FIIs ने 2,548 करोड़ रुपये की बिकवाली की, RBI ने IIFL फाइनेंस को दी राहत

गुरुवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

20 वर्षों में 200 और हवाई अड्डे बनाने की इच्छा: राममोहन नायडू

NDTV से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू मंत्री बोले

  • पिछले 10 वर्षों में सिविल एविएशन इंडस्ट्री के लिए मजबूत नींव रखी गई है

  • पिछले 10 वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 157 हो गई है

  • आने वाले 20 वर्षों में 200 और हवाई अड्डे बनाने की इच्छा है

  • सरकार ने 'हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक' को हकीकत बना दिया है

  • भारत में 1,200 अतिरिक्त विमान नागरिक बेड़े में शामिल हो रहे हैं, जिससे दबाव कम होगा

  • सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का हवाई किराए की लिमिट तय करने से बहुत कम लेना-देना है, ये ज्यादातर मार्केट-ड्रिवेन होते हैं

  • त्योहारों के मौसम में किराये में बढ़ोतरी के मुद्दों से निपटने के लिए एक विशेष टीम बनाएंगे

  • भारत में 1,200 अतिरिक्त विमान नागरिक बेड़े में शामिल हो रहे हैं, जिससे दबाव कम होगा

फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए PLI योजना को लेकर कंपनियों ने चिंता जताई

खाद्य कंपनियों के CEOs और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, चिराग पासवान के बीच हुई बैठक की मुख्य बातें :

  • सरकार ने प्रक्रिया के बीच में ही नियमों में फेरबदल कर दिया

  • इम्पोर्टेड इंग्रेडिएंट्स का उपयोग करने वाली कंपनियों को अचानक से रोक लगा दी गई

  • अस्पष्ट रेगुलेशन से कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है

  • कंपनियां सरकार से राहत की मांग कर रही हैं

  • कंपनियां गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने के लिए भी बातचीत कर रही हैं

Source : NDTV Profit Exclusive

NTPC

  • 11,131 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर दर्लिपाली प्रोजेक्ट के लिए निवेश को मंजूरी दी गई

  • 9,791 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर सीपत प्रोजेक्ट के लिए निवेश को मंजूरी दी गई

Source: Exchange filing

IDFC फर्स्ट बैंक

  • वी वैद्यनाथन को 3 साल के लिए MD और CEO के रूप में फिर से नियुक्त करने के लिए RBI की मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

रिलायंस इंफ्रा

  • शेयरों, वारंट्स के प्रेफरेंशियल शेयर के माध्यम से 3,014 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी गई

  • निवेशकों को 240 रुपये/ शेयर के रेट से 12.56 करोड़ शेयर या वारंट्स अलॉट किए जाएंगे

  • QIP के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

रोहिणी नीलेकणि ने खरीदे शेयर

  • रोहिणी नीलेकणि ने ऑलकार्गो गति में 8.13 लाख शेयर खरीदे.

रोहिणी नीलेकणि इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि की पत्नी हैं

Source : NSE

राधाकिशन दमानी ने VST इंडस्ट्रीज के शेयर बेचे

  • राधाकिशन दमानी ने VST इंडस्ट्रीज के 1 लाख शेयर बेचे

Source : NSE

IPO अपडेट: वेस्टर्न CARRIERS

  • शाम 7:00 बजे तक सब्सक्रिप्शन

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन: 30.57 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 25.95 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 44.71 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 27.99 गुना

Source: BSE

IPO अपडेट: NORTHERN ARC

शाम 7:00 बजे तक सब्सक्रिप्शन

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन: 110.91 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 31.08 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 142.41 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 240.79 गुना

Source: BSE

IPO अपडेट: ARKADE डेवलपर्स

शाम 7:00 बजे तक सब्सक्रिप्शन

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन: 106.83 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 51.39 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 163.02 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 163.16 गुना

Source: BSE

इंडियन ओवरसीज बैंक

  • इंडियन ओवरसीज बैंक को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 124 करोड़ रुपये का रिफंड ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

पावर ग्रिड

  • पावर ग्रिड गुजरात के खावड़ा ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए सक्सेसफुल बिडर बना

Source: Exchange filing

AU स्माल फाइनेंस बैंक

  • हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के लिए निवा बूपा के साथ पार्टनरशिप की

Source: Exchange filing

SEBI ने JM फाइनेंस और एक्सिस कैपिटल पर लगाई रोक

  • SEBI ने एक्सिस कैपिटल को डेट पब्लिश इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर बनने से रोका है.

Source: SEBI

US मार्केट में तेजी

  • S&P 500 में 1.7% में तेजी , Nasdaq 2.4% चढ़ा

  • बिटकॉइन 4.8% चढ़कर $63,143.28 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

FIIs ने 2,548 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • गुरूवार को FIIs ने 2,548 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,013 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

एबोट इंडिया ने टेकेडा फार्मा के साथ नॉन-एक्सक्लूसिव एग्रीमेंट किया

  • एबोट इंडिया ने भारत में Vonoprazan ड्रग के मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए टेकेडा फार्मा के साथ नॉन-एक्सक्लूसिव एग्रीमेंट किया

Source: Exchange filing

EMS को 400 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी मिली

  • EMS को QIP के जरिए 400 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

फीनिक्स मिल्स

  • फीनिक्स मिल्स की यूनिट कैस्पर रियल्टी पंजाब के मोहाली में 2 सिटी-सेंट्रिक प्लॉट्स के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी बनी

Source: Exchange filing

जॉबलेस क्लेम में आई गिरावट

  • अमेरिका में जॉबलेस क्लेम्स घटकर 219,000 हुआ, इसके 230,000 रहने का अनुमान था

Source: Bloomberg

IIFL फाइनेंस

  • RBI ने गोल्ड लोन कारोबार पर लगाए गए प्रतिबंध हटाए

  • कंपनी अब गोल्ड लोन की मंजूरी, डिस्बर्सल, असाइनमेंट, सिक्योरिटाइजेशन और बिक्री फिर से शुरू कर सकती है

  • कंपनी ये सुनिश्चित करना जारी रखेगी कि सुधारात्मक कार्रवाई जारी रहे

अलर्ट: RBI ने 4 मार्च को कंपनी के गोल्ड लोन कारोबार पर रोक लगा दी थी

Source: Exchange filing

कॉस्मिक CRF

  • Cosmic CRF की यूनिट को स्टील शीट पाइल्स की सप्लाई के लिए 127 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

SEBI ने AIFs के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो के वैल्यूएशन के लिए बदलाव किए

  • AIF एसोसिएशन थिनली/नॉन-ट्रेडेड सिक्योरिटीज को छोड़कर, वैल्यूएशन के नियम बनाएंगे

  • थिनली/नॉन-ट्रेडेड सिक्योरिटीज का वैल्यूएशन मार्च 2025 तक स्टैंडरडाइज कर दिया जाएगा

  • वैल्यूएशन में होने वाले बदलाव अगर 'महत्वपूर्ण बदलाव' नहीं हैं, तो भी उन्हें इन्वेस्टर्स के साथ साझा किया जाना चाहिए

  • इंडिपेंडेंट वैल्यूर्स को IBBI-रजिस्टर्ड होना चाहिए

Source: SEBI circular

GalaxEye में निवेश करेगा इंफोसिस

  • इंफोसिस ने स्पेसटेक स्टार्टअप GalaxEye में 17 करोड़ रुपये तक निवेश करने पर सहमति जताई

Source: Exchange filing

जियोजित फाइनेंशियल ने राइट्स इश्यू को मंजूरी दी

  • 50 रुपये/शेयर के हिसाब से राइट्स इश्यू को मंजूरी दी

  • एलिजिबल होल्डर्स को प्रत्येक 6 शेयरों पर 1 शेयर जारी किया जाएगा

Source: Exchange filing

टाटा पावर

  • टाटा पावर ने कोयला सप्लाई को लेकर एडारो इंटरनेशनल के साथ विवाद में मध्यस्थता करने की मांग

  • एडारो ने 106 मिलियन डॉलर का दावा किया, टाटा पावर ने 230 मिलियन डॉलर का जवाबी दावा किया है

Source: Exchange filing

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज

  • बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ने 30,000 MTPA मटेरियल प्लांट शुरू किया

Source: Exchange filing

सुवेन फार्मा

  • सुवेन फार्मा ने विवेक शर्मा को 20 सितंबर से एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया.

Source: Exchange filing

संदुर मैगनीज को मिली मंजूरी

  • कर्नाटक प्रदूषण बोर्ड ने संदुर मैगनीज की आयरन ओर और  मैगनीज की खानों को दी ऑपरेशन्स की मंजूरी

Source: Exchange filing

बैंक ऑफ इंग्लैंड

  • बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर को 5% पर रखा बरकरार

  • 8-1 वोट से ब्याज दर 5% पर बनी रही

  • बैलेंस शीट रिडक्शन की रफ्तार को बनाए रखा

  • अगले 12 महीनों में गिल्ट-पर्चेज स्टॉक में £100 बिलियन की कटौती की जाएगी

Source: Bloomberg

भारत पर FATF की रिपोर्ट

भारत को जम्मू-कश्मीर और इसके आसपास सक्रिय ISIL और अल कायदा से जुड़े आतंकी समूहों से खतरा

  • भारत ने एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग से निपटने के लिए बहुत हद तक प्रभावी सिस्टम अपनाया

  • लेकिन अब भी इन मामलों में सजा दिलाने की व्यवस्था में सुधार की जरूरत

  • देश में होने वाली गैरकानूनी गतिविधियां मनी लॉन्ड्रिंग का मुख्य कारण हैं

  • नॉन प्रॉफिट सेक्टर को आतंकी गतिविधियों से बचाने के लिए सुधार की जरूरत

Source: FATF's Mutual Evaluation Report

IPO UPDATE - कासाग्रैंड 

  • कासाग्रैंड ने 1,100 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपए जुटाएगी

  • 100 करोड़ रुपए का OFS

Source: DRHP

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 90वें स्थापना दिवस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • टेक्नोलॉजी भारत के बैंकिंग लैंडस्केप को बदल रही है.

  • बैंकों को डिजिटल मोड से आसान पहुंच और नेविगेशन उपलब्ध करानी होगी.

  • यह सुनिश्चित करना होगा कि फायरवॉल मजबूत हो.

  • UPI ने रिटेल डिजिटल पेमेंट्स में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.

  • सभी रियल टाइम डिजिटल पेमेंट्स में से 45% पेमेंट्स भारत में होती है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 90वें स्थापना दिवस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • पिछले 5 सालों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र का GNPA, NNPA दूसरे PSU बैंकों के एवरेज से काफी कम है.

  • बैंकिंग सेक्टर की स्वस्थ ग्रोथ RBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के आकलन को दर्शाती है.

  • बैंकों को प्रधानमंत्री के आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने में भूमिका निभानी होगी.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार बढ़त के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.29% या 237 अंक चढ़कर 83,185 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.15% या 38 अंक चढ़कर 25,416 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

रुपया मजबूत होकर बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.69 पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 83.76 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

कनाडा ने विदेशी छात्रों के लिए स्‍टूडेंट परमिट में की कटौती

  • कनाडा ने दूसरे देशों के छात्रों के लिए 'स्‍टूडेंट परमिट' में 35% कटौती का ऐलान किया है

  • X पोस्‍ट में बोले कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, अगले साल 'स्‍टूडेंट परमिट' में 10% ज्‍यादा कटौती

  • ट्रूडो बोले- इमिग्रेशन, इकोनॉमी के लिए अच्‍छा, लेकिन असामाजिक तत्‍व उठा रहे गलत फायदा

  • कनाडा के PM के इस फैसले का भारतीय छात्रों पर भी असर पड़ने की आशंका

  • इंडियन हाई कमीशन के मुताबिक, मौजूदा समय में 4.27 लाख छात्र कनाडा में कर रहे पढ़ाई

Source: PTI

अदाणी फाउंडेशन ने आंध्र प्रदेश में आई बाढ़ में राहत प्रयासों के लिए 25 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी

  • आंध्र प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान से बेहद दुखी हूं

  • अदाणी ग्रुप आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है

  • अदाणी फाउंडेशन के जरिए राहत प्रयासों में 25 करोड़ रुपये के योगदान के जरिए विनम्रतापूर्वक अपना समर्थन देता है

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 90वें फाउंडेशन डे पर बैंक के MD और CEO निधु सक्सेना

  • ग्रोथ के लिए कैपिटल जुटाने की तत्काल कोई जरूरत नहीं है.

  • कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो को स्वस्थ बनाए रखने का प्लान है.

  • अगले दो सालों में बैंक में सरकारी हिस्सेदारी कम करने की योजना है.

मोतीसंस ज्‍वेलर्स

  • मोतीसंस ज्‍वेलर्स के बोर्ड ने प्रत्येक इक्विटी शेयर को 10 में स्प्लिट करने की दी मंजूरी.

Source: Exchange Filing

प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी

  • ये दौरा 21 से 23 सितंबर के बीच होगा.

  • पहले दिन QUAD समीट के लिए प्रधानमंत्री मोदी डेलावेयर जाएंगे.

  • 21 सितंबर को QUAD समीट के दौरान द्विपक्षीय बैठकें होंगी.

  • 22 तारीख को प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे.

  • साथ ही टेक CEOs के साथ प्रधानमंत्री बातचीत करेंगे

  • 23 तारीख को प्रधानमंत्री UNGA समीट ऑफ फ्यूचर में शामिल होंगे

  • अमेरिकी के अनुरोध पर अभी QUAD समीट हो रही है

  • भारत 2025 में QUAD समीट का आयोजन करेगा.

Source: NDTV

यूरोपीय बाजारों में तेजी 

Source: NDTV Profit

PN गाडगिल के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

सरकारी तेल कंपनियां रूस के साथ टर्म डील पर कर रही हैं बातचीत

  • रिफाइनर्स रूस के कच्चे तेल के लिए रुपए में भुगतान नहीं कर रहे हैं

  • रूस के तेल के लिए भुगतान केवल डॉलर, दिरहम में हो रहा है

  • भारत 2025 में और ज्यादा तेल, गैस ब्लॉकों की नीलामी करने की योजना बना रहा है.

  • भारत की सरकारी कंपनियां रूस के तेल के लिए मिलकर टर्म डील पर बातचीत कर रही हैं

  • भारत की सरकारी कंपनियां रूस के तेल के टर्म डील पर अगले साल के लिए बातचीत कर रही हैं

अलर्ट: भारतीय अधिकारी के हवाले से ब्लूमबर्ग  की खबर

Source: Bloomberg

फर्स्टसोर्स सॉलूशन्स

  • फर्स्टसोर्स सॉलूशन्स ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ऑपरेशन शुरू किया.

Source: Exchange Filing

BGR एनर्जी

  • GST डिपार्टमेंट ने डिमांड आर्डर को 487.5 करोड़ रुपये से रिवाइज कर 18.9 करोड़ रुपये किया

Source: Exchange Filing

पारादीप फॉस्फेट्स

  • गोवा में अमोनिया एंड यूरिया प्लांट्स में प्रोडक्शन शुरू हुआ.

Source : Exchange filing

इंडिया VIX में रिकवरी

Source: NDTV Profit

पावर मेक प्रोजेक्ट्स को मिला 865 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • पावर मेक प्रोजेक्ट्स को तलवंडी साबो पावर से मिला 865 करोड़ रुपये का ऑर्डर.

  • तलवंडी साबो पावर वेदांता की सब्सिडियरी कंपनी है.

Source: Exchange filing

एयरटेल बिजनेस और सिस्को में साझेदारी

  • भारती एयरटेल की B2B सब्सिडियरी एयरटेल बिजनेस और सिस्को के बीच साझेदारी.

  • साथ मिलकर नेटवर्क सोल्यूशंस के लिए एयरटेल SD-ब्रॉन्च करेंगे लॉन्च.

Source: Exchange filing

भारती एयरटेल मजबूत

Source: NDTV Profit

वोडाफोन-आइडिया के शेयर में बड़ी गिरावट

Source: NDTV Profit

AGR मामले पर एयरटेल इंडिया के पूर्व COO, अजय पुरी

  • इंडस्ट्री को राहत की उम्मीद थी क्योंकि कैलकुलेशन में स्पष्ट गलती थी.

  • थोड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करना होगा.

  • सरकार को 3 प्लेयर इंडस्ट्री सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.

  • वोडाफोन-आइडिया को फैसले के दबाव में एक साथ नहीं आना चाहिए था.

  • सरकार से आगे आने की उम्मीद है.

  • भारत को डिजिटल ग्रोथ, डिजिटल हाईवे की जरूरत है.

वोडाफोन-आइडिया और इंडस टावर्स में लगा लोअर सर्किट

Source: NDTV Profit

AGR मामले में याचिका खारिज होने से टूटा इंडस टावर्स का शेयर

Source: NDTV Profit

बुरी तरह टूटा वोडाफोन-आइडिया का शेयर

Source: NDTV Profit

गिरावट के बाद संभला भारती एयरटेल

Source: NDTV Profit

टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा झटका

क्या था मामला

  • साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने AGR मामले में फैसला सुनाया था

  • टेलीकॉम कंपनियों ने फैसले के खिलाफ क्यूरेटिव याचिका दी थी

  • इसमें Vi, भारती एयरटेल और कई दूसरी टेलीकॉम कंपनियां थीं

  • कंपनियों ने सरकार के AGR की गणना को लेकर सवाल उठाए थे

  • कंपनियों ने कहा था कि AGR कैलकुलेशन में गंभीर गलतियां हैं

  • ⁠SC ने कंपनियों की खुली अदालत में सुनवाई की मांग भी खारिज की

1 महीने की ऊंचाई पर निफ्टी बैंक 

Source: NDTV Profit

AGR मामले में याचिका खारिज होने से टूटा वोडाफोन आइडिया का शेयर

Source: NDTV Profit

AGR मामले पर याचिका को खारिज होने से ज्यादातर टेलीकॉम शेयरों में गिरावट

Source: NDTV Profit

AGR मामले पर सुप्रीम कोर्ट

  • AGR मामले पर सुप्रीम कोर्ट से टेलीकॉम कंपनियों को झटका

  • सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को खारिज किया

  • कंपनियां AGR की दोबारा कैलकुलेशन की मांग कर रही थीं

Source: Supreme Court Order

360 ONE WAM जुटाएगी 2,250 करोड़ रुपये

  • 360 ONE WAM के बोर्ड ने QIP के जरिए 2,250 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी.

Source: Exchange filing

TRAI

  • व्हाट्सएप, फेसबुक, गूगल, टेलीग्राम नई लाइसेंसिंग व्यवस्था में शामिल नहीं

  • TRAI ने इन OTTs को नई लाइसेंसिंग व्यवस्था से बाहर रखने का प्रस्ताव दिया

  • TRAI का टेलीकॉम ऑथराइजेशन की 3 कैटेगरी का प्रस्ताव, इसमें OTT नहीं है

  • नए ऑथराइजेशन फ्रेमवर्क में 'यूनिफाइड सर्विस ऑथराइजेशन' पेश किया गया

  • सभी सेवाओं और सेवा क्षेत्रों में 'वन नेशन-वन ऑथराइजेशन' लागू करना मकसद

Source: TRAI

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर टूटा 

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 

Source: NDTV Profit

फेड की ब्याज दर में कटौती पर DEA के सेक्रेटरी, अजय सेठ

  • फेड की ब्याज दर में कटौती भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक.

  • फेड के फैसले से भारत में आने वाले निवेश पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, उतार-चढ़ाव की उम्मीद नहीं है.

  • RBI की MPC सही समय पर उचित फैसला लेगी.

InfoEdge के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

मुश्किल में IIFL फाइनेंस!

  • अगर प्रतिबंध जारी रहा तो IIFL फाइनेंस में छंटनी भी हो सकती है

  • कंपनी में पहले से ही कुछ नुकसान वाले क्षेत्रों में छंटनी की जा रही है

  • 2,700 ब्रांच में से हर एक में कम से कम 4-5 गोल्ड लोन कर्मचारी हैं

  • IIFL फाइनेंस ने अगस्त, 2024 में RBI को कंप्लायंस रिपोर्ट सौंपी थी

Alert: मार्च में RBI ने IIFL फाइनेंस पर गोल्ड के बदले लोन देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया था

Source: People In The Know

EY इंडिया के कर्मचारी की मौत पर कंपनी के चेयरमैन राजीव मेमानी

  • कंपनी एम्प्लॉयीज के स्वास्थ्य और वैलबीइंग को सबसे ज्यादा महत्व देती है.

  • कंपनी एक सपोर्टिव, स्वस्थ और संतुलित वर्क एनवायरमेंट देने के लिए और काम करेगी.

  • कंपनी के पास कई वैलबीइंग प्रोग्राम हैं और कम्युनिकेशन के खुले चैनल भी हैं.

  • कंपनी सभी एम्प्लॉयीज को टीम लीडर्स, टेलेंट टीम के सदस्य और सपोर्ट नेटवर्क तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

  • जब आप अपनी बात कहेंगे, तो आपकी बात सहानुभूति और समझ के साथ सुनी जाएगी.

Source: Memani's internal memo to EY employees

 लाइफ हाई पर NTPC

Source: NDTV Profit

ज्यादातर IT शेयरों में गिरावट

Source: NDTV Profit

21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी

  • 21 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी: सूत्र

Source: NDTV

लाइफ हाई पर नजारा टेक

Source: NDTV Profit

पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की संभावनाओं पर तेल मार्केट कंपनियों से चर्चा जारी: वित्त मंत्रालय

  • पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने पर विचार नहीं कर रहे हैं

  • तेल कंपनियों के साथ कीमतें घटाने की संभावनाओं पर बातचीत जारी

  • OMCs को कीमतें घटाने से पहले पुराना घाटा रिकवर करने की जरूरत

Source: informist

निफ्टी पहली बार 25,600 के पार 

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर ये इंडेक्सिस

Source: NDTV Profit

QSR एशिया ने रेस्टोरेंट ब्रैंड एशिया में घटाया स्टेक

  • QSR एशिया ने रेस्टोरेंट ब्रैंड एशिया में अपना स्टेक 15.33% से घटाकर किया 13.17%

Source: Exchange Filing

डिक्सन टेक्नोलॉजीज

  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने 18 सितंबर को आदित्य इन्फोटेक में 6.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया.

Source: Exchange Filing

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर

Source: NDTV Profit

बाजार तेजी के साथ खुला

  • सेंसेक्स 0.51% चढ़कर 83,371 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.47% चढ़कर 25,497 पर कारोबार कर रहा है

प्री-ओपन बाजार में तेजी

शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में तेजी देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.50% या 411 अंक चढ़कर 83,359 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.43% या 110 अंक चढ़कर 25,487 पर पहुंचा

फेड की कटौती के बाद रुपया मजबूत

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.69 पर खुला

  • बुधवार को ये 83.76 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अदाणी ग्रीन सॉल्युशंस पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,365 रुपये

  • 38% अपसाइड के साथ 'BUY' रेटिंग

  • ट्रांसमिशन कंपटीटिव बोलियों में 17% बाजार हिस्सेदारी

  • 2026 तक 12 करोड़ मीटर के साथ स्मार्ट मीटर एक दिलचस्प मौका

ONGC पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 230 रुपये

  • 21.9%  डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • तेल की कीमतें 75 डॉलर से नीचे होना ONGC के लिए ज्यादा नकारात्मक

  • तेल की गिरती कीमतों से कंपनी की अर्निंग पर प्रभाव पड़ेगा

HCL टेक्नोलॉजीज पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,740 रुपये

  • 1%  डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • स्टॉक बीते तीन महीनों में 22% चढ़ा

  • पिछली कुछ तिमाहियों में मामूली सौदे हुए

गोदरेज प्रॉपर्टीज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,725 रुपये

  • 30% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY2025 में उम्मीदों पर खरा उतरने का अनुमान

  • बढ़ते रेट्स, बेहतर होते मिक्स/प्राइसिंग से FY26/27 में ज्यादा प्रॉफिटेबिलिटी का अनुमान

HDFC बैंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,020 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • सिस्टम एवरेज से 3-5% ज्यादा डिपॉजिट ग्रोथ का लक्ष्य

  • सिटी को आने वाले समय में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

डालमिया भारत

  • डालमिया भारत ने 3.02 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश से सोलसोलिस सोलर में 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया करार.

Exchange Filing

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 560 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY22/23 में बेचे गए व्हीकल, FY25 में अपने पहले बैटरी- रिप्लेसमेंट साइकिल में प्रवेश करेंगे.

  • FY2025 में आय अनुमान में 12% की कटौती

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

GMR पावर

  • GMR पावर ने श्रीनिवास बोम्मिदाला को फिर से MD के रूप में नियुक्त किया

  • 31 जनवरी, 2025 को संभालेंगे पदभार

Source: Exchange filing

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 0.25% गिरकर 41,503.10 पर बंद

  • S&P 0.29% गिरकर 5,618.26 पर बंद

  • नैस्डेक 0.31% गिरकर 17,573.3 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.09 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.72%पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.46% गिरकर $73.31 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की
2 FIIs ने 482.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के CM पद से दिया इस्तीफा
3 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 अगस्त में CPI महंगाई 3.54% से बढ़कर 3.65% पर आई, जुलाई में IIP ग्रोथ 4.8% रही
5 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट