FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

शुक्रवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

ARKADE डेवलपर्स IPO

  • IPO 16 सितंबर को खुलेगा

  • 19 सितंबर को बंद होगा IPO

  • IPO में 410 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे

Source : DRHP

ट्राइडेंट करेगी ग्लोबल मार्केट में कारोबार का विस्तार

  • ट्राइडेंट ने ग्लोबल मार्केट में कारोबार का विस्तार करने के लिए सिंगापुर में यूनिट को इनकॉरपोरेट किया

Source: Exchange filing

अदाणी ग्रुप की कंपनियां 2024 की वर्ल्ड बेस्ट कंपनियों में शामिल

  • अदाणी ग्रुप को TIME सम्मान, ग्रुप की कंपनियां 2024 की वर्ल्ड बेस्ट कंपनियों में शामिल

  • अदाणी ग्रुप की 8 कंपनियों को मिली टाइम मैगजीन की लिस्ट में जगह

  • 11 लिस्टेड कंपनियों में 8 को तो सीधे लिस्ट में जगह मिली

  • ये लिस्ट स्टैटिस्टिका के साथ पार्टनरशिप में निकाली

  • इन 8 कंपनियों को मिली लिस्ट में जगह

    • अदाणी एंटरप्राइजेज

    • अदाणी पोर्ट्स

    • अदाणी ग्रीन

    • अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस

    • अदाणी टोटल गैस

    • अंबुजा सीमेंट्स

    • अदाणी पावर

    • अदाणी विल्मर

GQG पार्टनर्स ने शेयर खरीदे

  • GQG पार्टनर्स ने पतंजलि फूड्स में 4.5 मिलियन शेयर खरीदे

Source: NSE

UP सरकार ने लखनऊ में निवेश के लिए इनवाइट किया

  • UP सरकार ने लखनऊ में प्रस्तावित 200 एकड़ के सीड पार्क में निवेश के लिए निजी कंपनियों को इनवाइट किया

Source: Exchange filing

PTC इंडिया

  • PTC एनर्जी में पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए ONGC ग्रीन के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट पर साइन किया.

Source: Exchange filing

GMR एयरपोर्ट

  • अगस्त में पैसेंजर ट्रैफिक 1.06 करोड़ रहा, 9% बढ़ा (YoY)

  • अगस्त में एयरक्राफ्ट मूवमेंट 8% बढ़ा (YoY)

Source: Exchange filing

CM केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा

  • CM केजरीवाल 156 दिन बाद तिहाड़ से रिहा.

  • जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Source: NDTV

SEBI ने को-लोकेशन मामले में निपटारा किया

  • SEBI ने को-लोकेशन मामले में NSE और अन्य के खिलाफ कार्यवाही का निपटारा किया

  • रेगुलेटर ने बिना किसी निर्देश के मामले को बंद कर दिया

  • मिलीभगत या साजिश के अपर्याप्त सबूत मिले

Source: SEBI order

FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • शुक्रवार को FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 2,532 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

SEBI ने स्पाइसजेट के फाउंडर को अधिग्रहण नियमों का पालन करने से छूट दी है

  • स्पाइसजेट को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग बनाए रखनी होगी

  • एक्वायरर के लिए हर वित्त वर्ष में 5% वोटिंग राइट्स की सीमा तय की गई है

  • विशिष्ट शर्तों के तहत छूट दी गई है

  • अधिग्रहित शेयरों पर अतिरिक्त 6 महीने का लॉक-इन रहेगा

  • हर वित्त वर्ष में 5% से अधिक वोटिंग राइट्स फ्रीज कर दिए जाएंगे

  • अधिग्रहण को कंपनी एक्ट, 2013 और अन्य कानूनों का अनुपालन करना होगा

  • एक्वायरर को अधिग्रहण के 21 दिनों के अंतर SEBI के पास रिपोर्ट दाखिल करनी होगी

  • ये छूट आदेश की तारीख से एक साल तक के लिए वैध है

Source: SEBI order

प्याज की निर्यात नीति की शर्तों में संशोधन

  • प्याज की निर्यात नीति की शर्तों में संशोधन

  • प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य की शर्त हटाई गई

Source : DGFT

अगस्त एविएशन डेटा

  • एयर इंडिया लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर बढ़कर 14.7% हुआ

  • इंडिगो का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर बढ़कर 62.4% हुआ

  • अकासा एयर का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर गिरकर 4.5% पर आया

  • स्पाइसजेट का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर गिरकर 2.3% पर आया

  • AIX कनेक्ट का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर गिरकर 4.4% पर आया

  • विस्तारा का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर बढ़कर 10.3% हुआ

  • एलायंस एयर का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर 0.9% पर बरकरार रहा

Source : DGCA

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, $5.25 बिलियन बढ़कर $689.24 बिलियन हुआ.

Source: RBI

पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयपुरम हुआ

  • सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयपुरम किया.

Source : NDTV

HEG ने इन्वेस्टमेंट लिमिट बढ़ाई

HEG ने पोर्टफोलियो एक्सपेंशन के लिए इन्वेस्टमेंट लिमिट 200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 250 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी

Source: Exchange filing

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने किया निवेश

  • एक्साइड इंडस्ट्रीज ने राइट्स इश्यू के जरिए एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस में निवेश किए अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये.

Source: Exchange filing 

CDSL को मिलेगा नया MD और CEO

  • CDSL बोर्ड ने नेहल वोरा को 5 साल के लिए MD और CEO बनाने को दी मंजूरी

Source: Exchange filing

IPO UPDATE - लक्ष्मी डेंटल

  • लक्ष्मी डेंटल ने IPO के लिए किया आवेदन

  • फ्रेश इश्यू के जरिए 150 करोड़ जुटाएगी कंपनी

  • OFS के जरिए मार्केट में होंगे 1.3 करोड़ शेयर  

डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सब्सिडियरी और ASUS में करार

  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सब्सिडियरी PADGET और ASUS में IT प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार

Source: Exchange Filing

रुपया मजबूत होकर बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.90 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.09% या 72 अंक गिरकर 82,891 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.13% या 32 अंक गिरकर 25,357 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली रही.

माधबी पुरी बुच और धवल बुच का साझा बयान

  • धवल बुच पर लगाए गए आरोप झूठे और भ्रामक हैं

  • एगोरा, महिंद्रा, पिडिलाइट, डॉ. रेड्डीज, अल्वारेज एंड मार्सल की फाइलें नहीं निपटाईं

  • सेम्बकॉर्प, विसू लीजिंग, ICICI बैंक से जुड़ी कोई भी फाइल नहीं निपटाईं

  • SEBI में शामिल होने के बाद माधबी बुच ने इनमें से किसी फाइल का निपटारा नहीं किया

  • ये बात बिल्कुल गलत है कि रेंटल इनकम की दरें 'ऑफ मार्केट' थीं

  • झूठी कहानी गढ़ने के लिए जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रखा गया

  • हमारा IT रिटर्न अवैध तरीके से और धोखाधड़ी से हासिल किया गया

Source: Joint statement

NSEL स्कैम

  • सुप्रीम कोर्ट ने NSEL इन्वेस्टर्स एक्शन ग्रुप की याचिका पर 63 मून्स टेक्नोलॉजीज को अवमानना ​​नोटिस जारी किया.

  • इन्वेस्टर्स ग्रुप का आरोप है कि बकाया धन की वसूली के लिए कुर्क की गई संपत्तियों से 1,700 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.

  • इन्वेस्टर्स ग्रुप का आरोप है कि ट्रांसफर बिना किसी दंड के हुआ.

  • इन्वेस्टर्स ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है.

Source: Supreme Court Proceedings

फ्लाइट डायवर्जन पर इंडिगो का स्पष्टीकरण

  • खराब मौसम के कारण इंडिगो की मुंबई से फुकेत जाने वाली फ्लाइट को मलेशिया के पेनांग की ओर डायवर्जट किया गया.

  • यात्रियों की सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए उठाया गया कदम

  • यात्रियों को स्थिति के बारे में सूचना दे दी गई है और उन्हें रिफ्रेशमेंट भी दी गई है

  • मौसम ठीक होने पर यात्रा को दोबारा शुरू किया जाएगा

Source: Press statement

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी फार्मा

Source: NDTV Profit

SIAM: अगस्त में गाड़ियों की बिक्री (YoY)

  • कारों की बिक्री 1.78% घटकर 3,52,921 यूनिट्स रही

  • 2 व्हीलर्स की बिक्री 9.3% बढ़कर 17,11,662 यूनिट्स

  • 3 व्हीलर्स की बिक्री 7.7% बढ़कर 69,962 यूनिट्स रही

मैक्स हेल्थकेयर ने लक्षदीप ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की

  • जेपी हेल्थकेयर के रिवाइवल और कायाकल्प के लिए लक्षदीप ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की

  • जेपी हेल्थकेयर की 64% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एग्रीमेंट हुआ है

Source: Exchange filing

हेलियस ने भारत में U-Boat को लॉन्च किया

  • प्रीमियम वॉच रिटेलर भारत में 45% रेवेन्यू बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है

  • 41 SKU के लॉन्च के साथ U-Boat टॉप 10 शहरों के स्टोर में उपलब्ध होगा

  • इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता शामिल हैं

  • हेलियस के पास वर्तमान में 240 स्टोर हैं। FY24 में इसकी योजना 50 और आउटलेट खोलने की है

  • U-Boat की एंट्री प्राइस 1.22 लाख रुपये है

Source: Press conference

चेन्नई प्लांट में फिर से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी फोर्ड मोटर

फोर्ड मोटर चेन्नई प्लांट में फिर से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी. कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक आशय पत्र पर दस्तखत किए हैं

  • फोर्ड मोटर ने तमिलनाडु सरकार के साथ लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) पर दस्तखत किए

  • फोर्ड मोटर चेन्नई प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी और एक्सपोर्ट करेगी

  • ये कदम फोर्ड मोटर की Ford+ ग्रोथ प्लान का हिस्सा है

Source: Company statement

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. घरेलू बाजार में भी सोने के भाव तेज हुए हैं. डॉलर में कमजोरी से सोने की कीमतों को सहारा मिला है.

  • सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी

  • MCX पर सोना करीब 450 रुपये/10 ग्राम तक महंगा हुआ

  • सोने का अक्टूबर वायदा 73,275 रुपये/10 ग्राम पहुंचा

  • MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा 840 रुपये/किलो चढ़ा

  • चांदी का भाव इंट्राडे में 87,940 रुपये/किलो तक पहुंचा

Source: MCX

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी मिडकैप 150

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर निफ्टी मिडकैप 100

Source: NDTV Profit

चीन ने रिटायरमेंट की उम्र

  • चीन ने 1978 के बाद पहली बार रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की योजना को दी मंजूरी

  • चीन ने पुरुषों की रिटायरमेंट उम्र को 63 वर्ष और महिलाओं की 58 वर्ष तक बढ़ाएगा

Source: Bloomberg

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी IT 

Source: NDTV Profit

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स को मिला 114 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स को राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम से मिला 114 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source: Exchange filing

लाइफ हाई छूने के बाद फिसला निफ्टी FMCG

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

इंडिया रिन्यूएबल्स में बड़ा निवेश करने की तैयारी में सुमितोमो कॉर्प

  • इंडिया रिन्यूएबल्स में सुमितोमो कॉर्प करेगी 100 बिलियन येन का निवेश

Source: Bloomberg

SBI म्यूचुअल फंड ने बढ़ाई हिस्सेदारी

  • SBI म्यूचुअल फंड ने सोना BLW प्रिसिजन में बढ़ाया स्टेक

  • 5.31% से बढ़ाकर 7.47% की हिस्सेदारी 

Source: Exchange filing

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने स्ट्राइड्स फार्मा में कम किया स्टेक

  • आदित्य बिड़ला कैपिटल ने स्ट्राइड्स फार्मा साइंस में कम की अपनी हिस्सेदारी

  • 5.55% से घटाकर 3.49% किया स्टेक

Source: Exchange filing

केजरीवाल को जमानत, लेकिन CBI की गिरफ्तारी अवैध नहीं

  • SC ने आज दो मामलों पर अपना फैसला सुनाया

  • पहले मामले में केजरीवाल ने जमानत की अर्जी दी थी

  • पहले मामले में कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी है

  • दूसरा मामला CBI की गिरफ्तारी को चुनौती से जुड़ा था

  • अरविंद केजरीवाल ने CBI की गिरफ्तारी को अवैध बताया था

  • SC ने कहा, सेक्शन 41A के तहत हुई थी गिरफ्तारी

  • CBI की गिरफ्तार को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध नहीं माना है

Source: NDTV

शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को जमानत

  • CBI मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी

  • SC ने 5 सितंबर को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था

  • ED केस में 12 जुलाई को केजरीवाल को पहले ही जमानत मिल चुकी है

Source: NDTV

हड़ताल पर जाएंगे बोइंग के मशीनिस्ट

  • लेबर डील को ठुकराया, हड़ताल पर जाएंगे बोइंग के मशीनिस्ट

Source: Bloomberg

लाइफ हाई पर KIMS 

Source: NDTV Profit

भारती हेक्साकॉम के शेयर में शानदार तेजी

Source: NDTV Profit

एंबेसी REIT में ब्लॉक डील

  • एंबेसी REIT में 11.2 लाख शेयरों के सौदे

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद फिसला नजारा टेक 

Source: NDTV Profit

IRCTC के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

एडेलवाइज फाइनेंशियल में ब्लॉक डील

  • एडेलवाइज फाइनेंशियल में 50 लाख शेयरों का सौदा

गोदरेज एग्रोवेट में ब्लॉक डील

  • गोदरेज एग्रोवेट में 1.3% इक्विटी का बड़ा सौदा

पतंजलि फूड्स में ब्लॉक डील

  • पतंजलि फूड्स में 1.1 करोड़ शेयरों का सौदा

  • पतंजलि फूड्स में 3% इक्विटी शेयरों का सौदा

भारती एयरटेल के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट 

Source: NDTV Profit

बाजार सपाट होकर खुला

  • सेंसेक्स 0.03% गिरकर 82,934 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.06% गिरकर 25,373 पर कारोबार कर रहा है. 

रुपया मजबूत होकर खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे मजबूत होकर 83.92 पर खुला

  • गुरुवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

प्री-ओपन में बाजार में बढ़त

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में बढ़त देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.16% या 129 अंक चढ़कर 83,092 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.16% या 42 अंक चढ़कर 25,430 पर पहुंचा

जगसनपाल फार्मा में ब्लॉक डील

  • जगसनपाल फार्मा में प्री-ओपन में 22 लाख शेयरों के सौदे

  • जगसनपाल फार्मा में 8.3% इक्विटी का लेनदेन

भारती हेक्साकॉम पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,600 रुपये

  • 29% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27 के दौरान 19/25%  रेवेन्यू CAGR/ EBITDA रहने की उम्मीद

  • भारती हेक्साकॉम का मूल्यांकन 14.5 गुना Ev/ EBITDA पर

NMDC पर नुवामा की राय

शेयर का टारगेट प्राइस 286 रुपये

33% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

आयरन ओर की कीमतों में गिरावट से दबाव में स्टॉक

NMDC द्वारा कीमतों में कटौती की संभावना कम

सिंगापुर के ब्रेटन वुड्स फोरम में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

  • ग्लोबल ग्रोथ स्थिर है, लेकिन इसमें धीमापन बना हुआ है

  • भारत की संभावित ग्रोथ 7.5% से ज्यादा है

  • RBI स्वायत्तता और सरकारी समन्वय को महत्व देता है

  • RBI रुपये के लिए रेत में रेखा नहीं खींचता

  • RBI केवल अस्थिरता को रोकने के लिए बाजार में दखल नहीं देता

Source: Bloomberg

सिंगापुर के ब्रेटन वुड्स फोरम में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि महंगाई में अचानक गिरावट आने से रिजर्व बैंक को तुरंत कोई फैसला लेने की बजाय, अपनी चाल से काम करते रहना चाहिए, वो सिंगापुर के ब्रेटन वुड्स फोरम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी विवेकपूर्ण होनी चाहिए और सरकार को भी सक्रिय होना चाहिए

  • महंगाई दर में अचानक गिरावट आने के बावजूद RBI को अपनी चाल से काम करना चाहिए

  • महंगाई में कमी आने का फायदा उठाने के लिए इमर्जिंग मार्केट्स के पास मौका है

  • बड़े कमर्शियल रियल एस्टेट एक्सपोजर वाले बैंक शॉर्टसेलर के निशाने पर हो सकते हैं

  • मजबूत डॉलर इमर्जिंग मार्केट्स के लिए डेट सर्विस का बोझ बढ़ाते हैं

  • वैश्विक स्तर पर पॉलिसीमेकर्स को काफी चुस्त रहना चाहिए

Source: Bloomberg

जोमैटो पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 335 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 20% CAGR तक बढ़ने की उम्मीद

  • डार्क स्टोर्स की क्षमता हर दिन 4000 ऑर्डर तक बढ़ाने पर काम

ग्रैन्यूल्स इंडिया पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 680 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-26 में 36% अर्निंग CAGR रहने की उम्मीद

  • मैनेजमेंट समय सीमा में US FDA से जुड़े मुद्दों को हल करने पर कर रही है काम

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

भारती एयरटेल पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,970 रुपये

  • 20.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27 के दौरान 17/19% CAGR इंडिया रेवेन्यूज/ EBITDA रहने की उम्मीद

  • FY 2025-27 के दौरान 9.5 बिलियन डॉलर तक की डीलीवरेजिंग की उम्मीद

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.58% चढ़कर 41,096.77 पर बंद

  • S&P 0.75% चढ़कर 5,595.76 पर बंद

  • नैस्डेक 1.00% चढ़कर 17,569.68 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.10 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.65% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.47% चढ़कर $72.31 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की
2 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट
3 FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, बिजली सब्सिडी हटाई
4 FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की, LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स
5 FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की, NPCI ने UPI सर्किल लॉन्च किया