FIIs ने 482.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के CM पद से दिया इस्तीफा

मंगलवार को बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

गणपति उत्‍सव का समापन

  • NDTV के ऑफिस में विराजमान गणपति बप्पा की महा-आरती के साथ आज गणपति उत्‍सव का समापन

Source : NDTV Profit

लेबनान में कई जगहों पर हुए पेजर ब्लास्ट

  • लेबनान में कई जगहों पर हुए पेजर ब्लास्ट

  • आठ की मौत, 1700 से ज्यादा घायल

Source: Bloomberg

राधाकिशन दमानी ने बेचे शेयर

  • राधाकिशन दमानी ने VST इंडस्ट्रीज के 1 लाख शेयर 439.19 रुपये/ शेयर पर बेचे

Source: NSE

वित्त मंत्री सीतारमण ने रेलवे के कैपेक्स की समीक्षा की

  • PM गति शक्ति कॉरिडोर्स के तहत 434 रेलवे प्रोजेक्ट्स की पहचान

  • कॉरिडोर्स का काम ₹11.16 लाख करोड़ के निवेश से पूरा होगा

  • 40,000 रेल के डिब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड के हिसाब से बदला जाएगा

  • कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन पर 108 kms में कवच सिस्टम चालू

  • रेलवे ट्रैक इलेक्ट्रिफिकेशन की रफ्तार दोगुनी होगी

Source :PIB

टोरेंट पावर

  • टोरेंट पावर को 1,500 MW पंप हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र डिस्कॉम से LoI मिला

Source: Exchange Filing

बजाज हाउसिंग फाइनेंस

  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस का M-Cap 1,51,156 करोड़ रुपये रहा,

  • लिस्टेड HFCs के कुल M-Cap से अधिक रहा

Source: Exchange Data

अमेरिका के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे PM मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 सितंबर 2024 के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करेंगे.

  • क्वाड लीडर समिट में लेंगे हिस्सा

Source : PTI

US इकोनॉमिक डेटा

  • अगस्त में अमेरिका में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 0.8% मासिक बढ़ोतरी हुई, जबकि अनुमान 0.2% बढ़ोतरी का था

  • अगस्त में अमेरिका में कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 78% रहा, जबकि अनुमान 77.9% था

  • अगस्त में अमेरिका में फैक्ट्री आउटपुट में 0.9% मासिक बढ़ोतरी हुई, जबकि अनुमान 0.2% बढ़ोतरी का था

Source: Bloomberg

US मार्केट में तेजी

  • S&P 500 में 0.4% में तेजी , Nasdaq 0.6% चढ़ा

Source: Bloomberg

मैनकाइंड फार्मा

  • मैनकाइंड फार्मा 20 सितंबर को NCDs, कमर्शियल पेपर्स , डेट सिक्योरिटीज और अन्य माध्यम से फंड जुटाने पर विचार करेगा

Source: Exchange Filing

सैटिन क्रेडिटकेयर

  • सैटिन क्रेडिटकेयर 20 सितंबर को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर NCDs के माध्यम से फंड जुटाने पर विचार करेगा.

Source: Exchange Filing

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक

  • RBI ने FY24 के लिए MD और CEO's के वेरिएबल रेमुनरेशन और FY25 के लिए फिक्स्ड रेमुनरेशन को मंजूरी दी.

Source: Exchange Filing

US में रिटेल सेल्स बढ़ी

  • अमेरिका में अगस्त में रिटेल सेल्स में मासिक आधार पर 0.1% की बढ़ोतरी हुई

  • हालांकि, अनुमान 0.2% की गिरावट का था

Source: Bloomberg

FIIs ने 482.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • मंगलवार को FIIs ने 482.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 874.15 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

डिलीवरी पार्टनर्स के करियर ग्रोथ की योजना

  • स्विगी ने डिलीवरी पार्टनर्स को करियर ग्रोथ के अवसर प्रदान करने की पहल की घोषणा की

  • नए इनिशिएटिव का नाम 'प्रोजेक्ट नेक्स्ट' दिया है

Source : PTI

एडिबल ऑयल एसोसिएशन को सरकार की सलाह

  • सरकार ने एडिबल ऑयल एसोसिएशन को तेल की MRP मेंटेन रखने की सलाह दी

  • एडिबल तेल स्टॉक की अवेलेबिलिटी तक तेल की MRP को 0%-12.5% ​​BCD पर मेंटेन रखने की सलाह

अलर्ट: BCD का मतलब है बेसिक कस्टम्स ड्यूटी

Source: PIB

DCM श्रीराम

  • DCM श्रीराम को लिली कमर्शियल के साथ विलय पर BSE ऑब्जरवेशन लेटर मिला

Source: Exchange Filing

अरविंद केजरीवाल ने दिया इस्तीफा

  • अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

Source: NDTV

ट्रेड डेफिसिट पर कॉमर्स सेक्रेटरी, सुनील बर्थवाल

  • किसी उभरती अर्थव्यवस्था के लिए ट्रेड डेफिसिट कभी भी चिंता का विषय नहीं होता

  • जब चीन ग्रोथ कर रहा था, तो उन्होंने बड़ा डेफिसिट बनाए रखा

  • भारत से भारी मात्रा में कंजप्शन डिमांड आ रही है.

  • भारत विश्व अर्थव्यवस्था की तुलना में दोगुनी गति से बढ़ रहा है

  • भारत के ट्रेड डेफिसिट की तुलना अन्य देशों से नहीं की जा सकती

  • कोई विदेशी मुद्रा का मुद्दा नहीं है, ये पूरी तरह से सामान्य आंकड़े हैं

LIC ने बायोकॉन में बढ़ाया स्टेक

  • LIC की हिस्सेदारी 4.982% से बढ़कर 5.023% हुई

Source: Exchange Filing

वैश्विक स्थिति पर कॉमर्स सेक्रेटरी, सुनील बर्थवाल

  • वर्तमान वैश्विक स्थिति में एक्सपोर्ट एक बड़ी चुनौती है

  • कई देशों से इंपोर्ट में गिरावट आई है

  • चीन में मंदी है, अमेरिका और यूरोप में भी मंदी जारी है

  • स्वेज कैनाल के डायवर्सन से ट्रांसपोर्टेशन लागत भी बढ़ी है

इंफोसिस और मेट्रो बैंक में करार

  • इंफोसिस और मेट्रो बैंक में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार

Source: Exchange filing

ट्रेड डेटा

मर्चेंडाइज इंपोर्ट-एक्‍सपोर्ट

  • मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 9.3% घटकर 34.71 बिलियन डॉलर रहा (YoY)

  • मर्चेंडाइज इंपोर्ट 3.3% बढ़कर 64.36 बिलियन डॉलर (YoY)

फेड मीटिंग से पहले रुपया मजबूत

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 83.76 पर बंद हुआ

  •  सोमवार को ये 83.88 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार बढ़त के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.11% या 91 अंक चढ़कर 83,080 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.14% या 35 अंक चढ़कर 25,419 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

सर्वर डाउन पर रिलायंस जियो का जवाब 

'आज सुबह, मुंबई में कुछ जियो ग्राहकों को मामूली तकनीकी समस्याओं के कारण सेवाओं का लाभ उठाने में समस्याओं का सामना करना पड़ा. इसे हल कर लिया गया है और जियो की सीमलेस सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी गई हैं. हमें अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है.'

प्रवक्ता, रिलायंस जियो

NEW IPO- ओसवाल पंप्स

  • ओसवाल पंप्स ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपए जुटाएगी

Source: DHRP

जियो फाइनेंशियल में ब्लॉक डील

  • जियो फाइनेंशियल में 10.8 लाख शेयरों के सौदे

LIC होल्डिंग्स ने DCM श्रीराम में घटाई हिस्सेदारी

  • LIC होल्डिंग्स ने DCM श्रीराम में अपनी हिस्सेदारी 6.675% से घटाकर की 4.659%.

बजाज ऑटो के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

ट्रेंट में ब्लॉक डील

  • ट्रेंट में 11 लाख शेयरों के सौदे

BLS इंटरनेश्नल में ब्लॉक डील

  • BLS इंटरनेश्नल में 1.1% इक्विटी का सौदा

200 करोड़ जुटाने पर विचार करेगा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का बोर्ड

  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का बोर्ड 20 सिंतबर को NCD के जरिए 200 करोड़ जुटाने पर करेगा विचार.

Source: Exchange Filing

रिलायंस जियो का सर्वर डाउन

  • रिलायंस जियो का सर्वर डाउन.

  • सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं यूजर्स.

HDFC क्रेडिला

  • HDFC क्रेडिला ने प्रेफरेंशियल बेसिस पर शेयर जारी करने को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

ट्रायंफ ने स्पीड 400 के दो नए वेरिएंट पेश किए

  • ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने स्पीड 400 के दो नए वेरिएंट पेश किए हैं, जिनकी कीमत 2.17-2.40 लाख रुपये के बीच है

  • बजाज ऑटो ने नई ट्रायंफ स्पीड T4 लॉन्च की

  • स्पीड T4 की कीमत 2.17 लाख रुपये

  • MY25 स्पीड 400 की 2.40 लाख रुपये

Source: Press event in New Delhi

कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स

  • कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स का प्रभावित डेटा का अधिकांश हिस्सा रिकवर हो गया है, केवल थोड़ा सा हिस्सा ही बचा है, जिससे नियमित ऑपरेशन प्रभावित नहीं होगा

  • कंपनी बचे हुए डेटा की रिकवरी के लिए बाहरी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी के साथ काम कर रही है

Source: Exchange filing

लेनेवो ने भारत में बनाई नई R&D लैब

  • लेनेवो ने भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बिजनेस के लिए बनाई नई R&D लैब

  • ये लैब कंपनी की दुनिया में चौथी R&D लैब होगी

  • लेनेवो भारत में AI सर्वर की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी

Source: Press Conference

JBM इकोलाइफ मोबिलिटी को मिली 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग

  • JBM इकोलाइफ मोबिलिटी को एशियन डेवलपमेंट बैंक और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक से मिली 100 मिलियन डॉलर की स्ट्रैटेजिक फंडिंग.

  • जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई और उन्हें ऑपरेट करने के लिए किया जाएगा

  • अलग-अलग राज्यों में 650 E-बसें चलाई जाएंगी.

NDTV नेटवर्क पर विदेश मंत्री एस जयशंकर

  • आज दुनिया युद्ध, संघर्ष और तनाव के दौर से गुजर रही है

  • इसका हल निकालने में PM मोदी का योगदान हो सकता है

  • इसकी झलक पहले 100 दिनों में दिखाई भी दे रही है

NDTV नेटवर्क पर विदेश मंत्री एस जयशंकर 

  • आने वाले दिनों में दो बड़े इवेंट हैं, जिसमें एक 'समिट ऑफ द फ्यूचर' है

  • इस समिट में PM मोदी जो बोलेंगे, उसे पूरी दुनिया बहुत ध्यान से सुनेगी

  • दूसरा बड़ा इवेंट QUAD की बैठक है, जिस पर दुनिया की नजर रहेगी

NDTV नेटवर्क पर विदेश मंत्री एस जयशंकर 

  • बांग्लादेश में जो घटनाएं हुईं, वो उनका आंतरिक मामला है

  • हम वहां कि जो भी सरकार है, उसके साथ रिश्ता बनाकर चलते हैं

बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

WPI- अगस्त डेटा

  • अगस्त में थोक महंगाई चार महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंची

  • अगस्त में WPI 1.31% रही

  • इससे पहले जुलाई में ये 2.04% रही थी

NDTV नेटवर्क पर विदेश मंत्री एस जयशंकर 

  • हमारा राष्ट्रहित और दुनिया की भलाई के काम, दोनों में कोई विरोधाभास नहीं है

  • ये दोनों ही काम हम साथ-साथ कर सकते हैं, हमारी स्थिति काफी अच्छी है

  • जबतक हमारे पास टेक्नोलॉजी नहीं है, हम विकसित नहीं बन सकते

  • जबतक मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी, टेक्नोलॉजी कहां से आएगी

  • हमें हर हाल में मैन्युफैक्चरिंग को आगे बढ़ाना ही होगा

  • पिछले बहुत दशकों से मैन्युफैक्चरिंग में हम पीछे रहे हैं

  • जबतक मैन्युफैक्चरिंग नहीं बढ़ेगी, रोजगार नहीं बढ़ेंगे

NDTV नेटवर्क पर विदेश मंत्री एस जयशंकर 

  • रूस-यूक्रेन की जंग का तीसरा साल है, मिडिल ईस्ट में भी लड़ाई चल रही है.

  • दुनिया में स्थिरता रहे इसकी जिम्मेदारी हमारी भी है.

  • रूस और यूक्रेन दोनों के साथ हमने रिश्ते बना रखे हैं.

  • हम उस स्थिति में हैं कि दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के साथ खुलकर बात कर सकते हैं.

TML सिक्योरिटीज ट्रस्ट ने बेचे 1.15 करोड़ शेयर

  • टाटा मोटर्स TML सिक्योरिटीज ट्रस्ट ने कंपनी के 1.15 करोड़ शेयर बेचे.

Source: Exchange Filing

जायडस लाइफ की सब्सिडियरी ने स्टर्लिंग बायोटेक में खरीदी हिस्सेदारी

  • जायडस लाइफ की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई ने स्टर्लिंग बायोटेक में 84 करोड़ रुपये में खरीदी 50% हिस्सेदारी.

पेट्रोनेट में ब्लॉक डील

  • पेट्रोनेट में 10.1 लाख शेयरों के सौदे

BROKERAGE VIEW- अदाणी ग्रीन पर इन्वेस्टेक की राय

  • अदाणी ग्रीन पर कवरेज की शुरुआत की

  • BUY की सलाह, टारगेट प्राइस 2,515 रुपये

  • कंपनी FY30 तक 50 GW हासिल करने की ओर बढ़ चुकी है

  • इसके पोर्टफोलियो में सोलर, विंड,हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स का संतुलित मिश्रण

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी आतिशी

  • अरविंद केजरीवाल ने रखा था आतिशी के नाम का प्रस्ताव.

  • आतिशी चुनी गई विधायक दल की नेता.

Source: NDTV

83,000 के पार सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर निफ्टी IT

Source: NDTV Profit

e-Shram पोर्टल

  • श्रम और रोजगार मंत्रालय ने प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर्स को e-Shram पोर्टल पर खुद को और अपने प्लेटफॉर्म श्रमिकों को रजिस्टर करने के लिए किया आमंत्रित.

Source: PIB

MODI 3.0 के 100 दिनों पूरे होने पर गृह मंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • कॉलेजों में 75,000 नई मेडिकल सीटें खोली गई.

  • अगले 10 सालों में भारत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में एक मेजर प्लेयर बन जाएगा.

  • अगले 5 सालों में साइबर अपराधों से निपटने के लिए 5,000 साइबर कमांडो तैनात किए जाएंगे

  • पहले 100 दिनों में ही कई योजनाओं के लिए टेंडर की प्रोसेस पूरी कर ली गई है.

  • सरकार के इस कार्यकाल में वन नेशन वन इलेक्शन लागू किया जाएगा.

 Source: Press Conference

MODI 3.0 के 100 दिनों पूरे होने पर गृह मंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • अर्थव्यवस्था के सभी 13 इंडिकेटर्स में प्रगति हुई है.

  • पिछले 10 सालों में बैंकिंग सेक्टर में स्थिरता लाए हैं

  • पिछले 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये की स्कीम्स लॉन्च हुई.

  • इंफ्रा डेवलपमेंट के लिए हमने 3 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं.

 Source: Press Conference

पिरामल फार्मा को मिली SBTi की मंजूरी

  • ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने की प्रतिबद्धता के लिए पिरामल फार्मा को SBTi (साइंस बेसड टारगेट इनिशिएटिव) की मंजूरी.

Source: Exchange filing

पैनेसिया बायोटेक पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ब्लॉक डील्स

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 12.8 लाख शेयरों के सौदे

NEW LISTING - PN गाडगिल ज्वेलर्स

  • 72.92% के प्रीमियम के साथ ₹830 पर NSE में लिस्ट

  • BSE पर 73.75% प्रीमियम के साथ ₹834 पर लिस्ट हुआ

  • इश्यू प्राइस ₹480 था

Source: NDTV Profit

NEW IPO – क्वालिटी पावर

  • क्वालिटी पावर ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 225 करोड़ रुपए जुटाएगी

  • OFS के जरिए 1.2 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे

फेड रेट्स पर कोटक AMC के MD नीलेश शाह

  • फेड के ब्याज दरें घटाने से इमर्जिंग मार्केट्स में कैपिटल फ्लो बढ़ेगा

  • भारत के घरेलू निवेशक रोजाना विदेशी निवेश को पीछे छोड़ रहे हैं

Source: NDTV Profit

SME IPO 12 सितंबर को हुआ था बंद

कैटेगरी      सब्सक्रिप्शन (गुना)

QIB          129.22

NII           699.40

रिटेल          317.66

कुल           345.65

फेड ब्याज दरों पर कोटक AMC के MD नीलेश शाह

  • अगर अमेरिकी फेड ब्याज दरें घटाता है तो इससे सोने के भाव को सपोर्ट मिलेगा

  • रेट कट का फायदा भारत को होना चाहिए, क्योंकि हमारा वेटेज सबसे ज्यादा है

Source: NDTV Profit

ट्रैफिकसोल ITS टेक की लिस्टिंग स्थगित

  • ट्रैफिकसोल ITS टेक की 17 सितंबर को होने वाली लिस्टिंग स्थगित.

  • कुछ प्रश्नों के समाधान होने तक स्थगित रहेगी लिस्टिंग.

Source: BSE Notice

गोल्ड रिटर्न पर कोटक AMC के MD नीलेश शाह

  • मार्च 2020 से गोल्ड के रिटर्न को देखें तो ये सेंट्रल बैंकों की खरीदारी की वजह से थी

  • सेंट्रल बैंक अब 'इंडियन हाउसवाइफ' बन चुके हैं, जो लगातार सोना खरीद रहे हैं

  • ये सेंट्रल बैंकों की खरीदारी ही है जिसने सोने की कीमतों को बढ़ाया है

Source: NDTV Profit

रेट कट पर कोटक AMC के MD नीलेश शाह

  • फेडरल रिजर्व बैंक के रेट कट को बाजार पहले से ही मानकर चल रहा है

  • रेट कट के जरिए फेड को डेट और इक्विटी दोनों बाजारों को भरोसा दिलाना होगा

Source: NDTV Profit

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

टाटा मोटर में ब्लॉक डील्स

  • टाटा मोटर में प्री-ओपन में 74.5 लाख शेयरों के सौदे

  • टाटा मोटर में 0.3% इक्विटी के दो बड़े सौदे

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार सपाट खुला

  • सेंसेक्स 0.06% चढ़कर 83,040 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.05% चढ़कर 25,396 पर कारोबार कर रहा है

प्री-ओपन में बाजार बढ़त

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में बढ़त देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.12% या 96 अंक चढ़कर 83,085 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.13% या 33 अंक चढ़कर 25,417 पर पहुंचा

रुपया फ्लैट खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.87 पर खुला

  • सोमवार को ये 83.88 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

नुवोको विस्टास में दो ब्लॉक डील्स

  • नुवोको विस्टास में प्री-ओपन में 45 लाख शेयरों के दो सौदे

  •  नुवोको विस्टास में 1.26% इक्विटी के दो बड़े सौदे

TVS मोटर ने सब्सिडियरी में बेची हिस्सेदारी

  • TVS मोटर ने 16 सितंबर को पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी TVS डिजिटल में बेची पूरी हिस्सेदारी.

  • TVS होल्डिंग्स ने TVS मोटर से शेयर खरीदकर TVS डिजिटल में 100% हिस्सेदारी हासिल की.

Source: Exchange Filing

ओला इलेक्ट्रिक पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 160 रुपये

  • 48% अपसाइड के साथ BUY  रेटिंग

  • FY24-30 में 40% CAGR रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद

  • FY30 के लिए EBITDA 11.9% रहने की अनुमान

डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 15,500 रुपये

  • 11% अपसाइड के साथ BUY  रेटिंग

  • कंपनी लैपटॉप की टॉप 5 कंपनियों में से 4 को सेवाएं दे रही है.

  • ये कंपनियां IT हार्डवेयर बाजार में भारत का करीब 67% हिस्सा बनाती हैं

बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर फिलिप कैपिटल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 210 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ BUY  रेटिंग

  • लीज रेंटल डिस्काउंटिंग (LRD) पर फोकस

  • 3 साल में BHFL की बैलेंस शीट 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना

कोफोर्ज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,885  रुपये

  • 15.8% डाउनसाइड के साथ SELL  रेटिंग

  • डिमांड निचले स्तर पर

  • Q2 में EPOS लागत कम होने से मार्जिन में मदद मिलेगी

इमामी पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 950  रुपये

  • BUY रेटिंग

  • D2C ब्रैंड से ~30% डोमेस्टिक ग्रोथ की उम्मीद

  • वैल्यूएशन 44गुना PE पर आधारित

स्पाइसजेट जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपये

  • स्पाइसजेट QIP के जरिए जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपये

  • 61.6 रुपये/शेयर पर QIP लाया जाएगा.

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

  • डाओ जोंस 0.55% चढ़कर 41,622.08 पर बंद

  • S&P 0.13% चढ़कर 5,633.09 पर बंद

  • नैस्डेक 0.52% गिरकर 17,592.13 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.68 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.62% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.19% चढ़कर $72.89 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,548 करोड़ रुपये की बिकवाली की, RBI ने IIFL फाइनेंस को दी राहत
2 US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की
3 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 अगस्त में CPI महंगाई 3.54% से बढ़कर 3.65% पर आई, जुलाई में IIP ग्रोथ 4.8% रही
5 FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, बिजली सब्सिडी हटाई