FIIs ने की 630 करोड़ रुपये की खरीदारी, US Q2 इकोनॉमिक डेटा जारी

गुरुवार को बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

स्विगी ने IPO के लिए DRHP फाइल किया,

  • स्विगी ने IPO के लिए DRHP फाइल किया, जिसमें 3,750 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा

  • IPO में ₹3,750 करोड़ तक फ्रेश इश्यू और 18.5 करोड़ शेयरों का OFS होगा

Source : DRHP

पीरामल एंटरप्राइजेज

  • पीरामल एंटरप्राइजेज की यूनिट ने मुंबई प्रॉपर्टी को Shoquba रियल्टी को 187 करोड़ रुपये में बेचा

Source: Exchange Filing

सरकार ने बढ़ाई न्‍यूनतम मजदूरी

  • 1 अक्टूबर से लागू होगी बढ़ाई गयी मजदूरी

  • इससे पहले अंतिम संशोधन अप्रैल 2024 में किया गया था

  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग है

Source : PIB

KEC इंटरनेशनल

  • QIP के जरिए 870 करोड़ रुपये जुटाए

  • 955 रुपये/ शेयर के भाव पर 91.1 लाख शेयर जारी किए

Source: Exchange filing

PNB

  • QIP बंद हुआ

  • इश्यू प्राइस 103.75 रुपये/ शेयर तय

Source: Exchange filing

बेरूत पर मिसाइलों का कहर

  • इजरायल ने हिजबुल्लाह के ड्रोन चीफ को उड़ाया

Source : PTI

सरकार ने आधार-पैन डेटा लीक करने वाली साइट्स ब्लॉक कीं

  • सरकार ने नागरिकों की आधार और पैन संबंधी जानकारी सार्वजनिक करने वाली कुछ साइटों को ब्लॉक किया

Source : PIB

टाटा संस के चेयरमैन N चंद्रशेखरन ने चिप को भविष्य बताया

  • हमारे पास 4 अलग-अलग प्रकार के बिजनेस हैं

  • चिप भविष्य बनने जा रही है, क्योंकि आज की दुनिया में हर चीज टेक्नोलॉजी से चलती है

  • जो भी देश मजबूत इनोवेशन और ग्रोथ चाहता है, उसके लिए टेक्नोलॉजी एक बुनीयादी प्लेटफॉर्म है

  • धोलेरा, गुजरात में हमारे प्लांट के पास 5 अलग-अलग टेक्नोलॉजी होंगी

  • फैसिलिटी मुख्य रूप से धोलेरा में होगी, हालांकि हम असम आदि स्थानों पर भी काम कर रहे हैं

Source : NDTV Profit

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.8% चढ़कर खुला, Nasdaq 100 में 1.5% की तेजी

  • बिटकॉइन 1.3% बढ़कर $64,330.42 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

टोरेंट फार्मा (CDSCO क्वालिटी टेस्ट पर क्या कहा)

  • टोरेंट फार्मा ने Shelcal 500 के कथित रूप से CDSCO क्वालिटी टेस्ट में विफल होने के दावों का खंडन किया

  • CDSCO द्वारा जब्त किया गया नमूना कंपनी ने नहीं बनाया है, ये नकली है

  • कंपनी के सभी प्रोडक्ट के अच्छे मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस का पालन करते हैं, ये रेगुलेटरी नॉर्म्स के माध्यम से नियंत्रित होते हैं

Source: Exchange filing

PC ज्वेलर्स

  • बैंक ऑफ इंडिया ने बकाया राशि के लिए वन टाइम सेटलमेंट को मंजूरी दी

  • इसके साथ ही, सभी 14 कंसोर्टियम मेंबर बैंकों ने सेटलमेंट को मंजूरी दे दी है

Source: Exchange filing

इंफोसिस

  • इंफोसिस ने IT सॉल्यूशन के लिए US बेस्ड Sally Beauty के साथ समझौता किया.

Source: Exchange filing

LIC

सुंदर कृष्णन ने LIC के चीफ रिस्क ऑफिसर के पद से इस्तीफा दिया

Source: Exchange filing

लेमन ट्री

  • गुजरात के सासन गिर में 74 कमरों वाली प्रॉपर्टी के लिए समझौता किया

Source: Exchange filing

जॉबलेस क्लेम्स 4 महीने के निचले स्तर पर

  • अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ी, जॉबलेस क्लेम्स 4 महीने के निचले स्तर पर, 218,000 पर पहुंची

Source: Bloomberg

इंटरग्लोब एविएशन

  • Isidro Pablo Porqueras Orea को COO नियुक्त किया गया

  • 1 नवंबर से शुरू होगा कार्यकाल

  • वर्तमान COO Wolfgang Prock-Schauer इस साल के अंत में रिटायर होंगे

Source: Exchange filing

रेलटेल कॉर्प को महाराष्ट्र सरकार से वर्क आर्डर मिला

  • रेलटेल कॉर्प को कोंकण, पुणे और नासिक क्षेत्रों में प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र सरकार से 156 करोड़ रुपये का वर्क आर्डर मिला

Source: Exchange filing

एस्कॉर्ट्स कुबोटा

  • यूनिट एस्कॉर्ट्स कुबोटा फाइनेंस को NBFC कारोबार शुरू करने के लिए RBI से सर्टिफिकेशन मिला

Source: Exchange filing

FIIs ने 630 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • गुरूवार को FIIs ने 630 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 2,405 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

US Q2 इकोनॉमिक डेटा

  • दूसरी तिमाही (Q2) में GDP 3.0% की वार्षिक दर से बढ़ी, जबकि अनुमान 2.9% था

  • पहली तिमाही (Q1) में GDP 1.4% से संशोधित होकर 1.6% वार्षिक दर पर आ गई

Source: Bloomberg

वित्त मंत्रालय ने जारी किया मंथली इकोनॉमिक रिव्यू

  • FY25 की पहली तिमाही में भारत की GDP 6.7% की रफ्तार से बढ़ी, FY21 से अब तक 27% क्युमुलेटिव ग्रोथ हुई है

  • पहली तिमाही में गैर-कृषि क्षेत्रों में 5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई

  • खरीफ की बुआई में सुधार, जिससे अच्छी खेती की संभावना को बढ़ावा मिला

  • पहली तिमाही में प्राइवेट कंजप्शन, फिक्स्ड निवेश और निर्यात में तेजी आई

  • पहली तिमाही में निवेश में 7.5% की बढ़ोतरी हुई, ये बढ़ोतरी निजी सेक्टर के निवेश से आई है

  • शहरी क्षेत्रों में ऑटोमोबाइल की बिक्री और FMCG की बढ़ोतरी में कमी अस्थायी तनाव को दिखा रही है

  • वैश्विक चिंताओं के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के लिए तेल की कम कीमतें एक पॉजिटिव फैक्टर

  • FY25 की पहली तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.7% रही, जो पूरे वर्ष के लिए 6.5-7% की बढ़ोतरी के पूर्वानुमान के मुताबिक है

Source : X/@FinMinIndia

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के CFO का इस्तीफा

  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के CFO पद से रमेश मूर्ति ने दिया इस्तीफा.

Source: Exchange filing

SEBI ने डेट सिक्योरिटीज और NCRPS का लिस्टिंग टाइमलाइन घटाई

  • टाइमलाइन को T + 6 से घटाकर T + 3 कामकाजी दिन किया

  • इसका मकसद डेट फंड इश्यूअर्स को फंड तक जल्दी एक्सेस देना है

  • निवेशकों को जल्दी क्रेडिट और लिक्विडिटी मिलेगी

NCRPS: नॉन-कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर

Source: SEBI circular

Accenture Q4 नतीजे (YoY)

  • प्रॉफिट $1.41 बिलियन से बढ़कर $1.72 रहा

  • रेवेन्यू 2.6% बढ़कर $16.41 बिलियन रहा ($16.39 बिलियन का अनुमान था)

  • ऑपरेटिंग मार्जिन 12% से बढ़कर 14.3% रहा

  • 2025 के लिए अनुमान

  • रेवेन्यू ग्रोथ 3% से 6% रहने का अनुमान

  • ऑपरेटिंग मार्जिन 15.6% से 15.8% रहने का अनुमान

AB कैपिटल

  • AB कैपिटल ने राइट्स सब्सक्रिप्शन के जरिए AB फाइनेंस में किया 500 करोड़ रुपये का निवेश

Source: Exchange filing

अदाणी ग्रीन

  • अदाणी ग्रीन ने टोटल एनर्जीज के साथ 1,150 MWac का ज्वाइंट वेंचर पूरा किया

  • टोटल एनर्जीज ने $440 मिलियन डॉलर में JV में 50% हिस्सेदारी खरीदी है

  • ज्वाइंट वेंचर के तहत टोटलएनर्जीज ने खावड़ा में सोलर प्रोजेक्ट्स में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है

Source: Exchange Filing

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे परम रुद्र सुपर कंप्यूटिंग सिस्टम का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम करीब 5:30 बजे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, 3 परम रुद्र सुपर कंप्यूटिंग सिस्टम और मौसम और जलवायु के लिए एक हाई परफॉरमेंस कंप्यूटिंग सिस्टम का उद्घाटन करेंगे.

REC ने डीप डिस्काउंटेड बॉन्ड जारी करने की बनाई योजना

  • REC ने डीप डिस्काउंटेड बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई.

  • REC ने 30 सितंबर को 10 ईयर बॉन्ड इश्यू करने के लिए बिड मांगी हैं

Source: Merchant bankers

AJIO

  • रिलायंस रिटेल के AJIO ने H&M फैशन के प्रोडक्ट्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया

Source: Bloomberg

निफ्टी 212 अंकों की तेजी के साथ 26,216 पर बंद हुआ, किन शेयरों का रहा कितना योगदान

Source: NDTV Profit

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार तेजी के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.78% या 666 अंक चढ़कर 85,836 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.81% या 212 अंक चढ़कर 26,216 पर बंद हुआ. इसके 41 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

रुपया कमजोरी के साथ बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 83.64 पर बंद हुआ.

  • बुधवार को ये 83.60 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

टोरेंट पावर

गुजरात ऊर्जा विकास निगम ने टोरेंट पावर में खरीदी 7.28% हिस्सेदारी

Source: Exchange Filing

IT नियम, 2021 के संशोधन को बॉम्बे हाई कोर्ट ने किया रद्द

  • बॉम्बे हाई कोर्ट ने IT नियम, 2021 में संशोधन को औपचारिक रूप से रद्द कर दिया है.

  • संशोधन सरकार को फैक्ट चेक यूनिट (FCU) बनाने की अनुमति देता है

  • जस्टिस एएस गडकरी और नीला गोखले ने इस केस पर अंतिम फैसला सुनाया.

  • कुणाल कामरा और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने इस संशोधन के खिलाफ याचिका दी थी.

Source: Bombay High Court proceedings

जेट एयरवेज दिवालियापन मामला

  • लेंडर्स ने जालान कलरॉक कंसोर्टियम पर कई उल्लंघनों का आरोप लगाया है.

  • लेंडर्स का आरोप है कि 914 करोड़ रुपये का पहले भुगतान किया जाना था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया.

  • JKC's रेजोल्यूशन प्लान में 5 सालों में 4783 करोड़ रुपये का भुगतान करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लेंडर्स 350 करोड़ रुपये की पहली किस्त पाने के लिए भी मशक्कत कर रहे हैं.

  • इसके अलावा, लेंडर्स को जेट के एसेट्स के रखरखाव के लिए हर महीने 22 करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ रहा है

Source: Supreme Court Proceedings

सेंसेक्स 85,800 के पार

Source: NDTV Profit

निफ्टी 26,200 के पार 

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स 85,700 के पार

Source: NDTV Profit

8 महीने की ऊंचाई पर पेटीएम 

Source: NDTV Profit

SME IPOs पर SEBI की कड़ी नजर!

  • SEBI ने एक्सचेंजों से SME IPOs पर सख्त निगरानी करने को कहा

  • BSE, NSE ने 50 से अधिक मर्चेंट बैंकरों से मुलाकात की

  • SEBI ने BSE, NSE को ड्यू डिलिजेंस बढ़ाने को कहा

  • एक्सचेंज अपनी तरफ से भी प्रयास कर रहे हैं

  • IPOs को मंजूरी देने में नियमों का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है: SEBI

  • अवास्तविक और गलत दावों वाले IPOs पर फोकस

  • एक्सचेंज रेगुलेशन और नियमों को लागू करने में पहला पायदान हैं

Sources to NDTV Profit

टाटा स्टील में ब्लॉक डील

  • टाटा स्टील में 11.1 लाख शेयरों के सौदे

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत को UNSC में शामिल करने की सिफारिश की

  • फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘फ्रांस सुरक्षा परिषद के विस्तार के पक्ष में है. जर्मनी, जापान, भारत और ब्राजील को स्थायी सदस्य बनना चाहिए, साथ ही दो ऐसे देश भी होने चाहिए जिन्हें अफ्रीका अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित करे’

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स

  • टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत का पहला सेमीकंडक्टर फैब बनाने के लिए PSMC के साथ टेक ट्रांसफर एग्रीमेंट पूरा किया

  • अलर्ट: PSMC पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प है

Source: Press Release

अंबुजा सीमेंट

  • अंबुजा सीमेंट बनी इंडस्ट्री डीकार्बोनाइजेशन एलायंस में शामिल होने वाली पहली सीमेंट कंपनी

  • 1GW और 376 MW क्षमता के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में 10,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना

Source: Exchange Filing

पेटीएम में ब्लॉक डील

  • पेटीएम में 27.3 लाख शेयरों के सौदे

IPO UPDATE - MOURI TECH

  • MOURI TECH ने 1,500 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • फ्रेश इश्यू 440 करोड़ रुपए और OFS 1,060 करोड़ रुपए रहेगा

Source: DRHP

बायजूज का दिवालियापन मामला

  • सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा, इस बीच लेनदारों की समिति की कोई बैठक नहीं होगी.

Source: Supreme Court Proceedings

X ने पहली ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जारी की

एलन मस्‍क के मिल्कियत वाली सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X ने पहली ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, X ने इस वर्ष की पहली छमाही में लाखों अकाउंट और पोस्‍ट्स सस्‍पेंड किए हैं.

  • X ने जनवरी से जून 2024 के दौरान करीब 52.9 लाख अकाउंट सस्‍पेंड किए

  • साल 2022 की पहली छमाही में ट्विटर ने 16 लाख अकाउंट सस्‍पेंड किए थे

  • कुल 1.06 करोड़ पोस्‍ट या तो लेबल्‍ड किए गए या डिलीट किए गए

जोमैटो के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

सिंगापुर की अदालत ने वजीरएक्स को 4 महीने की सशर्त मोहलत दी

  • सिंगापुर की अदालत ने 230 मिलियन डॉलर की क्रिप्टो चोरी के बाद वजीरएक्स को चार महीने की मोहलत दी.

  • इन शर्तों पर दी गई मोहलत-

  • वॉलेट के एड्रेस पब्लिक करने होंगे

  • कोर्टरूम में उठाए गए यूजर्स के सवालों का जवाब देना होगा

  • फाइनेंशियल जानकारी जारी करनी होगी

  • सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में कोर्ट के आवेदनों के लिए वोटिंग की स्वतंत्र पार्टियों से जांच की जाए

Source: Statement

लिंक और मित्सुबिशी में ज्वाइंट वेंचर

  • लिंक ने जापान आधारित मित्सुबिशी पेंसिल कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी बैंक

Source: NDTV Profit

पहली बार 85,500 के पार सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

पहली बार 26,100 के पार निफ्टी

Source: NDTV Profit

घरों की बिक्री में 11% की कमी

  • देश के टॉप 7 शहरों में जुलाई से सितंबर के बीच मकानों की सेल 11% कम हुई. नए तैयार मकानों की संख्‍या में कमी और कीमतों में औसतन 23% बढ़ोतरी, सेल घटने की बड़ी वजह रही.

  • जुलाई-सितंबर तिमाही में हाउसिंग सेल्‍स 11% घटी

  • देश के टॉप 7 शहरों में सितंबर तिमाही में बिके 1,07,060 मकान

  • सेल्‍स 11% घटी, जुलाई-सितंबर 2023 में बिके थे 1,20,290 मकान

  • कम तैयार हुए नए मकान, कीमतों में 23% बढ़ोतरी भी बड़ी वजह

  • मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में बिके 36,190 यूनिट्स (6% की कमी)

  • दिल्‍ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बिके 15,570 यूनिट्स (2% की कमी)

  • बेंगलुरु-15,025 यूनिट्स (8% की कमी), हैदराबाद -12,735 यूनिट्स (22% की कमी)

  • कोलकाता- 3,980 यूनिट्स (25% की कमी), चेन्‍नई-4,510 यूनिट्स (9% की कमी)

Source: Anarock Report

प्रधानमंत्री मोदी का पुणे दौरा रद्द

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे का दौरा शहर में भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है.

26,100 के करीब निफ्टी

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर निफ्टी ऑटो

Source: NDTV Profit

रेफेक्स रिन्यूएबल्स

  • रेफेक्स रिन्यूएबल्स ने अपनी यूनिट रेफेक्स ग्रीन एनर्जी में 100% हिस्सेदारी खरीदी

Source: BSE

सोना BLW प्रिसिजन में ब्लॉक डील

  • सोना BLW प्रिसिजन में 12.1लाख शेयरों के सौदे

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी फाइनेंस

Source: NDTV Profit

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

EASY TRIP और फोन पे में करार

  • EASY TRIP और फोन पे के बीच होटल सेगमेंट प्लेटफार्म लॉन्च करने के लिए एक्सक्लूसिव करार

Source: Exchange filing

चीन में ब्याज दरों में कटौती पर पोलित ब्यूरो

  • चीन ब्याज दरों में 'FORCEFUL' कटौती लागू करेगा

  • चीन आवश्यक फिस्कल स्पेंडिंग सुनिश्चित करेगा

  • चीन एनुअल इकोनॉमी गोल्स को पूरा करने का प्रयास कर रहा है

Source: Bloomberg

गोदरेज प्रॉपर्टीज

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज का बोर्ड QIP के जरिए फंड जुटाने पर 1 अक्टूबर को करेगा फैसला

Source: Exchange filing

CDSL ने टैरिफ में बदलाव किया

  • हर डेबिट ट्रांजैक्शन पर 3.50 रुपये का यूनिफॉर्म टैरिफ लगेगा

  • ट्रांजैक्शन पर पहले से मिल रहा डिस्काउंट आगे भी जारी रहेगा

  • महिला डीमैट खाते पर 25 पैसे/डेबिट ट्रांजैक्शन डिस्काउंट मिलेगा

  • MF, बॉन्ड ISINs पर भी 25 पैसे डिस्काउंट मिलना जारी रहेगा

  • टैरिफ में बदलाव 1 अक्टूबर, 2024 से लागू हो जाएंगे 

Source: CDSL

हिंदुजा ग्लोबल का स्पष्टीकरण

  • हिंदुजा ग्लोबल ने कहा मीडिया रिपोर्ट में आ रहा है कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस पर सर्वे कर रहा है

  • इनकम टैक्स अधिकारियों से ऐसा कोई लिखित कम्युनिकेशन नहीं मिला है

  • कंपनी ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं है

Exchange Filing

पंपड़ स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP)

  • भारत में PSP क्षमता 184 GW से ज्यादा है

  • 2030 तक 39 GW PSP क्षमता जोड़ने की योजना

  • वर्तमान PSP इंस्टॉल क्षमता 4.7 GW है

  • 6.74 GW PSP क्षमता पर कंस्ट्रक्शन चल रहा है, 60 GW पर सर्वे

  • अतिरिक्त 3.77 GW के लिए कॉन्टैक्ट दिए जा चुके हैं

Source: Union Minister Manohar Lal 

इंडिया VIX में गिरावट

Source: NDTV Profit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से मुलाकात की.

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी को मिली जमानत

  • सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी को कैश-फॉर-जॉब से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी.

Source: NDTV

ED ने बेनकाब की भारत के खिलाफ चीन की साजिश

  • ED ने गेमिंग ऐप FIEWIN के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की

  • ED ने कार्रवाई के तहत करीब 25 करोड़ रुपये फ्रीज किया

  • FIEWIN में चीनी नागरिकों के क्रिप्टो अकाउंट को भी फ्रीज किया

  • ऐप पर भारत विरोधी गतिविधियों में लंबे समय से लिप्त रहने का आरोप

  • गेमिंग ऐप के जरिए भारत से 400 करोड़ रुपये चीन पहुंचाया गया

  • ED फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के इस ट्रेल का भी पता लगा रही है

Source: NDTV

नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान 2032 की मुख्य बातें

  • ट्रांसमिशन सिस्टम को 4.85 से 6.48 लाख ckm तक बढ़ाना

  • ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता को 1,251 से 2,342 GVA तक बढ़ाना

  • 33.25 GW की कुल क्षमता के साथ 9 HVDC ट्रांसमिशन सिस्टम को जोड़ना

  • नए ट्रांसमिशन सिस्टम की क्षमता वर्तमान 33.50 GW से लगभग दोगुनी होगी

  • अलर्ट: सभी योजनाएं 2032 तक पूरी की जाएंगी

Source: Union Minister Manohar Lal 

नेशनल  इलेक्ट्रिसिटी प्लान 2023 से 2032 को मिला अंतिम रूप

  • 2032 तक 458 GW की पीक डिमांड को पूरा करने का लक्ष्य

  • कुल प्रोजेक्ट खर्च 9.15 लाख करोड़ रुपये

  • केंद्रीय और राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए प्लान तय

  • बढ़ती इलेक्ट्रिसिटी की मांग को पूरा करने और रिन्यूएबल एनर्जी को आसान बनाने पर काम

Source: Union Minister Manohar Lal 

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी 100

Source: NDTV Profit

QS Global MBA Ranking 2025

  • दुनिया के टॉप 100 बिजनेस स्कूलों में देश के 4 संस्थान शामिल

  • स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस (US) लगातार 5वें साल टॉप पर कायम

  • देश के टॉप बिजनेस स्कूल के रूप में IIM बेंगलुरु(53) बरकरार

  • IIM अहमदाबाद(60), IIM कोलकाता(65) और ISB हैदराबाद(86) भी टॉप 100 में शामिल

  • 3 नए कोर्स समेत 14 इंडियन फुलटाइम MBA प्रोग्राम्‍स ग्‍लोबल रैंकिंग में शामिल

Source: QS Global MBA Rankings

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

रिलायंस पावर पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स पहली बार 85,400 के पार

Source: NDTV Profit

SBI में ब्लॉक डील्स

  • SBI में 26.8 लाख शेयरों के सौदे

  • SBI में 14.4 लाख शेयरों का एक और सौदा

नए रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

Source: NDTV Profit

प्रदूषण पर दिल्‍ली सरकार का विंटर एक्‍शन प्‍लान

  • पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण से निपटने के लिए जारी किया एक्‍शन प्‍लान

  • सर्दियों में स्‍मॉग से निपटने के लिए 200 मोबाइल एंटी स्‍मॉग गन की जाएंगी तैनात

  • प्रदूषण के हॉट स्‍पॉट की ड्रोन से होगी निगरानी, स्‍पेशल टास्‍क फोर्स का होगा गठन

  • AQI 450 से अधिक होता है तो सरकार लागू कर सकती है ऑड-ईवन सिस्‍टम

  • 1 से 15 नवंबर के बीच दिल्‍ली में कृत्रिम बारिश करवाने की भी तैयारी

  • खुले में कचरे जलाने से रोकने के लिए 588 टीमें लगातार करेंगी निरीक्षण 

Source: PTI

टाटा कम्युनिकेशंस

  • टाटा कम्युनिकेशंस UK पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट बनेगी

Source: Exchange filing

Zaggle के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव की हुई मुलाकात

वित्त मंत्री ने भारत और उज्बेकिस्तान के बीच टूरिज्म बढ़ाने और फिनटेक में साझेदारी मजबूत करने की सलाह दी.

2 महीने की ऊंचाई पर निफ्टी रियल्टी

Source: NDTV Profit

पेट्रोनेट में ब्लॉक डील

  • पेट्रोनेट में 44.6 लाख शेयरों के सौदे

फाइव स्टार बिजनेस में ब्लॉक डील

  • फाइव स्टार बिजनेस में 4.65% इक्विटी का सौदा

सेंसेक्स पहली बार 85,300 के पार 

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

Source: NDTV Profit

बाजार सपाट खुला

  • सेंसेक्स 0.06% गिरकर 85,117 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.04% बढ़कर 26,016 पर कारोबार कर रहा है. 

रुपया मजबूती के साथ खुला

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 83.66 पर खुला

  • बुधवार को ये 83.60 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

प्री-ओपन बाजार में सपाट

शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में सपाट कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.00% या 2 अंक गिरकर 85,168 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.00% या 1 अंक बढ़कर 26,005 पर पहुंचा

HDFC बैंक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,720 रुपये

  • 3% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL  रेटिंग

  • ROE में सुधार धीरे-धीरे होगा और लोन ग्रोथ की कीमत पर आएगा

  • NDTV Profit की रिपोर्ट से HDFC बैंक के 60-70 हजार करोड़ के लोन एसेट्स बेचने की बात सामने आई.

ओला इलेक्ट्रिक पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 140 रुपये

  • 34.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ज्यादातर सर्विस सेंटर अच्छी सर्विस देने में असमर्थ

  • स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता में सुधार हुआ, मोटर से जुड़ी सॉफ्टवेयर समस्या काफी हद तक ठीक हुई

हीरो मोटोकॉर्प पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 7,000 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • डबल डिजिट होलसेल/ रिटेल ग्रोथ के साथ 2 व्हीलर में रिकवरी जारी

  • FY24-27 के दौरान घरेलू मोटरसाइकिल मार्केट शेयर में 50bps सुधार की उम्मीद

ऑयल एंड गैस पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • GAIL का टारगेट प्राइस 275 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ऑयल इंडिया का टारगेट प्राइस 740 रुपये

  • 27.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मार्केटिंग मार्जिन का आउटलुक मजबूत बरकरार

  • OMCs की प्रॉफिटेबिलिटी मजबूत रहने की उम्मीद

अल्ट्राटेक सीमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 13,000 रुपये

  • 10.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अगस्त 2024 के बाद से सीमेंट की कीमतों में तेजी

  • भारी मानसून के कारण Q2 में डिमांड सपाट रहेगी

GAIL इंडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 260 रुपये

  • 15.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • PNGRB के नए टैरिफ से टैरिफ बढ़ेगा

  • Q2 का कारोबार उम्मीद के मुताबिक मॉडरेट रहेगा

एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

ट्रेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,250 रुपये

  • 21.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारत की दिग्गज लिस्टेड रिटेल कम्पनियों की तुलना में रेवेन्यू CAGR ज्यादा

  • कमजोर कंज्यूमर सेंटिमेंट को अलग करते हुए FY2025 के अनुमान में उछाल

OpenAI

  • OpenAI ने फॉर प्रॉफिट ट्रांजैक्शन में ऑल्टमैन को 7% हिस्सेदारी देने पर चर्चा की.

  • CTO मीरा मुराती ने एक्स पर कहा कि वो OpenAI छोड़ रही हैं.

Source: Bloomberg

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 0.70% गिरकर 41,914.75 पर बंद

  • S&P 0.19% गिरकर 5,722.26 पर बंद

  • नैस्डेक 0.04% चढ़कर 18,082.21पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.90 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.78%.पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.08% गिरकर $73.52 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 शनिवार, 28 सितंबर को खुलेगा शेयर बाजार, डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए होगी मॉक ट्रेडिंग
2 FIIs ने 404 करोड़ रुपये की खरीदारी की, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अदाणी पावर का बकाया देना शुरू किया
3 US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की
4 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
5 FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की, NPCI ने UPI सर्किल लॉन्च किया