FIIs ने 975 करोड़ रुपये की खरीदारी की, मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने लॉन्च किया नया मिलेट बेस्ड बन

बुधवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

Source: Canva
LIVE FEED

BJP ने जारी की 67 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

  • हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 67 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

Source :PTI

PNB हाउसिंग फाइनेंस

  • बोर्ड 9 सितंबर को NCDs के जरिए 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगा

Source: Exchange filing

HRA विवाद में SEBI ने रखा अपना पक्ष

  • SEBI ने वर्क कल्चर को लेकर कर्मचारियों की शिकायतों पर स्पष्टीकरण जारी किया

  • SEBI ने कहा कि HRA पर कर्मचारियों की शिकायतों को गलत तरीके से पेश किया गया

  • संस्था की छवि को खराब करने के लिए बाहरी तत्वों ने भ्रम फैलाया

Source: Informist

BKC में पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट के लिए कंसेसियनार को मंजूरी

  • MMRDA की 282वीं कार्यकारी समिति ने BKC में पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट के लिए कंसेसियनार को मंजूरी दी

  • साई ग्रीन मोबिलिटी प्राइवेट को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्वचालित रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (पॉड टैक्सी) के DFBOT आधार पर डिजाइन, इंजीनियरिंग, डेवलपमेंट, निर्माण, परीक्षण, कमीशनिंग, ऑपरेशन और रखरखाव के लिए कंसेसियनार के रूप में नियुक्त किया गया है

Source : PTI

US जॉब डेटा

  • जुलाई में जॉब ओपनिंग की संख्या 7.67 मिलियन रही, अनुमान 8.1 मिलियन था

Source: Bloomberg

सरकार GIC OFS में ग्रीन शू ऑप्शन का प्रयोग करेगी

  • भारत सरकार GIC OFS में ग्रीन शू ऑप्शन का प्रयोग करेगी: DIPAM

Source : X/@SecyDIPAM

सैटिन क्रेडिटकेयर

  • HSBC इंडिया के साथ पहला PTC लेनदेन पूरा किया

  • PTC लेनदेन की वैल्यू 119 करोड़ रुपए

Sources: Exchange filing

US मार्केट में गिरावट

  • S&P 500 में 0.3% की गिरावट, Nasdaq 0.7% गिरा

  • बिटकॉइन 3.1% गिरकर $56,437 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

SEBI ने हाउसहोल्ड सेविंग्स के कैलकुलेशन में बड़े बदलाव के सुझाव दिया

  • कंसल्टेशन पेपर में SEBI ने इन्वेस्टर कैटेगरीज, कैलकुलेशन में इस्तेमाल होने वाले मार्केट प्रोडक्ट्स और कैलकुलेशन मेथोडोलॉजी में बदलाव की सलाह दी है.

Source : SEBI draft paper

अलाइड ब्लेंडर्स

  • अलाइड ब्लेंडर्स ने अनिल सोमानी को CFO नियुक्त किया गया

Source : Exchange filing

600 मिलियन डॉलर के ग्रीन बॉन्ड जुटाने की प्रक्रिया में REC 

REC के CMD VK देवांगन ने NDTV को दिए इंटरव्यू में कहा कि

  • कंपनी 600 मिलियन डॉलर के ग्रीन बॉन्ड जुटाने की प्रक्रिया में

  • सिंगापुर, हांगकांग, UK और US में रोड शो किए

  • निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली

  • FY25 में जापानी येन के ग्रीन बॉन्ड भी जुटाएंगे

  • रोड शो के बाद बॉन्ड का साइज तय किया जाएगा

Sources: NDTV

सहारा- SEBI विवाद

  • सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप से शीर्ष अधिकारियों, शेयरधारकों और बिक्री के लिए संपत्तियों की लिस्ट मांगी

  • कोर्ट ने सहारा ग्रुप से कहा कि वो अपने टॉप अधिकारियों और मौजूदा शेयरधारकों के बारे में जानकारी देने के अलावा उन संपत्तियों की लिस्ट भी उपलब्ध कराए जिन्हें बेचकर 10,000 करोड़ रुपये प्राप्त किए जा सकते हैं

Source: Supreme Court Proceedings

सोना BLW

  • सोना BLW का QIP खुला

  • फ्लोर प्राइस 699 रुपये /शेयर तय

Source: Exchange filing

ICRA ने वेदांता की लॉन्ग टर्म रेटिंग अपग्रेड की

  • ICRA ने वेदांता की लॉन्ग टर्म रेटिंग अपग्रेड की

  • लॉन्ग टर्म रेटिंग AA- से अपग्रेड कर AA दी

Sources: INFORMIST

FIIs ने 975 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • बुधवार को FIIs ने 975 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 97 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

बॉन्ड बिक्री शुरू

  • UBER ने इन्वेस्टमेंट-ग्रेड कंपनी के रूप में अपनी पहली बॉन्ड बिक्री शुरू की.

Sources: Bloomberg

सेंचुरी टेक्सटाइल्स

  • थाणे के कलवा में हिंडाल्को की जमीन खरीदेगी सेंचुरी टेक्सटाइल्स की सब्सिडियरी कंपनी

  • हिंडाल्को को जमीन के लिए 400 करोड़ रुपये की कॉर्पोरेट गारंटी देगी

Source : Exchange Filing

GIC OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी

  • GIC OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी

  • OFS का कुल ऑफर साइज 6.45 करोड़ शेयर या 3.68% इक्विटी तक होगा

Sources: Exchange filing

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग IPO

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन: 201.41 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन:232.54 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 414.61 गुना

  • Retail सब्सक्रिप्शन: 91.94 गुना

  • एम्प्लॉय सब्सक्रिप्शन : 258.99 गुना

पूरी तरह इलेक्ट्रिक होने के लक्ष्य को स्क्रैप किया

  • वोल्वो कार्स ने 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक होने के लक्ष्य को स्क्रैप किया

Source: Bloomberg

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया

  • CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया

  • BJP नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश करने का मामला दर्ज.

Sources: NDTV

सुजलॉन एनर्जी ने OE बिजनेस पार्क को वन अर्थ प्रॉपर्टी बेचने का करार

  • OE बिजनेस पार्क को 440 करोड़ रुपए में वन अर्थ प्रॉपर्टी बेचेगी

  • वन अर्थ प्रॉपर्टी को वापस 5 साल के लिए लीज पर लेगी कंपनी

Sources: Exchange filing

लिंडे इंडिया टाटा स्टील इंडस्ट्रीयल गैस एसेट्स को खरीदेगी

  • कालीगंगानगर फेज 2 एक्सपेंशन प्रोजेक्ट में एसेट्स खरीदने को लेकर करार.

Sources: Exchange filing

PayMate ने NBBL के साथ पार्टनरशिप की

  • PayMate ने BBPS-B2B प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिए NBBL के साथ पार्टनरशिप की.

Source : PTI

एक्साइड इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी के MD & CEO अरुण मित्तल का इस्तीफा

  • अरुण मित्तल ने EESL के MD & CEO पद से इस्तीफा दिया

  • 31अक्टूबर को अरुण मित्तल का कार्यकाल खत्म होगा

Sources: Exchange filing

PowerGen इंडिया इवेंट में REC चेयरमैन VK देवांगन

  • रिन्यूएबल एनर्जी में 20 लाख करोड़ रुपये के निवेश में 20% हिस्सेदारी का लक्ष्य

  • वर्तमान में हमारा रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो 40,000 करोड़ रुपए

  • 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो बढ़कर 3 लाख करोड़ होने का अनुमान

  • हम विंड, सोलर, हाइब्रिड में मौके की तलाश कर रहे हैं

  • ग्रीन हाइड्रोजन, विंड टरबाइन और मोबिलिटी में भी मौके खोज रहे हैं

  • 2030 तक एसेट्स 4.09 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर डबल होने की उम्मीद

VK देवांगन, REC चेयरमैन

Source: PowerGen India Event, New Delhi

ट्रांस-ओशन का अल्ट्रा डीप वॉटर ड्रिलशिप करार

  • ट्रांस-ओशन ने किया 123 मिलियन डॉलर का अल्ट्रा डीप वॉटर ड्रिलशिप करार

  • भारत में 6 ऑफशोर वेल्स के लिए RIL धीरूभाई डीप वॉटर KG1 को मिला लेटर ऑफ अवार्ड

Sources: Bloomberg

जैक्सन इंजीनियर्स सोलर सेल प्लांट में करेगी निवेश

  • जैक्सन इंजीनियर्स सोलर सेल प्लांट में 2000 करोड़ रुपए निवेश करेगी

Sources: Bloomberg

रुपया फ्लैट बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.97 पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्सिस में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.25 % या 203 अंक गिरकर 82,353 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.32% या 81 अंक गिरकर 25,199 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 31में बिकवाली रही.1 शेयर में कोई बदलाव नहीं.

एडवांटा एंटरप्राइजेज की अगले साल तक IPO लाने की तैयारी

  • एडवांटा एंटरप्राइजेज की IPO लाने की तैयारी

  • अगले साल तक IPO लॉन्च करने की योजना

  • कंपनी अगले साल तक 500 मिलियन डॉलर का IPO ला सकती है

Source: Bloomberg

सेक्टोरल इंडेक्सिस में निफ्टी फार्मा का सबसे बेहतर प्रदर्शन

Source: NDTV Profit

ल्यूपिन ने अमेरिका में लॉन्च की मीराबेग्रोन टैबलेट

  • ल्यूपिन ने अमेरिका में लॉन्च की मीराबेग्रोन 50 mg टैबलेट्स

  • अप्रैल के महीने में मिली थी US FDA से मंजूरी

Source: Exchange filing

राणे होल्डिंग्स को CCI से मिली मंजूरी

  • राणे होल्डिंग्स को CCI ने JV राणे NSK स्टीयरिंग सिस्टम्स के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है.

  • राणे होल्डिंग्स JV राणे NSK स्टीयरिंग सिस्टम्स में 51% हिस्सेदारी लेगी

Source: Exchange Filing

RITES और NBCC में करार

  • RITES ने अपने कंसल्टेंसी वर्क्स के लिए NBCC के साथ किया करार.

Source: Exchange Filing

भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री पर S&P ग्लोबल

  • 2030 तक देश के इंफ्रा सेक्टर में 1.7 ट्रिलियन डॉलर का निवेश संभव

  • घरेलू मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए सरकार PLIs पर खर्च बढ़ाएगी

  • सरकार PLI स्कीम पर अगले 5 साल में 24 बिलियन डॉलर खर्च करेगी

  • 2016 से 2028 तक सीमेंट प्लेयर्स की कैपेसिटी डबल हुई

  • रूरल हाउसिंग स्कीम के तहत अगले 4 साल में 2 करोड़ नए घर बनेंगे

  • 2020 के पहले से अब तक सीमेंट प्लेयर्स का कर्ज एक चौथाई घटा

ब्लैकस्टोन करेगी एयरट्रंक का अधिग्रहण

  • ब्लैकस्टोन एयरट्रंक का 24 बिलियन डॉलर में करेगी अधिग्रहण

Source: Bloomberg

EV इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध: स्टील मंत्री HD कुमारस्वामी

केंद्रीय स्टील मंत्री HD कुमारस्वामी ने कहा,

  • भारत के EV इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध

  • घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने और सस्टेनेबल ग्रोथ पर फोकस

  • जुलाई 2024 में ऑटोमोटिव सेक्टर में शानदार ग्रोथ रही

  • भारत के EV इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं

  • बैटरी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर काम

  • इंडस्ट्री में स्किल गैप खत्म करने के लिए कई EV प्लेयर्स के साथ काम कर रहे हैं

  • सभी सेगमेंट में EV को अपनाने में तेजी लाने पर फोकस

  • चीन से आगे निकलने के लिए इंडस्ट्री और सरकार से सहयोग जरूरी

  • इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुद्दे पर भी समाधान के लिए सहयोग जरूरी

Source: 5th ISA Steel Conclave

मझगांव डॉक के शेयरों में करीब 6.5% का उछाल 

Source: NDTV Profit

स्पाइसजेट की QIP के जरिए जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपये

  • स्पाइसजेट की QIP के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

  • मुंबई, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग में QIP को प्रोमोट करने के लिए रोड शो करेगी स्पाइजेट

  • QIP से CMD अजय सिंह की हिस्सेदारी 10% घटेगी

  • ICICI सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल्स, DAM कैपिटल्स मर्चेंट बैंकर्स नियुक्त

Source: NDTV Profit Sources

मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने लॉन्च किया नया मिलेट बेस्ड बन

  • मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने नया मिलेट बेस्ड बन लॉन्च किया

  • मिलेट बन इस हफ्ते से ऑनलाइन औैर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा

  • मिलेट बन में रागी, बाजरा,ज्वार,प्रोसो और कोदो जैसे इंग्रेडिएंट्स शामिल

  • कस्टमर्स को ऑर्डर में मिलेट बन जोड़ने पर ₹10 का ऑफर

  • मैकडॉनल्ड्स ने न्यूट्रिशियस प्रोडक्ट्स के लिए CSIR से करार किया

  • नया मिलेट बन CSIR के MoU का हिस्सा

Source: McDonald's India press conference

ICICI सिक्योरिटीज की सिग्नेचर ग्लोबल पर राय

  • टारगेट प्राइस 1,7071 रुपये से बढ़ाकर 1,905 रुपये/शेयर किया

  • सेल्स बुकिंग पर वैल्युएशन 10x FY24-26E (पहले 9x) है

  • मिड इनकम और प्रीमियम सेगमेंट में सफलतापूर्वक एंट्री की

  • गुरुग्राम के सेक्टर 37 और सेक्टर 71 में नए लॉन्च किए

इंडियन होटल्स में ब्लॉक डील

  • इंडियन होटल्स में 16.2 लाख शेयरों के सौदे

रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 

  • रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

  • बुधवार को दोनों खिलाड़ियों ने जॉइन की कांग्रेस पार्टी.

Source: NDTV

हैवेल्स स्टूडियो ने स्पेसटेक टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च की एयर प्यूरीफायर की नई रेंज

  • हैवेल्स स्टूडियो ने स्पेसटेक टेक्नोलॉजी के साथ मेडिटेट एयर प्यूरीफायर रेंज को किया लॉन्च

Source: Exchange Filing

पेटीएम के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

DAM कैपिटल एडवाइजर्स ने IPO के लिए किया आवेदन

  • DAM कैपिटल एडवाइजर्स ने SEBI में IPO के लिए किया आवेदन

Source: BSE

पूनावाला फिनकॉर्प में ब्लॉक डील

  • पूनावाला फिनकॉर्प में 13.4 लाख शेयरों के सौदे

नैटको फार्मा की सब्सिडियरी करेगी 8 मिलियन डॉलर का निवेश

  • नैटको फार्मा की कनाडा आधारित सब्सिडियरी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी eGenesis में करेगी 8 मिलियन डॉलर का निवेश.

Source: Exchange Filing

मिंडा कॉर्प और सैंको कनेक्टिंग में करार

  • मिंडा कॉर्प ने चीन आधारित सैंको कनेक्टिंग के साथ किया टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग करार

Source: Exchange Filing

रामा स्टील ट्यूब्स और ओनिक्स रिन्यूएबल में करार

  • ओनिक्स रिन्यूएबल के सोलर प्रोजेक्टस के लिए स्टील स्ट्रक्चर बनाएगी रामा स्टील ट्यूब्स

Source: Exchange Filing

PMI डेटा- अगस्त

  • अगस्त में भारत का सर्विसेस PMI 60.9 रहा, जुलाई में था 60.3

  • अगस्त में कंपोजिट PMI 60.7 रहा

Source: Bloomberg

मझगांव डॉक में 4.5% के करीब का उछाल 

Source: NDTV Profit

नई लिस्टिंग - ECOS इंडिया मोबिलिटी 

334 रुपये था इश्यू प्राइस, 390 रुपये पर NSE में लिस्ट

16.77% के प्रिमियम के साथ NSE में लिस्ट

334 रुपये था इश्यू प्राइस, 391.3 रुपये पर BSE में लिस्ट

16.77% के प्रिमियम के साथ BSE में लिस्ट

आज से अदाणी एंटरप्राइजेज का NCD इश्यू लॉन्च

  • इश्यू आज खुला और 17 सितंबर को बंद होगा

  • NCDs के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाएगी

  • इश्यू में 80 लाख NCDs ऑफर किए

  • एक NCD की फेस वैल्यू 1,000 रुपये है

  • बेस साइज इश्यू 400 करोड़ रुपये

  • 400 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन

NTPC में ब्लॉक डील

  • NTPC में 24 लाख शेयरों के सौदे

ऊपरी स्तरों से फिसला रेमंड 

Source: NDTV Profit

गुजरात स्टेट पेट्रोनेट पर मॉर्गन स्टेनली  की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 452 रुपये

  • 2% अपसाइड के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का गुजरात गैस में 54.17% स्टेक

  • EPS में 48% की कटौती

KPI ग्रीन एनर्जी को CEIG की मंजूरी

  • KPI ग्रीन एनर्जी को 16 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट को लिए मिली CEIG से मंजूरी

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी स्मॉलकैप

Source: NDTV Profit

GIC दो हफ्ते के निचले स्तर पर

Source: NDTV Profit

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत खुला

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.95 पर खुला

  • मंगलवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

निफ्टी IT में 1.5% के करीब गिरावट

Source: NDTV Profit

सभी सेक्टोरल इंडेक्सिस में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ खुला

  • सेंसेक्स 0.66% गिरकर 82,025 पर खुला

  • निफ्टी 0.67% गिरकर 25,110 पर खुला

प्री-ओपन में बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में गिरावट देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.86% या 710 अंक गिरकर 81,845 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.75% या 190 अंक गिरकर 25,090 पर पहुंचा

कैमलिन फाइन में ब्लॉक डील

  • कैमलिन फाइन में प्री-ओपन में 13.4 लाख शेयरों के सौदे

  • कैमलिन फाइन में 0.8% इक्विटी के सौदे

आजाद इंजीनियरिंग पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,850 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ग्लोबल OEMs को 3D एयरफोइल ऑफर करने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी

  • FY24-27E तक प्रोजेक्ट PAT के 40% CAGR ग्रोथ की उम्मीद

डालमिया सीमेंट Truere Surya में खरीदेगी हिस्सेदारी

  • डालमिया भारत की सब्सिडियरी डालमिया सीमेंट Truere Surya में 26% हिस्सेदारी 44.8 करोड़ रुपये में खरीदेगी

 Source: Exchange Filing

IPO UPDATE – क्रॉस

  • IPO का प्राइस बैंड 228-240 रुपये/शेयर तय

  • 9 सितंबर को खुलेगा इश्यू और 11 सितंबर को बंद

एशियाई बाजार में गिरावट

Source: NDTV Profit

बजाज फाइनेंस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,257 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अर्निंग ग्रोथ 22-25% रहने का अनुमान

  • 3.3 गुना FY25E PBV पर वैल्यू

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 1.51% गिरकर 40,936.93 पर बंद

  • S&P 2.12% गिरकर 5,528.93 पर बंद

  • नैस्डेक 3.26% गिरकर 17,136.30 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.7 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.83% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.39% फिसलकर $73.60 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
2 अगस्त में CPI महंगाई 3.54% से बढ़कर 3.65% पर आई, जुलाई में IIP ग्रोथ 4.8% रही
3 FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, बिजली सब्सिडी हटाई
4 FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की, NPCI ने UPI सर्किल लॉन्च किया
5 FIIs ने 1,504 करोड़ रुपये की खरीदारी की, विंक म्यूजिक ऐप बंद करेगा एयरटेल