FIIs ने आज की ₹14,064 करोड़ की बड़ी खरीदारी, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

BHEL

  • BHEL को NTPC से 6,100 करोड़ रुपये की लागत वाली 800 MW की थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला

Source: Exchange filing

संवर्धन मदरसन ने 4,938 करोड़ रुपये जुटाए

  • QIP के जरिए 4,938 करोड़ रुपये जुटाए

  • QIBs को 190 रुपये/ शेयर रेट से 26 करोड़ शेयर अलॉट किए

Source: Exchange filing

सिग्नेचर ग्लोबल

  • गौरव मलिक ने CFO पद से इस्तीफा दिया.

Source: Exchange filing

IPO अपडेट: SCHLOSS Bangalore

  • लीला होटल ऑपरेटर ने 5,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया

  • IPO में 3,000 करोड़ रुपये तक का नया इश्यू और 2,000 करोड़ रुपये तक का OFS होगा

Source: DRHP

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समीक्षा बैठक की

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के बजटीय कैपेक्स पर समीक्षा बैठक की.

Source : X/@FinMinIndia

EY कर्मचारी की मौत के बाद डेलॉयट हुआ सतर्क

  • डेलॉयट ने कंपनी की पीपल प्रैक्टिसेज की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई

अलर्ट : EY इंडिया में काम करने वाली अन्ना सेबेस्टियन की टॉक्सिक वर्क कल्चर के प्रेशर में जान चली गई थी

Source : PTI

कल दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी शपथ लेंगी

  • कल शाम 4.30 बजे दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी शपथ लेंगी

  • आतिशी के साथ 5 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे

  • LG निवास में होगा शपथ ग्रहण समारोह

  • मुख्यमंत्री आतिशी के साथ सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत मंत्री पद की शपथ लेंगे

Source: NDTV

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल फिर से शुरू

  • सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को हैक कर लिया गया था

  • सुप्रीम कोर्ट ने पुष्टि की है कि चैनल फिर से शुरू हुआ

Source: NDTV

मनबा फाइनेंस ने निवेशकों से 45.25 करोड़ रुपये जुटाए

  • मनबा फाइनेंस लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 45.25 करोड़ रुपये जुटाए

Source: Exchange filing

गोकलदास एक्सपोर्ट्स

  • पूर्णा सीनिवासन एस ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा.

Source: Exchange filing

FSSAI-CEO पैनल ने खाद्य पदार्थों की टेस्टिंग की जरूरत पर जोर दिया

  • CEOs ने खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए टेस्टिंग की आवश्यकता पर जोर दिया

  • फार्मिंग स्टेज में ही सेफ्टी चैलेंजेज का समाधान करने की वकालत की

  • छोटे शहरों में खाद्य पदार्थ ज्यादा असुरक्षित हैं, वहां चिंता ज्यादा बड़ी है

  • अच्छे लैबोरेट्रीज के साथ एडेक्वेट फूड टेस्टिंग की अपील की

Source : NDTV

MATRIMONY.COM नया नौकरी बिजनेस को शुरू करेगी

  • ManyJobs नाम से नया नौकरी बिजनेस को शुरू करेगी

  • ManyJobs विशेष रूप से ग्रे-कॉलर जॉब्स मार्केट पर ध्यान केंद्रित करेगा

  • ManyJobs तमिलनाडु मार्केट के लिए अंग्रेजी और तमिल दोनों में इनिशियल लॉन्च की योजना बना रहा है

  • तमिलनाडु में एम्प्लॉयर्स और रिक्रूटर के लिए वेबसाइट सितंबर में लॉन्च की जाएगी

  • तमिलनाडु में जॉब सीकर्स के लिए ऐप अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा

Source: Exchange filing

हाइवेज इंफ्रा ट्रस्ट

  • तेलंगाना में 20 साल तक सड़क प्रोजेक्ट ऑपरेट करने के लिए NHAI से अवार्ड लेटर मिला

  • ट्रस्ट NHAI को 6,661 करोड़ रुपये का अपफ्रंट कंसेशन फी देगा

Source: Exchange filing

स्टरलाइट कॉपर ने ग्रीन लाइन मोबिलिटी के साथ पार्टनरशिप की

  • स्टरलाइट कॉपर ने ट्रांसपोर्टेशन के लिए LNG व्हीकल डेप्लॉय करने के लिए ग्रीन लाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ पार्टनरशिप की.

Source: Exchange filing

अदाणी टोटल गैस

  • एक 'ओवरआल फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क' में एंट्री की, जिससे कंपनी को भविष्य में फंडिंग को सिक्योर करने में मदद मिलेगी

  • इंटरनेशनल लेंडर्स से $375 मिलियन की पहली फाइनेंसिंग मिली

  • फाइनेंसिंग में तय शर्तों पर आगे बढ़ने के साथ कर्ज में $315 मिलियन की इनिशियल कमिटमेंट शामिल

  • लेंडर्स में BNP परिबास, DBS बैंक, Mizuho बैंक, MUFG बैंक और सुमितोमो मित्सुई शामिल हैं

  • 13 राज्यों के 34 जिलों में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करने की योजना है

Source: Exchange filing

फिल्मों और OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए नोटिफिकेशन जारी

  • सरकार ने फिल्मों और OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी किया

Source : NDTV

JM फाइनेंशियल

  • बोर्ड ने 1 अक्टूबर से 5 साल के लिए MD के रूप में विशाल कंपानी की नियुक्ति को मंजूरी दी

  • बोर्ड ने 1 अक्टूबर से 3 साल के लिए MD के रूप में आदि पटेल की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

नेगेटिव GST बैलेंस पर IGST पैनल की पहली बैठक हुई

  • पैनल ने राज्यों के IGST डिस्ट्रीब्यूशन के लिए मैकेनिज्म पर बात की

  • पैनल ने सेलर डेटा और प्लेस ऑफ सप्लाई के आधार पर नए डिस्ट्रीब्यूशन का प्रस्ताव रखा

  • जिन GST ट्रांजैक्शन में ITC अयोग्य है, उनकी भी समीक्षा की जाएगी

  • मैकेनिज्म को अंतिम रूप देने के लिए पैनल की फिर से बैठक होगी

ITC: इनपुट टैक्स क्रेडिट

IGST: इंटीग्रेटेड GST

Source : Govt Sources

आदित्य बिड़ला कैपिटल

  • आदित्य बिड़ला कैपिटल ने डिजिटल सब्सिडियरी कंपनी में 600 मिलियन रुपये का निवेश किया

Source: Exchange filing

एस्ट्राजेनेका फार्मा

  • अक्टूबर में भारत में Tremelimubab कंसन्ट्रेट लॉन्च किया जाएगा

Source: Exchange filing

गॉडफ्रे फिलिप्स

  • नॉन रेसिडेंट शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने के संबंध में RBI से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा

अलर्ट : सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट इंडस्ट्री में वर्तमान में FDI प्रतिबंधित है

Source: Exchange filing

डीजल एक्सपोर्ट 19.7% घटकर 2.1 मिलियन टन हुआ

  • अगस्त में डीजल एक्सपोर्ट 19.7% घटकर 2.1 मिलियन टन हुआ

  • अगस्त में गैसोलीन एक्सपोर्ट 0.3% बढ़कर 1.2 मिलियन टन हुआ

  • अगस्त में कच्चे तेल का इंपोर्ट 6.4% बढ़कर 19.9 मिलियन टन हुआ

Source : Bloomberg

IDBI बैंक की रेटिंग बढ़कर AA/स्टेबल हुई

  • इंडिया रेटिंग्स ने IDBI बैंक की रेटिंग बढ़ाकर AA/स्टेबल की.

Source : IDBI Bank

FIIs ने 14,064 करोड़ रुपये की खरीदारी की

शुक्रवार को FIIs ने 14,064 करोड़ रुपये की खरीदारी की

वहीं, DIIs ने 4,427 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

मैनकाइंड फार्मा ने 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी

  • मैनकाइंड फार्मा ने NCDs और कमर्शियल पेपर्स के जरिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

अशनीर ग्रोवर के ब्रदर-इन-लॉ गिरफ्तार

  • भारतपे धोखाधड़ी मामले में अशनीर ग्रोवर के ब्रदर-इन-लॉ गिरफ्तार.

Source: PTI

पिकाडिली एग्रो

  • इंद्री सिंगल माल्ट व्हिस्की को इंग्लैंड भर में टेस्को स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया

Source: Exchange filing

सितंबर RBI बुलेटिन

  • खाद्य कीमतों में उतार-चढ़ाव भारत के लिए रिस्क बना हुआ है

  • रूरल डिमांड में सुधार के कारण घरेलू खपत में बढ़ोतरी होगी

  • कुछ सब्जियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बदलने लगी है

  • प्रतिकूल बेस इफेक्ट सितंबर में CPI महंगाई को प्रभावित कर सकता है

  • ग्लोबल ऑयल प्राइस आउटलुक अच्छा हो गया है, ये स्थिर रह सकता है

  • अक्टूबर-मार्च में CPI के औसतन 4.5% रहने की संभावनाएं सुधरी हैं

  • इकोनॉमिक एक्टिविटी इंडेक्स प्रोजेक्ट्स दूसरी तिमाही में 7% GDP ग्रोथ का अनुमान

  • मूमेंटम बढ़ने के कारण दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

  • इन-हाउस मॉडल वित्त वर्ष 2025 में GDP ग्रोथ 7.3% रहने का अनुमान

  • प्रायोरिटी सेक्टर लोन्स में बढ़ोतरी बैंकों की एसेट क्वालिटी में सहायक है

VVIP इंफ्राटेक

  • VVIP इंफ्राटेक को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन से 155 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

JSW MG मोटर इंडिया ने घटायीं इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत

JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस अब 4.99 लाख रुपये कर दी है.

रिवाइज्ड कीमतें

-MG कॉमेट BaaS: 4.99 लाख रुपये + 2.5 रुपये/km बैटरी रेंटल

-MG ZS EV BaaS: 13.99 लाख रुपये + 4.5 रुपये/km बैटरी रेंटल

- MG कॉमेट अब बिना बैटरी के 2 लाख रुपये सस्ती हो गई है

- MG ZS EV अब बिना बैटरी के 5 लाख रुपये सस्ती हो गई है

Source: Company statement

रैमको सीमेंट्स

  • आंध्र प्लांट में सीमेंट प्रोडक्शन कैपेसिटी 1.5 MTPA से बढ़कर 2 MTPA हो गई है

  • तमिलनाडु प्लांट में सीमेंट प्रोडक्शन कैपेसिटी 1.6 MTPA से बढ़कर 2 MTPA हो गई है

Source: Exchange filing

HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल ला रही है IPO

  • बोर्ड ने 2,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू को दी मंजूरी

  • HDB फाइनेंशियल के बोर्ड ने फ्रेश इश्यू और OFS के साथ IPO को मंजूरी दी

  • फ्रेश इश्यू के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Source: Exchange filing

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, अब ये बढ़कर $689.46 बिलियन हुआ.

Source: RBI

फैक्ट चेक यूनिट पर बॉम्बे हाईकोर्ट

  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैक्ट चेक यूनिट की स्थापना के खिलाफ फैसला सुनाया.

  • नए IT संशोधनों के खिलाफ कुणाल कामरा और अन्य ने मामला दर्ज किया था.

  • मामले को डिवीजन बेंच के पास वापस भेज दिया गया है.

Source: Bombay High Court proceedings

फिजिक्सवाला ने जुटाए 210 मिलियन डॉलर

  • फिजिक्सवाला ने 2.8 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाए 210 मिलियन डॉलर

  • एडटेक दिग्गज फिजिक्सवाला का वैल्यूएशन 1.1 बिलियन डॉलर से 2.5 गुना बढ़ा

  • हॉर्नबिल कैपिटल, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स, GSV और वेस्टब्रिज ने फंडिंग में की भागीदारी

  • फिजिक्सवाला को अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी मैनेज करते हैं.

  • अधिग्रहण के लिए हुई फंडिंग, K-12 औपचारिक एजुकेशन सेक्टर में हुआ शामिल

Source: Statement

वोडाफोन आइडिया

  • वोडाफोन आइडिया की सोमवार, 23 सितंबर को कॉन्फ्रेंस कॉल

  • कॉन्फ्रेंस कॉल का समय 02.30 PM से 03.00 PM तक

  • मौजूदा घटनाओं पर अपडेट देगा कंपनी का सीनियमर मैनेजमेंट

सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद

Source: NDTV Profit

निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

  • सेंसेक्स 1.63% या 1,360 अंक चढ़कर 84,544 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं

  • निफ्टी 1.48% या 375 अंक चढ़कर 25,791 पर बंद हुआ. इसके 44 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही.

रुपया मजबूत होकर बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 83.57 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.69 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

वोडाफोन आइडिया AGR मामले पर दीपक शेनॉय

  • अगर टैक्सपेयर्स के पैसे का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों को बचाने के लिए किया जाता है, तो ये भयानक है.

  • वोडाफोन आइडिया को किसी प्राइवेट कंपनी के पैकेज से रिवाइव किया जा सकता है

वोडाफोन आइडिया AGR मामले पर दीपक शेनॉय

  • कुछ भी विश्वास करना मुश्किल है पर ये एक प्लान्ड बैंकरप्सी है.

  • वोडाफोन को टैक्सपेयर्स के फंड से बेलआउट नहीं मिलना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया ग्लोबल फूड रेगुलेटर समीट 2024 का उद्घाटन

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने FSSAI द्वारा आयोजीत ग्लोबल फूड रेगुलेटर समीट 2024 के दूसरे एडिशन का उद्घाटन किया.

  • साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 इवेंट का भी उद्घाटन किया

Source: PIB

स्पाइसजेट का स्पष्टीकरण

  • स्पाइसजेट अभी एयरक्राफ्ट लेसर्स के साथ सेटलमेंट पर पहुंचने के लिए बातचीत कर रही है.

  • यह ध्यान रखना जरूरी है कि तीन इंजनों में से दो पहले से ही बंद हैं.

  • हमारे ऑपरेशन्स पूरी तरह से सामान्य रूप से चलते रहेंगे.

स्पाइसजेट स्पोक्समैन

ज्यादातर यूरोपीय बाजारों में गिरावट  

Source: NDTV Profit

तिरुमाला प्रसाद मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

  • प्रसाद की रिपोर्ट के लिए चंद्रबाबू नायडू से बात की है और फूड सेफ्टी मानदंडों के तहत जांच करने के लिए कहा गया है.

  • जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Source: NDTV

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला निफ्टी 

Source: NDTV Profit

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में ब्लॉक डील

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 40.3 लाख शेयरों के सौदे

पहली बार 84,500 के पार हुआ सेंसेक्स

सेंसेक्स पहली बार 84,500 के पार हुआ.

स्पाइसजेट मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

  • सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया, जिसमें स्पाइसजेट के तीन लीज्ड इंजन ग्राउंड करने का आदेश दिया गया था

  • सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों से आपस में समझौता करने को कहा है

Source: Supreme Court Proceedings

TCS ने किया ऑपरेशन्स विस्तार

  • TCS ने पोलैंड में किया ऑपरेशन्स का विस्तार, वारसॉ में नया ग्लोबल डिलीवरी सेंटर खोला

Source: Exchange filing

जनवरी 2019 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर रिलायंस इंफ्रा

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर BSE 

Source: NDTV Profit

डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास स्कीम 2.0

  • 1 अक्टूबर से लागू होगी डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास स्कीम 2.0.

  • 22 जुलाई 2024 तक लंबित टैक्स मामले VSV 2.0 स्कीम के तहत एलिजिबल होंगे.

  • अलर्ट: इनकम टैक्स से जुड़े मुकदमों को कम करने के लिए जुलाई के बजट में इस स्कीम की घोषणा की गई थी.

Source: FinMin Notification

जुलाई TRAI डेटा

  • रिलायंस जियो ने 7.58 लाख यूजर्स खोए

  • वोडाफोन आइडिया  को 14.1 लाख यूजर्स का नुकसान

  • BSNL को 29.3 लाख नए यूजर्स मिले

  • भारती एयरटेल को 16.9 लाख यूजर्स का नुकसान

Source: Bloomberg

महिंद्रा फाइनेंशियल में ब्लॉक डील

  • महिंद्रा फाइनेंशियल में 52 लाख शेयरों के सौदे

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक

  • यूट्यूब चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी का प्रचार कर रहे हैं हैकर्स

पहली बार 53,500 के पार निफ्टी बैंक

Source: NDTV Profit

स्पाइसजेट दिवालियापन मामला

  • Raymach टेक ने NCLT में स्पाइसजेट के खिलाफ वापस ली दिवालियापन याचिका

  • अलर्ट: Raymach ने स्पाइसजेट के खिलाफ 2.77 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए IBC याचिका दायर की थी

Source: Informist

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी FMCG

Source: NDTV Profit

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

पहली बार 25,700 के पार निफ्टी 

Source: NDTV Profit

दिल्ली में iPhone 16 Pro और Pro Max का स्टॉक खत्म

  • दिल्ली के साकेत स्टोर में iPhone 16 Pro और Pro Max का स्टॉक खत्म

  • निराश वापस लौट रहे ग्राहक

Source: NDTV

पहली बार 84,100 के पार सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

Source: NDTV Profit

1 महीने की ऊंचाई पर RITES

Source: NDTV Profit

अदाणी पावर के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

ऊंचाई से फिसला फीनिक्स मिल्स 

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी बैंक

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

इंडिया टेलीकॉम पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • वोडाफोन आइडिया का टारगेट प्राइस 2.5 रुपये

  • 76% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • AGR बकाया मामले से वोडाफोन के लिए टैरिफ बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई

  • भारती एयरटेल का टारगेट प्राइस 1,700 रुपये

  • 1.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 2HCY25 के दौरान टैरिफ बढ़ोतरी से मदद मिलेगी

  • इंडस टावर्स का टारगेट प्राइस 350 रुपये

  • 11% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कंपनी का नियर टर्म मजबूत दिख रहा है, लॉन्ग टर्म में ग्रोथ की संभावना लिमिटेड

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस पर Cantor

  • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (AESL) की कवरेज शुरू

  • रेटिंग ओवरवेट, प्राइस टारगेट 2,251 रुपये/शेयर

  • AESL के पास एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है

  • इसमें ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन एसेट्स शामिल हैं

  • स्मार्ट मीटरिंग का बिजनेस पोर्टफोलियो में शामिल है

  • AESL की एंटरप्राइज वैल्यू 18.5 बिलियन डॉलर है

  • भारत में तेजी से बढ़ते एनर्जी मार्केट में बहुत आकर्षक है

  • FY24 से FY27E तक कुल रेवेन्यू 20% की CAGR से बढ़ने का अनुमान

  • एडजस्टेड EBITDA 28.8% की CAGR से बढ़ने का अनुमान

दिन की ऊंचाई पर निफ्टी

Source: NDTV Profit

5 महीने की ऊंचाई पर IIFL फाइनेंस

Source: NDTV Profit

निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 210 अंक फिसला

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 350 अंक फिसला

Source: NDTV Profit

निफ्टी ऊपरी स्तर से 100 अंक फिसला

Source: NDTV Profit

भारती एयरटेल पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,950 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंडस्ट्री का आउटलुक कंपनी के पक्ष में

  • अर्निंग ग्रोथ मजबूत

इंडस टावर्स के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

शुरुआती बढ़त के बाद वोडाफोन आइडिया पर दबाव

Source: NDTV Profit

शुरुआती बढ़त के बाद भारती एयरटेल पर दबाव

Source: NDTV Profit

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार तेजी के साथ खुला

  • सेंसेक्स 0.44% चढ़कर 83,553 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.44% चढ़कर 25,526 पर कारोबार कर रहा है

IIFL फाइनेंस में ब्लॉक डील

  • IIFL फाइनेंस में 11.3 लाख शेयरों के सौदे

प्री-ओपन बाजार में तेजी

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में तेजी देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.50% या 418 अंक चढ़कर 83,603 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.43% या 110 अंक चढ़कर 25,526 पर पहुंचा

रुपया मजबूत होकर खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 83.63 पर खुला

  • गुरुवार को ये 83.69 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

आज से भारत में उपलब्ध होगा IPHONE 16, स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें

Source: NDTV Profit

वोडाफोन आइडिया पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 15 रुपये

  • 44.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अब कंपनी की ग्रोथ टैरिफ बढ़ाकर और 5G के मोनेटाइजेशन पर निर्भर होगी.

  • FY24-FY27 के दौरान 15% EBITDA CAGR रहने की उम्मीद

मैनकाइंड फार्मा पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,300 रुपये

  • 37.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • BSV के साथ आने से कंपनी को महिला स्वास्थ्य और IVF में R&D को बढ़ावा दिया है

  • FY24-FY27 के दौरान 18% EBITDA CAGR रहने की उम्मीद

व्हर्लपूल इंडिया

  • व्हर्लपूल इंडिया के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी एलिका PB में 167 करोड़ रुपये में 9.56% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी.

  • व्हर्लपूल इंडिया के पास अधिग्रहण के बाद सब्सिडियरी कंपनी में 96.81% शेयर हो जाएंगे.

Source:Exchange filing

बैंक ऑफ जापान

  • बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरों को 0.25% पर बरकरार रखा.

Source: Bloomberg

नाइक को मिला नया CEO

  • नाइक ने इलियट हिल को बनाया नया CEO

  • इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में 9.3% का उछाल

Source: Bloomberg

जायडस और ल्यूपिन पर सिटी की राय

  • जायडस का टारगेट प्राइस 900 रुपये, 14.7% डाउनसाइड

  • ल्यूपिन का टारगेट प्राइस 1,700 रुपये, 21.7% डाउनसाइड

  • दोनों शेयरों पर SELL रेटिंग

  • 1QFY25 के नंबरों में Myrbetriq ने दोनों ही कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है

IPO UPDATE – KRN हीट एक्सचेंजर

  • IPO का प्राइस बैंड 209-220 रुपये/शेयर तय

  • अलर्ट: इश्यू 25 सिंतबर को खुलेगा और 27 सिंतबर को बंद होगा

Source: Company Statement

वोडाफोन आइडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 17 रुपये

  • 63% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • टारगेट EV/EBITDA मल्टीपल में 12गुनी से 11गुना तक की कटौती

  • हमें नहीं लगता कि इससे प्लान्ड नेटवर्क निवेश को जारी रखने की क्षमता पर कोई असर पड़ेगा

वोडाफोन आइडिया पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 11.5 रुपये

  • 10.2% अपसाइड के साथ HOLD  रेटिंग

  • FPO और टैरिफ बढ़ाने के बाद भी बड़ी समस्या कंपनी की तनावपूर्ण बैलेंस शीट है

  • कंपनी को मार्केट में बने रहने के लिए कैपिटल निवेश, टैरिफ में बढ़ोतरी और देनदारियों में छूट की जरूरत है

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 1.26% चढ़कर 42,025.19 पर बंद

  • S&P 1.70% चढ़कर 5,713.64 पर बंद

  • नैस्डेक 2.51% चढ़कर 18,013.98पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.6 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.71% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.25% गिरकर $74.69 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Swiggy IPO: पहले दिन सिर्फ 12% भरा; पैसे लगाने से पहले जान लीजिए सबकुछ
2 Hyundai Motor खराब लिस्टिंग के बाद बुरी तरह टूटा, 7% से ज्यादा की गिरावट के साथ 1820 रुपये पर बंद
3 Deepak Builders IPO: दीपक बिल्‍डर्स के IPO में निवेश का मौका आज से, पैसे लगाने से पहले जान लीजिए पूरी डिटेल
4 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
5 राजकीय सम्मान के साथ होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की घोषणा