बाजार में ठंडा कारोबार, बजाज हाउसिंग की जोरदार लिस्टिंग, FIIs ने ₹1,635 करोड़ की बिकवाली की

सोमवार को बाजार सुस्ती के साथ बंद.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

कार्बोरंडम यूनिवर्सल

अमेरिका की कंपनी सिलिकॉन कार्बाइड प्रोडक्ट को $6.7 मिलियन में खरीदा

Source: Exchange filing

अमेरिकी बाजार खुला

  • S&P 500 में करीब 0.1% की गिरावट, नैस्डैक 0.6% की गिरावट

  • Bitcoin में 2.1% की गिरावट

    Source: US Market Update

IPO अपडेट - AFCONS इंफ्रा

शापूरजी पलोनजी ग्रुप की एफकॉन इंफ्रा को 7,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिली

Source: Press Release

FIIs ने 1,635 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • सोमवार को FIIs ने 1,635 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 754 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

संदूर मैंगनीज

QIP के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी

Source: Exchange filing

NPS वातसल्य योजना 18 सितंबर को होगी लॉन्च

  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी लॉन्च

  • 75 जगहों पर एक साथ स्कीम की होगी शुरुआत

  • NPS वातसल्य के तहत बच्चों के लिए शुरू होगी पेंशन स्कीम

    Source: PIB

इंडो काउंट इंडस्ट्रीज

फ्लुविटेक्स USA में 19.63 मिलियन डॉलर में 81% हिस्सेदारी खरीदी

Source: Exchange filing

JK टायर

कैवेंडिश इंडस्ट्रीज के कंपनी के साथ विलय योजना को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

टारमेट को मिला ऑर्डर

  • टारमेट के जॉइंट वेंचर को महाराष्ट्र इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्प से मिला 139 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source: Exchange filing

BHASKAR प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च

  • सरकार ने भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री (BHASKAR) किया लॉन्च.

  • भास्कर स्टार्टअप इकोसिस्टम के सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए होगा वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म.

Source: Commerce Ministry

TVS मोटर की नई मोटरसाइकिल लॉन्च 

  • TVS मोटर ने लॉन्च की नई अपाचे RR 310

  • शुरुआती कीमत 2.75 लाख (एक्स शोरूम)

Source: Exchange filing

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस और माइक्रोसॉफ्ट में करार

  • डिजिटल सर्विसेज के लिए फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस और माइक्रोसॉफ्ट में करार

Source: Exchange filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार सुस्ती के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.12% या 98 अंक चढ़कर 82,989 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.11% या 27 अंक चढ़कर 25,384 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

रुपया मजबूत होकर बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.88 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.90 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

स्ट्राइड्स फार्मा को मिली US FDA की मंजूरी

  • स्ट्राइड्स फार्मा को फ्लुओक्सेटिन 60MG टैबलेट के लिए मिली US FDA की मंजूरी

Source: Exchange filing

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद रेल प्रोजेक्ट फेज II का किया उद्घाटन

Source: X/Narendra Modi

लॉरस लैब्स की नई R&D फैसिलिटी का उद्घाटन

  • लॉरस लैब्स ने तेलंगाना के IKP नॉलेज पार्क में नई R&D फैसिलिटी का किया उद्घाटन

Source: Exchange Filing

लाइफ हाई पर BSE

Source: NDTV Profit

महीने की ऊंचाई पर निफ्टी बैंक

Source: NDTV Profit

इन्सोलेशन एनर्जी ने शुरू किया एल्युमीनियम फ्रेम प्लांट

  • इन्सोलेशन एनर्जी यूनिट ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में 3GW PV मॉड्यूल फैसिलिटी और 12,000 MTA एल्युमीनियम फ्रेम प्लांट किया शुरू.

Source: Exchange Filing

ट्रंप की जीत का होगा दुनिया भर में असर: एक्सपर्ट

Avendus Capital के CEO और मार्केट एक्सपर्ट एंड्र्यू हॉलैंड का कहना है कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो भारत समेत सभी इमर्जिंग मार्केट्स पर इसका असर पड़ेगा, अमेरिका की इकोनॉमी और स्लो हो जाएगी.

  • ट्रंप की जीत का वैश्विक असर होगा, खासतौर पर चीन, जापान और साउथ कोरिया जैसे देशों पर.

  • इससे अमेरिकी इकोनॉमी और धीमी हो जाएगी और भारत समेत सभी उभरते बाजारों पर असर पड़ेगा

फेडरल रिजर्व को 50 bps की कटौती करनी होगी: एक्सपर्ट

दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट एंड्रूयू हॉलैंड का कहना है कि फेडरल रिजर्व को 50 bps की कटौती करनी होगी, क्योंकि बाजार इस डर से उबर चुका है कि क्या अगले 6 महीनों में मंदी की आशंका है और फेड ने ब्याज दरों में 25 bps की कटौती से एक बार फिर डर पैदा हो सकता है.

  • US फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में 50 bps की कटौती से बाजार में तेजी आने की उम्मीद है, कम से कम अमेरिकी चुनावों तक.

  • अगर दरों में कटौती 25 bps होती है तो ये बाजार में फिर से डर पैदा करेगा और इकोनॉमी के लिए स्थितियां और प्रतिकूल होंगी

Source: NDTV Profit

GST काउंसिल ने हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर GST की समीक्षा के लिए बनाया GoM

  • GST काउंसिल ने हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर GST दरों की समीक्षा के लिए 13 सदस्यीय मंत्रिसमूह (GoM) का गठन किया. 

  • ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के मेंबर्स इंश्योरेंस प्रीमियम पर मौजूदा GST की दर (18%) की समीक्षा करेंगे.

  • GoM इसपर भी अध्ययन करेगा कि क्या ग्रुप इंश्योरेंस (जिसका भुगतान कॉर्पोरेट करते हैं) उन्हें ये राहत दी जानी चाहिए.

Source: NDTV

एयरटेल ने होम वाई-फाई सर्विस का किया विस्तार

  • एयरटेल ने होम वाई-फाई सर्विस का केरल के 14 जिलों में किया विस्तार

  • साथ ही असम और नॉर्थ ईस्ट के भी 123 जिलों में किया विस्तार

Source: BSE

आज देश की पहली ‘नमो भारत रैपिड रेल’ का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • भारतीय रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर किया ‘नमो भारत रैपिड रेल’.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में देश की पहली ‘नमो भारत रैपिड रेल’ का करेंगे उद्घाटन.

  • इस ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे है

  • नमो भारत रैपिड रेल गुजरात के भुज को अहमदाबाद से जोड़ेगी, जो 360 किलोमीटर की दूरी सिर्फ छह घंटे में तय करेगी.

Source: NDTV

वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) में भाग लिया

M&M ने लाइट कमर्शियल व्हीकल रेंज में ‘वीरो’ को किया लॉन्च

  • महिंद्रा ने पेश की लाइट कमर्शियल व्हीकल रेंज ‘वीरो’. इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख होगी.

  • डीजल और CNG इंजन के साथ 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध.

  • इस सेगमेंट में 'वीरो' पहली रेंज जिसमें एयरबैग मिलेगा.

  • 1,500 किलो रहेगी पेलोड कैपेसिटी.

  • M&M दक्षिण भारत में बढ़ाना चाहती है अपना मार्केट शेयर.

  • M&M के पास लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 40% मार्केट शेयर है.

Source: Media Event in Pune

Source: NDTV Profit

JSW MG मोटर्स की लग्जरी कार सेगमेंट में एंट्री

  • JSW MG मोटर्स ने भारत में लॉन्च किया लग्जरी कार सेगमेंट 'MG सेलेक्ट'

  • JSW MG मोटर्स पहली लग्जरी कार साल 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च करेगी

Source: Bloomberg

री-इन्वेस्ट 2024 में टोरेंट पावर

  • टोरेंट पावर ने 'री-इन्वेस्ट 2024' में 64,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का किया वादा, जिससे 26,000 लोगों को मिलेगा रोजगार.

  • कंपनी ने 2030 तक 57,000 करोड़ रुपये के निवेश से 10GW के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए एफिडेविट किया पेश .

Source: Exchange Filing

AGS ट्रांजैक्ट टेक

AGS ट्रांजैक्ट टेक ने GMV एन्हांस्ड सॉल्यूशंस के साथ 26,000 से ज्यादा ATM मशीनों की सुरक्षा को बढ़ाया.

Source: Exchange Filing

2 साल की ऊंचाई पर नजारा टेक 

Source: NDTV Profit

ITC में ब्लॉक डील

  • ITC में 20.3 लाख शेयरों के सौदे

रूसी कंपनी का भारत के साथ करार 

  • रूसी कंपनी URALKALI ने भारत के साथ पोटाश कॉन्ट्रैक्ट पर किए हस्ताक्षर

Source: Bloomberg

अदाणी पावर के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

वेरंडा लर्निंग को मिला नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर

  • वेरंडा लर्निंग ने आदित्य मलिक को बनाया ग्रुप का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर.

Source: Exchange Filing

NEW LISTING - टॉलिन्स टायर्स

0.88% के प्रीमियम के साथ ₹228  पर NSE में लिस्ट

BSE पर 0.44% प्रीमियम के साथ ₹227 पर लिस्ट हुआ

इश्यू प्राइस ₹226  था

NEW LISTING - क्रॉस लिमिटेड

  • ₹240 पर NSE में लिस्ट

  • BSE पर ₹240 पर लिस्ट हुआ

  • इश्यू प्राइस ₹240 था

NEW LISTING  - बजाज हाउसिंग फाइनेंस

  • 114.3% के प्रीमियम के साथ ₹150 पर NSE में लिस्ट

  • BSE पर 114.3% प्रीमियम के साथ ₹150 पर लिस्ट हुआ

  • इश्यू प्राइस ₹70 था

Source: NDTV Profit

MIC इलेक्ट्रॉनिक्स में लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

डॉलर के मुकाबले येन मजबूत

  • साल 2023 के बाद पहली बार येन ने डॉलर के मुकाबले 140 का आंकड़ा पार किया

Source: Bloomberg

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स 

Source: NDTV Profit

नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी 

Source: NDTV Profit

अदाणी एनर्जी के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर JSW एनर्जी 

Source: NDTV Profit

अदाणी पावर के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

इंफोसिस और LIC में कोलैबोरेशन

  • इंफोसिस ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी के लिए LIC के साथ किया कोलैबोरेशन

Source: Exchange filing

जिंदल स्टील और जिंदल रिन्यूएबल्स में करार

  • जिंदल स्टील ने ओडिशा के अंगुल में स्टील मेकिंग के लिए ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन में निवेश के लिए जिंदल रिन्यूएबल्स के साथ किया करार

Source: Exchange filing

ईजी ट्रिप में ब्लॉक डील्स

  • ईजी ट्रिप  में 61.7 लाख शेयरों के तीन सौदे

इंडिया शेल्टर फाइनेंस में ब्लॉक डील्स

  • इंडिया शेल्टर फाइनेंस में 6.7% इक्विटी के दो बड़े सौदे

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार में बढ़त

  • सेंसेक्स 0.02% चढ़कर 82,905 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.09% चढ़कर 25,379 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन में बाजार में बढ़त

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में बढ़त देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.11% या 94 अंक चढ़कर 82,985 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.20% या 50 अंक चढ़कर 24,407 पर पहुंचा

रुपया फ्लैट खुला

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.90 पर खुला

  • शुक्रवार को ये 83.90 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

एडलवाइस में ब्लॉक डील

  • एडलवाइस में प्री-ओपन में 27.5 लाख शेयरों के सौदे

रिवोल्ट मोटर्स ने श्रीलंका में किया विस्तार

  • कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का पहला अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च किया

Source: BSE

JSW स्टील पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,100 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी FY31 तक 50 MTPA क्षमता लक्ष्य हासिल करने की राह पर

  • FY25/26 में वॉल्यूम ग्रोथ 9%/8% YoY रहने की उम्मीद

फीनिक्स मिल्स

  • फीनिक्स मिल्स के बोर्ड ने बोनस इक्विटी इश्यू: 1:1 के लिए दी मंजूरी

Source: Exchange Filing

अदाणी ग्रीन एनर्जी पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,550 रुपये

  • 42.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी की सिक्योर्ड पावर परचेज एग्रीमेंट कैपेसिटी अब 26GW.

  • FY25/26/27 के लिए EPS अनुमान 4%/2%/1% बढ़ाया

भारत फोर्ज पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,789 रुपये

  • 10%  अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • भारतीय सेना ने 707 तोपों की खरीद को मंजूरी दी

  • FY24 में 10% डिफेंस शेयर से FY30F तक 25% बढ़ने की उम्मीद

स्टोवक्राफ्ट पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,350  रुपये

  • 56%  अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • स्टोवक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से आगे बढ़ा है

  • एक्सपोर्ट में तेजी से सुधार (सबसे बड़ा एक्सपोर्टर; वॉलमार्ट को सप्लाई)

संवर्धन मदरसन की सब्सिडियरी ने REE ऑटोमोटिव में किया अधिग्रहण

  • 11% इक्विटी फुली डाइल्यूटेड बेसिस और 19% नॉन डाइल्यूटेड बेसिस पर हुआ अधिग्रहण

  • संवर्धन मदरसन की सब्सिडियरी ने कुल 15 मिलियन डॉलर का निवेश किया

Source: Exchange filing

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में तेजी 

  • डाओ जोंस 0.72% चढ़कर 41,393.78 पर बंद

  • S&P 0.54% चढ़कर 5,626.02 पर बंद

  • नैस्डेक 0.65% चढ़कर 17,683.98 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.96 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.65% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.24% चढ़कर $71.78 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की
2 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की, LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स
4 LIC को मिला ₹606 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, ITC और ब्‍याज से जुड़ा है मामला, पूरी डिटेल यहां
5 FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की, NPCI ने UPI सर्किल लॉन्च किया