FIIs ने 1,735 करोड़ रुपये की खरीदारी की, सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए कैबिनेट में बड़े ऐलान

सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

30 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए

  • ई-श्रम में 3 वर्षों में 30 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए.

Source: PIB

कोलकाता कांड में CBI का एक्शन

  • RG कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार

  • संदीप को RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उनके कार्यकाल के दौरान हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है

Source: NDTV

डिफेंस मिनिस्ट्री ने 240 एयरो-इंजन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

  • CCS ने Su-30 MKI विमान के लिए 240 एयरो-इंजन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

  • 26,000 करोड़ रुपये में HAL से इंजन खरीदे जाएंगे

  • आठ साल में डिलीवरी पूरी होगी

Source: PIB

स्टरलाइट टेक किया विवाद का निपटारा

  • स्टरलाइट टेक ने डेटा मैनेजमेंट सेंटर के साथ सिंगापुर विवाद का निपटारा $467,400 में किया गया

Source: Exchange filing

ICICI बैंक ने दिया स्पष्टीकरण

  • माधबी पुरी बुच को ICICI ग्रुप से कथित तौर पर वेतन भुगतान की मीडिया रिपोर्ट पर सफाई दी

  • ग्रुप ने माधबी पुरी बुच को रिटायरमेंट के बाद रिटायरल बेनिफिट्स के अलावा कोई वेतन या ESOP नहीं दिया

  • बुच ने 31 अक्टूबर 2013 से सुपरएनुएशन यानी सेवानिवृत्त होने का विकल्प चुना

  • नौकरी के दौरान, बुच को वेतन, रिटायरल बेनिफिट, बोनस और ESOP मिले

  • बुच को रिटायरमेंट के बाद किए गए सभी भुगतान ICICI ग्रुप में उनकी नौकरी के दौरान अर्जित किए गए थे

Source: Exchange filing

SEBI ने IPO को मंजूरी दी

  • SEBI ने बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस, SK फाइनेंस के IPO को मंजूरी दी

  • SEBI ने ट्रांसरेल लाइटिंग के IPO को मंजूरी दी

Source : SEBI

जर्मनी में प्लांट बंद करने की योजना बना रही है फॉक्सवैगन

  • लागत में कटौती का दबाव बढ़ा, ओलाफ सरकार के लिए झटका

  • 29 साल से जारी जॉब सिक्योरिटी प्रोग्राम पर छाए काले बादल

  • 87 साल में पहली बार किसी प्लांट के बंद होने की संभावना

Source: Bloomberg

GR इंफ्राप्रॉजेक्ट्स

  • GR इंफ्राप्रॉजेक्ट्स अलीगढ़ कानपुर हाईवे को भारत हाईवेज InvIT को बेचेगी

  • कर्नाटक प्रोजेक्ट के लिए REC's की यूनिट से Tumkur-II REZ पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण करेगी कंपनी

Source: Exchange filing

FIIs ने 1,735 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • सोमवार को FIIs ने 1,735 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 356 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

24,000 करोड़ रुपये उधार लेने की योजना : प्रदीप कुमार दास

CII फाइनेंसिंग 3.0 समिट के दौरान IREDA के MD और चेयरमैन प्रदीप कुमार दास ने कहा कि

  • डेट के माध्यम से 24,000 करोड़ रुपये और इक्विटी के जरिए से 4,500 करोड़ रुपये उधार लेने की योजना है

  • 10% तक हिस्सेदारी कम करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी जा रही है

  • हिस्सेदारी कम करने के बारे में सरकार के साथ बातचीत चल रही है, जल्द ही समझौता होने की संभावना है

  • उधार लागत में कटौती के लिए विदेशी बाजारों के माध्यम से धन जुटाने की योजना

  • पिछले 6 महीनों में फंड की कॉस्ट में थोड़ी कमी आई है, लेकिन 2-4 साल पहले की तुलना में ये अधिक बनी हुई है

  • हेल्दी और स्टेबल AAA रेटिंग के लिए 17-18% का CAR बनाए रखने का लक्ष्य है

Source:

अदाणी ग्रीन

  • ARE64L और TotalEnergies रिन्युएबल्स के साथ ज्वाइंट वेंचर सहित बाइंडिंग डाक्यूमेंट्स के एग्जीक्यूशन को मंजूरी दी

  • TotalEnergies कंपनी के साथ नया 50:50 ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए $444 मिलियन का और निवेश करेगी

  • नए ज्वाइंट वेंचर में 1,150 MWac पोर्टफोलियो होगा

  • पोर्टफोलियो में चालू (ऑपरेशनल) और निर्माणाधीन (अंडर एग्जीक्यूशन) सोलर एसेट्स का मिश्रण होगा

Source: Exchange filing

2000 रुपये के नोट को लेकर खबर

  • 2000 रुपये के 97.96% नोट वापस आए: RBI रिपोर्ट

Source : rbidocs.rbi.org

लेमन ट्री होटल्स

  • लेमन ट्री होटल्स ने गिर में 80 कमरों वाले होटल के लिए लाइसेंसिंग समझौते पर साइन किया.

Source: Exchange filing

मारुति सुजुकी का प्रोडक्शन बढ़ा

  • मारुति सुजुकी का अगस्त में कुल प्रोडक्शन 2% बढ़कर 1.69 लाख यूनिट रहा.

Source: Exchange filing

वेदांता देगी 20 रुपये/ शेयर का अंतरिम डिविडेंड

  • वेदांता ने 20 रुपये/ शेयर के थर्ड टर्म अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

  • कंपनी ने 7,821 करोड़ रुपये तक के थर्ड टर्म डिविडेंड पेआउट को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

SMEs का GDP में 30% योगदान: SEBI होल टाइम मेंबर अश्विनी भाटिया

SEBI की होल टाइम मेंबर अश्विनी भाटिया ने कहा,

  • SMEs का रोजगार में 62% और GDP में 30% योगदान

  • SME प्लेटफॉर्म वैकल्पिक फंडिंग मुहैया कराता है, ये 2012 से चल रहा है

  • SMEs के IPO और उसमें निवेशकों की भागीदारी काफी बढ़ी है

  • SME प्लेटफॉर्म पर IPO लिस्टिंग 5 साल में 4 गुनी हो गई है

  • SME प्लेटफॉर्म पर IPOs से 5 साल में 12 गुना फंड ज्यादा जुटाया गया है

  • कई SMEs मेन बोर्ड में ट्रांसफर हो गए हैं

वेल्सपन कॉर्प के बोर्ड का बड़ा फैसला

  • वेल्सपन कॉर्प के बोर्ड ने सब्सिडियरी वेल्सपन पाइप्स की ओर से 100 मिलियन डॉलर के निवेश को मंजूरी दी

  • ये निवेश अमेरिका में HFIW पाइप्स मैन्युफैक्चरिंग कैपिबिलिटी के अपग्रेडेशन के लिए किया गया है

रुपया कमजोर होकर बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 83.92 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.87 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार बढ़त के साथ बंद

सेंसेक्स 0.24% या 194 अंक चढ़कर 82,560 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.17% या 43 अंक चढ़कर 25,279 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए कैबिनेट में बड़े ऐलान

  • ISM के तहत अबतक 4 प्लांट्स को मंजूरी दी जा चुकी है

  • भारत में पहला चिप्स अगले साल तक तैयार हो जाएगा

  • 63 लाख चिप्स प्रति दिन वाले केयंस प्लांट को मंजूरी मिली

  • 46 एकड़ में निर्माण, 3,307 करोड़ रुपये का निवेश होगा

  • प्लांट बनाने के लिए साणंद, गुजरात में जमीन ली गई है

कैबिनेट के फैसले

  • कैबिनेट ने डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन को मंजूरी दी. इस योजना पर 2,817 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

  • मोदी कैबिनेट ने क्रॉप साइंस फॉर फूड एंड न्यूट्रिशनल सिक्योरिटी को भी मंजूरी दी, 3,979 करोड़ रुपये आवंटित

  • कृषि शिक्षा, प्रबंधन और सामाजिक विज्ञान के लिए 2,291 करोड़ मंजूर

  • पशुधन स्वास्थ्य और उत्पादन के लिए 1,702 करोड़ रुपये मंजूर

  • सरकार बागवानी के विकास के लिए 860 करोड़ रुपये देगी

  • कृषि विज्ञान केंद्र की मजबूती के लिए 1,202 करोड़ रुपये मिलेंगे

  • प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन पर 1,115 करोड़ रुपये मंजूर किए

टाटा मोटर्स ने Curvv का पेट्रोल, डीजल वर्जन लॉन्च किया

  • इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है. ये दाम पेट्रोल वर्जन के लिए है

  • डीजल वेरिएंट का दाम 11,49,990 रुपये है

  • ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 12,49,990 रुपये है

  • बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं

Source: Company

बुलडोजर 'जस्टिस' पर सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई

  • सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि देशभर में तोड़फोड़ को लेकर गाइडलाइन बनाई जाएगी

  • अदालत ने इसे लेकर सरकार और पक्षकारों से सुझाव मांगे

  • कोर्ट ने कहा कि देशभर में निर्माणों में तोड़फोड़ को लेकर गाइडलाइन जरूरी है

  • SC के मुताबिक, अगर कोई आरोपी या दोषी भी है तो उसका घर गिराया नहीं जा सकता

  • अवैध निर्माण गिराने से पहले भी कानून का पालन करना जरूरी है

  • सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 17 सितंबर को करेगा

Source: NDTV

यूरोपीय बाजार में गिरावट

स्काई गोल्ड जुटाएगी 270 करोड़ रुपये

स्काई गोल्ड ने QIP के जरिए 270 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

NDTV PROFIT EXCLUSIVE: सितंबर तक EV सब्सिडी के लिए FAME-III स्कीम आने की उम्मीद

  • सभी हितधारक जिनमें MHI, वित्त मंत्रालय, ऑटो लॉबी, नीति आयोग शामिल हैं, समान विचार पर पहुंच गए हैं.

  • इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन और FAME-III सब्सिडी के पेआउट को लेकर अभी भी एक बड़ी रूकावट है.

  • एक अस्थायी EV सब्सिडी EMPS 2024 31 सितंबर को खत्म होगी.

Source: People in the know

केनरा बैंक में बड़ा सौदा

केनरा बैंक में 15.2 लाख शेयरों का सौदा

प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में टेक्नोलॉजी का अहम रोल: SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच

SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने फाइनेंसिंग 3.0 समिट में कहा,

  • SEBI एसेट क्लास, प्रोडक्ट्स को मैनेज कर रही है

  • सही व्यक्ति के लिए सही प्रोडक्ट उपलब्ध कराने पर फोकस है

  • टेक्नोलॉजी हितधारकों के लिए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज तैयार करने में अहम है

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार

  • सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से 200 से ज्यादा अंक नीचे कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी में रिकॉर्ड स्तर से 65 अंक की गिरावट आई

क्रिप्टो बैलेंस की रिस्ट्रक्चरिंग में 6 महीने का समय लगेगा: WazirX CEO निश्चल शेट्टी

WazirX के फाउंडर और CEO निश्चल शेट्टी ने कहा,

  • क्रिप्टो बैलेंस की रिस्ट्रक्चरिंग में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा

  • सिंगापुर कोर्ट इस पर क्रेडिटर्स की राय लेगा कि क्या मोरेटोरियम दिया जाना चाहिए

  • WazirX हैक मामले में कर्मचारियों को ट्रांजैक्शन करने के लिए ट्रिक किया गया

  • साइबर अटैक में इस्तेमाल किए गए WazirX के 3 लैप्टॉप्स में कोई गलत सॉफ्टवेयर नहीं मिला

  • दोषियों को खोजने पर काम जारी, इससे पहले के मामलों में रिकवरी की गई थी

250 रुपये में MF निवेश शुरू करने पर काम: SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच

SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने फाइनेंसिंग 3.0 समिट में कहा,

  • 250 रुपये में म्यूचुअल फंड निवेश शुरू करने पर काम कर रहे हैं

  • ये विकसित भारत की दिशा में इन्क्लूसिव ग्रोथ को सपोर्ट करेगा

  • इसका लक्ष्य टेक्नोलॉजी से ऑनबोर्डिंग, सर्विसिंग लागत कम करना है

Source: Financing 3.0 Summit

हिंदवेयर होम जुटाएगी 250 करोड़ रुपये

हिंदवेयर होम के बोर्ड ने 250 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को मंजूरी दी

अलर्ट: इससे पहले बोर्ड ने राइट्स इश्यू बेसिस पर 205 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी थी

Source: Exchange Filing

बायोफ्यूल सेक्टर में बड़ी क्षमता: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन बायो-एनर्जी में कहा कि 'हर साल हम 22 लाख करोड़ रुपये तक के फॉसिल फ्यूल का आयात करते हैं. ये न सिर्फ हवा प्रदूषण से जुड़ी एक बड़ी समस्या है, बल्कि बड़ी आर्थिक मुश्किल भी है. ऐसा दिन आएगा जब हम अपने आयात को घटा देंगे. और घटते आयात और बायो-फ्यूल को प्रोत्साहन की वजह से मुझे पूरा भरोसा है कि सबसे अहम फायदा कृषि क्षेत्र को होगा. आज बायोफ्यूल सेक्टर में बड़ी क्षमता है.'

NCC को 1,236 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स

NCC को अगस्त में 1,236 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले

Source: Exchange Filing

SC ने अदाणी पावर की याचिका पर हिमाचल प्रदेश सरकार को जारी किया नोटिस

  • सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी पावर की याचिका पर हिमाचल प्रदेश सरकार को 280 करोड़ रुपये के रिफंड को लेकर नोटिस जारी किया

  • हिमाचल प्रदेश सरकार को जंगी थोपन पावर प्रोजेक्ट मामले में नोटिस जारी किया गया है

Source: Supreme Court Proceedings

32 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर बजाज फिनसर्व

8 महीने की ऊंचाई पर बजाज फाइनेंस

निवेशकों और घरेलू हितों के बीच संतुलन की जरूरत: CEA वी अनंत नागेश्वरन

देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने CII फाइनेंसिंग समिट में कहा,

  • भारत को निवेशकों और घरेलू हितों में संतुलन बनाना होगा

  • वित्तीय बाजार रिस्क और रिवॉर्ड के लिए सबसे बेहतर मापदंड नहीं है

  • जब बाजार अर्थव्यवस्था से ज्यादा बड़ा बन जाता है, तो इससे पब्लिक पॉलिसी पर असर पड़ता है

बिजनेस अपडेट- कोल इंडिया

  • अगस्त में कोयला उत्पादन 11.9% घटकर 46.1 MMT पर पहुंचा

  • अगस्त में ऑफटेक 11.8% घटकर 52.1 MMT पर पहुंचा

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर यूनो मिंडा

PMI डेटा- अगस्त

  • अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग PMI 57.5 पर पहुंची

  • जुलाई में 58.1 रही थी

मारुति सुजुकी ने किया कीमतों में बदलाव

  • कंपनी ने ऑल्टो K10 और S-Presso के चुनिंदा वेरिएंट्स कीमतों में बदलाव किया

  • S-Presso LXI पेट्रोल वेरिएंट के दाम में 2,000 रुपये की कटौती

  • ऑल्टो K10 VXI पेट्रोल वेरिएंट के दाम में 6,500 रुपये की कटौती

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बजाज ऑटो

  • अगस्त सेल्स डेटा के बाद शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

  • कुल सेल्स 16% बढ़कर 3.97 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है

अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी

अगस्त सेल्स डेटा के बाद ऑटो शेयरों में मिला-जुला कारोबार

अगस्त ऑटो सेल्स- बजाज ऑटो

  • कुल सेल्स 16% बढ़कर 3.97 लाख यूनिट्स पर पहुंची

  • 2-व्हीलर सेल्स 18% बढ़कर 3.35 लाख यूनिट्स पर पहुंची

  • कमर्शियल व्हीकल सेल्स 11% बढ़कर 62,626 यूनिट्स पर पहुंची

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी IT

गुजरात गैस पर अपर सर्किट लगा

बोर्ड ने गुजरात गैस में गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (GSPC), GSPC एनर्जी (GEL) और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (GSPL) के मर्जर की स्कीम को मंजूरी दी है

अदाणी पोर्ट्स- बिजनेस अपडेट

  • अगस्त में कार्गो वॉल्यूम 5% बढ़कर 36.1 MMT (YoY)

  • अगस्त में कंटेनर वॉल्यू 11% बढ़ा (YoY)

  • कट्टुपल्ली पोर्ट ने अगस्त में अब तक का सबसे ज्यादा 1.4 MMT मंथली वॉल्यूम हैंडल किया

Source: Exchange Filing

बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला

निफ्टी पहली बार 25,300 के पार, 25,333.65 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

सेंसेक्स पहली बार 82,700 के पार, 82,725.28 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.44% या 359 अंक चढ़कर 82,725 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.39% या 98 अंक चढ़कर 25,334 पर पहुंचा

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

अमेरिकी बाजार में तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.55% चढ़कर 41,563.08 पर बंद

  • S&P 1.01% चढ़कर 5,648.40 पर बंद

  • नैस्डेक 1.13% चढ़कर 17,713.63 पर बंद

अदाणी एनर्जी ने खावड़ा फेज-IV पार्ट-A प्रोजेक्ट का SPV अधिग्रहण पूरा किया

  • कंपनी अगले 24 महीनों में खावड़ा प्रोजेक्ट को कमीशन करेगी

  • खावड़ा प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए 4,091 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा

  • कंपनी 7 GW रिन्युएबल एनर्जी ट्रांसमिशन नेटवर्क डेवलप करेगी

Source: Exchange Filing

GMM Pfaudler पर एक्सिस कैपिटल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,600 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कुछ तिमाहियों के बाद रिकवरी की उम्मीद

  • अगले 3-4 साल में $100 मिलियन रेवेन्यू का लक्ष्य

गुजरात गैस पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • REDUCE रेटिंग

  • 53.7 करोड़ शेयर रद्द होंगे

  • GSPL की वैल्यूएशन कम दिखती है

गुजरात गैस पर IIFL सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 607 रुपये

  • REDUCE रेटिंग

  • हर कारोबार की अपनी चुनौतियां, इसलिए सतर्क

  • शेयरधारकों के सामने ज्यादा जोखिम भरा कारोबार

अल्ट्राटेक सीमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 13,000 रुपये

  • 15.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मॉनसून/ फेस्टिव सीजन के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद

  • FY24-27 के दौरान ~12% वॉल्यूम CAGR का अनुमान

कमिंस इंडिया पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,300 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27 के दौरान रेवेन्यू/PAT CAGR 18%/21% रहने की उम्मीद

  • FY24-27 के दौरान डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में 25% CAGR की उम्मीद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.72 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.90% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.57% फिसलकर $76.49/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 CDSCO ने लिया बड़ा फैसला, 'प्रेसवू आइ ड्रॉप' की मंजूरी वापस ली
2 Cabinet Decisions: 7 कृषि स्कीम्स, चिप प्लांट और रेल प्रोजेक्ट; कैबिनेट के बड़े फैसले
3 SEBI ने डेरिवेटिव सेगमेंट में एंट्री और एग्जिट के नियम बदले, कौन अंदर-कौन बाहर?
4 अब IPO की मंजूरी में नहीं लगेगा वक्त, AI का होगा उपयोग: SEBI चेयरपर्सन
5 FIIs ने 1,944 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा