FIIs ने 404 करोड़ रुपये की खरीदारी की, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अदाणी पावर का बकाया देना शुरू किया

सोमवार को बाजार में रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

श्रीराम प्रॉपर्टीज

  • तमिलनाडु के पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज FIR में कंपनी के पूर्व ज्वाइंट वेंचर का जिक्र है

  • FIR में श्रीराम प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रा का जिक्र है, जिसे अब गेटवे ऑफिस पार्क के नाम से जाना जाता है

  • FIR में ज्वाइंट वेंचर के पूर्व निदेशक KR रमेश, एक वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव और कई अन्य पक्षों का भी जिक्र है

  • 2016 में 28 करोड़ रुपये के कथित पेमेंट को लेकर FIR

  • आरोप कंपनी या उसके ज्वाइंट वेंचर के कारोबार से जुड़े नहीं हैं

Source: Exchange filing

UN में बोले PM मोदी

  • UNSC के 79वें सत्र में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक शांति और विकास के लिए ग्लोबल संस्थाओं में रिफॉर्म जरूरी है.

Source : NDTV

बायजू 1.2 बिलियन डॉलर के लोन डिफॉल्ट मामले में केस हारी

  • बायजू वर्तमान में अमेरिकी और भारतीय अदालतों में दिवालियापन होने की कगार पर है

Source: Bloomberg

अदाणी पावर को बकाया राशि का भुगतान शुरू: गवर्नर अहसान एच मंसूर

  • बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अदाणी पावर को बकाया राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है.

  • बांग्लादेश ने अदाणी पावर का बकाया भुगतान शुरू किया

  • अंतरिम सरकार ने $800 मिलियन में से लगभग $150 मिलियन का भुगतान किया है

  • बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक के गवर्नर एहसान एच मंसूर ने ये जानकारी दी

Source : Bloomberg

PNB लॉन्च करेगा QIP इश्यू

  • PNB ने QIP के जरिए 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई

  • PNB का QIP फ्लोर प्राइस 109.16 रुपये/ शेयर तय

  • PNB फ्लोर प्राइस पर 5% तक की छूट दे सकती है

  • इस इश्यू के लिए BNP पारिबा, ICICI सिक्योरिटीज, IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज प्रमुख लीड मैनेजर होंगे.

Source: Offer Document

स्पंदना स्फूर्ति

  • 304 करोड़ रुपये के बैड लोन को एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को बेचने की मंजूरी दी

Source: Exchange filing

एस्ट्राजेनेका फार्मा

  • बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए Durvalumab सॉल्यूशन के इंपोर्ट के लिए CDSCO की मंजूरी मिली

अलर्ट: सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO)

Source: Exchange filing

रिलायंस पावर

  • शेयरों और वारंट के प्रेफरेंशियल इश्यू के माध्यम से 1,525 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

  • प्रोमोटर रिलायंस इंफ्रा 600 करोड़ रुपये तक हिस्सेदारी बढ़ाएगा

  • रिन्यूएबल एनर्जी प्लान्स का समर्थन करने के लिए कैपिटल में बढ़ोतरी की गई

Source: Exchange filing

US मार्केट में तेजी

  • S&P 500 0.2% बढ़ा, Nasdaq 100 में 0.3% तेजी

  • बिटकॉइन 0.1% बढ़कर $63,297.91 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

अनमोल अंबानी पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा

  • SEBI ने रिलायंस होम फाइनेंस मामले में अनमोल अंबानी पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.

  • कृष्णन गोपालकृष्णन पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जो रिलायंस होम फाइनेंस में चीफ रिस्क ऑफिस थे.

  • दोनों को 45 दिनों के भीतर भुगतान करना होगा.

  • अगस्त में, SEBI ने अनिल अंबानी और 24 अन्य को सिक्योरिटीज मार्केट से 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया.

  • अनिल अंबानी पर रिलायंस होम फाइनेंस में फंड डायवर्जन के लिए 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.

Source: PTI

ZEE एंटरटेनमेंट

  • एक्सिस फाइनेंस, IDBI बैंक और आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड द्वारा ZEE एंटरटेनमेंट के खिलाफ दायर अपील को 20 सितंबर, 2024 के आदेश के बाद वापस ले लिया गया

Source: BSE

OALP बिड राउंड IX

  • OALP IX के तहत ONGC, वेदांता, ऑयल इंडिया, सन पेट्रोकेमिकल्स ने 28 तेल और गैस ब्लॉकों के लिए बोलियां लगाईं

  • 14 ब्लॉकों के लिए ONGC अकेले लगाएगा बोली है, जिसने 2-2 ब्लॉकों के लिए ऑयल इंडिया और इंडियन ऑयल के साथ भागीदारी की है

  • वेदांता ने सभी 28 ब्लॉकों के लिए बोली लगाई है

  • भारत में किसी ब्लॉक के लिए पहली बार ONGC ने RIL और BP के साथ पार्टनरशिप की है

  • चार ब्लॉकों को 3 बोलियां मिलीं, जबकि बाकी को 2-2 बोलियां मिलीं

  • नीलामी 21 सितंबर को बंद हुई

Source: Directorate General of Hydrocarbons

Mpox स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया

  • भारत में Mpox स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया.

Source: PTI

पुणे एयरपोर्ट का नाम बदला

  • पुणे एयरपोर्ट का नाम बदलकर जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट रखा जाएगा

  • महाराष्ट्र कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

M&M ने दिया स्पष्टीकरण

  • M&M ने स्कोडा ऑटो VW इंडिया को खरीदने पर विचार करने की खबरों पर स्पष्टीकरण

  • M&M और VW ग्रुप सहयोग की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कई अवसरों की तलाश जारी रखे हुए हैं

  • वोक्सवैगन के साथ सप्लाई एग्रीमेंट के बारे में एक्सचेंजों को पहले ही सूचित कर दिया गया है

Source: Exchange filing

HUL की याचिका खारिज की हुई

  • बॉम्बे हाई कोर्ट ने 9.63 बिलियन रुपये के टैक्स डिमांड के खिलाफ HUL की याचिका खारिज की

  • हाई कोर्ट ने HUL से टैक्स डिमांड के खिलाफ अपीलेट ट्रिब्यूनल में जाने को कहा

Source: Informist

पतंजलि फूड्स ने 200 मिलियन का निवेश किया

  • पतंजलि फूड्स ने ऋषि कृषि फार्मिंग में 200 मिलियन का निवेश किया

Source: BSE

पंजाब नेशनल बैंक

  • पंजाब नेशनल बैंक ने QIP के लिए फ्लोर प्राइस 109.16 रुपये/ शेयर तय किया

Source: Exchange Filing

FIIs ने 404 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • सोमवार को FIIs ने 404 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 1,023 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

₹250 करोड़ जुटाएगी पोन्डी ऑक्साइड

  • पोन्डी ऑक्साइड को QIP के जरिए 250 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

पावर ग्रिड

  • पावर ग्रिड ने खावड़ा प्रोजेक्ट के लिए इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम बनाने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई

Source: Exchange Filing

IPO अपडेट

  • SEBI ने वारी एनर्जीज और वन मोबिक्विक सिस्टम्स के IPO को मंजूरी दी

  • पेमेंट प्लेटफॉर्म मोबिक्विक को 700 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिली

Source: SEBI

BGR एनर्जी

  • चेन्नई जल बोर्ड ने BGR एनर्जी को दिया 440 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर रद्द किया

Source: Exchange filing

इजरायल की लेबनान पर स्ट्राइक

  • लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने माना इजरायल की स्ट्राइक से 50 लोगों की मौत हुई.

Source: Bloomberg

इजरायल ने लेबनान के 300 ठिकानों पर किया हमला

  • इजरायली सेना ने कहा कि उन्होंने हिज्बुल्लाह पर दबाव बढ़ाते हुए लेबनान में 300 ठिकानों पर हमला किया है.

Source: PTI

एयरटेल का गुजरात में नेटवर्क विस्तार

  • एयरटेल गुजरात में अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है.

  • गुजरात में कवरेज बढ़ाने के लिए कंपनी हर दिन 8 नए सेलुलर टावर लगा रही है.

Source: NSE

SEBI Updated Study की अहम बातें

  • FY2022-24 तक 93% ट्रेडर्स में से 2 लाख रुपये/व्यक्ति का औसत नुकसान

  • 4 लाख व्यापारियों को FY22-24 तक 28 लाख/व्यक्ति का औसत नुकसान

  • सिर्फ 1% ट्रेडर्स ही FY22-24 तक 1 लाख से ज्यादा लाभ कमाने में सफल रहे

Source: SEBI Updated Study

SEBI Updated Study की अहम बातें

  • FY22 और FY24 के दौरान 93% इंडिविजुअल ट्रेडर्स को इक्विटी F&O में घाटा हुआ

  • इंडिविजुअल ट्रेडर्स को तीन वर्षों में कुल घाटा बढ़कर 1.8 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ

  • इक्विटी F&O सेगमेंट में 10 में से 9 इंडिविजुअल ट्रेडर्स को लगातार नुकसान हो रहा है

Source: SEBI Updated Study

रुपया मजबूत, US डॉलर के मुकाबले 12 जुलाई के बाद उच्चतम स्तर पर बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.54 पर बंद हुआ.

  • शुक्रवार को ये 83.56 पर बंद हुआ था

Source: Cogencis

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार मजबूती के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.45% या 384 अंक चढ़कर 84,929 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.57% या 148 अंक चढ़कर 25,939 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

दिल्ली हाई कोर्ट का फ्लिपकार्ट के 'लैचिंग ऑन' फीचर्स पर फैसला

  • फ्लिपकार्ट 'लैचिंग-ऑन' फीचर का इस्तेमाल नकली उत्पाद बेचने के लिए नहीं कर सकते

  • इसका इस्तेमाल जनता को गुमराह करने के लिए नहीं किया जा सकता

  • इसके जरिए खरीदारों को उत्पाद के स्रोत के बारे में गुमराह नहीं कर सकते

Source: Delhi High Court order

निफ्टी IT में गिरावट

Source: NDTV Profit

अगस्त में भारत की रिटेल बिक्री फ्लैट रही

  • कुल रिटेल बिक्री में पिछले साल के मुकाबले में मामूली 2% की बढ़त हुई है.

  • जुलाई से बिक्री ग्रोथ में कोई बदलाव नहीं.

  • फूड और ग्रॉसरी (7%) की बढ़ोतरी के साथ सबसे आगे, उसके बाद ज्वेलरी (5%).

  • QSR, कपड़े और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में 2% की बढ़ोतरी

  • फुटवियर में 1% की बढ़ोतरी

  • फर्नीचर की बिक्री में 2% की गिरावट आई, ब्यूटी और पर्सनल केयर और खेल के सामान की कैटेगरी में 1% की गिरावट आई.

  • उत्तर और दक्षिण भारत में बिक्री में 3% की बढ़ोतरी देखी गई.

  • पूर्व और पश्चिम भारत में 1% की बढ़ोतरी देखी गई.

Source: Retailers Association of India

लाइफ हाई पर एयरटेल

Source: NDTV Profit

Vodafone Idea Concall की अहम बातें

  • टेलीकॉम इंडस्ट्री के साथ सरकार बहुत सक्रियता से काम कर रही है

  • कैशफ्लो का इस्तेमाल सरकारी बकाए का भुगतान करने में करेंगे

  • हमारे ऊपर करीब 4,800 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज है

  • हम लगातार वेंडर्स के बकायों का भुगतान कर रहे हैं

Source: Vodafone Idea Concall

Vodafone Idea Concall की अहम बातें

  • हमें भरोसा हैं कि हम वापसी जरूर करेंगे

  • AGR बकाए पर सरकार के साथ नए सिरे से बातचीत शुरू की है

  • AGR बकाए पर कोई भी कार्रवाई करने जिम्मेदारी सरकार पर है

  • AGR बकाया को लेकर हम सरकार के सामने अनुरोध करेंगे

Source: Vodafone Idea Concall

IPO UPDATE- कासाग्रैंड प्रीमियर बिल्डर

  • कासाग्रैंड प्रीमियर बिल्डर ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • IPO के जरिए 1,100 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

  • कंपनी OFS से 100 करोड़ रुपये और फ्रेश इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

Source: DRHP

टाटा स्टील में ब्लॉक डील

  • टाटा स्टील में 10.3 लाख शेयरों के सौदे

इंडिया VIX में उछाल

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी 

Source: NDTV Profit

यूरोपीय बाजार में मिला-जुला कारोबार

M&M फाइनेंस 1,250 करोड़ रुपये जुटाएगी

M&M फाइनेंस ने NCDs के जरिए 1,250 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी बैंक

Source: NDTV Profit

स्पाइसजेट इनसॉल्वेंसी

  • NCLT, नई दिल्ली ने स्पाइसजेट के खिलाफ बकाया ऑपरेशनल लोन के लिए जारी किया नोटिस.

  • इनसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्ट्सी कोड 2016 के सेक्शन 9 के तहत मामला दायर.

  • टेकजॉकी इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड है ऑपरेशनल क्रेडिटर.

  • बकाया सॉफ्टवेयर सर्विसेज से जुड़ा है.

  • स्पाइसजेट ने लोन को स्वीकार किया है, लेकिन भुगतान करने में विफल रही है.

  • ट्रिब्यूनल ने स्पाइसजेट को 14 नवंबर 2024 को अगली सुनवाई तक जवाब देने को कहा है.

Source: NCLT proceedings

HSCC को मिला ऑर्डर

  • NBCC की सब्सिडियरी HSCC को स्वास्थ्य मंत्रालय से 1,261 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी, निधि खरे

सरकार जल्द लाएगी इनके नए दिशानिर्देश -

  • ग्रीन वॉशिंग/भ्रामक पर्यावरणीय दावों को रोकने के लिए

  • सरोगेट विज्ञापनों को रोकने के लिए

  • कोचिंग में भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए

प्याज की ऊंची कीमतों पर कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी, निधि खरे

  • देश में प्याज का बफर स्टॉक पर्याप्त है

  • हमने कई शहरों में 35 रुपये/किलोग्राम के सस्ते दाम पर प्याज बेचना शुरू कर दिया है

  • हम प्याज की कीमतों पर कड़ी नजर रख रहे हैं

  • प्याज के एक्सपोर्ट्स पर नियमों में ढील दिए जाने से कीमतों के बढ़ने की उम्मीद थी

IPO UPDATE- MANBA FINANCE

Source: NDTV Profit

‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर के लिए चुना गया

  • 2025 ऑस्कर के लिए भारत की ओर से फॉरेन फिल्म कैटेगरी में ‘लापता लेडीज’ को चुना गया है.

  • 13 सदस्यीय ज्यूरी ने किया चयन.

Source: NDTV

निफ्टी PSU बैंक में उछाल

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी मिडकैप 150

Source: NDTV Profit

निफ्टी IT में गिरावट 

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बजाज हेल्थकेयर

  • बजाज हेल्थकेयर ने API के डेवलपमेंट और सप्लाई के लिए किया यूरोपीय इकाई के साथ करार.

Source: Exchange filing

PN गाडगिल के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

क्रॉपस्टर एग्रो  

  • क्रॉपस्टर एग्रो ने प्रत्येक शेयर को 10 में स्प्लिट करने को दी मंजूरी.

  • हर एक शेयर के लिए 2 बोनस शेयर जारी करने को भी मंजूरी.

Source: Exchange filing

 लाइफ हाई पर संवर्द्धन मदरसन

Source: NDTV Profit

GMR एयरपोर्ट्स में ब्लॉक डील

  • GMR एयरपोर्ट्स में 2.23 करोड़ शेयरों के सौदे

NSEIX पर लिस्ट हुए अदाणी पोर्ट्स के नोट्स

  • अदाणी पोर्ट्स के अनसिक्योर्ड सीनियर नोट्स की लिस्टिंग हुई

  • NSE IFSC Limited (NSEIX) पर लिस्ट हुए सीनियर नोट्स

  • नोट्स पहले ही सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज, इंडिया INX में लिस्ट हैं

Source: Exchange Filing

संवर्द्धन मदरसन

  • संवर्द्धन मदरसन लोन चुकाने के लिए करेगी QIP और CCDs से जुटाए पैसों का इस्तेमाल करेंगे.

Source: Exchange filing

ब्याज दरों में कटौती पर JP Morgan के इंडिया चीफ इकोनॉमिस्ट, साजिद चिनॉय

  • एशिया के कई देशों को एक साल पहले ही ढील देनी चाहिए थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके

  • अब अमेरिकी फेड ने दरें घटा दी हैं तो पूरे एशिया में भी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है.

PSP प्रोजेक्ट्स को मिला आर्डर

  • PSP प्रोजेक्ट्स को मिला 555 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन वर्क आर्डर

Source: Exchange filing

‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी' शब्द को ना किया जाए इस्तेमाल - सुप्रीम कोर्ट

  • सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि बिना किसी इरादे के चाइल्ड पोर्नोग्राफी को फोन में रखना और देखना अपराध नहीं है.

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए एक गंभीर गलती की है.

  • सुप्रीम कोर्ट ने संसद को POCSO एक्ट में संशोधन लाने का सुझाव दिया है और ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी' की जगह 'चाइल्ड सेक्शुअल एक्सप्लॉइटेटिव एंड एब्यूसिव मटेरियल' शब्द का इस्तेमाल करने को कहा है.

  • सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया है कि संशोधन लागू होने तक अध्यादेश पारित किया जाए.

  • सुप्रीम कोर्ट ने सभी न्यायिक मंचों से चाइल्ड पोर्नोग्राफी शब्द का इस्तेमाल करने से परहेज करने को कहा है.

Source: Supreme Court Proceedings

अदाणी टोटल गैस के शेयरों में जोरदार तेजी

  • अदाणी टोटल गैस इंट्राडे में 8% से ज्यादा मजबूत हुआ

  • सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का विस्तार करने के लिए मिली फंडिंग

  • इंटरनेशनल लेंडर्स से 375 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली

Source: NDTV Profit

ड्रीमफोक्स

  • अदाणी एयरपोर्ट्स के इंटीग्रेशन का मुद्दा हल हो गया है

  • लाउंज में अब सभी कार्ड्स को स्वीकार किया जाएगा

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड हाई पर मैनकाइंड फार्मा

Source: NDTV Profit

सिंतबर PMI डेटा

  • फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI अगस्त में 57.5 से घटकर सिंतंबर में 56.7 पर पहुंची

  • फ्लैश सर्विसेज PMI अगस्त में 60.9 से घटकर सिंतंबर में 58.9 पर पहुंची

  • फ्लैश कंपोजिट PMI अगस्त में 60.7  से घटकर सिंतंबर में 59.3 पर पहुंची

 Source: Bloomberg

DOMS

  • DOMS ने Uniclan हेल्थकेयर में हासिल की 51.77% हिस्सेदारी.

Source: Exchange Filing

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

  • श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने दिया इस्तीफा.

  • अनुरा कुमारा दिसानायके के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दिया गया इस्तीफा.

Source: PTI

PM मोदी के साथ CEO राउंडटेबल मुलाकात के बाद गूगल के CEO सुंदर पिचाई

  • पिचाई ने कहा कि PM मोदी चाहते हैं कि AI भारत के लोगों की भलाई में काम आए, हम भारत में AI के क्षेत्र में बड़ा निवेश कर रहे हैं. MeitY के साथ हम तरह-तरह की योजनाओं पर काम कर रहे हैं.

CEO राउंडटेबल में PM मोदी के साथ चर्चा के बाद Nvidia के CEO जेनसेन हुआंग

  • हुआंग ने PM मोदी की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि जब भी मैं उनसे मिलता हूं, वो टेक्नोलॉजी के बार में और ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं. हम भारत में कई कंपनियों, स्टार्ट-अप और IITs के साथ साझेदारी कर रहे हैं.

स्पाइसजेट के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

शतरंज ओलंपियाड 2024 पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शतरंज ओलंपियाड 2024 में गोल्ड मेडल जीतने पर पुरुष और महिला दोनों टीमों को बधाई दी है.

उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, भारत के लिए यह कितना ऐतिहासिक पल है! 2024 शतरंज ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने के लिए पुरुष और महिला दोनों टीमों को बधाई! भारत चतुरंग (शतरंज) के उस खेल पर फिर से हावी हो गया है जिसका जन्म इसी भूमि पर हुआ, ये हमारी जड़ों की ओर गौरवपूर्ण वापसी है!

टेक कंपनियों के CEOs के साथ PM मोदी की बैठक

  • आज हमारा इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर 150 बिलियन डॉलर से ज्यादा का है

  • हमारा लक्ष्य इसे 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का है

अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल 

Source: NDTV Profit

टेक कंपनियों के CEOs के साथ PM मोदी की बैठक

  • रीढ़ की हड्डी के बिना शरीर की कल्पना नहीं कर सकते, ऐसे ही चिप्स के बिना कोई कारोबार चलना मुश्किल है

वोडाफोन आइडिया पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

टेक कंपनियों के CEOs के साथ PM मोदी की बैठक

  • टेक्नोलॉजी विकसित भारत की यात्रा का एक अहम स्तंभ है

  • आज भारत में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है

  • दुनिया का सबसे बड़ा युवा टैलेंट का पूल भारत के पास है

Source: X/Narendra Modi

टेक कंपनियों के CEOs के साथ PM मोदी की बैठक

  • आज का भारत महत्वाकांक्षी सपने देखता है और उन्हें पूरा करने की कोशिश करता है

  • मेरे तीसरे कार्यकाल में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएंगे

Source: X/Narendra Modi

टेक कंपनियों के CEOs के साथ PM मोदी की बैठक

  • भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है

  • हमने रिफॉर्म,परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर काम किया

  • भारत की ग्रोथ यात्रा में टेक्नोलॉजी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया

Source: X/Narendra Modi

लाइफ हाई पर ये इंडेक्स 

Source: NDTV Profit

वोडाफोन आइडिया के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

52 हफ्तों की ऊंचाई पर M&M

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला निफ्टी 

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार

  • सेंसेक्स 0.24% चढ़कर 84,748 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.29% चढ़कर 25,867 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन बाजार में बढ़त

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में बढ़त देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.13% या 107 अंक चढ़कर 84,651 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.32% या 82 अंक चढ़कर 25,873 पर पहुंचा

रुपया मजबूत खुला

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत होकर 83.48 पर खुला

  • शुक्रवार को ये 83.57 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

तिरुपति तिरुमाला मंदिर

  • आज मंदिर परिसर को शुद्ध करने के लिए तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के पवित्र निवास पर शांति होमम और पंचगव्य प्रोक्षण किया जाएगा.

  • तिरुमाला मंदिर के प्रसाद में मिलावटी घी की जांच के लिए एक IG रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया जाएगा.

Source: NDTV

IPO UPDATE- डिफ्यूजन इंजीनियर्स

  • डिफ्यूजन इंजीनियर्स के IPO का प्राइस बैंड 159-168 रुपये तय

Source: Bloomberg

अंबर एंटरप्राइजेज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,200 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • AC वर्टिकल में J-curve हासिल करने की क्षमता

  • FY30 तक 17% CAGR की उम्मीद

INOX विंड

  • INOX विंड ने 2,200 करोड़ रुपये की फैसिलिटीज के लिए बैंकों के साथ कंसोर्टियम एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.

Source: Exchange filing

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

ICICI बैंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,547 रुपये

  • 14.7%  अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मिड टीन्स में ग्रोथ मोमेंटम बना रहेगा

  • FY25-27 के दौरान 4.3% का नेट इंटरेस्ट मार्जिन हासिल करने का लक्ष्य

टेलीकॉम पर जेफरीज की राय

  • टैरिफ बढ़ने के बाद सिम कंसॉलिडेशन सेक्टर के एक्टिव सब्सक्राइबर्स में गिरावट आई.

  • वोडाफोन आइडिया ने लगातार आठवें महीने ग्राहक खोए.

  • BSNL/MTNL से मीडियम टर्म में एयरटेल/जियो को रिस्क की संभावना नहीं.

  • समय के साथ एयरटेल/जियो का मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद बनी रहेगी.

अमेरिकी बाजार में मिला जुला कारोबार

  • डाओ जोंस 0.09% चढ़कर 42,063.36 पर बंद

  • S&P 0.19% गिरकर 5,702.55 पर बंद

  • नैस्डेक 0.36% गिरकर 17,948.32 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.79 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.74% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.09% चढ़कर $74.56 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 630 करोड़ रुपये की खरीदारी, US Q2 इकोनॉमिक डेटा जारी
2 FIIs ने 2,784 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निफ्टी पहली बार 26,000 के पार
3 FIIs ने आज की ₹14,064 करोड़ की बड़ी खरीदारी, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 2,548 करोड़ रुपये की बिकवाली की, RBI ने IIFL फाइनेंस को दी राहत
5 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट