FIIs ने 2,784 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निफ्टी पहली बार 26,000 के पार

मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

दूरसंचार कंपनियों ने लाइसेंसिंग नियमों से AGR, OTP ऐप को बाहर रखने पर चर्चा की

  • दूरसंचार कंपनियों ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बैठक में नए लाइसेंसिंग नियमों पर सिफारिश में व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप को शामिल न करने के रेगुलेटरी ट्राई के फैसले पर चिंता जताई है.

  • बैठक में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी, वोडाफोन आइडिया के CEO अक्षय मूंदड़ा, भारती एयरटेल के MD और CEO गोपाल विट्टल और BSNL के चेयरमैन और MD रॉबर्ट जे रवि शामिल हुए.

Source : PTI

PC ज्वेलर्स

  • बोर्ड 30 सितंबर को स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगा

Source: Exchange filing

KEC इंटरनेशनल

  • KEC इंटरनेशनल का QIP खुला

  • फ्लोर प्राइस 976.64/शेयर तय

Source: Exchange filing

हरिओम पाइप्स ने 700 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

  • हरिओम पाइप्स ने इक्विटी या अन्य सिक्योरिटीज के जरिए से 700 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

MCX ने ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव किया

  • MCX ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स पर ट्रांजैक्शन फीस में संशोधन किया

  • आने वाले 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी नई ट्रांजैक्शन फीस

  • फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स में 1 लाख के टर्नओवर पर ₹2.1 ट्रांजैक्शन फीस लगेगी

  • ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स में 1 लाख के प्रीमियम टर्नओवर वैल्यू पर ₹41.8 ट्रांजैक्शन फीस लगेगी

Source: Exchange filing

अदाणी एंटरप्राइजेज

  • सब्सिडियरी ने पार्सरलैब्स से Coredge.io का अधिग्रहण पूरा किया

  • 'कोरेज' क्लाउड प्लेटफॉर्म से जुड़ी सेवाएं देती है

Source : Exchange Filing

सितंबर में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस घटा

  • US में सितंबर में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस 98.7 रहा, जबकि अनुमान 104 था

Source : Bloomberg

सुप्रीम कोर्ट ने 573 डायरेक्ट टैक्स मामलों का निपटारा किया

  • सुप्रीम कोर्ट ने टैक्स अपील के लिए रिवाइज्ड मॉनेटरी थ्रेशोल्ड के मद्देनजर 573 डायरेक्ट टैक्स मामलों का निपटारा किया.

Source : PIB

US मार्केट में तेजी

  • S&P 500 0.2% बढ़ा, Nasdaq 100 में 0.3% तेजी

  • बिटकॉइन 0.2% बढ़कर $63,428.13 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

डेल्टा कॉर्प

  • डेल्टा पेनलैंड में हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट बिजनेस के डीमर्जर और लिस्टिंग को मंजूरी दी

  • शेयरधारकों को डेल्टा कॉर्प में प्रत्येक शेयर के बदले डेल्टा पेनलैंड का एक शेयर मिलेगा

Source: Exchange filing

CCI ने एक्वीजीशन को मंजूरी दी

  • CCI ने क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन द्वारा सनबीम लाइटवेटिंग के एक्वीजीशन को मंजूरी दी

  • TVS होल्डिंग्स, STPL और PIOF द्वारा होम क्रेडिट शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई

Source: CCI

सोलर इंडस्ट्रीज

  • राजस्थान एक्सप्लोसिव्स को एमुल टेक यूनिट के साथ मर्जर के लिए NCLT से मंजूरी मिली.

Source: Exchange filing

FIIs ने 2,784 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • मंगलवार को FIIs ने 2,784 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,868 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

रवि लाहोटी ने इस्तीफा दिया

  • बंधन बैंक के चीफ ऑडिट एग्जीक्यूटिव रवि लाहोटी ने इस्तीफा दिया

Source : NSE

जिलेट इंडिया

  • P&G बांग्लादेश 31 दिसंबर से डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट को टर्मिनेट करेगी.

Source: Exchange filing

टाटा पावर

  • ट्रॉम्बे प्लांट के कंट्रोल रूम में लगी आग

  • आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है

  • आग लगने की घटना के बाद किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है

Source: Exchange Filing

पेमेट इंडिया ने डिजीएशिया बायोस को खरीदने के लिए किया समझौता

  • पेमेट इंडिया ने इंडोनेशिया की फिनटेक-एज-ए-सर्विस कंपनी और डिजीएशिया कॉरपोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी डिजीएशिया बायोस, सिंगापुर के संभावित अधिग्रहण के लिए एक बाइंडिंग टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए.

 Source: Bloomberg

स्नैपचैट- गूगल AI साझेदारी

  • स्नैपचैट ने अपने चैटबॉक्स में जोड़ा गूगल AI.

  • स्नैपचैट ने पिछले साल ही अपना AI चैटबॉक्स लॉन्च किया था.

  • स्नैपचैट OpenAI और गूगल का यूज करता है

Source: Bloomberg

SME IPOs में की गई जांच पर SEBI

  • SEBI ने SME IPOs में की गई जांच की गुणवत्ता पर चिंता जताई है.

  • जांच की जा रही है कि ड्यू डिलिजेंस नियमों के मुताबिक हुआ है या नहीं.

  • SEBI की जांच के दायरे में एक दर्जन से ज्यादा मर्चेंट बैंक हैं

  • मेनबोर्ड लिस्टिंग की तुलना में SME IPOs के नियम ढीले हैं.

Sources Told NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार सपाट बंद

  • सेंसेक्स 0.02% या 15 अंक गिरकर 84,914 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.01% या 1 अंक चढ़कर 25,940 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

रुपया कमजोर बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर होकर 83.67 पर बंद हुआ.

  • सोमवार को ये 83.55 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

पेटीएम के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

निफ्टी पहली बार 26,000 के पार

Source: NDTV Profit

INOX में ब्लॉक डील

  • INOX में 10.2 लाख शेयरों के सौदे

MUDA केस पर कर्नाटक CM सिद्धारमैया का स्पष्टीकरण

  • मैं जांच में बाधा नहीं डालूंगा. मैं विशेषज्ञों से सलाह लूंगा कि कानून के तहत ऐसी जांच की अनुमति है या नहीं. मैं कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा करूंगा और इससे लड़ने के विकल्पों पर फैसला लूंगा.

  • अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने ऐसी राजनीतिक साजिशों का सामना किया है और अपने राज्य के लोगों की ताकत और इच्छाओं से जीतता रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं लोगों के आशीर्वाद की ताकत से यह लड़ाई जीतूंगा.

  • BJP और JDS ने मेरे खिलाफ राजनीतिक वार- पलटवार का सहारा लिया है, क्योंकि मैं गरीबों का हितैषी हूं और सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहा हूं.

  • मैं कानून और संविधान में विश्वास रखता हूं. आखिरकार सत्य की जीत होगी.

दिन की ऊंचाई पर निफ्टी IT

Source: NDTV Profit

BKC मेट्रो 3 स्टेशन की पहली झलक

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

Source: NDTV Profit

ट्रेंट में ब्लॉक डील

  • ट्रेंट में 10.7 लाख शेयरों के सौदे

BPCL पर फिच रेटिंग

  • फिच रेटिंग ने BPCL की 'BBB-' रेटिंग को रखा बरकरार, आउटलुक स्टेबल

JTL इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

टाटा मोटर्स की नई EV लॉन्च

  • टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Nexon iCNG और Nexon.ev 45 KWh

  • Nexon iCNG की शुरुआती कीमत 8.99 लाख होगी

  • Nexon.ev 45 KWh की शुरुआती कीमत 13.99 लाख होगी

Source: Press Release

अरविंद स्मार्टस्पेस के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

21वीं सदी में सेंट्रल बैंकिंग पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्या कहा?

  • सेंट्रल बैंकिंग थ्योरी, प्रैक्टिस में छोटे-छोटे मगर महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं

  • भारतीय अर्थव्यवस्था ने महामारी के बाद से मजबूती से वापसी की है

  • भारतीय अर्थव्यवस्था ने ग्लोबल ग्रोथ में 18% से अधिक का योगदान दिया

  • महंगाई में गिरावट आ रही है

  • बैंकिंग और कॉरपोरेट सेक्टर में मजबूती बनी हुई है

  • फिस्कल कंसोलिडेशन चल रहा है

Source : RBI

JTL इंडस्ट्रीज

  • JTL इंडस्ट्रीज 3 अक्टूबर को स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा.

Source: Exchange Filing

अमेरिकी कोर्ट के फैसले पर बायजू की सफाई

  • डेलावेयर कोर्ट के फैसले का भारत में चल रही कार्यवाही पर कोई असर नहीं

  • ग्लास ट्रस्ट की कार्रवाई की वैधता अब भी न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है

  • थिंक एंड लर्न्स की इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया में ग्लास CoC का सदस्य नहीं है

  • ग्लास का अमेरिका में कोई वैध दर्जा नहीं है और न ही भारत में कोई अधिकार है

बायजू को अमेरिकी कोर्ट से लगा झटका

  • डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने लेंडर्स के पक्ष में फैसले को बरकरार रखा

  • बायजू को फैसले से झटका, लेंडर्स का प्रतिनिधित्व ग्लास ट्र्स्ट करता है

  • चांसरी कोर्ट ने बायजू को 1.2 बिलियन डॉलर का डिफॉल्टर माना था

  • डेलावेयर कोर्ट ने बायजू के खिलाफ इस फैसले को बरकरार रखा है

निफ्टी मेटल में आज की तेजी पर आनंद राठी

  • चीन के प्रॉपर्टी मार्केट को बढ़ावा देने की घोषणा के बाद इंडेक्स में तेजी.

  • चीन सरकार से मॉर्गेज रेट में कमी की उम्मीद

  • चीन सरकार दूसरे घर की खरीद के लिए डाउन पेमेंट में कमी ला सकती है.

  • माना जाता है कि चीन की हाउसिंग मार्केट पिछले 4 वर्षों से स्ट्रगल कर रहा है

अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस ने UNEZA ज्वाइन किया

  • भारत की डीकार्बोनाइजेशन की कोशिशों को सहयोग देने के लिए उठाया कदम

  • UNEZA पावर और यूटिलिटी सेक्टर में सहयोग बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच है

  • ग्लोबल अलायंस में शामिल होने वाली दोनों ही अपने सेगमेंट की पहली कंपनियां हैं

ALERT: UNEZA मतलब यूटिलिटीज ऑफ नेट जीरो अलायंस

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बड़ा झटका

  • कर्नाटक हाई कोर्ट ने MUDA भूमि मामले में सिद्धारमैया की याचिका खारिज की

  • राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी दी थी

  • राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ सिद्धारमैया ने हाई कोर्ट में अपील की थी

  • हाई कोर्ट ने कहा - राज्यपाल ने अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल किया है

  • राज्यपाल के आदेश और कामों में कोई दोष नहीं पाया गया है: हाई कोर्ट

Source: Court Proceedings

कर्मचारियों की हड़ताल पर सैमसंग

  • सैमसंग ने कहा कि कांचीपुरम इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में हड़ताल कर रहे कई कर्मचारी काम पर लौट आए हैं.

  • पिछले हफ्ते ही सैमसंग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

  • इस हफ्ते से प्रोडक्शन सामान्य होने की उम्मीद.

  • कर्मचारियों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है, हम उनके साथ जुड़े रहेंगे.

Source: NDTV

L&T  को मिला बड़ा ऑर्डर

  • एडवांस ग्रिड सॉल्यूशंस के लिए L&T  को मिला 10,000-15,000 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर.

Source: Exchange Filing

ASSOCHAM इवेंट में CBIC के सदस्य, शशांक प्रिया

  • फेक GST रजिस्ट्रेशन  के खिलाफ चल रही दूसरी ड्राइव में, पूरे भारत में 67,970 GSTNs की पहचान की गई.

  • पहचाने गए GSTNs में से 59% से ज्यादा को वेरीफाई किया जा चुका है, 22 सितंबर तक 27% गैर-मौजूद पाए गए.

  • इस ड्राइव ने 10,179 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता लगाया है, 2,994 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) को रोका है और अब तक 28 करोड़ रुपये रिकवर किए हैं.

लाइफ हाई पर निफ्टी ऑटो

Source: NDTV Profit

वोडाफोन आइडिया के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

सोने और चांदी की कीमतों में तेजी

  • MCX पर सोना वायदा 340 रुपये महंगा हुआ

  • सोना वायदा 74,637 रुपये/10 ग्राम पहुंचा

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर

  • चांदी की कीमतें 90,000 के पार निकलीं

  • MCX पर चांदी वायदा में 700 रुपये की तेजी

  • चांदी के भाव 90,300 रुपये/किलो के पार 

Source: MCX

चीन के CSI 300 इंडेक्स में उछाल

  • चीन के CSI 300 इंडेक्स में 4% का उछाल, मार्च 2022 के बाद सबसे बेहतर दिन.

Source: Bloomberg

एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

रिलायंस में ब्लॉक डील

  • रिलायंस में 29.1 लाख शेयरों के सौदे

उज्बेकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर वित्त मंत्री सीतारमण

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 24 से 28 सितंबर 2024 तक उज्बेकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर रहेंगी.

  • वित्त मंत्री दौरे के दौरान AIIB के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 9वीं वार्षिक बैठक में भाग लेंगी.

  • वित्त मंत्री भारत और उज्बेकिस्तान के बीच बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी (BIT) पर भी हस्ताक्षर करेंगी.

  • वित्त मंत्री सीतारमण साथ ही उज्बेकिस्तान, कतर, चीन के वित्त मंत्री और AIIB अध्यक्ष के साथ भी बाइलेटरल बैठकें करेंगी.

Source: Ministry of Finance/X

मेटल शेयरों में तेजी

Source: NDTV Profit

रिलायंस पावर पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार

Source: NDTV Profit

IPO LISTING - नॉर्दर्न आर्क कैपिटल

  • NSE पर 33.1% प्रीमियम के साथ ₹350/शेयर पर लिस्ट

  • BSE पर 33.5% प्रीमियम के साथ ₹351 /शेयर पर लिस्ट

  • इश्यू प्राइस ₹263 था

IPO LISTING- आर्केड डेवलपर्स

  • NSE पर 36.7% प्रीमियम के साथ ₹175/शेयर पर लिस्ट

  • BSE पर 37.4% प्रीमियम के साथ ₹175.9/शेयर पर लिस्ट

  • इश्यू प्राइस ₹128 था

स्पाइसजेट ने सुलझाया इंजन लीज फाइनेंस के साथ विवाद

  • स्पाइसजेट ने इंजन लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन के साथ विवाद सुलझाया

  • इंजन लीज फाइनेंस (ELFC) के साथ समझौते को अंतिम रूप दिया

  • ये समझौता 1.67 करोड़ डॉलर की देनदारियों के समाधान से जुड़ा है

  • ELFC एक अज्ञात राशि के लिए समझौता करने पर सहमत हुआ है

Source: Press Release

रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

Source: NDTV Profit

एयरटेल दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी पर 

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद फिसला M&M

Source: NDTV Profit

GAIL इंडिया में ब्लॉक डील

  • GAIL इंडिया में 22.7 लाख शेयरों के सौदे

टाटा स्टील में ब्लॉक डील्स  

  • टाटा स्टील में तीन ब्लॉक डील्स  

  • पहली डील में 22.1 लाख शेयरों के सौदे

  • दूसरी डील में 14.5 लाख शेयरों के सौदे

  • तीसरी डील में 17.6 लाख शेयरों के सौदे

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल

  • स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल को 512 करोड़ रुपये के दो नए ऑर्डर मिले.

  • ऑर्डर में गुजरात में 250 MWp DC प्रोजेक्ट और महाराष्ट्र में 65 MWp DC प्रोजेक्ट के लिए LOA  शामिल है.

Source: Exchange Filing

निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के साथ 25,950 के नीचे खुला, किन शेयरों का रहा कितना योगदान

Source: NDTV Profit

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ खुला

  • सेंसेक्स 0.12% गिरकर 84,829 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.09% गिरकर 25,917 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन बाजार सपाट

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में सपाट कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.08% या 64 अंक गिरकर 84,865 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.07% या 18 अंक गिरकर 25,921 पर पहुंचा

रुपया कमजोरी के साथ खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसा कमजोर होकर 83.57 पर खुला

  • सोमवार को ये 83.55 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अमेरीका में प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात

HDFC बैंक पर NDTV EXCLUSIVE

  • HDFC बैंक 60,000-70,000 करोड़ रुपये की लोन एसेट्स बेच सकता है

IPCA लैब पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,750   रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27 के दौरान 30% CAGR रहने की उम्मीद

  • IPCA फार्मा मार्केट से 1.4 गुना ज्यादा बढ़ेगा, FY2025 में 12% की ग्रोथ की उम्मीद.

इंडियन पावर सेक्टर पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • पावर ग्रिड का टारगेट प्राइस 425 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • JSW एनर्जी का टारगेट प्राइस 917 रुपये

  • 15.8%  अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • टाटा पावर का टारगेट प्राइस 530 रुपये

  • 16.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • NTPC का टारगेट प्राइस 450 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • IEX का टारगेट प्राइस 226  रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

सिंगापुर के पूर्व मंत्री दोषी करार

  • सिंगापुर के पूर्व मंत्री ईश्वरन रिश्वतखोरी के आरोपों में दोषी करार.

Source: Bloomberg

चीन करेगा बाजार को सपोर्ट

  • बाजार को सपोर्ट करने के लिए चीन कम से कम 500 बिलियन युआन की लिक्विडिटी डालने की योजना बना रहा है.

Source: Bloomberg

पेटीएम पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • कंपनी ने 2Q में अपना एंटरटेनमेंट बिजनेस बेच दिया.

  • FY25E में कंपनी को कैश बफर को बढ़ाने के साथ-साथ नेट लॉस को भी कम करना होगा

बॉम्बे हाई कोर्ट ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के मामले की सुनवाई से किया इनकार

  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 962 करोड़ रुपये से ज्यादा का नोटिस.

  • कोर्ट ने कंपनी को अपील के लिए उचित रेवेन्यू अथॉरिटी से पास जाने को कहा.

  • टैक्स डिमांड हॉर्लिक्स ट्रेडमार्क के अधिग्रहण से जुडी है.

  • HUL कथित तौर पर विदेशी रेमिटेंस के लिए TDS प्रोविजन्स का पालन करने में विफल रहा.

Source: Bombay High Court order

UN "समिट ऑफ द फ्यूचर" में प्रधानमंत्री मोदी

  • वैश्विक शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्‍थानों में सुधार महत्‍वपूर्ण है. अफ्रीकन यूनियन को नई दिल्ली समिट में जी-20 की स्थायी सदस्यता इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था.

  • वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक तरफ आतंकवाद जैसा बड़ा खतरा है, दूसरी तरफ साइबर, मैरीटाइम, स्पेस जैसे अनेक संघर्ष के नए-नए मैदान भी बन रहे हैं. इन सभी विषयों पर मैं जोर देकर कहूंगा कि ग्लोबल एक्शन, मस्ट मैच ग्लोब एंबिशन.

Source: Summit of the Future 2024

UN "समिट ऑफ द फ्यूचर" में प्रधानमंत्री मोदी

  • समावेशी विकास को प्राथमिकता देते हुए हमें मानव कल्याण, फूड, हेल्थ सिक्यॉरिटी भी सुनिश्चित करनी होगी. हमने भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और हमने दिखाया है कि सतत विकास सफल हो सकता है. ये अनुभव हम ग्लोबल साउथ के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं.

Source: Summit of the Future 2024

Source: PTI

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

चीन का सेंट्रल बैंक रिजर्व रिक्वायरमेंट रेश्यो (RRR) में करेगा कटौती

गहराती आर्थिक मंदी के बीच चीन के केंद्रीय बैंक ने सहायता उपायों की सूची जारी की है, जिसमें People’s Bank of China (PBOC) के चेयरमैन पैन गोंगशेंग ने RRR और रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है.

  • चीन का सेंट्रल बैंक PBOC बैंकों के रिजर्व रिक्वायरमेंट रेश्यो (RRR) में कटौती करेगा

  • PBOC निकट अवधि में RRR में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा

  • PBOC 7-दिवसीय रेपो रेट को 1.7% से घटाकर 1.5% किया जाएगा

Source: Bloomberg

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.15% चढ़कर 42,124.65 पर बंद

  • S&P 0.28% चढ़कर 5,718.57 पर बंद

  • नैस्डेक 0.14% चढ़कर 17,974.27 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.91 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.75% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.34% चढ़कर $74.15 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 404 करोड़ रुपये की खरीदारी की, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अदाणी पावर का बकाया देना शुरू किया
2 FIIs ने आज की ₹14,064 करोड़ की बड़ी खरीदारी, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 FIIs ने 2,548 करोड़ रुपये की बिकवाली की, RBI ने IIFL फाइनेंस को दी राहत
4 बाजार में ठंडा कारोबार, बजाज हाउसिंग की जोरदार लिस्टिंग, FIIs ने ₹1,635 करोड़ की बिकवाली की
5 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट