुटाएगी 180 करोड़ रुपये

  • रवींद्र एनर्जी के बोर्ड ने प्रेफरेंशियल बेसिस पर 180 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी.

Source: Exchange filing

अरबिंदो फार्मा को US FDA की मंजूरी

  • अरबिंदो फार्मा को लिडोकेन हाइड्रोक्लोराइड के लिए US FDA की मंजूरी

  • अलर्ट: लिडोकेन हाइड्रोक्लोराइड एक लोकल एनेस्थेटिक

Source: Exchange filing

FADA को मिला नया प्रेसिडेंट

  • FADA ने CS विघ्नेश्वर को बनाया प्रेसिडेंट

Source: Bloomberg

82,000 के पार सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

SEMICON INDIA 2024 में अश्विनी वैष्णव

  • टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक बनाना हमारा विजन

  • 5 सेमीकंडक्टर यूनिट्स को मंजूरी दी गई

  • 2 प्लांट्स में कंस्ट्रक्शन शुरू

  • रिकॉर्ड समय सीमा में अनुमति दी गई

SEMICON INDIA 2024

  • PM मोदी ने SEMICON INDIA 2024 का किया उद्घाटन

सोलर सेल इंपोर्ट नियंत्रण पॉलिसी पर इंडिया रिन्यूएबल के सेक्रेटरी

  • भारत का लक्ष्य एक महीने में सोलर सेल इंपोर्ट नियंत्रण पॉलिसी को अंतिम रूप देना

  • इंडिया रिन्यूएबल के सेक्रेटरी भल्ला ने ब्लूमबर्ग से की बात

Source: Bloomberg

बायजूज केस पर 17 सिंतबर को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

  • बायजूज इनसॉल्वेंसी केस पर 17 सिंतबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.

Source: Bloomberg

पेटीएम के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

ग्रीन हाइड्रोजन पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी

  • 2030 तक हाइड्रोजन की वैश्विक मांग 200 मिलियन टन तक पहुंच जाएगी.

  • भारत की कम लागत और हाई सोलर कैपेसिटी का फायदा ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर की ग्रोथ में होगा

  • ग्रीन एनर्जी सेक्टर में ग्रोथ के लिए 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद

  • कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट BPCL के साथ मिलकर पहला एविएशन ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट बनाएगा

ग्रीन हाइड्रोजन पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • एनर्जी ट्रांजिशन, सस्टेनिबिलिटी आज वैश्वक स्तर पर चर्चा का विषय बने

  • G20 देशों में भारत ने ही ग्रीन एनर्जी पर पेरिस प्रतिबद्धताओं को पूरा किया

  • पेरिस G20 प्रतिबद्धताओं को 2030 के लक्ष्य से 9 साल पहले पूरा करेंगे

  • बीते 10 सालों में भारत की नॉन फॉसिल फ्यूल कैपेसिटी 300% बढ़ी

  • साथ ही 10 सालों में भारत की सोलर कैपेसिटी भी 300% बढ़ी

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस को मिला ऑर्डर

  • ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस को पनवेल नगर निगम से मिला 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source: Exchange filing

इंफोसिस पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,747 रुपये

  • 8% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • मुख्य मैक्रो मुद्दों में डिमांड से जुड़ी अनिश्चितताएं दूर हो रही हैं

  • FY25 के लिए आउटलुक में कोई बदलाव नहीं

लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे RBI गवर्नर

  • RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन और पूजा की.

Source: PTI

टेलीकॉम पर जेपी मॉर्गन की राय

  • इंडस टावर्स, भारती हेक्साकॉम और भारती एयरटेल पर OVERWEIGHT रेटिंग

  • इंडस टावर्स का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 15%  अपसाइड

  • भारती हेक्साकॉम का टारगेट प्राइस 1,330 रुपये

  • 8%  अपसाइड

  • भारती एयरटेल का टारगेट प्राइस 1,670 रुपये

  • 6% अपसाइड

  • वोडाफोन आइडिया के टावर रोल ऑउट से इंडस टावर्स को मिला बेहतर फ्री कैश फ्लो.

  • वोडाफोन आइडिया पिछला बकाया चुकाने में समर्थ रही

ब्रेंट ऑयल में गिरावट से पेंट स्टॉक्स में उछाल

Source: NDTV Profit

 लाइफ हाई पर निफ्टी फार्मा

Source: NDTV Profit

निफ्टी FMCG में रिकॉर्ड रैली

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर बजाज ऑटो

Source: NDTV Profit

टीयर-2 बॉन्ड जारी करने की तैयारी में SBI

SBI ने टीयर-2 बॉन्ड की दूसरी किस्त के जरिए 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाने का बनाया प्लान.

SBI अगले हफ्ते तक एक और टीयर-2 बॉन्ड जारी कर बॉन्ड बाजार में उतर सकता है.

Source: Merchant bankers

ICICI लोम्बार्ड पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,575 रुपये

  • 30% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • ग्रोस प्रीमियम ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ी

  • कंपनी की वैल्यूएशन अच्छी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार सपाट खुला

  • सेंसेक्स 0.06% गिरकर 81,872 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.07% गिरकर 24,022 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन में बाजार सपाट

शेयर बाजार बुधवार को प्री-ओपन में सपाट कारोबार कर रहा है

  • सेंसेक्स 0.01% या 7 अंक चढ़कर 81,928 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.03% या 7 अंक गिरकर 25,034 पर पहुंचा

रुपया फ्लैट खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.97 पर खुला

  • मंगलवार को ये 83.98 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अरविंद फैशन्स में ब्लॉक डील्स  

  • अरविंद फैशन्स में प्री-ओपन में 43.5 लाख शेयरों के सौदे

  • 3.3% इक्विटी का लेनदेन

लार्सन एंड टुब्रो बनाएगी फैबलेस चिप कंपनी

  • लार्सन एंड टुब्रो 300 मिलियन डॉलर खर्च करके फैबलेस चिप कंपनी बनाएगी.

  • लार्सन एंड टुब्रो के चिप चीफ संदीप कुमार ने ब्लूमबर्ग से की बातचीत

 Source: Bloomberg

भारती एयरटेल ने अलॉट किए शेयर

  •  भारती एयरटेल ने $1.2 मिलियन FCCB के कन्वर्जन पर 167,828 शेयर अलॉट किए

Source: BSE

प्रीकॉल पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • टेस्टिंग और वैलिडेशन की स्टेज पर नए प्रोडक्ट्स

  • FY24-27 के बीच 29% EPS CAGR रहने की उम्मीद

टाटा मोटर्स पर UBS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 825 रुपये

  • 25% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • डिफेंडर, रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट ने एवरेज सेलिंग प्राइस और ग्रॉस मार्जिन बढ़ाने में मदद की.

  • बढ़ते डिस्कांउट, धीमी ग्रोथ और नए लॉन्च की कमी से FY26 के नतीजे कमजोर आने का अनुमान

डॉलर के मुकाबले येन मजबूत

  • डॉलर के मुकाबले येन 141.7 के पार पहुंचा, 2 जनवरी के बाद सबसे मजबूत स्तर पर

Source: Bloomberg

ONGC पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 232 रुपये

  • 21.5%  डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • पिछले 5 सालों में प्रोडक्शन में 3.2% CAGR की गिरावट

  • कच्चे तेल की गिरती कीमतों के कारण APM गैस की कीमतों में भी कटौती हो सकती है

ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट

Source: NDTV Profit

IPO   UPDATE - नॉर्दर्न आर्क कैपिटल

  • नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का प्राइस बैंड 249-263 रुपये/शेयर तय

  • 16 सितंबर को खुलेगा IPO, 19 सितंबर को होगा बंद

Source: Company statement

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

  • डाओ जोंस 0.23% गिरकर 40,736.96 पर बंद

  • S&P 0.45% चढ़कर 5,495.52 पर बंद

  • नैस्डेक 0.84% चढ़कर 17,025.88 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.66 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.64% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.58% चढ़कर $69.59 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की
2 FIIs ने 482.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के CM पद से दिया इस्तीफा
3 LIC को मिला ₹606 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, ITC और ब्‍याज से जुड़ा है मामला, पूरी डिटेल यहां