शनिवार, 28 सितंबर को खुलेगा शेयर बाजार, डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए होगी मॉक ट्रेडिंग

शुक्रवार को बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ.

Source: Freepik
LIVE FEED

NSE, SEBI के उठाए जाने वाले सभी कदमों का पूरा समर्थन करता है: आशीष चौहान

NSE के CEO आशीष चौहान ने NDTV प्रॉफिट से कहा कि

  • डेरिवेटिव ट्रांजैक्शन फीस में संशोधन कैपिटल मार्केट में सुधार के लिए SEBI की कार्रवाई का एक हिस्सा है

  • SEBI के निर्देशों का ओवरआल इंपैक्ट अभी देखा जाना बाकी है

  • SEBI ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि छोटे निवेशक अधिक निवेश करें

  • NSE, SEBI के उठाए जाने वाले सभी कदमों का पूरा समर्थन करता है

Source : NDTV Profit

NSE

  • कल यानी शनिवार 28 सितंबर को शेयर बाजार खुलेगा

  • स्टॉक मार्केट में मॉक ट्रेडिंग का सेशन होगा

  • डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए मॉक ट्रेडिंग होगी

  • 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक लाइव ट्रेडिंग भी डिजास्टर रिकवरी साइट से की जाएगी

Source: NSE notice

महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी

  • भारी बारिश के बीच उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी

  • कई लोगों के दबे होने की आशंका

Source: PTI

IDFC फर्स्ट बैंक

  • IDFC फाइनेंशियल, IDFC का IDFC फर्स्ट बैंक के साथ मर्जर 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा

  • शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर तय

Source: Exchange filing

BSE के बाद NSE ने भी फीस रिवाइज की

  • कैश मार्केट ट्रांजैक्शन फीस को रिवाइज कर ₹2.97/1 लाख प्रीमियम किया गया

  • इक्विटी फ्यूचर्स ट्रांजैक्शन पर फीस को रिवाइज कर ₹1.73/1 लाख ट्रेड वेल्यू किया गया

  • इक्विटी ऑप्शंस ट्रांजैक्शन फीस को रिवाइज कर ₹35.03/1 लाख प्रीमियम किया गया

  • फीस में बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी

अलर्ट: SEBI के सर्कुलर के बाद NSE ने ट्रांजैक्शन फीस पर नया सर्कुलर जारी किया

Source: Exchange filing

BSE

  • BSE ने सेंसेक्स ऑप्शन ट्रेड फीस को संशोधित कर 3.25 रुपये/1 लाख प्रीमियम किया

  • बैंकेक्स ऑप्शन ट्रेड फीस को संशोधित कर `3.250 रुपये/1 लाख प्रीमियम किया

  • ये फीस 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी

Source: Exchange filing

आकृति चोपड़ा ने इस्तीफा दिया

  • जोमैटो की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा ने इस्तीफा दिया

  • आकृति चोपड़ा चीफ पीपल ऑफिसर (CPO) थी

Source: Exchange Filing

ICICI प्रूडेंशियल

  • ICICI प्रूडेंशियल को इंटरेस्ट सहित 361 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला

  • कंपनी टैक्स अथॉरिटी के आदेश के खिलाफ अपील करेगी

Source: Exchange Filing

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.2% चढ़कर खुला, Nasdaq 100 में 0.2% की तेजी

  • बिटकॉइन 1.5% बढ़कर $65,663.51 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

हैरी पॉटर की स्टार डेम मैगी स्मिथ का 89 साल की आयु में निधन

  • ऑस्कर विजेता अभिनेत्री, हैरी पॉटर की स्टार डेम मैगी स्मिथ का 89 साल की आयु में निधन.

Source: NDTV

RALLIS इंडिया

  • S नागराजन COO के पद से हटे

  • नागराजन टाटा केमिकल्स Magadi के CEO का पदभार संभालेंगे

Source: Exchange Filing

एस्कॉर्ट्स कुबोटा

  • पंजाब हाई कोर्ट ने 46.9 करोड़ रुपये के मामले में एक्साइज अथॉरिटी की अपील खारिज की.

Source : Exchange Filing

कर्नाटक ग्लोबल कैपबिलिटी सेंटर पालिसी

  • कर्नाटक ने GCC का मसौदा जारी किया

  • 2029 तक 500 नए GCC को आकर्षित करने का लक्ष्य

  • 2029 तक 50 बिलियन डॉलर का इकोनॉमिक आउटपुट, 3.5 लाख रोजगार पैदा होने की उम्मीद

  • सरकार स्किलिंग पाठ्यक्रम, टैलेंट, इंटर्नशिप और ज्वाइंट रिसर्च इन्सेन्टिव्स देना चाहती है

  • सरकार तीन ग्लोबल इनोवेशन डिस्ट्रिक्स बनाएगी

  • AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केंद्र बनाने की योजना

Source: Draft GCC policy doc

US इकोनॉमिक डेटा

  • अगस्त में कोर PCE प्राइस इंडेक्स में 0.1% की मासिक बढ़ोतरी हुई, जबकि अनुमान 0.2% था

  • अगस्त में कोर PCE प्राइस इंडेक्स में 2.7% की वार्षिक बढ़ोतरी हुई, ये अनुमान के मुताबिक रहा

Source: Bloomberg

अपोलो हॉस्पिटल्स

  • अपोलो हेल्थको में कंपनी की हिस्सेदारी 94.9% से घटकर 78.9% रह गई

Source: Informist

FIIs ने की 1,209 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • शुक्रवार को FIIs ने 1,209 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 6,887 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

अदाणी एंटरप्राइजेज

  • अदाणी एंटरप्राइजेज की यूनिट 'अप्रैल मून' ₹200 करोड़ में कोकोकार्ट वेंचर्स में 74% हिस्सा खरीदेगी

Source: Exchange filing

अदाणी ग्रीन

  • दहानू पावर स्टेशन को अलग करने के लिए यूनिट नॉर्थ महाराष्ट्र पावर के साथ बिजनेस ट्रांसफर समझौता किया

Source: Exchange filing

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स

  • सरकार ने इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ ज्वाइंट वेंचर को मंजूरी दी

  • भारत में इस्तेमाल की जाने वाली मीडियम रेंज की सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम के प्रोडक्ट सपोर्ट के लिए हुआ ज्वाइंट वेंचर

Source: Exchange filing

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, अब ये $2.84 बढ़कर $692.30 बिलियन हुआ.

Source: RBI

PNB

  • QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

  • 103.75 रुपये/ शेयर के भाव पर 48.2 करोड़ शेयर आवंटित किए

  • QIB में सिटीग्रुप, बोफा सिक्योरिटीज, SBI कॉन्ट्रा फंड, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं

Source: Exchange filing

PIDILITE वेंचर्स

  • PIDILITE वेंचर्स ने Wify में किया 5 करोड़ रुपये का निवेश किया

Source: BSE

MUDA भूमि घोटाले

  • लोकायुक्त ने MUDA भूमि घोटाले के सिलसिले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ FIR दर्ज की

Source: NDTV

इंडसइंड बैंक

  • इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने फिर से सुमंत कठपालिया को 3 साल के लिए MD और CEO नियुक्त किया, RBI की मंजूरी का इंतजार

Source: Exchange filing

चीनी शेयरों में 15 साल में हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी

  • चाइनीज मार्केट में 15 साल में हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी

  • बेंचमार्क CSI 300 इंडेक्स में 15.7% की तेजी, जो नवंबर 2008 के बाद एक हफ्ते का सबसे बड़ा उछाल है

NDTV Profit की खबर का असर

  • ओला इलेक्ट्रिक के कस्टमर्स की शिकायतों पर दिखाई NDTV Profit की खबर का असर हुआ है. कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ग्राहकों के लिए ओला इलेक्ट्रिक की हाइपरसर्विस की घोषणा की है

  • Everywhere Anytime सर्विस नेटवर्क: इस साल दिसंबर तक कंपनी अपने सर्विस नेटवर्क को 1,000 सर्विस सेंटर्स तक बढ़ाएगी

  • दिसंबर 2025 तक भारत में हर मैकेनिक को EV के लिए तैयारी बनाने के लिए नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत 1,00,000 थर्ड-पार्टी मैकेनिक्स को प्रशिक्षित किया जाएगा

  • क्विक सर्विस गारंटी: सर्विस से जुड़े समस्याओं का 1 दिन में समाधान होगी. अगर देरी की होती है तो कंपनी एक बैक-अप S1 स्कूटर ग्राहक को देगी

  • इसके साथ ही Ola Care+ ग्राहकों को उनकी सर्विस का समाधान होने तक मुफ्त Ola Cabs के कूपन भी मिलेंगे

इस हफ्ते ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.31% या 264 अंक गिरकर 85,572 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 0.14% या 37 अंक गिरकर 26,179 पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.1 शेयर में कोई बदलाव नहीं.

Source: NDTV Profit

रुपया कमजोरी के साथ बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कमजोर होकर 83.70 पर बंद हुआ.

  • गुरुवार को ये 83.64 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

सिस्को ने चेन्नई में लॉन्च की पहली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी

  • फैसिलिटी में सिस्को के रूटिंग और स्विचिंग प्रोडक्ट्स बनाए जाएंगे

  • सिस्को का लक्ष्य इस निवेश से 1.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू हासिल करना है

  • इस फैसिलिटी से 1200 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद

Source - Press Conference

गल्फ ऑयल के फाउंडर ने बेची हिस्सेदारी

  • गल्फ ऑयल के फाउंडर ने 26 सितंबर को बेची 4.5% हिस्सेदारी, अब उनकी वर्तमान हिस्सेदारी 67.2% है

Source: Exchange filing

जी मीडिया पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

जी मीडिया

  • जी मीडिया के बोर्ड ने वॉरंट्स के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

Source: Exchange filing

स्पाइसजेट के CMD, अजय सिंह की NDTV PROFIT से खास बातचीत

  • स्पाइसजेट के पास 30 एयरक्राफ्ट हैं जो ऑन ग्रॉन्ड है पर उड़ान के लिए तैयार हैं

  • फ्लीट को बढ़ाने के लिए, एयरक्राफ्ट लीज करने के लिए भी हमने कुछ पैसा अलॉट किया है.

  • करीब 1500 करोड़ रुपये के QIP का इस्तेमाल बकाया चुकाने के लिए किया जाएगा

  • QIP से जुटाए गए लगभग 800 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए रखे जाएंगे

सुप्रीम कोर्ट ने लॉन्च किया नया वेब पेज

  • सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण जजमेंट्स के सार के लिए नया वेब पेज किया लॉन्च

Source: Press Release

स्पाइसजेट के CMD, अजय सिंह की NDTV PROFIT से खास बातचीत

  • QIP का प्रमुख इस्तेमाल साल 2026 तक एयरक्राफ्ट्स फ्लीट को 25 से बढ़ाकर 100 तक करने में होगा.

  • साथ ही बैलेंस शीट को क्लीन करने में QIP का प्रयोग होगा.

  • मौजूदा लायबिलिटीज को रीस्ट्रक्चर करेंगे

  • स्पाइसजेट टर्न-अराउंड बनाना जानता है, हम इस बिजनेस में 18-19 साल से हैं.

RITES

RITES को रेलवे ऑपरेशन और रखरखाव के लिए अदाणी पोर्ट्स से 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

Source : Exchange Filing

डंजो इन्सॉल्वेंसी मामला

  • NCLT ने पूछा कि उसे कार्यवाही पर डंजो की आपत्तियों पर सुनवाई क्यों करनी चाहिए

  • डंजो ने कार्यवाही का समय पर जवाब न देने पर आपत्ति करने का अपना अधिकार खो दिया है

  • बेंच ने अब डंजो को सुनवाई के लिए आवेदन दायर करने को कहा है

  • NCLT बाद में आवेदन पर निर्णय लेगा, सुनवाई की अगली तारीख 4 नवंबर है

Source: NCLT Bangalore proceedings

प्रधानमंत्री मोदी से मिले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन

  • मुलाकात में चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण के लिए केंद्र और राज्य के बीच 50-50% इक्विटी शेयरिंग, स्कूली शिक्षा के लिए सेंट्रल फंड और श्रीलंका के साथ मछुआरों के मुद्दे को हल करने पर हुई बातचीत.

Source: NDTV

स्वास्थ्य मंत्रालय की NAFLD पर रिवाइज्ड गाइडलाइन्स

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज के लिए रिवाइज्ड ऑपरेशनल गाइडलाइन्स और ट्रेनिंग मैनुअल किया जारी.

  • गाइडलाइन्स  में कहा गया कि NAFLD तेजी से एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता के रूप में उभर रहा है, जो मोटापा, डायबिटीज और दिल से जुड़ी बिमारी जैसे मेटाबोलिक डिसऑर्डर से जुड़ा है.

ओला S1 X 2 kWh को मिला PLI सर्टिफिकेशन

ओला इलेक्ट्रिक के सबसे सस्ते स्कूटर को 50% लोकलाइजेशन के बाद ऑटो PLI सर्टिफिकेशन मिला.

  • ओला S1 X 2 kWh को ARAI से PLI सर्टिफिकेशन मिला

  • ओला S1 X 2 kWh ने PLI मंजूरी पाने के लिए 50% लोकलाइजेशन हासिल किया

  • PLI इंसेंटिव प्रोडक्ट के निर्धारित सेल्स वैल्यू का 13-18% है

  • ओला के पास अब पाँच स्कूटर हैं जिन्हें PLI सर्टिफिकेशन मिल चुका है.

Source: Company statement

T+0 रोलिंग सेटलमेंट पर जारी सर्कुलर स्थगित

  • कैपिटल मार्केट सेगमेंट के लिए T+0 रोलिंग सेटलमेंट ट्रेडिंग पर जारी सर्कुलर स्थगित

  • T+0 रोलिंग सेटलमेंट साइकिल को अगले नोटिस तक के लिए स्थगित किया गया

  • एक नए सर्कुलर के जरिए सेटलमेंट साइकिल के बारे में सूचित किया जाएगा

येन में उछाल

  • जापान की LDP के नए नेता चुनने से येन में उछाल, निचले स्तर से हुई रिकवरी.

अदाणी एंटरप्राइजेज

  • सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी एंटरप्राइजेज के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की याचिका पर नोटिस जारी किया

  • याचिका में छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक के गैर-आवंटन के खिलाफ मध्यस्थता की मांग की गई है

  • कंसोर्टियम करीब 100 करोड़ रुपये की लागत का क्लेम करना चाहता है

  • गुजरात HC ने जुलाई में मध्यस्थता लागू करने के लिए कंसोर्टियम की याचिका ठुकरा दी थी

Source: Supreme Court Proceedings

जापान के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे इशिबा

  • जापान के पूर्व रक्षा मंत्री इशिबा को जापान की सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है.

  • इशिबा अगले हफ्ते जापान के प्रधानमंत्री बनेंगे

Source: Bloomberg

PTC इंडस्ट्रीज को मिला प्रोडक्शन ऑर्डर

  • PTC इंडस्ट्रीज को BAE सिस्टम्स से प्रोडक्शन ऑर्डर मिला

  • M777 अल्ट्रा-लाइटवेट हॉवित्जर के लिए टाइटेनियम कास्टिंग की सप्लाई के लिए मिला ऑर्डर

Exchange Filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

हरियाणा में आज से धान की सरकारी खरीद शुरू

  • 27 सितंबर से 15 नवंबर तक धान की खरीद की जाएगी

  • हरियाणा सरकार की ओर से केंद्र सरकार से जल्द खरीद शुरू करने का अनुरोध किया गया था, जिसे मान लिया गया है.

  • धान की खरीद MSP पर की जाएगी

Source: NDTV

इंडिया ऑयल

  • इंडिया ऑयल सेक्रेटरी ने कहा, रूस प्रोजेक्ट से प्रतिबंधित LNG नहीं खरीदेंगे

  • पार्ट के नियम प्रतिबंधित वेसल्स को परमिट नहीं देंगे

Source: Bloomberg

48,000 करोड़ रुपये के करार के बाद SJVN के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

SJVN ने साइन किए दो MoUs

  • SJVN ने महाराष्ट्र सरकार के साथ पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट और फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट के लिए साइन किए 48,000 करोड़ रुपये के दो MoUs.

Source: Exchange filing

GMR एयरपोर्ट्स को मिली मंजूरी

  • GMR एयरपोर्ट्स को नागपुर के बाबासाहेब अंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ऑपरेट और अपग्रेड करने की मिली मंजूरी.

  • सरकार का कहना है कि, सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ क्यूरेटिव याचिका दायर करने के लिए जरूरी सीमा पूरी नहीं हुई है, जिसके तहत GMR को एयरपोर्ट के अपग्रेड और ऑपरेट करने का रास्ता साफ हो गया.

  • सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के तर्क पर याचिका का निपटारा कर दिया.

Source: Supreme Court Proceedings

रिकॉर्ड हाई से फिसला सेंसेक्स 

Source: NDTV Profit

जोमौटो पर CLSA

  • स्विगी और जोमैटो दोनों ने मजबूत ग्रोथ दिखाई

  • स्विगी के पास मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स की संख्या 14.03 मिलियन, जो बीते साल से 11.7% ज्यादा

  • जोमैटो के पास मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स की संख्या 20.3 मिलियन, जो बीते साल से 16% ज्यादा

  • 1QFY25 में स्विगी की GOV ग्रोथ 14.3% (YoY)

  • तो वहीं जोमैटो की 1QFY25 में GOV ग्रोथ 26.6% (YoY)

जायडस लाइफ

  • जायडस लाइफ और CSIR-CDRI लखनऊ मिलकर बनाएंगे क्रोनिक किडनी बिमारी ऑस्टियोपोरोसिस के लिए दवाई.

Source:  Exchange filing

KITEX गारमेंट्स

  • KITEX गारमेंट्स KITEX Childrenswear बिजनेस के अधिग्रहण पर कर रही है विचार

Source: Exchange filing

स्पाइसजेट

  • स्पाइसजेट ने अपने सभी GST बकाया का भुगतान किया

  • एयरलाइन ने QIP के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाए

  • ये रेगुलेटरी कंप्लायंस के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है

Source: Press Release

वोडाफोन आइडिया के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

बोंडाडा इंजीनियरिंग पर लगा अपर सर्किट

  • बोंडाडा इंजीनियरिंग को सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए KPI ग्रीन से मिला 468 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर

Source: Exchange filing

Source: NDTV Profit

इंडिया यूटिलिटी पर मॉर्गन स्टेनली  की राय

  • टाटा पावर रेगुलेटेड बिजनेस से अच्छी कमाई और सुनिश्चित रिटर्न देता है

  • टोरेंट पावर में बड़ी मर्चेंट कैपेसिटी, कोर बिजनेस में स्थिर ग्रोथ, रिन्युएबल ग्रोथ में तेजी

  • BHEL को कोयला ऑर्डर की मजबूत संभावना, साथ ही कम कंपटीशन

  • पावर ग्रिड: अर्निंग CAGR धीमी, साथ ही कंपटीशन ज्यादा

ट्रेंट और BEL के निफ्टी में शामिल होने से 1.2 बिलियन डॉलर का इनफ्लो आएगा

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज

Source: NDTV Profit

दूसरे दिन भी निफ्टी ऑटो में रिकॉर्ड तेजी जारी

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

Source: NDTV Profit

निफ्टी IT में तेजी

Source: NDTV Profit

चीन का भारत के साथ मतभेद हल करने पर बड़ा बयान

  • चीनी रक्षा मंत्रालय ने अपने जारी बयान में कहा है कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण प्वाइंट्स से सैनिकों को हटाने पर भारत और चीन आम सहमति बनाने में सक्षम हुए हैं.

  • दोनों देश एक तय तारीख पर दोनों पक्षों को स्वीकार्य समाधान तक पहुंचने के लिए बातचीत बनाए रखने पर सहमत हुए हैं. 

Source: NDTV

रियासी बस अटैक मामले में NIA की छापेमारी

  • जम्मू के रियासी बस अटैक मामले में NIA 7 जगहों पर छापेमारी कर रही है.

  • रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच कर रही है.

  • एजेंसी की जांच में हमले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन के पाकिस्तान स्थित संचालकों की भूमिका सामने आई है.

Source: NDTV

रिलायंस पावर पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

एयरटेल के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

IT पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • IT कंपनियों के नतीजे और रेवेन्यू गाइडेंस से हल्के सुधार का ट्रेंड दिखता है

  • खरीदारी की रेटिंग वाला TCS लोअर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है

  • TCS हमेशा से डिफेंसिव पसंद बना रहेगा

  • खरीदारी की राय वाले इंफोसिस को अगले 12 महीनों में डिमांड का फायदा मिलेगा

  • टेक महिंद्रा और विप्रो को बेचने की सलाह, HCL टेक पर न्यूट्रल राय

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार सपाट खुला

  • सेंसेक्स 0.01% बढ़कर 85,841 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.02% बढ़कर 26,222 पर कारोबार कर रहा है. 

रुपया सपाट खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.65 पर खुला

  • गुरुवार को ये 83.64 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

प्री-ओपन बाजार में हल्की बढ़त

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में हल्की बढ़त का कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.07% या 61 अंक बढ़कर 85,897 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.12% या 32 अंक बढ़कर 26,248 पर पहुंचा

श्रीलंका में लेंडिंग रेट

  • श्रीलंका ने मौजूदा लेंडिंग रेट को 9.25% पर बरकरार रखा

Source: Bloomberg

IT पर एमके ग्लोबल की राय

  • FY25 में कंसल्टिंग और मैनेज्ड सर्विस में लो-टू-मिड सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

  • Gen AI से बुकिंग और रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

  • लार्ज कैप में INFO, HCLT, TECHM, TCS, WPRO, और LTIM पैकिंग ऑर्डर

  • मिड कैप में ECLX, CYL, BSOFT और FSOL को प्राथमिकता

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना

  • PBOC ने 14-डे रिवर्स रेपो रेट को 1.85% से घटाकर 1.65% किया

Source: Bloomberg

ऑयल पर सिटी की राय

  • लीबिया ऑयल प्रोडक्शन के बाजार में लौटने की संभावना बढ़ने से तेल की कीमतों में गिरावट.

  • 2024 के Q4 में ब्रेंट की कीमतें एवरेज 74 डॉलर रहने की उम्मीद

  • तेल की गिरती कीमतों से तेल पर एनुअल खर्च और कम होगा

  • सितंबर 2024 में तेल के प्रोडक्ट्स के लिए वैश्विक खर्च 2.9 ट्रिलियन डॉलर से कम रहने की संभावना

मैरिको पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 775 रुपये

  • 12% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • प्रीमियम पर्सनल केयर, डिजिटल ब्रैंड्स और फूड में अच्छी ग्रोथ सकारात्मक है

  • वैल्युशन मल्टीपल को 47 गुना से बढ़ाकर 50 गुना किया

ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज

  • ओला इलेक्ट्रिक की सब्सिडियरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज को PLI स्कीम के मुताबिक सर्टिफिकेशन ऑफ कंप्लायंस मिला.

  • ये सर्टिफिकेशन ऑटोमोबाइल और ओला S1 X 2kWh स्कूटर के ऑटो पार्ट्स के लिए मिला है.

Source: Exchange filing

कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट

  • ब्रेंट क्रूड 3% से ज्यादा गिरकर 70 डॉलर/बैरल तक फिसला

  • WTI क्रूड में भी गिरावट, 67 डॉलर/बैरल तक टूटा

  • सऊदी अरब के तेल उत्पादन बढ़ाने की रिपोर्ट से दबाव

  • इस महीने कच्चे तेल का एक्सपोर्ट घटकर 4 लाख bpd हुआ

  • पिछले महीने एक्सपोर्ट 10 लाख बैरल से ज्यादा का था

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.62% चढ़कर 42,175.11 पर बंद

  • S&P 0.40% चढ़कर 5,745.37 पर बंद

  • नैस्डेक 0.60% चढ़कर 18,190.29 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.65 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.80% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.78% गिरकर $71.04 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 630 करोड़ रुपये की खरीदारी, US Q2 इकोनॉमिक डेटा जारी
2 FIIs ने 404 करोड़ रुपये की खरीदारी की, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अदाणी पावर का बकाया देना शुरू किया
3 US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की
4 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
5 FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की, NPCI ने UPI सर्किल लॉन्च किया