US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की

बुधवार को बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की

  • US फेड के सदस्यों ने दरों में 0.50% की कटौती का फैसला किया: जेरोम पॉवेल

  • इकोनॉमी में मजबूती कायम है, GDP ग्रोथ अच्छी है: जेरोम पॉवेल

  • महंगाई घटी है, मगर अब भी ये 2% के लक्ष्य से ज्यादा है: जेरोम पॉवेल

  • पिछले दो साल से हमारे सब्र का फल दिख रहा है, महंगाई घट रही है: जेरोम पॉवेल

  • लेबर मार्केट पहले 'ओवर हीटेड' था, मगर अब कुछ ठंडा हुआ है: जेरोम पॉवेल

  • लेबर मार्केट कुछ ठंडा हुआ है, मगर कंज्यूमर स्पेंडिंग में मजबूती है: जेरोम पॉवेल

  • US फेड रोजगार ग्रोथ और कम महंगाई के लक्ष्य में संतुलन बनाने पर प्रतिबद्ध है: जेरोम पॉवेल

US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की

  • लगातार 8 बार यथास्थिति के बाद 9वीं बार में US फेड ने दिया तोहफा

  • US फेड ने ब्याज दरों में 0.50% की कटौती की

  • US फेड की नई दरें 4.75%-5% की रेंज में रहेंगी

  • US फेड के 11 सदस्यों ने दरों में कटौती के पक्ष में राय दी

  • US फेड ने 4 साल बाद दरों में कटौती की है, पिछले 8 बार से दरें स्थिर थीं

  • घटती महंगाई को देखकर भरोसा जगा, इसके 2% तक आने की उम्मीद, हालांकि अब भी रेंज से ज्यादा

  • US फेड अब भी महंगाई को 2% के नीचे लाने के लिए प्रतिबद्ध

  • ज्यादा रोजगार और कम महंगाई के लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद

  • 2024 के अंत तक दरें 4.4% और 2025 के अंत तक 3.4% रहने की उम्मीद

FOMC की राय

  • US फेड ज्यादा रोजगार और महंगाई को 2% के नीचे लाने के लिए प्रतिबद्ध

  • हाल के दिनों में रोजगार के मौकों में कुछ कमी आई है

  • महंगाई दर घटते हुए 2% की ओर बढ़ी है, मगर अब भी लक्ष्य से ज्यादा

  • FOMC को महंगाई के 2% के नीचे जाने का भरोसा बढ़ा है

  • रोजगार ग्रोथ और कम महंगाई के लक्ष्य में संतुलन कायम है

मैक्रोटेक डेवेलपर्स

  • महाराष्ट्र में डिजिटल इंफ्रा प्लेटफॉर्म एंटिटी में इवानहो की हिस्सेदारी 240 करोड़ रुपये में हासिल की जाएगी

Source: Exchange filing

नजारा टेक्नोलॉजीज

  • नजारा टेक्नोलॉजीज को प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली.

  • प्रेफरेंशियल इश्यू 954.27 रुपये/ शेयर तय

  • सब्सिडियरी कंपनी एब्सोल्यूट स्पोर्ट में 145 करोड़ रुपये में 19.35% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

Source: Exchange filing

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 21.48% बढ़ा

  • डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 21.48% बढ़कर ₹12.01 लाख करोड़ हुआ

  • एडवांस टैक्स कलेक्शन में 22.61% उछाल, ₹4.36 लाख करोड़

  • नेट टैक्स कलेक्शन 16.12% बढ़कर ₹9.95 लाख करोड़

Source: Income-tax department

जल्द आएगा NTPC ग्रीन का IPO

  • NTPC ग्रीन ने 10,000 करोड़ तक के फ्रेश इश्यू के लिए DRHP फाइल किया

  • IDBI कैपिटल, HDFC बैंक, IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ BRLMs हैं

Source: DRHP

लेबनान में फटे हिज्बुल्लाह के 'वॉकी-टॉकी'

अब लेबनान में फटे हिज्बुल्लाह के 'वॉकी-टॉकी', कल पेजर्स ब्लास्ट में हुई थी 12 की मौत.

Source : NDTV

क्रूड इन्वेंट्री में गिरावट

  • क्रूड इन्वेंट्री 1.63 मिलियन बैरल गिरी : EIA

Source: Bloomberg

टैक्स कलेक्शन डेटा

  • डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9.96 लाख करोड़ रुपये रहा, 16% बढ़ा ( YoY)

  • इनकम टैक्स कलेक्शन 5.15 लाख करोड़ रुपये रहा, 19% बढ़ा ( YoY)

  • कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 4.53 लाख करोड़ रुपये रहा, 11% बढ़ा ( YoY)

  • STT (सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स) कलेक्शन 26,200 करोड़ रुपये रहा, 96% बढ़ा ( YoY)

Source: Informist

ICICI सिक्योरिटीज

  • एक अन्य शेयरधारक ने डीलिस्टिंग मामले में NCLAT में अपील दायर की

अलर्ट : NCLT ने 21 अगस्त को ICICI सिक्योरिटीज-ICICI बैंक की अरेंजमेंट योजना को मंजूरी दी थी

Source: Exchange filing

US मार्केट में तेजी

  • S&P 500 में 0.1% में तेजी , Nasdaq 0.3% चढ़ा

  • बिटकॉइन 0.4% गिरकर $59,921.75 पहुंचा

Source: Bloomberg

आतिशी 21 सितंबर को ले सकती हैं दिल्ली के CM पद की शपथ 

दिल्ली के LG VK सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के CM पद से इस्तीफे और आतिशी के सरकार बनाने के दावे को राष्ट्रपति/गृह मंत्रालय के पास भेजा

दिल्ली के LG ने आतिशी के सीएम पद की शपथ लेने की डेट 21 सितंबर 2024 का प्रस्ताव रखा है

Source: NDTV Sources

आदित्य बिड़ला कैपिटल में आदित्य बिड़ला फाइनेंस का होगा मर्जर

  • आदित्य बिड़ला कैपिटल को आदित्य बिड़ला फाइनेंस के साथ प्रस्तावित मर्जर के लिए RBI से नो ऑब्जेक्शन लेटर मिला

  • इस मर्जर से कैपिटल तक बेहतर पहुंच, ऑपरेशनल तालमेल और शेयरधारकों के लिए बेहतर वैल्यू क्रिएशन की सुविधा मिलेगी

Source: Exchange filing

स्पाइसजेट QIP

  • मधु केला, आकाश भंसाली, संजय दांगी और रोहित कोठारी के फैमिली ऑफिसेज ने स्पाइसजेट QIP में निवेश किया

  • थिंक इन्वेस्टमेंट्स, टाटा म्यूचुअल फंड और बंधन बैंक ने भी किया निवेश

  • डिस्कवरी फंड, प्लूटस और जुपिटर फंड मैनेजमेंट भी निवेशकों में शामिल

Source: People In The Know

ओसवाल पंप्स ने IPO के लिए DRHP दाखिल किया

  • IPO में फ्रेश इक्विटी शेयरों के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है

  • IPO के तहत 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे

  • प्रोमोटर विवेक गुप्ता द्वारा 1.13 करोड़ इक्विटी शेयरों की OFS के जरिए की जाएगा

Source : Oswal Pumps Limited

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों से 7 मुख्य गारंटी का वादा किया है

हर परिवार को खुशहाली:

हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.

25 लाख रुपये का मुफ्त चिकित्सा बीमा प्रदान किया जाएगा.

महिलाओं को सशक्तिकरण:

हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.

गरीबों को छत:

कांग्रेस ने 3.5 लाख रुपये में 2 कमरों का घर देने का वादा.

इसके अलावा, 100 गज का प्लॉट भी गरीबों को मुहैया कराया जाएगा.

किसानों को समृद्धि:

किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी दी जाएगी.

फसल नुकसान पर मुआवजा देने का भी वादा किया गया है.

पिछड़ों को अधिकार:

कांग्रेस ने जातीय जनगणना कराने का वादा

क्रीमी लेयर की सीमा को 10 लाख रुपये तक बढ़ाने का भी वादा

सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा:

हरियाणा के बुजुर्गों को 6000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी.

दिव्यांगजनों और विधवाओं को भी 6000 रुपये पेंशन मिलेगी.

OPS को फिर से लागू करने का वादा.

युवाओं को सुरक्षित भविष्य:

राज्य में 2 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती करने का वादा.

नशा मुक्त हरियाणा पहल के तहत युवाओं को नशे की लत से दूर रखने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे.

Source : X/@kharge

FIIs ने 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • मंगलवार को FIIs ने 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 152 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

डिश TV

  • डिश TV ने 1 अक्टूबर से CFO के रूप में अमित वर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

जम्मू कश्मीर में 58.19% मतदान हुआ

  • जम्मू कश्मीर में शाम पांच बजे तक 58.19% मतदान हुआ.

Source: NDTV

रिलायंस पावर फंड जुटाने पर विचार करेगी

  • रिलायंस पावर 23 सितंबर को फंड जुटाने पर विचार करेगी.

Source: BSE

निप्पन लाइफ इंडिया

  • निप्पन लाइफ इंडिया ने पराग जोगलेकर को 9 सितंबर से CFO के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

TRAI ने सिफारिशें जारी की

  • TRAI ने सर्विस ऑथराइजेशन के लिए फ्रेमवर्क पर रिकमेंडेशन जारी कीं.

Source: TRAI

GE T&D

  • प्रोमोटर 19 और 20 सितंबर को OFS के जरिए 15.6% तक हिस्सेदारी बेचेंगे

  • OFS में 11.7% हिस्सेदारी का बेस ऑफर और एडिशनल 3.9% का ओवरसब्सक्रिप्शन ऑफर शामिल है

  • ऑफर की फ्लोर प्राइस 1,400 रुपये/ शेयर तय

Source: Exchange filing

गार्डन रीच को 54 मिलियन डॉलर का एडिशनल कॉन्ट्रैक्ट मिला

  • गार्डन रीच को जर्मनी के कार्स्टन रेहडर से 4 मल्टी पर्पज वेसल्स के लिए 54 मिलियन डॉलर का एडिशनल कॉन्ट्रैक्ट मिला

Source: Exchange filing

IREDA

  • DIPAM ने QIP के माध्यम से सरकार की हिस्सेदारी को 7% तक कम करने की अनुमति दी.

Source: Exchange filing

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स

  • अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को DRDO ने प्रचंड म्यूनिशन हार्डवेयर के प्रोडक्शन से जुड़े ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए चुना.

Source: Exchange filing

ION एक्सचेंज को मिला ऑर्डर

  • ION एक्सचेंज को जल एवं पर्यावरण मैनेजमेंट सोल्यूशंस के लिए अदाणी पावर से 161 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

Source: Exchange filing

IPO UPDATE : एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज

  • एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 400 करोड़ रुपए जुटाएगी

  • OFS के जरिए कंपनी 1.44 करोड़ शेयर बाजार में उतारेगी

NPS पर वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण

  • 6.9 लोगों ने अटल पेंशन योजना अपनाई.

  • APY से 35,149 करोड़ रुपये का कॉर्पस इक्ट्ठा हुआ.

  • NPS बीते 10 सालों में 37% CAGR से बढ़ा

NPS पर वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण

  • NPS स्कीम ने शुरू से ही कॉम्पिटेटिव रिटर्न्स दिए हैं.

  • सरकारी सेक्टर के लिए, NPS ने शुरुआत से ही 9.5% CAGR का रिटर्न दिया है.

  • गैर-सरकारी सेक्टर में, इक्विटी के लिए रिटर्न 14%, कॉर्पोरेट लोन के लिए 9.1% और सरकारी सिक्योरिटीज लिए 8.8% रिटर्न है.

NPS पर वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण

  • राज्य सरकारों के पास UPS अपनाने का विकल्प है, उन पर कोई बाध्यता नहीं होगी.

  • सरकारी कर्मचारियों और करदाताओं के हितों का ध्यान रखा गया है, ताकि भावी पीढ़ियों पर भारी पेंशन सिस्टम का बोझ न पड़े

NPS वात्सल्य पर वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण

  • DFS और PFRDA ने NPS वात्सल्य को लागू करने में जो तेजी दिखाई है, वो तारीफ के काबिल है.

  • बजट में कही गई बातों को कम समय में पूरा करने से उम्मीद जगी है कि, बजट भाषण सिर्फ पढ़े नहीं जाएंगे बल्कि उन पर अमल भी किया जाएगा.

Source: PIB

कैबिनेट के बड़े फैसले

  • प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-AASHA) स्कीम को जारी रखने की मंजूरी

  • 15वें फाइनेंस कमीशन साइकल के दौरान 2025-26 तक 35,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे

Source: Cabinet Briefing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.16% या 131 अंक गिरकर 82,948 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.16% या 41 अंक गिरकर 25,378 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली रही.

कैबिनेट के बड़े फैसले

  • रबी सीजन, 2024 के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरों को मंजूरी

  • फॉस्फेटिक और पोटाश (P&K) फर्टिलाइजर्स पर NBS दरों को हरी झंडी

  • रबी सीजन 2024 के लिए अनुमानित बजट करीब 24,475.53 करोड़ रुपये होगी

Source: Cabinet Briefing

कैबिनेट के बड़े फैसले

  • गगनयान फॉलो ऑन एंड भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन को मंजूरी

  • लागत 20,193 करोड़ रुपये,मिशन की अवधि 96 महीने

Source: Cabinet Briefing

कैबिनेट के बड़े फैसले

  • कैबिनेट ने वीनस ऑर्बिटर मिशन को मंजूरी दी

  • मार्च 2028 को लॉन्च करेंगे, लागत 1236 करोड़ रुपये होगी

Source: Cabinet Briefing

कैबिनेट के बड़े फैसले

  • चंद्रयान 4 मिशन का और विस्तार किया जाएगा

  • दो अलग-अलग सैटेलाइट स्पेसक्राफ्ट स्टैक लॉन्च किए जाएंगे

  • इस मिशन की अवधि 36 महीने होगी

Source: Cabinet Briefing

डेटा बेंचमार्किंग इंस्टिट्यूशंस में SEBI के WTM,अश्विनी भाटिया

  • 2014 के SEBI रेगुलेशन्स के बाद से भारत में REITs में बढ़ोतरी हुई है.

  • भारत में कुल 1.4 लाख करोड़ के REIT एसेट्स.

  • SEBI छोटे REIT निवेशों का समर्थन करता है.

वन नेशन वन इलेक्शन कैबिनेट से मंजूरी

  • वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट की मंजूरी

  • रामनाथ कोविंद की रिपोर्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी

  • संसद के शीत सत्र में पेश किया जाएगा बिल

Source: NDTV

हेरिटेज फूड्स ने आइसक्रीम मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को मंजूरी

  • हेरिटेज फूड्स ने तेलंगाना में आइसक्रीम मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने को दी मंजूरी.

  • नई फैसिलिटी नवंबर, 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है.

  •  जिसमें 204 करोड़ रुपये की पूंजी का निवेश होगा.

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड हाई पर BSE

Source: NDTV Profit

जुपिटर वैगन्स ने घोषित किया डिविडेंड

  • जुपिटर वैगन्स के बोर्ड ने FY25 के लिए 1 रुपये/शेयर का अंतरिम डिविडेंड किया घोषित.

Source: Exchange Filing

निफ्टी IT के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

SBI कार्ड्स जुटाएगी 5,000 करोड़ रुपये

  • SBI कार्ड्स बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के बेसिस पर NCD के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

Source: Exchange Filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

इंडिया VIX के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

जम्मू और कश्मीर : फेज 1 मतदान

दोपहर 1:00 बजे तक 41.2% मतदान हुआ.

Source : NDTV

गूगल ने बिड जीती

  • गूगल ने विज्ञापनों पर €1.49 बिलियन EU एंटीट्रस्ट जुर्माने को खत्म करने की बिड जीती

Source: Bloomberg

CBDT ने लिटिगेशन के लिए मॉनेटरी लिमिट रिवाइज्ड किया

  • सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और टैक्स ट्रिब्यूनल के समक्ष अपील की लिमिट अब 5 करोड़ रुपये, 2 करोड़ रुपये और 60 लाख रुपये होगी

  • लंबित मामलों को कम करने के लिए अपील दायर करने की लिमिट बढ़ाने के लिए 23 जुलाई के बजट की घोषणा के मुताबिक 17 सितंबर से ये कदम प्रभावी होगा

  • CBDT ने स्पष्ट किया कि केवल इसलिए अपील दायर नहीं की जानी चाहिए क्योंकि टैक्स इफेक्ट मॉनेटरी लिमिट से अधिक है

  • CBDT ने अधिकारियों को अपील दायर करने का निर्णय लेते समय अनावश्यक लिटिगेशन को कम करने के उद्देश्य को ध्यान में रखने के लिए प्रेरित किया

Source: CBDT circular

फेड की बैठक से पहले निफ्टी में तेज गिरावट

Source: NDTV Profit

SBI ने टीयर II बॉन्ड के जरिए जुटाए 7,500 करोड़ रुपये

  • SBI ने टीयर II बॉन्ड के जरिए 7.33% कूपन पर जुटाए 7,500 करोड़ रुपये

  • SBI 15 ईयर टीयर II बॉन्ड का इश्यू पूरा सब्सक्राइब

  • अगस्त में SBI ने टीयर II बॉन्ड के जरिए 7.42% पर जुटाए थे 7,500 करोड़ रुपये

Source: Merchant bankers

1 महीने के निचले स्तर पर TCS 

Source: NDTV Profit

3 नए आपराधिक कानूनों के तहत  5.6 लाख मामले दर्ज

  • 1 जुलाई से 3 सितंबर तक देश भर में तीन नए आपराधिक कानूनों के तहत 5.6 लाख मामले दर्ज हुए.

टाटा पावर की सब्सिडियरी को मिला LOA

  • टाटा पावर की सब्सिडियरी को 400 MW हाइब्रिड प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र डिस्कॉम से मिला LOA.

Source: Exchange filing

NDTV Profit से खास बातचीत में Carnelian Asset Management के फाउंडर, विकास खेमानी

  • कुछ निवेशकों को भारत अन्य बाजारों की तुलना में महंगा लग सकता है

  • ओवरऑल ट्रेंड ग्लोबल पोर्टफोलियो में भारत को रखने के पक्ष में होगा

NDTV Profit से खास बातचीत में Carnelian Asset Management के फाउंडर, विकास खेमानी

  • ग्रोथ की दृष्टि से भारत सबसे आशावादी बाजारों में से एक है

  • इमर्जिंग मार्केट्स क्षेत्र में किसी दूसरे मार्केट में ये स्टेबल ग्रोथ नहीं देख सकते हैं

NDTV Profit से खास बातचीत में Carnelian Asset Management के फाउंडर, विकास खेमानी

  • लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मायने नहीं रखता कि फेड 25 bps रेट कट करता है या 50 bps

  • कोई भी इमर्जिंग मार्केट्स का निवेशक भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता है

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर गिरा 

Source: NDTV Profit

TCS और मैकडॉनल्ड्स फिलीपींस में डील

  • TCS ने 760 रेस्टोरेंट्स के IT ऑपरेशन्स को डिजिटाइज करने के लिए मैकडॉनल्ड्स फिलीपींस के साथ की डील.

Source: Exchange filing

BCC&I फाइनेंशियल मार्केट्स कॉन्क्लेव में SBI चेयरमैन CS शेट्टी

  • अगर कैश को कुशलता से मैनेज नहीं किया तो CASA लेवल और गिर सकता है

  • कॉरपोरेट्स ने अपनी बैलेंस शीट को मजबूत किया है

  • बैंक्स अब MSME को कर्ज देने में ज्यादा विश्वास से भरे हैं

Source: BCC&I Financial Markets Conclave

BCC&I फाइनेंशियल मार्केट्स कॉन्क्लेव में SBI चेयरमैन CS शेट्टी

  • नए क्रेडिट ग्राहकों की वजह से छोटी वैल्यू के अनसिक्योर्ड लोन में समस्या है

  • फिलहाल छोटे अनसिक्योर्ड कर्जों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है

Source: BCC&I Financial Markets Conclave

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

कोटक महिंद्रा में ब्लॉक डील

  • कोटक महिंद्रा में 22.3 लाख शेयरों के सौदे

BCC&I फाइनेंशियल मार्केट्स कॉन्क्लेव में SBI चेयरमैन CS शेट्टी 

  • SBI की क्षमताओं का पूरा फायदा नहीं उठाया गया

  • भारतीय अर्थव्यवस्था बैंकिंग आधारित है न कि बाजार आधारित

  • डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ाने के लिए बाकी संस्थाओं को फाइनेंसिंग करनी होगी

Source: BCC&I Financial Markets Conclave

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

  • जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान जारी

  • सुबह 11:00 बजे तक 26.7% मतदान.

आलोक इंडस्ट्रीज को मिला नया COO

  • आलोक इंडस्ट्रीज ने बीजी चाको को बनाया कंपनी का COO

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड हाई पर ICICI बैंक का शेयर 

Source: NDTV Profit

रिलायंस इंफ्रा-अदाणी एनर्जी के बीच विवाद खत्म

  • अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के साथ विवाद खत्म करने के लिए राजी

  • मुंबई पावर बिजनेस को AESL को ट्रांसफर करने से जुड़े एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन का विवाद था

  • दोनों के बीच विवादों को निपटाने के लिए एक दूसरे के खिलाफ दावों को वापस लेने पर सहमति बनी

  • दोनों पार्टियों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई

Source: Exchange filing

अरविंद केजरीवाल खाली करेंगे मुख्यमंत्री आवास

  • अरविंद केजरीवाल 7 दिन में खाली करेंगे मुख्यमंत्री आवास

  • अभी तय नहीं है कि केजरीवाल कहां रहेंगे, लेकिन 7 दिन में खाली कर देंगे मुख्यमंत्री आवास

  • केजरीवाल मुख्यमंत्री को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं छोड़ेंगे

Source: NDTV

दिल्ली के करोल बाग में ढहा मकान

  • 6-7 लोगों के दबे होने की आशंका

  • रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 Source: NDTV

IPO UPDATE - SRIGEE DLM

  • SRIGEE DLM ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • IPO में 17.15 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू  

Source: DRHP

NPCIL-NTPC के जॉइंट वेंचर को सरकार की मंजूरी

  • सरकार ने न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट के लिए NPCIL-NTPC की जॉइंट वेंचर कंपनी को दी मंजूरी.

  • NPCIL-NTPC का जॉइंट वेंचर न्यूक्लियर पावर प्लांट्स बनाएगा और ऑपरेट भी करेगा.

  • सरकार ने एक जॉइंट वेंचर,इकाई में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश पर भी छूट दी है.

Source: Company Statement

रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

Source: NDTV Profit

2 महीने की ऊंचाई पर निफ्टी बैंक

Source: NDTV Profit

सरकार ने गार्डन रीच के स्टेटस को किया अपग्रेड

  • सरकार ने गार्डन रीच के स्टेटस को अपग्रेड कर किया ' शेड्यूल A'.

  • इससे सीनियर मैनेजमेंट की कैपेसिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Source: Exchange filing

ICICI सिक्योरिटीज डीलिस्टिंग केस

  • क्वांटम म्यूचुअल फंड मे NCLT मुंबई के आदेश के खिलाफ दायर की अपील.

  • NCLT ने माइनॉरिटी शेयरधारकों की आपत्तियों के बावजूद ICICI सिक्योरिटीज की डीलिस्टिंग को मंजूरी दी.

Source: People associated with the case

रिलायंस इंफ्रा

  • रिलायंस इंफ्रा ने कंपनी के स्टैंडअलोन एक्सटर्नल लोन को 3,831 करोड़ रुपये से घटाकर किया 475 करोड़ रुपये

  • कंपनी की नेटवर्थ अब 9,041 करोड़ रुपये

  • LIC, एडलवाइस ARC, ICICI बैंक, यूनियन बैंक और अन्य का बकाया चुकाया गया.

Source: Exchange Filing

रिलायंस इंफ्रा

  • रिलायंस इंफ्रा ने कंपनी के 600 करोड़ रुपये के NCD जारी करने के संबंध में LIC के साथ वन टाइम सेटलमेंट पूरा किया

Source: Exchange Filing

एक्सेंचर करेगा प्रमोशन में देरी

  • एक्सेंचर अपने कर्मचारियों के प्रमोशन में करेगा 6 महीने की देरी.

  • कंपनी ने बीते हफ्ते कर्मचारियों को E-Mail कर जरिए बताया.

  • प्रमोशन साइकिल को दिसंबर से जून में शिफ्ट करने की तैयारी में कंपनी.

Source: Bloomberg

समीर कुमार होंगे अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर

  • अमेजन इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस को संभालेगे समीर कुमार.

  • समीर कुमार अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर का पद संभालेंगे.

  •  मनीष तिवारी के इस्तीफा के बाद ये नई नियुक्ति

Source: statement

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

  • जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान जारी

  • सुबह 9:00 बजे तक 11.1% मतदान.

Source: PTI

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की कॉपर डिवीजन के CEO रोहित पाठक

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट में निवेश करेगी 2,450 करोड़ रुपये

  • कंपनी दहेज, गुजरात में भारत का पहला कॉपर और E-वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट लगाएगी

  • प्रोजेक्ट का टारगेट 200 किलोटन कॉपर हासिल करना है

  • प्लांट हर साल 300-350 किलोटन स्क्रैप और E-वेस्ट को प्रोसेस करेगा

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी IT टॉप लूजर

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार सपाट खुला

  • सेंसेक्स 0.08% गिरकर 83,013 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.07% गिरकर 25,400 पर कारोबार कर रहा है

प्री-ओपन बाजार सपाट

शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में सपाट कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.05% या 43 अंक गिरकर 83,036 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.06% या 16 अंक गिरकर 25,402 पर पहुंचा

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

दिवालियापन की कगार पर टपरवेयर

  • टर्नअराउंड प्रयास विफल होने के बाद टपरवेयर ने दिवालियापन के लिए फाइल किया

Source: Bloomberg

TCS पर MACQUARIE की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,740 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • टारगेट प्राइस 35 गुना FY26E PE पर आधारित

  • बंडल डील हासिल करने में इंफोसिस से बेहतर है TCS

बजाज ऑटो पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 7,000रुपये

  • 40% डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • बजाज ने FY24 में 60,000 ट्रायम्फ बाइक की डिलीवरी की

  • एक्सपोर्ट बाजारों में दबाव बरकरार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज

  • जम्मू-कश्मीर में आज सात जिलों की 24 सीटों पर मतदान.

  • 10 साल के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के लोग मुख्‍यमंत्री चुनने के लिए कर रहे हैं मतदान.

  • मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

  • केंद्रशासित प्रदेश में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं.

  • धारा 370 हटने के बाद राज्य का पहला विधानसभा चुनाव.

Source: NDTV

Source: PTI

इंडिया गैस इंडस्ट्री पर सिटी की राय

  • MGL, IGL, GAIL इंडिया को प्राथमिकता

  • गुजरात गैस, पेट्रोनेट LNG और GSPL पर SELL रेटिंग

  • हालहीं की रिपोर्ट में PMO सलाहकार के हवाले से जानकारी मिली है कि सरकार FY25 में गैस और ATF को GST में लाने पर काम कर रही है.

  • भारतीय गैस सेक्टर के लिए GST में शामिल किया जाना रीरेटिंग ट्रिगर होगा

इमर्जिंग मार्केट पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • भारत ने चीन को पीछे छोड़कर सबसे बड़ा MSCI EM बाजार बना लिया है

  • बाजार में बेहतर प्रदर्शन और लिक्विडिटी में सुधार के कारण भारत की हिस्सेदारी बढ़ती रहेगी

  • भारत अब विश्व में छठा सबसे बड़ा बाजार है, फ्रांस से थोड़ा ही पीछे

  • पैन-एशिया EM एसेट एलोकेशन में भारत पर ओवरवेट रेटिंग और चीन पर अंडरवेट रेटिंग.

आईनॉक्स विंड

  • आईनॉक्स विंड को टर्नकी बेसिस पर 550MW विंड कैपेसिटी के एग्जीक्यूशन के लिए IGREL रिन्यूएबल्स से मिला LOI.

Source: Exchange Filing

रिलायंस पावर

  • विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर अब रिलायंस पावर की सब्सिडियरी नहीं रहेगी.

Source: Exchange Filing

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

  • डाओ जोंस 0.04% गिरकर 41,606.18 पर बंद

  • S&P 0.03% चढ़कर 5,634.58 पर बंद

  • नैस्डेक 0.20% चढ़कर 17,628.06 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.88 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.64% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.05% गिरकर $73.66 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,548 करोड़ रुपये की बिकवाली की, RBI ने IIFL फाइनेंस को दी राहत
2 FIIs ने 482.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के CM पद से दिया इस्तीफा
3 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की, LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स
5 FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की, NPCI ने UPI सर्किल लॉन्च किया