FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की, LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स

मंगलवार को बाजार में सुस्त कारोबार रहा और बाजाप सपाट बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

क्यूपिड

  • B2C pie का विस्तार करने की योजना

  • बेहतर ई-कॉमर्स प्रजेंस के लिए ब्लिंकिट और जेप्टो के साथ पार्टनरशिप करने की योजना

  • इस महीने अन्य उत्पादों के अलावा 4 SKU में आलमंड हेयर ऑयल लॉन्च करने की योजना

Source: Exchange filing

MAX एस्टेट्स ने 800 करोड़ रुपये जुटाए

  • MAX एस्टेट्स ने QIP के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाए

  • QIBs को 597.5 रुपये/ शेयर के भाव पर 1.33 करोड़ शेयर अलॉट किए

Source: Exchange filing

IPO अपडेट : DAM कैपिटल

  • 3.2 करोड़ शेयरों तक के OFS के जरिए IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए

  • मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, नरोत्तम सेखसरिया, RBL बैंक, इजीएक्सेस फाइनेंशियल और धर्मेश मेहता OFS के जरिए हिस्सेदारी बेचेंगे

  • नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस ऑफर के लिए BRLM है

Source: DRHP

IPO अपडेट: बाजार स्टाइल रिटेल

तीसरे दिन 5.30 बजे तक

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 40.66 गुना

  • Retail सब्सक्रिप्शन : 9.12 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 59.43 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 81.83 गुना

Source: BSE

US मार्केट में तेज गिरावट

  • डाओ जोंस 1.2%, नैस्डैक 2.4%, S&P 1.5% लुढ़का

Source: Bloomberg

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने संदीप घोष को निलंबित किया

  • पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष को निलंबित किया

  • RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वित्तीय अनियमितता मामले में संदीप घोष और 3 अन्य को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है

Source : ANI

वेस्टब्रिज AIF ने 10.9 मिलियन शेयर बेचे

  • वेस्टब्रिज AIF ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के 10.9 मिलियन शेयर बेचे

Source: BSE

US इकोनॉमिक डेटा

  • अगस्त में ISM मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स 47.2 पर पहुंचा, अनुमान 47.5 था

  • - ISM मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स के हिसाब से नए ऑर्डर मई 2023 के बाद सबसे निचले स्तर पर हैं

  • ISM मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स, पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स है, इससे इकोनॉमी की सेहत का अनुमान लगाया जाता है

Source: Bloomberg

मेल ग्रूमिंग सेगमेंट में उतरी इमामी

  • 'द मैन कंपनी' ब्रैंड से प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी हेलिओस लाइफस्टाइल का अधिग्रहण किया

US मार्केट में गिरावट

  • S&P 500 में 0.6% की गिरावट, Nasdaq 0.6% गिरा

  • बिटकॉइन 59,040.18 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

कल खुलेगा GIC का OFS

  • सरकार OFS के जरिए 6.8% तक हिस्सा बेचेगी

  • 3.4% हिस्सेदारी बेस ऑफर के जरिए बेचेगी

  • 3.4% ओवर सब्सक्रिप्शन ऑफर के लिए बेचेगी

  • फ्लोर प्राइस ₹395/शेयर तय

  • ऑफर 4 सितंबर और 5 सितंबर को होगा

  • रिटेल निवेशक 5 सितंबर को अप्लाई कर पाएंगे

Source: Exchange filing

तेल की कीमतों में गिरावट

  • ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर/ बैरल के नीचे लुढ़का, 2024 की सारी बढ़त गंवाई

  • ब्रेंट क्रूड में 4.6% की बड़ी गिरावट

Source : Bloomberg

NHPC ने WRD के साथ MoU साइन किया

  • NHPC ने महाराष्ट्र में 7,350 MW कैपेसिटी का पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट बनाने के लिए WRD के साथ MoU साइन किया.

WRD : वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट

Source: Exchange filing

AU स्माल फाइनेंस बैंक ने आवेदन किया

  • AU स्माल फाइनेंस बैंक ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए RBI से आवेदन किया.

Source: Exchange filing

MK हामिद ने सिप्ला के वाइस चेयरमैन और नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया

  • MK हामिद ने सिप्ला के वाइस चेयरमैन और नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया

  • हामिद का इस्तीफा 29 अक्टूबर से प्रभावी होगा

  • हामिद ने उम्र और खराब स्वास्थ्य के कारण इस्तीफा दिया

Source: Exchange filing

FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • मंगलवार को FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 1,896 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

UPL

  • UPL की ब्रिटेन स्थित सब्सिडियरी कंपनी ने थाईलैंड में Advants होल्डिंग्स का 22,000 डॉलर में अधिग्रहण किया.

Source: Exchange filing

अदाणी एंटरप्राइजेज

  • चीन के शंघाई में अदाणी एनर्जी रिसोर्सेज को इनकॉरपोरेट किया

  • सप्लाई चेन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज देगी अदाणी एनर्जी रिसोर्सेज

Source: Exchange filing

इंफोसिस ने 1000 से अधिक फ्रेशर्स को नियुक्ति पत्र जारी किया

  • इंफोसिस ने लंबे विलंब के बाद 1000 से अधिक फ्रेशर्स को नियुक्ति पत्र जारी किया

  • दो साल की देरी के बाद फ्रेशर्स को शामिल किया गया

  • IT कर्मचारी यूनियन द्वारा सरकार से कार्रवाई करने की अपील के बाद ये कदम उठाया गया

Source: Nascent Information Technology Employees Senate (NITES)

ग्लोब ट्रैवल्स को एक्वायर करेगी यात्रा ऑनलाइन

  • यात्रा ऑनलाइन ग्लोब ट्रैवल्स को 128 करोड़ रुपये में एक्वायर करेगी.

Source: Press release

टोरेंट पावर ने MoU संशोधित किया

  • टोरेंट पावर ने महाराष्ट्र सरकार के साथ स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के लिए MoU संशोधित कर 5,700 MW से 5,600 MW किया गया.

Source: Exchange filing

CII इवेंट में SEBI के WTM अनंत नारायण

  • T+1 सेटलमेंट में सुधार आया, एरर रेट्स भी कम हुए

  • FPIs अब लाइसेंस एक्सपायरी के बाद भी पोर्टफोलियो को लिक्विडेट कर सकेंगे

Source: CII Event

IC814 में कोड नेम्स पर नेटफ्लिक्स का जवाब

साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण की घटना से अनजान दर्शकों की जानकारी के लिए डिस्क्लेमर को अपडेट कर दिया गया है, जिसमें आतंकियों के वास्तविक नामों और कोड नेम्स दर्ज कर दिए गए हैं. सीरीज में दिखाए गए कोड नेम्स वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए नामों को दर्शाते हैं. भारत में स्टोरीटेलिंग की एक समृद्ध संस्कृति है और हम इन स्टोरीज को प्रामाणिक तरीके से दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

मोनिका शेरगिल, वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट), नेटफ्लिक्स इंडिया

Source: NDTV

SEBI-सहारा केस

  • सहारा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 10,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि चुकाने के लिए बेची जा सकने वाली संपत्तियों की सूची 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट को दी जाएगी.

  • अदालती कार्यवाही के अनुसार, सेबी को 25,000 करोड़ रुपये में से केवल 15,000 करोड़ रुपये मिले हैं.

Source: Supreme Court Proceedings

रेमंड लाइफस्टाइल प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • पूरी मेन्स वियर मार्केट का 5% रेमंड के पास.

  • कंपनी का लक्ष्य मार्केट शेयर को 6-7% करना

  • रेमंड को वेडिंग पोर्टफोलियो से FY27 तक 1.5 गुना और FY28 तक 2.3 गुना रेवेन्यू हासिल करने का अनुमान

  • FY27E तक 650-800 स्टोर जोड़ने का लक्ष्य

Source: Raymond lifestyle Press conference

जायडस लाइफ को US FDA का वार्निंग लेटर

  • जायडस लाइफ के cGMP ( गुड मैन्यूफैक्चरिंग प्रैक्टिस) में कमी मिलने के कारण US FDA ने जारी किया वार्निंग लेटर.

  • अलर्ट: कंपनी को वडोदरा के पास जरोद फैसिलिटी के लिए US FDA से वार्निंग लेटर मिला है.  

Source: Exchange filing

रुपया कमजोर होकर बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 83.97 पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 83.92 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्सिस में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार सपाट बंद

सेंसेक्स 0.01% या 4 अंक गिरकर 82,555 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0% या 1 अंक चढ़कर 25,280 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स

  • LIC बांग्लादेश ने 2 सितंबर से अपने सारे ऑपरेशन्स फिर शुरू कर दिए हैं.

  • कंपनी की संपत्ति को कोई नहीं हुआ है.

Source: Exchange filing

दिवालिया प्रक्रिया से बाहर निकली एबिक्स

  • रीस्ट्रक्चरिंग योजना को अमल में लाया गया

  • एबिक्स इंक के दुनियाभर में बिजनेस का BSE लिस्टेड इराया में विलय

  • एबिक्स इंक US लिस्टेड कंपनी बनी रहेगी

  • रोबिन रैना एबिक्स के CEO और चेयरमैन बने रहेंगे

  • रैना इराया के बोर्ड चेयरमैन भी बने रहेंगे

  • कंपनी की भारतीय सब्सिडियरी एबिक्सकैश का काम पहले की तरह जारी रहेगा

Source: Statement

M&M ने जावा 42 FJ350 को किया लॉंन्च

  • M&M की क्लासिक लीजेंड्स ने जावा 42 FJ350 को किया लॉंन्च

  • शुरुआती दाम 1,99,142 रुपये ( भारत में एक्स शोरूम प्राइस)

  • त्योहारी सीजन से पहले खुलेंगे 100 नए जावा येज्दी स्टोर्स

  • ये बाइक पांच रंगों में उपलब्ध रहेगी

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस संजीव बजाज

  • पिछले 30 वर्षों में ये हमारी पहली लिस्टिंग

  • बजाज फाइनेंस की 100% सब्सिडियरी कंपनी है बजाज हाउसिंग फाइनेंस

  • हम फाइनेंसियल सर्विसेज में कस्टमर्स के लाइफ साइकिल पार्टनर बनना चाहते हैं

  • हम 1,30,000 स्टोर्स और डिजिटल रूप में भी मौजूद हैं

  • 7 साल के अंदर कंपनी सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बनकर उभरी है

  • FY22 में AUM ₹50,000 करोड़ था और FY24 में ये ₹90,000 करोड़ को पार कर गया

संजीव बजाज, चेयरमैन, बजाज फिनसर्व

Source: Bajaj Housing Finance Press Conference

जिंदल स्टेनलेस में ब्लॉक डील्स

  • जिंदल स्टेनलेस में दो ब्लॉक डील्स एक 37 लाख शेयरों की, तो दूसरी 14.4 लाख शेयरों की ब्लॉक डील

अतुल ऑटो में तेजी कायम, लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

यूरोपियन बाजारों में तेजी के साथ कारोबार

Source: NDTV Profit

रेमंड की सफाई

  • रेमंड ने अपनी तीनों कंपनियों की लिस्टिंग पर स्पष्टीकरण दिया

  • डिमर्जर के बाद रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर जल्द ही लिस्ट होने की उम्मीद

  • रियल्टी कारोबार के डीमर्जर की घोषणा हो चुकी है, मंजूरी मिलने के बाद इसकी भी लिस्टिंग होगी

  • रेमंड ग्रुप की 3 लिस्टेड कंपनियां होंगी: रेमंड, रेमंड लाइफस्टाइल और रेमंड रियल्टी

Source: Exchange Filing

वर्ल्ड बैंक ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया

  • वर्ल्ड बैंक ने FY25 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 7% किया

  • इसके पहले जून में GDP ग्रोथ का अनुमान 6.6% दिया था

  • एग्री सेक्टर में ग्रोथ और ग्रामीण डिमांड सुधरने का आसार

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में 11 मिलियन शेयरों की ब्लॉक डील हुई.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई

  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद.

Source : NDTV

स्टार हेल्थ में ब्लॉक डील

  • स्टार हेल्थ में 37.6 लाख शेयरों की ब्लॉक डील

  • ब्लॉक डील में स्टार हेल्थ के 0.6% इक्विटी का सौदा

नितिन गडकरी ने पहाड़ी इलाकों में सड़क बनाने वाली कंपनियों को लगाई फटकार.

नितिन गडकरी ने FICCI टनलिंग इंडिया इवेंट में बोलते हुए पहाड़ी इलाकों में सड़क और सुरंग बनाने वाली कंपनियों को लगाई फटकार.

"बारिश और भूस्खलन के कारण मनाली और कुल्लू के बीच 3,500 करोड़ रुपये की सड़क बर्बाद हो गई. दोषी वे लोग हैं जो घर बैठे डिटेल्ड रिपोर्ट बनाते हैं."

Source: FICCI Tunneling India event

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्सिस में गिरावट

Source: NDTV Profit

KPI ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी को मिला लेटर ऑफ इंटेंट

  • KPI ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी को 7MW सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए मिला लेटर ऑफ इंटेंट

Source: Exchange Filing

CEAT पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,650 रुपये

  • 30.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • बीते 5 सालों में CEAT ने सभी पैरामिटरों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया.

  • FY25-27 तक 30% EPS CAGR का अनुमान

रामा स्टील ट्यूब्स ने सब्सिडियरी का किया अधिग्रहण

  • रामा स्टील ट्यूब्स ने सब्सिडियरी रामा डिफेंस का अधिग्रहण किया

Source: Exchange Filing

1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है भारत - माइकल पात्रा

  • अगले साल तक भारत 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बन जाएगी.

  • फाइनेंसिंग को एक बाधा नहीं, फैसिलिटेटर के रूप में देखना चाहिए  

माइकल पात्रा

डिप्टी गवर्नर, RBI

अदाणी विल्मर ने 3 FMCG ब्रैंड्स के अधिग्रहण की खबर पर जारी किया स्पष्टीकरण

  • कंपनी फूड और FMCG बिजनेस के विकास और विस्तार के अवसरों का मूल्यांकन करती रहती है

  • इस वक्त ऐसा कोई बड़ा विषय नहीं है, जिसे लेकर कोई डिस्क्लोजर देने की जरूरत हो

Source: Exchange Filing

TCS और गूगल क्लाउड में करार

  • TCS और गूगल क्लाउड में AI पावर्ड साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स को लॉन्च करने के लिए करार

Source: Exchange Filing

HAL पर एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,145  रुपये

  • 31.1% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • सुखोई इंजन पर क्लीयरेंस से ऑडर बुक ऑल टाइम हाई तक बढ़ेगी

  • सप्लाई चेन में बाधाओं के बावजूद शेयर का वैल्युएशन आकर्षक है

आधार हाउसिंग पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 550 रुपये

  • 41% अपसाइड

  • यूनिक अंडर राइटिंग की वजह से कम नॉन परफॉर्मिंग लोन्स

  • FY2024-27E के दौरान आधार के 22% EPS CAGR डिलीवर करने की संभावना

सिग्नेचर ग्लोबल में ब्लॉक डील

  • सिग्नेचर ग्लोबल  में 40.9 लाख शेयरों की ब्लॉक डील

  • ब्लॉक डील में सिग्नेचर ग्लोबल की 2.9% इक्विटी का सौदा

जियो फाइनेंस दो महीने के हाई पर 

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर निफ्टी FMCG

Source: NDTV Profit

कायन्स टेक्नोलॉजी पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,950 रुपये

  • 1% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • सेमीकंडक्टर अप्रूवल कायन्स के लिए एक संभावित गेम चेंजर हो सकता है

  • 2QFY26 तक कायन्स के कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करने की संभावना

FIEM इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

टेक महिंद्रा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,230 रुपये

  • 24.8% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 3 साल में 15% EBIT मार्जिन के टारगेट पर कंपनी का फोकस

  • 5 साल के ऐतिहासिक एवरेज से ~16 गुना प्रिमियम पर कंपनी

KFIN टेक्नोलॉजी ने लॉन्च किया mPowerWealth प्लेटफॉर्म

  • KFIN टेक्नोलॉजी ने वेल्थ मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के लिए लॉन्च किया mPowerWealth प्लेटफॉर्म.

Source: Exchange Filing

कायन्स टेक्नोलॉजी में 7% का उछाल 

Source: NDTV Profit

Matrimony.com अपने दो साल के हाई पर 

Source: NDTV Profit

GMR पावर एंड इंफ्रा  पर B&K सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 184 रुपये

  • 38% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी का एनर्जी, EPC और ट्रांसपोर्ट पर फोकस

  • कंपनी अर्बन इंफ्रा डेवलपमेंट में सक्रिय

सुखोई डील के बाद HAL के शेयर में तेजी

Source: NDTV Profit

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

बाजार फ्लैट खुला

  • सेंसेक्स 0.03% गिरकर 82,533 पर खुला

  • निफ्टी 0.01% गिरकर 25,277 पर खुला

प्री-ओपन में बाजार में बढ़त

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में बढ़त देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.11% या 93 अंक चढ़कर 82,653 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.14%या 35 अंक चढ़कर 25,313 पर पहुंचा

मेडी असिस्ट में ब्लॉक डील

  • प्री ओपन मार्केट में मेडी असिस्ट में 88.4 लाख शेयरों की ब्लॉक डील

  • 4 ब्लॉक डील्स में मेडी असिस्ट के 13.5% इक्विटी शेयरों का सौदा

IPO UPDATE -बजाज हाउसिंग

  • IPO के जरिए 782 मिलियन डॉलर जुटाना चाहती है बजाज हाउसिंग.

Source: Bloomberg

PTC इंडस्ट्रीज ने 5.3 लाख शेयरों के अलॉटमेंट को दी मंजूरी

  • PTC इंडस्ट्रीज ने 5.3 लाख शेयरों को योग्य QIBs को 13,199.7 रुपये/प्रति शेयर के इश्यू प्राइस में अलॉटमेंट को दी मंजूरी.

Source: Exchange Filing

IPO UPDATE -बजाज हाउसिंग फाइनेंस 

  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का प्राइस बैंड 66-70 रुपये/प्रति शेयर तय.

IPO UPDATE - टॉलिन्स टायर्स 

  • टॉलिन्स टायर्स के IPO का प्राइस बैंड 215-226 रुपये/प्रति शेयर तय

  • अलर्ट: IPO 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा

Source: Company statement

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने तय किया QIP का फ्लोर प्राइस

  • ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने QIP के जरिए पैसा जुटाने के लिए 1,164.7 रुपये/प्रति शेयर तय किया फ्लोर प्राइस

Source: Exchange Filing

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.67 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.92% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.57% फिसलकर $77.22/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 बाजार में ठंडा कारोबार, बजाज हाउसिंग की जोरदार लिस्टिंग, FIIs ने ₹1,635 करोड़ की बिकवाली की
2 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, बिजली सब्सिडी हटाई
4 FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की, NPCI ने UPI सर्किल लॉन्च किया
5 FIIs, DIIs दोनों ने की खरीदारी; A1 और A2 लेबलिंग पर FSSAI ने फैसला वापस लिया