FIIs ने 974 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जम्मू-कश्मीर में शाम 7 बजे तक 54.11% मतदान

बुधवार को बाजार रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई.

Source: Canva
LIVE FEED

PB फिनटेक ने दिया स्पष्टीकरण

  • हेल्थकेयर सेक्टर में एंट्री की चर्चा में होने की मीडिया रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण दिया

  • यशीष दहिया ने एनालिस्ट कॉल में बताया किया कि कंपनी हेल्थकेयर सेक्टर में संभावनाएं तलाश रही है

  • लेकिन, कंपनी ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है

Source: Exchange filing

मुंबई में भारी बारिश

  • मुंबई में बारिश के बीच 2 उड़ानों का रूट डाइवर्ट किया गया

  • BMC ने कल प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की

  • BNC प्रशासन ने मुंबईवासियों से अनुरोध किया है कि वे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें

Source: NDTV

इंडियन मोटो GP रद्द

  • ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशल सर्किट में अगले साल होने वाली इंडियन मोटो GP रद्द

  • अगले साल भी नहीं होगी MotoGP रेस

  • अब 2026 में होगी रेस

Source : X/@MotoGP

गूगल ने EU से माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत की

  • गूगल ने EU से माइक्रोसॉफ्ट पर बाजार की शक्ति का दुरुपयोग करने की शिकायत की

  • Google ने आरोप लगाया है कि Azure क्लाउड कंपटीटर प्लेटफार्मों के एक्सेस को रोक देता है

Source : Bloomberg

फाइव-स्टार बिजनेस

  • होल्डर्स ब्लॉक डील के जरिए 4,317 करोड़ रुपये की 19.2% हिस्सेदारी बेचने की सोच रहे हैं

  • होल्डर्स 768 रुपये/शेयर के हिसाब से 5.6 करोड़ शेयर बेचने की पेशकश कर रहे हैं

  • इस डील में शेयरधारकों को बेचने के लिए 12 महीने की लॉक अप पीरियड है

Source: Terms viewed by NDTV Profit

यात्रियों के लिए स्पाइसजेट का संदेश

स्पाइसजेट ने कहा है कि मुंबई (BOM) में खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति पर नजर रखें.

Source: X/@flyspicejet

जिलेट इंडिया

  • गगन साहनी, सोनाली धवन ने बोर्ड से इस्तीफा दिया

Source : BSE

NSE

  • NSE ने 3 वर्षों में मुंबई हेडक्वार्टर में को-लोकेशन रैक कैपिसिटी को तिगुना करके 4,000 करने की योजना बनाई है.

Source :PTI

श्रीराम प्रॉपर्टीज

  • चेन्नई में 600 करोड़ रुपये का नया प्रोजेक्ट शुरू किया

Source: Exchange filing

सरकार ने दवा कंपनियों को दिया झटका

  • कई ज्यादा बिकने वाली दवाएं गुणवत्ता जांच में हुई फेल

  • इसमें कई नामी और बड़ी कंपनियों की दवाएं भी शामिल

  • सनफार्मा की पैंटोसिड टेबलेट जांच में फेल (इसका इस्तेमाल 'एसिड रिफ्लक्स' के इलाज में किया जाता है)

  • कैल्शियम और विटामिन-D की टेबलेट, Shelcal और Palmosil इंजेक्शन भी फेल

  • एल्केम हेल्थ की एंटीबायोटिक Clavam 625 भी जांच में हुई फेल

  • CDSCO की एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

  • फार्मा कंपनियों का दावा ये CDSCO ने जिन बैच के दवाओं की जांच की वो नकली हैं, इनको इन कंपनियों ने नहीं बनाया है

CDSCO : सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन

Source : NDTV

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर ने SEBI से मांगी मंजूरी

  • हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर ने IPO के लिए SEBI से मंजूरी मांगी.

Source : DRHP

दूसरे चरण में शाम 7 बजे तक 54.11% मतदान

  • जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में शाम 7 बजे तक हुआ 54.11% मतदान.

Source : NDTV

जिलेट इंडिया

  • बोर्ड ने अंजुली दुग्गल को चेयरपर्सन नियुक्त करने मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

  • IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, मुंबई, ठाणे और पुणे में भारी बारिश की चेतावनी.

Source : IMD

अदाणी ग्रीन

  • Hibiscus ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने कंपनी में 1.27% हिस्सेदारी हासिल की

  • आर्डोर इन्वेस्टमेंट ने कंपनी में 1.69% हिस्सेदारी हासिल की

अलर्ट : दोनों अधिग्रहणकर्ता प्रोमोटर ग्रुप से संबंधित हैं

Source: Exchange Filing

US मार्केट गिरा

  • S&P 500 गिरा, Nasdaq 100 0.1% गिरा

  • बिटकॉइन 1.1% गिरकर $63,540.48 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

PM 26 सितंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे

  • प्रधानमंत्री 22,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे

  • प्रधानमंत्री तीन परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित करेंगे

  • प्रधानमंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की 10,400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न पहलों का शुभारंभ करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे

  • प्रधानमंत्री सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे

  • प्रधानमंत्री बिडकिन इंडस्ट्रियल क्षेत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे

Source: Prime Minister's Office

SML इसुजु

  • SML इसुजु ने CS वर्मा को चेयरमैन नियुक्त किया.

Source: Exchange filing

FIIs ने 974 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • मंगलवार को FIIs ने 974 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 1,779 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

जम्मू-कश्मीर में 54% मतदान

  • जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 54% मतदान

Source : ANI

ASK ऑटोमोटिव

  • प्रोमोटर OFS के जरिए 6.05% तक हिस्सेदारी बेचेंगे

  • OFS में बेस ऑफर 5.5% होगा, ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन 0.5% होगा

  • फ्लोर प्राइस 433 रुपये/ शेयर तय

  • ऑफर 26-27 सितंबर तक खुला रहेगा

Source: Exchange filing

वेदांता

  • वेदांता बोर्ड 8 अक्टूबर को फोर्थ अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा

Source: Exchange filing

ONGC

  • बोर्ड ने ONGC पेट्रो में 10,501 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

कोरोमंडल इंटरनेशनल

  • कोरोमंडल इंटरनेशनल ने सेनेगल स्थित रॉक फॉस्फेट माइनर BMCC में हिस्सेदारी 8.8% बढ़ाई.

Source: Exchange filing

NCLT ने मर्जर को मंजूरी दी

  • NCLT ने IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग के साथ IDFC के मर्जर को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

JBM ऑटो

  • JBM ऑटो ने सिंगापुर में JBM इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट बनाई.

Source: Exchange Filing

IPO UPDATE - इंडोगल्फ क्रॉप्ससाइंसेज

  • इंडोगल्फ क्रॉप्ससाइंसेज ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 200 करोड़ रुपए जुटाएगी

  • IPO में OFS के जरिए 38.54 लाख शेयर मार्केट में होंगे

GoM की बैठक में GST स्लैब और दरों में बदलाव पर कोई फैसला नहीं

  • GoM की अगली बैठक अक्टूबर के महीने में होगी.

  • GST स्लैब और दरों में बदलाव पर आज की बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया.

Sources to NDTV Profit

स्पाइसजेट में बेची हिस्सेदारी

  • Carlyle Aviation ने स्पाइसजेट में बेची 1.42% हिस्सेदारी.

  • Open Market में बेची हिस्सेदारी

Source: Exchange filing

CIPLA

  • ब्रिटेन स्थित सब्सिडियरी, चीन स्थित सब्सिडियरी Jiangsu की 6.9% हिस्सेदारी Jiangsu Xidi Pharma से खरीदेगी

  • इस डील के बाद Cipla Jiangsu कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन जाएगी

Source: Exchange Filing

IDFC

  • NCLT ने IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग और IDFC के मर्जर को दी मंजूरी. जिसका मर्जर फिर IDFC फर्स्ट बैंक में होगा.

Source: Exchange filing

IPO से पहले ही NSE का वैल्युएशन दोगुना हुआ!

  • NSE का वैल्युएशन बढ़कर 36 बिलियन डॉलर पहुंचा

  • अगले साल की शुरुआत तक IPO लाने की तैयारी

  • IPO के लिए दस्तावेज पूरे करने पर NSE कर रही है काम

  • संभावित IPO से और बढ़ सकती है NSE की वैल्युएशन

जम्मू-कश्मीर चुनाव

  • जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 3 बजे तक 46.1% मतदान

IPO UPDATE - M&B इंजीनियरिंग

  • M&B इंजीनियरिंग ने 653 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • 325 करोड़ रुपए तक का फ्रेश इश्यू और 328 करोड़ रुपए तक का OFS रहेगा

Source: DRHP

रुपया मजबूत होकर बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.60 पर बंद हुआ.

  • मंगलवार को ये 83.67 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार बढ़त के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.30% या 256 अंक चढ़कर 85,170 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.25% या 64 अंक चढ़कर 26,004 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

Source: NDTV Profit

KPR मिल्स में ब्लॉक डील

  • KPR मिल्स में 1.4 करोड़ शेयरों के सौदे

  • KPR मिल्स में 3% इक्विटी के सौदे

डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर कोटक म्यूचुअल फंड के MD, नीलेश शाह

  • डेरिवेटिव में ट्रेडिंग करने पर सभी लोग पैसा बनाएंगे, ये गारंटी SEBI नहीं दे सकता

  • कौन इसमें हिस्सा ले सकता है, इसके लिए कुछ शर्तें होनी चाहिए

  • ऐसा नहीं है कि लोग शेयर बाजार में पैसा गंवाते हैं

  • जो पैसा गंवाते हैं वो ट्रेडर हैं, जो पैसा बनाते हैं वो निवेशक हैं

एस्ट्राजेनेका फार्मा को मिली नई चेयरमैन

  • शिल्पा नेरुला को एस्ट्राजेनेका फार्मा की चेयरमैन के रुप में चुना गया है.

Source: Exchange filing

इंडिया VIX में गिरावट

Source: NDTV Profit

रेट कट पर कोटक म्यूचुअल फंड के MD, नीलेश शाह

कोटक म्यूचुअल फंड के नीलेश शाह का कहना है कि ये जरूरी नहीं कि फेड ने रेट कट किया है तो रिजर्व बैंक को भी करना चाहिए

  • RBI के पास लग्जरी है कि वो ब्याज दरों को लेकर 'बैकफुट' पर खेले

  • सब आपके पक्ष में है, जो चीज टूटी ही नहीं उसकी मरम्मत क्यों करें?

  • RBI को फेड रेट कट साइकिल की नकल करने की जरूरत नहीं है

  • अमेरिकी अर्थव्यवस्था ऊंचे फिस्कल डेफिसिट और धीमेपन से जूझ रही

‘Make in India’ के दस साल पूरे होने पर, DPIIT सेक्रेटरी, अमरदीप सिंह भाटिया

  • ‘मेक इन इंडिया’ से मैन्युफैक्चरिंग में शानदार मजबूती आई है.

  • हर सबसे ज्यादा फोकस ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, कंप्लायंस कम करना और नई टेक्नोलॉजी  को आकर्षित करना.

  • 14 सेक्टरों में PLI स्कीम लॉन्च हुई, जिससे 9 लाख रोजगार के अवसर बने.

जोहो ने Vikra सेलर ऐप के साथ ONDC में की एंट्री

जोहो बाइट के CEO,श्रीधर वेम्बू ने कहा

  • Vikra ONDC लैंडस्केप में जोहो का पहला प्रयास है.

  • हमारे पास ONDC के लिए सेलर साइज ऐप है

  • इसका मकसद मर्चेंट्स के लिए ऑनलाइन मौजूद होने की लागत को कम करना है.

  • जोहो के रेवन्यू के लिए भारत सबसे अहम

MUDA स्कैम

  • MUDA स्कैम में स्पेशल कोर्ट ने लोकायुक्त को जांच का आदेश दिया

  • सिद्धारमैया पर FIR करने का निर्देश, 3 महीने में पुलिस जमा करेगी रिपोर्ट

Source: Court Proceeding

‘Make in India’ के दस साल पूरे, पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘मेक इन इंडिया’ हमारे देश को मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन का केंद्र बनाने के लिए 140 करोड़ भारतीयों के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है.

बॉरोइंग कैलेंडर

  • इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी अजय सेठ ने कहा, भारत 26 सितंबर को करेगा 2H बॉरोइंग कैलेंडर की घोषणा.

Source: Bloomberg

जम्मू-कश्मीर चुनाव

  • जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 1 बजे तक 36.9% मतदान

अदाणी एंटरप्राइजेज

  • अदाणी एंटरप्राइजेज ने 24 सितंबर को पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अदाणी GCC प्राइवेट को इनकॉरपोरेट किया

Source: Exchange Filing

नोमुरा सिक्योरिटीज पर जापान बॉन्ड मार्केट में हेरफेर के मामले में लगेगा जुर्माना

  • योमिउरी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी बॉन्ड वायदा बाजार में हेरफेर करने के मामले में नोमुरा होल्डिंग्स पर जुर्माना लगाने की सिफारिश की गई है.

Source: Bloomberg

लाइफ हाई पर पावर ग्रिड

Source: NDTV Profit

रिलायंस पावर पर लगा अपर सर्किट

  • लगातार 5 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा, जबकि पिछले 9 कारोबारी दिनों में रिलायंस पॉवर के शेयरों में 35% का उछाल देखने को मिला है.

  • हाल ही में कर्जमुक्‍त हुई कंपनी को करीब 925 करोड़ रुपये का निवेश मिलने वाला है. HNI संजय डांगी और संजय कोठारी ये निवेश करने वाले हैं.

Source: NDTV Profit

भारती एयरटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में CEO, गोपाल विट्टल

  • मौजूदा सॉल्यूशंस पर्याप्त नहीं हैं, क्योंकि उन्हें डाउनलोड करने के लिए ऐप्स चाहिए

  • हमारा सॉल्यूशन सभी जगह है, हमारे नेटवर्क में किसी के लिए भी काम करता है

Source: Airtel Press Conference

भारती एयरटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में CEO, गोपाल विट्टल

  • मौजूदा सॉल्यूशंस अभी सीमित है, हम लगातार यूजर का फीडबैक लेंगे

  • सभी एयरटेल स्मार्टफोन यूजर्स को हमारा सॉल्यूशन हासिल होगा

  • 50 सदस्यों की टीम लगाई है, जो 12 महीने में स्पैल कॉल का हल निकालेंगी

  • रोजाना 150 करोड़ SMS, 250 करोड़ कॉल्स की जांच-परख की जाएगी

Source: Airtel Press Conference

स्विगी के IPO को मंजूरी के बाद जोमैटो के शेयरों में गिरावट

Source: NDTV Profit

फंडरेजिंग के प्लान पर विचार से जी मीडिया के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

भारती एयरटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में CEO, गोपाल विट्टल

  • HDFC बैंक के साथ हमारा स्पैम फिल्टर इसका हल निकालता है, लेकिन ये काफी नहीं

  • US, ब्रिटेन, यूरोप में कई कंपनियों ने स्पैम फिल्टर आजमाए, लेकिन पूरी तरह नहीं

  • ट्रूकॉलर जैसे क्राउडसोर्सिंग बेस्ड ऐप इस समस्या का कोई अचूक इलाज नहीं करते हैं

Source: Airtel Press Conference

जम्मू-कश्मीर चुनाव

  • जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 24.10% मतदान

एयरटेल का स्पैम डिटेक्शन सॉफ्टवेयर

भारती एयरटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में CEO, गोपाल विट्टल ने कहा

  • टूल आज रात से ही एक्टिव हो जाएगा और कल से काम भी करने लगेगा

  • यूजर्स को कॉल, SMSes से 'सस्पेक्टेड स्पैम' का नोटिफिकेशन मिलेगा

  • एयरटेल के पास ऐसे कॉल, SMSes को ब्लॉक करने की कैपेसिटी है, लेकिन फिलहाल हम इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं

Source: Airtel Press Conference

भारत का पहला नेटवर्क-आधारित, AI- पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगा एयरटेल

  • एयरटेल ने भारत का पहला नेटवर्क-आधारित, AI- पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सॉफ्टवेयर लॉन्च किया

  •  ये टूल एयरटेल कस्टमर्स को सभी संदिग्ध स्पैम कॉल और SMSes के बारे में रियल टाइम में अलर्ट करेगा.

  • कॉल की गति, डिवाइस फ्रीक्वेंसी, SIM चेंज, रोबोकॉलिंग डिवाइस का एनालिसिस करेगी

Source: Airtel Press Conference

भारती एयरटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में CEO, गोपाल विट्टल

  • स्पैम कॉल एक खतरा, भारत विश्व में चौथे नंबर पर.

  • 60% कस्टमर्स को हर दिन 3 से ज्यादा स्पैम कॉल आते हैं.

  • TRAI और टेलीकॉम विभाग इस पर तेजी से काम कर रहे हैं.

  • सभी स्पैम कॉल्स से जरूरी नहीं कि स्कैम ही हों.

Source: Airtel Press Conference

आज GST रेट्स में बदलाव को लेकर मीटिंग

  • 100 वस्‍तुओं पर दरों की समीक्षा कर सकता है GoM

  • बिहार के डिप्‍टी CM और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय पैनल इस मीटिंग में GST स्लैब और दरों में बदलाव और विशेष रूप से आवश्यक वस्तुओं पर इसके प्रभाव पर चर्चा करने वाला है.

इजी ट्रिप एक साल के निचले स्तर पर

Source: NDTV Profit

टेक महिंद्रा के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

वोडाफोन आइडिया के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

MCA21 पोर्टल पर कंप्लायंस के लिए स्पेशल टीम का गठन

  • कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने शिकायतों के समाधान और MCA21 पोर्टल पर कंप्लायंस और स्टेकहोल्डर्स को मार्गदर्शन देने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया.

Source: PIB

अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

मल्टी-ईयर हाई से फिसला PC ज्वैलर

Source: NDTV Profit

Swiggy के IPO को मिली मंजूरी  

  • Swiggy को IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, 1.2 बिलियन डॉलर तक जुटा सकती है कंपनी.

Source: Reuters

2 महीने की ऊंचाई पर डेल्टा कॉर्प

Source: NDTV Profit

पीरामल फार्मा के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

ऑयल एंड गैस पर CLSA की राय

  • 5 अक्टूबर के बाद रिटेल फ्यूल प्राइस में कटौती की उम्मीद.

  • डीजल और पेट्रोल की कीमत में कमी लाने के लिए एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी

  • डीजल की कीमत में 5 रुपये/लीटर से कम की कटौती से IGL, MGL's के प्रॉस्पेक्ट्स पर असर नहीं होगा.

  • एक्साइज ड्यूटी में हर 1 रुपया बढ़ाने से डीजल/पेट्रोल पर सरकार के कलेक्शन में 16500/5600 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी.

HDFC बैंक के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

जम्मू-कश्मीर चुनाव

  • जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.22% मतदान

सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सोना नई ऊंचाई पर

  • MCX पर सोना वायदा 76,000 रुपये/10 ग्राम पहुंचा

  • बाजार खुलते ही छुआ 76,000 रुपये/10 ग्राम का स्तर

  • सितंबर में सोना 4,400 रुपये/10 ग्राम महंगा हो चुका है

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया

  • कॉमेक्स पर भाव $2,694.90/आउंस के रिकॉर्ड स्तर पर

इजी ट्रिप में ब्लॉक डील्स

  • इजी ट्रिप में 19 ब्लॉक डील्स से 2.7% इक्विटी का सौदा

गोल्डमैन सैक्स की इन 20 शेयरों पर 'BUY' रेटिंग

  • RIL, L&T, NTPC, M&M, UltraTech Cements , Power Grid, Adani Ports, IndiGo, Eicher Motors, Havells, Polycab, Ashok Leyland, Phoenix Mills, Uno Minda, Hitachi Energy, Astral, Embassy REIT, Kajaria, Blue Dart, Amber Ent. पर गोल्डमैन सैक्स की 'BUY' रेटिंग.

Bombardier के CEO एरिक मार्टेल के साथ अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की मुलाकात

  • Bombardier के CEO एरिक मार्टेल के साथ अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि विमान सेवाओं, MRO और रक्षा में परिवर्तनकारी भागीदारी को लेकर एरिक मार्टेल के साथ एक अच्छी चर्चा हुई. हम साथ मिलकर एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के लिए काम करेंगे.

चेन्नई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

  • दुबई जा रहे विमान में उड़ान से पहले निकलने लगा धुंआ.

Source:PTI

Source:PTI

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ खुला

  • सेंसेक्स 0.11% गिरकर 84,819 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.10% गिरकर 25,914 पर कारोबार कर रहा है. 

HDFC बैंक में ब्लॉक डील

  • HDFC बैंक में 30.7 लाख शेयरों के सौदे

प्री-ओपन बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में गिरावट देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.10% या 84 अंक गिरकर 84,830 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.16% या 41 अंक गिरकर 25,899 पर पहुंचा

रुपया मजबूती के साथ खुला

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत होकर 83.58 पर खुला

  • मंगलवार को ये 83.67 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

इंडिया इक्विटी पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • मीडियम टर्म में भारत सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी में से एक होगा.

  • एक दशक के लंबे डाउनसाइकल के बाद भारत की अर्निंग स्थिर हो गई है.

  • इन्वेस्टमेंट Cyclicals में ऑटो, रियल एस्टेट, केमिकल और इंडस्ट्री शामिल हैं

  • गोल्डमैन सैक्स की RIL, L&T, NTPC, M&M, अल्ट्राटेक, पावर ग्रिड और अदाणी पोर्ट्स पर BUY रेटिंग

जम्मू कश्मीर चुनाव के दूसरा चरण का मतदान आज

  • जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज सुबह 7 बजे शुरू हो गई है.

  • दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर की 26 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

  • इस चरण में जिन 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी वहां करीब 25 लाख वोटर और 239 कैंडिडेट्स हैं

Source: NDTV

स्नोमैन लॉजिस्टिक्स

  • स्नोमैन लॉजिस्टिक्स ने पद्मदीप सिंह हाड़ा को बनाया पूर्णकालिक डायरेक्टर और CEO.

Source: Exchange Filing

मैक्स एस्टेट्स

  • न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने मैक्स टावर्स और मैक्स हाउस (फेज I और II) में 391 करोड़ रुपये में 49% हिस्सेदारी खरीदी.

Source: Exchange filing

एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

ह्यूंदई मोटर इंडिया के IPO को मिली मंजूरी

  • ह्यूंदई मोटर इंडिया के IPO को SEBI ने दी मंजूरी

Source: Reuters

पीरामल फार्मा पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 260 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY30 तक 2 गुना रेवेन्यू और 3 गुना EBITDA ग्रोथ का लक्ष्य

  • मजबूत मार्जिन पर EBITDA 4-10% बढ़ने की उम्मीद

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.20% चढ़कर 42,208.22 पर बंद

  • S&P 0.25% चढ़कर 5,732.93 पर बंद

  • नैस्डेक 0.56% चढ़कर 18,074.52 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.27 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.73%.पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.03% गिरकर $75.15 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 राहुल द्रविड़ से लेकर करण जौहर तक, IPO से पहले स्विगी में हिस्सेदारी बढ़ा रहे सिलेब्रिटीज
2 FIIs ने 482.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के CM पद से दिया इस्तीफा
3 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट
4 Global Fintech Fest में बोले PM मोदी- 'फिनटेक ने गांव-शहर की खाई खत्म की, भारत में होते हैं दुनिया के आधे रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन'
5 FIIs ने 1,504 करोड़ रुपये की खरीदारी की, विंक म्यूजिक ऐप बंद करेगा एयरटेल