अगस्त में CPI महंगाई 3.54% से बढ़कर 3.65% पर आई, जुलाई में IIP ग्रोथ 4.8% रही

गुरुवार को बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए.

Source: Freepik
LIVE FEED

पावर ग्रिड को LoI मिला

  • पावर ग्रिड को गुजरात में इंटरस्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए LoI मिला

Source: Exchange filing

DRP के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

  • धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

Source : PTI

HCL टेक ने सॉफ्टवेयर कंपनी का अधिग्रहण पूरा किया

  • HCL टेक ने फ्रांस स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी का अधिग्रहण पूरा किया

  • फ्रांस स्थित Zeena का 23.9 मिलियन यूरो में अधिग्रहण पूरा हुआ

Source: Exchange Filing

माइक्रोसॉफ्ट ने नया COO नियुक्त किया

  • माइक्रोसॉफ्ट ने कैरोलिना DYBECK HAPPE को COO नियुक्त किया

Source : Bloomberg

सिंगापुर सरकार ने 1.32 मिलियन शेयर खरीदे

  • सिंगापुर सरकार ने PNB हाउसिंग में 1.32 मिलियन शेयर खरीदे.

Source: Bloomberg

न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: CM ममता

  • पश्चिम बंगाल में कोलकाता रेप केस को लेकर हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने CM ममता बनर्जी के साथ बैठक करने से इनकार कर दिया.

  • पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आंदोलन कर रहे डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया था.

  • ममता बनर्जी आंदोलन कर रहे डॉक्टरों से बातचीत के लिए पहुंच भी गई थीं. लेकिन 2 घंटे से ज्यादा देर तक इंतजार करती रहीं,

  • बातचीत के लिए डॉक्टर नहीं पहुंचे

Source : ANI

PN गाडगिल IPO

गुरूवार को PN गाडगिल का IPO 7:00 बजे तक 59.41 गुना सब्सक्राइब हुआ.

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 16.58 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 56.09 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 136.85 गुना

Source: BSE

पतंजलि फूड्स में होगी ब्लॉक डील

  • पतंजलि ग्रुप की कंपनियां ब्लॉक ट्रेड से 240 मिलियन डॉलर तक जुटाएंगी

  • पतंजलि फूड्स के 1.1 करोड़ शेयर पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि परिवहन बेचेंगे

  • फ्लोर प्राइस `1,815/शेयर तय, मौजूदा भाव से 6% के डिस्काउंट पर

Source: Bloomberg

SBI

S&P ग्लोबल ने क्रेडिट रेटिंग को 'BBB-' पर बरकरार रखा, आउटलुक पॉजिटिव

Source: Exchange Filing

ONGC

  • OPaL ने कंपनी को 6,107 करोड़ रुपये के शेयर अलॉट किए

  • OPaL में कंपनी की हिस्सेदारी 81.3% से बढ़कर 91.2% हुई

Source: Exchange filing

US मार्केट खुला

  • S&P 500 में गिरावट, Nasdaq 0.1% गिरा

  • बिटकॉइन 0.2% गिरकर 57,588.14 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

ZEE एंटरटेनमेंट

  • NCLT ने ZEE एंटरटेनमेंट और सोनी इंडिया में सुलह के समझौते को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

10,050 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट लोन मंजूर

  • SBI ने दामोदर घाटी कारपोरेशन का 10,050 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट लोन मंजूर किया.

Source: SBI statement

FIIs ने 7,695 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • गुरूवार को FIIs ने 7,695 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 1,801 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

RBI

  • RBI ने बचे हुए सितंबर तिमाही के लिए ट्रेजरी बिल ऑक्शन रद्द कर दिया.

Source: RBI release

US में बेरोजगारी बढ़ी

  • 7 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में US जॉबलेस क्लेम्स 230,000 रहा, जबकि अनुमान 226,000 का था

Source: Bloomberg

US इकोनॉमिक डेटा

  • अगस्त में प्रोड्यूसर प्राइस में 0.2% की बढ़ोतरी हुई (MoM), जबकि अनुमान 0.1% था

  • अगस्त में प्रोड्यूसर प्राइस में 1.7% की बढ़ोतरी हुई (YoY), अनुमान के मुताबिक रही

Source: Bloomberg

ECB ने दरों में कटौती की

  • ECB ने डिपॉजिट रेट 25 BPS घटाकर 3.5% किया

  • 2026 तक ग्रोथ के अनुमान में भी कटौती की

  • महंगाई घटने से ब्याज दरों में कटौती की

  • ECB को कोर इंफ्लेशन में तेज गिरावट की उम्मीद

जुलाई में IIP ग्रोथ 4.8% रही

  • जुलाई में IIP ग्रोथ 4.8% रही, 4.6% का अनुमान था

  • जुलाई में माइनिंग प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 3.7% की बढ़ोतरी हुई

  • जुलाई में इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 7.9% की बढ़ोतरी हुई

  • जुलाई में मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 4.6% की बढ़ोतरी हुई

  • जुलाई में कैपिटल गुड्स के प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 12% की बढ़ोतरी हुई

  • जुलाई में इंफ्रास्ट्रक्चर गुड्स में सालाना आधार पर 4.9% की बढ़ोतरी हुई

  • जुलाई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 8.2% की बढ़ोतरी हुई

Source: MOSPI

अगस्त में CPI महंगाई 3.65% रही

  • अगस्त में CPI महंगाई 3.65% रही, 3.42% का अनुमान था.

  • CPI महंगाई जुलाई के 3.54% से बढ़कर 3.65% पर आई (MoM)

  • अगस्त में खाद्य महंगाई जुलाई के 5.42% से बढ़कर 5.66% रही (MoM)

  • शहरी महंगाई जुलाई के 3.03% से बढ़कर 3.14% पर पहुंची (MoM)

  • ग्रामीण महंगाई जुलाई के 4.10% से बढ़कर 4.16% पर पहुंची (MoM)

  • अगस्त में कोर महंगाई 3.4% रही, महीना दर महीना कोई बदलाव नहीं हुआ

Source: MOSPI

LIC ने IRCTC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई

  • LIC ने IRCTC में अपनी हिस्सेदारी 2 वर्षों में 7.3% से बढ़ाकर 9.3% की

Source: BSE

1,138 करोड़ रुपये के कैपेक्स को मंजूरी दी

  • BPCL ने पाइपलाइन एक्सपेंशन प्रोजेक्ट्स के लिए 1,138 करोड़ रुपये के कैपेक्स को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

SEBI का कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग पर एक्शन

SEBI ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के बैंक खातों को अटैच करने का नोटिस दिया

15,34,01,000 रुपये की रिकवरी के लिए बैंक खातों को अटैच किया जाएगा

Source: SEBI

HG इंफ्रा को मिला बड़ा ऑर्डर

  •  HG इंफ्रा को सेंट्रल रेलवे से मिला 716 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source: Exchange Filing

SBI कार्ड्स करेगी 9,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार

  • NCDS के जरिए 9,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगी SBI कार्ड्स

Source: BSE

100 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में स्पंदन फाइनेंशियल

  • बॉन्ड ऑन प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाएगी स्पंदन फाइनेंशियल

Source: BSE

कोटक महिंद्रा बैंक को मिला नया डायरेक्टर

  • कोटक महिंद्रा बैंक ने जयदीप हंसराज को बनाया डायरेक्टर

Source: BSE

सीताराम येचुरी का निधन

  • CPI (M) नेता सीताराम येचुरी का निधन, दिल्ली एम्स में थे भर्ती

  • 72 साल की उम्र में निधन

Source: NDTV

टाटा पावर और टाटा मोटर्स में करार

  • टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी और टाटा मोटर्स में 200 फास्ट चार्जिंग स्टेशन के लिए करार

Source: Exchange Filings

ब्याज दरों में कटौती को तैयार चीन

  • चीन के ब्याज दरों में कटौती से घरेलू खपत में तेजी आएगी, लेकिन बैंकों का मुनाफा गिरेगा

  • कुछ बैंक ब्याज दरों में कटौती से पहले अंतिम तैयारी में जुटे

  • चीन सितंबर में 5 लाख करोड़ डॉलर मॉर्गेज पर दरों में कटौती कर सकता है

Source: Bloomberg

रुपया फ्लैट बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.9650 पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Cogencis

Source: NDTV Profit

सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद

Source: NDTV Profit

बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

  • सेंसेक्स 1.77% या 1440 अंक चढ़कर 82,963 पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 1.89% या 470 अंक चढ़कर 25,389 पर बंद हुआ. इसके 49 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली रही.

HPL इलेक्ट्रिक को मिला बड़ा ऑर्डर

  • HPL इलेक्ट्रिक को स्मार्ट मीटर्स के लिए मिला 144 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Exchange Filing

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में शानदार तेजी 

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स 83,000 के पार

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी FMCG

Source: NDTV Profit

M&M – बिजनेस अपडेट (अगस्त 2024)

  • कुल प्रोडक्शन 9.9% बढ़कर 78,414 (YoY)पर

  • कुल बिक्री 8.5% बढ़कर 73,695 (YoY) पर

  • कुल एक्सपोर्ट 26.3% बढ़कर 3,060 (YoY) पर

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

निफ्टी IT में शानदार तेजी

Source: NDTV Profit

GAIL इंडिया में ब्लॉक डील

  • GAIL इंडिया में 11.9 लाख शेयरों के सौदे

बाजार में आई अचानक तेजी

  • सेंसेक्स, निफ्टी में 1% से ज्यादा की तेजी

  • सेंसेक्स में 800 अंकों का उछाल

  • निफ्टी में 275 अंकों से ज्यादा की मजबूती

  • निफ्टी बैंक 475 अंकों से ज्यादा चढ़ा

  • मिडकैप इंडेक्स में करीब 600 अंकों का उछाल

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट

  • महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट,

  • में दो मजदूरी की मौत: पुलिस

Source: PTI

ऑयल की डिमांड पर IEA की राय

  • चीन में मंदी के कारण तेल की डिमांड में बढ़ोतरी महामारी के बाद सबसे कम रही

  • इस वर्ष और अगले वर्ष नॉन-OPEC+ तेल सप्लाई में 1.5 मिलियन बैरल/दिन की बढ़ोतरी होगी

भारती एयरटेल

  • भारती एयरटेल ने भारत और इटली के बीच ब्लू-रमन कैपेसिटी के लिए स्पार्कल के साथ समझौता किया

अलर्ट : ब्लू रमन सबमरीन केबल सिस्टम है

Source : Exchange Filing

बजाज होल्डिंग्स

  • 65 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

Source : Exchange Filing

FAME III पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री HD कुमारस्वामी 

  • E3W के लिए 1,772 करोड़ रुपये, हाइब्रिड एम्बुलेंस के लिए 500 करोड़ रुपये

  • E2W के लिए सब्सिडी पहले सल में 5,000 रुपये/किलोवाट से 10,000 रुपये/यूनिट तक और दूसरे साल में 2,500 रुपये/किलोवाट से 10,000 रुपये/यूनिट तक है

  • E3W के लिए 907 करोड़ रुपये, इलेक्ट्रिक बस के लिए 4,391 करोड़ रुपये

  • E3W के लिए सब्सिडी पहले साल में 50,000/kWh और दूसरे साल में 25,000/kWh है

  • इलेक्ट्रिक कारों पर पहले से ही 5% GST लग रहा है. साथ ही ऑटो PLI योजना के तहत लाभ भी हैं.

  • फिलहाल चार्जिंग स्टेशनों की यूटिलाइजेशन रेट 2% है. इस योजना के अंत तक हमारा लक्ष्य इसे 6-8% तक बढ़ाना है

  • PM ई-बस सेवा के भुगतान सुरक्षा तंत्र के तहत कुल 38,000 इलेक्ट्रिक बसें सड़क पर होंगी

  • इसका लक्ष्य इस योजना के अंत तक दोपहिया क्षेत्र में 10% EV प्रवेश हासिल करना है

  • इस योजना का लक्ष्य इस योजना के अंत तक तिपहिया क्षेत्र में 15% EV प्रवेश हासिल करना है

Source: Press Conference

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी 

Source: NDTV Profit

महाराष्ट्र स्कूटर्स ने अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

  • महाराष्ट्र स्कूटर्स के बोर्ड ने 110 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

Source: Exchange filing

खबर के बाद अदाणी पावर के शेयरों में तेजी

Source: NDTV Profit

मिंडा कॉर्प जुटाएगी 1,000 करोड़ रुपये

मिंडा कॉर्प के बोर्ड ने QIP के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

Source: Exchange filing

कोस्टल एनर्जन मामले में अदाणी ग्रुप को SC से बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने NCLAT के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें अदाणी पावर के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की 3,333 करोड़ रुपये के रिजोल्यूशन प्लान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था

  • सुप्रीम कोर्ट ने NCLAT के रिजोल्यूशन प्लान पर रोक लगाने के आदेश का खारिज किया

  • अदाणी के नेतृत्व वाला समूह फिलहाल कोस्टल एनर्जन का संचालन जारी रखेगा: SC

  • अदाणी पावर के नेतृत्व वाले कंसोर्शियम ने 3,333 करोड़ रुपये का प्लान दिया था

  • अगस्त में NCLT ने इस रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दी थी

  • लेकिन NCLAT ने इस प्लान पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी

  • NCLAT मामले के अंतिम निपटान की अपील पर 18 सितंबर को सुनवाई करेगा

Source: Supreme Court Proceedings

MTNL और NBCC में करार

  • MTNL और NBCC में13.8 एकड़ जमीन के लिए करार

  • इस जमीन को NBCC करेगा विकसित

Source: Exchange filing

RBI ने यस बैंक में SBI के हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को किया खारिज

  • RBI ने 51% हिस्सा बिक्री के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है: सूत्र

  • RBI की ओर से बिडर्स को 'फिट एंड प्रॉपर' मंजूरी देना बाकी: सूत्र

  • यस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री में अब और देरी होने की संभावना: सूत्र

Source: People in the know

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की S-CNG

  • मारुति ने नई स्विफ्ट S-CNG कार लॉन्च की

  • तीन वेरिएंट में लॉन्च हुई स्विफ्ट S-CNG

  • एक्स शोरूम कीमत 8,19,500 रुपये से शुरू

Source: Exchange filing

स्पाइसजेट केस

  • स्पाइसजेट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

  • दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया था तीन इंजनों को ग्रांउडेड करने का फैसला

  • कंपनी ने कोर्ट से अर्जेंट सुनवाई मांग की

  • कोर्ट करेगी याचिका पर विचार

Source: Supreme Court Proceedings

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक को मिला नया चीफ बिजनेस ऑफिसर

  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प्रमोद कुमार दूबे को बनाया नया चीफ बिजनेस ऑफिसर

Source: BSE

NaBFID इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव 2024 में SEBI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रमोद राव

  • कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट में लिक्विडिटी मैच्योरिटी तक होल्ड करने वाले निवेशकों की वजह से थमी

  • SEBI ने हाल ही में रिटेल बॉन्ड निवेशकों के लिए लिक्विडिटी विंडो का प्रस्ताव दिया है

  • ग्रीन प्रोजेक्ट्स के लिए नई सस्टेनेबल सिक्योरिटी (SID) का प्रस्ताव दिया है

  • इसका मकसद बैंकों और NBFCs की तरफ से ग्रीन फाइनेंसिंग को बढ़ावा देना है

Source: NaBFID Conclave 2024

NaBFID इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव 2024 में SEBI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रमोद राव

  • बैंकों के कॉरपोरेट लोन में करीब 60% कॉरपोरेट बॉन्ड होते हैं

  • सरकार का कॉरपोरेट बॉन्ड डेवलपमेंट फंड बाजार की ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए है

Source: NaBFID Conclave 2024

WhatsApp Business Summit में मेटा इंडिया के डायरेक्टर, बिजनेस मैसेजिंग, रवि गर्ग

  • व्हाट्सऐप ने पूरे भारत में SMEs के लिए मेटा वेरिफाइड ब्लू टिक्स जारी करना शुरू कर दिया है

  • मेटा ब्लू टिक से बेहतर ब्रॉन्ड बनाने में मदद मिलेगी

  • ब्लू टिक वाले SME अकांउट्स को कस्टमर से जुड़ने के लिए विशेष टूल्स दिए जाएंगे

Source: WhatsApp Business Summit 

लाइफ हाई पर जोमैटो 

Source: NDTV Profit

WhatsApp Business Summit में मेटा इंडिया की VP संध्या देवनाथन

  • 80% भारतीय बिजनेस के लिए व्हाट्सऐप पर बातचीत करते हैं

  • 60% से ज्यादा भारतीय बेहतर बातचीत के लिए व्हाट्सऐप को चुनते हैं

  • चैटबॉट और ऑनलाइन पेमेंट्स फैसिलिटीज इंश्योरेंस कंपनियों और SMEs को पहुंचा रही हैं मदद

  • हम SMEs के लिए रिसोर्स सेंटर भी बनाने जा रहे हैं, जिसमें 10 बड़े शहर शामिल होंगे

Source: WhatsApp Business Summit 

NaBFID इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव 2024 में RBI के डिप्टी गवर्नर राजेश्वर राव

  • उभरते बाजारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्लाइमेट चेंज से जुड़े मुद्दों से निपटना है

  • NaBFID जैसी विशेष संस्थाएं ही क्लाइमेट फाइनेंसिंग की सुविधा दे सकती है

  • NaBFID मार्केट मार्कर भी बन सकता है

  • बॉन्ड मार्केट के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकता है NaBFID

आइनॉक्स विंड के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

UK ग्रांट साइन करने के बाद टाटा स्टील के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

NaBFID इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव 2024 में RBI के डिप्टी गवर्नर राजेश्वर राव

  • दुनिया में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है

  • इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका अहम होती जा रही हैं

  • इंफ्रास्ट्रक्चर फंडिंग के लिए प्राइवेट सेक्टर की जरूरत

  • इंफ्रा सेक्टर बैंकों और कैपिटल मार्केट्स पर निर्भर

NEW LISTING -श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग

  • NSE पर ₹90 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹83

  • NSE पर 8.43% प्रीमियम पर लिस्ट

  • BSE पर ₹92.9 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹83

  • BSE पर 11.93% प्रीमियम पर लिस्ट

पेटीएम AGM में विजय शेखर शर्मा

  • अपनी मर्चेंट टेक्नोलॉजी से पेमेंट बिजनेस पर एक बड़ा असर छोड़ेंगे

  • हमारी प्रतिबद्धता उसे बनाने की है, जिसकी जरूरत भारत को है

  • दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के शुरुआती चरण में है

  • हम AI को अपने बिजनेस का एक प्रमुख हिस्सा बनाएंगे

  • पेमेंट और क्रॉस सेलिंग फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस करेंगे

  • लाभदायक, सस्टेनेबल, फ्री कैश फ्लो बिजनेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध

ल्यूपिन में ब्लॉक डील

  • ल्यूपिन में 10 लाख शेयरों के सौदे

वरुण बेवरेजेज के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

पेटीएम AGM में विजय शेखर शर्मा 

  • हमारी टीम ने पिछले 6 महीनों में काफी सबक सीखा है

  • बिजनेस और कंप्लायंस प्रक्रिया पर गहराई से गौर करने का मौका मिला

  • सही वक्त आने पर हम पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे

  • हमने अपने बिजनेस मॉडल को मर्चेंट-सेंट्रिक मॉडल में बदल दिया है

  • हमने इस बिजनेस को पूरी तरह से बढ़ा दिया है

केनेरा बैंक में ब्लॉक डील

  • केनेरा बैंक में 20.9 लाख शेयरों के सौदे

ब्लॉक डील के बाद होनासा कंज्यूमर के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

नई सब्सिडी स्कीम के ऐलान से EV शेयरों में उछाल

EV सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल, कैबिनेट की बैठक में नई सब्सिडी स्कीम के ऐलान से आई तेजी

Source: NDTV Profit

होनासा कंज्यूमर में ब्लॉक डील्स

  • होनासा कंज्यूमर में 3.29  करोड़ शेयरों के दो सौदे

  • दो सौदे में 10% इक्विटी का लेनदेन

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी 

Source: NDTV Profit

बाजार बढ़त के साथ खुला

  • सेंसेक्स 0.41% चढ़कर 81,855 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.46% चढ़कर 24,033 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

शेयर बाजार गुरुवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार कर रहा है

  • सेंसेक्स 0.50% या 407 अंक चढ़कर 81,930 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.57% या 141 अंक चढ़कर 25,060 पर पहुंचा

रुपया फ्लैट खुला

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.97 पर खुला

  • बुधवार को ये 83.98 पर बंद हुआ था

Source: Cogencis

कल्याण ज्वैलर्स पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 810 रुपये

  • 26% अपसाइड के साथ BUY  रेटिंग

  • बीते 2 सालों में कल्याण का स्टॉक 8 गुना बढ़ा

  • कल्याण एक स्थापित राष्ट्रीय ब्रैंड के रूप में उभरा है

PNB हाउसिंग में ब्लॉक डील

  • PNB हाउसिंग में प्री-ओपन में 15.3 लाख शेयरों के सौदे

  • 0.6% इक्विटी का लेनदेन

टाटा स्टील पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 135 रुपये

  • 9% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • टाटा स्टील ने ब्रिटेन सरकार के साथ 500 मिलियन यूरो के ग्रांट पर साइन किया

  •  ग्रांट पर साइन करना एक सकारात्मक डेवलपमेंट के रूप में देखा जा रहा है

चोला पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,800 रुपये

  • 19% अपसाइड

  • 20-30bps तक बढ़ सकता है ROA

  • शेयर टॉप पिक्स में शामिल

GE T&D को मिला बड़ा ऑर्डर

  • GE T&D को फ्रांस आधारित ग्रिड सॉल्यूशंस से हाई वोल्टेज प्रोडक्ट्स के लिए मिला €100 मिलियन का ऑर्डर

Source: Exchange filing

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

इंडिया ऑयल एंड गैस पर एमके की राय

  • IOCL का टारगेट प्राइस 205 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • BPCL/HPCL/ONGC/Oil India पर BUY रेटिंग

  • BPCL का टारगेट प्राइस 405 रुपये

  • HPCL का टारगेट प्राइस 475रुपये

  • ONGC का टारगेट प्राइस 360रुपये

  • Oil India का टारगेट प्राइस 700रुपये

  • दिवाली तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की उम्मीद

  • Q2FY25 में पेट्रोल/डीजल के लिए मार्केटिंग मार्जिन 9.7/8 रुपये प्रति लीटर रहने की उम्मीद

चीन की घरेलू कार निर्माताओं को सलाह

  • चीन ने घरेलू कार निर्माताओं को सलाह दी है कि वे एडवांस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी देश में ही बनाए रखें

  • व्हीकल के मुख्य पार्ट्स को चीन में ही बनाया जाए और बाद में फाइनल असेंबली के लिए डेस्टिनेशन मार्केट में भेजा जाए

Source: Bloomberg

रेस्को ग्लोबल ने जुटाए 350 करोड़ रुपये

  • इनॉक्स विंड EPC प्रोजेक्ट की सब्सिडियरी रेस्को ग्लोबल ने जुटाए 350 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.31% चढ़कर 40,861.71 पर बंद

  • S&P 1.07% चढ़कर 5,554.13 पर बंद

  • नैस्डेक 2.17% चढ़कर 17,395.53 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.81 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.67% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.35% चढ़कर $70.86/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की
2 FIIs ने 482.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के CM पद से दिया इस्तीफा
3 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, बिजली सब्सिडी हटाई
5 NBCC ने दिल्ली में 1,342 करोड़ रुपये में बेची कमर्शियल प्रॉपर्टी