सोमवार को FIIs ने 9,792 करोड़ रुपये की बिकवाली की, स्विगी और ह्युंदई इंडिया के IPO को SEBI से मंजूरी

सोमवार को बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने नए वायुसेना प्रमुख का कार्यभार संभाला

SEBI बोर्ड के फैसले

म्यूचुअल फंड्स के लिए..

  • म्यूचुअल फंड्स में नए इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट, एसेट क्लास के लिए नियम बनाए गए

  • इंडेक्स फंड्स जैसे पैसेवली मैनेज्ड स्कीम्स के लिए म्यूचुअल फंड्स लाइट फ्रेमवर्क बनाया गया

अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट & FPI

  • AIF निवेशकों को समान अधिकार

  • विदेशी डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स (ODIs) के लिए FPIs के नियम लागू होंगे

T+0 का दायरा बढ़ाया जाएगा

  • T+0 सेटलमेंट का दायरा 25 स्टॉक्स से बढ़ाकर 500 शेयर किया जाएगा

  • सभी ब्रोकर्स T+0 की सुविधा दे सकेंगे और फीस चार्ज कर सकेंगे.

  • FPIs और म्यूचुअल फंड्स भी कर सकेंगे T+0 सेटलमेंट का इस्तेमाल

  • T+0 के लिए सुबह 8:45-9:00 तक एक ब्लॉक डील विंडो रखी जाएगी

राइट्स इश्यू का समय घटाया गया

  • बोर्ड के फैसले के बाद 23 दिन में ये प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • पहले ये अवधि 317 दिनों की थी

F&O पर फैसला नहीं

  • F&O कारोबार पर नियमों को सख्त करने पर कोई फैसला नहीं हुआ

  • छोटे ट्रेडरों पर SEBI की रिपोर्ट के बाद सख्त फैसले की उम्मीद थी

  • इस रिपोर्ट में SEBI ने माना था कि F&O में 93% निवेशकों को नुकसान हुआ था

Source: SEBI release

आंध्र सीमेंट्स राइट्स इश्यू

  • प्रस्तावित राइट्स इश्यू के लिए SEBI, BSE & NSE को फाइनल ड्राफ्ट सौंपा

Exchange Filing

टाटा स्टील (यूके)

  • पोर्ट टैलबोट पर ब्लॉस्ट फर्नेस 4 को बंद किया

Source: Exchange filing

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने iPhone केस का उत्पादन सस्पेंड किया

  • होसुर प्लांट में आग लगने के कारण उत्पादन सस्पेंड

  • तीन महीने तक सप्लाई पर असर नहीं पड़ेगा

Source: PTI

केयर हेल्थ की AGM में हंगामा

  • रश्मि सलूजा को चेयरपर्सन से हटाने की मांग की गई

  • केदारा कैपिटल ने रश्मि सलूजा को हटाने के पक्ष में वोट डाला, केयर हेल्थ में कंपनी के पास 16% हिस्सेदारी

  • विरोध के बावजूद रश्मि सलूजा को 50% से ज्यादा वोट मिले, ज्यादातर वोट रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के निवेशकों से मिले

  • विरोध के बावजूद रश्मि सलूजा दोबारा चेयरपर्सन नियुक्त

Sources tell NDTV Profit

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लॉन्च किया QIP, फ्लोर प्राइस 60.37 रुपये/शेयर तय

Source: Exchange Filing

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.2% गिरकर खुला, Nasdaq 100 में 0.2% की गिरावट

  • बिटकॉइन 2.8% गिरकर $63,970.95 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

IPO अपडेट- DIFFUSION ENERGIES

IPO तीसरे दिन 114.49 गुना भरकर बंद

Q1 में चालू खाता घाटा 9.7 बिलियन डॉलर बढ़ा

  • Q1 चालू खाता घाटा GDP का 1.1%

  • Q1 मर्चेंडाइज व्यापार घाटा बढ़ने से कुल चालू खाता घाटा बढ़कर 65.1 बिलियन डॉलर हुआ

SEBI ने NSE डेटा एंड एनालिटिक्स लिमिटेड पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

साइबर सिक्योरिटी ऑडिट्स और सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट्स में अनियमितता का है मामला

Source: SEBI order

FIIs ने की 9,792 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • सोमवार को FIIs ने 9,792 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 6,646 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

ED ने MUDA केस में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर मामला दर्ज किया

ED ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

Source: PTI

इस साल अगस्त तक कुल प्राप्तियां ₹12.17 लाख करोड़ रुपये रहीं

  • इस कारोबारी साल अगस्त तक कुल प्राप्तियां (Receipts) 12.17 लाख करोड़ रुपये रहीं

  • अगस्त तक कुल प्राप्तियां (Receipts) बजट अनुमान का 38% हैं

Source: PIB

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

  • सरकार ने सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया

  • ये Q3FY25 (अक्टूबर 1- दिसंबर 31) के लिए है

Source: Finance Ministry

TCS

TCS 10 अक्टूबर को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगा

IPO अपडेट - राही इंफ्राटेक

  • फ्रेश इश्यू और OFS वाले IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल करें

  • IPO में 420 करोड़ तक का फ्रेश इश्यू, 27.8 लाख शेयरों तक का OFS होगा

    Source: DRHP

IPO अपडेट

स्विगी और ह्युंदई इंडिया के IPO को SEBI से मंजूरी

अगस्त में कोर इंडस्ट्रीज आउटपुट में 1.8% की गिरावट (YoY)

  • इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में 5% की गिरावट (YoY)

  • रिफाइनरी प्रोडक्ट में 1% की गिरावट (YoY)

  • स्टील प्रोडक्शन में 4.5% की बढ़ोतरी (YoY)

  • सीमेंट प्रोडक्शन में 3% की गिरावट (YoY)

  • कोयला प्रोडक्शन में 8.1% की गिरावट (YoY)

  • फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 3.2% की बढ़ोतरी (YoY)

  • नेचुरल गैस प्रोडक्शन में 3.6% की गिरावट (YoY)

  • क्रूड ऑयल प्रोडक्शन में 3.4% की गिरावट (YoY)

थॉमस कुक और Atirath टेक्नोलॉजीज के बीच जॉइंट वेंचर

  • थॉमस कुक ने ट्रेवल डोमेन के लिए जनरेटिव AI सॉल्युशंस बनाने के लिए Atirath टेक्नोलॉजीज के साथ किया जॉइंट वेंचर

Source: Exchange Filing

NEW IPO- देव एक्सेलेरेटर

  • देव एक्सेलेरेटर ने IPO के लिए किया आवेदन

  • IPO में रहेगा 2.47 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू

Source: Bloomberg

चालू खाता घाटा

  • Q1 चालू खाता घाटा हल्का बढ़कर 9.7 बिलियन डॉलर हुआ

  • Q1 चालू खाता घाटा GDP का 1.1%

  • Q1 चालू खाता घाटा बढ़ने का कारण मर्चेंडाइज व्यापार घाटे में 65.1 बिलियन डॉलर की बढ़त है

Source: RBI

कोलकाता रेप और मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

  • काउंसिल ने सोशल मीडिया पर उन पोस्टों पर रोक लगाई जिनमें पीड़िता की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है

  • CJI ने कहा, हमे एक ही बात के लिए कितनी बार ऑर्डर पास करना होगा.

  • CJI ने साफ किया कि विकिपीडिया पेज से पीड़िता की पहचान हटाने का कोर्ट का पहला आदेश सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा.

Source: Supreme Court Proceedings

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्युएबल

  • शापूरजी पल्लोनजी ने 27 सितंबर को ओपन मार्केट में कंपनी की 5.8% हिस्सेदारी बेची

  • अब शापूरजी पल्लोनजी की कंपनी में हिस्सेदारी घटकर 6.94% रह गई है

Source: Exchange filing

वायुसेना को मिला नया प्रमुख

  • एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने संभाला वायुसेना प्रमुख का पदभार.

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स

  • कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को भारत और विदेश से मिलाकर मिले 1,241 करोड़ रुपये के ऑर्डर

Source: Exchange Filing

टाटा स्टील

  • टाटा स्टील ब्रिटेन की सबसे बड़ी स्टील फैक्ट्री में 100 साल के बाद बंद करेगी प्रोडक्शन

CRED

  • FY 23-24 में CRED का रेवेन्यू 66% बढ़कर 2,473 करोड़ रुपये रहा.

  • ऑपरेटिंग लॉस में 41% की कमी आई, 1,024 करोड़ रुपये से घटकर हुआ 609 करोड़ रुपये.

  • मोनेटाइज्ड मेंबरों की संख्या 58% बढ़ी.

  • कस्टमर एक्विजिशन की कॉस्ट 40% घटी, ऑर्गेनिक ग्रोथ में उछाल आया.

  • मार्केटिंग एक्सपेंसेज 36% घटे.

Source - Company statement

FISCAL DEFICIT

  • अगस्त अंत तक वित्तीय घाटा 4.35 लाख करोड़ रुपये रहा. बजट में FY25 के लिए 16.13 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य

ब्लू डार्ट बढ़ाएगा डिलीवरी सर्विसेज की कीमतें

  • 1 जनवरी 2025 से ब्लू डार्ट बढ़ाएगा अपनी सर्विसेज की कीमतें.

  • एवरेज प्राइस हाई 9-12% की रेंज के बीच रहेगा.

Source: Exchange filing

IPO UPDATE- ऑल टाइम प्लास्टिक्स

  • ऑल टाइम प्लास्टिक्स ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • 350 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 52.5 लाख शेयरों का OFS रहेगा

Source: DRHP

नेपाल बाढ़ में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 1.49% या 1272 अंक गिरकर 84,300 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit
  • निफ्टी 1.41% या 368 अंक गिरकर 25,811 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 41 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

रुपया कमजोरी के साथ बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे कमजोर होकर 83.80 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.70 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: NDTV Profit

PM E-ड्राइव सब्सिडी स्कीम

  • केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने 10,900 करोड़ रुपये की कुल लागत के साथ PM E-ड्राइव सब्सिडी स्कीम को नोटिफाई किया.

  • ये स्कीम 1अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी.

  • PM E-ड्राइव स्कीम के तहत कुल 28,09,134 इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी मिलेगी.

  • चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 7,171 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं.

  • EMPS 2024 को PM E-ड्राइव स्कीम के तहत शामिल किया गया है.

  • PM E-ड्राइव सब्सिडी स्कीम में इलेक्ट्रिक कारों को पूरी तरह से छोड़ दिया गया है.

Source: Gazette Notification

भारत में जून-सितंबर में सबसे अधिक बारिश हुई: IMD

सितंबर तक भारत में मॉनसून की बारिश सामान्य से 8% अधिक रही

इंडियन ऑयल

  • इंडियन ऑयल ने वापस लिया प्रस्तावित 22,000 करोड़ रुपये तक का राइट्स इश्यू

  • पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि FY25 के बजट में OMCs को कैपिटल सपोर्ट के लिए कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है, जबकि पहले 30,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव था.

  • सरकार के भाग न लेने के कारण राइट्स इश्यू वापस ले लिया गया

Source: Exchange filing

भारती एयरटेल

  • भारती एयरटेल ने 2016 के स्पेक्ट्रम के लिए विलंबित देनदारियों को चुकाने के लिए 8,465 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया.

Source: Exchange filing

तिरुपति लड्डू मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणियां

  • धर्म और राजनीति को मिलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती

  • आंध्र प्रदेश सरकार SIT रिपोर्ट आने से पहले प्रेस में क्यों गई

  • जांच जारी है तो संवैधानिक पदों पर बैठे लोग बयान नहीं दें

  • लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की भावनाओं से जुड़ा मामला

  • पृथम दृष्टया लड्डू बनाने में घी का इस्तेमाल नहीं किया गया

  • अगर शिकायतें थीं तो आपको हर टैंकर से नमूने लेने चाहिए थे

  • इसमें पाम ऑयल भी हो सकता है, आपने चर्बी कैसे बताया

सोलेक्स एनर्जी

  • सोलेक्स एनर्जी ने विजन 2030 के तहत 8,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की.

  • साथ ही N-टाइप टॉपकॉन टेक्नोलॉजी के साथ सेल-बेसड सोलर मॉड्यूल पेश किए.

Source: Exchange filing

REC

  • REC ने 6.2483% के डिस्काउंट पर बॉन्ड जारी किया

  • REC ने Nov 2034 बॉन्ड से 2,712.50 करोड़ रुपये जुटाए

  • REC बॉन्ड में कॉरपोरेट, इंश्योरेंस कंपनियां और HNIs हैं प्रमुख निवेशक

Source: Merchant bankers

जिंदल स्टेनलेस और CJ Darcl में करार

  • जिंदल स्टेनलेस और CJ Darcl ने हल्के और टिकाऊ स्टेनलेस स्टील कंटेनर बनाने के लिए किया करार

  • स्टेनलेस स्टील कंटेनर का इस्तेमाल पॉलिमर, बैटरी और रबर आदि के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाएगा

Source: Exchange Filing

यूरोपीय बाजारों में गिरावट

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स 1,000 से ज्यादा अंक टूटा 

Source: NDTV Profit

निफ्टी 300 से ज्यादा अंक टूटा 

Source: NDTV Profit

शक्ति पंप

7 अक्टूबर को प्रत्येक शेयर के लिए 5 शेयरों के बोनस पर विचार करेगा

Source: Exchange filing

तिरुपति लड्डू मामले में SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने उठाए कई सवाल

  • जस्टिस विश्वनाथन ने कहा कि रिपोर्ट बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं है

  • आंध्र प्रदेश के CM पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में वो मीडिया में क्यों गए

  • हम उम्मीद करते हैं कि ईश्वर को राजनीति से दूर रख जाए

  • रिपोर्ट साफ कहती है कि घी का इस्तेमाल नहीं हुआ

राइजिंग राजस्थान समिट में टाटा पावर के MD

  • कंपनी राजस्थान सरकार के साथ करेगी 1 लाख करोड़ रुपये का MoU साइन

महंगाई भत्ता

  • दिवाली से पहले केंद्र सरकार बढ़ा सकती है कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

निफ्टी बैंक में गिरावट

Source: NDTV Profit

INDIA VIX में उछाल

Source: NDTV Profit

मैनकाइंड फार्मा

  • मैनकाइंड फार्मा के बोर्ड ने NCDs के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को दी मंजूरी

  • साथ ही कॉमर्शियल पेपर के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को भी मंजूरी

Source: Exchange filing

बजाज ऑटो के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

SEBI की चेतावनी

  • SEBI ने सर्कुलर जारी कर एक व्हाट्सएप चैनल ( बैंक निफ्टी एक्सपर्ट) चलाने वाले निशांत कुमार सिंह को चेतावनी जारी की है.

  • SEBI ने कहा निशांत कुमार सिंह SEBI के साथ रजिस्टर नहीं हैं और यदि वें आगे भी निवेश की सलाह देते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.

Source: SEBI Circular

चीन स्टॉक टर्नओवर रिकार्ड हाई पर

  • चीन स्टॉक टर्नओवर 340 बिलियन डॉलर के रिकार्ड हाई पर

Source: Bloomberg

कोयला घोटाले में रूंगटा प्रोजेक्ट के मालिक दोषी करार

  • कोयला घोटाले के 17वें मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार किया.

  • दोषी ठहराए गए लोगों में रूंगटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के मालिक R S रूंगटा और संजय रूंगटा शामिल हैं.

  • ये मामला झारखंड के हुटार सेक्टर C और हुरिलोंग कोल के कोयला ब्लॉकों के आवंटन से जुड़ा है.

  • जांच में पता चला है कि कंपनी की क्षमता और जमीन के बारे में कोयला मंत्रालय को गलत जानकारी दी गई थी.

  • इस मामले में 7 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी.

Source: NDTV

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी

  • दुर्गा पूजा और नवरात्रि पंडालों को रियायती दरों पर बिजली दी जाएगी

  • अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने किया पंडालों को सस्ती बिजली देने का ऐलान

  • पंडाल आयोजकों को मिलेगा 48 घंटे में अस्थाई बिजली कनेक्शन

  • https://www.adanielectricity.com पर अप्लाई कर सकते हैं

Source: Press Release

पारस डिफेंस

  • पारस डिफेंस को L&T से मिला 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source: Exchange filing

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, पीएम मोदी ने दी बधाई

IPO UPDATE- PROSTARM INFO SYSTEMS

  • PROSTARM INFO SYSTEMS ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • 1.6 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू

Source: DRHP

सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी

  • MCX पर सोना वायदा में 625 रुपये/10 ग्राम की तेजी

  • सोना करीब 1% चढ़ा, भाव 75,649 रुपये पहुंचा

  • सितंबर में सोना अबतक 4,000 रुपये/10 ग्राम तक महंगा हुआ

  • चांदी भी महंगी, MCX पर करीब 600 रुपये/किलो चढ़ा भाव

  • MCX पर चांदी का वायदा 92,156 रुपये/किलो तक पहुंचा

  • सितंबर में चांदी 9,700 रुपये/किलो तक महंगी हो चुकी है 

Source: MCX

सेंसेक्स 1% से ज्यादा टूटा

Source: NDTV Profit

निफ्टी 1% से ज्यादा टूटा

Source: NDTV Profit

CII कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ड्यूरेबल समिट 2024 में DPIIT सेक्रेटरी अमरदीप सिंह भाटिया

  • लगभग 1.46 लाख करोड़ रुपये का निवेश पहले ही आ चुका है.

  • हमारे साथ एप्पल है, जो एक बड़ी सफलता है

  • हमारे पास बड़ी कंपनियां हैं जो वैल्यू चेन में हैं.

  • हम ऐसे जरूरी बदलाव लाते रहेंगे, जो ग्रोथ के लिए जरूरी हैं.

निफ्टी में बड़ी गिरावट

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स में बड़ी गिरावट

Source: NDTV Profit

केयर हेल्थ इंश्योरेंस

  • बर्मन परिवार ने केयर हेल्थ इंश्योरेंस से रश्मि सलूजा को हटाने की मांग की.

  • एक लेटर के जरिए केयर हेल्थ इंश्योरेंस से रश्मि सलूजा के हटाने की मांग की गई है.

  • केदारा कैपिटल को भी ऐसा ही एक लेटर भेजा गया है.

  • रेलिगेयर की सब्सिडियरी केयर हेल्थ इंश्योरेंस ने AGM से पहले कोई भी कमेंट करने से मना किया है.

  • AGM के बाद बर्मन परिवार की ओर से जल्द ही और कदम उठाए जा सकते हैं.

Sources tell NDTV Profit

L&T

  • L&T को डिजिटल एनर्जी सॉल्यूशंस बिजनेस में मिली नई बढ़त.

  • साउथ इंडिया में एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने और अमेरिका में पोर्टफोलियो विस्तार की मिली मंजूरी

Source: Exchange Filing

NDTV Profit Exclusive

  • सरकार मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के नए एक्सटर्नल मेंबर्स का ऐलान कर सकती है

  • MPC के नए एक्सटर्नल मेंबर्स का ऐलान मंगलवार को किया जा सकता है

  • नए एक्सटर्नल मेंबर्स के नामों को सरकार अंतिम रूप दे चुकी है

  • नए एक्सटर्नल मेंबर्स के साथ MPC की बैठक समय पर होगी

  • मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की अगली बैठक 9 अक्टूबर, 2024 को होनी है

  • मौजूदा एक्सटर्नल मेंबर्स का कार्यकाल 4 अक्टूबर को खत्म हो रहा है

Finance Ministry Sources

जोमैटो के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

WELSPUN कॉर्प को मिला ऑर्डर

  • WELSPUN कॉर्प को पाइप और बैंड्स की सप्लाई के लिए मिडिल ईस्ट से मिला ऑर्डर

  • ऑर्डर को FY25 और FY26 के बीच पूरा किया जाएगा

Source: Exchange Filing

NEW LISTING – मनबा फाइनेंस

  • NSE पर 20.8% प्रीमियम के साथ ₹145 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹120 

  • BSE पर 25% प्रीमियम के साथ ₹150 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹120 

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर निफ्टी मेटल

Source: NDTV Profit

PC ज्वेलर्स पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

टाटा स्टील में ब्लॉक डील

  • टाटा स्टील में 10.4 लाख शेयरों के सौदे

दादा साहब फाल्के पुरस्कार

  • मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार

  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 8 अक्टूबर को मिलेगा पुरस्कार

Source: NDTV

सेंसेक्स 85,000 के नीचे

Source: NDTV Profit

निफ्टी 26,000 के नीचे

Source: NDTV Profit

WELSPUN एंटरप्राइजेज के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

 पेटीएम के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

PB फिनटेक

  • PB फिनटेक करेगी एक स्वतंत्र हेल्थ मेंटेनेंस ऑर्गेनाइजेशन (HMO) में निवेश

  • PB फिनटेक HMO में 850 करोड़ रुपये तक के निवेश से 20-35% हिस्सेदारी खरीदेगी

SBI में ब्लॉक डील

  • SBI में 15.4 लाख शेयरों के सौदे

INDIA VIX में उछाल

Source: NDTV Profit

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.34% गिरकर 85,283 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.29% गिरकर 26,103 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन बाजार में गिरावट देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.42% या 363 अंक गिरकर 85,209 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.45% या 118 अंक गिरकर 26,061 पर पहुंचा

रुपया कमजोरी के साथ खुला

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसा कमजोर होकर 83.72 पर खुला

  • शुक्रवार को ये 83.70 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

देश के टॉप शहरों में घरों की कीमतों पर ANAROCK की रिपोर्ट

Source: NDTV Profit

CBDT ने बढ़ाई तारीख

  • CBDT ने बीते साल 2023-24 की कई ऑडिट रिपोर्ट्स जमा करने की तारीख को 7 अक्टूबर तक बढ़ाया, पहले 30 सिंतबर थी जमा करने की आखिरी तारीख.

Source: Income Tax Circular

NTPC पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 496 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • NTPC ग्रीन IPO से डेट का भुगतान किया जाएगा

  • FY24/23/22 के दौरान कंपनी का मार्केट शेयर 7%/10%/18% रहा

सुलझा भारतपे और अशनीर ग्रोवर का विवाद

  • भारतपे ने एक्स-को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के साथ समझौते की घोषणा की है.

  • भारतपे में ग्रोवर के कुछ शेयर एक ट्रस्ट को ट्रांसफर किए जाएंगे और उनके निजी शेयरों का मैनेजमेंट उनका फैमिली ट्रस्ट करेगा.

  • दोनों पक्ष किसी भी चल रहे कानूनी मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे.

Source: Statement

NTPC पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 485 रुपये

  • 12% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • NTPC ग्रीन IPO से NTPC को संभावित रूप से 5-11% का फाएदा होगा

  • FY27-28 तक NTPC ग्रीन की कैपेसिटी 4.6 गुना बढ़ेगी

चीन का मैन्युफैक्चरिंग PMI

  • चीन का सितंबर में मैन्युफैक्चरिंग PMI 49.8, 49.4 का था अनुमान

Source: Bloomberg

बजाज स्टील इंडस्ट्रीज

  • बजाज स्टील इंडस्ट्रीज का बोर्ड 3 अक्टूबर को करेगा बोनस शेयर इश्यू करने पर विचार

Source: Exchange filing

IT पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • ग्लोबल IT कंपनियां मिले-जुले संकेत दे रही हैं.

  • वैल्युएशन पिछले पांच साल के औसत के प्रीमियम पर.

  • TCS, इंफोसिस और LTIM पर OVERWEIGHT रेटिंग

  • LTIM, HCL टेक और टेक महिंद्रा पर EQUALWEIGHT रेटिंग

वरुण बेवरेजेज पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 780 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • भारत में बॉटलिंग रेस तेज होने वाली है

  • वरुण बेवरेजेज पेप्सिको का सबसे बड़ा और सबसे डिसरप्टिव बॉटलर बन सकता है

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

  • डाओ जोंस 0.33% चढ़कर 42,313 पर बंद

  • S&P 0.13% गिरकर 5,738.17 पर बंद

  • नैस्डेक 0.19% चढ़कर 20,259 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.41 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.75% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.22% गिरकर $72.14 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Swiggy IPO: पहले दिन सिर्फ 12% भरा; पैसे लगाने से पहले जान लीजिए सबकुछ
2 Deepak Builders Listing: दीपक बिल्‍डर्स की मार्केट में फीकी एंट्री, NSE पर 1.48% डिस्‍काउंट के साथ 200 रुपये पर लिस्‍ट
3 वारी एनर्जीज की शेयर बाजार में शानदार एंट्री, NSE पर 66.3% प्रीमियम के साथ 2,500 रुपये पर लिस्ट
4 Hyundai Motor खराब लिस्टिंग के बाद बुरी तरह टूटा, 7% से ज्यादा की गिरावट के साथ 1820 रुपये पर बंद
5 Deepak Builders IPO: दीपक बिल्‍डर्स के IPO में निवेश का मौका आज से, पैसे लगाने से पहले जान लीजिए पूरी डिटेल